Amazon Ads Streaming TV ऐड से जुड़ी पॉलिसी
विषय-सूची
1.0 सामान्य क्रिएटिव गाइडलाइन
सभी वीडियो ऐड टार्गेट किए गए क्षेत्र की प्राइमरी आधिकारिक स्थानीय भाषा में होने चाहिए और उन्हें Amazon वीडियो ऐड की टेक्निकल स्पेसिफ़िकेशन का पालन करना चाहिए. सभी जानकारी आसानी से समझने लायक होनी चाहिए और उसमें एडवरटाइज़ किए गए प्रोडक्ट, सर्विस या कंपनी स्पष्ट तौर पर दिखनी चाहिए. जहाँ यह स्पष्ट नहीं है, ऐड को “ऐड” के रूप में लेबल किया जाना चाहिए.
एक साथ जोड़े गए ऐड (क्रॉस-प्रमोशन के अपवाद के साथ) प्रतिबंधित हैं. जैसे, 30-सेकंड के वीडियो ऐड में 15-सेकंड के दो वीडियो एक साथ नहीं जोड़े जा सकते हैं.
“डायरेक्ट रिस्पॉन्स मैकेनिज्म” वाले ऐड CTA ख़रीदते हैं (जैसे “ख़रीदने के लिए 3 दबाएँ”) को उन प्रोग्राम के इर्द-गिर्द दिखाए जाने से प्रतिबंधित किया गया है, जिनके लिए मुख्य रूप से डायरेक्ट किया गया है या ख़ास तौर पर 16 साल से कम उम्र की ऑडियंस को अपील करने की संभावना है.
अगर ऐड में कोई लीजेंड/डिस्क्लोज़र शामिल है, तो एडवरटाइज़र नीचे दी गई पॉलिसी का पालन करने के लिए ज़िम्मेदार हैं. ऐड में ये चीज़ें शामिल होनी चाहिए:
- ऐड की कुल अवधि के एक-चौथाई के बराबर कम से कम अवधि रखें.
- अलग-अलग रंगों में दिखाई दें और हॉरिज़ॉन्टल रूप से, रेगुलर ग़ैर-संघनित Helvetica फ़ॉन्ट में और 14-इंच टेलीविज़न स्क्रीन के रेश्यो में हर अक्षर 40 पॉइंट के बराबर साइज़ के साथ रखे जाएँ.
- अगर सुनने योग्य हो, तो स्पष्ट और समझने योग्य शब्दों में ऐड के जैसे लय और वॉल्यूम में जाना चाहिए.
1.1 एडवरटाइज़र ब्रैंडिंग
कस्टमर के लिए ऑडियो और/या वीडियो से एडवरटाइज़र की पहचान करना आसान होना चाहिए. वीडियो ऐड में एडवरटाइज़र का ब्रैंड नाम या लोगो होना चाहिए. मनोरंजन से जुड़े एडवरटाइज़र के लिए, फ़िल्म, टीवी शो, वीडियो गेम का टाइटल या आर्टिस्ट/बैंड का नाम काफ़ी है.
जिन ऐड में Amazon लोगो या ट्रेडमार्क होते हैं या Amazon की पहले से ली गई सहमति के बिना, किसी भी तरीक़े से Amazon, उसकी साइट, प्रोडक्ट या ब्रैंड का रेफ़रेंस देते हैं, वे प्रतिबंधित हैं.
1.2 प्राइसिंग और सेविंग
सभी प्राइसिंग, बचत और छूट से जुड़ी जानकारी जो सटीक और पूरी है. साथ ही, उसमें कोई ग़लत जानकारी नहीं है और जिस जगह एडवरटाइज़ की जा रही है उससे सम्बंधित है, उनकी अनुमति है. कम अनुमान जो धोखे से कस्टमर को सर्विस बुक करने के लिए फंसा सकते हैं, लेकिन बाद में सर्विस देते समय ज़्यादा रेट चार्ज करते हैं, उन पर प्रतिबंध है.
ऐड में दी गई क़ीमत और बचत सटीक होनी चाहिए और कैम्पेन के आख़िर तक उपलब्ध होनी चाहिए. ऐड में हमेशा ये जानकारी होनी चाहिए कि क़ीमत कब बदल सकती हैं और क्या उनमें कोई शर्तें या रोक अप्लाई (जैसे, डिलीवरी का ख़र्च) होती हैं. “बिक्री” या प्रमोशनल प्राइसिंग मैसेजिंग उन प्रोडक्ट/सर्विस के बारे में ट्रांसपेरेंट होनी चाहिए जो प्रमोशन में शामिल नहीं हैं.
ऐड में दिखाई गई सभी प्राइसिंग और बचत को प्राइसिंग और बचत दावे के लिए पॉलिसी के मुताबिक़ होना चाहिए. क्लिक थ्रू डेस्टिनेशन की परवाह किए बिना मनोरंजन सब्सक्रिप्शन प्राइसिंग की अनुमति है.
- बचत के दावों वाले ऐड: ज़्यादा से ज़्यादा बचत % ऐड के ज़्यादातर प्रोडक्ट पर अप्लाई होना चाहिए और जहाँ सम्बंधित हो, वहाँ स्पष्ट रूप से 'ज़्यादा से ज़्यादा तक' और 'से' दावे शामिल होने चाहिए.
- ऐसी सभी क़ीमत जिनमें अप्लाई होने वाले टैक्स शामिल नहीं हैं, वे प्रतिबंध हैं.
1.3 ख़ास ऑफ़र
अगर किसी ऐड में सेविंग क्लेम (जैसे कि स्थानीय रेस्तरां में 20%) शामिल है, तो कैम्पेन की पूरी अवधि तक यह ऑफ़र सही और मान्य होना चाहिए. खास ऑफ़र में यह भी सूचना होनी चाहिए कि प्रतिबंध कब अप्लाई होते हैं. ऐसा डिस्क्लोज़र टेक्स्ट या ऑडियो के रूप में हो सकता है.
- जिन ऐड में 'मुफ़्त' शब्द शामिल है, वे प्रतिबंधित हैं, जब तक कि कंज़्यूमर डिलीवरी लागत के अलावा और कुछ भी पेमेंट नहीं करते हैं.
- पर्याप्त स्टॉक नहीं होने की स्थिति में एडवरटाइज़र को ख़ास ऑफ़र फ़ीचर करने वाले ऐड को वापस लेना/बदलाव करना होगा. इसके विपरीत, ऐसे ऐड जो यह दिखाते हैं कि स्टॉक सीमित है (जैसे कि "सिर्फ़ कुछ प्रोडक्ट बचे हैं" या "सिर्फ़ थोड़े समय के लिए”) जब यह सही नहीं है, तो इस पर प्रतिबंध है.
1.4 टार्गेटिंग
जो ऐड दिखाई गई जगहों को भौगोलिक रूप से टार्गेट नहीं करते हैं, वे प्रतिबंधित हैं. जैसे, सिर्फ़ शिकागो में पिज़्ज़ा डिलीवरी सर्विस में लॉस एंजिल्स को टार्गेट नहीं किया जा सकता है. यह तब अप्लाई नहीं होता है जब ऐड वाला प्रोडक्ट या सर्विस देश भर में उपलब्ध हो.
ऐसे वीडियो ऐड जो किसी ख़ास समुदायों या जातियों (जैसे, हिस्पैनिक्स) को सीधे तौर पर टार्गेट या संबोधित करते हैं, प्रतिबंधित हैं.
1.5 दावे और सबूत
सभी ऐड को रिव्यू किया जा सकता है. Amazon के पास ऐड में बदलाव करने, ऐड को ब्लॉक करने, किसी ऐड की स्वीकृति रद्द करने और/या किसी ऐड के लिए फ़ैक्ट की पुष्टि करने का अधिकार सुरक्षित है. एडवरटाइज़र यह पक्का करने के लिए पूरी तरह से ज़िम्मेदार है कि उसके ऐड और अन्य सम्बंधित कॉन्टेंट में किए गए दावे, कमिटमेंट और प्रतिनिधित्व सही, सटीक, पूरे हैं. साथ ही, यह गुमराह नहीं करते हैं. इसमें असरदार, अवॉर्ड, ओरिजिन और कॉम्पोनेंट के दावे शामिल हैं, लेकिन यह इन्हीं तक सीमित नहीं है. ऐड में किए गए दावे प्रोडक्ट जानकारी पेज, प्रोडक्ट वेबसाइट, लैंडिंग पेज या अन्य एडवरटाइज़र के कॉन्टेंट तक सीमित या उससे अलग नहीं होने चाहिए.
ऐसे ऐड प्रतिबंधित हैं जो बताते हैं कि कोई प्रोडक्ट नया है, जब तक कि वह मार्केट में उपलब्ध सबसे नया मॉडल न हो.
बढ़ा-चढ़ाकर किए गए दावों के लिए पुष्टि ज़रूरी है (जैसे “हम मार्केट में सबसे बड़े सेलर हैं”) जब तक कि यह स्पष्ट ना हो कि दावा सिर्फ़ एक राय है) या एडवरटाइज़िंग में सबसे अच्छा दावा आम है. जैसे“आपके लिए सबसे अच्छा”). स्पष्ट नहीं होने पर सब्जेक्टिव विचारों की पहचान इस प्रकार की जानी चाहिए.
इन दावों पर पाबंदी लगा दी गई है, भले ही उनका सपोर्ट करने के लिए कोई आधार हो:
- यह दावा कि प्रोडक्ट किस्मत वाले खेलों में जीत दिला सकती है.
- दावा कि अगर कंज़्यूमर ऐड वाले प्रोडक्ट नहीं ख़रीदता है, तो एडवरटाइज़र की नौकरी/आजीविका ख़तरे में पड़ जाएगी.
- ऑफ़र के ख़ास फ़ीचर के रूप में कंज़्यूमर के अधिकारों के बारे में बताने वाले दावे. जैसे, ऐड को “वारंटी” शब्द का इस्तेमाल इस तरह से नहीं करना चाहिए जिससे क़ानून द्वारा कंज़्यूमर के वारंटी अधिकारों के बारे में भ्रम पैदा हो.
ऐसे ऐड प्रतिबंधित हैं जो बताते हैं कि कोई प्रोडक्ट नया है, जब तक कि वह मार्केट में उपलब्ध सबसे नया मॉडल न हो.
बढ़ा-चढ़ाकर किए गए दावों के लिए पुष्टि ज़रूरी है (जैसे “हम मार्केट में सबसे बड़े सेलर हैं”) जब तक कि यह स्पष्ट ना हो कि दावा सिर्फ़ एक राय है) या एडवरटाइज़िंग में सबसे अच्छा दावा आम है. जैसे“आपके लिए सबसे अच्छा”). स्पष्ट नहीं होने पर सब्जेक्टिव विचारों की पहचान इस प्रकार की जानी चाहिए.
इन दावों पर पाबंदी लगा दी गई है, भले ही उनका सपोर्ट करने के लिए कोई आधार हो:
- यह दावा कि प्रोडक्ट किस्मत वाले खेलों में जीत दिला सकती है.
- दावा कि अगर कंज़्यूमर ऐड वाले प्रोडक्ट नहीं ख़रीदता है, तो एडवरटाइज़र की नौकरी/आजीविका ख़तरे में पड़ जाएगी.
- ऑफ़र के ख़ास फ़ीचर के रूप में कंज़्यूमर के अधिकारों के बारे में बताने वाले दावे. जैसे, ऐड को “वारंटी” शब्द का इस्तेमाल इस तरह से नहीं करना चाहिए जिससे क़ानून द्वारा कंज़्यूमर के वारंटी अधिकारों के बारे में भ्रम पैदा हो.
बढ़ा-चढ़ाकर किए गए दावों के लिए पुष्टि ज़रूरी है (जैसे “हम मार्केट में सबसे बड़े सेलर हैं”) जब तक कि यह स्पष्ट ना हो कि दावा सिर्फ़ एक राय है) या एडवरटाइज़िंग में सबसे अच्छा दावा आम है. जैसे“आपके लिए सबसे अच्छा”). स्पष्ट नहीं होने पर सब्जेक्टिव विचारों की पहचान इस प्रकार की जानी चाहिए.
इन दावों पर पाबंदी लगा दी गई है, भले ही उनका सपोर्ट करने के लिए कोई आधार हो:
- यह दावा कि प्रोडक्ट किस्मत वाले खेलों में जीत दिला सकती है.
- दावा कि अगर कंज़्यूमर ऐड वाले प्रोडक्ट नहीं ख़रीदता है, तो एडवरटाइज़र की नौकरी/आजीविका ख़तरे में पड़ जाएगी.
- ऑफ़र के ख़ास फ़ीचर के रूप में कंज़्यूमर के अधिकारों के बारे में बताने वाले दावे. जैसे, ऐड को “वारंटी” शब्द का इस्तेमाल इस तरह से नहीं करना चाहिए जिससे क़ानून द्वारा कंज़्यूमर के वारंटी अधिकारों के बारे में भ्रम पैदा हो.
ऐसे बढ़ा-चढ़ाकर किए गए दावों की पुष्टि करने की ज़रूरत नहीं होती है जिनमें सिर्फ़ ब्रैंड के अपने प्रोडक्ट का रेफ़रेंस होता है. जैसे कि "हमारा सबसे ज़बरदस्त वैक्यूम क्लीनर" या "[ब्रैंड] का अब तक का सबसे एडवांस फ़ॉर्मूलेशन," जब तक एडवरटाइज़र को इसे शामिल करने की ज़रूरत न हो.
1.6 कस्टमर और एडिटोरियल रिव्यू
हम एडिटोरियल, कस्टमर, और एक्सपर्ट रिव्यू (उदाहरण के लिए, NY Times से कोई विचार या CNET पुरस्कार) की अनुमति देते हैं, लेकिन तभी, जब ऐड में रिव्यू के सोर्स की पहचान की गई हो.
2.0 वीडियो क्वालिटी
2.1 वीडियो स्पेसिफ़िकेशन और रिज़ॉल्यूशन
Streaming TV ऐड के लिए 8mbps बिट रेट वाले 16:9 आस्पेक्ट रेश्यो (चौड़ाई-ऊंचाई का अनुपात) की ज़रूरत होती है. वीडियो ऐड में या तो पिलरबॉक्स या फिर लेटरबॉक्स फ़ॉर्मेटिंग हो सकती है, लेकिन दोनों नहीं हो सकती.
ऐड का ज़्यादातर विज़ुअल स्पेस फ़ुल स्क्रीन मूवमेंट होना चाहिए, जिसमें कई पॉइंट ऑफ़ मोशन हों (जैसे: एनिमेटेड प्रोडक्ट, वर्टिकल वीडियो, मूविंग टेक्स्ट). किसी प्रेज़ेंटेशन डेक में आसान एनिमेशन की तरह, स्टेटिक इमेज के ऊपर अलग मोशन या मूवमेंट ओवरले रखना, क्वालिटी बार को पूरा नहीं करता है.
लेटरबॉक्स
पिलरबॉक्स
वीडियो ऐड को समय से जुड़े बिना किसी प्रतिबंध के चलाने के लिए उन्हें हाई-रिज़ॉल्यूशन में होना चाहिए. Amazon के पास ऐसे वीडियो को अस्वीकार करने या डे-पार्ट वीडियो को अस्वीकार करने का अधिकार सुरक्षित है, जो थोड़े बिखरे हुए पिक्सेल वाले होते हैं या जिनका बिट रेट 4mbps से 8mbps तक होता है.
बेकार वीडियो क्वालिटी और 4mbps से कम बिट रेट के रिज़ॉल्यूशन वाले ऐड स्वीकार नहीं किए जा सकते हैं.
थर्ड पार्टी वॉटरमार्क वाले वीडियो की अनुमति नहीं है.
2.2 स्पष्टता
वीडियो ऐड में कम से कम 3 सेकंड के लिए स्क्रीन पर ब्रैंड का नाम और लोगो शामिल होना चाहिए.
वीडियो ऐड में वॉइसओवर (VO) और/या ऑन-स्क्रीन टेक्स्ट शामिल होना चाहिए.
बड़ी स्क्रीन पर देखने वाले औसत कस्टमर के लिए डिस्क्लोज़र पढ़ने लायक होने चाहिए.
हिलते हुए कैमरे से फ़िल्माए गए वीडियो ऐड को स्वीकृत नहीं किया जा सकता है.
वीडियो ऐड को अचानक ख़त्म नहीं किया जा सकता है (वीडियो के आख़िर में अधूरे ऐक्शन दिखाना).
ऐसे वीडियो स्वीकृत नहीं किए जा सकते, जिनमें धुँधले, अस्पष्ट या पहचान में नहीं आने वाले विज़ुअल शामिल हों.
2.3 बदलाव और असर
ग़ैर-मनोरंजन वाले वीडियो ऐड में बिखरे हुए पिक्सेल, ग्लिच या अन्य इफ़ैक्ट शामिल नहीं हो सकते हैं, जिससे कस्टमर को लगता है कि उनका स्ट्रीमिंग डिवाइस या इंटरनेट कनेक्शन काम नहीं कर रहा है.
फ़ोटो-सेंसेटिव मिर्गी के दौरे ट्रिगर करने वाले वीडियो कॉन्टेंट प्रतिबंधित हैं.
2.4 इंटरैक्टिव ऐड एलिमेंट
हम सभी Streaming TV कैम्पेन के लिए इंटरैक्टिव वीडियो ऐड (IVA) के इस्तेमाल का मज़बूती से सुझाव देते हैं, जिसमें रिमोट और QR कोड फ़ंक्शनैलिटी दोनों शामिल हैं.
इंटरैक्टिव ऐड एलिमेंट में ये चीज़ें होनी चाहिए:
- किसी ऐसे ऐप या पेज पर ले जाए जो मोबाइल यूज़र की सुरक्षा के लिए Amazon स्पेसिफ़िकेशन और पॉलिसी सेट के मुताबिक़ हो. पक्का करें कि एडवरटाइज़ किया जा रहा कॉन्टेंट, लैंडिंग पेज से मैच होता हो और कस्टमर की सुरक्षा बनाए रखता हो.
- किसी वेबसाइट पर जाने वाले QR कोड को मोबाइल-ऑप्टिमाइज़ किए गए पेज से लिंक करना होगा.
- स्मार्टफ़ोन के ज़रिए काम करने वाली साइट या मोबाइल ऐप/ऐप स्टोर पर ले जाएँ.
इंटरैक्टिव ऐड एलिमेंट में यह नहीं होना चाहिए:
- ऐसे टेक्स्ट या प्राइमरी कॉन्टेंट को कवर करना जो कस्टमर को सही फ़ैसला लेने में मदद कर सकता है.
- किसी भी डिस्क्लेमर, डिस्क्लोज़र, दावे, प्रोडक्ट जानकारी, रेटिंग जानकारी को रोककर रखना.
- एडवरटाइज़ किए जा रहे प्राइमरी प्रोडक्ट शॉट या प्राइमरी लोगो के पूरे विज़ुअल को रोककर रखना.
- प्राइमरी को उस प्रोडक्ट को शोकेस करने वाले फ़ीचर इमेज के तौर पर परिभाषित किया गया है, जो व्यूअर को किसी ख़ास प्रोडक्ट के लिए ऐड को एट्रिब्यूट करने देता है.
3.0 ऑडियो क्वालिटी
3.1 ऑडियो स्पेसिफ़िकेशन
Streaming TV ऐड के लिए 2 ऑडियो चैनल और 192kbps की कम से कम बिट रेट की ज़रूरत होती है.
बेकार वीडियो क्वालिटी और 4mbps से कम बिट रेट के रिज़ॉल्यूशन वाले ऐड पर प्रतिबंध है.
3.2 ऑडियो की स्पष्टता
सारी जानकारी आसानी से समझने लायक होनी चाहिए.
ऑडियो को अचानक ख़त्म नहीं किया जा सकता है (इसमें वॉयसओवर और बैकग्राउंड म्यूज़िक शामिल है)
कॉल टू ऐक्शन के समय, CTA आसान और दमदार होना चाहिए. साथ ही, कस्टमर को क्या ऐक्शन लेना है उसे साफ़ तौर पर बताने वाला होना चाहिए.
ऐसे ऐड जिनमें मुश्किल से दिखने वाले मैसेज, कम लहजे वाली आवाज़ें, असामान्य रूप से ऊँची आवाज़ें और टकराती आवाज़ें, अस्पष्ट या पहचानने योग्य मैसेज या आवाज़ें या नहीं सुना जा सकने वाला टेक्स्ट शामिल है, वे प्रतिबंधित है.
3.3 ध्यान भटकाने वाला ऑडियो
ध्यान भंग करने वाले एलिमेंट जो कस्टमर के एक्सपीरिएंस में बाधा डाल सकते हैं, प्रतिबंधित हैं.
वे ऐड जो उनके आगे चलने वाली वीडियो कॉन्टेंट की तुलना में ज़ोरदार होते हैं, प्रतिबंधित हैं.
Amazon उन ऐड को डेपार्ट या ब्लॉक करने के अधिकार सुरक्षित रखता है जो:
- कस्टमर पर चिल्लाते हैं
- कस्टमर पर दबाव डालते हैं (उदाहरण,“जल्दी करें! यह जीतने का आखिरी मौका है”)
- अपराधबोध का फ़ायदा उठाते हैं (उदाहरण, “अपना समय बर्बाद करना बंद करें”)
- कस्टमर को नीचा दिखाते हैं (उदाहरण, “आज 'अपने काम की ज़िम्मेदारी लेने' का दिन है”)
- डर का फ़ायदा उठाते हैं (उदाहरण, “आप अपने एसेट खो सकते हैं”)
4.0 Amazon ब्रैंड ऐलिमेंट
4.1 Amazon ऑफ़र
अगर किसी ऐड में Amazon प्रोग्राम (जैसे कि “सब्सक्राइब और सेव करें”) के आधार पर सेविंग का दावा शामिल है, तो ऐड में यह साफ़ तौर पर बताया गया होना चाहिए. उदाहरण के लिए, अगर किसी ऐड में सब्सक्राइब और सेव करें सब्सक्रिप्शन लेने पर “20% सेव करें” का दावा किया जाता है, तो उस ऐड में “सब्सक्राइब और सेव करें के साथ 20% सेव करें” के बारे बताया जाना चाहिए.
4.2 Amazon के रेफ़रेंस
Amazon या उसके प्रोडक्ट के रेफ़रेंस को (जैसे, Amazon के ट्रेडमार्क का इस्तेमाल) ब्रैंड के इस्तेमाल से जुड़ी गाइडलाइन का पालन करना चाहिए.
