अतिरिक्त पॉलिसी

Amazon Ads एग्रीमेंट के लिए: ये पॉलिसी उन ऐड पॉलिसी का हिस्सा हैं जो Amazon Ads एग्रीमेंट के तहत Amazon Ads की सेवाओं के इस्तेमाल पर लागू होती हैं. यहां परिभाषित नहीं किए गए कैपिटलाइज़्ड शब्दों का अर्थ Amazon Ads एग्रीमेंट में दिया गया है.

GDPR पॉलिसी. Amazon यूरोप कोर S.à.r.l. (“AEC”) (या अन्य विधिवत नामित Amazon संबद्ध) Amazonmazon ईयू डेटा के संबंध में एक स्वतंत्र डेटा नियंत्रक है. AEC एग्रीमेंट का एक इच्छित थर्ड-पार्टी लाभार्थी है और वह यहां इसके अंतर्गत अधिकारों और लाभों का अधिकारी है और वह यहां इसके उपबंधों को इस प्रकार लागू कर सकता है मानो वह यहां इसकी एक पार्टी हो. यह पॉलिसी एग्रीमेंट के खत्म होने के बाद भी बनी रहेगी

LGPD पॉलिसी. Amazon Serviços de Varejo do Brasil Ltda. (“ASVB”) (या अन्य विधिवत नामित Amazon संबद्ध) Amazon BR डेटा के संबंध में एक स्वतंत्र डेटा नियंत्रक है. ASVB एग्रीमेंट का एक इच्छित थर्ड-पार्टी लाभार्थी है और वह यहां इसके अंतर्गत अधिकारों और लाभों का अधिकारी है और वह यहां इसके उपबंधों को इस प्रकार लागू कर सकता है मानो वह यहां इसकी एक पार्टी हो. यह पॉलिसी एग्रीमेंट के खत्म होने के बाद भी बनी रहेगी.

API पार्टनर पॉलिसी. हमारी सहमति (जिसे हम किसी भी समय वापस ले सकते हैं) के अधीन, कस्टमर अवधि के दौरान Amazon द्वारा उपलब्ध कराए गए किसी ऐप्लिकेशन प्रोग्राम इंटरफ़ेस के ज़रिए या समय-समय पर हम उस जैसे जो भी साधन नामित कर सकते हों उन साधनों के ज़रिए कस्टमर की ओर से Amazon Ads की सेवाओं को एक्सेस करने के लिए किसी दूसरी इकाई/कंपनी (“API पार्टनर”) को अधिकृत कर सकता है. कस्टमर यह पक्का करेगा कि उसका API पार्टनर एग्रीमेंट के तहत कस्टमर पर लागू सभी गोपनीयता प्रतिबंधों और इस्तेमाल व डिस्क्लोज़र के प्रतिबंधों (Amazon Ads की सेवाओं के डेटा से संबंधित प्रतिबंध शामिल) का पालन करे. कस्टमर अपने API पार्टनर की गतिविधियों के लिए ज़िम्मेदार है. यह पॉलिसी एग्रीमेंट के खत्म होने के बाद भी बनी रहेगी.

रजिस्ट्रेशन; कस्टमर सूचना पॉलिसी. एडवरटाइज़िंग कंसोल का इस्तेमाल करने के लिए, कस्टमर को हमारे द्वारा तय की गई एडवरटाइज़िंग कंसोल की रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरी करनी होगी. हम किसी भी कारण से कस्टमर का रजिस्ट्रेशन अस्वीकार कर सकते हैं. कस्टमर यह पक्का करेगा कि एडवरटाइज़िंग कंसोल की रजिस्ट्रेशन प्रोसेस के दौरान उसके द्वारा दी गई जानकारी और उसके अकाउंट से अन्यथा संबद्ध जानकारी हमेशा पूरी, सही और अप-टू-डेट हो. कस्टमर, हमें समय-समय पर कस्टमर की जानकारी (जिसमें, जो भी अपडेट की हुई जानकारी हो वह शामिल है) वेरिफ़ाइ करने और कस्टमर के बारे में क्रेडिट रिपोर्ट हासिल करने का अधिकार देता है (और हमारे अनुरोध पर, उसके प्राधिकरण को साबित करने वाले दस्तावेज़ हमें देगा). आप हमें जो भी पर्सनल डेटा देते हैं उसे Amazon के प्राइवेसी नोटिस के अनुसार हैंडल किया जाएगा.

