तीन सितारों का आइकन

Sponsored Brands

Sponsored Brands ऐसा एडवरटाइज़िंग सोल्यूशन है जो कस्टमर को Amazon Store के अंदर आपके ब्रैंड को खोजने में मदद के लिए बनाया गया है. बेहतरीन डिस्प्ले और वीडियो क्रिएटिव के ज़रिए, अपनी ऑडियंस का ध्यान आकर्षित करें जो आपके ब्रैंड को उनके सामने रखते हैं.

Amazon पर शॉपिंग रिज़ल्ट पेज के सबसे ऊपर Sponsored Brands ऐड प्लेसमेंट.
ख़रीदारी के सफ़र में सबसे आगे दौड़ते हुए व्यक्ति की तस्वीर जिसमें सर्च, वीडियो, कार्ट में डालने और प्रचार करने जैसे फ़ीचर शामिल हैं

Sponsored Brands किस तरह काम करता है?

Sponsored Brands, वीडियो, इमेज या कलेक्शन के ज़रिए खरीदारों को आपके ब्रैंड को खोजने में मदद करते हैं. ऐड, सर्च में सबसे ऊपर और प्रोडक्ट पेज जैसी ख़ास जगहों पर प्लेसमेंट में नज़र आते हैं. इनसे आपके Brand Store या जानकारी पेज पर ट्रैफ़िक बढ़ता है और ख़रीदारी के पूरे सफ़र के दौरान ब्रैंड की तरक्की में मदद मिलती है.

Sponsored Brands क्यों ज़रूरी है?

Sponsored Brands आपको हाई-विज़िबिलिटी प्लेसमेंट में वीडियो, कलेक्शन और ब्रैंडेड क्रिएटिव दिखाकर Amazon पर आपके ब्रैंड को खोजने और उससे एंगेज करने के तरीक़े तय करने में मदद करता है. Brand Stores के साथ जोड़े जाने पर यह आपके ब्रैंड को खोजने, चुनने और उसके साथ लंब समय के लिए एंगेज करने जैसी गतिविधियों को बढ़ावा देता है.

एक व्यक्ति की तस्वीर जिसमें उसके सिर के अंदर एक बल्ब जल रहा है

Sponsored Brands प्लेसमेंट

Sponsored Brands ऐड कहाँ दिखते हैं?

आपके डिस्प्ले और वीडियो ऐड, शॉपिंग रिज़ल्ट के ऊपर, उनके साथ या उनके अंदर दिखाए जा सकते हैं. ऐड, डेस्कटॉप और मोबाइल डिवाइस, दोनों पर दिख सकते हैं.

फ़ायदे

Sponsored Brands के फ़ायदे

खुले हुए ब्राउज़र और माउस कर्सर के साथ डेस्कटॉप का आइकन

ख़ास जगह पर प्लेसमेंट

ख़रीदार के सफ़र के ख़ास पलों में आकर्षित करने के लिए शॉपिंग रिज़ल्ट और प्रोडक्ट पेज के सबसे ऊपर नज़र आएँ.

बाएँ, ऊपर और दाएँ इशारा करते हुए 3 तीरों के साथ व्यक्ति का सिल्हूट

संबंधित ख़रीदारों तक पहुँचना

सटीक कीवर्ड और प्रोडक्ट टार्गेटिंग के ज़रिए उन ख़रीदारों तक पहुँचें जो आपके बिज़नेस के लिए सबसे अहम हैं.

दिल के साथ रिबन का आइकन

अपने ब्रैंड को शोकेस करें

अपने कैटलॉग को हाइलाइट करने और ब्रैंड की पहचान बनाने के लिए क्रिएटिव और कलेक्शन का इस्तेमाल करें.

AI का आइकन

कस्टम विज़ुअल बनाना

ब्रैंडेड क्रिएटिव बनाने के लिए बिना किसी लागत के एआई-पॉवर्ड इमेज जनरेशन का इस्तेमाल करें.

