Posts की कॉन्टेंट गाइडलाइन और स्वीकृति से जुड़ी पॉलिसी

कॉन्टेंट टेबल

1. ओवरव्यू
2. Posts ओवरव्यू
3. Post फ़ॉर्मेट और फ़ंक्शनैलिटी

1. ओवरव्यू

इस सेक्शन की पॉलिसी Posts पर अप्लाई होती हैं. ब्रैंड का मालिक होने के वजह से, आपके Posts पर और जिन जगहों पर वे दिखाए जाते हैं, वहाँ अप्लाई होने वाले सभी कानून और नियमों का पालन करना आपकी ज़िम्मेदारी है. इसमें स्थानीय नियामक प्राधिकरणों से उन प्रोडक्ट की बिक्री, डिस्ट्रीब्यूशन या ऐड के लिए अनुमति या स्वीकृति पाना शामिल है, जिन्हें आप अपने Posts में शामिल करना चाहते हैं.

इसके अलावा, आपको उन Posts के लिए हमारी पॉलिसी का पालन करना होगा जिन्हें आप Amazon के साथ पब्लिश करते हैं. अगर आपके Posts हमारी पॉलिसी का पालन नहीं करते हैं, तो हो सकता है कि आपके Posts को तब तक स्वीकृत न किया जाए, जब तक कि आप पॉलिसी के उल्लंघन को ठीक नहीं कर देते. Amazon, ऐड पॉलिसी के गंभीर या बार-बार उल्लंघन करने के लिए, आपके ऐड अकाउंट को निलंबित या बंद कर सकता है.

ये पॉलिसी हमारी Amazon Ads गाइडलाइन और स्वीकृति से जुड़ी पॉलिसी के अतिरिक्त हैं. आपके Posts पर हमारी Amazon Ads गाइडलाइन और स्वीकृति से जुड़ी पॉलिसी और ये ख़ास प्रोडक्ट से जुड़ी पॉलिसी, दोनों ही अप्लाई होती हैं. स्पॉन्सर्ड ऐड, किताबों के ऐड, और Stores पर अलग-अलग ऐड पॉलिसी अप्लाई होती हैं. टेक्निकल शर्तों के लिए, कृपया ऐड स्पेसिफ़िकेशन रिव्यू करें.

हम समय-समय पर अपनी पॉलिसी अपडेट करते हैं. यह पक्का करने के लिए कि आपको हमारी पॉलिसी से जुड़ी नई शर्तों की पूरी जानकारी है, कृपया इस पेज को अक्सर देखते रहें.

2. Posts ओवरव्यू

Posts, Amazon पर ब्राउज़ और खोज करने से जुड़ा एक एक्सपीरियंस है, जो ब्रैंड-शॉपिंग पर फ़ोकस करता है. Posts, ख़रीदारों को नए प्रोडक्ट की खोज करने और ब्रैंड की ओर से क्यूरेट किए गए कॉन्टेंट के फ़ीड को ब्राउज़ करके, ब्रैंड की तरफ़ से नया क्या है, देखने में मदद करता है. Posts, प्रोडक्ट जानकारी पेज से लिंक करते हैं, जिससे फ़ीड में मौजूद हर Posts ख़रीदने लायक बन जाता है. हर Posts में कैटेगरी टैग शामिल होते हैं, ताकि खरीदार संबंधित कैटेगरी में Posts एक्सप्लोर करना जारी रख सकें.

Posts में शामिल होने के लिए, वेंडर या सेलर के तौर पर, अमेरिका में Amazon Brand Registry में आपका नाम दर्ज होना चाहिए और आपके पास Store होना चाहिए.

Amazon पर Posts के बारे में और नाम दर्ज करने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, कृपया Posts पर जाएँ.