बीटा फ़ीचर पॉलिसी. एडवरटाइज़िंग कंसोल के जिन फ़ीचर को "बीटा" के रूप में या एक्सपेरिमेंटल या सपोर्ट नहीं किए जा रहे के रूप में चिह्नित किया गया है ("बीटा फ़ीचर") उन्हें “जैसा है” आधार पर दिया गया है और कस्टमर द्वारा उनका इस्तेमाल कस्टमर के विकल्प और जोखिम पर है. जब तक हम अन्यथा सहमत न हों, कस्टमर बीटा फ़ीचर के बारे में कोई भी जानकारी (जिसमें उनकी मौजूदगी या उन्हें एक्सेस करने का तरीका शामिल हैं) किसी भी थर्ड पार्टी के सामने नहीं ज़ाहिर करेगा और वह बीटा फ़ीचर या उनसे जुड़ी किसी भी जानकारी का इस्तेमाल, उस मकसद को छोड़कर दूसरे किसी मकसद से नहीं कर सकता है जिस मकसद से वह जानकारी दी गई है.

फ़ीस पॉलिसी. हम यह आवश्यक कर सकते हैं कि कस्टमर हमारे द्वारा स्वीकार्य किसी क्रेडिट कार्ड (“कस्टमर क्रेडिट कार्ड”) से वैध क्रेडिट कार्ड जानकारी हमें दे. कस्टमर हमें कस्टमर का क्रेडिट कार्ड जारी करने वाली कंपनी से प्राधिकरण पाने का अधिकार देता है.

अगर हम चाहें तो, हम यह आवश्यक कर सकते हैं कि कस्टमर समय-समय पर (जैसे हर हफ़्ते या हर महीने) या हमारे द्वारा स्थापित परफ़ॉर्मेंस लेवल हासिल हो जाने के बाद फ़ीस चुकाए. कस्टमर पर हमें बकाया किसी भी राशि के लिए, हम, एग्रीमेंट में लिखित हमारे अधिकारों के साथ-साथ, (i) कस्टमर क्रेडिट कार्ड से शुल्क ले सकते हैं, (ii) बकाया राशियों के लिए कस्टमर के नाम इनवॉइस जारी कर सकते हैं, जिस मामले में कस्टमर बताई गई तारीख या उससे पहले इनवॉइस की गई राशि चुकाएगा, या (iii) हम या हमारा/हमारे लागू सहयोगी, कस्टमर या कस्टमर के सहयोगी/सहयोगियों को जो भी पेमेंट कर सकते हों उन पेमेंट में से वे राशियां रोक सकते हैं या घटा सकते हैं जो कस्टमर की ओर से हमें देय हों (जैसे, पेमेंट में से कटौती करना).

कस्टमर हमारे द्वारा लगाई गई या इनवॉइस की गई ऐसी फ़ीस राशियों को लागू स्थानीय मुद्रा में हमें चुकाने पर सहमत है या समय-समय पर हम और कस्टमर जिन अन्य मुद्राओं पर सहमत हो सकते हों उन अन्य मुद्राओं में, हमें चुकाने पर सहमत है.