दूरबीन का आइकन

प्रोडक्ट खोजने के लिए प्रेरित करें

प्रोडक्ट के मूल्यांकन और कैटलॉग को खोजे जाने को सपोर्ट करनेवाले एंगेजिंग क्रिएटिव के साथ अपने Brand Store या प्रोडक्ट पेज पर ट्रैफ़िक बढ़ाएँ.

मेजरमेंट लाइन ग्राफ़ का आइकन

ब्रैंड बनाने की अपनी कोशिशों को मापें

अपने ब्रैंड के असर को समझने के लिए, इस बारे में इनसाइट पाएँ कि कौन से ख़रीदार किस तरह आपके ऐड से एंगेज होते हैं.

केस स्टडी

Sponsored Brands से जुड़ी केस स्टडी

टेबल फ़ैन की इमेज

जापान में ब्रैंड, Sponsored Brands का इस्तेमाल करके टॉप ऑफ़ माइंड रहता है

2015 में स्पॉन्सर्ड ऐड कैम्पेन लॉन्च करने के बाद, NF Imports ने Sponsored Brands का इस्तेमाल करके अपने ब्रैंड को ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक पहुँचाया है. देखें कि वे एडवरटाइज़िंग के बेहतरीन तरीक़े किस तरह अपना रहे हैं.

मुख्य बातें

80%

हमने देखा कि मार्च 2018 से दिसंबर 2022 तक, 80% बिक्री नए कस्टमर से मिली.1

30%

दिसंबर 2019 से नवंबर 2022 के बीच बिक्री में लगातार 30% की बढ़ोतरी हुई.2

डेस्कटॉप कंप्यूटर और कॉफ़ी मग लिए हुए डेस्क पर काम करती हुई महिला की इमेज

HP को Sponsored Brands वीडियो की मदद से सफलता मिली

Sponsored Brands वीडियो, Sponsored Brands, Sponsored Products और डिस्प्ले ऐड का इस्तेमाल करते हुए, HP ग्लोबल लेवल पर पहुँच बढ़ाता है.

मुख्य बातें

224%

इम्प्रेशन में साल-दर-साल 224% की बढ़त हुई, जिससे सभी प्रोडक्ट कैटेगरी में HP की पहुँच बढ़ी है.

142%

क्लिक में साल-दर-साल 142% की बढ़ोतरी हुई, जिससे Sponsored Brands वीडियो प्लेसमेंट के लिए क्लिक में 42% की बढ़ोतरी हुई.

नाइटस्टैंड पर लैंप की इमेज

Amazon Ads ने Loftie के कस्टमर को आराम से सोने में किस तरह मदद की है

2022 में Loftie बढ़ता हुआ छोटा बिज़नेस था. उन्होंने स्पॉन्सर्ड ऐड कैम्पेन के लिए Amazon Ads के साथ काम किया. इससे उन्हें अपने प्रोडक्ट के लिए जागरूकता फैलाने और कस्टमर को अच्छी नींद देने के मिशन को पूरा करने में मदद मिली.

मुख्य बातें

$5.66

$5.66 का ऐड पर ख़र्च से हुआ फ़ायदा (ROAS).3

17.68%

17.68% की बिक्री पर एडवरटाइज़िंग लागत (ACOS).4

Amazon Ads Academy

Sponsored Brands के कोर्स

अपने Sponsored Brands कैम्पेन में वीडियो का इस्तेमाल करें

Sponsored Brands वीडियो, ब्रैंड के लिए दमदार स्टोरीटेलिंग टूल है, जो ख़रीदारों के साथ रिलेशन बनाना शुरू करने, उसे बेहतर बनाने और बनाए रखने के लिए है. इससे सभी साइज़ के ब्रैंड को Amazon पर सफलता हासिल करने में मदद मिलती है.

नए ब्रैंड के लिए ब्रैंड पहचान को बढ़ावा देने और मौजूदा ब्रैंड के लिए पहुँच बढ़ाने में मदद के लिए Sponsored Brands वीडियो के रिच ऑटोप्ले वीडियो कॉन्टेंट का इस्तेमाल करें.

