स्पॉन्सर्ड ऐड के लिए गाइडलाइन और स्वीकरण पॉलिसी

कॉन्टेंट टेबल

1. ओवरव्यू
2. ऐड फ़ॉर्मेट और फ़ंक्शनैलिटी

1. ओवरव्यू

इस पेज पर मौजूद पॉलिसी, Sponsored Products और Sponsored Brands (इसमें Sponsored Brands वीडियो और Store स्पॉटलाइट भी शामिल हैं, जब तक कि अलग से न बताया गया हो) पर अप्लाई होती हैं. एडवरटाइज़र के तौर पर यह आपकी ज़िम्मेदारी है कि आप ऐड पर और जिन जगहों पर वे दिखाए जाते हैं, वहाँ लागू होने वाले हर कानून और नियम का पालन करें. उदाहरण के लिए, अगर आपके ऐड UK के कंज़्यूमर को टार्गेट कर रहे हैं, तो आपको CAP कोड में बताई गई ज़रूरी शर्तों का पालन करना होगा. इसमें स्थानीय नियामक विभाग से उन प्रोडक्ट की बिक्री, वितरण या ऐड के लिए सभी ज़रूरी अनुमतियाँ और मंज़ूरी हासिल करना शामिल है, जिन्हें आप Amazon के ज़रिए एडवरटाइज़ करना चाहते हैं या अपने ऐड में शामिल करना चाहते हैं.

इसके अलावा, आपको Amazon के साथ चलाए जाने वाले ऐड कैम्पेन के लिए ऐड पॉलिसी का पालन करना होगा. अगर आपके ऐड हमारी ऐड पॉलिसी का पालन नहीं करते हैं, तो हो सकता है कि आपके कैम्पेन को तब तक स्वीकृति न मिले जब तक कि आप पॉलिसी के उल्लंघन को ठीक नहीं कर देते. Amazon, ऐड पॉलिसी के गंभीर या बार-बार किए जाने वाले उल्लंघन के लिए आपके ऐड अकाउंट को निलंबित या बंद कर सकता है. Sponsored Products और Sponsored Brands के कॉन्टेंट से जुड़ी पाबंदियों के बारे में जानने के लिए इस सेक्शन में मौजूद पॉलिसी को रिव्यू करें. इन पॉलिसी में यह भी बताया गया है कि ऐड के इन प्रकार के लिए कौन से प्रोडक्ट योग्य या अयोग्य हैं.

ये अतिरिक्त पॉलिसी हैं जो Amazon Ads की गाइडलाइन और स्वीकरण पॉलिसी में शामिल नहीं हैं. Amazon Ads की गाइडलाइन और स्वीकरण पॉलिसी और ये अतिरिक्त पॉलिसी, दोनों ही आपके ऐड कैम्पेन पर लागू होती हैं. Sponsored Display ऐड, किताब के ऐड, Posts और Stores, सभी पर अलग-अलग पॉलिसी लागू होती हैं. तकनीकी शर्तों के लिए ऐड स्पेसिफ़िकेशन रिव्यू करें.

हम समय-समय पर अपनी पॉलिसी अपडेट करते हैं. आपको पॉलिसी से जुड़ी नई शर्तों की पूरी जानकारी हो, इसके लिए समय-समय पर यह पेज देखते रहें.

Amazon पर स्पॉन्सर्ड ऐड के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, कृपया स्पॉन्सर्ड ऐड पर जाएँ.

2. ऐड फ़ॉर्मेट और फ़ंक्शनैलिटी

पक्का करें कि आपके ऐड फ़ॉर्मेट इन गाइडलाइन के मुताबिक़ हों:

  • सभी इमेज और वीडियो साफ़ और हाई रिज़ॉल्यूशन में होने चाहिए.
  • ऐनिमेशन सिर्फ़ वीडियो में होना चाहिए.
  • क्रिएटिव की वजह से ऐड टेम्प्लेट देखने में कोई परेशानी नहीं आनी चाहिए.
  • Sponsored Brands 728x90, 800x90, 300x250, 160x600, 245x135 या 900x45 में होने चाहिए. Sponsored Brands वीडियो की गाइडलाइन के लिए सेक्शन 3.14 देखें.

3. कॉन्टेंट से जुड़ी शर्तें

कॉन्टेंट से जुड़ी नीचे बताई गई शर्तें आपके ऐड के हर एलिमेंट पर अप्लाई होती हैं: कस्टम और हेडलाइन टेक्स्ट, ब्रैंड लोगो, इमेज, वीडियो और एडवरटाइज़ की गई ASIN इमेज..

3.1 सामान्य शर्तें

आपके ऐड ऐसे होने चाहिए:

  • सामान्य ऑडियंस के हिसाब से सही होने चाहिए.
  • लैंडिंग पेज के कॉन्टेंट को सटीक रूप से दिखाएँ.
  • Amazon साइट जिस मुख्य भाषा में है, ऐड भी उसी भाषा में होने चाहिए.
  • साफ़ और सटीक होने चाहिए, ताकि कस्टमर को ऐड के साथ एंगेज होने या प्रोडक्ट ख़रीदने का फ़ैसला लेने से पहले सही जानकारी मिले
  • सिर्फ़ उन प्रोडक्ट को प्रमोट करें जिनका मालिकाना हक़ आपके पास है या आपके पास उन्हें फिर से बेचने या डिस्ट्रीब्यूट करने की अनुमति है.
जगह के हिसाब से शर्तें

सऊदी अरब: ऐड अंग्रेज़ी में होने चाहिए. ऐड के अनुवाद के लिए, अनुवाद देखें.

3.2 पाबंदी वाला कॉन्टेंट

किसी भी ऐड एलिमेंट में प्रतिबंधित कॉन्टेंट
  • किसी अन्य जानवर द्वारा खाए जाने वाले जीवित जानवरों के ऐड प्रतिबंधित हैं. कीड़े या पालतू जानवरों के फ़ूड प्रोडक्ट, जैसे कि फ़्रोजन रोडेंट, कीड़े या खाने के कीड़े को पैकेजिंग के कॉन्टेंट पर नहीं दिखाया जाना चाहिए.
  • Amazon ट्रेडमार्क, प्रोडक्ट या Amazon प्रोडक्ट या सर्विस के रेफ़रेंस.
    • कम्पैटिबिलिटी के मुताबिक़ सटीक रेफ़रेंस की मंज़ूरी है, जैसे कि “Alexa के साथ काम करता है”, बशर्ते कि हेडलाइन में प्राइमरी प्रोडक्ट को पहले रखा गया हो. साथ ही, उसे इमेज या वीडियो में प्रमुखता से दिखाया गया हो और Amazon के प्रोडक्ट को सही से रेफ़र किया गया हो.
  • ASCII आर्ट.
  • ऐसा कॉन्टेंट जो बच्चों को वयस्क या ख़तरनाक परिस्थितियों में दिखाता है. जैसे कि बंदूक या अन्य हथियारों के नज़दीक या उन्हें पकड़े हुए बच्चे या फिर ऐसी परिस्थितियाँ जिनमें बच्चों की सुरक्षा के बेहतरीन तरीक़े का उल्लंघन होता हो (जैसे कि वाहन में बिना सीटबेल्ट लगाए या बिना हेलमेट के साइकल चलाते हुए बच्चे) या फिर बिना बड़ों की देखरेख में ऐसी जगह या परिस्थितियों में बच्चे जहाँ वे सुरक्षित तरीक़े से ख़ुद की देखभाल नहीं कर सकते (जैसे कि स्विमिंग पूल, भीड़-भाड़ वाली सड़कों को पार करते हुए या फिर ख़तरनाक उपकरण के पास.
  • संपर्क की जानकारी, जैसे कि पूरे या आधे ईमेल या वेब एड्रेस या फ़ोन नंबर; सोशल मीडिया एड्रेस और QR कोड.
  • धूम्रपान को बढ़ावा देने वाला या अच्छा दिखाने वाला कॉन्टेंट.
  • ऐसा कॉन्टेंट जो गुंडागर्दी, असामाजिक व्यवहार या सार्वजनिक या निजी प्रॉपर्टी को नुक़सान पहुँचाने को प्रमोट करता है.
  • ऐसा कॉन्टेंट जो ग़ैर-क़ानूनी ड्रग के इस्तेमाल, क़ानूनी तौर पर मान्य ड्रग के ग़लत इस्तेमाल, ड्रग पैराफ़नेलिया या ड्रग टेस्ट में ग़लत नतीजे दिखाने वाले प्रोडक्ट को प्रमोट करता है या बढ़ावा देता है.
  • ऐसा कॉन्टेंट जो लिंग की पहचान या सेक्शुअल ओरिएंटेशन का पता लगाने और उसे ठीक करने का दावा करता है या उस पर सवाल खड़े करता है.
  • ऐसा कॉन्टेंट जो उस जगह की संस्कृति के मुताबिक़ अनुचित माना जाता है जहाँ ऐड दिखाया जाना है.
  • ऐसा कॉन्टेंट जो नफ़रत को प्रमोट करता है, हिंसा और असहनशीलता या किसी संरक्षित ग्रुप के ख़िलाफ़ विरोध या भेदभाव को बढ़ावा देता है, चाहे वह नस्ल, रंग, राष्ट्रीयता, धर्म, दिव्यांगता, लिंग, सेक्शुअल ओरिएंटेशन, उम्र या किसी अन्य कैटेगरी के आधार पर हो.
  • ऐसा कॉन्टेंट जो ज़रूरत से ज़्यादा या ग़ैर ज़िम्मेदार तरीके़ से अल्कोहल पीना प्रमोट करता है.
  • ऐसा कॉन्टेंट जो ऐसे तरीक़े प्रमोट करता है, जिसके नतीजे मानसिक या शारीरिक रूप से नुक़सान पहुँचा सकते हैं.
  • ऐसा कॉन्टेंट जिसमें कस्टमर से सवाल किया जाता है या सीधे तौर पर बात करने के लिए इस्तेमाल होता है, जैसे कि “आप/आपका” (उदाहरण के लिए, “क्या आप xxx खोज रहे हैं, तो इसे आज़माएँ” या “वज़न घटाने के मनचाहे नतीजे नहीं मिल रहे हैं?”).
  • कॉन्टेंट जो बहुत ज़्यादा विवादास्पद सामाजिक मुद्दों पर आधारित हो.
  • राजनैतिक कॉन्टेंट जैसे किसी राजनेता या राजनैतिक दल के लिए या उसके ख़िलाफ़ कैम्पेन या किसी चुनाव से सम्बंधित या सार्वजनिक बहस के राजनैतिक मुद्दों से जुड़ा हुआ कॉन्टेंट. किसी चुनावी साल के दौरान हम किसी ख़ास राजनैतिक दल, मुद्दे या उम्मीदवार के बारे में मीडिया प्रोडक्ट को प्रतिबंधित करते हैं.
  • लोगों या जानवरों के प्रति क्रूरता.
  • धोखाधड़ी वाला, झूठा या भ्रम पैदा करने वाला कॉन्टेंट.
  • इमोटिकॉन और इमोजी.
    • कस्टम टेक्स्ट में उन इमोटिकॉन्स और इमोजी की अनुमति है जो उत्तेजक, भद्दी, गंदी या अश्लील नहीं हैं.
  • प्राकृतिक आपदाओं, इंसानी गतिविधियों की वजह से होने वाली आपदाओं, सामूहिक आघात और/या हादसे या किसी जाने-माने व्यक्ति की मौत जैसी संवेदनशील इवेंट का ग़लत इस्तेमाल.
  • “प्ले” बटन या लॉगिन अनुरोधों जैसी फ़र्जी फ़ंक्शनैलिटी.
  • बेईमानी, अश्लील या अभद्र भाषा या ऐसी भाषा जिसमें गाली है, गुमराह करने वाला टेक्स्ट है या अनुचित दोहरे मतलब शामिल हैं.
  • ऐसी भाषा जो ऐक्शन लेने के लिए कस्टमर पर दबाव डालती है या जल्दी करने के लिए उकसाती है, जैसे कि “आख़िरी मौक़ा”, “जल्दी करें नहीं तो देर हो जाएगी”, “यह मौक़ा छूट ना जाए”, “जल्दी करें, इससे पहले कि सप्लाई ख़त्म हो जाए” या भावनात्मक रूप से असर डालने वाली भाषा का इस्तेमाल.
  • ग़लत स्पेलिंग, ज़रूरत से ज़्यादा विराम चिह्न या ग़लत व्याकरण या ग़लत विराम चिह्न.
  • अभद्र, अपमानजनक, दूसरों की निंदा करने वाला, ग़ैर क़ानूनी, किसी दूसरे की निजी बातों में दखल.
  • संभावित शर्मनाक बॉडी फ़ंक्शन या कंडीशन या निजी, अंतरंग या संवेदनशील फ़िज़िकल या मेंटल कंडीशन.
  • अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करने के मक़सद से किसी दूसरी कंपनी के नाम या प्रोडक्ट को बदनाम करने, उससे तुलना करने या फ़ायदा उठाने के लिए दिए गए किसी अन्य ब्रैंड या प्रोडक्ट के रेफ़रेंस (जैसे, “[other product] से बेहतर है”). अगर आप हेडलाइन में किसी अन्य प्रोडक्ट के साथ अपने प्रोडक्ट के काम करने को कम्युनिकेट कर रहे हैं, तो आपको हेडलाइन के बाद के हिस्से में “इसके साथ काम करता है” जैसे क्वालिफ़ाइंग स्टेटमेंट के साथ, अन्य ब्रैंड या प्रोडक्ट के बारे में बताना होगा.
  • जब ऐड में किसी ब्रैंड का नाम होता है जो एडवरटाइज़र का नहीं होता है, तो “डुप” का संदर्भ देता है.
  • धार्मिक वकालत, चाहे किसी धर्म का समर्थन करना हो या उसे नीचा दिखाना हो.
  • शिपिंग या डिलीवरी के दावे.
  • स्पेशल कैरेक्टर (जब तक कि किसी ब्रैंड के नाम या स्लोगन का हिस्सा ना हों).
    • कस्टम टेक्स्ट में हैशटैग (#) की अनुमति है.
जगह के हिसाब से शर्तें
  • मिस्र, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात: नीचे दिए गए कॉन्टेंट पर प्रतिबंध है:
    • ऐसा कॉन्टेंट जिससे पारंपरिक अरब संस्कृति, इसकी राजनीति या यहाँ के नेता कमज़ोर दिखें या इनकी आलोचना हो.
    • ऐसा कॉन्टेंट जिससे राजनैतिक अशांति पैदा होने की या क़ानून-व्यवस्था बिगड़ने की आशंका हो.
    • राजनैतिक विवादों या हथियारबंद संघर्ष से जुड़ा कॉन्टेंट.
  • सिंगापुर: कपड़ों के ऐड में यौन भावना भड़काने वाला कॉन्टेंट नहीं होना चाहिए.