हम क्रेडिट किसी भी समय दे सकते हैं, संशोधित कर सकते हैं या वापस ले सकते हैं. हम, जो भी क्रेडिट सीमा हो उससे अधिक कोई भी ऐड डिलीवर करने के लिए बाध्य नहीं हैं. जब तक हम अग्रिम में और लिखित रूप में अन्यथा सहमति न दें, कस्टमर एग्रीमेंट के तहत देय किसी भी पेमेंट को, एग्रीमेंट के तहत किए जाने वाले किसी भी दूसरे पेमेंट से घटा नहीं सकता है.

टैक्स पॉलिसी. लागू कानून के अनुसार, इस एग्रीमेंट के तहत होने वाले लेनदेन और पेमेंट के संबंध में हर पार्टी अपने ऊपर लगाए गए सभी टैक्स और अन्य सरकारी फ़ीस (कोई भी पेनाल्टी, ब्याज, और अन्य शुल्क) की पहचान कर उसका पेमेंट करने के लिए ज़िम्मेदार हैं. कस्टमर द्वारा देय सभी फ़ीस में लागू टैक्स और शुल्क शामिल नहीं हैं; इन लागू टैक्स और शुल्कों में वैट, GST/HST/QST, और लागू सेल्स टैक्स (सामूहिक रूप से, “टैक्स”) शामिल हैं.

हर पार्टी को निर्धारित समय सीमा के भीतर लागू कानून (कानूनों) और विनियमों के तहत वैध टैक्स इनवॉइस जारी करनी चाहिए. ऐसी वैध टैक्स इनवॉइस पर टैक्स अलग से लिखे होने चाहिए.

अगर कस्टमर किसी सेल्स टैक्स, यूज़ टैक्स या ऐसे ही किसी दूसरे ट्रांज़ेक्शन टैक्स से छूट का कानूनन अधिकार रखता है, तो यह ज़िम्मेदारी कस्टमर की है कि वह टैक्स लगाने वाले हर क्षेत्राधिकार के ऐसे टैक्स छूट सर्टिफ़िकेट हमें दे, जो कानूनी रूप से पर्याप्त हों, और साथ ही वे अन्य दस्तावेज़ भी हमें दे जिन्हें हम उचित रूप से मांग सकते हैं. हम टैक्स छूट सर्टिफ़िकेट हमें मिलने की तारीख के बाद से कस्टमर के अकाउंट में आ रहे शुल्कों पर टैक्स छूट सर्टिफ़िकेट लागू करेंगे.

अगर कानून ने किसी टैक्स या लेवी या ऐसी ही किसी दूसरी राशि की कटौती या रोक ज़रूरी की हो, तो कस्टमर हमें सूचित करेगा और हमें उन अतिरिक्त राशियों का पेमेंट करेगा जो यह पक्का करने के लिए ज़रूरी हैं कि टैक्स या लेवी या ऐसी ही किसी दूसरी राशि की कटौती या रोक के बाद हमें जो शुद्ध राशि मिले, वह उस राशि के बराबर हो जो हमें तब मिलती जब किसी टैक्स या लेवी या ऐसी ही किसी दूसरी राशि की कटौती या रोक ज़रूरी न की गई होती. साथ ही, कस्टमर हमें यह दिखाने वाले दस्तावेज़ देगा कि रोकी गई और काटी गई राशियों का पेमेंट संबंधित टैक्स प्राधिकरण को कर दिया गया है. हम इस एग्रीमेंट के तहत किए गए पेमेंट के संबंध में टैक्स या लेवी या ऐसी ही किसी दूसरी राशि की कोई भी रोक या कटौती की राशि को घटाने या खत्म करने के लिए उचित रूप से मांगे गए टैक्स फ़ॉर्म कस्टमर को देंगे. कस्टमर सहमत है कि अगर टैक्स कानून के हिसाब से कस्टमर को लागू कानून के अनुसार रजिस्ट्रेशन कराना ज़रूरी है, तो कस्टमर तुरंत वह रजिस्ट्रेशन पूरा करेगा और हमेशा उस कानून का पालन करेगा और इससे जुड़ी ज़िम्मेदारी निभाएगा. कस्टमर रजिस्ट्रेशन नंबर या दूसरी यूनीक ID/नंबर तुरंत Amazon से शेयर करने पर सहमत है, ताकि Amazon संबंधित अनुपालनों को पूरा कर सके.