Amazon के ट्रेडमार्क (जैसे गोल्ड बॉक्स, आज की डील, सुपर सेवर शिपिंग, 1-क्लिक, आज की डील, सब्सक्राइब और सेव करें, Kindle, Amazon Family, लुक इनसाइड द बुक) के इस्तेमाल के लिए Amazon से स्वीकृति लेना ज़रूरी है. ज़्यादा जानकारी के लिए कृपया ब्रैंड के इस्तेमाल से जुड़ी गाइडलाइन देखें.
हम एडवरटाइज़र की ओर से “Amazon की पसंद” और “Amazon बेस्ट सेलर” के इस्तेमाल पर रोक लगाते हैं. ये एलिमेंट बार-बार रीफ़्रेश होते हैं और हो सकता है कि कैम्पेन की अवधि के लिए हमेशा सही ना हो.
थर्ड पार्टी ऐड को Alexa की आवाज़, Amazon Polly की आवाज़ें या इस तरह की किसी आवाज़ का इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं है और अगर वे “Alexa” वेक शब्द का इस्तेमाल करते हैं, तो उन्हें फ़िंगरप्रिंट और वॉटरमार्क किया जाना चाहिए.
4.2.1 Amazon कस्टमर रिव्यू
कस्टमर रिव्यू के लिए अनुमति वाला कॉन्टेंट:
- रिव्यू सही होना चाहिए और ब्रैंड की ओर से पेड नहीं होना चाहिए.
- एडवरटाइज़ किए गए ख़ास प्रोडक्ट से सम्बंधित. जैसे, किसी स्मार्टफ़ोन के 16GB वर्शन के कस्टमर रिव्यू का इस्तेमाल, 2GB वर्शन के ऐड के लिए नहीं किया जा सकता.
- ASIN पेज से पता लगाने लायक होना चाहिए (या तो इसलिए, क्योंकि वे प्रोडक्ट जानकारी पेज पर मौजूद हैं, या “सभी रिव्यू देखें” पर क्लिक करके).
- हेडलाइन के अलावा, हम ज़्यादा से ज़्यादा तीन इलिप्सिस की अनुमति देते हैं: रिव्यू की शुरुआत में, एक बीच में (हेडलाइन को छोड़कर, ऊपर दिए बुलेट देखें) और एक आख़िर में.
- कॉन्टेंट की हेडलाइन, अगर यह पूरे रिव्यू के लहज़े का सटीक प्रतिनिधित्व करती है.
कस्टमर रिव्यू के लिए प्रतिबंधित कॉन्टेंट:
- बदलाव किए गए रिव्यू जिनमें व्याकरण-सम्बंधी गड़बड़ियों को ठीक करना शामिल है (लेकिन आपको स्पेलिंग की भारी ग़लतियों या व्याकरण की बड़ी भूलों वाले रिव्यू से बचना चाहिए).
- काटकर छोटा करना जो रिव्यू के मतलब को बदल देता है.
- इलिप्सिस के इस्तेमाल से कस्टमर रिव्यू के कुछ हिस्सों को छोड़ देने की अनुमति है: (“…”) जिसके आगे या बाद में ख़ाली जगह नहीं होनी चाहिए.
- कस्टमर रिव्यू हेडलाइन में इलिप्सिस का इस्तेमाल सिर्फ़ हेडलाइन की शुरुआत या आख़िर में किया जा सकता है, बीच में नहीं.
- रिव्यू के मूल मतलब को बदलने के लिए इलिप्सिस का इस्तेमाल करना. जैसे, बहुत ज़्यादा ख़राब कॉन्टेंट वाले रिव्यू के सिर्फ़ अच्छे हिस्से को चुनकर उसका मतलब बदलना.
- सभी कैप्स में लिखे गए टेक्स्ट के साथ रिव्यू (अलग-अलग शब्द या प्रोडक्ट के नाम के अलावा).
- रिव्यू जो इमोजी, मेडिकल कंडीशन का रेफ़रेंस या गाली-गलौच शामिल करते हैं
- कॉन्टेंट की हेडलाइन, अगर पूरे रिव्यू के लहज़े का सटीक प्रतिनिधित्व नहीं करती है.
लीनियर ऐड: कस्टमर रिव्यू का इस्तेमाल सिर्फ़ लेखक की अनुमति से किया जा सकता है.
4.2.2 Amazon स्टार रेटिंग
किसी ऐड में ASIN स्टार रेटिंग शामिल करने के लिए, ASIN के पास i) कम से कम 15 कस्टमर रिव्यू होने चाहिए और ii) 3.5 की कम से कम औसत स्टार रेटिंग होनी चाहिए. ऑटो कैम्पेन के लिए, हम i) कम से कम 8 कस्टमर रिव्यू और ii) कम से कम 4 की स्टार रेटिंग के आधार पर स्टार रेटिंग की अनुमति है.
सभी स्टार रेटिंग पर तारीख़ का स्टैम्प लगा होना चाहिए और कैम्पेन तीन महीने से ज़्यादा समय के लिए नहीं चलाए जा सकते हैं, ताकि कस्टमर पुराना डेटा न देखे पाएँ.
4.2.3 Amazon लोगो का इस्तेमाल
Amazon लोगो दिखाने पर प्रतिबंधित लगाया है:
- किसी वाक्य में इस्तेमाल होना, जब तक कि यह ऑथराइज़ किए गए वेंडर टैगिंग के हिस्से के रूप में नहीं किया गया है (जैसे, “Amazon पर उपलब्ध”)
- किसी भी तरह से बदल दिया जाना (जैसे, स्माइल को हटाना)
अगर कोई ऐड Amazon और एक या कई अन्य रिटेलर के बारे में मैसेज देता है, तो कस्टम सेगमेंट का फ़ायदा उठाना प्रतिबंधित है.
5.0 प्रतिबंधित कॉन्टेंट, प्रोडक्ट और सर्विस
इस सेक्शन में ऐसा कॉन्टेंट शामिल है जिसे किसी भी ऐड में नहीं दिखाया जाना चाहिए. साथ ही, वे प्रोडक्ट और सर्विस भी शामिल हैं जिन्हें किसी भी प्लेसमेंट पर प्रमोट नहीं किया जा सकता.
5.1 प्रतिबंधित कॉन्टेंट
सबसे अच्छी क्वालिटी का कस्टमर एक्सपीरिएंस देने के हमारे कमिटमेंट की वजह से, यह हमारी पॉलिसी है कि हम ऐसे ऐड नहीं चलाते हैं जिनमें कोई ख़ास कॉन्टेंट होता है या वे उससे सम्बंधित होते हैं. इसमें ये चीज़ें शामिल हैं, लेकिन इन तक ही सीमित नहीं हैं:
सभी ऐड के लिए प्रतिबंधित कॉन्टेंट
- ऐसा कॉन्टेंट जो बच्चों के लिए है
- ऐसा कॉन्टेंट जो माता-पिता, अभिभावकों, शिक्षकों वग़ैरह पर बच्चों के भरोसे का शोषण करता है या जो बच्चों को अपने माता-पिता/अन्य लोगों को सामान या सर्विस को ख़रीदने/किराए पर लेने के लिए राज़ी करने के लिए प्रोत्साहित करता है.
- ऐसा कॉन्टेंट जो बच्चों को वयस्क या ख़तरनाक परिस्थितियों में दिखाता है. उदाहरण के लिए, ऐड को बच्चों को इस तरह से नहीं दिखाना चाहिए:
- बंदूकों या अन्य हथियारों के पास रहते हुए या उन्हें संभालते हुए
- ऐसी परिस्थितियों में जो निर्धारित बाल सुरक्षा के बेहतरीन तरीके का उल्लंघन कर सकती हैं (जैसे कि, सीटबेल्ट लगाए बिना वाहनों में बैठना या हेलमेट पहने बिना सायकल चलाना)
- ऐसी जगहों या स्थितियों में किसी वयस्क की निगरानी के बिना मौजूद होना जहाँ वे सुरक्षित रूप से अपनी देखभाल नहीं कर सकते हैं (जैसे कि स्विमिंग पूल, भीड़भाड़ वाली सड़कों को पार करना या खतरनाक उपकरणों के आसपास रहना)
- ऐसा कॉन्टेंट जो भावनात्मक रूप से शोषण करने वाला या विवादास्पद हो, या ऐसा कॉन्टेंट जो इंसानों या जानवरों को नेगेटिव रूप से दिखाता है.
- अश्लील, विवादास्पद, मानहानि करने वाला, अपमानजनक, अवैध या दूसरे की प्राइवेसी में घुसपैठ करने वाला कॉन्टेंट
- ऐसा कॉन्टेंट जो नशीली दवाओं या शराब के ज़्यादा सेवन को बढ़ावा देता है, आकर्षक बनाता है या दिखाता है
- ऐसा कॉन्टेंट जो धमकाने वाला, अपमानित करने वाला या परेशान करने वाला हो या ऐसा कॉन्टेंट जो किसी संरक्षित समूह की वकालत करता है या उसके साथ भेदभाव करता है (चाहे वह भेदभाव नस्ल, रंग, राष्ट्रीय मूल, धर्म, अक्षमता, लिंग, सेक्शुअल ओरिएंटेशन, अक्षमता, उम्र, या इसी प्रकार की या अन्य कैटेगरी पर आधारित क्यों न हो)
- ऐसा कॉन्टेंट या ऑफ़र जो Amazon ब्रैंड के एलिमेंट की नकल करते हैं या पहले से मिली स्वीकृति के बिना Amazon ब्रैंड का इस्तेमाल करते हैं
- धोखा देना वाला, झूठा या भ्रम पैदा करने वाला कॉन्टेंट
- अंतरंग देखभाल के लिए इस्तेमाल किए जा सकने वाले प्रोडक्ट का परफ़ॉर्मेंस
- बेईमान, अशिष्ट, या अश्लील भाषा या स्कैटोलॉजिकल रेफ़रेंस
- नफ़रत से भरी बातचीत—हिंसा या नस्लीय असहिष्णुता को उकसाना या उसकी वकालत करना
- मनोरंजन ट्रेलर के अलावा, *उत्तेजक इमेजरी जैसे कि स्पष्ट रूप से यौन या कामुक मुद्राओं में मॉडल को दिखाना और ऐसा कॉन्टेंट जिसमें ये चीज़ें शामिल होती हैं:
- लोगों को किसी सेक्शुअल पोज़ीशन की नकल करते हुए या सेक्शुअल ऐक्टिविटी की तरफ़ इशारा करते हुए दिखाना, चाहे उन्होंने कपड़े पहने हों या नहीं
- सेक्शुअल रूप से उत्तेजक पोज़ीशन जैसे चेहरे पर कामुक या सेक्शुअल भावों के साथ पैरों को फैलाना या पीछे के हिस्से पर ध्यान आकर्षित करना
- ऐसी इमेज जो सेक्शुअल तरीके से शरीर के अंतरंग अंगों, जैसे स्तनों या पीछे के हिस्से पर अनुचित ध्यान आकर्षित करती हैं. उदाहरण के लिए, स्तनों को एक्स्पोज़ करना या क्लीवेज पर अत्यधिक ध्यान दिलाना
- मुद्राएँ जैसे कि पीछे के हिस्से पर हाथ रखना, चेहरे पर सेक्शुअल भाव के साथ बालों पकड़ने जैसी पोज़ीशन
- चेहरे या शारीरिक अभिव्यक्ति से चरम सुख का संकेत देना
- सेक्शुअल तरीके से कपड़े उतारने की इमेज, जैसे ब्रा के स्ट्रैप या अंडरवियर को नीचे खींचना
- स्टॉकिंग, सस्पेंडर जैसी सेक्सी लॉन्जरी या व्हिप और चेन जैसे पैराफ़र्नेलिया में मॉडल
ऐसी कॉन्टेंट जो पर्यावरण की सुरक्षा पर समुदाय की चिंता बताता हो.
ऐसा कॉन्टेंट जो (i) ऑडियंस के डर, अनुभव नहीं होने या अंधविश्वासों का फ़ायदा उठाता है या (ii) पर्यावरण के लिए ख़राब व्यवहार को प्रोत्साहन/नज़रअंदाज़ करता है.
ऐसे ऐड जिनमें प्रतिबंधित संगठन के प्रतीक हैं (जैसे, स्वास्तिक), जब तक कि ऐतिहासिक संदर्भ में न हो; नाज़ी जर्मनी में नरसंहार से इनकार करने के किसी भी रूप को दिखाने वाले ऐड.
ऐसा कॉन्टेंट जो (i) ऑडियंस के डर, अनुभव नहीं होने या अंधविश्वासों का फ़ायदा उठाता है या (ii) पर्यावरण के लिए ख़राब व्यवहार को प्रोत्साहन/नज़रअंदाज़ करता है.
ऐसे ऐड जिनमें प्रतिबंधित संगठन के प्रतीक हैं (जैसे, स्वास्तिक), जब तक कि ऐतिहासिक संदर्भ में न हो; नाज़ी जर्मनी में नरसंहार से इनकार करने के किसी भी रूप को दिखाने वाले ऐड.
ऐड में नियमित रूप से विज़ुअल या मौखिक रूप से समाचार और करंट अफ़ेयर्स को दिखाने वाले व्यक्तियों को शामिल नहीं किया जा सकता है.
ऐसा कॉन्टेंट जो (i) ऑडियंस के डर, अनुभव नहीं होने या अंधविश्वासों का फ़ायदा उठाता है या (ii) पर्यावरण के लिए ख़राब व्यवहार को प्रोत्साहन/नज़रअंदाज़ करता है.
- मृत व्यक्ति का रेफ़रेंस देने वाला कॉन्टेंट (जहाँ इस तरह के रेफ़रेंस अपराध या परेशानी की वजह बनते हैं).
- ऐसे किसी भी व्यक्ति (विज़ुअल या मौखिक रूप से) वाले ऐड, जो फ़िलहाल और नियमित रूप से टीवी पर समाचार/करेंट अफेयर्स प्रस्तुत करते हैं.
- संसदीय कार्यवाही के ब्रॉडकास्ट से ली गई बातों को शामिल करने वाले ऐड.
5.2 अमान्य प्रोडक्ट, सर्विस और ऑफ़र:
सबसे ज़्यादा अच्छी क्वालिटी का कस्टमर एक्सपीरिएंस देने के हमारे कमिटमेंट की वजह से, यह हमारी पॉलिसी है कि हम ऐसे वीडियो ऐड को प्रतिबंधित करते हैं जो किसी ख़ास प्रोडक्ट या सर्विस की बिक्री या इस्तेमाल को प्रमोट करते हैं. इसमें ये चीज़ें शामिल हैं, लेकिन इन तक ही सीमित नहीं हैं:
- अल्कोहल के ब्रैंड/मैन्युफ़ैक्चरर/ड्रिंक (US)
- वयस्क/सेक्शुअल डेटिंग सर्विस या “हुक-अप” साइट
- एफ़िलिएट और रिवॉर्ड प्रोग्राम
- शुरुआती सिक्के की पेशकश
- ड्रग से सम्बंधित सामान या ड्रग टेस्ट को धोखा देने के लिए प्रोडक्ट
- पटाखे
- अवैध या वैध किए गए ड्रग जैसे कि कैनबिस (फ़िजिकल स्टोर के साथ)
- मेल ऑर्डर ब्राइड
- मेडिकल रिसर्च के अनुरोध
- राजनैतिक पार्टी से सम्बंधित और/या मुद्दे से सम्बंधित मैसेज
- पोर्नोग्राफ़ी, एस्कॉर्ट सर्विस (वेश्यावृत्ति और यौन मालिश सर्विस सहित), सेक्स को बढ़ाने का दावा करने वाले प्रोडक्ट और वयस्क/सेक्शुअल कॉन्टेंट
- प्रीमियम पे-पर-कॉल सर्विस, जैसे US में 900 नंबर और UK में 087 और 09 नंबर
- ऐसे प्रोडक्ट, सर्विस या टेक्नोलॉजी जो दूसरों की बौद्धिक सम्पदा या निजी अधिकारों का उल्लंघन करती है, उल्लंघन करने के लिए प्रोत्साहित करती है या ऐसा करने की ताक़त देती हैं
- ऐसे प्रोडक्ट, सर्विस या टेक्नोलॉजी जो किसी भी ग़ैर-क़ानूनी या ख़तरनाक गतिविधि को प्रमोट करती है और इसमें हैकिंग या क़ानून से बचना शामिल है
- मनोविज्ञान और सम्बंधित ऑफ़र (ज्योतिष और राशिफल सहित)
- रेड बैंड ट्रेलर और वीडियो कॉन्टेंट को NC17 और AO (जर्मनी और UK में 18) रेट किया गया है
- धार्मिक, वैचारिक या आध्यात्मिक सर्विस
- सेक्शुअल वेलनेस प्रोडक्ट
- शॉक कॉलर और पिंच या चोक कॉलर
- कम समय में, ज़्यादा-ब्याज वाले क़र्ज़ (उदाहरण “पे-डे लेंडर”)
- तंबाकू या तंबाकू से सम्बंधित प्रोडक्ट, जिनमें ई-सिगरेट और निकोटीन पाउच शामिल हैं
- UV टैनिंग सर्विस और इक्विपमेंट
- हथियार, बंदूकें, गोला-बारूद और सम्बंधित हिस्से या एक्सेसरीज़
- लीड विक्स के साथ मोमबत्तियाँ
- जलने वाले मोमबत्ती के होल्डर
- बच्चों के प्लास्टिक के आइटम में डायथाइलहेक्सिल फ़ेथलेट (DEHP)
- फ़ायर फ़ुटबैग और इसी तरह के सामान
- एस्बेस्टस सांस लेने वाले डिवाइस के साथ गैस मास्क
- टैबलेट के रूप में ग्लूकोमानन
- मिनी जेली कप जिसमें कोनजैक है
- नॉवल्टी सिगरेट लाइटर
- नॉवल्टी सिगरेट
- असुरक्षित डिज़ाइन फ़ीचर वाले पूल और स्पा
- स्काई लालटेन
- छोटे हाई पावर वाले मैग्नेट
- बिना धुएँ वाले तम्बाकू के प्रोडक्ट
- टिंटेड हेडलाइट के कवर
- बिना छेद के टंग स्टड
- टूथपेस्ट जिसमें डायथिलीन ग्लाइकोल होता है
- मोतियों वाले खिलौने
- स्टेशनरी सेट में पहले से बिना बताए चाकू या कटर होना
- यो-यो वॉटर बॉल्स.
- जुए का सिस्टम/प्रोडक्ट जिनका उद्देश्य किस्मत के खेल जीतने की सुविधा देना है
- नुक़सान पहुँचाने वाले मीडिया और टेलीमीडिया के लिए जर्मन लिस्ट में शामिल प्रोडक्ट
- जुए का सिस्टम/प्रोडक्ट जिनका उद्देश्य किस्मत के खेल जीतने की सुविधा देना है
- नुक़सान पहुँचाने वाले मीडिया और टेलीमीडिया के लिए जर्मन लिस्ट में शामिल प्रोडक्ट
- हेल्थ सेंटर या हेल्थ प्रोसीजर के इस्तेमाल को बढ़ावा देने वाले कोई भी ऐड
- मेडिकल प्रोडक्ट
- ब्रीथ-टेस्टिंग करने वाले डिवाइस
- जुए का सिस्टम/प्रोडक्ट जिनका उद्देश्य किस्मत के खेल जीतने की सुविधा देना है
6.0 रोका हुआ कॉन्टेंट, प्रोडक्ट और सर्विस
Amazon Ads से जुड़ी पॉलिसी बनाते समय, हमने इंडस्ट्री से संबंधित बेहतरीन तरीकों, स्थानीय कानून और शर्तें, प्रोडक्ट के फ़ीचर, और ऐसे बिज़नेस उद्देश्यों पर विचार किया जो Amazon के लिए ख़ास हैं और यह स्वीकृति केस-बाय-केस के आधार पर रिव्यू की गई हैं.
6.1 शराब
यह पॉलिसी बिना शराब वाले ऐड में दिखाए जाने वाले शराब के कॉन्टेंट (उदाहरण के लिए, किसी फ़िल्म का ट्रेलर जिसमें ऐक्टर को शराब पीते हुए दिखाया गया है) पर लागू नहीं होती. यह अल्कोहल वाले बेवरेज (बियर, वाइन और स्पिरिट) की बिक्री के ऐड और अल्कोहल कंपनियों के लिए ब्रैंडिंग कैम्पेन (ये अल्कोहल की उन कंपनियों के कैम्पेन होते हैं जो अल्कोहल वाले बेवरेज ड्रिंक की बिक्री को प्रमोट नहीं करते हैं, जैसे कि मर्चेंडाइज़ या स्पॉन्सरशिप) पर अप्लाई होती हैं. हमारी प्रतिबंधित कॉन्टेंट से जुड़ी पॉलिसी के मुताबिक़, ऐसा ऐड कॉन्टेंट प्रतिबंधित है जो अल्कोहल के ज़रूरत से ज़्यादा सेवन को दिखाता है, बढ़ावा देता है और उसे बढ़ा-चढ़ाकर दिखाता है.
अल्कोहल के ऐड को सिर्फ़ इन जगहों पर चलाने की अनुमति है: ऑस्ट्रेलिया, बेल्जियम, ब्राज़ील, कनाडा, जर्मनी, इटली, जापान, लक्ज़मबर्ग, मेक्सिको, नीदरलैंड, स्पेन और UK. अन्य सभी जगहों में, जहाँ अल्कोहल के ऐड पर रोक है, हम सिर्फ़ अल्कोहल से सम्बंधित प्रोडक्ट की बिक्री के ऐड की अनुमति देते हैं, जहाँ एडवरटाइज़र अल्कोहल का ब्रैंड नहीं होता है. उदाहरण के लिए, हम बिना शराब वाले ब्रैंड के बीयर डिस्पेंसर के ऐड की अनुमति देंगे.
जिन जगहों पर शराब के ऐड की अनुमति है, वहाँ नीचे दिए गए, प्लेसमेंट और जगह के हिसाब से लागू नियमों के अलावा सामान्य शर्तें भी लागू होती हैं.
ऐड में अल्कोहल वाली ड्रिंक का सेवन ज़िम्मेदारी से करने को प्रमोट करना चाहिए.
अल्कोहल वाले ऐड की अनुमति नहीं है:
- नाबालिग़ों को टार्गेट करते हुए या उन्हें आकर्षित करने के लिए कॉन्टेंट शामिल करना.