3.2.1 पाबंदी वाले इमेज और वीडियो

सामान्य गाइडलाइन

ऊपर बताई गई शर्तों के अलावा, आपके ऐड में मौजूद इमेज और वीडियो पर पाबंदी वाली यह कॉन्टेंट गाइडलाइन भी अप्लाई होती हैं.

  • हथियारों की इमेज और वीडियो (इसमें असली और नकली बंदूकें, तलवारें, धनुष और तीर वग़ैरह शामिल हैं) जो:
    • हिंसक या दूसरे को डराने-धमकाने के तौर पर दिखाए गए हों, जैसे कि किसी दूसरे को घायल करते दिखाते हुए.
    • क्रूर तरीक़े से दिखाए गए हों (जैसे, ख़ून से सने हुए).
    • उन्हें किसी कैरेक्टर की तरफ़ पॉइंट करते हुए दिखाया गया हो.
    • कस्टमर की तरफ़ इशारे नहीं किए गए हों.
    • किसी नाबालिग़ द्वारा पकड़ा हुआ दिखाया गया हो या उससे जुड़ा हुआ बताया गया हो.
    • स्पोर्ट्स और आउटडोर प्रोडक्ट से जुड़े प्रतिबंधों के बारे में जानने के लिए स्पोर्ट्स और आउटडोर सामान वाला सेक्शन देखें.
  • असली या बहुत ज़्यादा हिंसा, क्रूरता, डरावनी इमेज और वीडियो, ख़ून के ग्राफ़िक सीन, खुले या टाँके लगे हुए घाव, उत्पीड़न के सीन, शरीर के अंगों को अलग-अलग दिखाना या शरीर के अंगों को काटना.
  • पूरी तरह से विज़िबल, शरीर के छिपाए जाने वाले अंग जैसे कि गुप्त अंग, महिलाओं के स्तन और नितंब.
    • अगर ड्रेस में बहुत ज़्यादा शरीर नहीं दिख रहा है और ऐसा करना प्रमोट किए जा रहे प्रोडक्ट या सर्विस के हिसाब से सही है, तो इनसे सम्बंधित ऐड में ऐसे कपड़े दिखाए जा सकते हैं जिनसे थोड़ा-बहुत शरीर दिखता है (मॉडल अपने शरीर के छिपाए जाने वाले हिस्सों या शरीर के अंतरंग हिस्सों की आकृति या इस तरह की कोई और बनावट दिखाए बिना अपना शरीर दिखा सकते हैं). जैसे, बिकिनी को प्रमोट करने के लिए बिकिनी में महिला की इमेज या वीडियो को दिखाया जा सकता है, लेकिन इसी इमेज या वीडियो का इस्तेमाल कार प्रमोट करने के लिए नहीं किया जा सकता है. ऐसा इसलिए, क्योंकि बिकिनी पहनी हुई महिला कार के ऐड से सम्बंधित नहीं है.
  • सेक्शुअल कॉन्टेंट:
    • यौन उत्तेजना भड़काने वाली शारीरिक अवस्था, जैसे पैरों को दोनों ओर खोलना, बालों को कामुक भाव से जकड़ना या चेहरे पर कामुक भावना के साथ नितंबों की तरफ़ ध्यान आकर्षित करना.
    • ऐसे वीडियो और इमेज जो स्तन और नितंब जैसे शरीर के इंटिमेट हिस्सों की तरफ़ ग़लत तरीक़े से ध्यान आकर्षित करते हैं.
    • नाबालिग़ को सेक्शुअल तरीक़े से दिखाना.
    • सेक्शुअल तरीक़े से कपड़े उतारने की इमेज और वीडियो, जैसे ब्रा के स्ट्रैप या अंडरवियर को नीचे खींचना.
    • मॉडल को सेक्सी लॉन्जरी में दिखाना, जैसे कि स्टॉकिंग, सस्पेंडर या व्हिप और चेन जैसे पैराफ़नेलिया.
    • उत्तेजित करने वाले अंदाज़ में गले लगाना या उत्तेजक तरीक़े से शावर या बिस्तर में गले लगाना.
    • टेक्स्ट, इमेज या वीडियो में किसी सेक्शुअल चीज़ की तरफ़ इशारा करना.
जगह के हिसाब से शर्तें
  • मिस्र
    • सूअरों की इमेज दिखाने की अनुमति नहीं है.
    • इमेज में ज़्यादा अंग प्रदर्शन नहीं होना चाहिए और उसमें यौन उत्तेजना भड़काने वाला कॉन्टेंट नहीं होना चाहिए.
  • सऊदी अरब:
    • सूअरों की इमेज दिखाने की अनुमति नहीं है.
    • टैटू के साथ मॉडल की इमेज दिखाने की अनुमति नहीं है.
    • लॉन्जरी, स्विमवियर और अंडरवियर प्रोडक्ट की इमेज में मॉडल शामिल नहीं की जा सकती हैं.
  • सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात:
    • शराब: इमेज में शराब या शराब पीते हुए व्यक्ति को नहीं दिखाया जाना चाहिए.
    • बिना कपड़ों की इमेज: इमेज में ज़्यादा अंग प्रदर्शन नहीं होना चाहिए और उसमें यौन उत्तेजना भड़काने वाला कॉन्टेंट नहीं होना चाहिए.

3.3 Amazon प्रोग्राम

अगर आप अपने योग्य प्रोडक्ट को हाइलाइट करने के लिए अपनी हेडलाइन में 'सब्सक्राइब और सेव करें' के बारे में बताते हैं, तो आपको प्रोग्राम से जुड़े ओरिजिनल, एडजस्ट नहीं किए गए नाम या लोगो का इस्तेमाल करना चाहिए. हम कस्टमाइज़ या छोटे किए गए लोगो या रेफ़रेंस के इस्तेमाल की अनुमति नहीं देते हैं.

ऐड में डिस्प्ले किए जाने वाले प्रोडक्ट, प्रोग्राम के लिए योग्य होने चाहिए और ऐड को एक ऐसे लैंडिंग पेज पर ले जाना चाहिए जिसमें सिर्फ़ योग्य प्रोडक्ट हों.

3.4 ASIN या प्रोडक्ट इमेज

आपके ऐड में आपके द्वारा शोकेस होने वाली ASIN इमेज को हमारी पॉलिसी और प्रोडक्ट इमेज के लिए Amazon साइट स्टैंडर्ड का पालन करना चाहिए. GIF या एनिमेशन की अनुमति नहीं है.

Sponsored Brands. एक ही ऐड में डुप्लीकेट कस्टम इमेज (जैसे स्लाइड शो ऐड फ़ॉर्मेट) या एक जैसे प्रोडक्ट या प्रोडक्ट इमेज दिखाने की अनुमति नहीं है. ऐड में दिखाई गई ASIN इमेज या उनसे सम्बंधित इमेज में प्रोडक्ट की बिक्री और प्रोडक्ट की वेरिएशन को साफ़-साफ़ दिखाना होगा (जैसे कि रंग, मॉडल या स्टाइल).

Sponsored Brands के ऐड फ़ॉर्मेट में आपके ब्रैंड लोगो का होना ज़रूरी है, ताकि कस्टमर आसानी से आपको एडवरटाइज़र के तौर पर पहचान सकें. ब्रैंड लोगो से ख़रीदारों को बेहतर एक्सपीरिएंस मिलता है और आपके ब्रैंड और प्रोडक्ट के साथ बेहतर तरीक़े से जुड़ने में मदद मिलती है.

ब्रैंड लोगो का इस्तेमाल अलग-अलग ऐड फ़ॉर्मेट के लिए किया जा सकता है, इसलिए यह ज़रूरी है कि आपका लोगो, ब्रैंड लोगो की इन गाइडलाइन के मुताबिक हो. अगर आपका ब्रैंड लोगो नीचे दी गई शर्तों को पूरा नहीं करता है, तो आपको विकल्प के तौर पर Sponsored Products को इस्तेमाल करने के बारे में विचार करना चाहिए.

ब्रैंड लोगो, आपके ब्रैंड का रजिस्टर किया गया लोगो होना चाहिए, न कि उस ब्रैंड का जिसे आप प्रमोट कर रहे हैं, जब तक कि आपके पास प्रमोट किए गए उस ब्रैंड लोगो का इस्तेमाल करने का कानूनी अधिकार न हो. ब्रैंड लोगो ऐसे होने चाहिए:

  • पूरी इमेज भरें. अगर आपका लोगो पूरी इमेज को नहीं भरता है, तो इसके बैकग्राउंड में एक ऐसा गहरा रंग डालें जो पूरी इमेज को भर दे.
  • उस ब्रैंड या प्रोडक्ट को सही तरीक़े से दिखाएँ, जिसे आप प्रमोट कर रहे हैं.

ब्रैंड लोगो किसी कॉम्प्लेक्स ग्राफ़िकल बैकग्राउंड पर ना हों और देखने में आकर्षक हों. लोगो ऐसे नहीं होने चाहिए:

  • प्रोडक्ट, ASIN (क्रॉप किए गए वर्शन सहित), कस्टम या लाइफ़स्टाइल इमेज या कॉम्बिनेशन.
  • हेडलाइन के एक्सटेंशन के तौर पर इस्तेमाल किए गए, बिना किसी अतिरिक्त टेक्स्ट के साथ.
  • कई लोगो का कॉम्बिनेशन.
  • बहुत पास-पास और अव्यवस्थित एलिमेंट वाले.

एंटरटेनमेंट एडवरटाइज़र, जैसे कि फ़िल्म और TV वाले भी इनका इस्तेमाल कर सकें, बशर्ते ये इमेज प्रोडक्ट पैकेजिंग या प्रोडक्ट जानकारी पेज या लेखक पेज पर भी दिखती हों:

  • किसी ऐक्टर या उससे सम्बंधित किरदार की इमेज.
  • प्रोडक्ट से सम्बंधित आइकन, जैसे स्पाइडरमैन फ़िल्म के लिए मकड़ी का जाल.
  • सम्बंधित ओवरले वाले या सम्बंधित बैकग्राउंड पर इम्प्रिंट किए गए फ़िल्म और TV सीरीज़ के टाइटल.

म्यूज़िक प्रोडक्ट को फ़ीचर करने वाले ऐड के लोगो स्लॉट में इन एलिमेंट को शामिल कर सकते हैं:

  • संगीत लेबल लोगो या कलाकार का लोगो जो:
    • पूरी इमेज को भरता है. अगर आपका लोगो पूरी इमेज को नहीं भरता है, तो इसके बैकग्राउंड में एक ऐसा गहरा रंग डालें जो पूरी इमेज को भर दे.
  • कलाकार का नाम या उपनाम
  • कलाकार की इमेज
  • कलाकार के एल्बम कवर से एलिमेंट

किताबों के एडवरटाइज़र के लिए लोगो से जुड़ी गाइडलाइन यहाँ उपलब्ध हैं.

और जानकारी के लिए Amazon के ख़रीदार को एंगेज करने के लिए ब्रैंड क्रिएटिव बनाने का तरीक़ा देखें.

3.6 कॉल टू ऐक्शन (CTA)

हमारा सुझाव है कि आप अपनी ऐड परफ़ॉर्मेंस को बेहतर बनाने के लिए CTA का इस्तेमाल करें, लेकिन यह ज़रूरी नहीं है.

अगर आप अपने हेडलाइन ऐड की कॉपी में CTA का इस्तेमाल करते हैं, तो CTA:

  • स्पष्ट और छोटा होना चाहिए.
  • कस्टमर पर ऐक्शन लेने का दबाव डालने वाली भाषा का इस्तेमाल ना करें, जैसे कि “आख़िरी मौक़ा” या “यह मौक़ा छूट ना जाए” और ना ही भावनात्मक तौर पर असर डालने वाली भाषा का इस्तेमाल करें.
प्रतिबंधित CTA
  • “यहाँ क्लिक करें” और इसी तरह के अन्य वेरिएशन.
  • Sponsored Brands ऐड में मौजूद डिफ़ॉल्ट CTA के डुप्लीकेट CTA हेडलाइन ऐड कॉपी में प्रतिबंधित हैं. जैसे, संयुक्त राज्य अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम, भारत और जर्मनी में “अभी ख़रीदें” पर पाबंदी है, क्योंकि यह CTA पहले से ही ऐड में मौजूद होता है.

3.7 दावे और प्रमाणीकरण

सभी ऐड को रिव्यू किया जा सकता है. Amazon के पास ऐड में बदलाव करने, ऐड को ब्लॉक करने, किसी ऐड की स्वीकृति रद्द करने और/या किसी ऐड के लिए फ़ैक्ट की पुष्टि करने का अधिकार सुरक्षित है. एडवरटाइज़र यह पक्का करने के लिए पूरी तरह से ज़िम्मेदार है कि उसके ऐड और अन्य सम्बंधित कॉन्टेंट में किए गए दावे, कमिटमेंट और प्रतिनिधित्व सही, सटीक, पूरे हैं. साथ ही, यह गुमराह नहीं करते हैं. इसमें असरदार, अवॉर्ड, ओरिजिन और कॉम्पोनेंट के दावे शामिल हैं, लेकिन यह इन्हीं तक सीमित नहीं है. ऐड में किए गए दावे प्रोडक्ट जानकारी पेज, प्रोडक्ट वेबसाइट, लैंडिंग पेज या अन्य एडवरटाइज़र के कॉन्टेंट तक सीमित या उससे अलग नहीं होने चाहिए.

जगह के हिसाब से शर्तें
  • ऑस्ट्रेलिया:
    • प्रोडक्ट को किसी बीमारी, पीड़ा, शारीरिक अवस्था या तकलीफ़, कमी, चोट या मनोवैज्ञानिक स्थिति को लेकर कोई चिकित्सीय या हेल्थ क्लेम नहीं करने चाहिए.
    • 50 से कम SPF वाले किसी भी सन प्रोटेक्शन फ़ैक्टर (SPF) क्रीम को “सबसे बेहतर” (या इससे मिलता-जुलता) होने का दावा नहीं करना चाहिए. इसके अलावा, जिन प्रोडक्ट को धूप से बचाव करने के लिहाज़ से नहीं बनाया गया है, उन्हें सन प्रोटेक्शन प्रोडक्ट होने का दावा नहीं करना चाहिए.
    • वज़न घटाने वाली खाने की चीज़ें, सप्लीमेंट, क्रीम या अन्य कंज़्यूमेबल या टॉपिकल प्रोडक्ट, वज़न घटाने, स्लिम करने या डाइटिंग में मदद करने या इस तरह का कोई असर डालने का क्लेम नहीं कर सकते हैं.
  • ब्राज़ील: ऑर्गेनिक, डाइट और शुगर-फ़्री होने के क्लेम की पुष्टि, प्रोडक्ट की पैकेजिंग पर दिखनी चाहिए.
  • सिंगापुर: ऑर्गेनिक होने के दावे की पुष्टि प्रोडक्ट की पैकेजिंग पर दिखनी चाहिए.
वारंटी और गारंटी

प्रोडक्ट जानकारी पेज पर वारंटी और गारंटी की जानकारी साफ़-साफ़ दिखनी चाहिए. साथ ही, इसमें लागू होने वाली सीमाओं के बारे में भी बताया जाना चाहिए.