अपने Sponsored Brands वीडियो को अपने Brand Store से लिंक करें, ताकि ख़रीदार आपकी ऑफ़रिंग को खोज सकें और हाई-विज़िबिलिटी प्लेसमेंट तक ख़ास ऐक्सेस का फ़ायदा उठाने में मदद मिल सके.

क्या आपके पास कोई वीडियो नहीं है? कोई बात नहीं

चाहे आपके पास पहले से मौजूदा कोई वीडियो एसेट हों या आप शुरुआत से शुरू कर रहे हों, Amazon की वीडियो क्रिएटिव प्रोडक्शन और एडिटिंग सर्विस आपको Streaming TV के लिए प्रेरित करने वाले वीडियो बनाने में मदद कर सकती हैं. योग्य कैम्पेन के साथ या किफ़ायती फ़ीस-आधारित सर्विस के तौर पर अपने वीडियो को अतिरिक्त वैल्यू के तौर पर पाएँ.

पार्टनर डायरेक्टरी

ऐसे पार्टनर से सहायता पाएँ जो Sponsored Brands कैम्पेन बनाने में माहिर हो

Amazon Ads पार्टनर, टेक्नोलॉजी पार्टनर और उन एजेंसियों की ग्लोबल कम्युनिटी है, जो अलग-अलग प्राइस पॉइंट पर अलग-अलग तरह की सर्विस देती है. पार्टनर आपके ऐड कैम्पेन को लॉन्च, मैनेज और ऑप्टिमाइज़ करने में आपकी मदद कर सकते हैं. इससे आपका समय बच सकता है और आपको अपने एडवरटाइज़िंग का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा उठाने में मदद मिल सकती है.

सेलर ने Amazon Ads पार्टनर के साथ काम करने के 6 महीने बाद ही कुल मर्चेंडाइज़ बिक्री में 18% की बढ़ोतरी देखी

प्रोडक्ट से जुड़ी घोषणाएँ

Sponsored Brands में नया क्या है

Sponsored Brands के सबसे नए फ़ीचर रिलीज़ और एन्हांसमेंट को ब्राउज़ करें.

Sponsored Brands कैम्पेन बनाने का तरीक़ा क्या है?

2

अपने अकाउंट में साइन इन करें, “कैम्पेन बनाएँ” पर क्लिक करें और Sponsored Brands चुनें. अपने कैम्पेन को कोई नाम दें और अपनी सेटिंग चुनें.

3

कैम्पेन के लिए वह लक्ष्य चुनें जो आपके बिज़नेस के उद्देश्य के मुताबिक़ हो.

4

अपना ऐड फ़ॉर्मेट चुनें. अगर आपको वीडियो क्रिएटिव बनाने में मदद की ज़रूरत है, तो वीडियो बिल्डर को ऐक्सेस करने के लिए “हमारे वीडियो बिल्डर टेम्प्लेट का इस्तेमाल करें” पर क्लिक करें.

5

“लैंडिंग पेज” में चुनें कि क्या आप ख़रीदारों को सीधे अपने Brand Store पर आकर्षित करना चाहते हैं या किसी प्रोडक्ट जानकारी पेज पर ले जाना चाहते हैं.

6

अपनी टार्गेटिंग रणनीति को तय करें और अपने कैम्पेन के लिए बोलियाँ चुनें या हमारे सुझावों का इस्तेमाल करें.

7

अपना क्रिएटिव अपलोड करें. यह कोई स्टैटिक इमेज या वीडियो हो सकता है जिसमें कोई प्रोडक्ट या ब्रैंड फ़ीचर किया गया हो.

8

अपना ऐड सबमिट करें. इसे 72 घंटे के अंदर रिव्यू किया जाएगा.

मैग्निफाइंग ग्लास पकड़े हुए व्यक्ति का आइकन

अक्सर पूछे जाने वाले
सवालों के जवाब दिए गए

Sponsored Brands पर कितना ख़र्च आता है?