Amazon के पास, कानून से मिली अनुमति के अनुसार, कस्टमर या सरकारी प्राधिकरणों और एजेंसियों से अतिरिक्त जानकारी मांगने और अकाउंट की किसी भी जानकारी (बिना किसी सीमा बंधन के, कस्टमर का वैट रजिस्ट्रेशन नंबर शामिल है) की वैधता की पुष्टि करने का अधिकार सुरक्षित है, और कस्टमर इसके द्वारा Amazon को उन सरकारी प्राधिकरणों और एजेंसी से ऊपर बताई गई जानकारी मांगने और पाने का एक ‘वापस न लिया जा सकने वाला’ अधिकार देता है. साथ ही, कस्टमर मांगे जाने पर ऐसी कोई भी जानकारी हमें देने पर भी सहमत है.

अगर कस्टमर अवैध वैट रजिस्ट्रेशन नंबर या बिज़नेस में होने का ऐसा सुबूत देता है जिसे अवैध पाया जाता है, तो जो भी लागू अनबिल्ड वैट होगा, वह कस्टमर से लेने का अधिकार Amazon के पास सुरक्षित है.

यह पॉलिसी एग्रीमेंट के खत्म होने के बाद भी बनी रहेगी.

नीचे दी गई शर्तें लागू होती हैं बशर्ते चुना गया देश पोलैंड हो:

    Amazon और कस्टमर दोनों स्वीकारते हैं और सहमत हैं कि अगर किसी ओरिजिनल इनवॉइस में कोई सुधार होना हो, तो केवल Amazon ही संशोधित इनवॉइस जारी करेगा (अगर ज़रूरी हो):

    a) Amazon की ओर से सुधार शुरू किए जाने पर: Amazon संशोधित इनवॉइस जारी करना ज़रूरी होने पर कस्टमर को एक ईमेल नोटिस देगा, खासकर तब जब शुरुआत में कस्टमर पर लगाई गई फ़ीस और/या टैक्स राशि को घटाने के लिए यह ज़रूरी हो. जिस दिन हमने कस्टमर को ईमेल भेजा होगा उस दिन को वह दिन माना जाएगा जब कस्टमर को संशोधित फ़ीस और/या टैक्स राशि की जानकारी हुई और वह उस पर सहमत हुआ. अगर कस्टमर सुधार से असहमत है, तो कस्टमर को हमें ईमेल भेजना होगा. Amazon उस ईमेल को रिव्यू करेगा और अगर हम कस्टमर की आपत्ति से सहमत हुए तो उसकी लिखित में पुष्टि करेगा. Amazon संशोधित इनवॉइस जारी करेगा और यह ज़िम्मेदारी कस्टमर की होगी कि ओरिजिनल इनवॉइस पर जो भी इनपुट टैक्स पहले ही काटा जा चुका हो उसे वह एडजस्ट करे.

    b) कस्टमर द्वारा शुरू किया गया सुधार: अगर कस्टमर किसी इनवॉइस में सुधार का अनुरोध करता है, खासकर इनवॉइस में लगाई गई किसी फ़ीस और/या टैक्स राशि को घटाने के बारे में, तो Amazon अनुरोध को स्वीकार या अस्वीकार करने का ईमेल कस्टमर को भेजेगा. अगर हम प्रस्तावित सुधार पर सहमत होते हैं तो Amazon एक संशोधित इनवॉइस जारी करेगा. जिस दिन हम कस्टमर के सुधार को स्वीकारे जाने की पुष्टि के रूप में ईमेल भेजेंगे, उस दिन को वह दिन माना जाएगा जब Amazon फ़ीस और/या टैक्स राशि घटाने पर सहमत हुआ था. यह ज़िम्मेदारी कस्टमर की है कि वह संशोधित इनवॉइस मिलने के बाद, ओरिजिनल इनवॉइस पर जो भी इनपुट टैक्स पहले ही काटा जा चुका है उसे वह ए़डजस्ट करे.
    Amazon Ads की सेवाओं या एडवरटाइज़िंग कंसोल का इस्तेमाल, यह दिखाता है कि हमारी संशोधित इनवॉइस प्रक्रिया को स्वीकार कर लिया गया है.

