ब्रैंड को आगे बढ़ाने के लिए Stores का इस्तेमाल करें
ज़्यादा कस्टमर तक पहुंचने के लिए Store सेट करने का तरीका जानें. साथ ही, आपको अपने Store को ऑप्टिमाइज़ करने और डिज़ाइन करने के बेहतरीन तरीके मिलेंगे.
Sponsored Brands से कस्टमर को संबंधित Amazon शॉपिंग नतीजे में दिखने वाले आपके ब्रैंड और प्रोडक्ट को क्रिएटिव ऐड के साथ खोजने में मदद मिलती है.
कस्टम हेडलाइन, वीडियो और इमेज के साथ नई ऑडियंस तक पहुंचें और उन्हें एंगेज करें.
प्रति क्लिक पर लागत (CPC) में आप सिर्फ़ तभी पेमेंट करते हैं, जब कस्टमर आपके ऐड पर क्लिक करते हैं. आप बजट सेट करके और प्रति क्लिक बोली चुनकर अपनी लागतों को मैनेज कर सकते हैं.
अपने Store पर ट्रैफ़िक बढ़ाकर, आपके ब्रैंड को जानने में खरीदारों की मदद करें. क्लिक करने लायक लोगो, लाइफ़स्टाइल इमेजरी या प्रोडक्ट कैटेगरी के साथ, Amazon आपके ब्रैंड Store में खरीदारों को लाता है. और जब वे ऐड में प्रोडक्ट या कैटेगरी पर क्लिक करते हैं, तो उन्हें प्रोडक्ट पेज पर ले जाया जाता है.
ये मुफ़्त कोर्स आपको सिखाएंगे कि Amazon पर अपने ब्रैंड को डेवलप करने और नई ऑडियंस तक पहुंचने के लिए, हमारे प्रोडक्ट और सोल्यूशन का सबसे अच्छे तरह से इस्तेमाल कैसे करें.
अपने Sponsored Brands ऐड को अपने Store से लिंक करके आपके पूरे प्रोडक्ट सेलेक्शन और ब्रैंड को एक्सप्लोर करने में खरीदारों की मदद करें. हम आपको इसका तरीका बताएंगे.
क्या आपका पहले से कोई अकाउंट है? साइन इन करें
सिर्फ़ एक Sponsored Brands ऐड फ़ॉर्मैट इस्तेमाल करने वाले एडवरटाइज़र के मुकाबले जिन एडवरटाइज़र ने Sponsored Brands वीडियो, Store स्पॉटलाइट और कस्टम इमेज ऐड फ़ॉर्मैट के कॉम्बिनेशन का इस्तेमाल किया, उन्हें ऐड पर खर्च से हुए फ़ायदे (ROAS) में 5.5% की बढ़ोतरी देखने को मिली.1
सिर्फ़ एक Sponsored Brands ऐड फ़ॉर्मैट इस्तेमाल करने वाले एडवरटाइज़र के मुकाबले जिन एडवरटाइज़र ने Sponsored Brands वीडियो कस्टम इमेज और Store स्पॉटलाइट ऐड फ़ॉर्मैट के कॉम्बिनेशन का इस्तेमाल किया, उन्हें कन्वर्शन रेट में 57.8% की बढ़ोतरी देखने को मिली.2
सिर्फ़ Sponsored Brands प्रोडक्ट कलेक्शन ऐड फ़ॉर्मैट इस्तेमाल करने वाले एडवरटाइज़र के मुकाबले जिन एडवरटाइज़र ने Sponsored Brands वीडियो ऐड फ़ॉर्मैट का इस्तेमाल किया, उन्हें क्लिक-थ्रू रेट (CTR) में 108.1% की बढ़ोतरी देखने को मिली.3
इंटरैक्टिव गाइड
आपके कस्टमर को आपके ब्रैंड और सेलेक्शन को डिलीवर करने के लिए ज़रूरी बातें.
अपने कैम्पेन की अवधि और बजट सेट करें.
हेडलाइन जोड़कर और फ़ीचर किए जा सकने वाले प्रोडक्ट को चुनकर अपना ऐड बनाएं और कस्टमाइज़ करें.
तय करें कि ऐड को किन कीवर्ड के लिए टार्गेट करना है और आप क्लिक के लिए कितनी बोली लगाना चाहते हैं.
रिव्यू के लिए अपना ऐड सबमिट करें. इसे 72 घंटों के अंदर रिव्यू किया जाएगा.
Sponsored Brands प्रति-क्लिक-लागत (CPC) वाले ऐड हैं जिनमें ब्रैंड लोगो, कस्टम हेडलाइन और कई प्रोडक्ट फ़ीचर शामिल हैं. ये ऐड संबंधित शॉपिंग नतीजों में दिखता है. साथ ही, इससे आपके ब्रैंड से मिलते-जुलते प्रोडक्ट की खरीदारी करने वाले कस्टमर तक पहुंचने में मदद मिलती है.