3. Post फ़ॉर्मेट और फ़ंक्शनैलिटी

Posts में कस्टमाइज़ किए जा सकने वाले 5 एलिमेंट होते हैं:

Posts के कस्टमाइज़ किए जा सकने वाले एलिमेंट की इमेज

A. प्रोफ़ाइल बैनर. ब्रैंड का नाम और लोगो डिसप्ले करता है.
B. कस्टम इमेज. ब्रैंड की दी गई इमेज प्रोडक्ट के फ़ीचर के बारे में बताती हैं और Amazon पर ब्रैंड को अपनी कहानी बताने में मदद करती हैं.
C. “प्रोडक्ट दिखाएँ” आइकन. इस लिंक पर टैप करने से प्रोडक्ट कार्ड या तो छिप जाएगा या दिखने लगेगा. इस कार्ड में Post में दिखाए गए प्रोडक्ट की कीमत, स्टार रेटिंग, और Prime योग्यता जैसी जानकारी दिखाई जाती है.
D. कैप्शन टेक्स्ट. कस्टम कैप्शन ब्रैंड को प्रोडक्ट के फ़ीचर हाइलाइट करने, ब्रैंडिंग पर ज़ोर देने, और कॉल टू ऐक्शन के बारे में बताने में मदद करते हैं.
E. कैटेगरी टैग. Amazon आपके Posts को संबंधित प्रोडक्ट कैटेगरी के साथ ऑटो-टैग कर देगा. कैटेगरी टैग पर टैप करने से ख़रीदार उस कैटेगरी से संबंधित Posts की वर्टिकल फ़ीड पर पहुँच जाते हैं.

कृपया पक्का करें कि आपने जो Post कॉन्टेंट सबमिट किया है वह इन गाइडलाइन को पूरा करता हो:

प्रोफ़ाइल का लोगो

  • ऐनिमेशन की अनुमति नहीं है.
  • रंग का फ़ॉर्मेट: RGB.
  • डिस्प्ले आस्पेक्ट रेश्यो: 1x1.
  • फ़ाइल फ़ॉर्मेट: JPG या PNG.
  • फ़ाइल का ज़्यादा से ज़्यादा साइज़: 100MB.
  • रिज़ॉल्यूशन: 640x640 पिक्सेल या इससे बड़ी.

Post इमेज

  • ऐनिमेशन की अनुमति नहीं है.
  • रंग का फ़ॉर्मेट: RGB.
  • डिस्प्ले आस्पेक्ट रेश्यो: 1:2 और 2:1 के बीच.
  • फ़ाइल फ़ॉर्मेट: JPG या PNG.
  • फ़ाइल का ज़्यादा से ज़्यादा साइज़: 100MB.
  • रिज़ॉल्यूशन: 640x320 पिक्सेल या उससे बड़ा.

4. कॉन्टेंट से जुड़ी शर्तें

कॉन्टेंट से जुड़ी ये शर्तें आपके Posts के सभी एलिमेंट पर अप्लाई होती हैं.

4.1 सामान्य शर्तें

आपका Post कॉन्टेंट ऐसा होना चाहिए:

  • सामान्य ऑडियंस के हिसाब से सही होना चाहिए.
  • लैंडिंग पेज से अलग नहीं होना चाहिए.
  • Amazon साइट की प्राइमरी भाषा में होना चाहिए, जिस पर Post पब्लिश किया जाएगा.
  • साफ़ और सटीक होना चाहिए, ताकि कस्टमर Post के साथ एंगेज होने या प्रोडक्ट ख़रीदने का फ़ैसला लेने से पहले, सही जानकारी ले सकें.
  • सिर्फ़ उन प्रोडक्ट को प्रमोट करना चाहिए जिनका मालिकाना हक आपके पास है या आपके पास उन्हें रीसेल या डिस्ट्रीब्यूट करने की अनुमति है.