वारंटी या गारंटी देने वाली पार्टी की जानकारी, प्रोडक्ट जानकारी पेज पर या हेडलाइन में मौजूद होनी चाहिए.

3.8 कस्टम इमेज

कस्टम इमेज की मदद से, आप ऐसी आकर्षक इमेज शामिल कर सकते हैं जो ऐड में आपके प्रोडक्ट या ब्रैंड को किसी संदर्भ या लाइफ़स्टाइल सेटिंग में दिखाते हैं. इमेज और लैंडिंग पेज में फ़र्क नहीं होना चाहिए और ये हाई रिज़ॉल्यूशन और बेहतर क्वालिटी की होनी चाहिए. साथ ही, देखने में अच्छी लगनी चाहिए. इमेज में सिर्फ़ वह टेक्स्ट शामिल होना चाहिए जो इमेज (जैसे कि प्रोडक्ट पैकेजिंग पर) में स्वाभाविक रूप से मौजूद हो जब तक कि इमेज Store के बैनर से अपने-आप जनरेट ना हो जाएँ.

इमेज में नीचे बताई गई चीज़ें नहीं होनी चाहिए:

  • गहरे या ट्रांसपेरेंट बैकग्राउंड पर अलग-अलग या कई प्रोडक्ट की इमेज.
  • अलग-अलग ब्रैंड लोगो या लोगो का कॉम्बिनेशन.
  • आपकी चुनी हुई प्रोडक्ट इमेज में से कोई इमेज.
  • एक साथ, बहुत ज़्यादा, बेकार तरीके़ से क्रॉप किए हुए या साफ़ नहीं दिखने वाले एलिमेंट शामिल होना.
  • जब तक किसी Store के बैनर से ऐड ऑटो जनरेट नहीं किए जाते हैं, तब तक इमेज (जैसे प्रोडक्ट पैकेजिंग पर) में स्वाभाविक रूप से मौजूद टेक्स्ट के अलावा अन्य टेक्स्ट को शामिल करना.
  • कोई भी प्राइसिंग या प्रमोशनल मैसेजिंग शामिल करें.
  • लेटरबॉक्स या पिलरबॉक्स फ़ॉर्मेट नहीं होना चाहिए.

इमेज के उदाहरणों के लिए नीचे देखें और ज़्यादा जानकारी के लिए Amazon के ख़रीदारों को एंगेज करने के लिए ब्रैंड क्रिएटिव बनाने का तरीक़ा देखें.

अलग-अलग या कई प्रोडक्ट की इमेज:

लाइफ़स्टाइल सेटिंग में दिखाए गए प्रोडक्ट

अलग-अलग प्रोडक्ट की इमेज

संदर्भ के हिसाब से डिस्प्ले किया गया प्रोडक्ट

कई प्रोडक्ट की इमेज

एक और एक से ज़्यादा लोगो:

अलग-अलग ब्रैंड लोगो

ब्रैंड के कई लोगो

बहुत पास-पास रखी गईं इमेज और टेक्स्ट इमेज:

बहुत पास-पास रखी गई और ख़राब तरीक़े से क्रॉप की गई इमेज

इमेज में टेक्स्ट

लेटरबॉक्स या पिलरबॉक्स फ़ॉर्मेट:

लेटर बॉक्स इमेज

पिलर बॉक्स इमेज

3.9 हेडलाइन और कस्टम टेक्स्ट

इमेज या वीडियो में दी गई हेडलाइन और कस्टम टेक्स्ट, एडवरटाइज़ किए गए प्रोडक्ट से सम्बंधित होने चाहिए.

हम उन हेडलाइन की अनुमति देते हैं जो इस तरह की हैं:

  • अलग-अलग तरह के मिलते-जुलते प्रोडक्ट को हाइलाइट करने के लिए ब्रैंडिंग पर फ़ोकस किया गया है या किसी ख़ास प्रोडक्ट से सम्बंधित नहीं है (जैसे, हेडलाइन के साथ ऐसा ऐड जो किचन अप्लाएंस को फ़ीचर करता है और उसमें अलग-अलग तरह के किचन अप्लाएंस शामिल हो सकते हैं).
  • ऐड में कम से कम एक प्रोडक्ट के लिए सम्बंधित, लेकिन दिखाए गए अन्य प्रोडक्ट एक ही कैटेगरी के हों (जैसे, “ऊँची हील वाले जूते के साथ अपनी स्टाइल को नया रूप दें” हेडलाइन वाले ऐड में कम से कम एक जोड़ी ऊँचे हील वाले जूते फ़ीचर होने चाहिए और दिखाए गए अन्य प्रोडक्ट में किसी भी तरह के जूते हो सकते हैं).

हम उन हेडलाइन पर पाबंदी लगाते हैं, जिनमें सेहत से जुड़ी स्थितियों या एलर्जी/सेहत से जुड़ी चीज़ों के बारे में दावे शामिल होते हैं, जब तक कि ये दावे एडवरटाइज़ किए जा रहे सभी प्रोडक्ट पर अप्लाई नहीं होते हैं.

आप अपने ऐड के लिए हाई-क्वालिटी क्रिएटिव बार बनाए रखने के लिए Amazon का सुझाव है कि हेडलाइन या कस्टम टेक्स्ट, सेंटेंस केस में होने चाहिए. आपको किसी वाक्य में सिर्फ़ पहले शब्द को, किसी व्यक्तिवाचक संज्ञा या फिर ट्रेडमार्क (इसमें ब्रैंड का आधिकारिक नाम, प्रोडक्ट मॉडल या स्लोगन शामिल हैं) को बड़े अक्षरों में लिखना चाहिए.

हम ALL CAPS, RANDOM कैपिटलाइज़ेशन या CaMeL केस में ऐड कॉपी की अनुमति नहीं देते हैं. सामान्य एब्रेविएशन (जैसे कि DIY) के लिए बड़े अक्षर या मूल रूप से बड़े अक्षरों में लिखे गए ट्रेडमार्क को बड़े अक्षरों में लिखने की अनुमति है.

और जानकारी के लिए Amazon के ख़रीदार को एंगेज करने के लिए ब्रैंड क्रिएटिव बनाने का तरीक़ा देखें.

जगह के हिसाब से शर्तें

जापान: बड़े अक्षरों में लिखने वाली यह पॉलिसी यहाँ अप्लाई नहीं होती है.

3.10 कीवर्ड और प्रोडक्ट टार्गेटिंग

जिस प्रोडक्ट को प्रमोट करना है, आपके ऐड में टार्गेट किए गए कीवर्ड या प्रोडक्ट उससे सम्बंधित होने चाहिए. ऐड को उन कीवर्ड या प्रोडक्ट को टार्गेट नहीं करना चाहिए, जिनकी वज़ह से खरीदार को ख़राब, असंवेदनशील या अनचाहा एक्सपीरिएंस हो सकता है.

यहाँ प्रतिबंधित प्रोडक्ट कैटेगरी और कीवर्ड के उदाहरण दिए गए हैं:

  • अपमानजनक, गंदे या अश्लील कीवर्ड या प्रोडक्ट.
  • प्रिस्क्रिप्शन वाली दवा के कीवर्ड या प्रोडक्ट, जैसे कि “लिपिटर” या "प्रेडनिसोन".
  • प्रोडक्ट और प्रोडक्ट के कीवर्ड जिन्हें हम प्रतिबंधित प्रोडक्ट और कॉन्टेंट से जुड़ी हमारी पॉलिसी के तहत एडवरटाइज़ नहीं करते, जैसे कि ई-सिगरेट या सेक्शुअल और व्यस्कों के लिए प्रोडक्ट.

3.11 ऑप्टिमाइज़ किए गए ऐड

अगर आप अपने ख़रीदारों की सर्च से सबसे ज़्यादा सम्बंधित प्रोडक्ट, लैंडिंग पेज पर दिखाने के लिए "अपने ऐड ऑप्टिमाइज़ करें" चुनते हैं, तो आपको यह पक्का करना होगा कि आपके हेडलाइन में ख़ास प्रोडक्ट के बारे में नहीं बताया गया है. हेडलाइन सामान्य होनी चाहिए, ताकि ख़रीदार आपके ऐड को समझ सकें. इससे कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता कि आपके कौन-से प्रोडक्ट दिख रहे हैं.

3.12 प्रमोशनल और छुट्टियों वाली मैसेजिंग

प्रमोशनल मैसेजिंग का इस्तेमाल करते समय इन शर्तों का पालन करें:

  • हम “बड़ी सेविंग” या “बहुत ज़्यादा डिस्काउंट” जैसी सुपरलेटिव बातों के इस्तेमाल की अनुमति नहीं देते हैं.
  • आपके ऐड कैम्पेन के शुरू और ख़त्म होने की तारीख़ से ऑफ़र या बचत की अवधि का पता चलना चाहिए, ताकि ऐड उन तारीख़ों पर ना दिखें जब ऑफ़र या बचत अप्लाई नहीं होते हों.
  • कैम्पेन को इस हिसाब से शेड्यूल करना चाहिए कि वे प्रमोशन के आख़िरी दिन खत्म हो जाएँ.
  • किसी ख़ास छुट्टी या सीज़नल इवेंट (जैसे कि हैलोवीन, वेलेंटाइन डे और क्रिसमस) के लिए कैम्पेन की तारीख़ें इस हिसाब से सेट होनी चाहिए कि छुट्टी या इवेंट से, कुछ दिन पहले शुरू हो जाएँ और इवेंट की तारीख़ के 24 घंटे के अंदर या उसके बाद सही समय पर ख़त्म हो जाएँ.
  • अगर आप ऑफ़र या बचत की अवधि ख़त्म होने के बाद कैम्पेन को आगे बढ़ाते हैं, तो आपको अपने ऐड की कॉपी से वे प्रमोशनल मैसेजिंग हटानी होगी जो कि अब अप्लाई नहीं होती है.
Sponsored Brands

हम Sponsored Brands में ख़ास प्राइसिंग प्रमोशन के किसी रेफ़रेंस की अनुमति नहीं देते हैं. इसमें डील, ऑफ़र या सेविंग शामिल हैं, जैसे कि {Product} पर 50% की सेविंग करें या {Product} पर $20 की छूट.

हम Sponsored Brands पर नीचे दिए गए प्रमोशनल मैसेजिंग की अनुमति देते हैं, जिसमें बहुत हद तक मैच करने वाले वेरिएशन भी शामिल हैं, लेकिन इसके लिए ज़रूरी है कि प्रमोशन i) प्रोडक्ट जानकारी पेज पर विज़िबल हों और ii) कैम्पेन की अवधि के लिए मान्य हो:

  • [Product] पर बचत.
  • [Product] पर बचत.
  • अभी बचत करें.
  • [Product] पर शानदार क़ीमतें.
  • [Product] पर शानदार बचत.
  • [प्रोडक्ट] पर शानदार बंडल.
  • [Product] ख़रीदें और साथ में [Additional free product] पाएँ.

कैम्पेन जो “डील” को रेफ़र करते हैं, उनमें सिर्फ़ ऐसे प्रोडक्ट शामिल होने चाहिए जिनमें कैम्पेन की अवधि के लिए ऐड वाले सभी प्रोडक्ट पर Amazon डील (जैसे आज की डील) लाइव होती है.

अन्य सेविंग कैम्पेन में, कैम्पेन की अवधि के लिए ऐड वाले प्रोडक्ट पर ऐक्टिव सेविंग होनी चाहिए.

जगह के हिसाब से शर्तें

जापान: प्रमोशनल मैसेजिंग पर पाबंदी है.

3.13 Store स्पॉटलाइट

Sponsored Brands ऐड के लिए Store स्पॉटलाइट की मदद से आप अपने Store के उन तीन अलग-अलग पेज को हाइलाइट कर सकते हैं जिन पर ख़रीदार अलग-अलग प्रोडक्ट कलेक्शन के बारे में जान सकते हैं.

Store स्पॉटलाइट का इस्तेमाल करने के लिए, आपके पास एक Store होना चाहिए जिसके पास होमपेज के अलावा कम से कम तीन सब-पेज हों.

अगर आपके पास अभी तक कोई Store नहीं है, तो आप यहाँ क्लिक करके तुरंत इसे सेट अप करने का तरीका जान सकते हैं.

Store सब-पेज सेलेक्शन
जब आप अपना Store सब-पेज चुनते हैं, तो उस पेज को आपके Sponsored Brands ऐड में दिखाने के लिए, Store पेज में लिस्ट किया गया मौजूदा सब-पेज का नाम और पहला प्रोडक्ट चुन लिया जाएगा. आप एक वैकल्पिक प्रोडक्ट चुन सकते हैं, बशर्ते कि Store सब-पेज पर वह प्रोडक्ट उपलब्ध होना चाहिए और कस्टमर के लिए उसे खोजना आसान होना चाहिए. आप Store सब-पेज टाइटल में छोटे-मोटे बदलाव भी कर सकते हैं.

आप एक ही स्पॉटलाइट ऐड में, एक ही Store सब-पेज दो बार नहीं चुन सकते हैं.

कॉन्टेंट गाइडलाइन
हेडलाइन और सब-पेज टाइटल को इस पॉलिसी में दी गई कॉन्टेंट से जुड़ी ज़रूरतों को पूरा करना चाहिए, जिसमें सेक्शन 3.9 में हेडलाइन से जुड़ी ज़रूरतें शामिल हैं. इसके अलावा:

  • हेडलाइन और सब-पेज में डील, सेविंग और अन्य डिस्काउंट वाले मैसेज नहीं होने चाहिए.
  • हेडलाइन और सब-पेज टाइटल में एक ही केसिंग का इस्तेमाल होना चाहिए और इसमें सभी ALL CAPS या CamEl केसिंग शामिल नहीं होने चाहिए. शॉर्ट फ़ॉर्म (जैसे कि DIY) के लिए बड़े अक्षर या मूल रूप से बड़े अक्षरों में लिखे गए ट्रेडमार्क की अनुमति है.
  • Store सब-पेज टाइटल, ओरिजिनल Store सब-पेज के नाम से अलग नहीं होने चाहिए और उनमें इलिप्सेस या कॉल टू ऐक्शन का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए.

प्रोडक्ट की स्वीकृति से जुड़ी गाइडलाइन
Stores में अलग-अलग तरह के प्रोडक्ट होते हैं, जिन्हें शायद Sponsored Brands ऐड में अनुमति न मिले. अपने Store सब-पेज को चुनने से पहले 4.2 प्रतिबंधित प्रोडक्ट रिव्यू करना पक्का करें.