- शराब के सेवन को मोटर वाहनों या ड्राइविंग से जोड़ना.
- अल्कोहल वाले बेवरेज से दूर रहने की सोच का सपोर्ट न करना.
- ग़ैर-ज़िम्मेदारी से लोगों को पीने के लिए प्रोत्साहित करना (जैसे कि पीने को चुनौती के रूप में दिखाना या इसे बहादुर/साहसी व्यवहार से जोड़ना).
- ज़्यादा अल्कोहल पीने को प्रमोट करना.
- शराब पीने से किसी बीमारी के ठीक होने या अन्य फ़ायदों का सुझाव देना (जैसे, अल्कोहल से परफ़ॉर्मेंस में सुधार आता है, निजी कामयाबी की संभावना बढ़ जाती है या समस्याएँ हल हो जाती हैं).
- सुझाव दें कि नियमित रूप से एकान्त में शराब पीना स्वीकार करने योग्य है
- बेवरेज के अल्कोहल वाले नतीजे पर ध्यान देना.
- Amazon Family या Prime Students के लिए टार्गेट करना.
- इसके अलावा, पारिवारिक ऑडियंस की सुरक्षा के लिए, देश के हिसाब से ख़ास नियमों के आधार पर डे पार्टिंग और डी-टार्गेटिंग अप्लाई होगी.
अल्कोहल के ऐड की अनुमति सिर्फ़ नीचे दी गई जगहों के लिए है. हालाँकि, यह सम्बंधित पॉलिसी की ज़रूरी शर्तों पर निर्भर करती है. ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, मेक्सिको और यूरोप में अल्कोहल की बिक्री के ऐड के लिए Amazon के अंदर का लिंक होना चाहिए.
- अनुमति के लिए, अल्कोहल वाले ऐड में ज़िम्मेदारी से पीने का मैसेज शामिल होना चाहिए.
- अल्कोहल वाले बेवरेज के ऐड सीधे नाबालिग़ों को संबोधित नहीं करेंगे या उन्हें अल्कोहल पीते हुए नहीं दिखाएँगे.
- खेलों को शराब से जोड़ने वाले ऐड, जैसे प्रोफ़ेशनल फ़ुटबॉल खिलाड़ियों या किसी प्रोफ़ेशनल खेल को देखने वाले लोगों को दिखाने के लिए, Amazon Ads से पहले से स्वीकृति मिली होनी चाहिए और उनमें ये चीज़ें नहीं होनी चाहिए:
- खेल खेलते समय लोगों को अल्कोहल वाले प्रोडक्ट पीते हुए दिखाएँ या इसका मतलब यह है कि खेल खेलने वालों ने शराब का सेवन किया है.
- यह संकेत देना कि शराब से खेल की परफ़ॉर्मेंस बेहतर होती है.
- अल्कोहल को इस तरह से नहीं पेश किया जाना चाहिए, जैसे कि खेल का लुत्फ़ लेने के लिए यह ज़रूरी है.
- बीयर के ऐड में अनुमति के लिए नीचे दी गई चेतावनियाँ शामिल होनी चाहिए: डच भाषा में “Bier drink je met verstand” या फ़्रेंच भाषा में: “Une bière se déguse aves sagesse”.
- ऐड में अन्य सभी अल्कोहल वाली ड्रिंक के लिए डच भाषा में नीचे दी गई चेतावनियाँ शामिल होनी चाहिए: “Ons vakmanschap drink je met verstand” or in French: “Notre savoir faire se déguse avec sagesse”.
- अल्कोहल के ऐड में ऐसे मॉडल जो 25 साल से कम उम्र के हैं या दिखते हैं, प्रतिबंधित हैं.
- अल्कोहल वाले ऐड में अल्कोहल को किसी खेल या प्रोफ़ेशनल गतिविधि से नहीं जोड़ा जाना चाहिए.
- अल्कोहल के ऐड में वीडियो के आख़िर में, अपर केस में नीचे दी गई चेतावनियों में से कोई एक चेतावनी शामिल होनी चाहिए:
- BEBA COM MODERAÇÃO (“कम मात्रा में पिएँ”)
- A VENDA E O CONSUMO DE BEBIDA ALCOÓLICA SÃO PROIBIDOS PARA MENORES (“नाबालिगों के लिए अल्कोहल वाली ड्रिंक की बिक्री और सेवन पर पाबंदी है”)
- ESTE PRODUTO É DESTINADO A ADULTOS (“यह प्रोडक्ट वयस्कों के लिए है”)
- EVITE O CONSUMO EXCESSIVO DE ÁLCOOL (“अल्कोहल के ज़्यादा सेवन से बचें”)
- NÃO EXAGERE NO CONSUMO (“ज़्यादा सेवन न करें”)
- QUEM BEBE MENOS, SE DIVERTE MAIS (“कम पीने वाले लोगों को ज़्यादा मज़ा आता है”)
- SE FOR DIRIGIR NÃO BEBA (“अगर ड्राइव कर रहे हैं, तो अल्कोहल न पिएँ”)
- SERVIR BEBIDA ALCOÓLICA A MENOR DE 18 É CRIME (“18 साल से कम उम्र के नाबालिगों को अल्कोहल वाली ड्रिंक देना जुर्म है”)
- बीयर के ऐड में ऊपर या नीचे दी गई चेतावनियों में से एक शामिल होनी चाहिए:
- CERVEJA É BEBIDA ALCOÓLICA. VENDA E CONSUMO PROIBIDOS PARA MENORES (“बीयर अल्कोहल वाली ड्रिंक है. नाबालिगों के लिए बिक्री और सेवन पर पाबंदी है”)
- SERVIR CERVEJA A MENOR DE 18 É CRIME (“18 साल से कम उम्र के नाबालिगों को बीयर देना जुर्म है”)
- बिना शराब वाली बियर के ऐड को चेतावनी शामिल करने से छूट दी गई है, बशर्ते वे उस शराब वाली ड्रिंक के ब्रैंड, स्लोगन या प्रमोशनल वाक्यांश का रेफरेंस नहीं देते.
- बीयर के ऐड में ऊपर या नीचे दी गई चेतावनियों में से एक शामिल होनी चाहिए:
- CERVEJA É BEBIDA ALCOÓLICA. VENDA E CONSUMO PROIBIDOS PARA MENORES (“बीयर अल्कोहल वाली ड्रिंक है. नाबालिगों के लिए बिक्री और सेवन पर पाबंदी है”)
- SERVIR CERVEJA A MENOR DE 18 É CRIME (“18 साल से कम उम्र के नाबालिगों को बीयर देना जुर्म है”)
- अल्कोहल के वीडियो ऐड में ऊपर बताए गए डिस्क्लेमर में से किसी एक को मौखिक रूप से और हर ऐड के आखिर में कॉपी में शामिल किया जाना चाहिए.
- बिना अल्कोहल वाली बीयर के ऐड को चेतावनी शामिल करने से छूट दी गई है, बशर्ते वे उस अल्कोहल वाली ड्रिंक के ब्रैंड, स्लोगन या प्रमोशनल वाक्यांश का रेफ़रेंस नहीं देते हों.
- ऐड में ऐसे विज़ुअल या रेफ़रेंस शामिल नहीं हो सकते हैं जो प्रोडक्ट के इंजेशन, आक्रामकता, हथियारों के इस्तेमाल और भावनात्मक संतुलन में बदलाव को पेश करते हैं या सुझाव देते हैं.
- फ़्रीक्वेंसी को हर 24 घंटे पर 3 बार (3x24) पर कैप किया जाना चाहिए.
- अल्कोहल प्रोडक्ट के लिए स्किप नहीं किए जा सकने वाले ऐड पर पाबंदी है (% की परवाह किए बिना अल्कोहल वाले किसी भी प्रोडक्ट पर अप्लाई होते हैं).
- अल्कोहल वाले बेवरेज के ऐड सीधे नाबालिग़ों को संबोधित नहीं करेंगे या उन्हें अल्कोहल पीते हुए नहीं दिखाएँगे.
- खेलों को शराब से जोड़ने वाले ऐड, जैसे प्रोफ़ेशनल फ़ुटबॉल खिलाड़ियों या किसी प्रोफ़ेशनल खेल को देखने वाले लोगों को दिखाने के लिए, Amazon Ads से पहले से स्वीकृति मिली होनी चाहिए और उनमें ये चीज़ें नहीं होनी चाहिए:
- खेल खेलते समय लोगों को अल्कोहल वाले प्रोडक्ट पीते हुए दिखाएँ या इसका मतलब यह है कि खेल खेलने वालों ने शराब का सेवन किया है.
- यह संकेत देना कि शराब से खेल की परफ़ॉर्मेंस बेहतर होती है.
- शराब को इस तरह से नहीं पेश किया जाना चाहिए, जैसे कि खेल का लुत्फ़ लेने के लिए यह ज़रूरी है.
- ऐड में एक चेतावनी स्टेटमेंट शामिल होना चाहिए जो शराब के सेवन के लिए इंडस्ट्री के नियम और गाइडलाइन का पालन करता हो, उदाहरण के लिए: “अगर आप नाबालिग हैं या गाड़ी ड्राइव करते हैं, तो ऐल्कोहल पीना बंद कर दें. कम मात्रा में ऐल्कोहल का सेवन करें. अगर आप गर्भवती हैं या अपने बच्चे को स्तनपान कराती हैं, तो ऐल्कोहल न पिएँ. पीने के बाद कैन को रीसायकल करें.”
- होमपेज पर ऐल्कोहल की एडवरटाइज़िंग करना सिर्फ़ बीयर, कॉकटेल, शोचू, सेक, प्लम वाइन, वाइन, ब्रैंडी और व्हिस्की तक सीमित है. ऐड में नीचे दी गई चीज़ें नहीं दिखानी चाहिए:
- ब्रैंडी/व्हिस्की को तेजी से पीता हुआ व्यक्ति.
- बड़ी बोतलें या पीने के अन्य कंटेनर.
- ऐड में “Bevi responsabilmente” शामिल होना चाहिए.
- खेलों को शराब से जोड़ने वाले ऐड, जैसे पेशेवर फुटबॉल खिलाड़ियों या किसी पेशेवर खेल को देखने वाले लोगों को दिखाने के लिए, Amazon Ads से पहले से स्वीकृति मिली होनी चाहिए और उनमें ये चीज़ें नहीं होनी चाहिए:
- खेलते समय लोगों को शराब वाले प्रोडक्ट पीते हुए दिखाना.
- यह संकेत देना कि शराब से खेल की परफ़ॉर्मेंस बेहतर होती है.
- अल्कोहल को इस तरह से नहीं पेश किया जाना चाहिए, जैसे कि खेल का लुत्फ़ लेने के लिए यह ज़रूरी है.
- नीचे दिए गए नियम +1.2% अल्कोहल वाले प्रोडक्ट पर अप्लाई होते हैं:
- ऐड ये नहीं कर सकते:
- अल्कोहल के सेवन को अच्छे शारीरिक परफ़ॉर्मेंस या ड्राइविंग से लिंक करना
- यह सुझाव देना कि अल्कोहल का सेवन सामाजिक या यौन सफलता में योगदान देता है
- यह सुझाव देना कि अल्कोहल में उत्तेजना बढ़ाने वाली या शांत करने वाली क्वालिटी होती हैं या मनोवैज्ञानिक संघर्ष को हल करने में योगदान देते हैं
- डे पार्टिंग:
- ऐड नाबालिग़ों को ध्यान में रखकर बनाए गए कॉन्टेंट/प्रोग्राम में और उनके ब्रॉडकास्ट होने से पहले और बाद में 15 मिनट के दौरान दिखाए नहीं जा सकते
- स्पिरिट के ऐड (+21% अल्कोहल की मात्रा से ज़्यादा) को 4PM से 7PM के बीच दिखाने पर प्रतिबंध है
- ऐल्कोहल के ऐड को ऐल्कोहल वाली ड्रिंक के लिए डच एडवरटाइज़िंग कोड का पालन करना चाहिए (Reclamecode voor alcoholhoudende dranken).
- “18 के नहीं, तो शराब भी नहीं” वाली चेतावनी को, शराब वाली ड्रिंक के सभी ऐड में शामिल किया जाना चाहिए, सिवाय उन बैनर ऐड में जो 120 पिक्सेल चौड़े और 60 पिक्सेल ऊंचे या उससे छोटे होते हैं.
- ऐड में नीचे दिए गए डिस्क्लोज़र में से कोई भी डिस्क्लोज़र शामिल होना चाहिए: “Evite el Exceso,” “Conocer es no excederse” या “Todo con medida.”
- ऐड को COFEPRIS से पहले परमिट लेना होगा और उन्हें परमिट नंबर दिखाना होगा.
- ऐड में एहतियाती स्टेटमेंट शामिल होने चाहिए, लीजेंड (सेहत से जुड़ी चेतावनी) इस ख़तरे से सम्बंधित है कि बीयर पीने से कंज़्यूमर के सेहत को नुक़सान हो सकता है (जैसे, सेहत से जुड़ी समस्याएँ हो सकती हैं).
- ऐड में ऐसे सर्टिफ़िकेशन या लीजेंड शामिल नहीं हो सकते हैं जो प्रोफ़ेशनल ऑर्गनाइज़ेशन या एसोसिएशन द्वारा किसी भी प्रकार की मान्यता देते हैं.
- डिस्क्लेमर: ऐड में “Disfruta de un consumo responsable” शामिल होना चाहिए.
- खेलों को शराब से जोड़ने वाले ऐड, जैसे पेशेवर फुटबॉल खिलाड़ियों या किसी पेशेवर खेल को देखने वाले लोगों को दिखाने के लिए, Amazon Ads से पहले से स्वीकृति मिली होनी चाहिए और उनमें ये चीज़ें नहीं होनी चाहिए:
- खेलते समय लोगों को अल्कोहल वाले प्रोडक्ट पीते हुए दिखाना.
- अल्कोहल को इस तरह से नहीं पेश किया जाना चाहिए, जैसे कि खेल का लुत्फ़ लेने के लिए यह ज़रूरी है.
- ऐड ये नहीं कर सकते:
- यह सुझाव देना कि अल्कोहल का सेवन सामाजिक या यौन सफलता या निजी, पारिवारिक, सामाजिक, खेल या बिज़नेस की सफलता में योगदान देता है.
- परहेज़ या संयम की नेगेटिव इमेज को दिखाना.
- खेल का आनंद लेने के लिए अल्कोहल को ज़रूरी के तौर पर पेश करना.
- अल्कोहल के ऐड में मीडियम और कम जोखिम वाले शराब पीने को प्रमोट करने वाला मैसेज शामिल होना चाहिए.
- डे पार्टिंग:
- 20% या उससे कम अल्कोहल वाला कॉन्टेंट: ऐड सिर्फ़ रात 10:30 बजे से सुबह 5:00 बजे के बीच दिखाए जा सकते हैं.
- 20% से ज़्यादा अल्कोहल वाला कॉन्टेंट: ऐड सिर्फ़ सुबह 1:00 बजे से सुबह 5:00 बजे के बीच दिखाए जा सकते हैं.
- डिस्क्लेमर: ऐड में “अल्कोहल के बारे में फ़ैक्ट जानने के लिए www.drinkaware.co.uk पर जाएँ” या “फ़ैक्ट के लिए Drinkaware.co.uk” और (अगर सम्बंधित हो) पीने और ड्राइविंग के ख़तरों के बारे में चेतावनियाँ शामिल होनी चाहिए.
- जो लोग 25 साल से कम उम्र के हैं (या ऐसे दिखते हैं) वे अहम भूमिका नहीं निभा सकते हैं/ऐड में अल्कोहल पीते हुए नहीं दिखाए जा सकते हैं.
- खेलों को अल्कोहल से जोड़ने वाले ऐड, जैसे प्रोफ़ेशनल फ़ुटबॉल खिलाड़ियों या किसी प्रोफ़ेशनल खेल को देखने वाले लोगों को दिखाने के लिए, Amazon Ads से पहले से स्वीकृति मिली होनी चाहिए और उनमें ये चीज़ें नहीं होनी चाहिए:
- खेल खेलते समय लोगों को अल्कोहल वाले प्रोडक्ट पीते हुए दिखाएँ या इसका मतलब यह है कि खेल खेलने वालों ने शराब का सेवन किया है.
- यह संकेत देना कि शराब से खेल की परफ़ॉर्मेंस बेहतर होती है.
- शराब को इस तरह से नहीं पेश किया जाना चाहिए, जैसे कि खेल का लुत्फ़ लेने के लिए यह ज़रूरी है.
- ऑडियंस से जुड़ी शर्तें:
- 1.2% अल्कोहल या उससे ज़्यादा वाले ड्रिंक के ऐड उन प्रोग्राम के बगल में नहीं रखे जा सकते हैं, जिनके लिए मुख्य रूप से डायरेक्ट किया गया है या ख़ास तौर पर 18 साल से कम उम्र की ऑडियंस के लिए अपील की जा सकती है.
- 1.2% से कम अल्कोहल वाले ड्रिंक के ऐड को उन प्रोग्राम के बगल में नहीं रखे जाने चाहिए, जिनके लिए मुख्य रूप से डायरेक्ट किया गया है या ख़ास तौर पर 16 साल से कम उम्र की ऑडियंस के लिए अपील की जा सकती है.
- ऐसे ऑडियंस वाले प्रोग्राम जिनमें 25% से ज़्यादा 18 साल से कम उम्र के हैं, उनमें अल्कोहल वाले ऐड (कम अल्कोहल वाले ऐड सहित) शामिल नहीं हो सकते हैं.
6.2 ऑटोमोटिव
सभी ऑफ़र सटीक और सम्बंधित होने चाहिए. वहीं, उनमें ये जानकारी होनी चाहिए कि किस ऐड को प्रमोट करते समय, ऐड पर कोई नियम या शर्तें अप्लाई होती हैं:
- बिक्री के बाद जैसे कि सर्विस, फ़िटिंग, मरम्मत या रखरखाव
- ब्रैंड या डीलरशिप के बारे में जागरूकता, जिसमें स्टॉक, जगह, कारोबारी घंटे शामिल हैं, लेकिन यह उन तक ही सीमित नहीं हैं
- बिज़नेस टू बिज़नेस ऑफ़र
- बिक्री के ऑफ़र जिनमें लीज़ पर देना या फ़ाइनेंसिंग कोट, रेट, और शुरुआती कीमतें शामिल हैं
स्थानीय बिज़नेस और डीलरशिप के ऐड कैम्पेन को उस जगह को जियो-टार्गेट करना चाहिए जहाँ वे सर्विस देते हैं.
ऐसा कॉन्टेंट जो सामान्य सामुदायिक स्टैंडर्ड के हिसाब से न हो, इसमें हेल्थ और सुरक्षा शामिल है, जैसे कि असुरक्षित तरीक़े से ड्राइविंग करना. असुरक्षित तरीक़े से ऑफ़-रोड पर गाड़ी चलाते हुए दिखाना, जिसमें बहुत ज़्यादा या असुरक्षित स्पीड शामिल है (लेकिन इन्हीं तक सीमित नहीं).
इसके अलावा, विशेष रूप से गाड़ी के लिए बनाए गए ऐड में बेहतरीन तरीक़े (लेकिन वॉलेंटियरी) के लिए ज़रूरी शर्तें:
- ऐसा कॉन्टेंट जो सड़क सुरक्षा के मैसेज के हिसाब से नहीं है या बेहतर सड़क सुरक्षा की कोशिशों को नीचा दिखाते हैं.
- ऐसा कॉन्टेंट जो ख़तरनाक, ग़ैर-क़ानूनी, आक्रामक या लापरवाह ड्राइविंग को दिखाता है, प्रोत्साहित करता है या उसकी निंदा करता है.
- सड़क पर गाड़ी की स्पीड या ऐक्सेलरेशन की क्षमताओं का रेफ़रेंस देना (जैसे, “6.5 सेकंड में 0-100km/h”) जहाँ ड्राइविंग (और इन क्षमताओं का रेफ़रेंस) करना असुरक्षित है.
- हमारा सुझाव है कि क्लोज़्ड सर्किट एनवायरनमेंट (जैसे मोटर स्पोर्ट / सिम्युलेटेड मोटर स्पोर्ट या इसी तरह की गाड़ी की टेस्टिंग या ऐसा साबित करने वाली गतिविधियों) में दिखाई गई बाइक सामान्य रोड पर चलाने से एसोसिएट हों.
- ध्यान दें: जहाँ क्लोज़्ड सर्किट एनवायरनमेंट दिखाया गया है, ऐड को स्पष्ट रूप से की तरह पहचानना चाहिए.
ज़्यादातर कंज़्यूमर के लिए असामान्य इस्तेमाल की शर्तों के मुताबिक़ परफ़ॉर्मेंस डेटा के डिस्क्लोज़र की अनुमति नहीं है, जब तक कि ऐसी शर्तों को स्पष्ट रूप से बताया नहीं जाता है.
ऐड में उस वाहन का इस्तेमाल करने के लिए सुझाव शामिल नहीं हो सकते हैं जो यूज़र और थर्ड पार्टी की निजी सुरक्षा को ख़तरे में डाल सकते हैं. जैसे कि सड़कों पर ओवरटेक करने की अनुमति नहीं है, तेज़ गति से चलाना, सुरक्षा से जुड़ी चीज़ों का इस्तेमाल नहीं करना, संकेतों को नहीं मानना, पैदल चलने वालों का सम्मान नहीं करना और सामान्य रूप से ट्रैफ़िक से जुड़े नियम.
ऐसे ऐड की अनुमति नहीं है जो यूज़र को सार्वजनिक सड़कों पर चुप्पी और साफ़-सफ़ाई के नियमों नहीं मानने के लिए प्रेरित करते हैं. साथ ही, सफ़र के दौरान प्राकृतिक और इकोलॉजिकल रिसोर्स के प्रति सम्मान नहीं दिखाते हैं.
ऐड में ये जानकारी शामिल होनी चाहिए:
- कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन क्लास का ग्राफ़.