4.2 प्रतिबंधित कॉन्टेंट

Posts में प्रतिबंधित कॉन्टेंट
  • Amazon ट्रेडमार्क, प्रोडक्ट या Amazon प्रोडक्ट या सर्विस के रेफ़रेंस.
    • कॉम्पैटिबिलिटी के हिसाब से सटीक रेफ़रेंस की अनुमति है, जैसे कि “Alexa के साथ काम करता है”, लेकिन इसके लिए कैप्शन में प्राइमरी प्रोडक्ट को पहले रखा गया हो, उसे इमेज में प्रमुखता से दिखाया गया हो, और Amazon के प्रोडक्ट को सही से रेफ़र किया गया हो.
  • ASCII आर्ट.
  • वयस्क या खतरनाक स्थितियों में बच्चे. उदाहरण के लिए, बंदूकों या अन्य हथियारों के पास या उन्हें पकड़े हुए बच्चे या फिर ऐसी स्थितियां जिनमें बच्चों की सुरक्षा के बेहतरीन तरीकों का उल्लंघन हो रहा हो (जैसे कि वाहन में बिना सीटबेल्ट लगाए या बिना हेलमेट के साइकल चलाते बच्चे), या फिर बिना बड़ों की देखरेख में ऐसी जगह या स्थितियों में बच्चे जहाँ वे सुरक्षित तरीके से खुद की देखभाल नहीं कर सकते (जैसे कि स्विमिंग पूल, व्यस्त सड़कें पार करते हुए या फिर खतरनाक उपकरण के पास).
  • संपर्क की जानकारी, जैसे कि पूरे या आधे ईमेल या वेब एड्रेस या फ़ोन नंबर और QR कोड.
  • धूम्रपान को बढ़ावा देने वाला या अच्छा दिखाने वाला कॉन्टेंट.
  • ऐसा कॉन्टेंट जो गुंडागर्दी, असामाजिक व्यवहार या सार्वजनिक या निजी प्रॉपर्टी को नुकसान पहुँचाने को प्रमोट करता है.
  • ऐसा कॉन्टेंट जो गैरकानूनी ड्रग के इस्तेमाल, कानूनी तौर पर मान्य ड्रग के गलत इस्तेमाल, ड्रग पैराफ़नेलिया या ड्रग टेस्ट में गलत नतीजे दिखाने वाले प्रोडक्ट को प्रमोट करता है या बढ़ावा देता है.
  • ऐसा कॉन्टेंट जो उस जगह की संस्कृति के हिसाब से अनुचित माना जाता है, जहाँ Post दिखाया जाना है.
  • ऐसा कॉन्टेंट जो लिंग की पहचान या सेक्शुअल ओरिएंटेशन का पता लगाने और उसे ठीक करने का दावा करता है या उस पर सवाल खड़े करता है.
  • ऐसा कॉन्टेंट जो नफ़रत को प्रमोट करता है, हिंसा और असहनशीलता या किसी संरक्षित ग्रुप के खिलाफ़ विरोध या भेदभाव को बढ़ावा देता है, चाहे वह नस्ल, रंग, राष्ट्रीयता, धर्म, दिव्यांगता, लिंग, सेक्शुअल ओरिएंटेशन, उम्र या किसी अन्य कैटेगरी के आधार पर हो.
  • मानसिक या शारीरिक रूप से नुकसान पहुँचाने के तरीकों को प्रमोट करने वाला कॉन्टेंट.
  • ऐसा कॉन्टेंट जिसमें कस्टमर से सवाल किया जाता है या सीधे तौर पर बात करने के लिए इस्तेमाल होता है, जैसे कि “आप/आपका” (उदाहरण के लिए, “क्या आप xxx खोज रहे हैं, तो इसे आज़माएं” या “वज़न घटाने के मनचाहे नतीजे नहीं मिल रहे हैं?”).
  • ऐसा कॉन्टेंट जो ज़रूरत से ज़्यादा या गैर ज़िम्मेदार तरीके से अल्कोहल पीना प्रमोट करता है.