नीचे दी गई शर्तें लागू होती हैं बशर्ते चुना गया देश ब्राज़ील हो:

    टैक्स: इस एग्रीमेंट के लिए, “टैक्स” का मतलब उन सभी टैक्स, फ़ीस, किसी भी प्रकार के योगदानों, और दूसरी चीज़ों से है, जैसा ब्राज़ील के टैक्स कानून द्वारा तय किया गया है, चाहे वे संघीय, राज्य या शहर में से किसी भी लेवल के हों, प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से लागू हों, और इस कॉन्ट्रेक्ट या इसके एक्ज़ीक्यूशन के संबंध में लगाए गए हों.

    इस एग्रीमेंट में दी गई राशि, साथ ही साथ बताई गई अन्य राशियों में इसकी हस्ताक्षर तिथि के अनुसार सभी लागू टैक्स शामिल होंगे. ब्राज़ील के किसी भी लेवल के टैक्स प्राधिकरणों द्वारा लागू और ज़रूरी की गई टैक्स राशि और उससे जुड़े दूसरे संभावित जुर्मानों का वहन और पेमेंट, ब्राज़ील के कानून द्वारा तय किए गए टैक्सपेयर द्वारा किया जाएगा. उनके पास टैक्स भरपाई का अधिकार नहीं होगा.

    संदेह से बचने के लिए, कस्टमर द्वारा देय सभी फ़ीस में लागू टैक्स शामिल हैं. कस्टमर को भेजी गई वैध टैक्स इनवॉइस पर टैक्स अलग से लिखे होने चाहिए.

    अगर कानून ने किसी टैक्स या लेवी या ऐसी ही किसी दूसरी राशि की कटौती या रोक ज़रूरी की हो, तो कस्टमर हमें सूचित करेगा और हमें उन अतिरिक्त राशियों का पेमेंट करेगा जो यह पक्का करने के लिए ज़रूरी हैं कि टैक्स या लेवी या ऐसी ही किसी दूसरी राशि की कटौती या रोक के बाद हमें जो शुद्ध राशि मिले, वह उस राशि के बराबर हो जो हमें तब मिलती जब किसी टैक्स या लेवी या ऐसी ही किसी दूसरी राशि की कटौती या रोक ज़रूरी न की गई होती.

    अगर कस्टमर के किसी कार्य और/या चूक के कारण ब्राज़ील के टैक्स प्राधिकरण अधिकारी, कस्टमर से पूछताछ और/या उसे दंडित करते हैं, तो ऐसी जांच-पड़ताल और/या पूछताछ से पैदा होने वाले किसी भी और सभी खर्चों को कस्टमर वहन करेगा जिनमें कस्टमर के किसी कार्य और/या चूक से पैदा होने वाले टैक्स, मॉनेटरी एडजस्टमेंट, ब्याज, किसी भी प्रकार के जुर्माने, वकील और/या बाहरी कंसल्टेंट की फ़ीस और सभी प्रकार के प्रशासनिक और कानूनी खर्चों की राशियों का पेमेंट शामिल है पर यह इन्हीं तक सीमित नहीं है.

    Amazon और कस्टमर सहमत हैं कि इस एग्रीमेंट से जुड़े टैक्स की कैलकुलेशन के तरीके और/या पेमेंट में बदलाव होने पर, इसके हिसाब से संबंधित राशियों को दोबारा एडजस्ट किया जाएगा.

