अन्य नियम और शर्तें

मूल रूप से पोस्ट किया गया: 13 जून 2016. पिछले अपडेट की तारीख़: नवंबर 05, 2024

ये अतिरिक्त नियम और शर्तें (“नियम”) नीचे दिए गए एडवरटाइज़िंग प्रोडक्ट या सर्विस पर अप्लाई होते हैं, जो आपको यानी कि एडवरटाइज़र और/या एडवरटाइज़र की ओर से एजेंसी या एजेंसी को, जो भी अप्लाई हो, (“आपको” या “आपकी”) Amazon Ads LLC और/या उसके सहयोगी (जिन्हें एक साथ “Amazon” के तौर पर जाना जाता है) की ओर से उपलब्ध कराई गई हैं. Amazon से प्रोडक्ट या सर्विस को खरीदकर या उनका इस्तेमाल करके, आप नीचे दी गई लागू शर्तों से सहमत होते हैं. इन शर्तों को आपके और Amazon की ओर से साइन किए गए एग्रीमेंट के रेफ़रेंस में शामिल किया जा सकता है, जिसमें (हर “IO”) और ऑर्डर शामिल हैं, इन शर्तों और इस तरह के किसी भी एग्रीमेंट के बीच कोई विवाद होने पर ये शर्तें लागू होंगी. साफ़ तौर पर बताएँ, तो ऐसे में आपके और Amazon के बीच किए गए लागू एग्रीमेंट का अप्रत्याशित घटना सेक्शन अप्लाई होगा. अंग्रेज़ी भाषा की शर्तें अंतिम नियामक वर्ज़न हैं और अनुवाद सिर्फ़ सुविधा के लिए दिया गया है.

इन शर्तों का उद्देश्य ऐड की स्पेसिफ़िकेशन और पॉलिसी (किसी भी ऐड को दिखाने, ट्रैकिंग और रिपोर्टिंग से जुड़े प्रतिबंधों सहित) के संबंध में पढ़ा और माना जाना है. साथ ही, यह सिर्फ़ उसी सीमा तक लागू होगा जब तक ये प्रोडक्ट और सर्विस आपके IO में शामिल हैं या आपके कैम्पेन को अप्लाई करने में इस्तेमाल की जाती हैं.

Amazon अपने विवेकाधिकार पर, इस तरह के मॉडिफ़िकेशन को यहाँ पोस्ट करके किसी भी समय इन शर्तों को बदलने का अधिकार सुरक्षित रखता है. IO की प्रभावी तारीख पर या उससे पहले की प्रभावी शर्तें ऐसे IO पर लागू होती हैं, बशर्ते कि नए प्रोडक्ट या सर्विस में बदलाव, या लागू कानूनों, नियमों, विनियमों, अध्यादेशों और निर्देशों के अनुपालन में किए जा रहे बदलाव पोस्ट किए जाने के बाद, तुरंत प्रभावी होंगे.

जिन कैपिटल अक्षर वाले शब्दों का यहाँ इस्तेमाल किया गया है, लेकिन जिन्हें परिभाषित नहीं किया गया है, उनके मतलब IO या अन्य लागू एग्रीमेंट में तय किए गए मुताबिक होंगे. इन शर्तों में निहित कोई भी टाइटल या इसी तरह के रेफ़रेंस सिर्फ़ सुविधा के लिए हैं और उनका मतलब इन प्रावधानों को सीमित या अन्यथा प्रभावित करने के लिए नहीं लगाना चाहिए.

एडवरटाइज़िंग से जुड़े प्रोडक्ट

स्टैंडर्ड प्रोडक्ट
बीटा, टेस्ट, वीडियो मालिकाना और संचालित या पायलट प्रोडक्ट
कस्टम और स्पॉन्सरशिप एक्ज़िक्यूशन
इन्फ़्लुएंसर स्पॉन्सरशिप
Amazon Live एक्ज़ीक्यूशन
Prime मंडे नाइट हॉकी
प्रोडक्ट सैंपलिंग

सभी जगह लागू शर्तें

स्टैंडर्ड प्रोडक्ट

Amazon DSP

Amazon DSP और STV (इससे पहले “OTT” के रूप में जाना जाता था) डायनेमिक, इम्प्रेशन-आधारित प्लेसमेंट की गारंटी नहीं है और IO में बताए गए कोई भी इम्प्रेशन अमाउंट और रेट सिर्फ़ अनुमानित हैं. हर Amazon DSP प्लेसमेंट के लिए आपसे ली जाने वाली अमाउंट, Amazon के ऐड सर्वर मेजरमेंट पर आधारित होगी और उस बताए गए प्लेसमेंट के लिए, कुल लाइन आइटम से ज़्यादा नहीं होगी.

Amazon डिवाइस और यूज़र इंटरफ़ेस (जैसे Kindle eInk, Fire टैबलेट, Fire TV और Prime Exclusive फ़ोन)

(a) कैंसलेशन. आप प्लेसमेंट की शुरू होने की तारीख से 15 दिन पहले Kindle eInk प्लेसमेंट कैंसल कर सकते हैं. Kindle Fire टैबलेट वेकस्क्रीन क्लास II (या Fire टैबलेट ऐप डाउनलोड) प्लेसमेंट को Amazon के लिखित नोटिस से 7 दिन पहले तक कैंसल किया जा सकता है.

(b) डेटा का इस्तेमाल. आप Amazon डिवाइस (आपकी साइट से लिंक करने वाले Amazon की ओर से भेजे गए ईमेल में ऐड सहित) के ज़रिए उपलब्ध कराए गए ऐड से या ऐसे ऐड पर क्लिक करने से इकट्ठा किए गए डेटा या अन्य जानकारी का इस्तेमाल नहीं करेंगे या इसका इस्तेमाल इस तरीके से करने के लिए किसी तीसरे पक्ष को अनुमति नहीं देंगे, जिससे किसी व्यक्ति को टार्गेट किया जाए या यह पहचाना जाए कि वे व्यक्ति (i) ऐसे ऐड को देख या क्लिक कर चुके हैं, (ii) Amazon डिवाइस के मालिक हैं या उनका इस्तेमाल कर रहे हैं या (iii) Amazon के कस्टमर हैं.

(c) डिलीवरी और रिपोर्टिंग. Amazon डिवाइस पर सभी प्लेसमेंट, Amazon की ओर से दिखाए जाएँगे और सभी इनवॉइस और ऐसे प्लेसमेंट की रिपोर्टिंग उन नंबर पर आधारित होगी. Amazon डिवाइस के सेमी-कनेक्टेड होने की वजह से, इन डिवाइस पर प्लेसमेंट की परफ़ॉर्मेंस से जुड़ी रिपोर्ट में, फ़ाइनल कैम्पेन रिपोर्ट की डिलीवरी तक बदलाव किया जा सकता है, ताकि प्लेसमेंट खत्म होने की तारीख के बाद इकट्ठा किए गए अतिरिक्त डेटा को शामिल किया जा सके. IO में Fire TV डिलिवरेबल, प्लेसमेंट या एडवरटाइज़िंग यूनिट को “अन-गारंटीड” के तौर पर पहचाना जाता है या डायनेमिक, प्रति-क्लिक-लागत (CPC) या प्रति हज़ार लागत (CPM) के आधार पर खरीदा जाता है. इसकी गारंटी नहीं होती है और IO में बताया गया कोई भी अमाउंट और रेट सिर्फ़ अनुमानित हैं. हर प्लेसमेंट के लिए आपसे ली जाने वाली कुल अमाउंट, Amazon के ऐड सर्वर मेजरमेंट पर आधारित होगी और उस खास प्लेसमेंट के लिए कुल लाइन आइटम से ज़्यादा नहीं होगी.

(d) Fire टैबलेट और Fire TV देखे जाने की संभावना. देखने योग्य इम्प्रेशन (“देखे जाने की संभावना”) के हिसाब से खरीदे गए Fire टैबलेट और Fire TV ऐड के डिस्प्ले पर ये शर्तें लागू होती हैं:

  1. मेजरमेंट. Amazon की ओर से मापे गए सिर्फ़ देखने योग्य इम्प्रेशन (देखे जाने की संभावना के लिए मापे और मापे नहीं गए) का पेमेंट करना आपकी ज़िम्मेदारी होगी. यहाँ देखे जाने की संभावना तय करने के लिए, अगर ऐसे इम्प्रेशन में 50% पिक्सेल को 1 सेकंड के लिए देखने योग्य के रूप में मापा जाता है, तो पार्टी मापे गए इम्प्रेशन को देखने योग्य इम्प्रेशन के रूप में मानने के लिए सहमत होती हैं.
  2. मापे नहीं गए इम्प्रेशन. उन इम्प्रेशन को ध्यान में रखने के लिए जिन्हें देखे जाने की संभावना के लिए मापा नहीं जा सकता. बिल योग्य इम्प्रेशन की गिनती देखने योग्य प्रतिशत के हिसाब से की जाएगी. जैसा कि बताया गया है यह Amazon की ओर से डिलीवर किए गए कुल इम्प्रेशन पर लागू होगा. जैसे कि, अगर कैम्पेन को Amazon के ऐड सर्वर के मुताबिक 1,000,000 इम्प्रेशन देना था, जिनमें से 900,000 मापे जा सकने वाले थे और 800,000 को देखने योग्य इम्प्रेशन के तौर पर मापा गया था, तो कुल 888,000 देखने योग्य इम्प्रेशन को पेमेंट करने योग्य माना जाएगा.
  3. कुल इम्प्रेशन. Amazon तब तक इम्प्रेशन दिखाना जारी रखेगा, जब तक कि सेक्शन (1) और (2) के मुताबिक मापे गए देखने योग्य इम्प्रेशन की कुल संख्या IO में तय की गई गारंटीड देखने योग्य इम्प्रेशन की संख्या के बराबर न हो जाए.

Amazon की ओर से बनाए गए वीडियो ऐड (वीडियो क्रिएटिव एक्सीलेंस प्रोग्राम)

आपको Amazon की ओर से बताई गई तारीख तक वीडियो ऐड के लिए ज़रूरी क्रिएटिव कॉन्टेंट मुहैया कराना होगा. क्रिएटिव कॉन्टेंट के सबमिशन या वीडियो ऐड की स्वीकृति में देरी होने की वजह से कैम्पेन की फ़्लाइट की तारीखों पर असर पड़ सकता है. साथ ही, IO के मुताबिक़ खरीदे गए मीडिया के लिए अभी भी आप ही ज़िम्मेदार होंगे. आप Amazon को वीडियो ऐड की परफ़ॉर्मेंस से संबंधित केस स्टडी का ड्राफ़्ट तैयार करने और पब्लिश करने की अनुमति देने के लिए सहमत हैं. पार्टियों के बीच, Amazon वीडियो ऐड में सभी अधिकार, टाइटल और हित का मालिक होगा. Amazon आपको IO के मुताबिक़, कैम्पेन की अवधि के दौरान, आपकी मालिकाना हक वाली और/या संचालित वेबसाइट और सोशल मीडिया चैनल पर वीडियो ऐड का इस्तेमाल करने के लिए नॉन-एक्सक्लूसिव, सीमित लाइसेंस देता है. आप यहाँ वीडियो ऐड के इस्तेमाल के संबंध में Amazon की ओर से निकाले जाने के अनुरोधों का तुरंत पालन करने के लिए सहमत होते हैं और जानबूझकर Amazon मार्क की अहमियत को कम करने के मकसद से कोई भी काम करने से बचेंगे.

ऑडियो ऐड के गारंटीड कैम्पेन

ऑडियो ऐड के गारंटीड प्लेसमेंट को Amazon की रिपोर्टिंग के हिसाब से डिलीवर किए गए कुल इम्प्रेशन के मुताबिक बिल किया जाएगा और यह ख़ास प्लेसमेंट के लिए कुल लाइन आइटम से ज़्यादा नहीं होगा. शैली पर आधारित शर्तों का Amazon के नियमों का पालन करना ज़रूरी है. साथ ही, ये शर्तें IO में भी शामिल होनी चाहिए.

ब्रैंडेड Alexa थीम

IO में बताए गए ब्रैंडेड Alexa थीम पर ये नियम अप्लाई होते हैं. ब्रैंडेड Alexa थीम कम्पेटिबल Alexa वाले डिवाइसों पर स्टैंडअलोन, कस्टमाइज़ किया जा सकने वाला फ़ीचर उपलब्ध है, जो IO की शर्तों के अधीन है. यह शायद Amazon Ads प्रोडक्ट या सर्विस की आपकी ख़रीद या इस्तेमाल के सम्बंध में आपके लिए उपलब्ध हो.

कॉन्टेंट. आप Amazon को ग्राफ़िक्स, टेक्स्ट, वीडियो, ऑडियो, इमेज और अन्य क्रिएटिव मटेरियल (“कॉन्टेंट”) उपलब्ध कराएँगे, जिसका इस्तेमाल Amazon, IO (“Alexa थीम”) में पहचाने गए ब्रैंडेड Alexa थीम बनाने के लिए करेगा. आप यह पक्का करेंगे कि कॉन्टेंट, IO और Alexa पॉलिसी की गाइडलाइन (https://developer.amazon.com/en-US/docs/alexa/custom-skills/policy-testing-for-an-alexa-skill.html) का पालन करे. आप Amazon यूज़र को Alexa थीम उपलब्ध कराने के सम्बंध में कॉन्टेंट का इस्तेमाल करने, डिस्ट्रीब्यूट करने, उपलब्ध कराने, दोबारा बनाने, ट्रांसमिट करने, सार्वजनिक रूप से दिखाने, प्रमोट करने और इसे अन्य काम में इस्तेमाल करने के नॉन-एक्सक्ल्यूसिव, न बदलने वाले, विश्वव्यापी और रॉयल्टी-मुक्त अधिकार देते हैं. आप प्रतिनिधित्व करते हैं कि आपके पास Amazon को कॉन्टेंट देने और पूर्वगामी अधिकार देने का अधिकार और अथॉरिटी है.

Alexa थीम, यूज़र के लिए IO में दी गई अवधि से ज़्यादा समय या आपके और Amazon के बीच हुई सहमति के अनुसार, जो भी ज़्यादा समय तक हो (“थीम से जुड़ी ज़रूरी शर्तें”), तब तक ऐक्सेस किए जा सकते हैं. थीम से जुड़ी ज़रूरी शर्तों के बाद, Amazon (i) यूज़र को उनके Alexa गतिविधि और वॉइस रिकॉर्डिंग के इतिहास से जुड़ा हुआ कॉन्टेंट उपलब्ध करा सकता है और (ii) Alexa असिस्टेंट सर्विस की तकनीकी फ़क्शनलिटी को बनाए रखने के सम्बंध में कॉन्टेंट को आंतरिक रूप से दोबारा बना सकता है (उदाहरण के लिए, Amazon के सर्वर पर इस तरह के कॉन्टेंट को ट्रांसफ़र, कॉपी और स्टोर करके). “Alexa असिस्टेंट सर्विस ” का मतलब है कि Amazon Alexa वॉइस सर्विस, कोई भी सक्सेसर या सम्बंधित सर्विस और Amazon द्वारा ऑफ़र की जाने वाली कोई भी अन्य वर्चुअल असिस्टेंट सर्विस.