- हैशटैग #SeDéplacerMoinsPolluer ("#LowerPollutionMovement")
- इन तीन मैसेज में से एक:
- "छोटे सफ़र के लिए पैदल चलने या साइकिल चलाने को प्राथमिकता दें" (FR: «Pour les trajets courts, privilégiez la marche ou le vélo»)
- "कारपूलिंग के बारे में सोचें" (FR: «Pensez à covoiturer»)
- "हर दिन पब्लिक ट्रासपोर्ट का इस्तेमाल करें" (FR: «Au quotidien, prenez les transports en commun»)
नई कारों के बारे में दावा करने वाले कार के ऐड में फ़्यूल/बिजली की खपत और CO2 उत्सर्जन की जानकारी दिखानी चाहिए:
- कम्बाइन की गई ऊर्जा की खपत:
- जब फ़्यूल से चलती है (l/100 km)
- जब प्राकृतिक गैस और बायोगैस से चलती है (kg/100 km)
- प्लग-इन-हाइब्रिड (kWh/100km प्लस l/100km) और डिस्चार्ज्ड बैटरी (l/100 km) के साथ फ़्यूल की खपत के लिए कंबाइन की गई वैल्यू के लिए
- जब बिजली से चलती है (kWh/100 km)
- हाइड्रोजन के साथ फ़्यूल सेल के लिए (kg/100 km)
- CO2 उत्सर्जन के लिए कंबाइन की गई वैल्यू (g/km)
- CO2 कुशलता रेटिंग, कम से कम उसी फ़ॉन्ट साइज़ में होनी चाहिए जिसमें खपत / CO2 उत्सर्जन (“A-G रेटिंग”) के बारे में जानकारी दी है.
जानकारी को पढ़ना और समझना आसान होना चाहिए और एडवरटाइज़िंग मैसेज के मुख्य भाग की तरह ही ज़रूरी होनी चाहिए.
WLTP वैल्यू उपलब्ध कराने के लिए ये अपवाद अप्लाई होते हैं:
- अगर WLTP वैल्यू अभी तक उपलब्ध नहीं हैं,
- किसी ख़ास कार मॉडल के रेफ़्रेंस के बिना ब्रैंड-ओनली एडवरटाइज़िंग के लिए.
वाहन वाले ऐड को इटालियन में फ़्यूल की खपत और C02 उत्सर्जन की जानकारी के बारे में बताना चाहिए. यह जानकारी अक्सर फ़ुट नोट पर शामिल होती है. उदाहरण:
- IT: “Valori Massimi Ciclo Combinato NEDC-BT: Consumi 5,8l/100 KM; Emissioni CO2 138g/KM.” (ENG: “NEDC-BT ज़्यादा से ज़्यादा कंबाइन की गई साइकिल वैल्यू: फ़्यूल इकोनॉमी 5.8l/100 किमी; CO2 उत्सर्जन 138g/किमी.")
ऑटोमोटिव ऐड में तुलनात्मक और सुपरलेटिव दावों के लिए तब पुष्टि करने की ज़रूरत नहीं पड़ती है, जब मैन्युफ़ैक्चरर या डीलर साइट पर यही दावा देखने को मिले. ये दावे वाहन के परफ़ॉर्मेंस, स्पेसिफ़िकेशन, वारंटी या फ़ाइनेंशियल सर्विस का रेफ़रेंस दे सकते हैं.
गति या ऐक्सेलरेशन के दावे किसी ऐड का मुख्य मैसेज नहीं हो सकते (लेकिन, इन फ़ीचर का उल्लेख सामान्य जानकारी के रूप में किया जा सकता है). सुरक्षा दावों को बढ़ा-चढ़ाकर पेश नहीं किया जाना चाहिए.
6.3 दान लेने वाली संस्थाएँ
दान देने वाली संस्थाओं और अन्य नॉन-प्रॉफ़िट संस्थाओं के लिए हमारी ज़रूरी शर्तों का उद्देश्य, राजनीतिक या फ़ूट डालने वाले विषयों की वकालत करने वाले ऐड को प्रतिबंधित करके पॉज़िटिव और शानदार स्ट्रीमिंग एक्सपीरिएंस बनाए रखने का है. दान लेने वाली सभी संस्थाओं को स्थानीय नियमों और शर्तों के तहत अधिकृत किया जाना चाहिए, उदाहरण के लिए, संयुक्त राज्य अमेरिका में 501(c)(3) संगठन.
यह पक्का करने के लिए कि कस्टमर का एक्सपीरिएंस पॉज़िटिव रहे, वीडियो ऐड को कस्टमर के भावनात्मक अपराध का फ़ायदा उठाए बिना दान करने के पॉज़िटिव नतीजे पर ध्यान देना चाहिए.
सभी ऐड को NR, TV-Y, TV-Y7 और G रेटिंग वाले कॉन्टेंट को डी-टार्गेट करना चाहिए. ऐसा कॉन्टेंट जिसमें लोगों या जानवरों को परेशानी में दिखाया जाता है या संवेदनशील कैटेगरी (मानसिक स्वास्थ्य की स्थिति, लत, दुर्व्यवहार वग़ैरह) का रेफ़्रेंस देता है, उसे सिर्फ़ मैच्योर कॉन्टेंट में दिखाया जा सकता है. किसी व्यक्ति या जानवर के ख़िलाफ़ हिंसा दिखाने वाले कॉन्टेंट को कभी भी अनुमति नहीं दी जाती है.
अगर कोई एडवरटाइज़र दान से जुड़ा चैरिटी प्रमोशन चलाता है (जैसे, लाभ का % दान करना), तो ऐड में दान/वजह का नाम होना चाहिए.
6.4 कॉन्टेस्ट, प्रतियोगिताएँ और प्राइज़ ड्रॉ
अनुमति देने के लिए, कॉन्टेस्ट, प्रतियोगिताओं और प्राइज़ ड्रॉ के वीडियो ऐड को इन चीज़ों का पालन करना चाहिए:
- यह डिस्क्लोज़र देकर कि “नियम और शर्तें अप्लाई होती हैं” या इसी तरह का कोई मैसेज शामिल करके यह संकेत देना चाहिए कि आधिकारिक नियम अप्लाई होते हैं.
- इस पर जानकारी देनी चाहिए कि कस्टमर पूरे नियमों को कैसे ऐक्सेस कर सकते हैं.
- अप्लाई होने वाले सभी क़ानूनों और शर्तों के अनुसार ज़रूरी डिस्क्लोज़र को शामिल करना चाहिए.
- हिस्सा लेने की शर्तों, गेम डिज़ाइन और पुरस्कारों के बारे में सटीक और पारदर्शी तरीक़े बताएँ.
- कन्फ़र्म करें कि कम से कम “ख़रीदारी की ज़रूरत नहीं है” और कुछ मामलों में, प्रवेश के किसी अन्य तरीक़े का रेफ़रेंस देना चाहिए.
- जीतने की संभावनाओं को गलत तरीके से नहीं दिखाना चाहिए (उदाहरण के लिए, वीडियो को यह संकेत नहीं देना चाहिए कि हर व्यक्ति जीतता है). इस मामले में, ऐड में बताना चाहिए कि “छुट्टी जीतने का मौक़ा पाने के लिए एंटर करें” जो सही तरीक़े से दिखाता है कि कस्टमर के पास जीतने का मौक़ा है और ऐसा नहीं है कि उनकी जीत पक्की है.
अनुमति के लिए, प्रतियोगिताओं और प्राइज़ ड्रॉ के वीडियो ऐड में ये नहीं होने चाहिए:
- जीतने की संभावनाओं को ग़लत तरीक़े से दिखाना (जैसे, वीडियो को यह संकेत नहीं देना चाहिए कि हर व्यक्ति जीतता है). इस मामले में, ऐड में बताना चाहिए कि “छुट्टी जीतने का मौक़ा पाने के लिए एंटर करें” जो सही तरीक़े से दिखाता है कि कस्टमर के पास जीतने का मौक़ा है और ऐसा नहीं है कि उनकी जीत पक्की है.
हिस्सा लेने की फ़ीस 0,50 EUR से ज़्यादा नहीं हो सकती.
एडवरटाइज़र को प्रतियोगिताओं और स्वीपस्टेक के लिए ऐड चलाने के लिए किसी सरकारी एंटिटी से ऑथोराइज़ेशन हासिल करना होगा.
नक़द, दवा, हथियार, विस्फोटक, आतिशबाजी, अल्कोहल वाले बेवरेज, तंबाकू/सिगार/सिगरेट और इसी तरह के प्रोडक्ट जैसे प्राइज़ प्रतिबंधित हैं.
मुफ़्त में हिस्सा लेने वाली प्रतियोगिताओं, कॉन्टेस्ट या प्राइज़ ड्रॉ के ऐड की अनुमति है. अगर ऐड वाली प्रतियोगिता/कॉन्टेस्ट/प्राइज़ ड्रा में हिस्सा लेने के लिए फ़ीस ज़रूरी हो, तो कृपया स्वीकृति के लिए Amazon से संपर्क करें.
6.5 डेटिंग
हम उन सर्विस के ऐड की अनुमति नहीं देते हैं जो “हुक-अप्स” या यौन डेटिंग/पार्टनर को प्रमोट करते हैं.
ऐड ये नहीं कर सकते:
- सिडक्टिव या सेक्शुअल बॉडी पोज़िशन या चेहरे के हाव-भाव दिखाना
- हुक-अप्स, वन-नाइट स्टैंड या इसी तरह के हाव-भाव का उल्लेख करें या उन्हें रेफ़र करें
- सेक्शुअल इन्युएन्डो (टेक्स्ट और/या इमेज) फ़ीचर करना
- ऐड सिर्फ़ अकेलेपन पर ध्यान नहीं दे सकते या यह सुझाव नहीं दे सकते कि बिना पार्टनर वाले लोगों का जीवन अधूरा है
इसके अलावा, फ़ैमिली ऑडियंस की सुरक्षा के लिए, हम TV-Y, G और TV-Y7 की रेटिंग वाले कॉन्टेंट से ऐड को ब्लॉक कर देंगे
- डेटिंग ऐड को उन प्रोग्राम से सीधे ऐक्सेस देने से प्रतिबंधित किया गया है जिनके लिए कमीशन किया गया है, जिनके लिए मुख्य रूप से डायरेक्ट किया गया है या ख़ास तौर पर 18 साल से कम उम्र की ऑडियंस के लिए अपील की जा सकती है.
- ऐड को सिर्फ़ अकेलेपन पर ध्यान देने से प्रतिबंधित किया जाता है या यह सुझाव दिया जाता है कि बिना पार्टनर वाले लोग अपर्याप्त हैं.
ऐड में डेटिंग एजेंसी (सिर्फ़ लीनियर) के ज़रिए, लोगों से मिलते समय बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में स्पष्ट सुझाव शामिल होने चाहिए.
- डेटिंग ऐड को उन प्रोग्राम से सीधे ऐक्सेस नहीं करना चाहिए जिनके लिए कमीशन किया गया है, जिनके लिए मुख्य रूप से डायरेक्ट किया गया है या ख़ास तौर पर 18 साल से कम उम्र की ऑडियंस के लिए अपील की जा सकती है.
- ऐड में लोगों से मिलते समय बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में सलाह शामिल होना चाहिए
ऐड में डेटिंग एजेंसी (सिर्फ़ लीनियर) के ज़रिए लोगों से मिलते समय बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में स्पष्ट सलाह शामिल होनी चाहिए.
6.6 मनोरंजन
हम मनोरंजन-सम्बंधी ऐड का कॉन्टेंट बनाने के लिए, स्थानीय इंडस्ट्री के नियमों और इंडस्ट्री स्टैंडर्ड का पालन करते हैं. मनोरंजन ट्रेलर के लिए हमारी पॉलिसी रेटिंग और प्लेसमेंट के आधार पर अलग-अलग होती हैं (और जानकारी के लिए नीचे दिया गया टेबल देखें). हम एडवरटाइज़मेंट के लिए कस्टमर की अपेक्षाओं के साथ मैच्योर कॉन्टेंट का तालमेल बिठाने के लिए कॉन्टेंट एडजेंसी का इस्तेमाल करते हैं - मैच्योर फ़िल्मों और शो में R-रेटिंग मूवी ट्रेलर दिखाते हैं.
अगर टाइटल 12 साल या उससे ज़्यादा उम्र के लिए रेट किया गया है, तो फ़िल्मों और वीडियो गेम की सभी एडवरटाइज़िंग में रेटिंग से जुड़ी जानकारी शामिल होनी चाहिए (CA को छोड़कर).
कुछ ट्रेलर को फ़िल्म से अलग रेटिंग दी जाती है, ताकि उन्हें ज़्यादा से ज़्यादा ऑडियंस तक पहुँचाया जा सके. इन उदाहरणों में भाषा “सभी ऑडियंस के लिए इन प्रीव्यू को स्वीकृत किया गया है” और ग्रीन-बैंड शामिल हैं. ये ट्रेलर सभी कॉन्टेंट के साथ चलाए जा सकते हैं, बशर्ते वे हमारे एंटरटेनमेंट कॉन्टेंट से जुड़ी पॉलिसी के मुताबिक़ हों. अगर किसी ऐड में कई टाइटल प्रमोट किए जाते हैं, तो ऐड पॉलिसी सबसे ज़्यादा रेटिंग के लिए लागू की जानी चाहिए. NC17 फ़िल्म के लिए ऐड प्रतिबंधित हैं, भले ही ऐड में ग्रीन-बैंड ट्रेलर दिखाया गया हो. अगर मोशन पिक्चर को अभी तक रेट नहीं किया गया है, तो स्प्लैश पेज में फ़ुल रेटिंग ब्लॉक की जगह एक बॉक्स में “इस फ़िल्म को अभी तक रेट नहीं किया गया है” टैग शामिल होना चाहिए और “रेट नहीं किया गया है” जानकारी पढ़ने योग्य होनी चाहिए और इसे कम से कम चार (4) सेकंड के लिए स्क्रीन पर रहना चाहिए.
बिना रेटिंग वाले क्रिएटिव को NR सहित G, PG, TV-Y, TV-7, PG-13 और TV-14 कॉन्टेंट को डी-टार्गेट करना चाहिए. अगर फ़िल्म या शो को रेटिंग दी गई है, लेकिन ट्रेलर को नहीं, तो शो/फ़िल्म की रेटिंग को प्लेसमेंट के लिए प्रॉक्सी के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है - TV-14 शो नीचे दी गई PG-14 से जुड़ी ज़रूरी शर्तों का पालन करेगा.
- 16 साल से कम उम्र के लिए जो ऐड सही नहीं हैं वे 6AM से 10PM के बीच प्रसारित नहीं किए जा सकते.
- 18 साल से कम उम्र के लिए जो ऐड सही नहीं हैं, वे सुबह 6 बजे से रात 11 बजे के बीच नहीं दिखाए जा सकते हैं.
ऐड में नीचे दी गई चीज़ें शामिल नहीं होनी चाहिए:
- हिंसा को बढ़ावा देता है.
- लिंग, नस्ल, जातीयता, राष्ट्रीयता, धर्म, विश्वास, विकलांगता, उम्र या यौन पसंद से जुड़े स्टीरियोटाइप को प्रमोट करना.
- बॉडी-बिल्डिंग, एस्थेटिक मेडिसिन, सेल्फ़-इमेज रिजेक्शन, वज़न कम करना, एस्थेटिक सर्जरी या उपचार को प्रमोट करना.
- सुझाव दें कि निजी इमेज सामाजिक अस्वीकृति या सफलता की वजह बन सकती है.
18- या 15-सर्टिफ़िकेट वाली फ़िल्मों के ऐड और 18+, 16+ या 15+ रेटिंग वाले कंप्यूटर/कंसोल गेम उन प्रोग्राम से सीधे ऐक्सेस नहीं किए जाने चाहिए, जिन्हें मुख्य रूप से डायरेक्ट किया गया है या ख़ास तौर पर बच्चों को आकर्षित करने की संभावना है.
फ़िल्म:
कॉन्टेंट साथ में लगाने से जुड़े प्रतिबंध | PG13, TV-14, TV-MA, R और NC-17 को टार्गेट करें; अन्य सभी कॉन्टेंट को डी-टार्गेट करें | TV-MA, R और NC-17 को टार्गेट करें; अन्य सभी कॉन्टेंट को डी-टार्गेट करें | ब्लॉक किया गया | |
---|---|---|---|---|
US रेटिंग (MPAA) | G PG | PG-13 | R | NC-17 |
कनाडा (CMRS) | G PG | 14A (या क्यूबेक में 13+) | 18A और R (या क्यूबेक में 16+) | A (या केबेक में 18+) |
ऑस्ट्रेलिया (ACB) | G PG | M MA-15+ R-18+ | X18+ | |
जर्मनी (FSK) | 0 6 | 12 | 16 18 | |
UK (BBFC) | U PG | 12A/12 | 15 18 | |
फ़्रांस (MC&C) | U 10 | 12 | 16 18 | |
स्पेन (ICAA) | APTA 7 | 12 | 16 18 | |
भारत (CBFB) | U | U/A | एक | |
इटली (MIBAC) | T | VM-14 | VM-18 | |
जापान (ERIN) | G | PG-12 | R-15+ R-18+ | |
मेक्सिको (DGRTC) | A | B12 | B15 C18 |
टेलीविज़न:
कॉन्टेंट साथ में लगाने से जुड़े प्रतिबंध | PG13, TV-14, TV-MA, R और NC-17 को टार्गेट करें; अन्य सभी कॉन्टेंट को डी-टार्गेट करें | TV-MA, R और NC-17 को टार्गेट करें; अन्य सभी कॉन्टेंट को डी-टार्गेट करें | |
---|---|---|---|
US रेटिंग (MPAA) | TV-Y TV-Y7 TV-G TV-PG | TV-14 | TV-MA |
कनाडा (CBSC) | C C8 G PG | 14+ | 18+. |
ऑस्ट्रेलिया (ACB) | P C G PG | M | MA-15+ |
जर्मनी (FSF) | 6:00-22:00 चैनल के मुताबिक | 22:00-6:00 | 23:00-6:00 |
यूके (OFCOM) | प्री-वॉटरशेड (5:30-21:00) | पोस्ट-वॉटरशेड (21:00-5:30) | |
फ़्रांस (CSA) | सभी 10 12 | 16 | 18 |
स्पेन (MEC) | 6:00-20:00 | 20:00-6:00 | |
इटली (AGCOM) | 7:00-22:30 | 22:30-7:00 | अनुमति नहीं है |
जापान (ERIN) | G PG-12 | R-15+ | R-18+ |
मेक्सिको (DGRTC) | A B12 | B15 | C18 |
वीडियो गेम:
कॉन्टेंट साथ में लगाने से जुड़े प्रतिबंध | PG13, TV-14, TV-MA, R और NC-17 को टार्गेट करें; अन्य सभी कॉन्टेंट को डी-टार्गेट करें | TV-MA, R और NC-17 को टार्गेट करें; अन्य सभी कॉन्टेंट को डी-टार्गेट करें | ब्लॉक किया गया | |
---|---|---|---|---|
US रेटिंग (ESRB) | EC E E-10+ | T | M | AO |
कनाडा (ESRB) | CE E E10 | T | M | AO |
ऑस्ट्रेलिया (ACB) | G PG | M | MA-15+ R-18+ | X18+ |
जर्मनी (USK) | 0 6 | 12 | 16 18 | |
UK (PEGI) | U | 3 7 | 12 | 16 18 | |
फ़्रांस (PEGI) | 3 7 | 12 | 16 18 | |
स्पेन (PEGI) | 3 7 | 12 | 16 18 | |
इटली (PEGI) | 3 7 | 12 | 16 18 | |
जापान | A | B (12) | C (15), D (17) Z (18) | |
मेक्सिको (ESRB) | EC E E-10+ | T | M | AO |
6.7 फ़ाइनेंशियल प्रोडक्ट और सर्विस
अनुमति देने के लिए, एडवरटाइज़र को सिर्फ़ उन भौगोलिक जगहों को टार्गेट करना चाहिए जहाँ के लिए उनके पास लाइसेंस है और वे हर जगह पर लागू सभी लाइसेंसिंग से जुड़ी ज़रूरी शर्तों को भी पूरा करते हैं. जहाँ स्थानीय क़ानून/नियम के हिसाब से ज़रूरी हो, वहाँ ऐड को प्रोडक्ट से जुड़े जोखिम या लागतों की पूरी जानकारी कस्टमर को देनी चाहिए. ऐसे काम करने के लिए मना किया जाता है:
- शुरुआती सिक्के की ऑफ़रिंग (ICO)
- डेरिवेटिव प्रोडक्ट के ज़्यादा रिस्क वाले विकल्प (इनमें बाइनरी विकल्प और स्प्रेड बेटिंग भी शामिल है, लेकिन इन तक ही सीमित नहीं है) और ज़्यादा रिस्क/स्पेशलिस्ट वाले इनवेस्टमेंट
- जल्दी अमीर बनें और पिरामिड स्कीम
- थोड़े समय के लिए ज़्यादा-ब्याज वाले लोन (इनमें “पे-डे” लोन भी शामिल है, लेकिन इन तक ही सीमित नहीं हैं), जिनमें 12 महीने से कम की रीपेमेंट अवधि और 50% से ज़्यादा APR होता है या अप्लाई होने वाले क़ानून से प्रतिबंधित होते हैं.
- ऐड ऑडियंस को आसानी से समझ में आने चाहिए और कंज़्यूमर को अनुभव नहीं होने का फ़ायदा नहीं उठाना चाहिए. ब्याज, पूर्वानुमान या प्रोजेक्शन की किसी भी रेट का कैलकुलेशन करने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला आधार तुरंत स्पष्ट होना चाहिए.
- ऐड को यह स्पष्ट करना चाहिए कि इनवेस्टमेंट की वैल्यू में बदलाव होता है और जब तक गारंटी न हो, नीचे और ऊपर भी जा सकता है और यह कि पिछला परफ़ॉर्मेंस, आगे आने वाले समय के परफ़ॉर्मेंस की गारंटी नहीं देता है.
- ऐड में अप्लाई होने वाली शर्तों (जैसे, सीमा, ख़र्च, ज़ुर्माना या फ़ीस और पैसे निकालने की शर्तें) के बारे में बताया जाना चाहिए.
6.7.1 बैंकिंग और इनवेस्टमेंट
क्रेडिट सर्विस के ऐड को कस्टमर को ऑनलाइन ख़रीदारी करने के लिए क्रेडिट या क़र्ज़ लेने के लिए प्रोत्साहित करने से प्रतिबंधित किया गया है.