Store सब-पेज से जुड़ी गाइडलाइन
Store सब-पेज में सिर्फ़ ऐसे प्रोडक्ट शामिल होने चाहिए, जो स्टॉक में हैं और बिक्री के लिए उपलब्ध हैं.

3.14 वीडियो और वीडियो Posts से जु़ड़ी गाइडलाइन

सामान्य गाइडलाइन
Sponsored Brands वीडियो और वीडियो Posts की मदद से, आप ऐड की ओर ध्यान खींचने वाले वीडियो शामिल करके कस्टमर को एंगेज कर सकते हैं. वीडियो, Sponsored Brands वीडियो में वर्टिकल (9:16) या हॉरिज़ॉन्टल (16:9) फ़ॉर्मेट में हो सकते हैं और वीडियो Posts में सिर्फ़ वर्टिकल (9:16) हो सकते हैं.

आपके ऐड में वीडियो, प्रोडक्ट या ब्रैंड से सम्बंधित होना चाहिए. साथ ही, संदर्भ के अनुसार सम्बंधित लैंडिंग पेज तक ले जाने वाला होना चाहिए.

वीडियो एसेट से जुड़ी शर्तें
पक्का करें कि आपका वीडियो इन गाइडलाइन के मुताबिक़ है:

  • लेटरबॉक्स या पिलरबॉक्स फ़ॉर्मेट: वीडियो कॉन्टेंट में किसी भी तरफ़ लगातार बार नहीं होने चाहिए. अगर वे सिर्फ़ कुछ फ़्रेम या एंड कार्ड में दिखाई देते हैं, तो इसे स्वीकृत किया जा सकता है.
  • हम वीडियो की शुरुआत या आख़िर में ख़ाली या ब्लैक फ़्रेम की अनुमति नहीं देते हैं.
  • वीडियो ऐड उन तरीक़ों से ख़त्म नहीं हो सकते हैं जो किसी वाक्य के बीच में किसी जानकारी (वॉयस ओवर, स्पीच या लिखे हुए टेक्स्ट) को छोटा कर देते हैं.

Posts कैप्शन से जुड़ी पॉलिसी के लिए, कृपया यहाँ देखें.

कॉन्टेंट गाइडलाइन

वीडियो, सामान्य ऑडियंस के लिए सही होने चाहिए और इनमें आपके ब्रैंड का नाम, लोगो या प्रोडक्ट शामिल होना चाहिए, जिससे प्रमोट किए जा रहे ब्रैंड या प्रोडक्ट के बारे में साफ़ तौर पर पता चले. यह ज़रूरी है कि वीडियो हमारी पॉलिसी के साथ-साथ प्रतिबंधित कॉन्टेंट और दावे से जुड़ी शर्तों का पालन करें.

Sponsored Brands वीडियो ऐड, ऑटोप्ले और शुरू होते समय म्यूट पर होते हैं. कस्टमर चाहे, तो क्लिक करके ऑडियो चालू कर सकते हैं. इसलिए, हम यह सुझाव देते हैं कि वीडियो ऐसे हों जो बिना आवाज़ के आसानी से समझ में आ जाएँ और साथ ही एंगेजिंग भी हों.

बिना ऑडियो ट्रैक वाले वीडियो भी स्वीकार किए जाते हैं, हालाँकि:

  • कस्टमर को साफ़ तौर पर यह पता होना चाहिए कि वीडियो में कोई ऑडियो नहीं है (जैसे, ऐड में ऐसा डिस्क्लेमर है जो यह जानकारी देता है कि ऐड में “कोई ऑडियो नहीं है” या बोलता हुआ कोई कैरेक्टर नहीं है).
  • कस्टमर को ऑडियो के बिना भी वीडियो समझ में आना चाहिए.

वीडियो की प्राइमरी भाषा उस स्थानीय Amazon Store के मुताबिक़ होनी चाहिए, जहाँ ऐड दिखाए जाते हैं (“स्थानीय भाषा”).

  • ऑडियो स्थानीय भाषा में होना चाहिए. अगर ऑडियो किसी अलग भाषा में है, तो स्थानीय भाषा में सबटाइटल (या टेक्स्ट का ट्रांसक्रिप्ट/ट्रांसलेशन) देना ज़रूरी है.
  • वीडियो में, प्रोडक्ट की जानकारी और निर्देश जैसे ज़रूरी टेक्स्ट स्थानीय भाषा में होने चाहिए.

वीडियो फ़ॉर्मेट और क्वालिटी
कस्टमर को बेहतर एक्सपीरिएंस देने के लिए आपके ऐड के वीडियो में ये एलिमेंट नहीं होने चाहिए:

  • धुँधले, अस्पष्ट या पहचाने नहीं जाने वाले विज़ुअल.
  • क्रिएटिव एलिमेंट, जिनकी वजह से ऐड टेम्प्लेट साफ़ नहीं दिखते हैं. जैसे कि स्पॉन्सर्ड टैग या म्यूट बटन, जब तक कि वीडियो में ऑडियो ना हो. और जानकारी के लिए हमारे वीडियो सेफ़ ज़ोन टेम्प्लेट को रिव्यू करें.
  • कस्टमर रिव्यू (स्टार रेटिंग सहित), भले ही ये रिव्यू Amazon पर हों.
  • डील, डिस्काउंट या सेविंग वाले अन्य प्रमोशन.
  • ध्यान भटकाने वाली इमेज (जैसे, फ़्लैशिंग, स्पिनिंग, ब्लिंकिंग, पल्सेटिंग ऑब्जेक्ट या टेक्स्ट या हाई-कंट्रास्ट वाले ट्रांज़िशन).
  • ध्यान भटकाने वाली, तीखी, अनचाही या हिंसक और कर्कश आवाज़ें. इसमें वॉल्यूम में अचानक बदलाव, असामान्य रूप से हाई-पिच वाली आवाज़ें या अचानक से सुनाई देने वाली या बिना संदर्भ के अनुसार बेमतलब की आवाज़ें.
  • साफ़ नहीं दिखने वाले टेक्स्ट. टेक्स्ट इतने बड़े होने चाहिए कि सामान्य कस्टमर उसे पढ़ सके. ऐड में टेक्स्ट और बैकग्राउंड, दोनों के लिए एक ही या मिलते-जुलते रंग का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता, क्योंकि ऐसा करने से टेक्स्ट पढ़ा नहीं जाएगा (जैसे कि हल्के ग्रे बैकग्राउंड पर सफ़ेद रंग का टेक्स्ट).
  • ख़राब ऑडियो क्वालिटी, जैसे कि स्टैटिक, क्रैकिंग, कम आवाज़ वाले मैसेज या हल्की टोन वाली आवाज़ें, तेज़, सुनाई ना दे सकने वाली, अस्पष्ट या पहचान में ना आने वाली आवाज़ें.
  • वीडियो की ख़राब क्वालिटी और कम रिज़ॉल्यूशन.
  • कस्टमर से क्लिक करवाने या बिक्री पाने के लिए दबाव डालने, आदेश देने जैसी या जल्दी ऐक्शन लेने को बढ़ावा देने वाली भाषा.
जगह के हिसाब से शर्तें
  • जापान: अगर बौद्धिक सम्पदाएँ (IP), जैसे कि कॉपीराइट किए गए गाने, म्यूज़िकल स्कोर और गाने के बोल, JASRAC जैसे म्यूज़िक कॉपीराइट मैनेजमेंट ऑर्गनाइज़ेशन मैनेज करते हैं, तो एडवरटाइज़र/एजेंसी को अपने ऐड में इन IP को इस्तेमाल करने के लिए ज़रूरी अधिकार/लाइसेंस लेने होंगे. अगर IP अधिकारों का उल्लंघन करके कॉपीराइट मैनेजमेंट ऑर्गनाइज़ेशन के किसी भी कॉपीराइट मटीरियल का इस्तेमाल होता है और Amazon.co.jp को इसके बदले लाइसेंस फ़ीस देने के लिए कहा जाता है, तो Amazon इससे एसोसिएट एडवरटाइज़र/एजेंसी से किसी भी नुक़सान या लागत की भरपाई के लिए क्लेम कर सकता है).
  • ओवर-द-काउंटर दवाओं और मेडिकल डिवाइस के लिए, SBV ऐड में वही वीडियो होना चाहिए जो प्रोडक्ट जानकारी पेज पर मौजूद है.

3.15 अनुवाद

एक बार जब आप अपना Sponsored Brands कैम्पेन को सबमिट कर देते हैं, तो हम आपके लिए अपने-आप इसका अनुवाद कर देते हैं. अनुवाद में लगने वाला समय अलग-अलग हो सकता है और आम तौर पर डिफ़ॉल्ट भाषा में आपके कैम्पेन के लाइव होने के 24 घंटे के अंदर पूरा होता है.

अगर आप अपना खुद का अनुवाद सबमिट करते हैं, तो अनुवाद किया गया आपका कॉन्टेंट, कॉन्टेंट से जुड़ी शर्तों के मुताबिक होना चाहिए और यह डिफ़ॉल्ट भाषा वाले कैम्पेन के कॉन्टेंट से मैच करना चाहिए. अनुवाद किए गए कैम्पेन के रिव्यू में आम तौर पर 72 घंटे तक का समय लगता है.

एडवरटाइज़िंग कंसोल के सहायता केंद्र पर जाकर, अनुवाद और उपलब्ध भाषाओं के बारे में ज़्यादा जानें.

4 प्रोडक्ट स्वीकार किए जाने से जुड़ी योग्यता

इस सेक्शन में, हम उन प्रोडक्ट के बारे में बताते हैं जो एडवरटाइज़िंग के लिए अयोग्य हैं, साथ ही, हम फ़ॉर्मेट पर अप्लाई होने वाले प्रतिबंधों या उन प्रोडक्ट के प्रमोशन का तरीक़ा बताते हैं जो एडवरटाइज़िंग के योग्य होते हैं. ये पॉलिसी सभी ऐड पर अप्लाई होती हैं, जब तक कि हमारी तरफ़ से कोई और निर्देश जारी नहीं किया जाता.

4.1 सामान्य शर्तें

एडवरटाइज़र के तौर पर, आप सिर्फ़ उन्हीं प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते हैं जिनका या तो मालिकाना हक़ आपके पास है या फिर आपको उन्हें रीसेल या डिस्ट्रीब्यूट करने के लिए आधिकारिक तौर पर अनुमति मिली है.

आपके ऐड सही और सटीक होने चाहिए. अपने ऐड बनाते समय यह पक्का करें कि आप एडवरटाइज़ किए जा रहे प्रोडक्ट की बिल्कुल सटीक जानकारी दे रहे हैं.

4.2 पाबंदी वाले प्रोडक्ट

नीचे दिए गए ये प्रोडक्ट दुनिया भर में प्रतिबंधित हैं.

मंज़ूर की गई प्रोडक्ट कैटेगरी पर अप्लाई होने वाली अतिरिक्त शर्तों के लिए नीचे मौजूद सेक्शन 4.3 को रिव्यू करें.