  • कॉन्टेंट जो बहुत ज़्यादा विवादास्पद वाले सामाजिक मुद्दों पर आधारित हो.
  • राजनैतिक कॉन्टेंट जैसे किसी राजनेता या राजनैतिक दल के लिए या उसके ख़िलाफ़ कैम्पेन या किसी चुनाव से संबंधित या सार्वजनिक बहस के राजनैतिक मुद्दों से संबंधित कॉन्टेंट.
  • लोगों या जानवरों के लिए क्रूरता.
  • कस्टमर रिव्यू (इसमें स्टार रेटिंग भी शामिल है), कस्टमर रिव्यू इमेज, भले ही ये रिव्यू Amazon पर हों.
  • धोखाधड़ी वाला, झूठा या गुमराह करने वाला कॉन्टेंट.
  • प्राकृतिक आपदाओं, इंसानी गतिविधियों की वजह से होने वाली आपदाओं, सामूहिक आघात और/या मौतें या किसी गणमान्य व्यक्ति की मौत जैसी संवेदनशील इवेंट का गलत इस्तेमाल.
  • “प्ले” बटन या लॉगिन अनुरोधों जैसी फ़र्जी फ़ंक्शनैलिटी.
  • बेईमानी, अश्लील या अभद्र भाषा या भाषा जिसमें गाली-गलौज है, गुमराह करने वाला टेक्स्ट है या अनुचित दोहरे अर्थ शामिल हैं.
  • कस्टमर पर ऐक्शन लेने का दबाव डालने वाली भाषा, जैसे कि “आखिरी मौका”, “देर न करें”, “यह मौका छूट न जाए” या भावनात्मक तौर पर असर डालने वाली भाषा.
  • गलत वर्तनी, ज़रूरत से ज़्यादा विराम चिह्न या गलत व्याकरण या गलत विराम चिह्न.
  • अभद्र, अपमानजनक, दूसरों की निंदा करने वाला, गैर कानूनी, किसी दूसरे की निजी बातों में दखल.
  • संभावित शर्मनाक बॉडी फ़ंक्शन या कंडीशन, या निजी, अंतरंग या संवेदनशील फ़िज़िकल या मेंटल कंडीशन.
  • प्रमोशनल या डील से संबंधित कॉन्टेंट.
  • अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करने के मकसद से किसी दूसरी कंपनी के नाम या प्रोडक्ट को बदनाम करने, उससे तुलना करने या फ़ायदा उठाने के लिए दिए गए किसी अन्य ब्रैंड या प्रोडक्ट के रेफ़रेंस (उदाहरण के लिए, “[अन्य प्रोडक्ट] से बेहतर है”). अगर आप कैप्शन में किसी अन्य प्रोडक्ट की तुलना में अपने प्रोडक्ट की खूबियों को प्रमोट कर रहे हैं, तो आपको कैप्शन के बाद के हिस्से में “इसके साथ काम करता है” जैसे क्वालिफ़ाइंग स्टेटमेंट के साथ अन्य ब्रैंड या प्रोडक्ट के बारे में बताना होगा.
  • ईमेल, सोशल मीडिया हैंडल या अन्य तरीकों से ब्रैंड से सीधे संपर्क करने के अनुरोध (आपके ब्रैंड के सोशल मीडिया हैंडल को शामिल करने की अनुमति है).
  • थर्ड-पार्टी वेबसाइट या Stores पर आपके ब्रैंड या प्रोडक्ट के रेफ़रेंस.
  • लाइक, कमेंट या शेयर करने के लिए अनुरोध.
  • धार्मिक वकालत, चाहे किसी धर्म का समर्थन करना हो या उसे नीचा दिखाना हो.
  • शिपिंग या डिलीवरी का दावा.
किसी ख़ास जगह से जुड़ी शर्तें
  • फ़्रांस और जर्मनी: साइंटोलॉजी से संबंधित कॉन्टेंट की अनुमति नहीं है.