- क़ानून द्वारा प्रॉस्पेक्टस पब्लिश करने के लिए बाध्य एडवरटाइज़र को यह उल्लेख करना होगा कि एक प्रोस्पेक्टस पब्लिश किया गया है या ऐड में पब्लिश होने के लिए पेंडिंग है
- फ़ाइनेंशियल/क्रेडिट संस्थानों, कैपिटल मैनेजमेंट कंपनियों और बाहरी रूप से मैनेज्ड इनवेस्टमेंट कंपनियों के ऐड जिनमें भ्रष्टाचार मानी जाने वाली जानकारी शामिल है, प्रतिबंधित हैं
- बैंकिंग लेन-देन के बारे में ग़लतफ़हमी पैदा करने वाले ऐड जो बैंकिंग इंडस्ट्री को ख़राब कर सकते हैं या जो बचत गतिविधि को कम करने का सुझाव देते हैं, प्रतिबंधित हैं
- सार्वजनिक रूप से ऑफ़र किए गए इनवेस्टमेंट (Vermögensanlagen) के ऐड में ये जानकारी शामिल होनी चाहिए:
- सेल्स प्रॉस्पेक्टस और उसके पब्लिकेशन का संदर्भ
- यह चेतावनी स्पष्ट रूप से दिखाई देनी चाहिए "इस इनवेस्टमेंट के एक्वीज़िशन में काफ़ी ज़ोखिम शामिल हैं और इससे इनवेस्ट किए गए एसेट का पूरा नुक़सान हो सकता है"
- बिना गारंटी वाले इनवेस्टमेंट पर फ़ायदे का संकेत देने वाले ऐड में "वादा किया गया फ़ायदा गारंटीकृत नहीं है और कम हो सकता है शामिल होना चाहिए"
- ऐड में DE फ़ेडरल एजेंसी के अथॉरिटी के संदर्भ शामिल नहीं हो सकते
- ऐड को ऑफ़र करने वाले, जारी करने वाले या इनवेस्टमेंट को रेफ़र करने के लिए “फ़ंड” या इसी तरह के शब्द का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए
जब ऐड में इंडेक्स या प्रतिशत के रूप में आगे आने वाले समय के नतीजों (आय, लाभ, मूल्यांकन या किसी अन्य) का प्रोजेक्शन या अनुमान होता है, तो ऐड में यह होना चाहिए:
- प्रोजेक्शन या अनुमान के आधार की पहचान करना;
- अच्छी तरह बताएँ कि क्या अप्लाई होने वाले टैक्स को ध्यान में रखा गया था, क्या सम्बंधित अवधि में जनरेट हुए मुनाफ़े का इस्तेमाल किया गया था, क्या टैक्स इंसेंटिव में कटौती की गई थी और ख़ास तौर पर, क्या पिछले नतीजों के आधार पर प्रोजेक्शन किया गया था या अनुमान लगाया गया था, जिसका फिर से होना आगे आने वाले समय में अनिश्चित या असंभव हो सकता है.
ऐड वाले प्रोडक्ट या सर्विस से जनरेट होने वाले अन्य फ़ायदों को कैलक्यूलेट करने के लिए, ऐड को टर्म, गारंटी, लिक्विडिटी, रिडम्पशन और क्राइटेरिया से सम्बंधित एक जैसे आधारों और तुलनात्मक शर्तों का पालन करना चाहिए.
ऐड को मैसेज की जानकारी वाले और एजुकेशनल कॉन्टेंट का मूल्यांकन करना चाहिए और उन दावों से बचना चाहिए जो ग़लत जानकारी दे सकते हैं या इनवेस्टर के बीच भ्रम पैदा कर सकते हैं.
- ऐड में सभी सम्बंधित लागतों, फ़ीस, कमीशन और चार्ज की जानकारी शामिल होनी चाहिए.
- ऐड को परफ़ॉर्मेंस (फ़ायदों, रिटर्न) और जोखिमों की प्रस्तुति को संतुलित करना चाहिए.
- ऐड में ख़ास जोखिमों के बारे में स्पष्ट और पूरी तरह से पढ़ने लायक और/या सुनने लायक जानकारी होनी चाहिए
- ऐड में स्पष्ट रूप से लिखा होना चाहिए कि एडवरटाइज़र ऑथराइज़ है. इस ऑथोराइज़ेशन को गारंटी के रूप में पेश नहीं किया जा सकता है.
- पिछले परफ़ॉर्मेंस को स्पष्ट रूप से “अतीत” के रूप में पहचाना जाना चाहिए और यह बताया जाना चाहिए कि यह आगे आने वाले समय के परफ़ॉर्मेंस की गारंटी नहीं देता है. पिछले परफ़ॉर्मेंस को सालाना रूप से तय किया जाता है, इस बात के संकेत के साथ कि इसका कैलक्युलेशन किस अवधि में किया गया है.
- ऐड में “एडवरटाइज़मेंट” (messaggio pubblicitario) की प्रकृति बतानी चाहिए और जानकारी वाली शीट (fogli informativi) उपलब्ध हैं जो उन्हें खोजने के तरीक़े बताती हैं.
- पब्लिक ऑफ़रिंग वाले ऐड (जैसे इक्विटी की बिक्री) में ये चेतावनी होनी चाहिए: ऑडिबल फ़ॉर्म में “सब्सक्राइब करने से पहले, प्रॉस्पेक्टस पढ़ें”; और यह बताता है कि प्रॉस्पेक्टस पब्लिश किया गया है या पब्लिश किया जाएगा और यह कहाँ उपलब्ध होगा.
- इनवेस्टमेंट पर फ़ायदे को दिखाने वाले ऐड में: फ़ायदे के कैलक्युलेशन के लिए रेफ़रेंस अवधि बतानी चाहिए; जोखिम प्रोफ़ाइल का प्रतिनिधित्व करना चाहिए; अप्लाई होने वाले टैक्स के बारे में बताना चाहिए और इसमें चेतावनी शामिल होनी चाहिए “पिछले फ़ायदे से आगे आने वाले समय में होने वाले फ़ायदे का कोई संकेत नहीं मिलता हैं."
ऐड में नीचे दिए गए पॉइंट की जानकारी, बोले गए और/या लिखित रूप में शामिल होनी चाहिए (एडवरटाइज़र ऐड के आख़िर में कम से कम तीन सेकंड के लिए स्टैटिक स्क्रीन पर इस जानकारी को शामिल करना चुन सकते हैं):
- जिन बैंकिंग प्रोडक्ट/सर्विस की बात हो रही है, उनकी प्रकृति का रेफ़रेंस
- ब्याज़ का मामूली रेट
- अप्लाई होने वाली बैंक फ़ीस
- बैंक की वेबसाइट जहाँ सभी सम्बंधित जानकारी मिल सकती है
कॉन्टेंट से जुड़े अन्य नियम:
- जब तक ऐड को रीप्रोड्यूस किया जाता है, तब तक जोखिम इंडिकेटर चेतावनियाँ स्क्रीन पर बनी रहनी चाहिए.
- अगर ऐड ख़ास टैक्स व्यवस्था के फ़ायदों के बारे में बताता है, तो यह स्पष्ट करना चाहिए कि क्या यह आम तौर पर या सिर्फ़ लोगों के एक सबसेट पर अप्लाई होता है
- लागत या पिछले लाभ की जानकारी में स्पष्ट रूप से समय की अवधि बतानी चाहिए.
- ऐड, CNMV या अन्य ES अथॉरिटी से एन्डॉर्समेंट का सुझाव नहीं दे सकते.
- सामूहिक इनवेस्टमेंट में यूनिट के ऐड को FCA द्वारा ऑथराइज़ किया जाना चाहिए (जब तक कि BCAP, UK ब्रॉडकास्ट एडवरटाइज़िंग रेगुलेटर की तरफ़ से स्वीकृत नहीं हो).
- बचत पर दिए जाने वाले ब्याज के संदर्भ इन शर्तों के अधीन स्वीकार हैं:
- ब्रॉडकास्ट के समय वे सटीक होने चाहिए - रेट में बदलाव होने पर ऐड में तुरंत बदलाव किया जाना चाहिए;
- रेट का हवाला देने वाले ऐड को: (i) सालाना वाले बराबर रेट और समझौते वाले रेट का इस्तेमाल करना चाहिए और (ii) यह स्पष्ट करना चाहिए कि यह ग्रॉस या कुल टैक्स है या टैक्स-मुक्त है;
- अगर शर्तें अप्लाई होती हैं, तो ऐड में शर्तों के बारे में बताया जाना चाहिए और उन्हें किस तरह ऐक्सेस किया जा सकता है;
- जहाँ ब्याज के रेट में बदलाव संभव है, यह कहा जाना चाहिए;
- अगर अलग-अलग प्रकार के सेविंग प्रोडक्ट के इनवेस्टमेंट पर फ़ायदे की तुलना की जाती है (जैसे, यूनिट ट्रस्ट और बैंक डिपॉजिट), तो ऐड को प्रोडक्ट के बीच के अंतर को स्पष्ट करना चाहिए.
6.7.2 क्रेडिट कार्ड
क्रेडिट कार्ड हासिल करने से जुड़े कैम्पेन को कस्टमर को अप्लाई होने वाले नियम और शर्तों के बारे में साफ़ तौर पर बताना चाहिए. साथ ही, यह भी जानकारी देनी चाहिए कि वे किस तरीक़े से अनुमति देने वाले इन नियम और शर्तों के बारे में ज़्यादा जान सकते हैं.
अगर किसी ऐड में क्रेडिट रेट, रीपेमेंट की शर्तें या क्रेडिट की लागत के बारे में अन्य जानकारी शामिल होती है, तो ऐड में प्रतिनिधि सालाना प्रतिशत रेट (APR) शामिल करने की अनुमति दी जानी चाहिए.
कंज़्यूमर क्रेडिट, कंज़्यूमर हायर, क्रेडिट ब्रोकिंग या सम्बंधित क्रेडिट सर्विस (जैसे, क़र्ज़ के लिए सलाह) द्वारा असुरक्षित कंज़्यूमर क्रेडिट के ऐड अतिरिक्त फ़ाइनेंशियल प्रमोशन नियमों के अधीन हैं. कृपया इन कैटेगरी की स्वीकृति के लिए Amazon से संपर्क करें.
6.7.3 इंश्योरेंस प्रोडक्ट
इंश्योरेंस के प्रोडक्ट में ये शामिल हैं, लेकिन इन तक ही सीमित नहीं हैं: ऑटो इंश्योरेंस, मॉर्गेज इंश्योरेंस, लाइफ़ इंश्योरेंस, मेडिकल इंश्योरेंस, ट्रैवल इंश्योरेंस और निजी दायित्व इंश्योरेंस.
Amazon पर चलने वाले ऐड को डर या चिंता जैसी बुरी भावनाओं (जैसे कि “अगर घर में आग लगी है, तो क्या आप सब कुछ खो देंगे?”) के बजाय इंश्योरेंस प्रोडक्ट के अच्छे नतीजे (जैसे कि, “बेफ़िक्र रहें कि आपका घर सुरक्षित है”) पर ध्यान देना चाहिए.
ऐड इंश्योरेंस इकोनॉमी में भरोसा कम नहीं कर सकते हैं, या इंश्योरेंस सर्विस और मज़दूरी पेमेंट के बारे में ग़लत सोच नहीं बना सकते हैं. अगर किसी भी प्रकार के प्रतिबंध अप्लाई होते हैं, तो ऐड बिना प्रतिबंध वाला इंश्योरेंस कवर ऑफ़र करने का सुझाव नहीं दे सकते हैं. इंश्योरेंस के तहत ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदों में नियम और शर्तें तय होनी चाहिए.
ऐड में ये चीज़ें शामिल होनी चाहिए:
- इंश्योरेंस कंपनी का पूरा नाम बताएँ
- ऑफ़र किए जा रहे इंश्योरेंस कॉन्ट्रैक्ट के प्रकार के बारे में स्पष्ट रूप से बताएँ
ऐड में ये चीज़ें शामिल होनी चाहिए:
- एडवरटाइज़र का ट्रेडमार्क नाम या कॉर्पोरेट नाम और बिज़नेस के पते के बारे में संकेत देता है
- संभावित जोखिमों के सम्बंध में फ़ायदों की पेशकश को संतुलित करें
ऐड में ये चीज़ें शामिल होनी चाहिए:
- डिस्क्लेमर जोड़कर तुरंत पता लगाया जा सकता है. जैसे, “प्रमोशनल उद्देश्यों के लिए एडवरटाइज़िंग मैसेज”/ “एडवरटाइज़िंग” वग़ैरह)
- इन डिस्क्लेमर को स्पष्ट कैरेक्टर में शामिल करें: “सब्सक्राइब करने से पहले सेट की गई जानकारी पढ़ें” (यानी, “Prima della sottoscrizione leggere il set informativo”)
- इंश्योरेंस कंपनी का पूरा नाम बताएँ
ख़ास तय रकम के रेफ़रेंस में सभी सम्बंधित योग्यता वाली शर्तें शामिल होनी चाहिए. जैसे कि इंश्योरेंस वाले व्यक्ति की उम्र और लिंग, पॉलिसी की अवधि और दिए जाने वाले प्रीमियम का अमाउंट और संख्या.
6.7.4 क़र्ज़ से जुड़े प्रोडक्ट
बीमा से जुड़े प्रोडक्ट में होम इक्विटी, क्रेडिट कार्ड कैश एडवांस और शिक्षा शामिल है, लेकिन इन तक ही सीमित नहीं हैं.
हम थोड़े समय के लिए ज़्यादा-ब्याज वाले लोन जिनमें 12 महीने से कम की रीपेमेंट अवधि और 50% से ज़्यादा APR होता है या लागू क़ानून द्वारा प्रतिबंधित होते हैं, उनके लिए वीडियो ऐड नहीं चला सकते हैं. इनमें “पे-डे” लोन भी शामिल हैं, लेकिन इन तक ही सीमित नहीं हैं.
कंज़्यूमर लोन के ऐड क़र्ज़ पाने की संभावना के बारे में झूठी उम्मीदें पैदा नहीं कर सकते हैं. रिप्रजेंटेटिव उदाहरण का इस्तेमाल करते हुए ऐड में ये जानकारी शामिल होनी चाहिए:
- एडवरटाइज़र की पहचान और पता
- क़र्ज़ का पूरा अमाउंट और कंज़्यूमर की ओर से दिया जाने वाला कुल अमाउंट
- क़र्ज़ लेने पर ब्याज़ का रेट और क्या यह रेट तय है या इसमें बदलाव हो सकता है (या दोनों का कॉम्बिनेशन) और क़र्ज़ के लिए सभी चार्ज की जानकारी
- प्रतिशत में चार्ज का सालाना रेट (जिस पर किसी भी अन्य ब्याज़ की रेट जितना ही जोर दिया जाना चाहिए)
- कंज़्यूमर लोन समझौते की अवधि, हर किस्त का अमाउंट और किस्तों की कुल संख्या
- रियल एस्टेट कंज़्यूमर लोन: यह बताता है कि लोन रियल प्रॉपर्टी द्वारा सुरक्षित है
- विदेशी करेंसी में रियल एस्टेट कंज़्यूमर लोन: यह चेतावनी है कि एक्सचेंज रेट में उतार-चढ़ाव कुल पेमेंट किए जाने वाले अमाउंट पर असर डाल सकता है
इन तरह के ऐड ये नहीं कर सकते हैं:
- यह बताना कि क्रेडिट प्रोटेक्शन सर्विस से सलाह लिए बिना या कंज़्यूमर की फ़ाइनेंशियल स्थिति का आकलन किए बिना क्रेडिट ट्रांजेक्शन को पूरा किया जा सकता है;
- क्रेडिट लेने या किस्तों में बेचने के बोझ और जोखिमों को छिपाना या समझना मुश्किल बनाना;
- किसी प्रोडक्ट, सर्विस या क्रेडिट की सप्लाई को पाने के लिए कंज़्यूमर को परेशान करना या उस पर दबाव डालना. ख़ासकर अगर कंज़्यूमर बुजुर्ग, अनपढ़, बीमार या गंभीर जोखिम की स्थिति में हो या अगर अनुबंध में पुरस्कार शामिल हो
- कंज़्यूमर अनुरोधों को पूरा करने या क़ानूनी दावों की छूट, क़ानूनी फ़ीस या ज्यूडिशियल डिपॉज़िट के पेमेंट पर बातचीत शुरू करने की शर्त
सभी वीडियो ऐड में मुख्य रूप से डिस्क्लेमर होना चाहिए: “क्रेडिट बाध्यकारी है और इसे चुकाया जाना चाहिए. “कमिट करने से पहले अपनी फिर से पेमेंट करने की क्षमता की जाँच करें.
प्रतिबंधित कॉन्टेंट:
- 3 महीने से ज़्यादा की छूट वाली अवधि के साथ क्रेडिट के लिए ऐड (सरकारी सब्सिडी वाले क़र्ज़ को छोड़कर)
- स्थायी क्रेडिट ऐड को ख़रीदने की ताक़त में बढ़ोतरी के रूप में पेश नहीं किया जा सकता है और यह बताना चाहिए कि क्या इसके इस्तेमाल में ख़र्च आएगा
- ऐड का मतलब है कि क़र्ज़ उधार लेने वाले की फ़ाइनेंशियल स्थिति में सुधार करते हैं, बचत के लिए अलग विकल्प देते हैं या फ़ाइनेंशियल नतीजों के बिना तुरंत उपलब्ध धन देते हैं.
- यह बताने वाले ऐड कि उधार देने वालों की फ़ाइनेंशियल स्थिति का आकलन किए बिना क्रेडिट दिया जा सकता है
कंज़्यूमर लोन के ऐड क़र्ज़ पाने की संभावना के बारे में झूठी उम्मीदें पैदा नहीं कर सकते हैं. रिप्रजेंटेटिव उदाहरण का इस्तेमाल करते हुए ऐड में ये जानकारी शामिल होनी चाहिए:
- एडवरटाइज़र की पहचान और पता
- क़र्ज़ का पूरा अमाउंट और कंज़्यूमर की ओर से दिया जाने वाला कुल अमाउंट
- क़र्ज़ लेने पर ब्याज़ का रेट और क्या यह रेट तय है या इसमें बदलाव हो सकता है (या दोनों का कॉम्बिनेशन) और क़र्ज़ के लिए सभी चार्ज की जानकारी
- प्रतिशत में चार्ज का सालाना रेट (जिस पर किसी भी अन्य ब्याज़ की रेट जितना ही जोर दिया जाना चाहिए)
- कंज़्यूमर लोन समझौते की अवधि, हर किस्त का अमाउंट और किस्तों की कुल संख्या
- रियल एस्टेट कंज़्यूमर लोन: यह बताता है कि लोन रियल प्रॉपर्टी द्वारा सुरक्षित है
- विदेशी करेंसी में रियल एस्टेट कंज़्यूमर लोन: यह चेतावनी है कि एक्सचेंज रेट में उतार-चढ़ाव कुल पेमेंट किए जाने वाले अमाउंट पर असर डाल सकता है
कंज़्यूमर लोन के ऐड क़र्ज़ पाने की संभावना के बारे में झूठी उम्मीदें पैदा नहीं कर सकते हैं. रिप्रजेंटेटिव उदाहरण का इस्तेमाल करते हुए ऐड में ये जानकारी शामिल होनी चाहिए:
- एडवरटाइज़र की पहचान और पता
- क़र्ज़ का पूरा अमाउंट और कंज़्यूमर की ओर से दिया जाने वाला कुल अमाउंट
- क़र्ज़ लेने पर ब्याज़ का रेट और क्या यह रेट तय है या इसमें बदलाव हो सकता है (या दोनों का कॉम्बिनेशन) और क़र्ज़ के लिए सभी चार्ज की जानकारी
- प्रतिशत में चार्ज का सालाना रेट (जिस पर किसी भी अन्य ब्याज़ की रेट जितना ही जोर दिया जाना चाहिए)
- कंज़्यूमर लोन समझौते की अवधि, हर किस्त का अमाउंट और किस्तों की कुल संख्या
- रियल एस्टेट कंज़्यूमर लोन: यह बताता है कि लोन रियल प्रॉपर्टी द्वारा सुरक्षित है
- विदेशी करेंसी में रियल एस्टेट कंज़्यूमर लोन: यह चेतावनी है कि एक्सचेंज रेट में उतार-चढ़ाव कुल पेमेंट किए जाने वाले अमाउंट पर असर डाल सकता है
कंज़्यूमर लोन के ऐड क़र्ज़ पाने की संभावना के बारे में झूठी उम्मीदें पैदा नहीं कर सकते हैं. रिप्रजेंटेटिव उदाहरण का इस्तेमाल करते हुए ऐड में ये जानकारी शामिल होनी चाहिए:
- एडवरटाइज़र की पहचान और पता
- क़र्ज़ का पूरा अमाउंट और कंज़्यूमर की ओर से दिया जाने वाला कुल अमाउंट
- क़र्ज़ लेने पर ब्याज़ का रेट और क्या यह रेट तय है या इसमें बदलाव हो सकता है (या दोनों का कॉम्बिनेशन) और क़र्ज़ के लिए सभी चार्ज की जानकारी
- प्रतिशत में चार्ज का सालाना रेट (जिस पर किसी भी अन्य ब्याज़ की रेट जितना ही जोर दिया जाना चाहिए)
- कंज़्यूमर लोन समझौते की अवधि, हर किस्त का अमाउंट और किस्तों की कुल संख्या
- रियल एस्टेट कंज़्यूमर लोन: यह बताता है कि लोन रियल प्रॉपर्टी द्वारा सुरक्षित है
- विदेशी करेंसी में रियल एस्टेट कंज़्यूमर लोन: यह चेतावनी है कि एक्सचेंज रेट में उतार-चढ़ाव कुल पेमेंट किए जाने वाले अमाउंट पर असर डाल सकता है
मॉर्गेज और फिर से मॉर्गेज के ऐड अतिरिक्त शर्तों के अधीन हैं. कृपया स्वीकृति के लिए Amazon से संपर्क करें.
6.8 शिकार, शूटिंग और आउटडोर गियर
शिकार के स्पष्ट या छिपे हुए रेफ़रेंस की अनुमति नहीं है. शिकार के हथियारों और हथियार एक्सेसरी के ऐड ब्लॉक किए जाते हैं. शिकार के वैकल्पिक इस्तेमाल वाले ग़ैर-हथियार उपकरण जिन्हें शिकार या शूटिंग के साथ भी एसोसिएट किया जाता है, उन्हें एडवरटाइज़ करने की अनुमति है, लेकिन उन्हें शिकार या हिंसा का सीधा रेफ़रेंस देने से बचना चाहिए.