  • एडल्ट प्रोडक्ट, जैसे कि पोर्नोग्राफ़ी, सेक्स के दौरान इस्तेमाल होने वाले प्रोडक्ट, खिलौने और मनोरंजन वाली चीज़ें, सेक्स के दौरान ज़्यादा आनंद देने का दावा करने वाले प्रोडक्ट और इसी तरह के अन्य प्रोडक्ट और सर्विस. इनमें ऐसे प्रोडक्ट शामिल हैं जिन्हें एडल्ट या सेक्शुअल कामों में इस्तेमाल करने के लिए प्रमोट किया जाता है.
  • ब्यूटी और पर्सनल केयर: ऐसे प्रोडक्ट पर पाबंदी है जो आपके शरीर के किसी हिस्से को हमेशा के लिए बदल देने का दावा करते हैं.
  • प्रतियोगिताएँ और स्वीपस्टेक.
  • ड्रग टेस्टिंग किट.
  • बीमारियों का पता लगाने वाली किट.
  • डिजिटल और कंप्यूटर हैकिंग सर्विस और प्रोडक्ट.
  • इचिंग क्रीम और अन्य कॉस्टिक क्रीम, जेल, लिक्विड या सोल्यूशन.
  • फ़र्ज़ी डॉक्यूमेंट बनाने वाली सर्विस.
  • फ़ैट बर्नर या इसी तरह के प्रोडक्ट जो मेटाबोलिज़्म बढ़ाने, लिबिडो बढ़ाने, भूख को कम करने या शरीर के अन्य असली फ़ंक्शन में तेज़ी लाने का दावा करते हैं.
  • खाने की चीज़ें और सप्लीमेंट, जिनमें एफ़ेड्रिन ऐल्कलॉइड, सैल्विया डिविनोरम या सैल्विनोरिन A होता है.
  • ज़्यादा फ़ैट, नमक या चीनी वाले फ़ूड आइटम (HFSS) (सिर्फ़ UK में)
  • जल्द अमीर बनाने का क्लेम करने वाले प्रोडक्ट.
  • लिंग की पहचान करने वाली किट और इसी तरह के टेस्ट करने वाले दूसरे प्रोडक्ट.
  • ग्रैफ़िटी से जुड़े पेंट, मार्कर, क्रीम, नोज़ल, रिफ़िल और "चीज़ों को इस्तेमाल करने का तरीक़ा" बताने वाले वीडियो और अन्य कॉन्टेंट.
  • ग़ैर-क़ानूनी और रिक्रिएशनल ड्रग और ड्रग से जुड़े पैराफ़र्नेलिया.
  • प्रोफ़ेशनल इस्तेमाल के लिए बनाए गए या मार्केट में प्रमोट किए जाने वाले मेडिकल डिवाइस.
  • नाइट्रस ऑक्साइड कैनिस्टर और चार्जर.
  • नॉन-मेटल आउटडोर हंटिंग और कैम्पिंग चाकू
  • ऑयल, सप्लीमेंट, कॉस्मेटिक ब्यूटी प्रोडक्ट या ऐसे ना पचने वाले प्रोडक्ट जिनमें कैनबिडिओल (CBD), THC हो या वे भांग से सम्बंधित होते हैं.
  • पैटर्निटी टेस्ट, पार्टनर पर चीटिंग करने से जुड़े टेस्ट या यौन उत्पीड़न टेस्ट किट.
  • प्रिस्क्रिप्शन वाली दवाएँ और डिवाइस.
  • ऐसे प्रोडक्ट जो Amazon की कैटेगरी, प्रोडक्ट और लिस्टिंग से जुड़ी पाबंदियों का पालन नहीं करते हैं.
  • ऐसे प्रोडक्ट जो किसी भी बीमारी या लत का पता लगाने, उन्हें ठीक करने, कम करने या रोक देने का दावा करते हैं.
  • ऐसे प्रोडक्ट जो “FDA से मान्यता प्राप्त” या “FDA द्वारा स्वीकृत” होने का ग़लत दावा करते हैं या प्रोडक्ट जो एसोसिएट इमेज में FDA के लोगो को शामिल करते हैं (और जानकारी के लिए यहाँ देखें).
  • प्राइवेसी पर हमला करने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले प्रोडक्ट, जैसे कि जासूसी करने वाले कैमरे. इसके अलावा, क़ानून की नज़रों से बचने के लिए बनाए गए प्रोडक्ट, जैसे कि पुलिस रेडियो स्कैनर.
  • ऐसे प्रोडक्ट जिनका इस्तेमाल उन ग़ैर-क़ानूनी प्रोडक्ट को छिपाने के लिए किया जाता है जो क़ानून, नियम या हमारी पॉलिसी द्वारा वर्जित हैं. जैसे, ग़ैर-क़ानूनी दवाओं को चोरी-छिपे ट्रांसपोर्ट करने के लिए इस्तेमाल होने वाले प्रोडक्ट.
  • जिन प्रोडक्ट का इस्तेमाल आपत्तिजनक या संभावित ख़तरनाक ऐक्टिविटी, जैसे आतिशबाज़ी के लिए किया जा सकता है.
  • जुए के खेल से जुड़े प्रोडक्ट.
  • प्रोडक्ट जो बौद्धिक सम्पदा या निजी अधिकारों का उल्लंघन कर सकते हैं या इसे बढ़ावा दे सकते हैं.
  • सोडियम नाइट्रेट
  • टैटू और बॉडी ब्रैंडिंग प्रोडक्ट.
  • तंबाकू, ई-सिगरेट, वेप और सम्बंधित एक्सेसरी, जैसे कि टोबैको ग्राइंडर, सिगरेट पेपर और केस, ई-लिक्विड, हुक्का एक्सेसरी और ऐश्ट्रे
  • UV टैनिंग सर्विस और इक्विपमेंट.
  • हथियार:
    • गोला-बारूद या फिर से लोड किया गया गोला-बारूद.
    • असॉल्ट हथियारों के पार्ट या एक्सेसरी या ऐसे प्रोडक्ट जिन्हें असॉल्ट हथियारों के पार्ट या एक्सेसरी के तौर पर मार्केट किया गया है. इनमें असॉल्ट हथियारों के अलग-अलग मॉडल के रेफ़रेंस भी शामिल हैं.
    • आतिशबाज़ी जैसे विनाशकारी और विस्फोटक डिवाइस.
    • हैंडगन सेफ़्टी सर्टिफ़िकेट.
    • पिस्तौल, रिवॉल्वर या किसी भी तरह की बंदूक.
    • ऐसे प्रोडक्ट जो असली लगने वाले या असली हथियारों, हथियार के पार्ट या गोला-बारूद जैसे दिखते हैं या उस कैटेगरी में आते हैं.
    • हथियार या ऐसे अन्य आइटम जिनका इस्तेमाल सिर्फ़ क़ानून को लागू कराने वाली एजेंसी या सेना कर सकती है.
जगह के हिसाब से शर्तें
  • मिस्र: नीचे दिए गए इन प्रोडक्ट पर पाबंदी है:
    • पोर्क से बने प्रोडक्ट
    • पेस्टीसाइड और फ़र्टिलाइज़र प्रोडक्ट
    • ब्यूटी और पर्सनल केयर प्रोडक्ट
    • रडार डिटेक्टर और लेज़र पॉइंटर
    • कमर्शियल/इंडस्ट्रियल ब्रॉडकास्टिंग इक्विपमेंट
  • सऊदी अरब: नीचे दिए गए प्रोडक्ट प्रतिबंधित हैं:
    • कुत्तों का खाना और सप्लीमेंट.
    • मनोरंजन और मीडिया प्रोडक्ट.
    • फ़ाइनेंशियल प्रोडक्ट और सर्विस.
    • इंटिमेट और पर्सनल केयर प्रोडक्ट.
  • सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात: नीचे दिए गए प्रोडक्ट प्रतिबंधित हैं:
    • जुए के खेल से जुड़े प्रोडक्ट.
    • कुंडली, भाग्य बताने, काला जादू और इसी तरह की रहस्यमयी चीज़ों में इस्तेमाल होने वाले प्रोडक्ट.
    • पोर्क से बने प्रोडक्ट.
  • सिंगापुर: नीचे दिए गए प्रोडक्ट प्रतिबंधित हैं:
    • च्यूइंग गम.
  • संयुक्त अरब अमीरात: नीचे दिए गए प्रोडक्ट प्रतिबंधित हैं:
    • शिक्षा से जुड़ी सर्विस.

4.3 प्रतिबंधित प्रोडक्ट

नीचे दिए गए प्रोडक्ट एडवरटाइज़िंग के लिए योग्य हैं, बशर्ते ऐड नीचे दिए गए प्रतिबंधों का पालन करते हों.

4.3.1 शराब और शराब से सम्बंधित प्रोडक्ट

यह पॉलिसी अल्कोहल वाली ड्रिंक (वाइन, बीयर और स्पिरिट) और अल्कोहल-सम्बंधी मर्चेंडाइज़ का प्रमोट करने वाले ऐड पर लागू होती है.

अल्कोहल के ऐड कनाडा मिस्र, भारत, सऊदी अरब, संयुक्त राज्य अमेरिका और संयुक्त अरब अमीरात में प्रतिबंधित हैं. अनुमति वाली जगहों पर अल्कोहल ऐड अप्लाई होने वाली शर्तों के लिए नीचे दिए गए सेक्शन देखें

ध्यान दें कि यह पॉलिसी, बिना अल्कोहल वाले ऐड में फ़ीचर किए गए अल्कोहल वाले कॉन्टेंट (उदाहरण के लिए, किसी फ़िल्म का ट्रेलर जिसमें ऐक्टर अल्कोहल पीते दिखाए गए हों) पर लागू नहीं होती. प्रतिबंधित कॉन्टेंट से जुड़ी पॉलिसी के मुताबिक़, ऐड कॉन्टेंट को शराब के ज़रूरत से ज़्यादा सेवन को न तो दिखाना चाहिए, न बढ़ावा देना चाहिए और न ही उसे बढ़ा-चढ़ाकर दिखाना चाहिए.

Sponsored Products
ऑस्ट्रेलिया, बेल्जियम, फ़्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, मेक्सिको, दक्षिण अफ़्रीका, स्पेन और यूनाइटेड किंगडम: हम Sponsored Products के लिए शराब वाली ड्रिंक और उससे सम्बंधित चीज़ों को प्रमोट करने की अनुमति देते हैं.

कनाडा और संयुक्त राज्य अमेरिका: हम अल्कोहल सम्बंधी मर्चंडाइज़ के ऐड को सिर्फ़ तभी अनुमति देते हैं, जब एडवरटाइज़र अल्कोहल मैन्युफ़ेक्चरर या डिस्ट्रीब्यूटर न हो.

Sponsored Brands
ऑस्ट्रेलिया, बेल्जियम, जर्मनी, इटली, जापान, मेक्सिको, स्पेन, दक्षिण अफ़्रीका और यूनाइटेड किंगडम: हम Sponsored Brands के लिए शराब वाली ड्रिंक और उससे सम्बंधित चीज़ों को प्रमोट करने की अनुमति देते हैं.

Sponsored Brands वीडियो
ऑस्ट्रेलिया, फ़्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, मेक्सिको, स्पेन, दक्षिण अफ़्रीका और यूनाइटेड किंगडम: हम Sponsored Brands वीडियो के लिए अल्कोहल वाली ड्रिंक और मर्चेंडाइज़ को प्रमोट करने की अनुमति देते हैं.

कनाडा और संयुक्त राज्य अमेरिका: हम बिना अल्कोहल वाली ड्रिंक और अल्कोहल की मर्चेंडाइज़ वाले ऐड की अनुमति सिर्फ़ तब देते हैं, जब एडवरटाइज़र और/या उसकी पैरेंट कंपनी के पास अल्कोहोलिक बेवरेज के प्रोडक्शन या डिस्ट्रीब्यूशन का लाइसेंस नहीं हो.

कॉन्टेंट से जुड़ी शर्तें

जिन जगहों पर अल्कोहल वाले ऐड की अनुमति है, वहाँ Sponsored Products, Sponsored Brands और Sponsored Brands वीडियो, तीनों के लिए इमेज, वीडियो और टेक्स्ट पर नीचे दी गई शर्तें अप्लाई होती हैं:

  • ऐड में, शराब का ज़िम्मेदारी से सेवन किए जाने की बात को प्रमोट किया जाना चाहिए. ऐड का फ़ोकस प्रोडक्ट पर होना चाहिए और उसमें यह नहीं बताया जाना चाहिए कि प्रोडक्ट की मदद से सुरक्षित तौर पर अल्कोहल का सेवन किया जा सकता है.
  • ऐड में ये बातें नहीं होनी चाहिए:
    • शराब के सेवन को मोटर वाहनों, वाहन चलाने या मशीनरी चलाने से एसोसिएट करना.
    • उसे गर्भावस्था, मातृत्व या परवरिश से जोड़ना.
    • नाबालिगों को टार्गेट करते हुए या उन्हें आकर्षित करने के लिए इमेज, वीडियो या कॉन्टेंट शामिल करना.
    • नाबालिग़ या ऐसे युवाओं को ऐड में शामिल करना जो दिखने में 25 साल से कम उम्र के लगते हों.
    • अल्कोहल वाले बेवरेज से दूर रहने की सोच का सपोर्ट नहीं करना.
    • ग़ैर-ज़िम्मेदाराना तरीक़े से लोगों को शराब पीने के लिए लालच देना.
    • ज़रूरत से ज़्यादा सेवन को प्रमोट करना, शराब पीने से कोई बीमारी ठीक होने या कोई दूसरे फ़ायदों का सुझाव देना (जैसे, अल्कोहल से परफ़ॉर्मेंस में सुधार आता है, सफलता की संभावना बढ़ जाती है या समस्याएँ हल हो जाती हैं) या ड्रिंक में इस्तेमाल की जाने वाली अल्कोहल की मात्रा पर फ़ोकस करना.
    • लोगों को शराब का सेवन करते हुए दिखाना.
  • ऐड में ऐसे प्रोडक्ट को टार्गेट नहीं करना चाहिए जो प्रोडक्ट से सम्बंधित न हो.
    • चुने गए कीवर्ड सटीक मैच और पूरी तरह से अल्कोहल से सम्बंधित होने चाहिए. उदाहरण के लिए, “ड्रिंक” के बजाय “व्हिस्की.”
    • प्रोडक्ट टार्गेटिंग, प्रमोट किए जा रहे प्रोडक्ट से सीधे तौर पर सम्बंधित होनी चाहिए.
जगह के हिसाब से शर्तें

अल्कोहल (शराब) के ऐड की अनुमति सिर्फ़ नीचे दी गई जगहों के लिए है. हालाँकि, यह सम्बंधित पॉलिसी की शर्तों पर निर्भर करती है.