4.2.1 प्रतिबंधित इमेज

सामान्य गाइडलाइन

ऊपर बताई गई शर्तों के अलावा, आपके Posts में मौजूद इमेज में प्रतिबंधित कॉन्टेंट से जुड़ी ये गाइडलाइन भी अप्लाई होती हैं.

  • शराब: Posts का फ़ोकस प्रोडक्ट पर होना चाहिए और उसमें यह नहीं बताया जाना चाहिए कि उसकी मदद से सुरक्षित तरीके से शराब का सेवन किया जा सकता है. Posts में ये नहीं चीज़ें नहीं होनी चाहिए:
    • शराब के सेवन को मोटर वाहनों, वाहन चलाने या मशीनरी चलाने से एसोसिएट करना.
    • उसे गर्भावस्था, मातृत्व या परवरिश से एसोसिएट करना.
    • नाबालिगों को टार्गेट करते हुए, उन्हें आकर्षित करने के लिए डिज़ाइन की गई इमेज या कॉन्टेंट शामिल करना.
    • ऐसे वयस्क शामिल करना, जो दिखने में 25 साल से कम उम्र के लगते हैं.
    • शराब वाली ड्रिंक से दूर रहने की सोच का समर्थन न करना.
    • गैर-ज़िम्मेदाराना तरीके से लोगों को शराब पीने के लिए लालच देना.
    • ज़रूरत से ज़्यादा सेवन को प्रमोट करना, शराब पीने से कोई बीमारी ठीक होने या कोई दूसरे फ़ायदों का सुझाव देना (उदाहरण के लिए, अल्कोहल से परफ़ॉर्मेंस में सुधार आता है, सफलता की संभावना बढ़ जाती है या समस्याएँ हल हो जाती हैं) या ड्रिंक में इस्तेमाल की जाने वाली अल्कोहल की मात्रा पर फ़ोकस करना.
    • सक्रिय रूप से शराब का सेवन करते लोगों को दिखाना.
  • हथियार: हथियारों की इमेज (असली लगने वाली और असली न लगने वाली बंदूकें, तलवारें, तीर-धनुष, वगैरह) में नीचे दी गई चीज़ें नहीं होनी चाहिए:
    • हिंसक या दूसरे को डराने-धमकाने के तौर पर दिखाए गए हों, जैसे कि किसी दूसरे को घायल करते दिखाते हुए.
    • क्रूर तरीके से दिखाए गए हों (उदाहरण के लिए, खून से सने हुए).
    • उन्हें किसी कैरेक्टर की तरफ़ पॉइंट करते हुए दिखाया गया हो.
    • कस्टमर की तरफ़ निर्देशित किया गया हो.
    • किसी नाबालिग द्वारा पकड़े हुए या उससे एसोसिएट हुआ.
  • हिंसा: असली वाली या बहुत ज़्यादा हिंसा, क्रूरता, डरावनी इमेज, ग्राफ़िक में खून दिखाना, खुले या टांके लगे हुए घाव, यातना के दृश्य, शरीर के अंगों को अलग-अलग दिखाना या शरीर को क्षत-विक्षत करना.
  • नग्नता: पूरी तरह से विज़िबल, शरीर के छिपाए जाने वाले अंग जैसे कि गुप्त अंग, महिलाओं के स्तन और नितंब. अगर प्रमोट किए जाने वाले प्रोडक्ट या सर्विस के हिसाब से सही है, तो इनसे संबंधित Posts में थोड़ा-बहुत शरीर दिखाने वाले कपड़े दिखाए जा सकते हैं (मॉडल बिना अपने शरीर के अंतरंग हिस्सों को दिखाए अपना शरीर दिखाते हुए या शरीर के अंतरंग हिस्सों की आकृति या इस तरह की कोई और बनावट). उदाहरण के लिए, बिकिनी में एक महिला की इमेज का इस्तेमाल बिकिनी को प्रमोट करने के लिए किया जा सकता है, लेकिन इसी इमेज का इस्तेमाल किसी कार को प्रमोट करने के लिए नहीं किया जा सकता, क्योंकि बिकिनी में महिला का गाड़ी से कोई संबंध नहीं है.
  • सेक्शुअल कॉन्टेंट:
    • यौन उत्तेजना भड़काने वाली शारीरिक अवस्था, जैसे पैरों को दोनों ओर खोलना, बालों को कामुक भाव से जकड़ना या चेहरे पर कामुक भावना के साथ नितंबों की तरफ़ ध्यान आकर्षित करना.
    • ऐसी इमेज जो स्तन और नितंब जैसे शरीर के इंटिमेट हिस्सों की तरफ़ गलत तरीके से ध्यान आकर्षित करते हैं.
    • नाबालिग को सेक्शुअल तरीके से दिखाना.
    • अश्लील तरीके से कपड़े उतारने की इमेज, जैसे कि ब्रा के स्ट्रैप या अंडरवियर को नीचे खींचना.
    • मॉडल को सेक्सी लॉन्जरी में दिखाना, जैसे कि स्टॉकिंग, सस्पेंडर या व्हिप और चेन जैसे पैराफ़नेलिया.
    • उत्तेजित करने वाले अंदाज़ में गले लगाना या उत्तेजक तरीके से शावर या बिस्तर जैसी जगहों पर गले लगाना.
    • टेक्स्ट, इमेज या वीडियो में किसी सेक्शुअल चीज़ की तरफ़ इशारा.