6.8.1 हथियार
नीचे बताए गए शिकार या हथियार से सम्बंधित प्रोडक्ट और कॉन्टेंट हमेशा प्रतिबंधित है:
- शिकार का सीधा या छिपा हुआ रेफ़रेंस
- होल्स्टर
- इंसानी रूपरेखा या किसी व्यक्ति या जानवर की इमेज वाले टार्गेट
- हथियार और हथियारों की एक्सेसरी
- किसी प्रोडक्ट को सैन्य या पुलिस-ग्रेड (या समान भाषा) के रूप में प्रमोट करने वाली कॉपी
- हथियारों या गोला-बारूद की इमेज
- हिंसक या धमकी देने वाला कॉन्टेंट
क्रॉसबो और चाकू (कैंपिंग या अन्य “ग़ैर-हथियार” चाकू सहित) के ऐड में एक मुख्य डिस्क्लेमर शामिल होना चाहिए जिसमें कहा गया हो कि ऐसे प्रोडक्ट 18 साल से कम उम्र के लोगों के लिए ख़रीदने के लिए उपलब्ध नहीं हैं.
6.8.2 शिकार के ग़ैर-हथियार उपकरण
शिकार के ग़ैर-हथियार उपकरण जो सीधे तौर पर बंदूक या शिकार के अन्य हथियारों से एसोसिएट नहीं हुए हैं. जैसे, हंटिंग वेस्ट, ब्लाइंड या दूरबीन. इन्हें नीचे दिए गए प्रतिबंधों के साथ एडवरटाइज़ करने के लिए स्वीकृति मिली है:
- TV-Y, TV-Y7 और G रेट किए गए कॉन्टेंट को ब्लॉक करना.
- डे-पार्टिंग कॉन्टेंट जो PG और TV-PG रेट किया है और 5PM से 6AM (व्यूअर टाइम ज़ोन) तक दिखाया जाता है.
- यह पक्का करना कि ऐड कॉपी और क्रिएटिव में हिंसा या शिकार का सीधे तौर पर या छिपा हुआ रेफ़रेंस नहीं होना चाहिए. साथ ही, हथियारों या जानवरों की इमेज नहीं दिखाई जानी चाहिए.
ये गाइडलाइन हथियार के उन हिस्से या एक्सेसरीज़, जैसे बंदूक स्कोप पर अप्लाई नहीं होती हैं, जिन्हें किसी भी प्लेसमेंट में एडवरटाइज़ करने के लिए स्वीकृत नहीं किया गया है.
6.8.3 ग़ैर-हथियार स्पोर्ट शूटिंग के डिवाइस
ग़ैर-हथियार स्पोर्ट शूटिंग के उपकरण जैसे कि टार्गेट, गॉगल्स या कैरिंग केस एडवरटाइज़ करने के लिए स्वीकृति हैं, लेकिन इनसे प्रतिबंधित हैं:
- TV-Y, TV-Y7 और G रेट किए गए कॉन्टेंट के पास चलना.
- 6AM और 5PM के बीच PG और TV-PG रेट किए गए कॉन्टेंट के पास चलना.
- हथियारों या गोला-बारूद की इमेज का होना.
- इस्तेमाल किए जा रहे प्रोडक्ट या हाल ही में इस्तेमाल किए गए प्रोडक्ट को नहीं दिखा सकते (जैसे, टार्गेट में गोलियों से बने छेद दिखाना).
- ऐसी ऐड कॉपी शामिल होना जो हिंसा को रेफ़र करती है.
कई जगह इस्तेमाल में आने वाले सामान्य कैम्पिंग चाकुओं को हथियार नहीं माना जाता है और उन्हें TV-Y, TV-Y7 और G रेट किए गए कॉन्टेंट को ब्लॉक करके और 5PM से 6AM तक PG और TV-PG रेट किए गए कॉन्टेंट की डे-पार्टिंग के साथ स्वीकृत किया जाता है.
यह उन चाकुओं पर अप्लाई नहीं होता है जिन्हें शिकार के हथियार या शिकार किए गए जानवरों की चीड़-फ़ाड़ करने के लिए हथियार के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है. इन ऐड की अनुमति नहीं है:
- किसी भी हिंसक टेक्स्ट या इमेज को दिखाना या ऐसा कोई भी कॉन्टेंट फ़ीचर करना जो प्रोडक्ट के हिंसक इस्तेमाल को दिखाता है.
- धमकाने के तरीक़े से हथियार का इस्तेमाल होते हुए दिखाना, जैसे कि किसी व्यक्ति या जानवर की तरफ़ निशाना लगाए हुए या कैमरे की तरफ़ निशाना लगाए हुए दिखाना.
6.9 इंफैंट/बेबी फ़ार्मूला (ऑस्ट्रेलिया, ब्राज़ील, यूरोप, मैक्सिको और UK)
Amazon Ads, यूरोप में छह महीने से कम उम्र के बच्चों के लिए फ़ॉर्मूले के ऐड दिखाने पर प्रतिबंध लगाता है, सिवाय लक्ज़मबर्ग के जहाँ इंफ़ैंट फ़ॉर्मूला और फ़ॉलो-ऑन फ़ॉर्मूला के सभी ऐड पर रोक है.
ऐड 6 महीने या उससे ज़्यादा उम्र के शिशुओं के लिए बनाए गए फ़ॉलो-ऑन फ़ॉर्मूला प्रमोट कर सकते हैं, लेकिन इन प्रतिबंधों के साथ:
- इंफ़ैंट फ़ॉर्मूला को फ़ॉलो-ऑन फ़ॉर्मूला मानने का भ्रम (जैसे, उम्र से जुड़ी कोई भी योग्यता स्पष्ट किए बिना प्रोडक्ट को “फ़ॉर्मूला” कहना).
- फ़ॉलो-ऑन फ़ॉर्मूला की तुलना ब्रेस्टमिल्क से करना या ऐसा कहना या इसके संकेत देना कि यह ब्रेस्टमिल्क जैसा है या उससे बेहतर है. हम “ब्रेस्टमिल्क से प्रेरित,” “मैटर्नलाइज़ किया गया” जैसे शब्दों के इस्तेमाल पर रोक लगाते हैं.
- जिसमें छह महीने से कम उम्र के शिशुओं को फ़ीड करने या उनकी देखभाल से सम्बंधित कॉन्टेंट शामिल है.
- ब्रेस्टफ़ीडिंग को कम करके दिखाना या ब्रेस्टफ़ीडिंग की जगह पर फ़ॉर्मूले को बढ़ावा देना.
- किसी भी उम्र के शिशुओं की नर्सिंग से सम्बंधित, प्रसव से पहले या उसके बाद के टार्गेटिंग सेगमेंट के ज़रिए नर्सिंग माताओं को टार्गेट करना.
12 महीने और उससे कम उम्र के शिशुओं के लिए फ़ॉर्मूला के ऐड प्रतिबंधित हैं.
गर्भवती महिलाओं/माता-पिता तक पहुँचने के उद्देश्य से शिशुओं को खिलाने के बारे में जानकारी में यह चीज़ें शामिल होनी चाहिए:
- ब्रेस्टफ़ीडिंग के फ़ायदे और श्रेष्ठता
- माता के पोषण और ब्रेस्टफ़ीडिंग की तैयारी और ख्याल रखना
- कभी-कभी बोतल से दूध पिलाने के बारे में बताते हुए ब्रेस्टफ़ीडिंग को ग़लत तरीक़े से दिखाना
- ब्रेस्टफ़ीड न कराने के फ़ैसले को बदलने में होने वाली परेशानी और
- जहाँ ज़रूरी हो, शिशु फ़ॉर्म्युला का सही इस्तेमाल. इसमें इसके इस्तेमाल के सोशल और फ़ाइनेंशियल असर, ग़लत फ़ूड या फ़ीडिंग के तरीक़े की वजह से स्वास्थ्य सम्बंधी ख़तरा और शिशु फ़ॉर्मूला के गैर-ज़रूरी या ग़लत तरीक़े से इस्तेमाल करने की वजह से स्वास्थ्य सम्बंधी ख़तरा शामिल है.
12 महीने और उससे कम उम्र के शिशुओं के लिए फ़ॉर्मूला के ऐड प्रतिबंधित हैं.
बेबी बॉटल, बॉटल निप्पल और पैसिफ़ायर के ऐड पर पाबंदी है.
छोटे बच्चों के लिए फ़ॉलो-ऑन फ़ॉर्मूला, शिशुओं और छोटे बच्चों के लिए ट्रांजिशनल फ़ूड और सभी डेयरी दूध के ऐडों में निम्नलिखित चेतावनी दिखाई देनी चाहिए: “O aleitamento materno evita infecções e alergias e é recomendado até os 2 anos de idade ou mais" ("ब्रेस्टफ़ीडिंग इन्फ़ेक्शन और एलर्जी को रोकता है और 2 साल या उससे ज़्यादा उम्र तक इसका सुझाव दिया जाता है").
इंफ़ैंट फ़ार्मुला के ऐड में ये होने चाहिए:
- स्तनपान के फ़ायदों को स्पष्ट रूप से बताकर स्तनपान को बढ़ावा देना.
- स्पष्ट रूप से बताएँ कि इंफ़ैंट फ़ार्मूले का इस्तेमाल सिर्फ़ इन मामलों में करने का सुझाव दिया जाता है (i) अगर शिशु स्तन के दूध को सहन नहीं कर पाता है, (ii) माँ के मौजूद नहीं होने पर या (iii) माँ द्वारा स्तनपान नहीं करा पाने या किसी अन्य अच्छी तरह से स्थापित सैनिटरी वजहों के चलते.
6.10 क़ानूनी सर्विस और वकील
सभी एडवरटाइज़र को हर उस क्षेत्र के स्थानीय क़ानून का पालन करना चाहिए जहाँ वीडियो ऐड दिखाए जाते हैं और टार्गेट किए जाते हैं.
क़ानूनी सर्विस के ऐड ख़ास कस्टमर को टार्गेट नहीं कर सकते हैं या ख़ास कंपनियों, संगठनों या व्यक्तियों के ख़िलाफ़ सर्विस और दावों को रेफ़र, कम्युनिकेट नहीं कर सकते और न ही उनकी वकालत या उन्हें एडवरटाइज़ कर सकते हैं.
वीडियो ऐड भावनात्मक रूप से ज़्यादा परेशान करने वाला कॉन्टेंट नहीं दिखा सकते हैं. इसमें, ऑडियो और विज़ुअल में दुर्घटना या मेडिकल प्रक्रिया से होने वाली मौत और ग्राफ़िक चोट को दिखाना शामिल है. घायल व्यक्तियों के बिना दुर्घटनाओं के विज़ुअल दिखाने की अनुमति है.
क़ानूनी सर्विस के लिए वीडियो ऐड का मतलब यह नहीं हो सकता है कि किसी मामले का हल निकाला जाएगा या सफल फ़ैसले की गारंटी है या कस्टमर को यह भरोसा दिलाएँ कि उनके रहने की स्थिति या फ़ाइनेंशियल स्थिति में सुधार की गारंटी है.
6.11 न्यूज़ और पत्रकारिता
समाचार साइटों, ब्लॉग, ऐप या चैनलों के ऐड को Amazon से पहले स्वीकृति लेने की ज़रूरत होती है और उन्हें बिना पक्षपात वाला और निष्पक्ष होना चाहिए.
हम ऐसे ऐड स्वीकार नहीं करते जो:
- किसी राजनैतिक दल, उम्मीदवार, प्रोग्राम, विचारधारा या संगठन की वकालत या निंदा करते हों.
- डर, त्रासदी या किसी अहम इवेंट का फ़ायदा उठाते हों
- झूठे आधिकारिक सरकारी सम्बंध का संकेत देते हों
- ऐड को TV-Y, TV-Y7 और G रेट किए गए कॉन्टेंट को टार्गेटिंग से हटाना चाहिए और PG और TV-PG रेट किए गए कॉन्टेंट को 5PM से 6AM तक (व्यूअर टाइम ज़ोन) डे-पार्ट करना चाहिए
6.12 फ़ार्मास्यूटिकल, मेडिकल और हेल्थकेयर (Rx और OTC)
एडवरटाइज़र को सिर्फ़ उन दवाओं को प्रमोट करना चाहिए जिन्हें हर उस क्षेत्र में इलाज की जाने वाली बीमारियों के लिए वहाँ की स्थानीय रेगुलेटरी अथॉरिटी ने स्वीकृत किया है, जहाँ ऐड चलने वाले हैं (जैसे, कनाडा के लिए स्वीकृत डॉक्टर के पर्चे से मिलने वाली किसी दवाई को अमेरिका में एडवरटाइज़ नहीं करना चाहिए, जब तक कि इसे FDA द्वारा अमेरिका के लिए भी स्वीकृत नहीं किया गया हो). व्यवहार के मुताबिक़ टार्गेटिंग पर प्रतिबंध हो सकता है.
इसके अलावा, फ़ैमिली ऑडियंस की सुरक्षा के लिए, हम TV-Y, G, और TV-Y7 रेट किए गए कॉन्टेंट से ऐड को ब्लॉक कर देते हैं. वहीं, PG/TV-PG रेट किए गए कॉन्टेंट के साथ-साथ रेट न किए गए कॉन्टेंट को भी डे-पार्ट कर दिया जाएगा, ताकि सिर्फ़ 5PM से 6PM तक (व्यूअर टाइम ज़ोन) ऐड दिखाए जाएँ.
हम उन ऐड पर प्रतिबंध लगाते हैं जो फ़ैट बर्नर और फ़ैट ब्लॉकर को एडवरटाइज़ करने के साथ-साथ मेडिकल ट्रायल और रिसर्च को बढ़ावा देते हैं.
- जब तक कोई ख़ास छूट लागू नहीं होती है, सिर्फ़ चिकित्सीय सम्बंधी सामान (चिकित्सा डिवाइस और कॉम्प्लिमेंटरी दवाएँ शामिल हैं) जो ऑस्ट्रेलियाई रजिस्टर ऑफ़ थेराप्यूटिक गुड्स (“ARTG”) में शामिल हैं, उन्हें एडवरटाइज़ किया जा सकता है.
- ऐड में ये चीज़ें शामिल नहीं होनी चाहिए:
- ऐसे व्यक्ति से थेराप्यूटिक सामान के बारे में टेस्टीमोनियल मिलना, जिसे टेस्टीमोनियल देने के लिए पैसे दिए गए हैं (जैसे, इन्फ़्लुएंसर) या ऐसा व्यक्ति जो सामान के प्रोडक्शन, मार्केटिंग या सप्लाई में एंगेज है
- यहाँ से टेस्टीमोनियल या एन्डॉर्समेंट:
- सरकारी अथॉरिटी (या उसके कर्मचारी / ठेकेदार)
- हेल्थकेयर सुविधा (या उसके कर्मचारी / ठेकेदार)
- मौजूदा या पूर्व हेल्थ प्रैक्टिशनर या रिसर्च करने वाला या कोई भी व्यक्ति जो ख़ुद को बीमारी या चोट की पहचान करने, इलाज या रोकथाम करने के योग्य बताता है
- ऐसा संगठन जो हेल्थकेयर कंज़्यूमर या प्रैक्टिशनर की दिलचस्पी का प्रतिनिधित्व करता है (जब तक कि ऐड में इसका नाम नहीं बताया जाता और उसे एन्डॉर्समेंट के लिए कोई इंसेंटिव मिला हो).
- अगर किसी ऐड में टेस्टीमोनियल शामिल है, तो एडवरटाइज़र को उस व्यक्ति और उस सामान का इस्तेमाल करने वाले व्यक्ति की आइडेंटिटी की पुष्टि करनी होगी.
- ऐड, मौजूदा सार्वजनिक स्वास्थ्य कैम्पेन के साथ कंसिस्टेंट होना चाहिए.
- ऐड में यह ज़रूरी स्टेटमेंट और जानकारी होनी चाहिए (सामान और ऐड के प्रकार के आधार पर)
- दवाइयाँ:
- दवा का नाम और स्वीकृत संकेत
- स्टेटमेंट ‘इस्तेमाल करने के लिए, हमेशा लेबल पढ़ें और निर्देशों का पालन करें’
- जहाँ ऐड उन दवाओं की सप्लाई की सुविधा देता है, जिनकी सप्लाई से पहले फिज़िकल रूप से टेस्ट नहीं किया जा सकता है (उदाहरण के लिए Amazon AU वेबसाइट पर ऐड, जहाँ से दवा ख़रीदी जा सकती है). ऐड में यह भी शामिल होना चाहिए: खुराक, दवा की मात्रा, हर ऐक्टिव इंग्रीडियंट और स्वास्थ्य चेतावनियों की सूची या लिंक
- मेडिकल डिवाइस:
- डिवाइस का ट्रेड नाम
- डिवाइस की सटीक जानकारी
- स्वीकृत उद्देश्य
- स्टेटमेंट ‘इस्तेमाल करने के लिए, हमेशा निर्देशों का पालन करें’ या 'हमेशा लेबल पढ़ें और इस्तेमाल करने के लिए निर्देशों का पालन करें’
- जहाँ ऐड उन दवाओं की सप्लाई की सुविधा देता है, जिनकी सप्लाई से पहले फिज़िकल रूप से टेस्ट नहीं किया जा सकता है (उदाहरण के लिए Amazon AU वेबसाइट पर ऐड, जहाँ से दवा ख़रीदी जा सकती है). ऐड में यह भी शामिल होना चाहिए: डिवाइस का हर इंग्रीडियंट जो पॉइज़न स्टैंडर्ड में पदार्थ है और स्वास्थ्य चेतावनियों की सूची या लिंक
- अन्य थेराप्यूटिक सामान (जैसे कीटाणुनाशक, बैंडेज, टैम्पोन):
- बिज़नेस का नाम
- सामान की सटीक जानकारी
- स्वीकृति की जानकारी
- जब सामान पर कोई लेबल नहीं लगा है, तो स्टेटमेंट ‘हमेशा लेबल पढ़ें और इस्तेमाल करने के लिए, हमेशा निर्देशों का पालन करें’ होना चाहिए
- जब सामान पर कोई लेबल नहीं लगा है, तो स्टेटमेंट ‘इस्तेमाल करने के लिए, हमेशा निर्देशों का पालन करें’ होना चाहिए
- जहाँ ऐड उन दवाओं की सप्लाई की सुविधा देता है, जिनकी सप्लाई से पहले फिज़िकल रूप से टेस्ट नहीं किया जा सकता है (उदाहरण के लिए Amazon AU वेबसाइट पर ऐड, जहाँ से दवा ख़रीदी जा सकती है). ऐड में यह भी शामिल होना चाहिए: सामान का हर इंग्रीडियंट जो पॉइज़न स्टैंडर्ड में पदार्थ है और स्वास्थ्य चेतावनियों की सूची या लिंक
- एनाल्जेसिक: स्टेटमेंट ‘ग़लत तरीक़े से इस्तेमाल करना हानिकारक हो सकता है’. एनाल्जेसिक की एडवरटाइज़िंग में यह नहीं बताया जाना चाहिए कि एनाल्जेसिक लेना सुरक्षित है या इससे आराम मिलता है, तनाव से राहत देता है, बेहोश करता या उत्तेजित करता है
- सनस्क्रीन: जहाँ ऐड में दावा किया गया है कि सनस्क्रीन, सनस्क्रीन या स्किन कैंसर से बचाएगी, ऐड में यह होना चाहिए:
- ऐसा दिखाना कि सिर्फ़ सनस्क्रीन से सूरज से बचा जा सकता है
- इसमें ज़्यादा-जोखिम वाले सूरज के एक्सपोज़र से बचने के लिए बताना चाहिए और धूप से बचने के लिए, निर्देशों के अनुसार बार-बार और दोबारा इस्तेमाल करना ज़रूरी है
- विटामिन और सप्लीमेंट
- विटामिन या सप्लीमेंट के ऐड में पारंपरिक इस्तेमाल के आधार पर दावे शामिल होते हैं. साथ ही, ऐड में पारंपरिक इस्तेमाल के बारे में स्टेटमेंट शामिल होना चाहिए; और
- ऐड में रीप्रेज़ेटेशन शामिल नहीं होना चाहिए:
- विटामिन या सप्लीमेंट अच्छे पोषण या संतुलित आहार का विकल्प हैं
- जिसका उद्देश्य सुझाई गई रोज़ाना या डाइटरी सेवन या विटामिन या सप्लीमेंट लेने की मात्रा दिखाना है, जब तक कि दिखाई गई मात्रा का राष्ट्रीय स्वास्थ्य और चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने सुझाव न दिया हो
- दवा में शामिल विटामिन या सप्लीमेंट की मात्रा प्रतिशत के रूप में बताता है या रोज़ाना कितनी मात्रा में लेना है इसका सुझाव दिया जाता है
- स्वीकृत 'पदार्थ' या 'नाम' के अलावा विटामिन को (विशेष रूप से या आम तौर पर) रेफ़र नहीं किया जाना चाहिए
- प्रिस्क्रिप्शन वाली दवाओं के ऐड पर प्रतिबंध है
- ऐड में ऐसे प्रोफ़ेशनल के स्टेटमेंट शामिल नहीं हो सकते जो प्रोफ़ेशनल सलाह, पसंद या सुझावों को दिखाते हैं
- ऐड दवाओं (यानी BR हेल्थ अथॉरिटी - Anvisa द्वारा स्वीकृत उद्देश्यों के अलावा अन्य उद्देश्यों के लिए) के ऑफ़-लेबल वाले इस्तेमाल को प्रमोट नहीं कर सकते हैं
- ऐड ये नहीं कर सकते:
- फ़ार्मास्युटिकल प्रोडक्ट के अंधाधुंध इस्तेमाल को प्रोत्साहित करना या प्रेरित करना
- सामान्य रूप से इलाज का सुझाव दें या प्रोत्साहित करें या फ़ार्मास्युटिकल प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने वाले लोगों की तस्वीरें लेना
- ब्राज़ील में लॉन्च होने के 2 साल बाद नए के रूप में फ़ार्मास्युटिकल प्रोडक्ट की घोषणा
- सरकारी संस्थानों, परोपकारी संस्थाओं, फ़ाउंडेशन, एसोसिएशन और/या मेडिकल सोसायटी, ग़ैर-सरकारी संगठनों, कंज़्यूमर या हेल्थ प्रोफ़ेशल के हितों का प्रतिनिधित्व करने वाले एसोसिएशन और/या क्वालिटी सर्टिफ़िकेशन स्टांप के स्टांप, नॉमिनेटिव, फ़िगरेटिव या मिले-जुले चिन्ह शामिल हैं
- ऐसा सुझाव देता है कि फ़ार्मास्युटिकल प्रोडक्ट में सुखद ऑर्गेनोलेप्टिक ख़ासियतें हैं. जैसे: "टेस्टी", "स्वादिष्ट", "स्वाद से भरा" या ऐसे वाक्य. साथ ही फ़ार्मास्युटिकल प्रोडक्ट के स्वाद के संकेत से सम्बंधित इमेज या आँकड़ों को शामिल करना
- ऐसी ज़रूरतों को लागू करना जो सीधे फ़ार्मास्युटिकल प्रोडक्ट की खपत को बढ़ावा देती हैं. जैसे: "होना", "लेना", "इस्तेमाल करना", "आज़माना"
- दवा के ऐड में आम तौर पर शामिल होना चाहिए:
- दवा का कमर्शियल नाम, ऐक्टिव इंग्रेडिएंट की लिस्ट और Anvisa का रजिस्ट्रेशन नंबर
- ज़रूरी चेतावनी (“SE PERSISTIREM OS SINTOMAS, O MÉDICO DEVERÁ SER CONSULTADO” - अंग्रेज़ी में: “IF SYMPTOMS PERSIST, CONSULT WITH A DOCTOR”)
- मेडिसनल प्रोडक्ट ऐड में दवा कंपनी का नाम और रजिस्टर्ड ऑफ़िस, मेडिसनल प्रोडक्ट का नाम, मेडिसनल प्रोडक्ट का कॉम्पोजिशन और इस्तेमाल के संकेत, अंतर्विरोध और साइड-इफ़ेक्ट शामिल होने चाहिए.