कोई थर्ड-पार्टी ट्रैकिंग नहीं; IAB की शर्तें. Alexa थीम पर थर्ड पार्टी ट्रैकिंग उपलब्ध नहीं है. IAB शर्तों के मुताबिक़, इन सेक्शन को Alexa थीम पर अप्लाई नहीं किया जाएगा: II(d) (एडिटोरियल बातचीत), VI (मेकगुड) और IX(e) (कोई बदलाव नहीं).

अधिकार सुरक्षित करना. इन शर्तों में और IO में दिए गए अधिकारों के तहत, जैसा कि आपके और Amazon के बीच सहमति हुई है, आपके पास कॉन्टेंट से जुड़े और उसके लिए सभी अधिकार, टाइटल और दिलचस्पी बरकरार रहती है. कॉन्टेंट में आपके अधिकारों के तहत Amazon, Alexa थीम और उससे जुड़ी इस्तेमाल की जाने वाली अन्य सभी तकनीक, कॉन्टेंट, जानकारी, सर्विस, ट्रेडमार्क और अन्य बौद्धिक सम्पदा में सभी अधिकार, टाइटल और दिलचस्पी बरकरार रखता है.

अतिरिक्त प्रतिनिधित्व और वारंटी. आप प्रतिनिधित्व करते हैं और गारंटी देते हैं कि कॉन्टेंट और प्रोडक्ट (जैसा कि IO में पहचाना गया है) 13 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को नहीं दिखाया जाएगा (जैसा कि बच्चों के ऑनलाइन गोपनीयता प्राइवेसी प्रोटेक्शन ऐक्ट (COPPA) के तहत तय किया गया है).

क्लास I और Amazon DSP के ज़रिए देखे जाने की संभावना

देखने योग्य इम्प्रेशन (“देखे जाने की संभावना”) के हिसाब से खरीदे गए सभी क्लास I और Amazon DSP प्लेसमेंट पर ये शर्तें लागू होंगी:

  1. देखे जाने की संभावना का मेजरमेंट.
    1. मेजरमेंट. देखे जाने की संभावना तय करने के लिए, पार्टी देखने योग्य इम्प्रेशन डेटा का इस्तेमाल करने के लिए सहमत होती हैं, इसे MRC-मान्यता प्राप्त थर्ड पार्टी वेंडर (“3PAV”) की ओर से आपसी सहमति के मुताबिक उपलब्ध कराया जाता है. अगर इस तरह के इम्प्रेशन के 50% पिक्सेल मापे जाते हैं, तो 1 सेकंड के लिए मापे गए इम्प्रेशन को देखने योग्य इम्प्रेशन माना जाएगा.
    2. मापे नहीं गए इम्प्रेशन. देखे जाने की संभावना के लिए नहीं मापे जा सकने वाले इम्प्रेशन को ध्यान में रखते हुए, देखने योग्य इम्प्रेशन की गिनती देखने योग्य प्रतिशत के आधार पर की जाएगी. जैसा कि 3PAV द्वारा बताया गया कि यह आपसी सहमति के मुताबिक थर्ड पार्टी ऐड सर्वर (“3PAS”) के हिसाब से कुल डिलीवर इम्प्रेशन पर लागू होगा. जैसे, अगर कैम्पेन को 3PAS के मुताबिक 1,000,000 इम्प्रेशन डिलीवर करने थे, तो 900,000 को 3PAV से मापा जा सकता था और 800,000 को 3PAV के अनुसार देखने योग्य माना गया था, कुल 888,888 इम्प्रेशन को देखने योग्य माना जाएगा.
    3. रिपोर्ट तक पहुँच. आप Amazon को लॉगिन क्रेडेंशियल देंगे जो Amazon को 3PAV से जनरेट की गई रिपोर्ट देखने का सीधा एक्सेस देगा.
  2. Amazon DSP देखे जाने की संभावना. ऊपर बताई गई Amazon DSP की शर्तों के अलावा, नीचे दी गई शर्तें देखे जाने की संभावना के हिसाब से खरीदे गए सभी Amazon DSP प्लेसमेंट पर अप्लाई होती हैं.
    1. 3PAS फ़ीस. आप IO में तय किए गए देखने योग्य इम्प्रेशन की संख्या तक दिए गए इम्प्रेशन की कुल संख्या पर गौर किए बिना, 3PAS से दिखाए जाने वाले सभी इम्प्रेशन के लिए सभी 3PAS फ़ीस का पेमेंट करेंगे.
    2. मेकगुड. अगर Amazon मीडिया प्लान में ख़ास इम्प्रेशन की संख्या का कम से कम 70% डिलीवर नहीं करता है, तो देखे जाने की संभावना के हिसाब से खरीदे गए किसी भी Amazon DSP प्लेसमेंट के लिए देखने योग्य इम्प्रेशन (देखे जाने की संभावना के लिए मापा और नहीं मापा गया) के तौर पर, पार्टी एक मेकगुड फ़्लाइट की शर्तों पर सहमत होने के लिए कमर्शियल तौर पर उचित कोशिश करेंगी.
  3. क्लास I देखे जाने की संभावना. देखे जाने की संभावना पर खरीदे गए सभी क्लास I प्लेसमेंट पर ये शर्तें अप्लाई होती हैं.
    1. कुल इम्प्रेशन. सिर्फ़ देखने योग्य इम्प्रेशन (देखे जाने की संभावना के लिए मापे और मापे नहीं गए) का पेमेंट करना आपकी ज़िम्मेदारी होगी. Amazon तब तक इम्प्रेशन दिखाना जारी रखेगा, जब तक कि ऊपर बताए सेक्शन (a) के मुताबिक देखने योग्य इम्प्रेशन की कुल संख्या IO में तय की गई गारंटीड देखने योग्य इम्प्रेशन की संख्या के बराबर न हो जाए. आप गारंटीड देखने योग्य इम्प्रेशन की संख्या तक दिए गए इम्प्रेशन की कुल संख्या पर ध्यान दिए बिना, 3PAS से दिखाए जाने वाले सभी इम्प्रेशन के लिए सभी 3PAS फ़ीस का पेमेंट करेंगे.
    2. AMZN देखे जाने की संभावना का पैकेज (मिले-जुले ROS ऐड प्लेसमेंट). आप समझते हैं और इस बात से सहमत होते हैं कि AMZN के देखे जाने की संभावना वाले पैकेज में अलग-अलग क्लास I प्लेसमेंट शामिल हो सकते हैं. साथ ही, Amazon अपने विवेकाधिकार से ऐसे प्लेसमेंट से संबंधित टार्गेटिंग, लैंडिंग पेज और ऐड क्रिएटिव को ऑप्टिमाइज़ कर सकता है. रिपोर्टिंग और इनवॉइसिंग सभी पैकेज लेवल के मुताबिक होगी. आप समझते हैं और इस बात से सहमत होते हैं कि Amazon प्लेसमेंट के ज़रिए कोई रिपोर्टिंग नहीं दी जाएगी.

IMDb कॉन्क्वेस्टिंग और IMDb शोटाइम या टिकटिंग

IMDb कॉन्क्वेस्टिंग और IMDb शोटाइम या टिकटिंग प्लेसमेंट को कैंसल नहीं किया जा सकता. IO के तहत खरीदे गए IMDb कॉन्क्वेस्टिंग प्लेसमेंट के लिए इम्प्रेशन की गारंटी नहीं है और अगर कोई हो, तो IO में ख़ास इम्प्रेशन अमाउंट सिर्फ़ अनुमानित हैं.

(Amazon की ओर से पेमेंट किया गया) ऑफ़लाइन बिक्री को आगे बढ़ाने वाला मेजरमेंट, ब्रैंड को आगे बढ़ाने का मेजरमेंट और/या पहुँच मेजरमेंट

(Amazon की ओर से पेमेंट किया गया) ऑफ़लाइन बिक्री को आगे बढ़ाने वाला मेजरमेंट, ब्रैंड को आगे बढ़ाने का मेजरमेंट और/या पहुँच का मेजरमेंट (हर “स्टडी”, एक साथ मिलाकर, “स्टडी”). स्टडी की डिलीवरी मेजरमेंट और स्टडी किए जाने की संभावना और सप्लायर परफ़ॉर्मेंस के अधीन है. आप स्वीकार करते हैं कि Amazon की ओर से दिए गए स्टडी कॉन्टेंट ऐसी प्रॉपर्टी है, जिसे पार्टी के बीच, Amazon की गोपनीय जानकारी के तौर पर आपके इस्तेमाल के लिए उपलब्ध कराया गया है. आप Amazon के प्रोडक्ट के असर को दिखाने के लिए Amazon को अपने ऐड, लोगो, बिज़नेस का नाम, IO के तहत शामिल कैम्पेन के अन्य एलिमेंट (जैसे परफ़ॉर्मेंस डेटा) और कैम्पेन से एसोसिएट किसी भी स्टडी के नतीजे को केस स्टडी या कोलैट्रल मटेरियल (जैसे स्लाइड प्रेज़ेंटेशन) के तौर पर दिखाने के लिए दोबारा बनाने, पब्लिश करने या अन्यथा इस्तेमाल करने की अनुमति देने के लिए सहमत होते हैं.

(एडवरटाइज़र-पेमेंट किया गया) ऑडियंस रिसर्च और/या क्रिएटिव टेस्टिंग (हर, एक “पेमेंट की गई स्टडी”, सामूहिक रूप से, “पेमेंट की गईं स्टडी”)

ऑडियंस रिसर्च और क्रिएटिव टेस्टिंग एडवरटाइजर पेमेंट की गई स्टडी पर ये शर्तें अप्लाई होती हैं:

(a) रद्द करना: पेमेंट की गई स्टडी की लॉन्च होने की तारीख से 24 घंटे पहले आप पेमेंट की गई स्टडी को रद्द कर सकते हैं.

(b) डिलीवरी, रिपोर्टिंग और इनवॉइसिंग: पेमेंट की गई स्टडी की डिलीवरी सर्वे के प्रतिक्रियाओं की संख्या के हिसाब से होती है. हर पेमेंट की गई स्टडी के नतीजे का विश्लेषण और उन्हें इकट्ठा करने के लिए,उपलब्ध प्रतिक्रियाओं की कम से कम सीमा को पूरा करना होगा. आपको उन स्टडी के लिए पेमेंट नहीं करना होगा जिन्होंने हमारी ओर से तय की गई कम से कम प्रतिक्रिया की सीमा को पूरा नहीं किया हो. पेमेंट की गई स्टडी के पूरे होने के 1 हफ़्ते के अंदर रिपोर्टिंग उपलब्ध कराई जाएगी. पेमेंट वाली स्टडी को अगले महीने की शुरुआत से फ़्लैट फ़ीस के आधार पर लिया जाएगा, जिसमें आप पेमेंट की गई स्टडी उपलब्ध कराई जाएगी.

(c) क्रिएटिव: क्रिएटिव टेस्टिंग के लिए, आप Amazon को क्रिएटिव टेस्टिंग पेमेंट की गई स्टडी के लॉन्च (“एसेट”) से 7 दिन पहले आपके द्वारा बनाई गई इमेज या वीडियो देंगे. एसेट के सबमिशन में देरी करने से, पेमेंट की गई स्टडी की फ़्लाइट होने की तारीख पर असर पड़ सकता है. आप इसके द्वारा Amazon को क्रिएटिव टेस्टिंग के लिए पेमेंट की स्टडी को इस्तेमाल करने, दोबारा बनाने, ट्रांसमिट करने, डिस्प्ले करने, परफ़ॉर्म करने, स्टोर करने, कॉपी करने और डिस्ट्रीब्यूशन करने के लिए नॉन-एक्सक्लूसिव, स्थायी, दुनिया भर में लागू होने वाला लाइसेंस देते हैं.

(d) अनुपालन: आप स्वीकार करते हैं कि पेमेंट की गई स्टडी के लिए आपने एसेट को मिलाकर जो कॉन्टेंट सबमिट किया है, वो लागू कानून का पालन करता है.

(e) केस स्टडी: Amazon आपको IO में प्लेसमेंट की परफ़ॉर्मेंस से संबंधित आपकी स्वीकृति के लिए, ड्राफ़्ट केस स्टडी दे सकता है. Amazon आपकी लिखित स्वीकृति (ईमेल काफ़ी है) मिलने पर, इस केस स्टडी को पब्लिश कर सकता है. आपकी ओर से इस स्वीकृति को अनुचित तरीक़े से रोका या इसमें देरी नहीं की जा सकती है.

रिवॉर्डेड ऐड

अगर आप DSP सेल्फ सर्विस के ज़रिए रिवॉर्डेड ऐड ख़रीद रहे हैं, तो आप यहाँ दिए गए अतिरिक्त नियमों का पालन करने के लिए सहमति देते हैं.

शेयर ऑफ़ वॉइस (SOV) या टेकओवर

टेकओवर या SOV प्लेसमेंट को कैंसल नहीं किया जा सकता. SOV प्रतिशत IO में तय किए जाएँगे और सभी बेचे गए इम्प्रेशन के SOV पर आधारित होंगे जब तक कि अन्यथा Amazon की ओर से लिखित तौर पर नहीं बताया गया हो (ईमेल काफ़ी है). IO में बताए गए इम्प्रेशन अमाउंट, अगर कोई हो कि कोई गारंटी नहीं है और वे सिर्फ़ अनुमानित हैं. अगर IO पार्टी की ओर से लागू करते समय, किसी भी टेकओवर या SOV प्लेसमेंट की ख़ास तारीख तय नहीं की गई है, तो ऐसी तारीख Amazon की इन्वेंट्री उपलब्धता के अधीन होंगी. Amazon की ओर से H1 प्लेसमेंट सहित ट्रेडमार्क और कॉपीराइट सिंबल और नोटिस के इस्तेमाल की अनुमति नहीं दी जाती है; ऐसे किसी भी सिंबल और नोटिस को Amazon के विवेकाधिकार से हटाया जा सकता है.

सोशल मीडिया चैनल और/या ईमेल प्लेसमेंट

सोशल मीडिया चैनल और/या ईमेल प्लेसमेंट की गारंटी नहीं है और इसे Amazon की ओर से डिलीवर किया जाएगा (थर्ड पार्टी सर्विस/ट्रैकिंग की अनुमति नहीं होगी). किसी भी सोशल मीडिया चैनल और/या IO के तहत डिलीवर किए गए ईमेल प्लेसमेंट की मात्रा, फ़्रीक्वेंसी और ख़ास तारीखें (जो मीडिया प्लान में शुरू और खत्म होने की तारीख के दौरान बताई जाएँगी) Amazon की ओर से अपने विवेकाधिकार से तय की जाएगी. उपलब्ध होने पर, Amazon सिर्फ़ इन चीज़ों पर आधारित रिपोर्टिंग उपलब्ध कराएगा (a) भेजे गए ईमेल की कुल संख्या और (b) लागू सोशल मीडिया चैनल प्लेसमेंट के कुल पोस्ट, “शेयर” और “लाइक.”