Sponsored Brands आपके कैम्पेन संबंधी लक्ष्य के आधार पर कई प्राइसिंग मॉडल के साथ काम करता है:

CPC या vCPM कैम्पेन के लिए कोई न्यूनतम ख़र्च नहीं है. साथ ही, आप किसी भी समय बोलियाँ एडजस्ट कर सकते हैं या कैम्पेन को रोक सकते हैं. हालाँकि, रिज़र्व शेयर ऑफ़ वॉइस के लिए न्यूनतम ख़र्च की प्रतिबद्धता ज़रूरी होती है.

Sponsored Brands कैम्पेन के नतीजे को मापने का तरीक़ा क्या है?

हम कैम्पेन परफ़ॉर्मेंस का एनालिसिस करने और सफलता मापने में आपकी मदद के लिए कई टूल और रिपोर्ट की सुविधा देते हैं. आप मेट्रिक का एक सुइट ढूँढ़ सकते हैं, डाउनलोड कर सकते हैं और उसका एनालिसिस कर सकते हैं जो आपकी कोशिशों को मापने में आपकी मदद करता है, जैसे:

  • आपके लक्ष्यों के लिए ज़रूरी सभी डाइमेंशन जैसे इम्प्रेशन, क्लिक-थ्रू रेट, बिक्री और बहुत कुछ पर ख़रीदार आपके ऐड से किस तरह एंगेज हो रहे हैं
  • आपके Sponsored Brands कैम्पेन जैसे अलग-अलग ट्रैफ़िक सोर्स, विज़िटर को आपके Amazon Store पर किस तरह ले जा रहे हैं
  • आप उन कस्टमर तक कितनी बार पहुँच रहे हैं जो आपके ब्रैंड में नए हैं
  • और फ़नेल के सभी स्टेज में आपकी मार्केटिंग रणनीतियाँ किस तरह परफ़ॉर्म कर रही हैं - जागरूकता, ख़रीदने पर विचार, ख़रीदारी और विश्वसनीयता. साथ ही, आप अपने जैसे अन्य ब्रैंड के मुक़ाबले किस तरह परफ़ॉर्म कर रहे हैं
Sponsored Brands का इस्तेमाल कौन कर सकता है?

Sponsored Brands, Amazon Brand Registry में एनरोल वेंडर, किताबों के वेंडर, Kindle Direct Publishing (KDP) के लेखक, एजेंसी और प्रोफ़ेशनल सेलर के लिए उपलब्ध है. हो सकता है प्रोडक्ट और फ़ीचर सभी मार्केटप्लेस में उपलब्ध न हों.

Sponsored Brands के लिए कौन-सी कैटेगरी योग्य नहीं हैं?

इस समय, वयस्कों से जुड़े प्रोडक्ट, इस्तेमाल किए गए प्रोडक्ट, रीफ़रबिश किए गए प्रोडक्ट और बंद की जा चुकी कैटेगरी वाले प्रोडक्ट, एडवरटाइज़िंग के लिए योग्य नहीं हैं. अनुमति और पाबंदी वाली कैटेगरी की पूरी लिस्ट देखने के लिए, Sponsored Brands और Sponsored Products की क्रिएटिव स्वीकरण पॉलिसी को रिव्यू करें.

ब्रैंड में नए मेट्रिक क्या हैं और उनका इस्तेमाल क्यों किया जाना चाहिए?

ब्रैंड में नए मेट्रिक के ज़रिए, आप अपने प्रोडक्ट के ऑर्डर और बिक्री को माप सकते हैं. ये ऑर्डर और बिक्री उन कस्टमर से जनरेट होती हैं जो Amazon Store पर पहली बार आपके ब्रैंड के कस्टमर बने हैं. ये मेट्रिक आपको 12 महीने की लुक-बैक विंडो के साथ आपके ब्रैंड में प्रोडक्ट के लिए पहली बार मिले ऑर्डर की संख्या, ब्रैंड में नए ऑर्डर वाले कुल ऑर्डर का प्रतिशत, ब्रैंड में नए ऑर्डर की कुल बिक्री और बैंड में नई कुल बिक्री का प्रतिशत ट्रैक करने की सुविधा देते हैं.