4.3 कॉल टू ऐक्शन (CTA)

अगर आप अपने Post कैप्शन में CTA का इस्तेमाल करते हैं, तो CTA को:

  • साफ़ और छोटा होना चाहिए. “यहाँ क्लिक करें” और अन्य गैर-खास वेरिएशन प्रतिबंधित हैं.

4.4 दावे और सबूत

आपके Posts में दावे सच्चे और सटीक होने चाहिए. अपने दावों के समर्थन में आपके पास सबूत होना चाहिए. अगर आप Post में कोई दावा करते हैं, तो प्रोडक्ट जानकारी पेज पर उससे अलग नहीं होना चाहिए.

पुरस्कार, तारीफ़ या स्टडी के दावे, 18 महीने से ज़्यादा पुराने नहीं होने चाहिए.

अगर प्रोडक्ट की पैकेजिंग पर दावा साफ़ तौर पर दिख रहा है, तो अतिरिक्त सबूत (ऐड में या लैंडिंग पेज पर) को शामिल किया जा सकता है, लेकिन ऐसा ज़रूरी नहीं है.

सबूत

नीचे दिए गए दावों के लिए प्रोडक्ट जानकारी पेज पर, कैप्शन में या प्रोडक्ट की पैकेजिंग पर सबूत की ज़रूरत होती है.

  • तारीफ़ और अवार्ड: पुरस्कार देने वाली संस्था या तारीख़ जैसी जानकारी शामिल होनी चाहिए.
  • सर्वे के नतीजे: कंज़्यूमर सर्वे के नतीजों के दावों को साबित करना ज़रूरी होता है, भले ही सर्वे में सब्जेक्टिव तौर पर दी गई राय इकट्ठा की गई हों. उदाहरण के लिए, “33% लोग XXX को पसंद करते है” के साथ सर्वे का सोर्स और तारीख की जानकारी दी जानी चाहिए (“*US Surveys Ltd, जनवरी 2019”).
  • संख्या बताने वाली परफ़ॉर्मेंस: ऐसे दावे जो कस्टमर को यह दिखाते हैं कि कोई ऑब्जेक्टिव मेजरमेंट किया गया है. उदाहरण के लिए, “99% झुर्रियों को कम करता है” या “दांत तीन गुना ज़्यादा सफ़ेद हो जाते हैं” या “सबसे अच्छा मॉइस्चराइज़र”.
  • तुलना किए जा सकने वाले: ऐसे दावे का समर्थन किसी स्वतंत्र सोर्स के हवाले से किया जाना चाहिए और इसकी तारीख पिछले 18 महीने के अंदर की होनी चाहिए. उदाहरण के लिए, “अमेरिका की सबसे अच्छी हैट, हैट मेकर्स मैगज़ीन, 2019." हम प्रतियोगी ब्रैंड से सीधी तुलना की अनुमति नहीं देते.

इन क्लेम की अलग से पुष्टि करने की ज़रूरत नहीं:

  • पैकेजिंग को लेकर किए जाने वाले क्लेम: प्रोडक्ट की पैकेजिंग पर साफ़ तौर पर दिखने वाले क्लेम.
  • प्रोडक्ट की जानकारी: ऐसे क्लेम जो बिना किसी तुलना के ऑब्जेक्टिव तरीके से प्रोडक्ट के बारे में बताते हैं. उदाहरण के लिए, “ब्लूटूथ के साथ काम करने वाला.”
  • सब्जेक्टिव तौर पर किए गए दावे: दावे जो किसी राय से संबंधित हैं. उदाहरण के लिए, “आपको XXX बहुत पसंद आएगा” या “हमारा सबसे असरदार मॉइस्चराइज़र.”
  • सब्जेक्टिव परफ़ॉर्मेंस के दावे: दावे जिन्हें ऑब्जेक्टिव तौर पर साबित नहीं किया जा सकता, जैसे कि “इस शावर जेल से आप और तरोताज़ा महसूस करेंगे.”
वारंटी और गारंटी

प्रोडक्ट जानकारी पेज पर वारंटी और गारंटी की जानकारी साफ़-साफ़ दिखनी चाहिए, इसमें लागू होने वाली सीमाओं के बारे में भी बताया जाना चाहिए.

वारंटी या गारंटी देने वाली पार्टी की जानकारी, प्रोडक्ट जानकारी पेज पर या हेडलाइन में मौजूद होनी चाहिए.

