प्रो स्पोर्ट्स टीम, Sponsored Display की मदद से नए फ़ैन तक पहुँची
कैसे प्रो स्पोर्ट्स टीम, Sponsored Display की मदद से नई ऑडियंस तक पहुँची. यह Amazon पर प्रोडक्ट नहीं बेचने वाले बिज़नेस के लिए Amazon Ads सोल्यूशन है.
Sponsored Display डिस्प्ले एडवरटाइज़िंग सोल्यूशन है जिसे सभी तरह के बिज़नेस के लिए डिज़ाइन किया गया है,1 चाहे वे Amazon स्टोर पर बेचते हों या नहीं. मशीन-लर्निंग और मल्टी-फ़ॉर्मेट क्रिएटिव का इस्तेमाल करते हुए, Sponsored Display सभी बिज़नेस को Amazon स्टोर के साथ-साथ हज़ारों ऐप और वेबसाइट पर कस्टमर तक पहुँचने में मदद करता है, चाहे वे जहाँ भी अपना समय बिताते हो.
अगर आप Amazon स्टोर पर बेचते हैं, तो Sponsored Display ऐड उन सेलर के लिए उपलब्ध है जिन्होंने Amazon Brand Registry में रजिस्टर किया है. साथ ही, ये बुक वेंडर, वेंडर और क्लाइंट वाली एजेंसियों के लिए भी उपलब्ध है.
चाहे आप पिज़्ज़ा, कार या थिएटर के टिकट बेचते हैं या आप एजुकेशनल प्रोग्राम चलाते हैं, घर की मरम्मत करते हैं या फ़िटनेस क्लास देते हैं, सभी बिज़नेस2 आज ही Sponsored Display का इस्तेमाल करना शुरू कर सकते हैं. ज़्यादा जानें
अलग-अलग ज़रूरतों को पूरा करने के लिए कम से कम कैम्पेन इनपुट और फ़्लेक्सिबल कॉस्ट स्ट्रक्चर के साथ, Sponsored Display किसी भी बिज़नेस को मिनटों में शुरू करने के लिए उपलब्ध है. Sponsored Display एडवरटाइज़र को ऑडियंस के शॉपिंग के सफ़र के दौरान उनके हिसाब से सही ऑडियंस खोजने, उन तक पहुँचने और उनके साथ एंगेज होने में मदद करता है.
प्रोडक्ट जानकारी पेज, Twitch और IMDb के मालिकाना हक़ वाली और उनके द्वारा ऑपरेट की जाने वाली साइटों और थर्ड-पार्टी डेस्टिनेशन जैसे अलग-अलग चैनलों पर मौजूद होकर स्ट्रीम, ब्राउज़ या गेम के बीच में कस्टमर से मिलें.
शॉपिंग और स्ट्रीमिंग सिग्नल से बने ऑडियंस ऐक्टिवेट करें और सही मैसेज देने के लिए मल्टी-फ़ॉर्मेट, डायनेमिक रूप से ऑप्टिमाइज़ किए गए क्रिएटिव का फ़ायदा पाएँ.
अगर आप Amazon स्टोर पर बेचते हैं, तो कन्वर्शन, पेज विज़िट या पहुँच बढ़ाएँ. अगर आप Amazon स्टोर पर नहीं बेचते हैं, तो अपनी वेबसाइट पर विज़िट या अपने बिज़नेस की विज़िबिलिटी बढ़ाएँ.
अपने अकाउंट में साइन इन करें, “कैम्पेन बनाएँ” पर क्लिक करें और Sponsored Display चुनें. अपने कैम्पेन को कोई नाम दें और सेटिंग चुनें.
अपनी ऑप्टिमाइज़ेशन रणनीति चुनें और अपनी लागत इनपुट करें.
स्टैटिक इमेज क्रिएटिव और वीडियो क्रिएटिव के बीच चुनें.
ऐसे प्रोडक्ट जोड़ें, जिन्हें आप इस कैम्पेन में प्रमोट करना चाहते हैं.
अपनी टार्गेटिंग रणनीतियों के बारे में बताएँ.
हेडलाइन और लोगो, इमेज या वीडियो चुनकर क्रिएटिव बिल्डर में अपने क्रिएटिव को कस्टमाइज़ करें.
Sponsored Display ऐड Amazon स्टोर पर कई जगहों पर होने के साथ-साथ हज़ारों ऐप और वेबसाइटों पर भी मिल सकते हैं. जैसे, प्लेसमेंट Amazon होमपेज और प्रोडक्ट जानकारी पेज, Twitch और IMDb के मालिकाना हक़ वाली और उनके द्वारा ऑपरेट की जाने वाली साइटों, और थर्ड-पार्टी डेस्टिनेशन पर मिल सकते हैं. प्लेसमेंट आपकी टार्गेटिंग रणनीति के आधार पर अपने-आप चुने जाते हैं और आपकी पसंद का नतीजा लाने में मदद करने के लिए ऑप्टिमाइज़ किए जाते हैं.
Sponsored Display वीडियो से आप अपने ब्रैंड और प्रोडक्ट को काम करते हुए शोकेस कर सकते हैं, Amazon के साथ-साथ थर्ड-पार्टी ऐप और साइटों पर वीडियो-समर्पित इन्वेंट्री को ऐक्सेस कर सकते हैं और ज़्यादा फ़्लेक्सिबिलिटी के लिए Sponsored Display की ताक़तों का इस्तेमाल करके नए तरीक़ों से ऑडियंस तक पहुँच सकते हैं.