- सभी ऐड में "ज़ोखिम और साइड-इफ़ेक्ट के लिए, पैकेज में शामिल पर्चा पढ़ें और अपने डॉक्टर या फ़ार्मासिस्ट से पूछें" टेक्स्ट शामिल होना चाहिए. (जर्मन: Zu Risiken und Nebenwirkungen lesen Sie die Packungsbeilage und fragen Sie Ihren Arzt oder Apotheker"). इसे ऐड के बाद शामिल किया जाना चाहिए, किसी न्यूट्रल बैकग्राउंड में डाला जाना चाहिए और उसी समय बोला जाना चाहिए.
- गर्भपात या गर्भावस्था को ख़त्म करने के लिए अन्य उपयुक्त इलाज के ऐड पर रोक है.
- शरीर में होने वाले फ़िजिकल बदलाव को दिखाने वाली पहले/बाद की इमेज के साथ ही टेस्टीमोनियल रेफ़रेंस पर भी रोक है.
- प्रिस्क्रिप्शन वाली दवाओं के ऐड पर प्रतिबंध है.
- मेडिसनल प्रोडक्ट:
- यह बताने वाले दावों पर रोक है कि प्रोडक्ट का इस्तेमाल नहीं करने से सेहत ख़राब हो सकती है या इसका इस्तेमाल करने से बेहतर हो सकता है.
- ऐड में ऐसे प्रोफ़ेशनल के स्टेटमेंट शामिल नहीं हो सकते जो प्रोफ़ेशनल सलाह, पसंद या सुझावों को दिखाते हैं. जब तक संदर्भ से स्पष्ट न हो, हेल्थ प्रोफ़ेशनल को शामिल करने वाले ऐड को यह स्पष्ट करना चाहिए कि ऐड वाले प्रोडक्ट/सर्विस की बिक्री में उनका सीधा फ़ाइनेंशियल हित है या उसके बराबर है.
- दवाओं और मेडिकल डिवाइसों के ऐड को फ़ेडरल कमीशन फ़ॉर प्रोटेक्शन अगेंस्ट सेनेटरी रिस्क (“COFEPRIS”) से परमिट लेना होगा और उन्हें परमिट नंबर दिखाना होगा.
- दवाओं और मेडिकल डिवाइसों के ऐड में यह शामिल होना चाहिए:
- लीजेंड: “अपने डॉक्टर से सलाह लें”.
- लीजेंड जो अपनी ख़ासियतों के चलते ज़रूरी होने पर ख़ुद से इलाज से बचने का संकेत देते हैं.
- एहतियाती लीजेंड कि प्रोडक्ट के सेवन से कंज़्यूमर की सेहत को ख़तरा हो सकता है या उनके स्वास्थ्य को नुक़सान हो सकता है.
- एक जैसे साइज़ में और ऐड के अनुपात में लीजेंड और सेहत से जुड़े मैसेज.
- दवाओं के ऐड में ये शामिल नहीं हो सकते हैं:
- मार्केटिंग ऑथोराइज़ेशन में अथॉरिटी द्वारा ऑथोराइज़्ड मात्रा से जुड़ी जानकारी को बदलने वाले लीजेंड.
- रैफ़ल्स, प्रतियोगिता, जमा की जाने वाली चीज़ें या अवसर से जुड़े अन्य इवेंट के ज़रिए दवा की खपत को प्रमोट करना.
- इसके बदले में किसी अन्य प्रोडक्ट या सर्विस को ऑफ़र करके खपत को प्रमोट करें.
- कैरिकेचर तकनीक जो नाबालिग़ों को भ्रम में डाल सकती हैं और दवाओं का सेवन करने के लिए प्रेरित कर सकती हैं.
- सप्लीमेंट के ऐड में COFEPRIS का परमिट नंबर और प्रोडक्ट से जुड़े स्वास्थ्य जोखिमों के आधार पर अथॉरिटी द्वारा तय डिस्क्लोज़र शामिल होना चाहिए (जैसे, “यह प्रोडक्ट कोई दवा नहीं है”).
- ऐड सप्लीमेंट को एडवरटाइज़ नहीं कर सकते हैं, क्योंकि वे आहार है और बचाव वाले, चिकित्सीय, पुनर्वास, पोषण, उत्तेजक या अन्य क्वालिटी को एट्रिब्यूट नहीं कर सकते हैं जो प्रोडक्ट के काम करने के तरीक़े के हिसाब से नहीं हैं.
- दवाओं, विटामिन और/या अन्य आहार सप्लीमेंट को उन प्रोग्राम में या उनके बगल में एडवरटाइज़ नहीं किया जा सकता है, जिनके लिए मुख्य रूप से डायरेक्ट किया गया है या ख़ास तौर पर 16 साल से कम उम्र की ऑडियंस के लिए अपील की जा सकती है.
- जिन ऐड में बच्चों को दवा/विटामिन/फ़ूड सप्लीमेंट लेते हुए दिखाया जाता है, उन्हें 9:00 PM से पहले ब्रॉडकास्ट नहीं किया जा सकता है.
- मेडिसनल प्रोडक्ट ऐड (पैक शॉट में पढ़ने योग्य ऑन-पैक प्रोडक्ट दावों के साथ) हैं, उनमें ये ज़रूर शामिल होना चाहिए: प्रोडक्ट का नाम, यह किसलिए है, टेक्स्ट जैसे "हमेशा लेबल पढ़ें" और एकमात्र ऐक्टिव इंग्रेडिएंट का सामान्य नाम, अगर यह सिर्फ़ एक ही होता है.
- मेडिसनल प्रोडक्ट ऐड में पब्लिक लाइफ़, खेल, मनोरंजन या इसी तरह की चीज़ों में मशहूर लोगों के सुझाव शामिल नहीं हो सकते हैं. मेडिकल चैरिटी, रोगी के ग्रुप और हेल्थ या खेल संगठनों के सुझावों की भी मनाही है.
- ऐड किसी साइड-इफे़क्ट की संभावित ग़ैर-मौजूदगी का उल्लेख कर सकते हैं, (जैसे कि "सुस्ती होने की संभावना नहीं है") लेकिन यह सुझाव देने पर रोक है कि किसी प्रोडक्ट का कोई साइड इफ़ेक्ट नहीं है.
- मेडिसनल प्रोडक्ट के ऐड में इलाज करने या पत्रों के द्वारा इलाज का सुझाव देने का ऑफ़र नहीं किया जाना चाहिए (जैसे, डाक या ई-मेल द्वारा).
- मेडिसनल प्रोडक्ट के लिए तुलनात्मक एडवरटाइज़िंग की मनाही है.
- प्रिस्क्रिप्शन वाली दवाओं के ऐड पर प्रतिबंध है.
- मेडिसनल प्रोडक्ट:
- यह बताने वाले दावों पर रोक है कि प्रोडक्ट का इस्तेमाल नहीं करने से सेहत ख़राब हो सकती है या इसका इस्तेमाल करने से बेहतर हो सकता है.
- ऐड में ऐसे प्रोफ़ेशनल के स्टेटमेंट शामिल नहीं हो सकते जो प्रोफ़ेशनल सलाह, पसंद या सुझावों को दिखाते हैं. जब तक संदर्भ से स्पष्ट न हो, हेल्थ प्रोफ़ेशनल को शामिल करने वाले ऐड को यह स्पष्ट करना चाहिए कि ऐड वाले प्रोडक्ट/सर्विस की बिक्री में उनका सीधा फ़ाइनेंशियल हित है या उसके बराबर है.
6.12.1 ऑनलाइन फ़ार्मेसी
ऑनलाइन फ़ार्मेसी NABP लिस्ट में रजिस्टर की हुई होनी चाहिए और उनके ऐड को TV-Y, TV-Y7 और G रेट किए गए कॉन्टेंट को टार्गेटिंग से हटा देना चाहिए.
6.12.2 संस्थाएँ और बीमा
हॉस्पिटल, शिक्षा या हेल्थ इंश्योरेंस के ऐड दिखाए जा सकते है और उन्हें TV-Y, TV-Y7 और G रेट किए गए कॉन्टेंट को टार्गेटिंग से हटा देना चाहिए. चुनिंदा संस्थानों के ऐड पर अतिरिक्त प्रतिबंध लगाए जा सकते है.
6.12.3 प्रैक्टिशनर
डॉक्टर या एक्यूपंक्चरिस्ट जैसे हेल्थकेयर प्रक्टिशनर के लिए ऐड को, TV-Y, TV-Y7 और G रेट किए गए कॉन्टेंट को टार्गेटिंग से हटा देना चाहिए. वहीं PG और TV-PG रेट किए गए कॉन्टेंट को 5PM से 6AM (व्यूअर टाइम ज़ोन) तक डे-पार्ट करना चाहिए. ऐड जब सर्विस की ज़रूरत के बजाय, उसके पॉज़िटिव नतीजे पर ध्यान देंगे, तो PG-13/TV-14, R/TV-MA रेट किए गए कॉन्टेंट के लिए डे-पार्टिंग की ज़रूरत नहीं होगी. ये पॉलिसी मेडिकल प्रोसीजर के ऐड पर भी अप्लाई होती हैं, जिनमें बोटॉक्स, कूल स्कल्प्ट और प्लास्टिक सर्जरी जैसे कॉस्मेटिक प्रोसीजर भी शामिल हैं.
ऐसे ऐड जो डर का फ़ायदा उठाते हैं, लेकिन अन्य सभी ऐड पॉलिसी का पालन करते हैं, उन्हें 11PM से 6PM तक (व्यूअर टाइम ज़ोन) डे-पार्ट किया जाएगा.
- ऐड में कॉस्मेटिक सर्जरी को बेकार के फ़ैसले के रूप में नहीं दिखाया जाना चाहिए, बल्कि एक ऐसे फ़ैसले के रूप में दिखाया जाना चाहिए जिसके लिए समय और विचार की ज़रूरत होती है - “सुरक्षित”, “आसान” या “जोखिम मुक्त” दावों की अनुमति नहीं है.
- ऐड में अपमानजनक, ऑब्जेक्टिफ़ाइंग या जेंडर स्टीरियोटाइपिंग इमेजरी का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. एक हद तक नग्नता स्वीकार्य है, लेकिन पूरी तरह नहीं.
- ऐड असुरक्षा का फ़ायदा नहीं उठा सकते. कॉस्मेटिक सर्जरी ऐड जो लोगों को सर्जरी की वजह सिर्फ़ भरोसा देने या ख़ुश होने के रूप में दिखाते हैं, स्वीकार नहीं हैं.
- प्लास्टिक सर्जरी और कॉस्मेटिक प्रोसीजर के ऐड नाबालिग़ों को टार्गेट नहीं कर सकते हैं या नाबालिग़ों के लिए टार्गेट कॉन्टेंट को शामिल नहीं कर सकते हैं.
6.12.4 फ़ेमिनिन केयर
“फ़ेमिनिन केयर प्रोडक्ट” (या “फ़ेमकेयर”) टैम्पॉन और पैड जैसे माहवारी से जुड़े प्रोडक्ट को रेफ़र करते हैं. यह पॉलिसी वयस्क असंयम प्रोडक्ट, फ़ेमिनिन वाइप, डूशेज़, गर्भनिरोधक, लुब्रिकेंट जैसे प्रोडक्ट पर अप्लाई नहीं होती है.
फ़ेम केयर ऐड को TV-Y, TV-Y7 और G रेटिंग वाली कॉन्टेंट को टार्गेटिंग से हटा दें.
इंटीमेट पर्सनल हेल्थकेयर प्रोडक्ट (जैसे कि डूशेज़, वजाइनल मॉइस्चराइज़र, इंटीमेट डियोडोराइज़र, टेस्टिकल/लिंग की सफ़ाई से जुड़े प्रोडक्ट वग़ैरह) के ऐड को व्यवहार के मुताबिक़ टार्गेटिंग सेगमेंट का फ़ायदा उठाने से प्रतिबंधित किया गया है. उन्हें TV-Y, TV-Y7 और G रेट किए गए कॉन्टेंट को टार्गेटिंग से हटा देना चाहिए और PG/TV-PG रेट किए गए कॉन्टेंट को 9PM से 6AM (व्यूअर टाइम ज़ोन) तक डे-पार्ट करना चाहिए.
6.12.5 बाल बढ़ाना
बाल बढ़ाने वाले ऐड को सीधे कस्टमर को स्पष्ट रूप से संबोधित करने या बालों के झड़ने की संभावित स्थिति का उल्लेख करने से प्रतिबंधित किया गया है.
ऐड को बढ़ा-चढ़ाकर दावों को करने और प्रोडक्ट के असर के बारे में कस्टमर को गुमराह करने से प्रतिबंधित किया जाता है.
बाल बढ़ाने वाले ऐड व्यवहार के मुताबिक़ टार्गेटिंग किए गए सेगमेंट का इस्तेमाल करने से प्रतिबंधित किया गया है और उन्हें Amazon ब्रैंडिंग के बिना हर 24 घंटे में तीन बार फ़्रीक्वेंसी कैप किया जाना चाहिए.
बाल बढ़ाने वाले ऐड को TV-Y, TV-Y7 और G रेट किए गए कॉन्टेंट को टार्गेटिंग से हटा देना चाहिए और PG और TV-PG रेट किए गए कॉन्टेंट को 5PM से 6AM तक (व्यूअर टाइम ज़ोन) दिखाना चाहिए.
सिर की त्वचा, पतले बाल, काले बालों की हाई कॉन्ट्रास्ट इमेज या कवर-अप पाउडर को दिखाने वाले ऐड और इलाज या प्रोसेस की इमेज शोकेस करने वाले ऐड को 11PM से 6AM तक (व्यूअर टाइम ज़ोन) डे-पार्ट किया जाएगा.
6.12.6 वज़न घटाना
फ़ैट बर्नर और फ़ैट ब्लॉकर की एडवरटाइज़िंग पर प्रतिबंध है.
वज़न घटाने वाले प्रोडक्ट/प्रोग्राम के ऐड को TV-Y, TV-Y7 और G रेटिंग वाले कॉन्टेंट को -टार्गेट नहीं करना चाहिए और उन्हें व्यवहार के मुताबिक़ टार्गेटिंग सेगमेंट का फ़ायदा उठाने से प्रतिबंधित किया गया है.
वज़न घटाने वाले प्रोडक्ट/प्रोग्राम के ऐड को सेहत को नुक़सान पहुँचाने वाले खाने या नेगेटिव बॉडी इमेज/ख़ुद की धारणा को प्रोत्साहित करने से प्रतिबंधित किया गया है.
असर के दावों को लोगों पर कठोर ट्रायल द्वारा सपोर्ट किया जाना चाहिए; टेस्टीमोनियल जो ट्रायल द्वारा सपोर्टेड नहीं हैं, उन्हें पुष्टि करने वाला नहीं माना जाता है.
वज़न घटाने वाले प्रोडक्ट/प्रोग्राम के ऐड को इनमें से किसी पर भी दावा करने से प्रतिबंधित किया गया है:
- कस्टमर सिर्फ़ प्रोडक्ट के इस्तेमाल से और कैलोरी-कंट्रोल करने वाली डाइट या एक्सरसाइज़ प्रोग्राम फ़ॉलो किए बिना अपना वज़न घटा सकता है
- सभी पर इसके नतीजे दिखते हैं
- ये नतीजे हमेशा के लिए होते हैं
- एक हफ़्ते में दो पाउंड या उससे ज़्यादा वज़न घटता है
- चाहे कंज़्यूमर कुछ भी और कितना ही क्यों न खाए, फिर भी काफ़ी वज़न कम होगा
- कंज़्यूमर द्वारा प्रोडक्ट का इस्तेमाल बंद कर देने के बाद भी स्थाई रूप से वज़न कम रहना
- सभी कस्टमर के लिए ठीक-ठाक मात्रा में वज़न घट जाना
- प्रोडक्ट को शरीर पर पहनकर या उसे स्किन पर रगड़कर वज़न में काफ़ी कमी होना
- वज़न घटाने या कम करने वाले प्रोडक्ट, इलाज और/या प्रतिष्ठानों का एडवरटाइज़ उन प्रोग्राम में या उनके बगल में नहीं किया जा सकता है, जिनके लिए मुख्य रूप से डायरेक्ट किया गया है या ख़ास तौर पर 18 साल से कम उम्र की ऑडियंस के लिए अपील करने की संभावना है. (यह कैलोरी कम करने वाले खाने-पीने की चीज़ों और ड़्रिंक के ऐड पर अप्लाई नहीं होता है, बशर्ते ऐड स्लिमिंग या वज़न घटाने का उल्लेख नहीं करते हों).
- ऐड को वज़न कम करने या स्लिमिंग प्रोडक्ट के बहुत ज़्यादा इस्तेमाल को प्रोत्साहित नहीं करना चाहिए.
- तय मात्रा में वज़न घटाने के वादे या पूर्वानुमान स्वीकार नहीं है.
- ऐड में यह दावा नहीं होना चाहिए कि शरीर के ख़ास हिस्सों से वज़न या चर्बी कम हो सकती है.
- वज़न घटाने का उल्लेख करने वाले फ़ूड प्रोडक्ट के लिए हेल्थ सम्बंधी दावों की अनुमति नहीं है.
- बहुत ही मुश्किल कसरत वाले प्रोग्राम के ऐड में, यूज़र को शुरुआत करने से पहले डॉक्टर की सलाह लेने के लिए ज़रूर कहना चाहिए.
- बहुत कम कैलोरी वाली डाइट या एक दिन में 800 किलो-कैलोरी से कम आहार के ऐड से यह ज़रूर पता चलना चाहिए कि वे सिर्फ़ कम समय के इस्तेमाल के लिए सही हैं और उन्हें शुरू करने से पहले मेडिकल सलाह लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए.
- मोटापे के इलाज के ऐड की अनुमति सिर्फ़ तभी दी जाती है जब इलाज के लिए योग्य सुपरविज़न की ज़रूरत होती है.
- बिना प्रिस्क्रिप्शन के मोटापे की दवाओं की अनुमति सिर्फ़ तभी दी जाती है जब उनकी बिक्री या सप्लाई के लिए फ़ार्मासिस्ट के शामिल होने की ज़रूरत होती है.