स्पॉन्सर्ड वीडियो कॉन्टेंट: एडवरटाइज़र की ओर से बनाया गया

आप Amazon को अपनी ओर से बनाया गया वीडियो कॉन्टेंट (किसी भी ऐक्शन योग्य टेक्स्ट, ग्राफ़िक, लोगो और URL सहित) मुहैया करवाएँगे और उसे एडवरटाइज़र वीडियो कॉन्टेंट लॉन्च करने से 3 दिन पहले IO (“एडवरटाइज़र वीडियो कॉन्टेंट”) में तय किए गए किसी भी ऐड प्लेसमेंट से जोड़ेंगे. एडवरटाइज़र वीडियो कॉन्टेंट सबमिशन में देरी करने की वजह से शुरू होने की तारीख और कैम्पेन के समय पर असर पड़ सकता है. साथ ही, IO के मुताबिक खरीदे गए मीडिया के लिए आप अभी भी ज़िम्मेदार होते हैं. एडवरटाइज़र का वीडियो कॉन्टेंट Amazon की ओर से दिखाया जाएगा (थर्ड-पार्टी ट्रैकिंग की अनुमति नहीं होगी). एडवरटाइज़र के वीडियो कॉन्टेंट पर व्यू की गारंटी नहीं है. आप इसके द्वारा Amazon को एडवरटाइज़र का वीडियो कॉन्टेंट इस्तेमाल करने, दोबारा बनाने, ट्रांसमिट करने, डिस्प्ले करने, परफ़ॉर्म करने, स्टोर करने, कॉपी करने और डिस्ट्रीब्यूशन करने के लिए नॉन-एक्सक्लूसिव, स्थायी, दुनिया भर में लागू होने वाला लाइसेंस देते हैं.

क्रिएटिव में Amazon लोगो, ट्रेडमार्क या कॉन्टेंट का इस्तेमाल

यहाँ पोस्ट की गई ट्रेडमार्क इस्तेमाल करने की गाइडलाइन (“गाइडलाइन”) एडवरटाइज़र की ओर से Amazon के ट्रेडमार्क, सर्विस मार्क, ट्रेड नाम, लोगो या डिज़ाइन इस्तेमाल करने पर लागू होती हैं, जैसा कि मटेरियल में एडवरटाइज़र (“Amazon के मार्क”) को Amazon की ओर से उपलब्ध कराया गया है और जिन्हें Amazon की ओर से पहले से स्वीकृति दी गई है. इन गाइडलाइन का हमेशा सख्ती से पालन करना ज़रूरी है और इन गाइडलाइन में बताए गए Amazon के मार्क के किसी भी इस्तेमाल से जुड़ा उल्लंघन होने पर Amazon के मार्क के एडवरटाइज़र के इस्तेमाल से संबंधित कोई भी लाइसेंस अपने-आप ही खत्म हो जाएगा. IO के नियम और शर्तों के साथ ही एडवरटाइज़र की ओर से गाइडलाइन का पालन करने की शर्त के मुताबिक, Amazon एडवरटाइज़र को सीमित, नॉन-एक्सक्लूसिव, ट्रांसफ़र नहीं किया जा सकने वाला, असाइन नहीं किया जा सकने वाला, कैंसल करने योग्य अधिकार और सिर्फ़ बताए गए या स्वीकृति के मुताबिक तरीके से Amazon के मार्क का इस्तेमाल करने का लाइसेंस देता है. यह तब तक के लिए स्वीकृत होता है जब तक कि Amazon की ओर से लिखित तौर पर और IO की अवधि के दौरान Amazon की ओर से कहा न गया हो. एडवरटाइज़र तब तक Amazon के मार्क इस्तेमाल नहीं कर सकता, जब तक कि साफ़ तौर पर यहाँ बताया गया न हो और इन अधिकारों का सबलाइसेंस नहीं दे सकता है या फिर किसी भी पार्टी को Amazon के किसी भी मार्क का इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं दे सकता. शक से बचने के लिए, एडवरटाइज़र को Amazon के मार्क के किसी भी इस्तेमाल के लिए Amazon से पहले से ही लिखित स्वीकृति लेनी होगी. IO के खत्म होने या उसका समय खत्म होने पर या Amazon की ओर से लाइसेंस कैंसल करने पर, एडवरटाइज़र को तुरंत Amazon के मार्क का इस्तेमाल बंद करना होगा.

वीडियो ऐड के गारंटीड Nielsen DAR STV (इससे पहले “OTT” के तौर पर जाना जाता था) कैम्पेन

Amazon, वीडियो ऐड के गारंटीड Nielsen DAR STV कैम्पेन ("गारंटीड Nielsen DAR STV") के लिए सिर्फ़ डिलीवर किए गए और कुल ऑडियंस इम्प्रेशन की रिपोर्ट करेगा. गारंटीड Nielsen DAR STV प्लेसमेंट को Nielsen DAR की कुल ऑडियंस रिपोर्टिंग के मुताबिक़ डिलीवर किए गए कुल ऑडियंस इम्प्रेशन के आधार पर बिल किया जाएगा. Nielsen DAR की कुल ऑडियंस रिपोर्टिंग मिलने में संभावित देरी की वजह से, गारंटीड Nielsen DAR STV प्लेसमेंट के परफ़ॉर्मेंस के बारे में रिपोर्ट को फ़ाइनल कैम्पेन की रिपोर्ट में डिलीवरी तक बदलाव किया जा सकता है, ताकि प्लेसमेंट ख़त्म होने की तारीख़ के बाद, मिलने वाली अतिरिक्त रिपोर्टिंग को शामिल किया जा सके.

वीडियो ऐड का गारंटीड 1P कैम्पेन

वीडियो ऐड की गारंटीड 1P प्लेसमेंट को Amazon की रिपोर्टिंग के मुताबिक डिलीवर किए गए कुल ऑडियंस इम्प्रेशन के आधार पर बिल किया जाएगा.

बीटा, टेस्ट, वीडियो O&O या पायलट प्रोडक्ट

IO में “बीटा”, “टेस्ट”, “पायलट”, “वीडियो O&O” के तौर पर पहचाने जाने वाले डिलिवरेबल, प्लेसमेंट या एडवरटाइज़िंग यूनिट या अन्यथा आपको एक्सपेरिमेंटल या टेस्टिंग (“बीटा प्रोडक्ट”) के तौर पर पहचाना जाता है. Amazon की ओर से दिखाया जाएगा और उन्हें “AS IS” दिया जाएगा. पूर्वानुमान, उपलब्धता, फ़ंक्शन, टेक्निकल स्पेसिफ़िकेशन अलग-अलग हो सकते हैं और IO में बताई गई इम्प्रेशन अमाउंट या शेयर ऑफ़ वॉइस (SOV), अगर कोई हो, तो सिर्फ़ अनुमानित है और इसकी गारंटी नहीं है. थर्ड पार्टी ट्रैकिंग तब तक उपलब्ध नहीं होती है, जब तक कि Amazon की ओर से कहा न गया हो. अगर Amazon की ओर से थर्ड पार्टी ट्रैकिंग की सुविधा दी जाती है, तो संबंधित प्लेसमेंट और इम्प्रेशन की बिलिंग सिर्फ़ Amazon की रिपोर्ट और संख्याओं के हिसाब से की जाएगी. “संदर्भ के अनुसार SOV” या “वर्चुअल प्रोडक्ट प्लेसमेंट” के तौर पर पहचाने गए बीटा प्रोडक्ट के लिए, IO को कैंसल नहीं कर सकते. आप Amazon के प्रोडक्ट के असर को दिखाने के लिए Amazon को अपने, ऐड, लोगो, बिज़नेस का नाम, बीटा, टेस्ट, वीडियो O&O या पायलट प्रोडक्ट से एसोसिएट IO के तहत शामिल कैम्पेन के अन्य एलिमेंट (जैसे परफ़ॉर्मेंस डेटा) को केस स्टडी या कोलैट्रल मटेरियल (जैसे स्लाइड प्रेज़ेंटेशन) के तौर पर दिखाने के लिए दोबारा पेश करने, पब्लिश करने या अन्यथा इस्तेमाल करने की अनुमति देने के लिए सहमत होते है.

कस्टम प्रोडक्ट

"IO शर्तें" एक साल या उससे कम वर्जन 3.0 ("IAB शर्तें") की मीडिया खरीदारी के लिए ऑनलाइन एडवरटाइज़िंग के लिए AAAA/IAB स्टैंडर्ड नियम और शर्तों या आपके और Amazon के बीच किसी भी वैकल्पिक या अलग एग्रीमेंट को संदर्भित करेगा जैसा कि आपने स्वीकार किया है. किसी सुपरसीडिंग या अन्य एग्रीमेंट के लागू होने की सीमा तक, यहाँ उल्लिखित IAB शर्तों के सेक्शन ऐसे एग्रीमेंट के पैराग्राफ़ के अनुरूप होंगे जिनमें समान या मुनासिब तौर पर इससे मिलते-जुलते उपाय किए गए हों.

Alexa अलार्म

ये शर्तें किसी भी अलार्म साउंड (“Alexa अलार्म”) पर अप्लाई होती हैं:

(a) आप Amazon म्यूज़िक, वॉइस रिकॉर्डिंग, अन्य साउंड फ़ाइलें, ग्राफ़िक, इमेज, वीडियो, URL और किसी भी अन्य क्रिएटिव मटेरियल को Alexa अलार्म के लिए लिखित तौर पर Amazon की ओर से बताई गई टाइमलाइन के मुताबिक उपलब्ध करवाएँगे (ईमेल काफ़ी है). Amazon तय की गई शुरू होने की तारीख से पहले, आपके साथ Alexa अलार्म को इस्तेमाल करने का रिव्यू करेगा, लेकिन Alexa अलार्म लागू करना Amazon की ओर से तय किया जाएगा. आपकी ओर से किसी भी Alexa अलार्म के क्रिएटिव मटेरियल सबमिशन करने में देरी की वजह से शुरू होने की तारीख और कैम्पेन के समय पर असर पड़ सकता है. साथ ही, IO के मुताबिक खरीदे गए मीडिया के लिए आप अभी भी ज़िम्मेदार होते हैं.

(b) पार्टियों के बीच, आप सभी Alexa अलार्म में सभी अधिकार, टाइटल और हित के मालिक होंगे. हालाँकि, आप इस बात से सहमत होते हैं कि आप Alexa अलार्म और आपके लागू होने वाले ट्रेड नाम, ट्रेडमार्क, सर्विस के नाम और अन्य प्रोप्राइटरी मार्क और/या कॉपीराइट योग्य सामग्री को Alexa अलार्म से संबंधित Amazon पर Alexa अलार्म उपलब्ध कराने के लिए लाइसेंस देंगे, जिसमें उन डिवाइस को विकसित करने वाली थर्ड पार्टी को Alexa अलार्म का सब-लाइसेंस देने का अधिकार भी शामिल है जो Alexa और/या Alexa वॉइस सर्विस पर Alexa अलार्म के मूल लॉन्च और पब्लिकेशन की तारीख से कम से कम दो (2) साल तक इन डिवाइस पर इस्तेमाल करने के लिए Alexa वॉइस सर्विस के साथ काम करते हैं, बशर्ते आप Amazon को 60 दिनों की लिखित सूचना दें कि आप उक्त लाइसेंस को खत्म कर रहे हैं. अगर Amazon यह तय करता है कि Alexa अलार्म कानून का पालन नहीं करता या अन्यथा Amazon के एकमात्र उचित विवेक से सकारात्मक कस्टमर एक्सपीरिएंस प्रदान नहीं करता है, तो Amazon, Alexa वॉइस सर्विस से Alexa अलार्म को हटा सकता है. साफ़ तौर पर बताने के लिए, Amazon और उसके सहयोगी Alexa अलार्म को Alexa और/या Alexa वॉइस सर्विस की मार्केटिंग में शामिल कर सकते हैं, जिसमें लाइसेंस अवधि के दौरान Alexa वॉइस सर्विस के मुताबिक थर्ड पार्टी के डिवाइस की मार्केटिंग तक सीमित नहीं है.

(c) डिलीवरी, रिपोर्टिंग और इनवॉइसिंग. Alexa अलार्म, Amazon की ओर से दिखाया जाएगा (थर्ड पार्टी ट्रैकिंग की अनुमति नहीं होगी). Alexa अलार्म इंटरैक्शन की गारंटी नहीं है. IAB शर्तों के मुताबिक, इन सेक्शन को Alexa अलार्म के लिए अप्लाई नहीं किया जाएगा: II (d) (एडिटोरियल बातचीत), IV (रिपोर्टिंग), VI (मेकगुड), VII (बोनस इम्प्रेशन), IX (e) (सिर्फ़ ऐड का साइज़ बदलने के संबंध में कोई मॉडिफ़िकेशन नहीं) और XIII (थर्ड पार्टी ऐड सर्विस और ट्रैकिंग).

कस्टम और स्पॉन्सरशिप एक्ज़ीक्यूशन और/या इन्फ़्लुएंसर प्रोग्राम

ये नियम IO में दी गई किसी भी अन्य लागू प्रोडक्ट की ख़ास शर्तों के अलावा, किसी भी कस्टम और/या स्पॉन्सरशिप प्लेसमेंट या एक्ज़ीक्यूशन और किसी भी इन्फ़्लुएंसर प्रोग्राम पर अप्लाई होते हैं (अगर किसी अन्य प्रोडक्ट के ख़ास नियमों के साथ कोई विवाद होता है, तो ये कस्टम और स्पॉन्सरशिप एक्ज़ीक्यूशन और/या इन्फ़्लुएंसर प्रोग्राम के नियम अप्लाई किए जाएँगे):