प्रचार पॉलिसी. एग्रीमेंट के तहत या हमारे द्वारा लिखित में दी गई अनुमति को छोड़कर, कस्टमर (a) “Amazon.com,” Amazon, या हमारे या हमारे सहयोगियों के किसी भी दूसरे नाम या ट्रेडमार्क (“Amazon मार्क”) या ऊपर बताई गई इन इकाइयों/कंपनियों से जुड़े किसी भी कॉन्टेंट, प्रोडक्ट या सर्विस, (b)Amazon Ads की सेवाओं के ज़रिए एक्सेस किए जा सकने वाले पब्लिशर या पब्लिशर की प्रॉपर्टी (एग्रीमेंट के सेक्शन 6.A के अनुसार दिए गए परफ़ॉर्मेंस डेटा में इन्हें शामिल किया जा सकता है), या (c) इस एग्रीमेंट के तहत हमसे कस्टमर के संबंध की चर्चा या इसका हवाला किसी भी प्रेस रिलीज़, एडवरटाइज़िंग, बिक्री, या दूसरी प्रमोशनल गतिविधियों या बयानों में नहीं करेगा/नहीं देगा. Amazon इस पैराग्राफ़ के तहत दी गई कोई भी अनुमति किसी भी समय वापस ले सकता है. कस्टमर सभी पार्टी के बीच के संबंध के बारे में गलतबयानी नहीं करेगा या उसे बढ़ा-चढ़ाकर नहीं बताएगा. अगर हम कस्टमर को Amazon मार्क के इस्तेमाल की अनुमति देते हैं, तो हम कस्टमर को एक सीमित, वापस लिया जा सकने वाला, ट्रांसफ़र न किया जा सकने वाला, उप-लाइसेंस पर न दिया जा सकने वाला, नॉन-एक्सक्लूसिव, रॉयल्टी-मुक्त लाइसेंस देते हैं. इस लाइसेंस का इस्तेमाल एग्रीमेंट की अवधि के दौरान, सख्त तौर पर हमारी ऐड पॉलिसी (इनमें हमारे द्वारा उपलब्ध कराई गई सभी ट्रेडमार्क गाइडलाइन शामिल हैं) के अनुसार केवल उन Amazon मार्क के लिए किया जा सकता है जिन्हें हम केवल और केवल कस्टमर के Amazon Ads की सेवाओं के इस्तेमाल के संबंध में ही कस्टमर के लिए उपलब्ध करा सकते हैं. कस्टमर Amazon मार्क में बदलाव नहीं करेगा या न ही उनसे मिलता-जुलता कुछ और क्रिएशन बनाएगा. Amazon मार्क का मालिकाना हक Amazon के पास है. किसी भी मटीरियल पर Amazon मार्क का इस्तेमाल करने से पहले, कस्टमर को वह मटीरियल Amazon की अग्रिम लिखित मंज़ूरी के लिए Amazon को भेजना होगा. कस्टमर Amazon या Amazon Ads की सेवाओं को नीचा दिखाने के लिए या ऐसे तरीके से Amazon मार्क का इस्तेमाल नहीं कर सकता है जिस तरीके को Amazon ने माना हो कि वह Amazon मार्क में Amazon की साख को घटा सकता है या उसे नुकसान पहुंचा सकता है. कस्टमर के Amazon मार्क का इस्तेमाल करने से पैदा होने वाली सारी साख से हमारा फ़ायदा होना चाहिए. इस पॉलिसी में कस्टमर को जो भी लाइसेंस दिया गया है, वह (i) एग्रीमेंट खत्म होने पर तुरंत और अपने-आप खत्म हो जाएगा (ii) अगर कस्टमर एग्रीमेंट के किसी नियम या शर्त का पालन नहीं करता है, तो भी तुरंत और अपने-आप खत्म हो जाएगा.

एडवरटाइज़िंग से जुड़ी पॉलिसी