6.12.7 कैटेगरी लेवल पर प्रतिबंध
कैटेगरी | ब्लॉक किया जाने वाला कॉन्टेंट | 5PM से 6AM तक डे-पार्ट किया जाने वाला कॉन्टेंट | 9PM से 6AM तक डे-पार्ट किया जाने वाला कॉन्टेंट |
---|---|---|---|
ADHD | TV-Y, TV-Y7, और G | कोई नहीं | कोई नहीं |
एलर्जी | TV-Y और TV-Y7 | कोई नहीं | कोई नहीं |
अल्ज़ाइमर | TV-Y, TV-Y7, और G | PG/TV-PG | कोई नहीं |
चिंता | TV-Y, TV-Y7, और G | कोई नहीं | कोई नहीं |
गठिया | TV-Y, TV-Y7, और G | कोई नहीं | कोई नहीं |
दमा | TV-Y, TV-Y7, और G | PG/TV-PG | कोई नहीं |
बाइपोलर डिसॉर्डर | TV-Y, TV-Y7, और G | कोई नहीं | कोई नहीं |
ब्लड प्रेशर | TV-Y, TV-Y7, और G | कोई नहीं | कोई नहीं |
ब्रोंकाइटिस | TV-Y, TV-Y7, और G | PG/TV-PG | कोई नहीं |
कैंसर | TV-Y, TV-Y7, और G | PG/TV-PG | कोई नहीं |
सिरोसिस | TV-Y, TV-Y7, और G | PG/TV-PG | कोई नहीं |
कब्ज़ | TV-Y, TV-Y7, और G | कोई नहीं | कोई नहीं |
सीओपीडी | NR, TV-Y, TV-Y7 और G | PG/TV-PG | कोई नहीं |
कोरोनरी आर्टरी से जुड़ी बीमारी | TV-Y, TV-Y7, और G | PG/TV-PG | कोई नहीं |
क्रोहन्स की बीमारी | TV-Y, TV-Y7, और G | कोई नहीं | कोई नहीं |
डीहाईड्रेशन (पानी की कमी) (Rx) | TV-Y, TV-Y7, और G | कोई नहीं | कोई नहीं |
डिप्रेशन | TV-Y, TV-Y7, और G | कोई नहीं | कोई नहीं |
डायबिटीज़ | TV-Y, TV-Y7, और G | कोई नहीं | कोई नहीं |
हाज़मा | TV-Y और TV-Y7 | कोई नहीं | कोई नहीं |
मिर्गी | TV-Y, TV-Y7, और G | PG/TV-PG | कोई नहीं |
इरेक्टाइल डिस्फ़ंक्शन | TV-Y, TV-Y7, और G | PG -13/TV -14 | PG/TV-PG |
फ़ाइब्रोमायल्जिया | TV-Y, TV-Y7, और G | कोई नहीं | कोई नहीं |
ग्लॉकोमा | TV-Y, TV-Y7, और G | कोई नहीं | कोई नहीं |
गठिया | TV-Y, TV-Y7, और G | कोई नहीं | कोई नहीं |
बालों का झड़ना | TV-Y और TV-Y7 | कोई नहीं | कोई नहीं |
सिर की जूं | TV-Y, TV-Y7, और G | कोई नहीं | कोई नहीं |
सिरदर्द | TV-Y और TV-Y7 | कोई नहीं | कोई नहीं |
हेमोरॉयड | TV-Y, TV-Y7, और G | कोई नहीं | कोई नहीं |
हैपटाइटिस C | TV-Y, TV-Y7, और G | PG/TV-PG | कोई नहीं |
एचआईवी/एड्स | TV-Y, TV-Y7, और G | PG/TV-PG | कोई नहीं |
कैटेगरी | ब्लॉक किया जाने वाला कॉन्टेंट | 5PM से 6AM तक डे-पार्ट किया जाने वाला कॉन्टेंट | 9PM से 6AM तक डे-पार्ट किया जाने वाला कॉन्टेंट |
---|---|---|---|
असंयम | TV-Y, TV-Y7, और G | PG/TV-PG | कोई नहीं |
इन्फ़्लेमेटरी बाउअल से जुड़ी बीमारी | TV-Y, TV-Y7, और G | कोई नहीं | कोई नहीं |
नींद न आना | TV-Y और TV-Y7 | कोई नहीं | कोई नहीं |
इरिटेबल बाउअल सिंड्रोम | TV-Y, TV-Y7, और G | कोई नहीं | कोई नहीं |
मेनिंजाइटिस | TV-Y, TV-Y7, और G | PG/TV-PG | कोई नहीं |
मेनोपॉज़ | TV-Y, TV-Y7, और G | कोई नहीं | कोई नहीं |
मानसिक स्वास्थ्य | TV-Y, TV-Y7, और G | कोई नहीं | कोई नहीं |
मेटाबॉलिज़्म की वजह से होने वाली हड्डी की बीमारी | TV-Y, TV-Y7, और G | PG/TV-PG | कोई नहीं |
माइग्रेन | TV-Y, TV-Y7, और G | कोई नहीं | कोई नहीं |
मूवमेंट डिसॉर्डर | TV-Y, TV-Y7, और G | कोई नहीं | कोई नहीं |
मांसपेशियों में ऐंठन | TV-Y, TV-Y7, और G | कोई नहीं | कोई नहीं |
ओपिओड की वजह से होने वाली कब्ज़ | TV-Y, TV-Y7, और G | PG/TV-PG | कोई नहीं |
ऑस्टियोपोरोसिस | TV-Y, TV-Y7, और G | PG/TV-PG | कोई नहीं |
ओवरऐक्टिव ब्लैडर | TV-Y, TV-Y7, और G | कोई नहीं | कोई नहीं |
पार्किंसन | TV-Y, TV-Y7, और G | कोई नहीं | कोई नहीं |
पिंक आई | TV-Y, TV-Y7, और G | कोई नहीं | कोई नहीं |
निमोनिया | TV-Y, TV-Y7, और G | PG/TV-PG | कोई नहीं |
गर्भावस्था और गर्भनिरोधक | TV-Y, TV-Y7, और G | कोई नहीं | कोई नहीं |
सोरायसिस | TV-Y, TV-Y7, और G | PG/TV-PG | कोई नहीं |
स्क्लेरोसिस | TV-Y, TV-Y7, और G | PG/TV-PG | कोई नहीं |
यौन स्वास्थ्य (कॉन्डम और लुब्रिकेंट) | सभी | लागू नहीं | लागू नहीं |
नींद की समस्या | TV-Y, TV-Y7, और G | कोई नहीं | कोई नहीं |
धूम्रपान बंद करना | TV-Y, TV-Y7, और G | कोई नहीं | कोई नहीं |
क्षय रोग (टीबी) | TV-Y, TV-Y7, और G | PG/TV-PG | कोई नहीं |
वज़न घटाना | TV-Y, TV-Y7, और G | कोई नहीं | कोई नहीं |
6.12 पब्लिक सर्विस से जुड़ी सूचनाएँ (PSA)
PSA सार्वजनिक हित में जारी किया गया मैसेज होता है जिसका उद्देश्य किसी सामाजिक या मेडिकल मुद्दे के लिए जागरूकता बढ़ाने और/या सार्वजनिक दृष्टिकोण और व्यवहार को प्रभावित करना होता है.
Amazon Ads बिना विवाद वाले विषयों पर PSA को अनुमति देता है, जैसे कि रीसायकल करना या प्रोडक्ट को वापस मँगाना. अगर मुद्दा विवादास्पद नहीं है या मुख्य रूप से सामाजिक बहस का विषय नहीं है (जैसे, अमेरिका में स्कूली शिक्षकों को ट्रेनिंग देना), तो कैम्पेन को कुछ चुने हुए ऐड प्लेसमेंट के लिए पहले से स्वीकृत किया जाएगा और आख़िरी स्वीकृति किसी APE से ली जाएगी. इन ऐड को TV-Y, TV-Y7 और G रेटिंग वाले कॉन्टेंट की टार्गेटिंग से हटा दें
Amazon Ads, PSA ऐड को स्वीकार न करने के अधिकार सुरक्षित रखता है, अगर मुद्दे की पहचान सामाजिक रूप से बहस करने या संवेदनशील या राजनैतिक मामलों से सम्बंधित के रूप में की जाती है.
6.13 भर्ती और नौकरी के ऑफ़र
नौकरी देने वाले/कर्मचारी के सम्बंध वाले बिज़नेस के ऐड की अनुमति हैं, अगर वे:
- ऐसा न कहें और ना ही ऐसा संकेत दें कि कस्टमर को बेहतर करियर की ज़रूरत है, वे अपनी नौकरी छोड़ दें, उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया है या फ़िलहाल वे जो काम करते हैं उसके लिए कम/ज़्यादा योग्य हैं
- सिर्फ़ भौगोलिक सेगमेंट का इस्तेमाल करें
फ़ौज में भर्ती पर पाबंदी है.
6.14 ट्रेवल
6.14.1 बुकिंग
क़ीमत में उतार-चढ़ाव की संभावना की वजह से, परिवहन (जैसे, उड़ानें, ट्रेन वग़ैरह) और हॉस्पिटैलिटी (जैसे, होटल, B&Bs वग़ैरह) सहित ट्रैवल सर्विस के ऐड में क़ीमतों को हमेशा “$X से” के रूप में दिखाना चाहिए. उदाहरण के लिए, “229$ में मायामी के लिए फ़्लाइट“ की बजाय “$229 से मायामी के लिए फ़्लाइट”.
ऐड में यह बताना चाहिए कि प्रतिबंध कब अप्लाई होते हैं और कस्टमर को यह जानकारी देनी चाहिए कि उन्हें नियम, शर्तों और प्रतिबंधों की ज़्यादा जानकारी किस तरह मिल सकती है.
6.14.2 जुआ और कसिनो
स्टेट लॉटरी, स्पोर्ट्स बेटिंग, डेली फ़ैंटेसी स्पोर्ट्स और ऑनलाइन जुए के ऐड स्वीकृत हो सकते हैं, लेकिन सिर्फ़ मैनेज्ड सर्विस के ज़रिए ही चलाए जा सकते हैं. इन ऐड को PG/TV-PG से कम रेटिंग वाले कॉन्टेंट को टार्गेट से हटा देना चाहिए और PG/TV-PG रेट किए गए कॉन्टेंट को रात 9 बजे से सुबह 6 बजे (व्यूअर टाइम ज़ोन) डे-पार्ट करना चाहिए. जगह के हिसाब से अतिरिक्त प्रतिबंध और शर्तें अलग-अलग होती हैं.
जुए को प्रमोट नहीं करने वाले फ़िजिकल स्टोर के ऐड इस पॉलिसी के अंदर नहीं आते हैं. जैसे, किसी कसीनो होटल में ठहरने के लिए ट्रैवल ऐड जिसमें जुए का ज़िक्र नहीं है.
जुए को प्रमोट करने वाले फ़िजिकल कसिनो के ऐड स्वीकृत किए जा सकते हैं और PG/TV-PG रेट किए गए कॉन्टेंट को 9PM से 6AM तक (व्यूअर टाइम ज़ोन) डे-पार्ट किया जाना चाहिए और PG/TV-PG से नीचे रेट किए गए कॉन्टेंट को टार्गेटिंग से हटा देना चाहिए.
जुआ और लॉटरी को प्रमोट करने वाले ऐड के लिए ये बातें भी ज़रूरी हैं:
- सभी वीडियो ऐड Amazon Ads और ऐड पॉलिसी टीम द्वारा पहले से स्वीकृत किए जाते हैं
- वीडियो ऐड को जीतने की संभावना या जुए के जोखिमों को ग़लत तरीक़े से पेश करने से प्रतिबंधित किया गया है. जैसे, ऐड को यह दावा नहीं करना चाहिए कि जुए के खेल में जोखिम नहीं है, जब तक कि कस्टमर की हारी हुई बाज़ी को पूरी तरह से रिफ़ंड नहीं किया जाता (नकदी के रूप में, मुफ़्त बाज़ी के टोकन या क्रेडिट के रूप में नहीं)
- वीडियो ऐड को कम उम्र के लोगों को संबोधित नहीं करना चाहिए या उनसे अपील नहीं करनी चाहिए. जुए के ऐड में मॉडल और ऐक्टर 25 साल के और उससे बड़े होने और दिखने चाहिए
- वीडियो ऐड में शराब या शराब के सेवन को नहीं दिखाते हैं या इसका रेफ़रेंस नहीं देते हैं
- वीडियो ऐड गैंबलिंग की समस्या से एसोसिएट व्यवहार को नहीं दिखाते या उसका रेफ़रेंस नहीं देते हैं
- वीडियो ऐड ऐसी किसी भी ऐसी चीज़ को बढ़ावा नहीं देते हैं जिसे ज़्यादा या पैथोलॉजिकल गैंबलिंग माना जा सकता है
- वीडियो ऐड इस बात से मना नहीं करते कि गैंबलिंग संभावित रिस्क को ट्रिगर कर सकती है या इसकी लत लग सकती है
- वीडियो ऐड लोगों को उनकी क्षमता से ज़्यादा पैसे लगाकर या कंज़्यूमर क्रेडिट सर्विस का इस्तेमाल करने का बढ़ावा देते हैं
- वीडियो ऐड गैंबलिंग को सामाजिक, फ़ाइनेंशियल या सेक्शुअल सक्सेस से नहीं जोड़ते हैं
- वीडियो ऐड गैंबलिंग को फ़ाइनेंशियल समस्याओं को हल करने के साधन या रोज़गार के विकल्प के रूप में नहीं दिखाते हैं
- वीडियो ऐड यह दावा नहीं करते हैं या ऐसे संकेत नहीं देते हैं कि खिलाड़ी का एक्सपीरियंस, योग्यता या कौशल उसके जीतने की अनिश्चितता को कम करता है या हटाता है या उसे लगातार जीतने देता है
- वीडियो ऐड यह संकेत नहीं देते हैं कि जो खेल खेलने में आसान है, उसे जीतना भी उतना ही आसान है
- वीडियो ऐड दुनिया के नेगेटिव इवेंट या जुए को ऐसे इवेंट में अकेलेपन से जूझने का ज़रिया नहीं दिखाते हैं
- वीडियो ऐड हर कस्टमर के लिए हर 24 घंटे में छह बार के लिए फ़्रीक्वेंसी-कैप किए जाते हैं.
6.15 फ़ूड, फ़ूड सप्लीमेंट और सम्बंधित हेल्थ या पोषण सम्बंधी दावे
ऐड में नीचे दी गई चीज़ें शामिल नहीं होनी चाहिए:
- उन प्रोडक्ट या खाने के साइज़ को दिखाने के लिए प्रोत्साहित करें या शामिल करें जो ऑस्ट्रेलियाई डाइटरी गाइडलाइन से ज़्यादा हैं या उससे अलग हैं
- स्वास्थ्य सम्बंधी दावे या थेराप्यूटिक दावे
- जहाँ फ़ूड, मील की जगह नहीं खाया जा सकता, फ़ूड को मील की जगह खाना सही दिखाना
सामान्य रूप से खाने-पीने की चीज़ों के लिए ऐड:
- ऐड यह दावा नहीं कर सकते कि खाने-पीने की किसी चीज़ में उपचार या बीमारी का इलाज करने वाले गुण हैं. हालाँकि, आम तौर पर फ़ार्मास्यूटिकल रूप (कैप्सूल, टैबलेट, सिरप, अन्य) में खाने-पीने की चीज़ें बेची जाती हैं, लेकिन उनसे दवाओं जैसा भ्रम नहीं होना चाहिए;
- खाने-पीने की चीज़ों के ऐड सिर्फ़ फ़ंक्शनल और/या सेहत से जुड़ी क्वालिटी के दावे पेश कर सकते हैं, जब इन विशेषताओं का पहले विश्लेषण किया गया हो और Anvisa द्वारा स्वीकृत किया गया हो. इस तरह के दावे मेडिसनल, चिकित्सीय या इलाज के संकेतों से अलग होते हैं जिन पर क़ानूनन पाबंदी है.
खाने-पीने की ऐसी चीज़ें जिसमें बहुत ज़्यादा चीनी होती है, उनके अत्यधिक सेवन के ख़तरों के बारे में चेतावनी वाले वाक्यांश दिखाए जा सकते हैं. उदाहरण:
- चीनी: [ब्रैंड] में चीनी का हाई लेवल होता है, अगर बड़ी मात्रा में सेवन किया जाए तो मोटापा और डेंटल कैविटी का ख़तरा बढ़ जाता है
- सैचुरेटेड फ़ैट: [ब्रैंड] में सैचुरेटेड फ़ैट का हाई लेवल होता है, अगर बड़ी मात्रा में सेवन किया जाए, तो डायबिटीज और दिल की बीमारी का ख़तरा बढ़ जाता है
- ट्रांस फ़ैट: [ब्रैंड] में ट्रांस फ़ैट का हाई लेवल होता है, अगर बड़ी मात्रा में सेवन किया जाए तो दिल की बीमारियों का ख़तरा बढ़ जाता है
- नमक (सोडियम): [ब्रैंड] में सोडियम का हाई लेवल होता है, अगर इसका ज़्यादा मात्रा में सेवन किया जाए, तो हाई ब्लड प्रेशर और दिल से जुड़ी बीमारियाँ बढ़ जाती हैं
ऐड में स्वास्थ्य से जुड़ी इन चार चेतावनी मैसेज में से एक को दिखाया जाना चाहिए:
- “अपने स्वास्थ्य के लिए, एक दिन में कम से कम पाँच फल और सब्जियाँ खाएँ” (Pour votre santé, mangez au moins cinq fruits et légumes par jour); या
- « अपने स्वास्थ्य के लिए नियमित रूप से व्यायाम करें” » (Pour votre santé, pratiquez une activité physique régulière) ; या
- “अपनी सेहत के लिए बहुत ज़्यादा फ़ैट, बहुत ज़्यादा चीनी, बहुत ज़्यादा नमक खाने से बचें” (Pour votre santé, évitez de manger trop gras, trop sucré, trop salé); या
- “अपनी सेहत के लिए, भोजन के बीच नाश्ता करने से बचें” (Pour votre santé, évitez de grignoter entre les repas).
अनाज वाली खाने-पीने की चीज़ें और बेबी फ़ूड के ऐड में इनमें से एक मैसेज शामिल होना चाहिए:
- “अपने बच्चे को भोजन के बीच नाश्ता नहीं करना सिखाएँ” (Apprenez à votre enfant à ne pas grignoter entre les repas) और
- “व्यायाम और खेल आपके बच्चे के विकास के लिए ज़रूरी हैं” (Bouger, jouer est indispensable au développement de votre enfant).
4 महीने से ज़्यादा उम्र के शिशुओं को खिलाने के लिए भोजन के ऐड में यह मैसेज दिखाई देना चाहिए:
- “दूध के अलावा, पानी ही एकमात्र ज़रूरी ड्रिंक है” (En plus du lait, l’eau est la seule boisson indispensable) और
- “व्यायाम और खेल आपके बच्चे के विकास के लिए ज़रूरी हैं” (Bouger, jouer est indispensable au développement de votre enfant).
बच्चों के प्रोग्राम के सम्बंध में खाने-पीने की चीज़ों से जुड़े ऐड में फ़ैट, ट्रांस-फ़ैटी एसिड, चीनी, सोडियम या नमक के पॉज़िटिव पोषण क्वालिटी पर ज़ोर नहीं देना चाहिए
ऐड ये नहीं कर सकते:
- बच्चों के कैरेक्टर या एनिमेशन, मशहूर हस्तियों, खिलाड़ियों, शुभंकर, इंटरैक्टिव एलिमेंट और सर्टिफ़िकेशन या लीजेंड को शामिल करें जो यह बताते हैं कि उन्हें प्रोफ़ेशनल ऑर्गनाइज़ेशन/एसोसिएशन द्वारा सपोर्ट या सर्टिफ़ाइड किया गया है.
- रोकने वाला, चिकित्सीय, पुनर्वास, पोषण, उत्तेजक या अन्य क्वालिटी को एट्रिब्यूट करें जो पहले से पैक किए गए भोजन और ग़ैर-अल्कोहल वाले बेवरेज के काम के हिसाब से नहीं हैं और प्रोडक्ट को कंज़्यूमर की शारीरिक या मानसिक स्थिति के उत्तेजक या इसे ठीक करने के रूप में पेश नहीं कर सकते हैं.
- बताएँ या सुझाव दें कि प्रोडक्ट का इस्तेमाल या उपभोग लोगों के व्यवहार में बदलाव लाने वाला फ़ैक्टर है और यह कि प्रोडक्ट ख़ुद इंसान के लिए पोषण संबंधी ज़रूरतों को पूरा करते हैं.
- जो किसी बीमारी, डिसऑर्डर या शारीरिक स्थिति को रोकने, कम करने, उसका इलाज करने या ठीक करने में काम आते हैं.
- स्पष्ट रूप से या इम्प्लिसित रूप से बताएँ या यह भरोसा करने के लिए प्रेरित करें कि प्रोडक्ट में ऐसी चीज़ें या गुण हैं जिनकी उसमें कमी है और ना ही यह औद्योगिक खाने-पीने की चीज़ों को उनके पोषण वैल्यू से बेहतर या अलग होने का श्रेय दे सकता है.
- अचेतन वाले मैसेज शामिल करें. यानी, वे मैसेज जो स्पष्ट ऐड के भीतर मैसेज की सचेत धारणा के बिना इसे पाने वालों को प्रभावित करते हैं.
- अल्कोहल वाले बेवरेज या तम्बाकू के सेवन से सीधे या किसी ओर तरीक़े से एसोसिएट होना.
ऐड को TV-Y, TV-Y7, G, PG और TV-PG रेटिंग वाले कॉन्टेंट को ब्लॉक करना चाहिए
ऐड में नीचे दी गई चीज़ें शामिल नहीं होनी चाहिए:
- 16 साल से कम उम्र के किसी भी व्यक्ति को टार्गेट किया जाए, उसकी तरफ़ डायरेक्ट किया गया हो या उसे लक्ष्य किया जाए.
- बच्चों में ख़राब पोषण सम्बंधी आदतों या सेहत के लिए ख़राब लाइफ़स्टाइल को नजरअंदाज़ करना या उन्हें प्रोत्साहित करना.
- खाने-पीने की अच्छी आदतें या विकल्पों के सेलेक्शन की को बुरा बताए. जैसे कि ताज़े फल और ताज़ी सब्जियाँ.
6.16 रियल एस्टेट
रियल एस्टेट पेशेवरों और सर्विस जैसे कि रियलटर, एजेंसियों, प्रॉपर्टी मैनेजर और सामान्य हाउसिंग सर्च के ऐड की अनुमति है.
हाउसिंग, लैंड या रियल एस्टेट लिस्टिंग, विशिष्ट आवास, अपार्टमेंट और बिल्डिंग के ऐड प्रतिबंधित हैं.
एडवरटाइज़िंग के लिए पॉलिसी
- मालवर्टाइजिंग पॉलिसी के लिए ADSP अकाउंट सस्पेंशन
- एडवरटाइज़िंग और EU जनरल डेटा प्रोटेक्शन रेगुलेशन
- एडवरटाइज़िंग और BR जनरल डेटा प्रोटेक्शन क़ानून
- Alexa पर एडवरटाइज़िंग से जुड़ी गाइडलाइन और स्वीकरण पॉलिसी
- Amazon Ads API की पॉलिसी
- Amazon Ads गाइडलाइन और स्वीकरण पॉलिसी
- Amazon Ad Server से जुड़ी एडवरटाइज़िंग पॉलिसी
- Amazon ब्रांडेड पीक शॉपिंग इवेंट्स एड़ पॉलिसी 2023
- Amazon ब्रैंड का इस्तेमाल करने से जुड़ी गाइडलाइन
- Amazon DSP की अन्य पॉलिसी
- Amazon पिक्सेलिंग के लिए गाइडलाइन
- ऑटोमेटेड गारंटी दिए गए प्लेटफ़ॉर्म की पॉलिसी
- किताब की एडवरटाइज़िंग के लिए गाइडलाइन और स्वीकृति से जुड़ी पॉलिसी
- ब्रैंड क्रिएटिव गाइडलाइन
- ब्रैंड प्रोफ़ाइल कॉन्टेंट गाइडलाइन और स्वीकरण पॉलिसी
- कैटस्ट्राफ़िक इवेंट की एडवरटाइज़िंग पॉलिसी
- क्रिएटिव डिलीवरी लीड टाइम
- Fire TV के लिए गाइडलाइन और स्वीकरण पॉलिसी
- सामान्य पॉलिसी
- ऐप एडवरटाइज़िंग के लिए MMP मेजरमेंट URL
- बॉक्स पर ऐड, बैग और इंसर्ट की गाइडलाइन और स्वीकरण पॉलिसी
- प्रोडक्ट की शर्तें
- रीमार्केटिंग और कन्वर्ज़न पिक्सेल से जुड़ी ज़रूरी शर्तें
- स्पॉन्सर्ड ऐड गाइडलाइन और स्वीकरण पॉलिसी
- स्पॉन्सर्ड ऐड की अतिरिक्त पॉलिसी
- Posts कॉन्टेंट गाइडलाइन और स्वीकरण पॉलिसी
- Stores के लिए गाइडलाइन और स्वीकरण पॉलिसी
- Streaming TV ऐड की पॉलिसी
- टेक्निकल गाइडलाइन
- Twitch पर एडवरटाइज़िंग के लिए गाइडलाइन और स्वीकरण पॉलिसी
- छूट के बारे में घोषणा