  1. रद्द करना. IO कैंसल करने योग्य नहीं है.
  2. क्रिएटिव.
    1. आप टाइमलाइन के मुताबिक Amazon की ओर से बनाए जाने वाले प्लेसमेंट के लिए कार्रवाई योग्य टेक्स्ट, ग्राफ़िक, लोगो और URL देंगे, जैसा कि Amazon की ओर से लिखित तौर पर बताया गया है (ईमेल काफ़ी है). Amazon लागू की गई शुरू होने की तारीख से पहले, आपके साथ प्लेसमेंट के डिज़ाइन, इसे लागू करने, जगह और कॉन्टेंट का रिव्यू करेंगे, लेकिन प्लेसमेंट का डिज़ाइन, इसे लागू करना, जगह और कॉन्टेंट Amazon की ओर से तय किया जाएगा. क्रिएटिव मटेरियल सबमिशन करने में देरी या किसी भी ऐड के कॉन्टेंट की स्वीकृति से, शुरू होने की तारीख और कैम्पेन की अवधि पर असर पड़ सकता है, साथ ही, IO के अनुसार खरीदे गए मीडिया के लिए आप अभी भी ज़िम्मेदार हैं. Amazon की ओर से H1 प्लेसमेंट सहित ट्रेडमार्क और कॉपीराइट सिंबल और नोटिस के इस्तेमाल की अनुमति नहीं दी जाती है; ऐसे किसी भी सिंबल और नोटिस को Amazon के विवेकाधिकार से हटाया जा सकता है.
    2. आप इसके द्वारा Amazon को अपने ट्रेड का नाम, ट्रेडमार्क, सर्विस के नाम और अन्य प्रोप्राइटरी मार्क और/या कॉपीराइट योग्य मटेरियल का इस्तेमाल,दोबारा बनाने, ट्रांसमिट करने, डिस्प्ले करने, परफ़ॉर्म करने, स्टोर करने, कॉपी और डिस्ट्रीब्यूट करने के लिए दुनिया भर का नॉन-एक्सक्लूसिव लाइसेंस देते हैं, जो पूरी तरह से ज़रूरी है, ताकि IO के तहत Amazon के दायित्वों को पूरा कर सकें.
    3. अगर कोई हो, तो स्पॉन्सर्ड (को-प्रोड्यूस) वीडियो प्लेसमेंट (“को-प्रोड्यूस वीडियो कॉन्टेंट”). पार्टियों के बीच, IO में तय किए गए किसी भी ऐड के संबंध में या उसके मकसद से सभी को-प्रोड्यूस वीडियो कॉन्टेंट में सभी अधिकार, टाइटल और हित Amazon के पास होंगे. Amazon आपको IO के मुताबिक आपके मालिकाना हक वाली और/या संचालित वेबसाइट और सोशल मीडिया चैनल पर को-प्रोड्यूस वीडियो कॉन्टेंट का इस्तेमाल करने के लिए नॉन-एक्सक्लूसिव, सीमित लाइसेंस देता है; बशर्ते कि Amazon ट्रेडमार्क वाले को-प्रोड्यूस वीडियो कॉन्टेंट का ऐसा कोई भी इस्तेमाल Amazon की पहले से लिखित स्वीकृति के मुताबिक होगा.
  3. (c) डिलीवरी, रिपोर्टिंग और इनवॉइसिंग. कस्टम और/या स्पॉन्सरशिप डिलिवरेबल की गारंटी नहीं है और फ़्लैट फ़ीस के हिसाब से बिल भेजा जाएगा. अगर IO में कोई मात्रा दी गई है, तो वे सिर्फ़ अनुमानित हैं. ऐसे प्लेसमेंट के लिए डिलीवरी, रिपोर्टिंग और बिलिंग सिर्फ़ Amazon मेजरमेंट पर आधारित होगी.
    1. ऑनलाइन प्लेसमेंट. कस्टम और/या स्पॉन्सरशिप एक्ज़ीक्यूशन के लिए सभी ऑनलाइन प्लेसमेंट Amazon की ओर से दिखाए जाएँगे. थर्ड पार्टी ट्रैकिंग तब तक उपलब्ध नहीं होती है, जब तक कि Amazon की ओर से कहा न गया हो. अगर पार्टी की ओर से IO लागू करते समय, किसी भी टेकओवर प्लेसमेंट की ख़ास तारीख तय नहीं की गई है, तो ऐसी तारीख Amazon की इन्वेंट्री उपलब्धता के अधीन होंगी.
    2. ऑफ़लाइन एलिमेंट. ऐसा नहीं करने पर, Amazon की ओर से लिखित तौर पर बताए जाने के अलावा, IAB शर्तों के मुताबिक ये सेक्शन ऑफ़लाइन एलिमेंट के लिए लागू नहीं होंगे: II (d) (एडिटोरियल बातचीत), IV (रिपोर्टिंग), VI (मेकगुड), VII (बोनस इम्प्रेशन), IX (e) (सिर्फ़ ऐड का साइज़ बदलने के संबंध में कोई मॉडिफ़िकेशन नहीं) और XIII (थर्ड पार्टी ऐड सर्विस और ट्रैकिंग). इन शर्तों के मुताबिक, “ऑफ़लाइन एलिमेंट” सभी असली, नॉन-डिजिटल या आउट-ऑफ़-होम (OOH) प्लेसमेंट या सर्विस को दिखाएगा. साफ़ तौर पर, सभी ऑफ़लाइन एलिमेंट को IAB शर्तों के मुताबिक “ऐड” माना जाएगा. Amazon सिर्फ़ IO में बताई गई कैम्पेन की तारीख के दौरान, ऑफ़लाइन एलिमेंट को दिखाने और वितरित करने के लिए तब तक उचित कोशिश करेगा, जब तक कि अन्यथा आपसी सहमति न हो. अगर आप ऊपर दिए गए सेक्शन b(i) के मुताबिक बताई गई तारीख तक Amazon को सभी ज़रूरी मटेरियल डिलीवर नहीं करते हैं, तो ऐसी अवधि के दौरान, अगर आप ऑफ़लाइन एलिमेंट को पब्लिश करने, डिस्प्ले करने या डिलीवर करने में नाकाम रहते हैं, तो लागू शर्त के मुताबिक Amazon ज़िम्मेदार नहीं होगा. जब तक IO में अन्यथा न कहा गया हो, ऑफ़लाइन एलिमेंट की डिलीवरी का समय, इस्तेमाल, तरीका, स्कोप और अवधि Amazon की ओर से उसके विवेकाधिकार से तय की जाएगी. Amazon की ओर से उपलब्ध कराई जानी वाली रिपोर्टिंग सीमित होगी. साथ ही, लागू होने पर, सिर्फ़ डिलीवर की गई मात्रा शामिल हो सकती है. आप समझते हैं और इस बात से सहमत होते हैं कि Amazon कोई अन्य रिपोर्टिंग नहीं देगा.
  4. Twitch थर्ड पार्टी स्पॉन्सर. Amazon किसी भी Twitch इवेंट के लिए थर्ड पार्टी को, को-स्पॉन्सर के तौर पर अपॉइंट कर सकता है. Amazon अपने विवेकाधिकार से इस तरह की थर्ड पार्टी स्पॉन्सरशिप तय कर सकता है. आम तौर पर, Amazon समझौते के तहत स्पॉन्सर के रूप में आपकी हिस्सेदारी के बारे में आम जनता को बता सकता है, हालाँकि कोई भी पार्टी दूसरी पार्टी की पहले से मिली लिखित स्वीकृति के बिना, इस तरह की स्पॉन्सरशिप से संबंधित प्रेस रिलीज़ जारी नहीं कर सकती है.
  5. फ़्लेक्स स्पेंड मीडिया. पार्टियों के IO लागू करने के बाद, पार्टियाँ IO में बताए गए किसी भी फ़्लेक्स स्पेंड मीडिया प्लेसमेंट के लिए खरीदे जाने वाले ख़ास प्लेसमेंट तय कर सकती हैं. पार्टियां इस बात से सहमत होती हैं कि फ़्लेक्स स्पेंड मीडिया के तहत खरीदे जाने वाली ख़ास प्लेसमेंट के हिसाब से, लागू शर्त के मुताबिक IO में बदलाव करने की ज़रूरत हो सकती है.
  6. केस स्टडी. Amazon आपको IO में प्लेसमेंट की परफ़ॉर्मेंस से संबंधित आपकी स्वीकृति के लिए, ड्राफ़्ट केस स्टडी दे सकता है. Amazon आपकी लिखित स्वीकृति (ईमेल काफ़ी है) मिलने पर, इस केस स्टडी को पब्लिश कर सकता है, जिसे अनुचित तरीके से रोका या उसमें देरी नहीं की जा सकती है.
  7. ट्रेडमार्क. Amazon ट्रेडमार्क वाले किसी भी कस्टम और/या स्पॉन्सरशिप डिलिवरेबल को इन अतिरिक्त नियमों और शर्तों के "Amazon लोगो, ट्रेडमार्क या क्रिएटिव में कॉन्टेंट का इस्तेमाल" सेक्शन में तय किए गए नियमों के मुताबिक़, Amazon से पहले से लिखित स्वीकृति ले लेनी चाहिए.
  8. कस्टम प्रोडक्शन सर्विस के दौरान अचानक से होने वाले इवेंट और लागत. अचानक होने वाला इवेंट ऐसा कोई भी इवेंट है, जहाँ परिस्थितियाँ Amazon के कंट्रोल से बाहर हैं और इसके चलते शेड्यूल किए गए शूट को होने से रोका गया हो. इन परिस्थितियों में शामिल हो सकते हैं, लेकिन इन तक सीमित नहीं हैं: a. मौसम की स्थिति (जैसे, बारिश, कोहरा, ओले या कोई भी प्रतिकूल स्थिति जो तय शूटिंग स्थितियों के मुताबिक़ नहीं है). b. क्रू के मुख्य सदस्य (जैसे कि डायरेक्टर, सिनेमैटोग्राफ़र, मुख्य टैलेंट) की चोट या बीमारी या एडवरटाइज़र द्वारा सप्लाई किए गए एलिमेंट (जैसे, कलर-करैक्ट प्रोडक्ट, फ़ीचर्ड प्रोडक्ट) या एडवरटाइज़र द्वारा सप्लाई किए गए या ज़रूरी टैलेंट का मौजूद नहीं होना. c. “अप्रत्याशित" इवेंट (जिसका मतलब है, भूकंप, दंगा, आग, बाढ़, युद्ध, हमले, श्रमिक अशांति, सिविल अथॉरिटी, आतंकवाद और इन्हीं क़ुदरती घटनाओं तक सीमित नहीं है). आप स्वीकार करते हैं कि किसी आकस्मिक इवेंट से देरी हो सकती है और प्रोडक्शन प्रोजेक्ट की कुल लागत में बढ़ोतरी हो सकती है और आप सहमत होते हैं कि आकस्मिक इवेंट के चलते किसी भी अतिरिक्त बढ़ी हुई लागत पूरी तरह से आपकी ज़िम्मेदारी है. Amazon अचानक होने वाले किसी भी इवेंट के फ़ाइनेंशियल और क्रिएटिव असर को कम करने के लिए उचित कोशिशें करेगा. साथ ही, अगर इन इवेंट की वजह से किसी सम्बंधित प्रोजेक्ट के पूरा होने में देरी हो सकती है या होने की संभावना है या अतिरिक्त फ़ंड की ज़रूरत है, तो Amazon आपको तुरंत इसकी जानकारी देगा.

इन्फ़्लुएंसर स्पॉन्सरशिप

इवेंट के लिए इन्फ़्लुएंसर स्पॉन्सरशिप

प्रोडक्शन एजेंसी आवंटित बजट के अंदर ब्रैंडेड एक्टिवेशन बनाएगी. अगर लागत बजट से ज़्यादा हो जाती है, तो उसका भुगतान आपको करना होगा. इवेंट पर अलग-अलग लागत का तीस प्रतिशत (30%) से ज़्यादा कस्टम ब्रैंड बिल्ड आउट को आवंटित नहीं किया जाएगा.

ऑन-साइट ऐक्टिवेशन में इस्तेमाल किए जाने वाले प्रोडक्ट को देने के अलावा इन्फ़्लुएंसर को ऑन-साइट गिफ़्ट में दिए जाने वाले प्रोडक्ट को देने से जुड़ी सभी लागतों और किसी भी दायित्व के लिए आप ज़िम्मेदार हैं.

Amazon आपको Amazon की ओर से दी गई किसी भी इमेज के लिए सीमित, नॉन-एक्सक्लूसिव, हस्तांतरण नहीं करने योग्य, असाइन नहीं करने योग्य, नॉन-सब-लाइसेंस योग्य अधिकार और लाइसेंस देता है. Amazon द्वारा पहले से लिखित स्वीकृति के बाद, इन्फ़्लुएंसर को फ़ीचर करने वाली इमेज के लिए,
आपको बिना पेमेंट वाले स्पॉन्सरशिप के रूप में ऐसे कॉन्टेंट का इस्तेमाल करने की अनुमति दी जा सकती है और इस तरह के इवेंट की तारीख़ के बाद छह (6) महीने तक सिर्फ़ मालिकाना और संचालित ऑर्गेनिक सोशल और वेबसाइट चैनलों पर ही इस्तेमाल करने की अनुमति दी जा सकती है.

आपके ज़्यादा से ज़्यादा दो (2) प्रतिनिधि को इवेंट में साइट पर अनुमति दी जाएगी, जिसमें कोई भी प्रोडक्ट के एक्सपर्ट या स्टाइलिस्ट शामिल नहीं होंगे. ऑन-साइट इवेंट में हिस्सा लेने वाले ऐसे लोगों को Amazon के साथ पहले से रजिस्टर करना होगा.

आप साइट पर किसी भी अनुरोध किए गए स्टाइलिस्ट की सोर्सिंग और फ़ंडिंग के लिए ज़िम्मेदार हैं.

इस IO में स्पॉन्सरशिप एलिमेंट के हिस्से के रूप में, स्पॉन्सर्ड कॉन्टेंट में इस्तेमाल के लिए कोई भी ख़ास इन्फ़्लुएंसर सुझाव और/या सेलेक्शन Amazon टीम के विवेक के अधीन है. Amazon ऐसे इन्फ़्लुएंसर को चुनने के लिए आपके साथ ईमानदारी से काम करेगा.

गिफ़्ट देने के लिए इन्फ़्लुएंसर स्पॉन्सरशिप

आप गिफ़्ट की लागत और Amazon की ओर से दिए गए तय संपर्क और पते पर शिपमेंट के लिए ज़िम्मेदार हैं. Amazon या उसका सहयोगी पार्टनर बाद में ऑर्डर पूरा करेगा.

Amazon Live एक्ज़ीक्यूशन

ये शर्तें सभी Amazon Live एक्ज़ीक्यूशन पर अप्लाई होती हैं (और किसी अन्य प्रोडक्ट के लिए लागू होने वाली ख़ास शर्तों के साथ विरोध होने पर, Amazon Live की इन शर्तों को लागू किया जाता है):