चाहे आपके पास पहले से मौजूद वीडियो एसेट हों या आप शुरुआत से शुरू कर रहे हों, Amazon की वीडियो क्रिएटिव प्रोडक्शन और एडिटिंग सर्विस आपको Sponsored Display के लिए प्रेरित करने वाले वीडियो बनाने में मदद कर सकती हैं. संपर्क करें.
Sponsored Display एडवरटाइज़र ऐड कंसोल के अंदर AI से जनरेट की गई इमेज को ऐक्सेस कर सकते हैं. AI इमेज जनरेशन हमारे कस्टमर को इनोवेशन की ताक़त देता है.
Sponsored Display के साथ Amazon Business पर अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करें.
अब आप अन्य मैनेजर अकाउंट (स्पॉन्सर्ड ऐड और ADSP एडवरटाइज़र अकाउंट के अलावा) को अपने मैनेजर अकाउंट से लिंक कर सकते हैं.
Sponsored Display ऐड, Amazon Ads कंसोल और Amazon Ads API के ज़रिए चलाए जाते हैं.
Sponsored Display प्रति-क्लिक-लागत (CPC) के साथ-साथ प्रति-हज़ार-लागत देखने योग्य इम्प्रेशन (vCPM) प्राइसिंग विकल्पों को सपोर्ट करता है, जिसमें कैम्पेन के लिए कम से कम ख़र्च करने की ज़रूरत नहीं होती है. आप अपनी रोज़ की बोली और बजट तय कर सकते हैं और जब चाहें अपनी बोली बदल सकते हैं या अपना कैम्पेन रोक सकते हैं.
नहीं. एडवरटाइज़र सम्बंधित ऑडियंस तक पहुँच सकें, इसके लिए Sponsored Display रिच शॉपिंग और संदर्भ के अनुसार सिग्नल का इस्तेमाल करता है.
आपके द्वारा मापे गए नतीजे उस उद्देश्य पर निर्भर करेंगे जिसे आप पाने की कोशिश कर रहे हैं. जैसे, अगर आपका उद्देश्य जागरूकता बढ़ाना है और आप Amazon store में बेचते हैं, तो हो सकता है कि आप ब्रैंड में नई बिक्री, बैंड के लिए किए गए सर्च और वीडियो व्यू मेट्रिक मापना चाहें. अगर आपका उद्देश्य ख़रीदने पर विचार बढ़ाना है और आप Amazon store में बेचते हैं, तो हो सकता है कि आप जानकारी पेज व्यू और क्लिक मापना चाहें. अगर आपका उद्देश्य बिक्री बढ़ाना है और आप Amazon स्टोर पर बेचते हैं, तो हो सकता है कि आप एट्रिब्यूट वाले ऑर्डर और ROAS मापना चाहें.
दोनों ही आपको सम्बंधित ऑडियंस तक पहुँचने में मदद करते हैं. संदर्भ के मुताबिक़ टार्गेटिंग की मदद से, ख़रीदने पर विचार या बिक्री को बढ़ाने के लिए, ख़ास प्रोडक्ट और/या Amazon पर जानकारी पेजों की कैटेगरी को टार्गेट किया जा सकता है. Sponsored Display ऑडियंस की मदद से, आप Amazon की रिच शॉपिंग और स्ट्रीमिंग सिग्नल का इस्तेमाल करके अपने बिज़नेस को बढ़ा सकते हैं. संदर्भ के मुताबिक़ टार्गेटिंग को Sponsored Display ऑडियंस के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है. जानकारी पेज ट्रैफ़िक जनरेट करने के लिए संदर्भ के मुताबिक़ टार्गेटिंग का इस्तेमाल करें और उसके बाद ऑडियंस को फिर से एंगेज करने के लिए, Sponsored Display ऑडियंस का इस्तेमाल करें. इससे आप छूटे हुए बिक्री के मौक़ों का फ़ायदा उठा पाएँगे या ब्रैंड की विश्वसनीयता बढ़ा पाएँगे.
अगर आप Amazon स्टोर पर बेचते हैं, तो Sponsored Display स्टैटिक इमेज और वीडियो क्रिएटिव को सपोर्ट करता है. अगर आप Amazon स्टोर पर नहीं बेचते हैं, तो Sponsored Display स्टैटिक इमेज को सपोर्ट करता है.
अगर आप Amazon स्टोर में बेचते हैं, तो कस्टमर को Amazon पर प्रोडक्ट जानकारी पेज पर ले जाया जा सकता है. अगर आप Amazon स्टोर पर नहीं बेचते हैं, तो कस्टमर को बाहरी वेबसाइट पर ले जाया जा सकता है.
आपके वीडियो ऐड लूप पर ऑटोप्ले होंगे और डिफ़ॉल्ट रूप से म्यूट हो जाएँगे, जिसमें कंट्रोल बटन के साथ अनम्यूट करने का विकल्प होगा. Amazon Publisher Direct और थर्ड-पार्टी एक्सचेंज पर, आपके वीडियो में अतिरिक्त फ़ीचर भी शामिल हो सकते हैं, जैसे कि वीडियो को बड़ा करने का बटन, कॉल टू ऐक्शन और इन-स्ट्रीम होने पर स्किप करने का विकल्प, जो पब्लिशर सेटिंग पर निर्भर करेगा.
सोर्स:
1, 2 Amazon Ads के कुछ नियमों, शर्तों और यहाँ उपलब्ध प्रतिबंधों के अधीन.