  • ऑस्ट्रेलिया: Sponsored Brands वीडियो ऐड में, ज़िम्मेदारी के साथ शराब का सेवन करने का मैसेज होना चाहिए (उदाहरण के लिए, “ज़िम्मेदारी से शराब का सेवन करें”).
  • ब्राज़ील:
    • अल्कोहल वाली ड्रिंक (अल्कोहल वाली बीयर को छोड़कर) के लिए Sponsored Brands और Sponsored Brands वीडियो ऐड में, अपर केस में ज़िम्मेदारी से शराब के सेवन से सम्बंधित इनमें से कोई एक ज़रूरी डिस्क्लेमर शामिल होना चाहिए:
      • BEBA COM MODERAÇÃO (“कम मात्रा में शराब का सेवन करें”).
      • A VENDA E O CONSUMO DE BEBIDA ALCOÓLICA SÃO PROIBIDOS PARA MENORES (“नाबालिग़ों के लिए अल्कोहल वाली ड्रिंक की बिक्री और सेवन प्रतिबंधित है”).
      • ESTE PRODUTO É DESTINADO A ADULTOS (“यह प्रोडक्ट सिर्फ़ वयस्कों के लिए है”).
      • EVITE O CONSUMO EXCESSIVO DE ÁLCOOL (“ज़रूरत से ज़्यादा शराब का सेवन करने से बचें”).
      • NÃO EXAGERE NO CONSUMO (“ज़रूरत से ज़्यादा सेवन ना करें”).
      • QUEM BEBE MENOS, SE DIVERTE MAIS (“कम पीने वाले लोग ज़्यादा मज़ा करते हैं”).
      • SE FOR DIRIGIR NÃO BEBA (“अगर गाड़ी ड्राइव कर रहे हैं, तो शराब का सेवन न करें”).
      • SERVIR BEBIDA ALCOÓLICA A MENOR DE 18 É CRIME (“18 साल से कम उम्र के नाबालिग़ों को शराब वाली ड्रिंक देना अपराध है”).
    • अल्कोहल वाली बीयर के लिए Sponsored Brands, Sponsored Brands वीडियो और Stores में, अपर केस में ज़िम्मेदारी से शराब के सेवन से सम्बंधित इनमें से कोई एक ज़रूरी डिस्क्लेमर शामिल होना चाहिए:
      • CERVEJA É BEBIDA ALCOÓLICA. VENDA E CONSUMO PROIBIDOS PARA MENORES (“बीयर अल्कोहल वाली ड्रिंक है. नाबालिग़ों के लिए इसकी बिक्री और सेवन पर पाबंदी है”).
      • SERVIR CERVEJA A MENOR DE 18 É CRIME (“18 साल से कम उम्र के नाबालिग़ों को बीयर देना अपराध है”).
    • शराब के वीडियो ऐड में ऊपर बताए गए डिस्क्लेमर में से किसी एक को मौखिक रूप से और हर ऐड के आख़िर में कॉपी में डिलीवर किया जाना चाहिए.
    • बिना अल्कोहल वाली बीयर के ऐड को चेतावनी शामिल करने से छूट दी गई है, बशर्ते वे उस अल्कोहल वाली ड्रिंक के ब्रैंड, स्लोगन या प्रमोशनल वाक्यांश का रेफ़रेंस नहीं देते हों.
    • इमेज और वीडियो या टेक्स्ट को स्पोर्ट्स से नहीं जोड़ा जाना चाहिए.
  • फ़्रांस:
    • डिस्क्लेमर: ऐड में नीचे दिए स्टेटमेंट में से कोई एक स्टेटमेंट शामिल होना चाहिए: “l’abus d’alcool est dangereux pour la santé” या “à consommer avec moderation.”
    • शराब वाली ड्रिंक के ऐड में सिर्फ़ नीचे दी गई जानकारी हो सकती है: प्रतिशत में शराब की मात्रा, ओरिजिन, डिनॉमिनेशन, इसमें क्या चीज़ें मिली हैं, मैन्युफ़ैक्चरर, एजेंट और डिपॉज़िटरी के नाम और पते, एलोबोरेशन का तरीक़ा, बिक्री के तरीके़, प्रोडक्ट के सेवन का तरीक़ा, प्रोडक्शन के क्षेत्र की जानकारी, ड्रिंक को मिले पुरस्कारों की जानकारी, ओरिजिन या भौगोलिक क्षेत्र जो किसी जगह की ख़ासियत बताता हो. ड्रिंक के लिए पैकेजिंग को सिर्फ़ तब दोबारा प्रोड्यूस किया जा सकता है, जब वह पिछले ऐड कॉन्टेंट के नियमों का पालन करती हो.
    • बिना शराब वाले प्रोडक्ट के ऐड में शराब के ब्रैंड या शराब के सेवन को फ़ीचर करने, उसे प्रमोट करने या उसका रेफ़रेंस देने की अनुमति नहीं है. जेनेरिक शराब वाली ड्रिंक की इमेज को तब तक अनुमति दी जा सकती है, जब तक वे ऐड का मुख्य विषय नहीं हैं.
  • जर्मनी: इमेज और वीडियो या टेक्स्ट को स्पोर्ट्स से नहीं जोड़ा जाना चाहिए.
  • भारत: Sponsored Brands और Sponsored Products में अल्कोहल मर्चेंडाइज़ से जुड़े ऐड की अनुमति है.
  • इटली:
    • ऐड में ज़िम्मेदारी से शराब पीने का मैसेज शामिल होना चाहिए, जैसे कि “Bevi responsabilmente".
    • इमेज और वीडियो या टेक्स्ट को स्पोर्ट्स से नहीं एसोसिएट किया जाना चाहिए.
  • जापान:
    • Sponsored Brands और Sponsored Brands वीडियो ऐड में ज़रूरी क़ानूनी डिस्क्लेमर शामिल होना चाहिए, जिसमें बताया गया हो कि क़ानून के मुताबिक़ 20 साल से कम उम्र के लोगों के शराब पीने पर पाबंदी है, जैसे: “अगर आप नाबालिग हैं या गाड़ी ड्राइव करते हैं, तो शराब पीना बंद कर दें. कम मात्रा में ऐल्कोहल का सेवन करें. अगर आप गर्भवती हैं या अपने बच्चे को स्तनपान कराती हैं, तो ऐल्कोहल न पिएँ. पीने के बाद कैन को रीसायकल करें.”
    • होमपेज पर अल्कोहल की एडवरटाइज़िंग करना सिर्फ़ बीयर, कॉकटेल, शोचू, सेक, प्लम वाइन, वाइन, ब्रैंडी और व्हिस्की तक सीमित है. ऐड में नीचे दी गई चीज़ें नहीं दिखानी चाहिए:
      • ब्रैंडी/व्हिस्की को तेज़ी से पीता हुआ व्यक्ति.
      • बड़ी बोतलें या पीने के अन्य कंटेनर.
  • मेक्सिको:
    • 55% और उससे ज़्यादा अल्कोहल की मात्रा वाले प्रोडक्ट पर पाबंदी है.
    • कस्टम टेक्स्ट सिर्फ़ प्रोडक्ट या ब्रैंड के बारे में बताता हो. मार्केटिंग कॉन्टेंट, क्लेम, प्रमोशन या स्लोगन पर पाबंदी है.
    • डिस्क्लेमर: Sponsored Brands वीडियो के ऐड में नीचे दिए गए डिस्क्लोज़र में से कोई एक शामिल होना चाहिए: “Evite el Exceso,” “Conocer es no excederse,” या “Todo con medida.”
  • नीदरलैंड:
    • ऐड को, शराब वाली ड्रिंक के लिए डच एडवरटाइज़िंग कोड का पालन करना चाहिए.
    • स्पॉन्सर्ड ब्रैंड ऐड में ज़रूरी क़ानूनी डिस्क्लेमर, “geen 18, geen alcohol” शामिल होना चाहिए.
  • पोलैंड:
    • ऐल्कोहोलिक ड्रिंक के ऐड पर पाबंदी है.
    • शराब के ब्रैंड वाले मर्चेन्डाइज़ के ऐड पर पाबंदी है.
    • एक ही नाम वाली या एक जैसे नाम, ब्रैंड, ट्रेडमार्क, डिज़ाइन या पैकेजिंग शेयर करने वाली, बिना अल्कोहल वाली ड्रिंक (बीयर को छोड़ कर) के ऐड पर पाबंदी है.
    • बिना अल्कोहल वाली बीयर के ऐड दिखाने की अनुमति है.
  • सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात: अल्कोहल बनाना और ब्रूइंग किट सहित अल्कोहल वाली ड्रिंक और अल्कोहल मर्चेंडाइज़ पर पाबंदी है.
  • स्पेन: डिस्क्लेमर: ऐड में “Disfruta de un consumo responsable” शामिल होना चाहिए.
  • सिंगापुर: धार्मिक उत्सव 'हरी राया' के दौरान अल्कोहल वाली ड्रिंक के ऐड की अनुमति नहीं है.
  • स्वीडन:
    • ऐल्कोहोलिक ड्रिंक के ऐड पर पाबंदी है.
    • बिना अल्कोहल वाली ड्रिंक और बेवरेज के ऐड दिखाने की अनुमति है. जैसे, बिना अल्कोहल वाली बियर.
    • अल्कोहल ब्रैंडेड मर्चेंडाइज़ के ऐड की अनुमति है. उदाहरण के लिए, गिनीज़ बीयर डिस्पेंसर.
  • दक्षिण अफ़्रीका
    • ऐड में, ज़िम्मेदारी के साथ शराब का सेवन करने का मैसेज होना चाहिए. उदाहरण के लिए, “ज़िम्मेदारी से शराब का सेवन करें” या “18 साल से कम उम्र के लोगों के लिए नहीं है”
  • यूनाइटेड किंगडम: डिस्क्लेमर: Sponsored Brands वीडियो के ऐड में “अल्कोहल के बारे में तथ्यों के लिए www.drinkaware.co.uk पर जाएँ” या “तथ्यों के लिए Drinkaware.co.uk पर जाएँ” शामिल होना चाहिए.
  • संयुक्त राज्य अमेरिका: अल्कोहल वाली ड्रिंक और अल्कोहल मर्चेंडाइज़ पर पाबंदी है.
अल्कोहल के लेवल की टेस्टिंग किट और हैंगओवर के इलाज और उपचार

ऊपर दी गई अल्कोहल सम्बंधित सामान्य गाइडलाइन के अलावा, इस कैटेगरी के प्रोडक्ट को प्रोडक्ट पर फ़ोकस करना चाहिए और यह नहीं कहना चाहिए कि ये प्रोडक्ट आपको सुरक्षित तरीके़ से अल्कोहल का सेवन करने में मदद करते हैं.

Sponsored Brands और Sponsored Products पर ब्रेथलाइज़र की अनुमति है.

Sponsored Products पर सिर्फ़ हैंगओवर के इलाज और उपचारों की अनुमति है.

जगह के हिसाब से शर्तें
  • ब्राज़ील, मिस्र, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात: ब्रेथलाइज़र और हैंगओवर के इलाज और उपचार पर पाबंदी है.

4.3.2 आर्ट और इंडस्ट्रियल सप्लाई

हम ऐसे आर्ट और इंडस्ट्रियल सप्लाई के ऐड की अनुमति देते हैं, जिन्हें सिर्फ़ घरेलू, इंडस्ट्रियल, ऑटोमोबाइल या आर्ट से सम्बंधित इस्तेमाल के लिए बनाया और मार्केट किया जाता है. ऊपर दी गई पाबंदी वाले कॉन्टेंट से जुड़ी हमारी पॉलिसी के मुताबिक़, ऐड को सार्वजनिक या निजी संपत्ति को नुक़सान पहुँचाने, गुंडागर्दी या असामाजिक व्यवहारों को बढ़ावा या प्रमोट नहीं करना चाहिए.

प्रतिबंधित प्रोडक्ट

ऊपर दी गई हमारी प्रतिबंधित प्रोडक्ट पॉलिसी के मुताबिक़, हम इन चीज़ों के ऐड पर रोक लगाते हैं:

  • इचिंग क्रीम.
  • कॉस्टिक क्रीम, जेल, लिक्विड या इसी तरह के दूसरे सोल्यूशन.
  • ग्रैफ़िटी से सम्बंधित पेंट, मार्कर, क्रीम, नोज़ल, रिफ़िल, और "कैसे करें" वाले वीडियो और इसी तरह के दूसरे कॉन्टेंट.

4.3.3 ब्यूटी प्रोडक्ट

ब्यूटी प्रोडक्ट के ऐड में ये चीज़ें नहीं होनी चाहिए:

  • कस्टमर से सवाल पूछना या उनसे सीधे तौर पर बात करना, जैसे कि “आप/आपके” का इस्तेमाल करना (उदाहरण के लिए, “अपने लुक को लेकर शर्मिंदा हैं? तो यह आज़माएँ”).
  • किसी बीमारी या लत का पता लगाने, उसे ठीक करने, कम करने या उसकी रोकथाम करने का दावा करना.
  • उनमें सीधे तौर पर निजी, अंतरंग या संवेदनशील शारीरिक स्थितियाँ दिखाना.
  • सपोर्ट नहीं किए जाने वाले या बढ़ा-चढ़ाकर किए गए दावों का इस्तेमाल करना या प्रोडक्ट के असर के बारे में ग़ैर-वास्तविक उम्मीदें बनाना. इसमें पहले और बाद वाली इमेज या वीडियो को दिखाना शामिल है, जो शरीर की इमेज या अंतरंग और व्यक्तिगत प्रोडक्ट से सम्बंधित हैं.

अतिरिक्त नोट:

अगर पहले और बाद वाली इमेज ऊपर दी गई पॉलिसी का पालन करती हैं, तो ग़ैर-संवेदनशील प्रोडक्ट के लिए उन इमेज को अनुमति दी जाती है.

कीवर्ड में स्किन का कलर साफ़ करने से जुड़े शब्द या इससे मिलते-जुलते शब्दों को शामिल नहीं किया जाना चाहिए.

ऐसे ब्यूटी प्रोडक्ट जो शरीर पर असर डालने का क्लेम करते हैं, उनकी पैकेजिंग पर क्लेम के सम्बंध में सबूत मौजूद होने चाहिए.

जगह के हिसाब से शर्तें
  • ऑस्ट्रेलिया: ऐड में कोई हेल्थ सम्बंधित या चिकित्सा से जुड़े क्लेम नहीं होने चाहिए और शरीर पर उस प्रोडक्ट के असर के बारे में नहीं बताया जाना चाहिए.
  • ब्राज़ील और मेक्सिको: ऐड में मेडिकल कंडीशन या खुद प्रोडक्ट की जानकारी नहीं होनी चाहिए. कस्टम टेक्स्ट में सिर्फ़ ब्रैंड या प्रोडक्ट का नाम और एक सही CTA शामिल हो सकता है.
  • सिंगापुर: बाल बढ़ाने वाले और लेज़र से बाल हटाने वाले प्रोडक्ट पर पाबंदी है.

4.3.4 होम-टेस्ट किट

हम उन होम-टेस्ट किट प्रोडक्ट के ऐड की अनुमति देते हैं जो ऐन्सेस्ट्री से सम्बंधित और हाई-लेवल हेल्थ से जुड़ी जानकारी देते हैं, लेकिन किसी बीमारी, कंडीशन या तकलीफ़ का पता लगाने, उनका इलाज करने या जोखिम का आकलन करने का क्लेम नहीं करते. आप सिर्फ़ उन प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते हैं जो उन सभी जगहों पर लागू स्थानीय नियमों का पालन करते हैं जहाँ आपके ऐड दिखाए जाएँगे. आपको स्थानीय नियामक प्राधिकरणों से उन सभी प्रोडक्ट की बिक्री, डिस्ट्रीब्यूशन या ऐड के लिए लागू ज़रूरी अनुमति या मंज़ूरी लेनी होगी, जिन्हें आप Amazon पर एडवरटाइज़ करना चाहते हैं.

स्वीकृत प्रोडक्ट में डायबिटीज़ और ब्लड शुगर मॉनिटरिंग किट, ब्लड प्रेशर मॉनिटर, एंसेस्ट्रल, DNA, पर्सनल जेनेटिक प्रोफ़ाइलिंग किट, यूरिनैलिसिस किट, लैंसिंग डिवाइस (सिर्फ़ मेडिकल) और प्रेगनेंसी टेस्ट शामिल हैं, हालाँकि इनके अलावा और भी प्रोडक्ट हो सकते हैं. इन प्रोडक्ट कैटेगरी पर जगह के मुताबिक शर्तें लागू होती हैं. और जानकारी के लिए नीचे देखें.

जगह के हिसाब से शर्तें
  • ऑस्ट्रेलिया: सिर्फ़ Sponsored Products पर अनुमति है.
  • ब्राज़ील, मिस्र और सऊदी अरब: सभी होम टेस्ट किट पर पाबंदी है.
  • फ़्रांस: फ़्रांस में एंसेस्ट्रल, DNA और जेनेटिक प्रोफ़ाइलिंग टेस्टिंग किट पर पाबंदी है.
  • जापान: होम टेस्ट किट पर पाबंदी अप्लाई होती है. प्रोडक्ट टार्गेटिंग प्रतिबंधित है.
  • मेक्सिको: कस्टम टेक्स्ट में मेडिकल कंडीशन या खुद प्रोडक्ट की जानकारी नहीं होनी चाहिए. कस्टम टेक्स्ट में सिर्फ़ ब्रैंड या प्रोडक्ट का नाम और एक सही CTA शामिल हो सकता है. मार्केटिंग कॉन्टेंट, क्लेम, प्रमोशन या स्लोगन पर पाबंदी है"
  • स्पेन: ऐन्सेस्ट्रल, DNA, डायबिटीज़ और ब्लड शुगर मॉनिटरिंग किट, पर्सनल जेनेटिक प्रोफ़ाइलिंग किट, यूरिनलिसिस किट और लांसिंग डिवाइस (सिर्फ़ मेडिकल) प्रतिबंधित हैं.

4.3.5 नवजात शिशु और बेबी प्रोडक्ट

इंफ़ैंट और फ़ॉलो-ऑन फ़ॉर्मूला के ऐड में ऐसे मैसेज नहीं होने चाहिए जो स्तनपान का सपोर्ट नहीं करते हों या यह क्लेम करते हों कि यह प्रोडक्ट स्तनपान का विकल्प हो सकता है.

इंफ़ैंट फ़ॉर्मूला को ऑस्ट्रेलिया, बेल्जियम, मेक्सिको, सिंगापुर और दक्षिण अफ़्रीका में 0 से12 महीने के बीच के नवजात शिशुओं के लिए और दूसरी जगहों में 0 से 6 महीने के बीच के नवजात शिशुओं के लिए बना फ़ॉर्मूला बताया गया है.

फ़ॉलो-ऑन फ़ॉर्मूला को ऑस्ट्रेलिया, बेल्जियम, मेक्सिको, और सिंगापुर में 12 महीने से ऊपर के शिशुओं के लिए और दूसरी जगहों पर 6 से 12 महीने के बीच के नवजात शिशुओं के बना फ़ॉर्मूला बताया गया है.