  1. कैंसलेशन (रद्द करना). IO कैंसल करने योग्य नहीं है.
  2. क्रिएटिव.
    1. आप Amazon को लाइवस्ट्रीम में शामिल करने के लिए सभी ज़रूरी क्रिएटिव मटेरियल देंगे. इसमें Amazon की ओर से लिखित तौर पर (ईमेल काफ़ी है) बताई गई टाइमलाइन के मुताबिक़, Amazon की ओर से बनाए जाने वाले लाइवस्ट्रीम सेगमेंट के लिए टॉकिंग पॉइंट, कैप्शन, डिस्क्लेमर, वीडियो, इमेज, ग्राफ़िक, और/या लोगो शामिल हैं. Amazon आपको लाइवस्ट्रीम की तारीख से पहले, रिव्यू करने के लिए लाइवस्ट्रीम सेगमेंट का ओवरव्यू देगा और आप सेगमेंट ओवरव्यू पाने के 2 कारोबारी दिन के भीतर Amazon को नोट दे सकते हैं. लाइवस्ट्रीम प्लेसमेंट का फ़ाइनल डिज़ाइन, उसे लागू करना और उनकी जगह को Amazon तय करेगा. क्रिएटिव मटेरियल के सबमिशन में देरी या ओवरव्यू पर देरी से फ़ीडबैक की वजह से लाइवस्ट्रीम की तारीख़ पर असर पड़ सकता है और आप IO के मुताबिक़ ख़रीदी गई मीडिया के लिए अब भी ज़िम्मेदार होते हैं. Amazon की ओर से H1 प्लेसमेंट सहित ट्रेडमार्क और कॉपीराइट सिंबल और नोटिस के इस्तेमाल की अनुमति नहीं दी जाती है; ऐसे किसी भी सिंबल और नोटिस को Amazon के विवेकाधिकार से हटाया जा सकता है.
    2. आप Amazon को अपने ट्रेड के नाम, ट्रेडमार्क, सर्विस के नाम और अन्य प्रोप्राइटरी मार्क और/या कॉपीराइट योग्य मटीरियल का इस्तेमाल करने, दोबारा बनाने, ट्रांसमिट करने, दिखाने, परफ़ॉर्म, स्टोर, कॉपी और डिस्ट्रीब्यूट करने के लिए, नहीं बदलने वाले, ग़ैर-ख़ास, स्थायी और दुनिया भर में इस्तेमाल होने वाला लाइसेंस देते हैं ( साथ में जिन्हें, "आपके मार्क्स" कहा जाता है). यह लाइसेंस (i) IO के तहत Amazon के दायित्वों को पूरा करने के लिए और (ii) किसी भी Amazon के स्वामित्व और संचालन वाली साइटों, चैनलों और ऐप्लिकेशन पर डिस्ट्रीब्यूट करने के लिए है. इसमें किसी भी और सभी डिजिटल मीडिया (चाहे मौजूदा या आगे आने वाले) में कोई भी और सभी लीनियर कॉन्टेंट डिस्ट्रीब्यूशन सर्विस शामिल हैं. हालाँकि, यह सिर्फ़ इन तक ही सीमित नहीं है.
  3. Amazon Live की ओर से बनाया गया कॉन्टेंट
    1. Amazon Live की ओर से बनाया गया कॉन्टेंट. लाइवस्ट्रीम के सिर्फ़ वे हिस्से जो ख़ास एडवरटाइज़र के लिए बनाए गए हैं और सिर्फ एडवरटाइज़र के ब्रैंड और प्रोडक्ट को दिखाते हैं, वे “Amazon Live की ओर से बनाया गया कॉन्टेंट” के तौर पर आपको डिलीवर किए जाएँगे. नीचे दिए गए लाइसेंस के मुताबिक, Amazon से बाहर इस्तेमाल करने के लिए, सिर्फ़ Amazon Live की ओर से बनाए गए कॉन्टेंट को स्वीकृति दी जाएगी.
    2. Amazon Live की ओर से बनाए गए कॉन्टेंट को इस्तेमाल करने का लाइसेंस. पार्टी के बीच, IO के किसी भी ऐड के मक़सद से या उससे जुड़े Amazon Live की ओर से बनाए गए सभी कॉन्टेंट पर, Amazon का पूरा अधिकार, टाइटल और हित होगा. Amazon आपको IO के मुताबिक़ आपके मालिकाना हक़ वाले और/या आपके संचालन वाली वेबसाइट और सोशल मीडिया चैनल पर Amazon Live की ओर से बनाए गए कॉन्टेंट का इस्तेमाल करने के लिए, नॉन-एक्सक्लूसिव, सीमित, कैंसिल किया जा सकने वाला लाइसेंस देता है; लेकिन (a) Amazon ट्रेडमार्क वाले Amazon Live की ओर से बनाए गए कॉन्टेंट का ऐसा कोई भी इस्तेमाल Amazon की ओर से पहले से ली गई लिखित स्वीकृति के बाद ही किया जाएगा और (b) आप Amazon Live की ओर से बनाए गए कॉन्टेंट का इस्तेमाल इस तरीक़े से नहीं करेंगे कि इसमें दिखाए गए व्यक्तियों या Amazon की ओर से आपके प्रोडक्ट या सर्विस के लिए सीधे तौर पर समर्थन शामिल हो. आप ऐसे कॉन्टेंट को पहले ही हटा देंगे (i) Amazon Live की ओर से बनाए गए कॉन्टेंट के पहले लाइवस्ट्रीम के छह महीने बाद या (ii) लिखित तौर पर (ईमेल काफ़ी है) Amazon की ओर से अनुरोध किए जाने पर हटा देंगे. इस सेक्शन के मुताबिक़ इस्तेमाल किए जाने वाले Amazon Live की ओर से बनाए गए कॉन्टेंट से जुड़े ज़रूरी FTC और अन्य डिस्क्लोज़र को शामिल करने की ज़िम्मेदारी एडवरटाइज़र की है.
    3. Amazon की पहले से मिली लिखित सहमति पर, Amazon Live की ओर से बनाए गए कॉन्टेंट को अन्य Amazon Ads कैम्पेन के लिए, आप दोबारा इस्तेमाल कर सकते हैं.
    4. आप Amazon को अपने मार्क का इस्तेमाल करने का अधिकार देते हैं, जैसा कि ये Amazon Live की मार्केटिंग में, Amazon Live की ओर से बनाए गए कॉन्टेंट में दिखते हैं.
  4. Amazon Live इन्फ़्लुएंसर स्ट्रीम. Amazon Live इन्फ़्लुएंसर स्ट्रीम पूर्वानुमान, उपलब्धता, फ़ंक्शन, टेक्निकल स्पेसिफ़िकेशन अलग-अलग हो सकते हैं और IO में बताया गया इम्प्रेशन अमाउंट या शेयर ऑफ़ वॉइस (SOV), अगर कोई हो, तो सिर्फ़ अनुमानित है और इसकी गारंटी नहीं है. थर्ड पार्टी ट्रैकिंग तब तक उपलब्ध नहीं होती है, जब तक कि Amazon की ओर से नहीं कहा गया हो. अगर Amazon की ओर से थर्ड पार्टी ट्रैकिंग की सुविधा दी जाती है, तो संबंधित प्लेसमेंट और इम्प्रेशन की बिलिंग सिर्फ़ Amazon की रिपोर्ट और संख्याओं के हिसाब से की जाएगी. आप Amazon को अपने ऐड, लोगो, बिज़नेस का नाम और इस प्रोडक्ट के इस्तेमाल से एसोसिएट IO के तहत शामिल किए गए कैम्पेन के किसी भी अन्य एलिमेंट (जैसे, परफ़ॉर्मेंस डेटा) को दोबारा बनाने, पब्लिश करने या किसी और तरीक़े से इस्तेमाल करने की अनुमति देने के लिए सहमत होते हैं. Amazon अपने प्रोडक्ट की प्रभावशीलता दिखाने के लिए इन्हें केस स्टडी या कोलैट्रल मटीरियल (जैसे, स्लाइड प्रेजेंटेशन) के तौर पर इस्तेमाल कर सकता है.
    1. Amazon Live इन्फ़्लुएंसर स्ट्रीम, इस IO के अलावा, Amazon Live शॉपेबल वीडियो कॉन्टेंट गाइडलाइन (“कॉन्टेंट गाइडलाइन”) के अधीन होते हैं. इन्फ़्लुएंसर की ओर Amazon Live इन्फ़्लुएंसर स्ट्रीम ("इन्फ़्लुएंसर कॉन्टेंट") के लिए बनाए, स्ट्रीम, परफ़ॉर्म, ट्रांसमिट या रिकॉर्ड किए गए सभी कॉन्टेंट, मैसेज, टेक्स्ट, साउंड, इमेज, ऐप्लिकेशन, कोड या दूसरे डेटा मटीरियल: (i) यूज़र की ओर से जनरेट किया गया कॉन्टेंट और (ii) Amazon के एडवरटाइज़िंग मटीरियल, नीचे दिए गए नियमों के अधीन होते हैं.
    2. इन्फ़्लुएंसर कॉन्टेंट, कॉन्टेंट गाइडलाइन के अधीन है. कोई भी इन्फ़्लुएंसर कॉन्टेंट जिसके बारे में Amazon को कॉन्टेंट गाइडलाइन का उल्लंघन करने की जानकारी दी गई है, उसे Amazon की ओर से उसकी मॉडरेशन पॉलिसी के मुताबिक़ हटा दिया जाएगा. अगर कॉन्टेंट गाइडलाइन के उल्लंघन के लिए इन्फ़्लुएंसर कॉन्टेंट को हटा दिया जाता है, तो आपका एकमात्र उपाय IO के नियमों के अनुसार मेकगुड (बिना किसी फ़ीस के) के लिए अनुरोध करना है.
    3. Amazon यह प्रतिनिधित्व करता है और वारंटी देता है कि Amazon के मालिकाना हक़ वाली और/या संचालित वेबसाइट और सोशल मीडिया चैनल पर इन्फ़्लुएंसर कॉन्टेंट में, संयुक्त राज्य अमेरिका के फ़ेडरल ट्रेड कमीशन ("FTC नियम") की ओर से घोषित स्थानीय एडवरटाइज़िंग से जुड़े नियमों के तहत ज़रूरी जानकारी शामिल होगी. इससे अलावा, IO में किसी भी प्रावधान के बावजूद, Amazon इन्फ़्लुएंसर कॉन्टेंट के संबंध में कोई अन्य प्रतिनिधित्व या वारंटी नहीं देता है. ज़्यादा साफ़ शब्दों में कहें, तो इस पैराग्राफ़ की शुरुआत में ख़ास तौर पर बताए गए प्रतिनिधित्व और वारंटी को छोड़कर, IO में Amazon पर तय कोई भी क्षतिपूर्ति दायित्व, इन्फ़्लुएंसर कॉन्टेंट पर अप्लाई नहीं होगा.
    4. Amazon Live इन्फ़्लुएंसर स्ट्रीम इस्तेमाल करने का लाइसेंस. Amazon आपको IO के मुताबिक आपके मालिकाना हक वाले और/या आपके संचालन वाली वेबसाइट और सोशल मीडिया चैनल पर Amazon Live इन्फ़्लुएंसर स्ट्रीम का इस्तेमाल करने के लिए, एक गैर-विशेष, सीमित, रद्द करने योग्य लाइसेंस देता है; लेकिन (a) Amazon ट्रेडमार्क वाले Amazon Live इन्फ़्लुएंसर स्ट्रीम का ऐसा कोई भी इस्तेमाल Amazon की ओर से पहले से मिली लिखित स्वीकृति के बाद ही होगा और (b) आप Amazon Live इन्फ़्लुएंसर स्ट्रीम का इस्तेमाल इस तरीके से नहीं करेंगे कि इसमें दिखाए गए व्यक्तियों या Amazon की ओर से आपके प्रोडक्ट या सर्विस के लिए सीधे तौर पर, समर्थन शामिल हो. आप ऐसे कॉन्टेंट को (i) Amazon Live इन्फ़्लुएंसर स्ट्रीम के पहले लाइवस्ट्रीम के छह महीने बाद या (ii) लिखित तौर पर (ईमेल काफ़ी है) Amazon की ओर से अनुरोध किए जाने पर, हटा देंगे. किसी भी अतिरिक्त इस्तेमाल के अधिकार को Amazon की ओर से लिखित तौर पर स्वीकृति दी जानी चाहिए.
  5. कोई ख़ास स्थिति नहीं. Amazon Live लाइवस्ट्रीम में अन्य संबंधित ब्रैंड और प्रोडक्ट होंगे. जब तक Amazon की ओर से लिखित तौर पर साफ़ शब्दों में स्वीकृति नहीं दी जाती है, तब तक Amazon Live स्ट्रीम के दौरान कैटेगरी की कोई ख़ास स्थिति नहीं मिलती है. इसी तरह, Amazon Live की ओर से बनाए गए कॉन्टेंट में फ़ीचर टैलेंट आपके एक्ज़ीक्यूशन के लिए ख़ास नहीं होगा, जब तक कि Amazon की ओर से लिखित तौर पर साफ़ शब्दों में स्वीकृति न दी जाए.
  6. डिलीवरी, रिपोर्टिंग और इनवॉइसिंग. Amazon Live डिलिवरेबल की गारंटी नहीं है और एक तय फ़ीस के आधार पर बिल लिया जाएगा. अगर IO में कोई मात्रा दी गई है, तो वे सिर्फ़ अनुमानित हैं. इस तरह की प्लेसमेंट के लिए डिलीवरी, रिपोर्टिंग (अगर उपलब्ध कराई जाती है) और बिलिंग सिर्फ़ Amazon मेजरमेंट के आधार पर होगी और कैम्पेन के पूरा होने पर कुल रिपोर्टिंग (अगर उपलब्ध कराई जाती है) होगी.
    1. ऑनलाइन प्लेसमेंट. Amazon Live एक्ज़ीक्यूशन के लिए सभी ऑनलाइन प्लेसमेंट Amazon की ओर से दिखाई जाएँगी. थर्ड पार्टी ट्रैकिंग तब तक उपलब्ध नहीं होती है, जब तक कि Amazon की ओर से कहा न गया हो. अगर पार्टी की ओर से IO लागू करते समय, किसी भी टेकओवर प्लेसमेंट की ख़ास तारीख तय नहीं की गई है, तो ऐसी तारीख Amazon की इन्वेंट्री उपलब्धता के अधीन होंगी.
  7. केस स्टडी. Amazon आपको IO में प्लेसमेंट की परफ़ॉर्मेंस से संबंधित आपकी स्वीकृति के लिए, ड्राफ़्ट केस स्टडी दे सकता है. Amazon आपकी लिखित स्वीकृति (ईमेल काफ़ी है) मिलने पर, इस केस स्टडी को पब्लिश कर सकता है, जिसे अनुचित तरीके से रोका या उसमें देरी नहीं की जा सकती है.
  8. ट्रेडमार्क. Amazon ट्रेडमार्क वाले कोई भी Amazon Live डिलिवरेबल इन अतिरिक्त नियम और शर्तों के मुताबिक "Amazon लोगो, ट्रेडमार्क या क्रिएटिव में कॉन्टेंट का इस्तेमाल" सेक्शन में निर्धारित शर्तों के अनुसार Amazon की पहले से लिखित स्वीकृति के अधीन होंगे.

थर्सडे नाइट फ़ुटबॉल

थर्सडे नाइट फ़ुटबॉल के गारंटीड कैम्पेन (“TNF कैम्पेन”)

ये शर्तें IO में तय किसी भी अन्य लागू प्रोडक्ट की ख़ास शर्तों के अलावा TNF कैम्पेन पर लागू होती हैं (और किसी भी अन्य लागू प्रोडक्ट की ख़ास शर्तों के साथ विरोध की स्थिति में, इन TNF कैम्पेन की शर्तों को नियंत्रित करेगा):

  1. कैंसलेशन (रद्द करना). IO कैंसल करने योग्य नहीं है.
  2. डिलीवरी, रिपोर्टिंग और इनवॉइसिंग.
    1. डिलीवरी. सभी TNF कैम्पेन प्लेसमेंट Amazon की ओर से Prime Video, Twitch, स्थानीय ब्रॉडकास्ट और घर से बाहर Amazon के TNF ब्रॉडकास्ट के हिस्से के रूप में ब्रॉडकास्ट किए जाएँगे. सिवाय इन शर्तों में बताए गए या जैसा कि अन्यथा Amazon की ओर से कहा गया है, थर्ड-पार्टी ट्रैकिंग उपलब्ध नहीं है. इस IO में तय किसी भी इम्प्रेशन की गारंटी 2022 TNF सीज़न स्तर पर Nielsen P2 +, A18-49 और/या A25-54 अनुमानों के आधार पर दी जाती है, जैसा कि IO में तय किया गया है या अन्यथा पार्टियों द्वारा लिखित रूप में सहमति व्यक्त की गई है, हालाँकि Amazon TNF कैम्पेन प्लेसमेंट इम्प्रेशन की सेवा के लिए मीडिया प्लान पर बनी सहमति के आधार पर कारोबारी रूप से उचित कोशिश करेगा. IO में बताए गए कोई भी गेम लेवल इम्प्रेशन की मात्रा सिर्फ़ अनुमानित है.
    2. रिपोर्टिंग. Amazon ऑडियंस के डेमो (कई डेमो) पर पारस्परिक रूप से सहमत होने के लिए केवल कुल ऑडियंस के इम्प्रेशन की रिपोर्ट करेगा, जैसा कि Nielsen की नेशनल टीवी रेटिंग द्वारा मापा गया है.
    3. इनवॉइस और पेमेंट शेड्यूल. TNF कैम्पेन की खरीदारी की फ़ीस एक समान दर से ली जाएगी. मीडिया प्लान के अनुसार उस महीने दिखाए जाने वाले प्लेसमेंट के लिए TNF कैम्पेन के हर महीने के आखिर में Amazon की ओर से इनवॉइस भेजे जाएँगे.
  3. लेट क्रिएटिव. TNF कैम्पेन के लिए एडवरटाइज़िंग मटेरियल लिखित तौर पर प्राप्त करना चाहिए, जैसा कि इस बारे में Amazon की ओर से बताया गया है (ईमेल काफ़ी है). एडवरटाइज़िंग मटेरियल सबमिट करने में देरी की वजह से शुरू होने की तारीख़ और कैम्पेन की अवधि पर असर पड़ सकता है. साथ ही, IO के मुताबिक़ ख़रीदे गए मीडिया के लिए एडवरटाइज़र अभी भी ज़िम्मेदार होंगे.