हो सकता है कि आपके ऐड शॉपिंग नतीजे के सबसे ऊपर, बगल में या उनके अंदर दिखाई दें. ऐड डेस्कटॉप और मोबाइल दोनों पर दिखाई दे सकते हैं.
Sponsored Brands जैसे CPC ऐड के साथ, आप उस अधिकतम राशि की बोली लगाते हैं, जिसका भुगतान आप तब करना चाहते हैं जब कोई खरीदार आपके प्रोडक्ट के लिए किसी ऐड पर क्लिक करता है. आपकी बोली जितनी ज़्यादा प्रतिस्पर्धी होगी, आपके ऐड को दिखाए जाने की संभावना भी तब उतनी ही ज़्यादा होगी, जब वह खरीदारी से जुड़ी क्वेरी से मैच होगी.
इस समय, वयस्कों वाले प्रोडक्ट, इस्तेमाल किए गए प्रोडक्ट, रिफ़रबिश किए गए प्रोडक्ट और बंद कैटेगरी वाले प्रोडक्ट, एडवरटाइज़िंग के लिए योग्य नहीं हैं. अनुमति और पाबंदी वाली कैटेगरी की पूरी लिस्ट देखने के लिए, Sponsored Brands और Sponsored Products की क्रिएटिव स्वीकरण पॉलिसी का रिव्यू करें.
हम कैम्पेन परफ़ॉर्मेंस का विश्लेषण करने और सफलता मापने में आपकी मदद करने के लिए कई टूल और रिपोर्ट की सुविधा देते हैं. ब्रैंड में नए मेट्रिक की मदद से आप इसका आकलन कर सकते हैं कि पिछले 12 महीनों में आपके कैम्पेन की वजह से कितने कस्टमर पहली बार आए. अन्य रिपोर्ट कैम्पेन और प्लेसमेंट परफ़ॉर्मेंस, ऐड क्लिक, बिक्री को बताती हैं. वहीं दूसरी ओर, बिक्री पर एडवरटाइज़िंग लागत (ACOS) आपके ऐड पर खर्च को बिक्री के प्रतिशत के रूप में दिखाती है. अपना कैम्पेन शुरू करने के बाद, आप ग्राफ़िकल डैशबोर्ड के ज़रिए परफ़ॉर्मेंस देख सकते हैं या रिपोर्टिंग पेज पर जाकर डाउनलोड करने योग्य रिपोर्ट देख सकते हैं. कामयाब रणनीति की पहचान करने और अपने कैम्पेन को ऑप्टिमाइज़ करने के लिए इन रिपोर्ट का इस्तेमाल करें.
ब्रैंड में नया मेट्रिक की मदद से, आप अपने प्रोडक्ट के ऑर्डर और बिक्री का आकलन कर सकते हैं. ये ऑर्डर और बिक्री उन कस्टमर से जनरेट होती हैं जो Amazon पर पहली बार आपके ब्रैंड के कस्टमर बने हैं. ये मेट्रिक आपको अपने ब्रैंड के अंदर प्रोडक्ट के लिए पहली बार ऑर्डर करने वालों की संख्या, कुल ऑर्डर का प्रतिशत जो ब्रैंड में नया ऑर्डर से है, ब्रैंड में नए ऑर्डर की कुल बिक्री और ब्रैंड में नए की कुल बिक्री का प्रतिशत को 12 महीने की लुक-बैक विंडो के भीतर ट्रैक करने की अनुमति देते हैं.
हम बिक्री पर एडवरटाइज़िंग लागत (ACOS) या ऐड पर खर्च से हुआ फ़ायदा (ROAS) जैसे मेट्रिक की मदद के लिए ब्रैंड में नए मेट्रिक के इस्तेमाल की सलाह देते हैं. उदाहरण के लिए, Sponsored Brands ऐड से उस चरण में मदद मिलती है, जब खरीदार ब्रैंड को खोज रहे होते हैं. इसके साथ ही, ब्रैंड को नई कस्टमर तक पहुंचने में मदद भी मिलती है. पहली बार खरीदारी करने वाले खरीदारों को लाने के मुकाबले बार-बार खरीदारी करने वालों को लाने में ज़्यादा खर्च हो सकता है, इसलिए अकेले ACOS या ROAS आपकी ब्रैंड ऑडियंस को बढ़ाने में Sponsored Brands के असर को नहीं मापेंगे.
सोर्स:
1-3 Amazon आंतरिक डेटा, वर्ल्डवाइड एडवरटाइज़र, 01/01-05/22/2021