हम बिक्री पर एडवरटाइज़िंग लागत (ACOS) या ऐड पर ख़र्च से हुए फ़ायदे (ROAS) जैसे मेट्रिक को बेहतर करने के लिए ब्रैंड में नए मेट्रिक का इस्तेमाल करने का सुझाव देते हैं. जैसे, Sponsored Brands ऐड से उस स्टेज में ब्रैंड को खोजने में मदद मिलती है, जब ख़रीदार ब्रैंड को ढूँढ़ रहे होते हैं. इससे ब्रैंड को नए कस्टमर तक पहुँचने में मदद मिलती है. फिर से ख़रीदारी करने वालों को बढ़ावा देने के मुक़ाबले, पहली बार ख़रीदारी करने वालों की संख्या बढ़ाने में ज़्यादा ख़र्च हो सकता है. इसलिए, सिर्फ़ ACOS या ROAS की मदद से, अपनी ब्रैंड ऑडियंस को बढ़ाने में Sponsored Brands के असर को नहीं मापा जा सकता है.

Sponsored Brands के ज़रिए कौन-से अलग-अलग लक्ष्य हासिल किए जा सकते हैं?

अपना Sponsored Brands कैम्पेन सेट अप करते समय, आप अपने ब्रैंड के उद्देश्यों को पूरा करने के लिए डिज़ाइन किए गए कई लक्ष्य में से चुन सकते हैं. आप अपने Brand Store या प्रोडक्ट पेज पर ट्रैफ़िक बढ़ाने के लिए पेज विज़िट बढ़ा सकते हैं, अपनी कैटेगरी में विज़िबिलिटी बढ़ाने के लिए ब्रैंड इम्प्रेशन शेयर बढ़ा सकते हैं, या अपने ब्रैंडेड कीवर्ड के लिए उम्मीद के मुताबिक टॉप-ऑफ़-सर्च प्लेसमेंट को सुरक्षित करने के लिए शेयर ऑफ़ वॉइस रिज़र्व कर सकते हैं. हर लक्ष्य आपको मापने योग्य नतीजे देने में मदद करने के लिए ख़ास तौर से बनाए गए टार्गेटिंग, बिडिंग और क्रिएटिव विकल्प देता है.

Sponsored Brands वीडियो के लिए वीडियो स्पेसिफ़िकेशन से जुड़ी ज़रूरी शर्तें क्या हैं?
क्या Brand Stores से लिंक करने वाले Sponsored Brands वीडियो में कई प्रोडक्ट दिखाए जा सकते हैं?

हाँ. Sponsored Brands वीडियो को Brand Stores से लिंक करने से आप आकर्षक वीडियो को प्रमोट कर सकते हैं, जिसमें ख़रीदारों को ऐड में ज़्यादा से ज़्यादा तीन प्रोडक्ट शोकेस करने की सुविधा मिलती है. ऐड ऊपर, बीच में या Amazon शॉपिंग रिज़ल्ट के नीचे वाले हिस्से में दिखाई दे सकते हैं. आप डेडिकेटेड ब्रैंड एनवॉयरनमेंट में प्रोडक्ट की ऑफ़रिंग की पूरी रेंज का पता लगाने के लिए मुमकिन तौर से ब्रैंड और प्रोडक्ट को ढूँढने पर मिलने की संभावना बढ़ा सकते हैं, अपने प्रोडक्ट कलेक्शन के साथ ख़रीदारों को एंगेज कर सकते हैं या अपने Brand Store पर ट्रैफ़िक बढ़ा सकते हैं.

सोर्स

  1. 1 फ़रवरी 2023 में जापान में फ़ीचर लॉन्च किया गया; CA, US, DE, ES, FR, IT, UK, IN में उपलब्ध.
  2. 2 एडवरटाइज़र से मिला डेटा, JP, दिसंबर 2019–नवंबर 2022.
  3. 3-4 एजेंसी से मिला डेटा, United States, 2023.