Prime मंडे नाइट हॉकी

Prime मंडे नाइट हॉकी (“PMNH”) और NHL कोस्ट-टू-कोस्ट (“NHL C2C”) कैम्पेन

ये शर्तें IO में तय किसी भी अन्य अप्लाई होने वाली प्रोडक्ट की ख़ास शर्तों के अलावा PMNH और NHL C2C कैम्पेन पर लागू होती हैं (और किसी भी अन्य अप्लाई होने वाली प्रोडक्ट की ख़ास शर्तों के साथ विरोध की स्थिति में, इन PMNH और NHL C2C कैम्पेन की शर्तों को कंट्रोल करेगा):

  1. रद्द करना. IO कैंसल करने योग्य नहीं है.
  2. डिलीवरी, रिपोर्टिंग और इनवॉइसिंग.
    1. डिलीवरी. सभी PMNH और NHL C2C कैम्पेन प्लेसमेंट Amazon की ओर से Prime Video पर, Amazon के PMNH और NHL C2C प्रसारण के हिस्से के रूप में प्रसारित किए जाएंगे. सिवाय इन शर्तों में बताए गए या जैसा कि Amazon की ओर से कहा गया है, थर्ड-पार्टी ट्रैकिंग उपलब्ध नहीं है. जब तक कि उल्लेख न किया गया हो, PMNH और NHL C2C डिलिवरेबल की गारंटी नहीं है. IO में बताए गए कोई भी गेम लेवल इम्प्रेशन की मात्रा सिर्फ़ अनुमानित है. इस तरह की प्लेसमेंट के लिए डिलीवरी, रिपोर्टिंग (अगर उपलब्ध कराई जाती है) और बिलिंग सिर्फ़ Amazon मेजरमेंट के आधार पर होगी और इवेंट के पूरा होने पर कुल रिपोर्टिंग (अगर उपलब्ध कराई जाती है) होगी.
    2. रिपोर्टिंग. Amazon पहले से सहमत ऑडियंस डेमो के लिए सिर्फ़ कुल ऑडियंस इम्प्रेशन रिपोर्ट करेगा, जैसा कि Amazon की ओर से मापा गया है.
    3. इनवॉइस और पेमेंट का शेड्यूल. PMNH और NHL C2C कैम्पेन ख़रीदारियों को Amazon पर रिपोर्टिंग के हिसाब से डिलीवर किए गए कुल इम्प्रेशन के मुताबिक़ बिल किया जाएगा और यह ख़ास प्लेसमेंट के लिए कुल लाइन आइटम से ज़्यादा नहीं होगा. मीडिया प्लान के अनुसार उस महीने दिखाए जाने वाले प्लेसमेंट के लिए PMNH और NHL C2C कैम्पेन के हर महीने के आख़िर में Amazon की ओर से इनवॉइस भेजे जाएँगे.
  3. देर से सबमिट हुए क्रिएटिव. PMNH और NHL C2C कैम्पेन के लिए Amazon की ओर से इसके बारे में बताए मुताबिक़ एडवरटाइज़िंग मटेरियल लिखित तौर पर मिलना चाहिए (ईमेल काफ़ी है). एडवरटाइज़िंग मटेरियल सबमिट करने में देरी की वजह से शुरू होने की तारीख़ और कैम्पेन की अवधि पर असर पड़ सकता है. साथ ही, IO के मुताबिक़ ख़रीदे गए मीडिया के लिए एडवरटाइज़र अभी भी ज़िम्मेदार होंगे.

लाइव इवेंट

लाइव इवेंट कैम्पेन

ये नियम लाइव इवेंट कैम्पेन पर अप्लाई होते हैं (थर्सडे नाइट फ़ुटबॉल को छोड़कर) और IO में किसी ख़ास अन्य प्रोडक्ट के लिए अप्लाई होने वाले तय नियमों के अतिरिक्त हैं. अगर किसी भी अन्य अप्लाई होने वाले ख़ास प्रोडक्ट के नियमों के साथ विवाद होता है, तो ये लाइव इवेंट कैम्पेन के नियम अप्लाई होंगे):

  1. रद्द करना. IO रद्द नहीं किया जा सकता है.
  2. डिलीवरी, रिपोर्टिंग और इनवॉइसिंग.
    1. डिलीवरी. सभी लाइव इवेंट कैम्पेन प्लेसमेंट Amazon की ओर से Prime Video पर Amazon ब्रॉडकास्ट में उपलब्ध कराए जाएँगे. सिवाय इन शर्तों में बताए गए या जैसा कि अन्यथा Amazon की ओर से कहा गया है, थर्ड-पार्टी ट्रैकिंग उपलब्ध नहीं है. जब तक कि उल्लेख न किया गया हो, लाइव इवेंट डिलिवरेबल की गारंटी नहीं है. इस IO में बताई गई क्वांटिटी (किसी भी गेम लेवल की इम्प्रेशन क्वांटिटी सहित), अगर कोई हो, तो सिर्फ़ अनुमान हैं. इस तरह के प्लेसमेंट के लिए डिलीवरी, रिपोर्टिंग (अगर उपलब्ध कराई जाती है) और बिलिंग सिर्फ़ Amazon मेजरमेंट के आधार पर होगी और इसकी पूरी रिपोर्ट (अगर उपलब्ध कराई जाती है) लाइव इवेंट के पूरा होने के बाद दी जाएगी.
    2. रिपोर्टिंग. Amazon पहले से सहमत ऑडियंस डेमो के लिए सिर्फ़ कुल ऑडियंस इम्प्रेशन रिपोर्ट करेगा, जैसा कि Amazon की ओर से मापा गया है.
    3. इनवॉइस और पेमेंट का शेड्यूल. लाइव इवेंट कैम्पेन की ख़रीदारी का बिल फ़्लैट रेट से भेजा जाएगा. मीडिया प्लान के अनुसार उस महीने दिखाए जाने वाले प्लेसमेंट के लिए लाइव इवेंट कैम्पेन के हर महीने के आख़िर में Amazon की ओर से इनवॉइस भेजे जाएँगे.
  3. देर से सबमिट हुए क्रिएटिव. लाइव इवेंट कैम्पेन के लिए Amazon की ओर से इसके बारे में बताए मुताबिक़ एडवरटाइज़िंग मटेरियल लिखित तौर पर मिलना चाहिए (ईमेल काफ़ी है). एडवरटाइज़िंग मटेरियल सबमिट करने में देरी की वजह से शुरू होने की तारीख़ और कैम्पेन की अवधि पर असर पड़ सकता है. साथ ही, IO के अनुसार ख़रीदे गए मीडिया के लिए एडवरटाइज़र अभी भी ज़िम्मेदार होंगे.

प्रोडक्ट सैंपलिंग

a. कैंसलेशन (रद्द करना). IO कैंसल करने योग्य नहीं है.

b. सैंपल. Amazon और/या इसके सहयोगी (जिन्हें एक साथ, “Amazon” कहा जाता है) IO कैम्पेन की तारीखों के दौरान, IO में तय प्रोडक्ट के सैंपल को डिस्ट्रीब्यूट या डिलीवर करेंगे. Amazon द्वारा बताई गई तारीख से पहले, एडवरटाइज़र Amazon की ओर से तय जगह और एडवरटाइज़र के खर्च पर Amazon को, उसके द्वारा डिलीवर या डिस्ट्रीब्यूट होने वाले सैंपल डिलीवर करेगा. अगर एडवरटाइज़र तय तारीख तक Amazon को सैंपल डिलीवर नहीं करता है, तो Amazon ऐसी तारीख के दौरान सैंपल डिलीवर करने या डिलीवरी नहीं होने के लिए ज़िम्मेदार नहीं होगा. वहीं, एडवरटाइज़र अब भी सैंपल प्रोग्राम की लागत और IO के मुताबिक खरीदे गए ऐड के लिए ज़िम्मेदार होगा. सभी सैंपल Amazon की ओर से रसीद मिलने से पहले और बाद में Amazon की उचित स्वीकृति के अधीन होंगे. Amazon किसी भी वजह से सैंपल स्वीकार करने से इनकार कर सकता है और अपने विवेकाधिकार से किसी भी समय सैंपल के शिपमेंट को रोक सकता है. हालाँकि, इस तरह से कैंसल होने की तारीख के बाद, एडवरटाइज़र ऐड की डिलीवरी से संबंधित लागतों के लिए ज़िम्मेदार नहीं होगा. एडवरटाइज़र को इस्तेमाल नहीं होने वाले किसी भी सैंपल को लौटाने की ज़िम्मेदारी Amazon की नहीं है. जब तक IO में ऐसा न कहा गया हो, सैंपल की डिलीवरी का समय, इस्तेमाल, तरीका, स्कोप, और अवधि Amazon अपने विवेकाधिकार से तय करेगा. एडवरटाइज़र को अपने वेंडर के नियम और शर्तों या बिज़नेस सोल्यूशन एग्रीमेंट, अगर कोई है, तो उसका पालन करना होगा. इसमें सैंपल से जुड़ी वहाँ बताई गईं प्रोग्राम पॉलिसी भी शामिल हैं.

c. सैंपल के टाइटल. एडवरटाइज़र यह प्रतिनिधित्व करता है कि उसके पास IO के मुताबिक Amazon की ओर से डिस्ट्रीब्यूट या डिलीवर किए जाने वाले हर सैंपल का टाइटल है. साथ ही, उसके पास इस तरह के सैंपल का तब तक टाइटल रहेगा, जब तक कि यह कस्टमर को डिलीवर नहीं किया जाता है (जिसके बाद, कस्टमर के पास ऐसे सैंपल का टाइटल होगा).

d. प्रतिनिधित्व, वारंटी, और अनुबंध. एडवरटाइज़र Amazon का प्रतिनिधित्व करता है, वारंटी देता है और यह अनुबंध करता है कि: (a) एडवरटाइज़र को IO में तय उद्देश्य के लिए सैंपल देने का अधिकार है और यह कि सैंपल थर्ड पार्टी के हक और दावों से मुक्त हैं. साथ ही, सही और डिज़ाइन और/या निर्माण, मटेरियल और कारीगरी में कोई कमी नहीं है; (b) सैंपल में शामिल सभी आइटम और अन्य मटेरियल नए हैं (नए जैसा बनाया गया या ठीक कराया गया नहीं है), जब तक कि एडवरटाइज़र को Amazon से पहले से लिखित सहमति न मिली हो; (c) सैंपल की जानकारी और सैंपल की पैकेजिंग और लेबलिंग सही, सटीक और पूरी है, और सैंपल, उसकी पैकेजिंग, और Amazon की IO की परफ़ॉर्मेंस किसी भी थर्ड पार्टी के अधिकारों का उल्लंघन नहीं करेगी (इसमें बिना किसी रोक और बौद्धिक सम्पदा अधिकार शामिल हैं); (d) एडवरटाइज़र सैंपल से संबंधित सभी लागू कानूनों और नियमों का पालन करेगा (जिसमें किसी भी सैंपल के निर्माण, डिस्ट्रीब्यूशन, बिक्री या डील के लिए ज़रूरी मंज़ूरी या लाइसेंस पाने और बनाए रखने के अलावा) और सभी लागू कानून और नियमों के मुताबिक सैंपल, सैंपल की जानकारी, सैंपल प्रोडक्शन, पैकेजिंग, लेबलिंग और आयात से जुड़े दस्तावेज़ (अगर लागू हो) सभी लागू कानून और नियमों का पालन करेंगे; (e) सैंपल अपने कानूनी इस्तेमाल और उद्देश्य के लिए सही हैं और कानूनी तौर पर बिना किसी प्रतिबंध के मार्केट,स्टोर, बेचे, डिस्ट्रीब्यूट, और निपटाए जा सकते हैं (जैसे, बिना किसी ज़रूरी डिस्क्लोज़र, लाइसेंस या रजिस्ट्रेशन के). इनमें ऐसे प्रतिबंध लागू होते हैं जिनकी जानकारी एडवरटाइज़र देता है और शिपमेंट से पहले Amazon लिखित तौर पर सहमत होता है; (f) कोई सैंपल या उसमें ऐसी सामग्री शामिल नहीं है जिस पर कंट्रोल में ली जानी वाली दवा या पदार्थ के तौर पर प्रतिबंध लगाया जाता है या एक प्रतिबंधित रसायन के तौर पर सूचीबद्ध हैं; (g) कोई भी ऐसे सैंपल नहीं दिए जाएँगे जिन पर नुकसान पहुँचाने या खतरनाक प्रोडक्ट या मटेरियल होने की वजह से प्रतिबंध लगाया जाता है; और (H) सैंपल सभी लागू श्रम, मज़दूरी, काम करने के घंटे से जुड़े कानून का पालन करके बनाए गए, निर्मित, इकट्ठे और पैक किए गए थे (संयुक्त राज्य अमेरिका उचित श्रम मानक अधिनियम, अगर लागू हो) और कोई भी सैंपल जबरदस्ती से, जेल या बाल श्रमिकों (लागू क्षेत्राधिकार में 15 साल या काम करने की न्यूनतम उम्र के रूप में परिभाषित किया गया है, जो भी ज़्यादा हो) द्वारा बनाया गया, निर्मित, इकट्ठा या पैक नहीं किया गया था.

e. क्षतिपूर्ति. किसी भी अन्य मुआवज़े के दायित्वों को सीमित किए बिना, एडवरटाइज़र Amazon और उसके अधिकारियों, निदेशकों, कर्मचारियों और एजेंट को नीचे दी गई वजहों से होने वाले या उनसे संबंधित, किसी भी थर्ड पार्टी के दावों, देयता, हानि, क्षति, लागत या खर्चे (उचित कानूनी फ़ीस सहित) (हर एक "दावा" और इन्हें एक साथ "दावे" कहा जाता है) को क्षतिपूर्ति से बचाएगा, उनकी रक्षा, पेमेंट करेगा और नुकसान से भी बचाएगा: (1) किसी भी सरकार या अन्य कर प्राधिकरण द्वारा लगाए गए किसी भी बिक्री, इस्तेमाल, व्यक्तिगत संपत्ति, कुल बिक्री, एक्साइज़, फ़्रैंचाइज़, बिज़नेस या अन्य कर या फ़ीस (जुर्माना, चार्ज या ब्याज सहित) के संबंध में इस तरह के कर या फ़ीस हैं: (i) सैंपल की इन्वेंट्री की वजह से Amazon पर मूल्यांकन किया गया (A) Amazon द्वारा रखा गया, और/या (B) इस समझौते के मुताबिक डिलीवर किया गया; और (ii) एडवरटाइज़र का प्राइमरी कानूनी दायित्व, और (2) (i) किसी व्यक्ति की मृत्यु या चोट, किसी संपत्ति को नुकसान या किसी भी सैंपल में कमी या उसके इस्तेमाल की वजह से अन्य क्षति या हानि; (ii) कोई सैंपल वापस मंगाना या जाँच; (iii) किसी भी सैंपल, सैंपल की जानकारी या एडवरटाइज़र और/या एजेंसी की ओर से दिए गए अन्य कॉन्टेंट द्वारा किसी भी स्वामित्व अधिकार का उल्लंघन या गलत इस्तेमाल; (iv) एडवरटाइज़र और/या एजेंसी की लापरवाही या जानबूझकर की गई गलती; (v) एडवरटाइज़र द्वारा इन शर्तों का उल्लंघन; (vi) कोई सैंपल-संबंधित समस्या जिसके लिए एडवरटाइज़र या Amazon पूरी तरह से ज़िम्मेदार हैं; या (vii) एडवरटाइज़र द्वारा सैंपल की सटीक जानकारी, पर्याप्त चेतावनियाँ या निर्देश बताने में विफलता. एडवरटाइज़र, Amazon या उसके लागू सहयोगी की पहले से लिखित स्वीकृति के बिना फ़ैसला लेने या किसी भी दावे का निपटान करने के लिए सहमति नहीं देगा. एडवरटाइज़र Amazon की पार्टियों को उचित रूप से संतोषजनक सलाह देगा. साथ ही, Amazon की पार्टियाँ एडवरटाइज़र के खर्च पर बचाव की स्थिति में सहयोग करेंगी. अगर कोई Amazon पार्टी उचित रूप से यह बताती है कि किसी भी दावे का गलत असर हो सकता है, तो Amazon की पार्टी अपने खर्च पर (एडवरटाइज़र के क्षतिपूर्ति दायित्वों को सीमित किए बिना) बचाव कर सकती है.