हम जगह के मुताबिक़ नीचे दिए गए प्रतिबंधों के साथ, Sponsored Products और Sponsored Brands के लिए इंफ़ैंट और फ़ॉलो-ऑन फ़ॉर्मूला के ऐड की अनुमति देते हैं.

जगह के हिसाब से शर्तें
  • ब्राज़ील:
    • हमने इंफ़ैंट फ़ॉर्मूला, फ़ॉलो-ऑन फ़ॉर्मूला और बेबी फ़ीडिंग प्रोडक्ट, जैसे कि फ़ीडिंग बॉटल, बॉटल की निपल और पैसिफ़ायर के ऐड पर पाबंदी लगा रखी है.
    • Sponsored Brands में 12 महीने से ऊपर के बेबी फ़ूड प्रोडक्ट पर पाबंदी है.
  • ऑस्ट्रेलिया, बेल्जियम, फ़्रांस, जर्मनी, इटली, मेक्सिको, नीदरलैंड और यूनाइटेड किंगडम: इंफ़ैंट फ़ॉर्मूला पर पाबंदी है.
  • यूरोप: फ़ॉलो-ऑन फ़ॉर्मूला के लिए प्रोडक्ट टार्गेटिंग में इंफ़ैंट फ़ॉर्मूला प्रोडक्ट को टार्गेट नहीं किया जा सकता.
  • भारत: हमने इंफ़ैंट फ़ॉर्मूला, फ़ॉलो-ऑन फ़ॉर्मूला और बेबी फ़ीडिंग प्रोडक्ट, जैसे कि फ़ीडिंग बॉटल के ऐड पर पाबंदी लगा रखी है.
  • नीदरलैंड और सिंगापुर: हमने इंफ़ैंट फ़ॉर्मूला के ऐड पर पाबंदी लगा रखी है. हमने फ़ॉलो-ऑन फ़ॉर्मूला के लिए Sponsored Products ऐड पर पाबंदी लगा रखी है.
  • पोलैंड और स्वीडन: हमने इंफ़ैंट फ़ॉर्मूला और फ़ॉलो-ऑन फ़ॉर्मूला के ऐड पर पाबंदी लगा रखी है.
  • मिस्र और सऊदी अरब: हमने बेबी फ़ॉर्मूला और फ़ूड प्रोडक्ट के ऐड पर पाबंदी लगा रखी है.

4.3.6 चाकू

हम ऐसे चाकुओं को प्रतिबंधित करते हैं जिन्हें इस उद्देश्य से बनाया गया है या उनकी मार्केटिंग में यह दावा किया गया है कि वे कॉम्बैट, सैन्य इस्तेमाल, आत्मरक्षा या हिंसक व्यवहार को बढ़ावा देने के लिए हैं. जैसे कि ज़ॉम्बी चाकू, बॉवी चाकू, कॉम्बैट चाकू, असॉल्ट चाकू, फेंकने वाले चाकू, खंजर, बूट चाकू, स्प्रिंग वाले चाकू, हैंड टू हैंड या फ़ाइटिंग चाकू, ग्रैविटी चाकू, बेयोनेट, तलवारें, आत्मरक्षा के लिए चाकू या निंजा स्टार.

जगह के हिसाब से शर्तें

बेल्जियम, मिस्र, भारत, नीदरलैंड, पोलैंड, सऊदी अरब, स्वीडन, संयुक्त अरब अमीरात और यूनाइटेड किंगडम: सिर्फ़ किचन के चाकुओं, कटलरी वाले या चाँदी के बने चाकू के ऐड की अनुमति है.

Sponsored Products और Sponsored Brands

हम अन्य सभी जगहों पर Sponsored Products और Sponsored Brands के लिए नीचे बताए गए चाकुओं के ऐड दिखाने की अनुमति देते हैं:

  • चाकू जो कि मुख्य तौर पर कैम्पिंग जैसी आउटडोर ऐक्टिविटी में इस्तेमाल होते हैं.
  • घर में इस्तेमाल होने वाले चाकू, किचन वाले चाकू, कटलरी वाले या चांदी के बने चाकू.
  • सभी कामों में इस्तेमाल होने वाले टूल, जैसे कि पॉकेट और रोज़मर्रा के कामों में इस्तेमाल होने वाले चाकू.

4.3.7 फ़ार्मास्यूटिकल्स और हेल्थकेयर - ओवर-द-काउंटर (OTC) यानी काउंटर पर मिलने वाली दवाइयाँ, सप्लीमेंट और मेडिकल डिवाइस

हेल्थ और वेलनेस प्रोडक्ट, जैसे कि काउंटर पर मिलने वाली दवाइयों (OTC) और सप्लीमेंट और मेडिकल प्रोडक्ट और डिवाइस के ऐड में ये चीज़ें नहीं होनी चाहिए:

  • किसी बीमारी, स्थिति या लत का पता लगाने, उसे ठीक करने, कम करने या उसकी रोकथाम करने का दावा करना.
  • पहले और बाद वाली इमेज या वीडियो शामिल करना.
  • कस्टमर को क्वालिफ़ाइड मेडिकल प्रोफ़ेशनल के पास जाने से रोकना.
  • प्रोडक्ट के असर के बारे में ग़लत या भटकाने वाले दावे करना.

इसके अलावा:

  • OTC दवाओं और सप्लीमेंट (विटामिन वाले ऐड सहित) के ऐड में यह क्लेम नहीं किया जाना चाहिए कि बिना प्रिस्क्रिप्शन वाली दवाएँ, प्रिस्क्रिप्शन वाली दवाएँ जितनी ही असरदार हैं
  • एयर-प्यूरिफ़ाइंग या पार्टिकुलेट-फ़िल्टरिंग रेस्पिरेटर के ऐड, जिन्हें रेस्पिरेटर या PPE फ़ेस मास्क के रूप में भी जाना जाता है, इन्हें इंडस्ट्री-स्वीकृत डेजिग्नेशन का पालन करना चाहिए और ऐसा संकेत देना चाहिए जो प्रमोटेड प्रोडक्ट से सटीक मैच करते हैं. जैसे कि:
    • ऑस्ट्रेलिया: PFF2 या PFF3.
    • ब्राज़ील: PFF2 या PFF3.
    • चीन: KN/KP95 या KN/KP100.
    • यूरोप: FFP1, FFP2 और FFP3.
    • जापान: DS/DL2 या DS/DL3.
    • कोरिया: स्पेशल फ़र्स्ट.
    • मेक्सिको और अमेरिका: N95, N99, N100, R95, R99, R100, P95, P99 या P100.
  • नॉन-रेस्पिरेटर फ़ेस मास्क, सर्जिकल मास्क और क्लॉथ मास्क के ऐड की अनुमति है, बशर्ते उनमें किसी तरह के भटकाने वाले या झूठे दावे शामिल न हों (जैसे कि स्वीकृत स्टैंडर्ड के बाहर अल्फ़ान्यूमेरिकल डेज़िग्नेशन).
  • पालतू जानवरों के लिए बनाई गई दवाओं और सप्लीमेंट की साफ़ तौर पर पहचान की जानी चाहिए.
  • ऐसे प्रोडक्ट को अनुमति नहीं मिलती है जो ‘FDA से मान्यता प्राप्त’ या ‘FDA द्वारा स्वीकृत’ होने का ग़लत क्लेम करते हैं या ऐसे प्रोडक्ट जो सम्बंधित इमेज में FDA का लोगो शामिल करते हैं (और जानकारी के लिए यहाँ देखें).
जगह के हिसाब से शर्तें
  • ऑस्ट्रेलिया: ऐड में कोई हेल्थ संबंधित या चिकित्सा से जुड़े क्लेम नहीं करने चाहिए और शरीर पर उस प्रोडक्ट के असर के बारे में नहीं बताना चाहिए.
  • ब्राज़ील:
    • Sponsored Brands के डेयरी मिल्क वाले प्रोडक्ट पर पाबंदी है.
    • खाने की ऐसी चीज़ें और सप्लीमेंट पर पाबंदी है जो भोजन के विकल्प होने का, ज़रूरत से ज़्यादा सेवन करने को बढ़ावा देने का या सोशल स्टेटस या शारीरिक या मानसिक परफ़ॉर्मेंस को बेहतर बनाने का दावा करते हैं.
    • डॉक्टर के पर्चे के बिना मिलने वाले प्रोडक्ट और डिवाइसों पर पाबंदी है.
  • मिस्र: OTC मेडिकेशन प्रोडक्ट और डिवाइस, विटामिन और फ़ूड सप्लीमेंट और आर्टिफ़िशियल स्वीटनर पर पाबंदी हैं.
  • फ़्रांस, इटली और स्पेन: निकोटीन वाले धूम्रपान से छुटकारा दिलाने वाले प्रोडक्ट पर पाबंदी है.
  • जापान:
    • सिर्फ़ Sponsored Brands में OTC दवाओं के ऐड की अनुमति है.
    • Sponsored Products और Sponsored Brands में मेडिकल डिवाइस के ऐड की अनुमति है.
    • ऐड में प्रोडक्ट का नाम और दवा की कैटेगरी के बारे में बताया जाना चाहिए. इसके अलावा, अगर यह क्वासी-ड्रग है, तो इसके बारे में बताया जाना चाहिए.
    • चुने गए कीवर्ड, सीधे तौर पर प्रोडक्ट या उसके असर से मिलते-जुलते होने चाहिए.
    • प्रोडक्ट टार्गेटिंग प्रतिबंधित है.
    • Sponsored Brands: एक ही ऐड में, अलग-अलग कैटेगरी की दवाएँ नहीं दिखाई जा सकती हैं.
    • Sponsored Brands वीडियो के लिए: OTC दवाओं और मेडिकल डिवाइस के वीडियो, प्रोडक्ट जानकारी पेज के वीडियो से मैच करने चाहिए.
  • मेक्सिको: कस्टम टेक्स्ट में मेडिकल कंडीशन या खुद प्रोडक्ट की जानकारी नहीं होनी चाहिए. कस्टम टेक्स्ट में सिर्फ़ ब्रैंड या प्रोडक्ट का नाम और एक सही CTA शामिल हो सकता है. मार्केटिंग कॉन्टेंट, दावे, प्रमोशन या स्लोगन पर पाबंदी है.
  • नीदरलैंड: OTC मेडिकेशन और डिवाइस के ऐड में, खरीदारी के लिए कोई फ़ाइनेंशियल इनसेंटिव शामिल नहीं हो सकता. जैसे, बिक्री प्रमोशन, डायरेक्ट या इनडायरेक्ट क़ीमत ऑफ़र, कूपन या रिफ़ंड प्रमोशन.
  • पोलैंड:
    • OTC दवाओं के ऐड पर पाबंदी है.
    • धूम्रपान की आदत से छुटकारा दिलाने वाले प्रोडक्ट के ऐड पर पाबंदी है.
    • मेडिकल डिवाइस और होम टेस्ट किट के ऐड की अनुमति है.
  • सऊदी अरब: डॉक्टर के पर्चे के बिना मिलने वाली दवाइयों और डिवाइस, फ़ूड सप्लीमेंट और धूम्रपान की आदत से छुटकारा दिलाने वाले प्रोडक्ट पर पाबंदी है.
  • सिंगापुर:
    • स्वीकृत मेडिकल डिवाइस को हेल्थ साइंसेस अथॉरिटी से मंज़ूरी मिली होनी चाहिए. साथ ही, प्रोडक्ट जानकारी पेज या प्रोडक्ट की पैकेजिंग पर इस बात का सबूत होना चाहिए.
    • धूम्रपान की आदत से छुटकारा दिलाने वाले प्रोडक्ट पर पाबंदी है.
  • स्वीडन: धूम्रपान की आदत से छुटकारा दिलाने वाले सभी प्रोडक्ट के ऐड में, “18+” का डिस्क्लेमर शामिल होना चाहिए.
  • दक्षिण अफ़्रीका
    • ऐड को बालों और सिर की स्थिति के बारे में बताना के लिए ख़ास मेडिकल टर्म का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए; उदाहरण के लिए, “सेबोर्रहिया” के बजाय “ज़्यादा तेल” का इस्तेमाल करें; “पिट्रियासिस” और “सेबोरहाइक डर्मेटाइटिस” के बजाय “रूसी” और “एलोपेसिया” के बजाय “बालों का झड़ना”.
    • ऐसी दवा जिसमें एक से ज़्यादा ऐक्टिव चीज़ें होती हैं, अलग से किसी भी ऐक्टिव चीज़ के ख़ास गुणों के लिए कोई ख़ास रेफ़रेंस नहीं दिया जाएगा. ऐसा तब तक नहीं किया जा सकता है, जब तक कि ऐसा दवा के लिए मेडिसन अथॉरिटी द्वारा प्रोफ़ेशनल जानकारी में शामिल करने के लिए स्वीकृति न मिली हो
    • ऐसी दवा जिसने मेडिसिन अथॉरिटी में रजिस्ट्रेशन नहीं किया है, उन्हें एडवरटाइज़मेंट में ये डिस्क्लेमर शामिल करने चाहिए: “इस रजिस्ट्रर नहीं किए गए दवा का मूल्यांकन SAHPRA द्वारा इसकी गुणवत्ता, सुरक्षा या इस्तेमाल करने के लिए नहीं किया गया है.”
  • यूनाइटेड किंगडम: एस्पिरिन, इबुप्रोफ़ेन और पेरासिटामोल जैसे पेनकिलर वाले टैबलेट या कैप्सूल के ऐड में, इनके एक से ज़्यादा पैक खरीदने को बढ़ावा नहीं दिया जाना चाहिए. उदाहरण के लिए, एक साथ कई पैक खरीदने के ऑफ़र के ज़रिए, जैसे कि “एक खरीदें दूसरा मुफ़्त पाएँ." सिंगल पैक पर छूट की अनुमति दी जा सकती है, बशर्ते ऐड की कॉपी में कस्टमर को एक से ज़्यादा पैक ख़रीदने को न कहा गया हो.
वज़न घटाने और वज़न मैनेज करने वाले प्रोडक्ट

ऐड में सीधे तौर पर कस्टमर से कुछ नहीं कहा गया हो, जैसे कि “अपने मोटापे से थक चुके हैं?” और ना ही कोई ग़लत या बढ़ा-चढ़ा कर क्लेम किए गए हों, जिनमें नीचे दिए गए क्लेम शामिल हैं, लेकिन इनके अलावा और भी क्लेम शामिल हो सकते हैं:

  • स्वास्थ्य को नुक़सान पहुँचाने वाला खाना खाने या नेगेटिव बॉडी इमेज/सेल्फ़ पर्सेप्शन को बढ़ावा देना.
  • प्रोडक्ट टार्गेटिंग, प्रमोट किए जा रहे प्रोडक्ट से सीधे तौर पर सम्बंधित होनी चाहिए.
  • ठीक-ठाक मात्रा में वज़न का कम होना, फिर चाहे कस्टमर कुछ भी और कितना ही क्यों ना खाए.
  • यह दावा कि बिना किसी कैलोरी को कंट्रोल करने वाली डाइट या एक्सरसाइज़ प्रोग्राम के बिना बस प्रोडक्ट के इस्तेमाल भर से कस्टमर वज़न घटा सकता है.
  • यह दावा कि हर किसी को नतीजे नज़र आएँगे या यह नतीजे हमेशा के लिए बने रहेंगे.
  • यह दावा कि प्रोडक्ट को पहनने या स्किन पर रगड़ने से कस्टमर का वज़न घट जाएगा.
  • यह दावा कि प्रोडक्ट चर्बी को कम कर सकता है, मेटाबोलिज़्म बढ़ा सकता है, भूख को दबा सकता है या शरीर के दूसरे प्राकृतिक फ़ंक्शन में तेज़ी ला सकता है.
  • एक तय अवधि में किसी ख़ास मात्रा में वज़न घटना.
जगह के हिसाब से शर्तें
  • ऑस्ट्रेलिया: खाने की चीज़ें, सप्लीमेंट, क्रीम और इस्तेमाल के लायक दूसरे या टॉपिकल प्रोडक्ट वज़न घटाने, वज़न कम करने या डाइटिंग में मदद करने या उन पर किसी तरह का असर डालने का क्लेम नहीं कर सकते.
  • जापान: हेल्थ-सम्बंधी क्लेम करने वाली खाने की चीज़ें या सप्लीमेंट की प्रोडक्ट पैकेजिंग पर, सम्बंधित “खाना और उसका असर” या “ख़ास हेल्थ फ़ूड” लेबल और स्टेटमेंट मौजूद होना चाहिए.
  • मिस्र, मेक्सिको और सऊदी अरब: हमने वज़न घटाने, वज़न बढ़ाने, मसल बनाने और इसी तरह के अन्य प्रोडक्ट पर पाबंदी लगा रखी है.
गांजे वाले प्रोडक्ट

ऐड में गांजे से बने प्रोडक्ट को अवैध दवाओं के साथ न तो एसोसिएट करना चाहिए और न ही इनके साथ लेने के लिए बढ़ावा देना चाहिए. इसमें चरस या भांग की इमेज के ज़रिए उकसाने पर भी पाबंदी है.

जगह के हिसाब से शर्तें
  • ब्राज़ील, मिस्र, भारत, सऊदी अरब, सिंगापुर, दक्षिण अफ़्रीका और संयुक्त अरब अमीरात: खाने की चीज़ों में शामिल किए जा सकने वाले गांजे से बने प्रोडक्ट पर पाबंदी है.

4.3.8 धार्मिक आस्था से जुड़े प्रोडक्ट

उन प्रोडक्ट के लिए चुने गए कीवर्ड, जो किसी धर्म या आस्था के लिए अहम हैं, वे पूरी तरह से प्रमोट किए गए प्रोडक्ट से जुड़े धर्म या आम तौर पर धर्म से सम्बंधित होने चाहिए.

प्रोडक्ट टार्गेटिंग, प्रमोट किए गए प्रोडक्ट सम्बंधी धर्म से जुड़ी होनी चाहिए.

जगह के हिसाब से शर्तें
  • फ़्रांस, जर्मनी, नीदरलैंड, पोलैंड, सिंगापुर और स्वीडन: साइंटोलॉजी से सम्बंधित कॉन्टेंट पर प्रतिबंध है.
  • भारत: किसी ख़ास धर्म या आस्था से जुड़े प्रोडक्ट की अनुमति सिर्फ़ Sponsored Brands और Sponsored Products पर है.
  • मिस्र, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात: ईश्वर में विश्वास नहीं करने, मूर्ति पूजा और कई ईश्वर में आस्था जैसी बातों से जुड़े प्रोडक्ट और कॉन्टेंट पर पाबंदी है.
  • सिंगापुर: कॉन्टेंट पर पाबंदियाँ, सिंगापुर के क़ानून के मुताबिक़ अप्लाई होती हैं.
  • संयुक्त अरब अमीरात: धार्मिक आस्था से जुड़े प्रोडक्ट और सर्विस पर पाबंदी है.

4.3.9 यौन स्वास्थ्य

हम Sponsored Products और Sponsored Brands पर सेक्शुअल वेलनेस वाले प्रोडक्ट को प्रमोट करने की अनुमति देते हैं, बशर्ते ऐड नीचे बताई गई शर्तों का पालन करते हों:

  • ऐड को प्रोडक्ट की मेडिकल प्रॉपर्टी पर फ़ोकस करना चाहिए (जैसे कि गर्भनिरोधक या बीमारियों की रोकथाम या सामान्य ब्रैंडिंग).
  • ऐड को ऊपर बताई गई “प्रतिबंधित कॉन्टेंट” पॉलिसी का पालन करना चाहिए.
  • ऐड में सेक्शुअल परफ़ॉर्मेंस या लिबिडो बूस्टिंग से जुड़े क्लेम शामिल नहीं होने चाहिए.
  • ऐड में निजी, इंटिमेट या संवेदनशील फ़िज़िकल/मेडिकल कंडीशन या संवेदनशील बॉडी फ़ंक्शन या कंडीशन के बारे में नहीं बताया जाना चाहिए.
  • ऐड में ऐसे प्रोडक्ट को टार्गेट नहीं करना चाहिए जो प्रोडक्ट से सम्बंधित ना हो.
    • कीवर्ड पूरी तरह से प्रोडक्ट या प्रमोट किए गए ब्रैंड से सम्बंधित होने चाहिए.
    • प्रोडक्ट टार्गेटिंग, प्रमोट किए जा रहे प्रोडक्ट से सीधे तौर पर सम्बंधित होनी चाहिए.
जगह के हिसाब से शर्तें
  • बेल्जियम: Sponsored Brands और Sponsored Brands वीडियो पर यौन स्वास्थ्य से जुड़ी चीज़ें प्रतिबंधित हैं.
  • ब्राज़ील: Sponsored Products को सिर्फ़ कीवर्ड टार्गेटेड ऐड के लिए अनुमति दी जाती है.
  • ब्राज़ील, नीदरलैंड, पोलैंड, स्वीडन, सिंगापुर और संयुक्त अरब अमीरात: Sponsored Brands और Sponsored Brands वीडियो पर पाबंदी है.
  • कनाडा, फ़्रांस, जर्मनी, भारत, इटली और स्पेन: सिर्फ़ कीवर्ड वाले टार्गेट किए गए ऐड की अनुमति है.
  • मेक्सिको: कस्टम टेक्स्ट में, किसी व्यक्ति पर प्रोडक्ट के असर के बारे में जानकारी नहीं होनी चाहिए. कस्टम टेक्स्ट में सिर्फ़ ब्रैंड या प्रोडक्ट का नाम और एक सही CTA शामिल हो सकता है. मार्केटिंग कॉन्टेंट, दावे, प्रमोशन या स्लोगन पर पाबंदी है.
  • मिस्र और सऊदी अरब:
    • ऐड: अनुमति नहीं है
    • Stores: कंडोम और लुब्रिकेंट की अनुमति है. Stores, यौन उत्तेजना भड़काने वाले नहीं होने चाहिए (जिसमें चुंबन करने वाले लोगों, यौन उत्तेजना भड़काने वाली स्थितियों या सेक्शुअल काम को बढ़ावा देने वाले लोगों की इमेज शामिल हैं).
  • सिंगापुर:
    • हमने लुब्रिकेंट के ऐड पर प्रतिबंधित लगाया है.
    • हमने Sponsored Products में कंडोम, लुब्रिकेंट और इससे मिलते-जुलते अन्य प्रोडक्ट के ऐड पर पाबंदी लगा रखी है.
    • कंडोम के ऐड में यौन उत्तेजना बढ़ाने वाला कॉन्टेंट नहीं होना चाहिए.
  • तुर्की: प्रोडक्ट, ब्रैंड और स्टोर में कंडोम के ऐड की अनुमति है. लुब्रिकेंट, यौन उत्तेजना बढ़ाने वाले और सेक्शुअल वेलनेस प्रोडक्ट के ऐड पर पाबंदी है.
  • संयुक्त अरब अमीरात: ऐड में यौन उत्तेजना बढ़ाने वाला कॉन्टेंट नहीं होना चाहिए.
  • संयुक्त राज्य अमेरिका: हमने Sponsored Products में कंडोम, लुब्रिकेंट और इससे मिलते-जुलते अन्य प्रोडक्ट के ऐड पर पाबंदी लगा रखी है.

4.3.10 स्पोर्ट्स और आउटडोर प्रोडक्ट

स्पोर्ट्स और आउटडोर प्रोडक्ट के ऐड में ये बातें नहीं होनी चाहिए:

  • हिंसक या असामाजिक व्यवहार को समर्थन देना या प्रोत्साहित करना.
  • कस्टमर को उनके हेल्थ और सुरक्षा के लिए कम सतर्क या ज़िम्मेदार होने के लिए बढ़ावा देना.
  • कस्टमर को गुमराह करना, जिसमें ऐसे प्रोडक्ट को सुरक्षित प्रोडक्ट के तौर पर पेश करना शामिल है, जिन्हें आम तौर पर बिना सही देखभाल और सावधानी के असुरक्षित माना जाता है.
इमेज और वीडियो से जुड़ी गाइडलाइन

अगर स्पोर्ट्स और आउटडोर प्रोडक्ट के ऐड में हथियारों की इमेज या वीडियो मौजूद हैं, तो ऐड में हथियार या एक्सेसरी का इस्तेमाल नहीं दिखाया जाना चाहिए और इसमें ऐसे प्रोडक्ट शामिल नहीं होने चाहिए जो प्रमोट किए गए प्रोडक्ट से सम्बंधित ना हों या उस लिहाज़ से बेकार हों. उदाहरण के लिए, गन होल्स्टर के ऐड में कॉम्बैट चाकू नहीं दिखाया जाना चाहिए.

हथियार की एक्सेसरी को प्रमोट करने वाले ऐड में इस्तेमाल होने वाली इमेज या वीडियो को नीचे बताई गई बातों का पालन करना चाहिए:

  • हथियार के बजाए उसकी एक्सेसरी पर फ़ोकस करें.
  • हथियार को इस्तेमाल होते हुए या उसके होने वाले इस्तेमाल को नहीं दिखाना चाहिए (उदाहरण के लिए, गन होल्स्टर के ऐड में गन को निकालते हुए या उसे निकाले हुए नहीं दिखाया जा सकता).

इमेज और वीडियो को ऊपर बताई गई कॉन्टेंट से जुड़ी शर्तों का पालन करना चाहिए.

जगह के हिसाब से शर्तें
  • ब्राज़ील: टॉय फ़ोम गन और एक्सेसरी की अनुमति है, बशर्ते कि वे नकली लगते हों.
  • मिस्र: सभी हथियार और हथियार की एक्सेसरी पर पाबंदी है.
  • बेल्जियम, भारत, नीदरलैंड और सिंगापुर: हथियारों वाले खिलौने दिखाने की अनुमति है, बशर्ते कि वे असल में ख़तरनाक न हों.
  • मेक्सिको और सऊदी अरब: इस कैटेगरी के सभी प्रोडक्ट प्रतिबंधित हैं.
  • दक्षिण अफ्रीका और संयुक्त राज्य अमेरिका: Sponsored Products से जुड़े प्रतिबंध नीचे देखें.
प्रोडक्ट को स्वीकार किए जाने की योग्यता

Sponsored Products और Sponsored Brands
हम Sponsored Products और Sponsored Brands के लिए इन प्रोडक्ट की अनुमति देते हैं:

  • एयरसॉफ़्ट एक्सेसरी, जैसे कि मास्क और दस्ताने.
  • गोला-बारूद के लिए स्टोरेज, जैसे डिब्बे और सेफ़.
  • ऐरो रेस्ट, फ़्लाइट, बोस्ट्रिंग.
  • बाइनोक्यूलर, मोनोक्यूलर और नाइट विज़न मोनोक्यूलर.
  • डेकॉय.
  • EDC/मल्टी-फ़ंक्शनल/टैक्टिकल पेन.
  • टॉर्च.
  • गेम और ट्रेल कैमरे.
  • गन क्लीनिंग किट.
  • गन होल्स्टर.
  • गन सेफ़.
  • हैंडहेल्ड स्पॉटिंग स्कोप.
  • पेंटबॉल मास्क, हेडवियर और प्रोटेक्टिव आईवियर.
  • रेंजफ़ाइंडर.
  • टैक्टिकल केस, बैग और पैराकॉर्ड.
  • टार्गेट.

दक्षिण अफ़्रीका और संयुक्त राज्य अमेरिका में Sponsored Products
हम सिर्फ़ दक्षिण अफ़्रीका और संयुक्त राज्य अमेरिका में Sponsored Products के लिए इन प्रोडक्ट की अनुमति देते हैं:

  • एयरसॉफ़्ट हथियार और गोला-बारूद.
  • ऐरो पॉइंट.
  • BB गन और गोला-बारूद.
  • तीर और धनुष.
  • क्रॉसबो.
  • गन रेस्ट और गन रेस्ट बैग.
  • गन स्लिंग..
  • लेज़र, टेलिस्कोपिक और नॉन-टेलिस्कोपिक फ़िक्स्ड वेपन साइट.
  • पेंटबॉल बंदूकें और गोला बारूद.
  • पेपर स्प्रे.
  • शूटिंग स्टिक..
  • गुलेल.
  • स्टन गन.
  • टेज़र.

4.3.11 इस्तेमाल किए गए और Amazon रिन्यूड प्रोडक्ट

हम रिफ़रबिश किए गए प्रोडक्ट के लिए ऐड की अनुमति देते हैं, बशर्ते हेडलाइन ऐड कॉपी या कस्टम टेक्स्ट साफ़-साफ़ बताता हो कि प्रोडक्ट री-कंडीशन, रिफ़रबिश, रिन्यू किया गया है. साथ ही, प्रोडक्ट पहले इस्तेमाल किया गया है और यह सेकंड-हैंड है वग़ैरह.

रिफ़रबिश किए गए प्रोडक्ट को रिफ़रबिश नहीं किए गए प्रोडक्ट के साथ नहीं मिलाया जाना चाहिए.

Sponsored Brands और Sponsored Products

  • ऐड को सभी प्रमोटेड प्रोडक्ट के ज़रिए, Stores पेज पर सम्बंधित सेक्शन तक ले जाना चाहिए, ना कि Amazon रिन्यूड पेज पर
  • स्पॉन्सर के नाम में हमेशा ब्रैंड का नाम होना चाहिए और कभी भी “Amazon रिन्यूड” या 'Amazon' नहीं होना चाहिए

एडवरटाइज़िंग के लिए पॉलिसी