f. ट्रेडमार्क के इस्तेमाल से जुड़ी गाइडलाइन. यहाँ पोस्ट की गई ट्रेडमार्क इस्तेमाल करने की गाइडलाइन (“गाइडलाइन”) एडवरटाइज़र की ओर से Amazon ट्रेडमार्क, सर्विस मार्क, ट्रेड का नाम, लोगो या डिज़ाइन (“Amazon के मार्क”) के इस्तेमाल पर अप्लाई होती हैं, जैसा कि मटेरियल में एडवरटाइज़र को Amazon की ओर से उपलब्ध कराया गया है, जिन्हें Amazon की ओर से पहले से स्वीकृति दी गई है. इन गाइडलाइन का हमेशा सख्ती से पालन करना जरूरी है और इन गाइडलाइन में बताए गए Amazon के मार्क के किसी भी इस्तेमाल से जुड़ा उल्लंघन होने पर Amazon के मार्क के एडवरटाइज़र के इस्तेमाल से संबंधित कोई भी लाइसेंस अपने-आप ही खत्म हो जाएगा. IO के नियम और शर्तों के साथ ही एडवरटाइज़र की ओर से गाइडलाइन का पालन करने की शर्त के मुताबिक, Amazon एडवरटाइज़र को सीमित, नॉन-एक्सक्लूसिव, ट्रांसफ़र नहीं किया जा सकने वाला, असाइन नहीं किया जा सकने वाला, कैंसल करने योग्य अधिकार और सिर्फ़ बताए गए या स्वीकृति के मुताबिक तरीके से Amazon के मार्क का इस्तेमाल करने का लाइसेंस देता है. यह तब तक के लिए स्वीकृत होता है जब तक कि Amazon की ओर से लिखित तौर पर और IO की अवधि के दौरान Amazon की ओर से कहा न गया हो. एडवरटाइज़र तब तक Amazon के मार्क इस्तेमाल नहीं कर सकता, जब तक कि साफ़ तौर पर यहाँ बताया गया न हो और इन अधिकारों का सबलाइसेंस नहीं दे सकता है या फिर किसी भी पार्टी को Amazon के किसी भी मार्क का इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं दे सकता. शक से बचने के लिए, एडवरटाइज़र को Amazon के मार्क के किसी भी इस्तेमाल के लिए Amazon से पहले से ही लिखित स्वीकृति लेनी होगी. IO के खत्म होने या उसका समय खत्म होने पर या Amazon की ओर से लाइसेंस कैंसल करने पर, एडवरटाइज़र को तुरंत Amazon के मार्क का इस्तेमाल बंद करना होगा.

अन्य शर्तें

एडवरटाइज़र ऑडियंस

आप हैश्ड ऑडियंस, Amazon की रीमार्केटिंग या कन्वर्शन पिक्सेल या किसी ऐसी पार्टी जो आपकी ऑडियंस के डेटा को मैनेज करती है या फिर आपको ऑडियंस डेटा से जुड़ी सर्विस देती है, का इस्तेमाल करके अपनी ऑडियंस को Amazon पर लाते हैं. इसके अलावा, आप यहाँ दी गई एडवरटाइज़र ऑडियंस की शर्तों से भी सहमत होते हैं.

एडवरटाइज़िंग जनरेटिव आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस टूल

आप हमारे एडवरटाइज़िंग जनरेटिव आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस टूल का इस्तेमाल कर सकते हैं जो हम आपको उपलब्ध करा सकते हैं, लेकिन शर्त है कि आप इनका इस्तेमाल सिर्फ़ Amazon पर ऐड कैम्पेन चलाने के लिए ही करेंगे. इसमें उन टूल से आउटपुट क्रिएटिव एसेट भी शामिल हैं. आप सहमति देते हैं कि आप ऐसे टूल या आउटपुट का किसी ऐसे तरीक़े से इस्तेमाल नहीं करेंगे जो इन नियमों, Amazon की अन्य ऐड नीतियों, Amazon Ads समझौता, Amazon DSP समझौता, Amazon के साथ आपके अन्य लागू समझौतों या Amazon के प्रोडक्ट और सर्विस (जैसा कि हम समय-समय पर अपडेट करते हैं) के सम्बंध में हमारी ओर से उपलब्ध कराए गए ऑनलाइन यूज़र इंटरफ़ेस और सम्बंधित टूल और सिस्टम में लागू होने वाले किसी भी अन्य गाइडलाइन, स्पेसिफ़िकेशन या अन्य जानकारी के हिसाब से सही नहीं हैं. जैसे, आप इन टूल या आउटपुट को डिकंपाइल या रिवर्स इंजीनियर नहीं कर सकते या किसी आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस मॉडल को प्रशिक्षित करने के लिए उनका इस्तेमाल नहीं कर सकते.

कैम्पेन ऑप्टिमाइज़ेशन

IO पर तय डिलीवरी से जुड़ी ख़ास जानकारी के बावजूद, आप सहमत होते हैं कि आपकी परफ़ॉर्मेंस और/या डिलीवरी से जुड़े लक्ष्यों तक पहुँचने की कोशिश में, Amazon फ़्रीक्वेंसी की सीमा, डे पार्टिंग, टार्गेटिंग और/या एक्सचेंज क्रिएटिव के साथ-साथ शिफ़्ट इम्प्रेशन को ऑप्टिमाइज़ कर सकता है. साथ ही, मीडिया प्लान में अपने विवेकाधिकार से प्लेसमेंट में बजट को बदल सकता है.

पेमेंट से कटौती

आप Amazon को सूचित कर सकते हैं (लिखित तौर पर, ईमेल काफी है) कि आप IO के तहत बचे किसी भी अमाउंट का पेमेंट करने के लिए, Amazon के लागू रिटेल सहयोगी की ओर से आपसे असली या डिजिटल प्रोडक्ट की खरीद के लिए वैध पेमेंट वाले इनवॉइस से ऐसे अमाउंट का पेमेंट और कटौती करने का ऑप्शन चुनते हैं (यानी कि Amazon पेमेंट से कटौती या “DFP”) और ऐसे अमाउंट को Amazon की ओर से आपके पास भेजे जाने वाले IO के लिए, किसी भी लागू इनवॉइस के 30 दिनों के अंदर काट लिया जाएगा. अगर पहले से कोई पेमेंट का तरीका अनुपलब्ध है (जैसे, अपर्याप्त रिटेल रिसिवेबल की वजह से या किसी और वजह से), तो Amazon आपको सूचित करेगा और इनवॉइस भेजेगा. आप Amazon को IO के मुताबिक तुरंत पेमेंट करेंगे.

फ़्लैट फ़ीस प्लेसमेंट

किसी भी फ़्लैट फ़ीस की प्लेसमेंट के लिए इम्प्रेशन की गारंटी नहीं है और अगर कोई है, तो मीडिया प्लान में दिया गया इम्प्रेशन अमाउंट सिर्फ़ अनुमानित हैं. असली डिलीवरी के बावजूद, आप हर लागू फ़्लैट फ़ीस की प्लेसमेंट के लिए दी गई कुल कीमत के लिए ज़िम्मेदार होंगे.

मोबाइल मेजरमेंट पार्टनर (MMP) इंटीग्रेशन

पार्टियाँ कैम्पेन के लिए स्वीकृत मोबाइल मेजरमेंट पार्टनर (MMP) का इस्तेमाल करने के लिए सहमत हो सकती हैं. इस तरह, आप Amazon को IO या DSP कैम्पेन के संबंध में ऐड कन्वर्शन ट्रैकिंग की सुविधा के लिए, आपसी सहमति से तय ज़रूरी MMP के साथ DSP समझौते (“DSP कैम्पेन”, एक साथ “कैम्पेन डेटा”) के तहत डिलीवर हुए IO या कैम्पेन की परफ़ॉर्मेंस से मिलने वाले कैम्पेन डेटा को शेयर करने के लिए अधिकृत करते हैं. MMP से Amazon के लिए कन्वर्शन इवेंट का नोटिफ़िकेशन ऐक्टिवेट होने तक, Amazon ऐसे नोटिफ़िकेशन के डेटा का इस्तेमाल पूरी तरह से इनके लिए कर सकता है, (a) आपके कैम्पेन को ऑप्टिमाइज़ करने (b) आपको रिपोर्टिंग करने, और (c) Amazon आंतरिक रिपोर्टिंग, इंटरनल विश्लेषण, कैम्पेन की परफ़ॉर्मेंस का पूर्वानुमान लगाने, और इसके ऐड सिस्टम के ऑप्टिमाइज़ेशन के लिए. Amazon नोटिफ़िकेशन से जुड़े ऐसे डेटा को किसी थर्ड पार्टी को न तो बेचेगा, न किराए पर और न ही लीज़ पर देगा या सब लाइसेंस करेगा. आप स्वीकार करते हैं और सहमति देते हैं कि Amazon सिर्फ़ उस सीमा तक कन्वर्शन इवेंट पर तब तक रिपोर्ट कर सकता है, जब तक MMP, Amazon के साथ इस तरह का नोटिफ़िकेशन डेटा शेयर करता है. साथ ही, MMP की ओर से रिपोर्ट किए गए कैम्पेन लागत डेटा और Amazon की ओर से तय लागत डेटा के बीच को भी विरोध होने पर, फ़ैसला IO या DSP कैम्पेन के तहत पेमेंट के लिए Amazon के पक्ष में ही लिया जाएगा. आप इससे भी सहमत होते हैं कि आप (i) किसी भी कैम्पेन डेटा को किसी भी व्यक्ति की पहचान करने वाली जानकारी (लागू कानून के मुताबिक परिभाषित) के साथ एसोसिएट नहीं करेंगे, (ii) किसी भी कैम्पेन डेटा से किसी भी व्यक्ति की पहचान करने वाली जानकारी पाने की कोशिश नहीं करेंगे, (iii) किसी व्यक्ति, ब्राउज़र या डिवाइस को टार्गेट करने के लिए किसी भी कैम्पेन डेटा का इस्तेमाल नहीं करेंगे या (iv) किसी यूज़र, ब्राउज़र या डिवाइस के संबंध में किसी गैर-सार्वजनिक प्रोफ़ाइल में कोई भी कैम्पेन डेटा नहीं जोड़ेंगे.

रिच मीडिया

IO के तहत रिच मीडिया ऐड प्लेसमेंट दिखाने के लिए, आपके या Amazon की ओर से आपके निर्देश पर इस्तेमाल की जाने वाली कोई भी Javascript लाइब्रेरी या अन्य सॉफ़्टवेयर आपके एडवरटाइज़िंग मटेरियल हैं.

Twitch (www.twitch.tv)

कृपया Twitch ऐड प्रोडक्ट की खास बातों और पॉलिसी के लिए, http://twitchadvertising.tv पर जाएँ.

a. Twitch साइट (जैसे, कुकीज़, पिक्सेल, बीकन या अन्य तरीके) के यूज़र के बारे में जानकारी ट्रैक या इकट्ठा करने वाला तरीका और फ़ंक्शनलिटी, Amazon की पॉलिसी और Twitch की तकनीकी स्वीकृति के अधीन है. Twitch अपने विवेकाधिकार से ऐसे किसी भी तरीके और फ़ंक्शनलिटी को हटा या बंद कर सकता है. साफ़ शब्दों में कहें, तो इस तरह के मैकेनिज़्म और फ़ंक्शनलिटी का किसी दूसरे मकसद से इस्तेमाल नहीं किया जा सकता.

b. इन शर्तों के कस्टम और स्पॉन्सरशिप एक्ज़ीक्यूशन और/या इन्फ्लुएंसर प्रोग्राम सेक्शन के अधीन, IO (“कस्टम प्रोडक्शन”) के तहत, Amazon/Twitch की ओर से आपके लिए कस्टम प्रोड्यूस किए गए किसी भी एडवरटाइज़िंग मटीरियल के लिए, पार्टी सहमत हैं कि ये अतिरिक्त शर्तें अप्लाई होंगी: (1) आप कस्टम प्रोडक्शन के शेड्यूल किए गए ब्रॉडकास्ट से कम से कम पाँच (5) दिन पहले, Amazon/Twitch को किसी भी कस्टम प्रोडक्शन के लिए एडवरटाइज़िंग मटीरियल में बदलाव के लिए कोई स्वीकृति देने या अनुरोध सबमिट करने के लिए सहमत हैं. Amazon/Twitch पर शेड्यूल किए गए ब्रॉडकास्ट से पाँच (5) दिन पहले Amazon/Twitch में किए गए किसी भी बदलाव को शामिल करने का कोई दायित्व नहीं होगा और (2) अगर Amazon, IO (“प्रोडक्शन पर ख़र्च”) को कैंसिल करने से पहले, किसी भी कस्टम प्रोडक्शन के लिए कोई लागत या ख़र्च उठाता है, तो आप IO कैंसिल होने की स्थिति में, इनवॉइस जारी होने पर, Amazon को प्रोडक्शन की लागत के लिए पेमेंट वापस करेंगे.

c. सभी Twitch ऐड प्रोडक्ट का बिल Amazon के ऐड सर्वर मेजरमेंट के आधार पर किया जाएगा. Twitch होमपेज हेडलाइनर और पहला इम्प्रेशन टेकओवर प्लेसमेंट कैंसिल नहीं किए जा सकते हैं. फ़्लैट फ़ीस या तय फ़ीस वाले आइटम के लिए इम्प्रेशन अनुमानित हैं और इनकी कोई गारंटी नहीं है. इन अनुमानित इम्प्रेशन के लिए कोई मेकगुड उपलब्ध नहीं होगा.

d. बाउंटी बोर्ड. हर व्यू के हिसाब से लागत की बिलिंग, Amazon के ऐड सर्वर मेजरमेंट पर आधारित होगी. बिना किसी वजह के आपकी ओर से कैंसल किए जाने की स्थिति में, आप किसी भी ऐसे इन्फ़्लुएंसर के बकाया अमाउंट का पेमेंट Amazon को करेंगे, जिसने कैंसल होने से पहले एडवरटाइज़र बाउंटी को स्वीकार किया था.

  1. इस IO के अलावा, बाउंटी बोर्ड Twitch की सेवा की शर्तों (“ToS”) के मुताबिक कंट्रोल होता है. इन्फ़्लुएंसर की ओर से बनाए, स्ट्रीम, परफ़ॉर्म, ट्रांसमिट या रिकॉर्ड किए गए, बाउंटी बोर्ड (“बाउंटी बोर्ड कॉन्टेंट”) से जुड़े सभी कॉन्टेंट, मैसेज, टेक्स्ट, साउंड, इमेज, ऐप्लिकेशन, कोड या अन्य डेटा या मटेरियल: (i) यूज़र कॉन्टेंट (जैसा कि उस शब्द को ToS में परिभाषित किया गया है); और (ii) Amazon के एडवरटाइज़िंग मटेरियल, नीचे दी गई शर्तों के मुताबिक होते हैं.
  2. बाउंटी बोर्ड कॉन्टेंट ToS में तय कम्युनिटी से जुड़ी गाइडलाइन के अधीन होता है. कोई भी बाउंटी बोर्ड कॉन्टेंट जिसके बारे में Amazon को कम्युनिटी गाइडलाइन का उल्लंघन करने की सूचना दी गई है, उसे Amazon की ओर से उसकी मॉडरेशन पॉलिसी के मुताबिक हटा दिया जाएगा. अगर कम्युनिटी गाइडलाइन के उल्लंघन के लिए बाउंटी बोर्ड कॉन्टेंट को हटा दिया जाता है, तो आपका एकमात्र उपाय IO की शर्तों का पालन करके, मेकगुड (बिना किसी फ़ीस के) की कोशिश करना होगा.
  3. Amazon यह प्रतिनिधित्व करता और वारंटी देता है कि बाउंटी बोर्ड कॉन्टेंट में, संयुक्त राज्य अमेरिका के फ़ेडरल ट्रेड कमीशन ("FTC नियम") की ओर से घोषित स्थानीय एडवरटाइज़िंग से जुड़े नियमों के तहत ज़रूरी जानकारी शामिल होगी. इससे अलावा, IO में किसी भी प्रावधान के बावजूद, Amazon बाउंटी बोर्ड कॉन्टेंट के संबंध में कोई अन्य प्रतिनिधित्व या वारंटी नहीं देता है. साफ़ शब्दों में कहें, तो इस पैराग्राफ़ की शुरुआत में खास तौर पर बताए गए प्रतिनिधित्व और वारंटी को छोड़कर, IO में Amazon पर तय कोई भी क्षतिपूर्ति दायित्व, बाउंटी बोर्ड कॉन्टेंट पर अप्लाई नहीं होगा.

e. स्ट्रीमेबल्स आप किसी स्ट्रीमेबल्स प्लेसमेंट के शुरू होने के समय के ज़्यादा से ज़्यादा चार घंटे बाद तक उस प्लेसमेंट को कैंसल कर सकते हैं. कैंसल करने का लिखित नोटिस आपके क्लाइंट सक्सेस मैनेजर को भेजा जाना चाहिए (ईमेल करना पर्याप्त है), यह नोटिस 9 a.m से 6 p.m. पेसिफ़िक टाइम के बीच, सोमवार से शुक्रवार, अमेरिकी संघीय छुट्टियों को छोड़कर भेजा जाना चाहिए. Amazon इन स्ट्रीमेबल्स शर्तों का उल्लंघन करने की वजह से कैंसल किए गए किसी भी प्लेसमेंट के लिए बजट के तीस प्रतिशत के बराबर जुर्माना वसूल करेगा.

फ. चैनल स्किन, होस्ट-रीड ऐड, स्पॉन्सर्ड सब्सक्रिप्शन. बिलिंग तय फ़ीस के आधार पर होगी. चैनल स्किन, होस्ट-रीड ऐड या स्पॉन्सर्ड सब्सक्रिप्शन के लिए Amazon कैम्पेन एसेट को बिना वजह आपके द्वारा कैंसिल किया जाता है या आप डिलीवर नहीं कर पाते हैं, फिर भी आप Amazon को पेमेंट करने के लिए ज़िम्मेवार रहते हैं. ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि इन्फ़्लुएंसर ने डिलीवरी के कैंसिल या फ़ेल होने से पहले चैनल स्किन, होस्ट-रीड ऐड या स्पॉन्सर्ड सब्सक्रिप्शन के ऑफ़र को स्वीकार किया था.

  1. चैनल स्किन, होस्ट-रीड ऐड या स्पॉन्सर्ड सब्सक्रिप्शन को IO के अलावा, ToS द्वारा कंट्रोल किया जाता है. इन्फ़्लुएंसर की ओर से बनाए, स्ट्रीम, परफ़ॉर्म, ट्रांसमिट या रिकॉर्ड किए गए, चैनल स्किन, होस्ट-रीड ऐड या स्पॉन्सर्ड सब्सक्रिप्शन (“चैनल स्किन कॉन्टेंट,” “होस्ट-रीड ऐड कॉन्टेंट” और “स्पॉन्सर्ड सब्सक्रिप्शन कॉन्टेंट”) से जुड़े सभी कॉन्टेंट, मैसेज, टेक्स्ट, साउंड, इमेज, ऐप्लिकेशन, कोड या अन्य डेटा या मटेरियल: (i) यूज़र कॉन्टेंट (जैसा कि उस शब्द को ToS में परिभाषित किया गया है) और (ii) Amazon के एडवरटाइज़िंग मटेरियल, नीचे दी गई शर्तों के मुताबिक़ होता है.
  2. चैनल स्किन कॉन्टेंट, होस्ट-रीड ऐड कॉन्टेंट और स्पॉन्सर्ड सब्सक्रिप्शन कॉन्टेंट, ToS द्वारा सेट किए गए कम्यूनिटी गाइडलाइन का पालन करता है. कोई भी चैनल स्किन कॉन्टेंट, होस्ट-रीड ऐड कॉन्टेंट या स्पॉन्सर्ड सब्सक्रिप्शन कॉन्टेंट जिसके बारे में Amazon को कम्यूनिटी गाइडलाइन का उल्लंघन करने की सूचना दी गई है, उसे Amazon की ओर से उसकी मॉडरेशन पॉलिसी के मुताबिक़ हटा दिया जाएगा. अगर कम्युनिटी गाइडलाइन के उल्लंघन के लिए चैनल स्किन कॉन्टेंट, होस्ट-रीड ऐड कॉन्टेंट या स्पॉन्सर्ड सब्सक्रिप्शन कॉन्टेंट को हटा दिया जाता है, तो इसे सिर्फ़ एक तरीक़े से ठीक किया जा सकता है, वह है IO की शर्तों का पालन करके उसे अच्छा करने की कोशिश करना.
  3. Amazon यह प्रतिनिधित्व करता और वारंटी देता है कि चैनल स्किन कॉन्टेंट, होस्ट-रीड ऐड कॉन्टेंट और स्पॉन्सर्ड सब्सक्रिप्शन कॉन्टेंट में, संयुक्त राज्य अमेरिका के फ़ेडरल ट्रेड कमीशन ("FTC नियम") की ओर से घोषित स्थानीय एडवरटाइज़िंग से जुड़े नियमों के तहत ज़रूरी जानकारी शामिल होगी. इससे अलावा, IO में किसी भी प्रावधान के बावजूद Amazon, चैनल स्किन कॉन्टेंट, होस्ट-रीड ऐड कॉन्टेंट या स्पॉन्सर्ड सब्सक्रिप्शन कॉन्टेंट के संबंध में कोई अन्य प्रतिनिधित्व या वारंटी नहीं देता है. साफ़ शब्दों में कहें, तो इस पैराग्राफ़ की शुरुआत में ख़ास तौर पर बताए गए प्रतिनिधित्व और वारंटी को छोड़कर, IO में Amazon पर तय कोई भी क्षतिपूर्ति दायित्व, चैनल स्किन कॉन्टेंट, होस्ट-रीड ऐड कॉन्टेंट या स्पॉन्सर्ड सब्सक्रिप्शन कॉन्टेंट पर अप्लाई नहीं होगा.
  4. ऐसा नहीं करने पर, Amazon की ओर से लिखित तौर पर बताए जाने के अलावा, IAB शर्तों के मुताबिक ये सेक्शन चैनल स्किन, होस्ट-रीड ऐड या स्पॉन्सर्ड सब्सक्रिप्शन के लिए अप्लाई नहीं होंगे: II(द) (एडिटोरियल बातचीत), IV (रिपोर्टिंग), V(अ)(iii) (बिना वजह कैंसल करना, डिलीवरी के लिए लगने वाली फ़्लैट-फ़ीस देनी होगी), VII (बोनस इम्प्रेशन), IX(इ) (सिर्फ़ ऐड का साइज़ बदलने के संबंध में कोई मॉडिफ़िकेशन नहीं) और XIII (थर्ड पार्टी ऐड दिखाना और ट्रैक करना). स्पष्टता के लिए, चैनल स्किन, होस्ट-रीड ऐड और स्पॉन्सर्ड सब्सक्रिप्शन, IAB की शर्तों के मुताबिक़ “ऐड” समझी जाएँगी. Amazon द्वारा सीमित रिपोर्टिंग उपलब्ध कराई जाएगी और इसमें ऑडियंस की संख्या, इम्प्रेशन, क्लिक और/या ब्रॉडकास्ट या देखे जाने के समय से संबंधित समग्र मेट्रिक शामिल हो सकती है. आप समझते हैं और इस बात से सहमत हैं कि Amazon कोई अन्य रिपोर्टिंग नहीं देगा.

Amazon के Store में बेचे जाने वाले प्रोडक्ट फ़ीचर करने वाले कैम्पेन

अगर आपके कैम्पेन में Amazon के स्टोर में बेचे जाने वाले प्रोडक्ट को फ़ीचर किया जाता है, तो हमारे पास आपके कैम्पेन की डिलीवरी को सस्पेंड करने, ख़त्म करने या फिर अगर ऐसा प्रोडक्ट अनुपलब्ध है, तो आपके कैम्पेन की डिलीवरी प्रतिबंधित करने का पूरा अधिकार है. जैसे, अगर प्रोडक्ट स्टॉक में नहीं है, तो हम आपके कैम्पेन को सस्पेंड कर सकते हैं या हम आपके कैम्पेन को उन लोगों तक डिलीवर होने से रोक सकते हैं, जो ऐसे क्षेत्र में रहते हैं जहाँ प्रोडक्ट Amazon के स्टोर में बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं है.

जगह के हिसाब से नियम

सभी जगह लागू किसी भी शर्त के अलावा, ये शर्तें सिर्फ़ बताए गए क्षेत्रों पर अप्लाई होती हैं:

कनाडा

Amazon Ads Canada, Inc. के ज़रिए खरीदे गए प्लेसमेंट पर नीचे दी गई शर्तें अप्लाई होती हैं.

Goodreads (www.goodreads.com)

a. कैंसलेशन (रद्द करना). Goodreads प्लेसमेंट को 24 घंटे पहले लिखित सूचना (ईमेल काफ़ी है) देकर Amazon की ओर से कैंसल किया जा सकता है.

b. डिलीवरी. ऐड Amazon की ओर से दिखाए जाएँगे और ऐसे प्लेसमेंट के लिए डिलीवरी, रिपोर्टिंग और बिलिंग सिर्फ़ Amazon मेजरमेंट पर आधारित होगी. थर्ड पार्टी ट्रैकिंग तब तक उपलब्ध नहीं होती है, जब तक कि Amazon की ओर से कहा न गया हो.

c. प्रोडक्ट की खास शर्तें. होमपेज रोड ब्लॉक, एन्हांस्ड बुक पेज प्लेसमेंट, पर्सनल सेलेक्शन ईमेल, सामान्य दिलचस्पी के न्यूज़लेटर और/या नई रिलीज़ के न्यूज़लेटर प्लेसमेंट की गारंटी नहीं है और इन्वेंट्री उपलब्धता के अधीन हैं, साथ ही फ़्लैट फ़ीस के हिसाब से बिल भेजा जाएगा. अगर IO में कोई इम्प्रेशन अमाउंट दिया गया है, तो वे सिर्फ़ अनुमानित होते हैं. ईमेल और/या न्यूज़लेटर प्लेसमेंट रिपोर्टिंग भेजे और खोले गए ईमेल/न्यूज़लेटर की कुल संख्या और सिर्फ़ क्लिक-थ्रू रेट तक ही सीमित रहेगी.

EU/UK

Prime Video लाइव स्पोर्ट्स कैम्पेन (“लाइव स्पोर्ट्स कैम्पेन”)

ये शर्तें IO में तय की गई किसी भी अन्य लागू प्रोडक्ट की खास शर्तों के अलावा हैं और EU/UK में लाइव स्पोर्ट्स कैम्पेन पर अप्लाई होती हैं (और किसी भी अन्य लागू प्रोडक्ट की खास शर्तों के साथ विरोध की स्थिति में, लाइव स्पोर्ट्स कैम्पेन की ये शर्तें लागू होंगी):

a. कैंसलेशन (रद्द करना). स्पॉन्सरशिप प्लेसमेंट कैंसल नहीं किए जा सकते हैं. स्पॉन्सरशिप कैंसल किए जाने की स्थिति में Amazon न तो एडवरटाइज़र को फिर से आवंटन करेगा और न ही कोई मुआवज़ा देगा.
स्टैंडर्ड ऐड-ब्रेक प्लेसमेंट कैंसल किए जा सकते हैं और इनके लिए 30 दिन पहले से लिखित में सूचना देनी होगी (ईमेल काफ़ी है). Amazon कैंसल किए जाने की स्थिति में एडवरटाइज़र को मुआवज़ा नहीं देगा, लेकिन कैंसल किए गए IO को Amazon की इन्वेंट्री उपलब्धता के हिसाब से किसी दूसरे Prime Video मीडिया पर फिर से आवंटित कर दिया जाएगा.

2. क्रिएटिव में देरी से बदलाव. लाइव स्पोर्ट्स कैम्पेन के लिए Amazon की ओर से इसके बारे में बताए गए मुताबिक एडवरटाइज़िंग मटेरियल लिखित तौर पर मिलना चाहिए (ईमेल काफ़ी है). Amazon कैम्पेन मटेरियल में किसी भी बदलाव या रिप्लेसमेंट को तब तक स्वीकार नहीं करेगा जब तक कि एयरटाइम से 7 दिन पहले नोटिस नहीं भेज दिया गया हो. कैम्पेन मटेरियल के सबमिशन में देरी की वजह से कैम्पेन की डिलीवरी पर असर पड़ सकता है और Amazon इसके लिए एडवरटाइज़र को मुआवज़ा नहीं देगा और न ही कैम्पेन मटेरियल देर से सबमिशन करने के मामले में कैम्पेन को फिर से आवंटित किया जाएगा.

3. इनवॉइस और पेमेंट का शेड्यूल. लाइव स्पोर्ट्स कैम्पेन की खरीदारी का बिल फ़्लैट रेट से भेजा जाएगा. मीडिया प्लान के मुताबिक पिछले महीने डिलीवर किए गए प्लेसमेंट के लिए लाइव स्पोर्ट्स कैम्पेन के बाद हर महीने की शुरुआत में Amazon की ओर से इनवॉइस भेजे जाएँगे

एडवरटाइज़िंग से जुड़ी पॉलिसी

नियम