4.5 Post प्रोफ़ाइल

प्रोफ़ाइल का नाम और प्रोफ़ाइल लोगो हर Post के साथ दिखेंगे और इनमें ब्रैंड की सटीक झलक दिखनी चाहिए.

प्रोफ़ाइल के नाम में एडवरटाइज़र का नाम होना चाहिए न कि उस ब्रैंड का जिसे वे प्रमोट कर रहे हैं, जब तक कि उनके पास उस ब्रैंड का प्रतिनिधित्व करने का कानूनी अधिकार न हो. प्रोफ़ाइल के नाम का दोबारा इस्तेमाल, कैप्शन के एक्सटेंशन के रूप में नहीं किया जा सकता.

प्रोफ़ाइल लोगो रजिस्टर्ड ब्रैंड लोगो या उसके बराबर का लोगो या ऐसा सोशल मीडिया आइकन होना चाहिए जिसकी पहचान ब्रैंड से जुड़ी हुई है. प्रोफ़ाइल लोगो प्रोडक्ट या कस्टम इमेज नहीं हो सकते.

4.6 Post कैप्शन और इमेज कॉन्टेंट

Post कैप्शन और इमेज एक दूसरे से या लैंडिंग पेज से अलग नहीं होने चाहिए, जैसे कि कुत्तों के खाने के लिए Post जो बिल्लियों के लिए प्रोडक्ट पर ले जाता हो. कृपया ऐसे कॉन्टेंट को दोहराने से बचें जो एसोसिएट प्रोडक्ट के प्रोडक्ट जानकारी पेज पर पहले से मौजूद हो, जैसे कि टेक्स्ट और इमेज. यह पक्का करने के लिए कि कस्टमर आपके कैप्शन पढ़ पा रहे हैं, हमारा सुझाव है कि आप अपने Post कैप्शन को छोटा और संक्षिप्त रखें.

Post में ये चीज़ें शामिल हो सकती हैं:

  • शॉर्टहैंड या अस्पष्ट शब्द जैसे “H8 stains?” या “now w/out sugar”.
  • हैशटैग और इमोटिकॉन.

4.6.1 Post इमेज स्वीकार करने से जुड़ी योग्यता

Posts इमेज ऐसी आकर्षक इमेज होनी चाहिए, जो आपके प्रोडक्ट या ब्रैंड को किसी कॉन्टेक्स्ट या लाइफ़स्टाइल सेटिंग के आधार पर दिखाती हों. इमेज हाई रिज़ॉल्यूशन और क्वालिटी की होनी चाहिए, जो देखने में अच्छी लगें.

इमेज में एक छोटा स्लोगन या टैगलाइन शामिल हो सकती है, लेकिन इसमें ये चीज़ें नहीं होनी चाहिए:

  • कोई एक ब्रैंड लोगो या लोगो का कॉम्बिनेशन होना.
  • एक साथ, बहुत ज़्यादा, बेकार तरीके से क्रॉप किए हुए या साफ़ न दिखने वाले एलिमेंट शामिल होना.
  • कॉल टू ऐक्शन जैसे “अभी खरीदें”.

Post इमेज के उदाहरण.

लाइफ़स्टाइल इमेज:

स्वीकार करने योग्य Post इमेज का उदाहरण
स्वीकार करने योग्य Post इमेज का उदाहरण

एक और एक से ज़्यादा लोगो:

स्वीकार करने योग्य नहीं Post इमेज का उदाहरण
स्वीकार करने योग्य नहीं Post इमेज का उदाहरण

भीड़-भाड़ वाली इमेज:

स्वीकार करने योग्य Post इमेज का उदाहरण
स्वीकार करने योग्य नहीं Post इमेज का उदाहरण

स्वीकार करने योग्य नहीं Posts कैप्शन कॉन्टेंट के उदाहरण.

कस्टमर रिव्यू:

स्वीकार करने योग्य नहीं Post इमेज का उदाहरण

प्रमोशनल या डील से संबंधित कॉन्टेंट:

स्वीकार करने योग्य नहीं Post इमेज का उदाहरण

संपर्क जानकारी:

स्वीकार करने योग्य नहीं Post इमेज का उदाहरण

संपर्क करने के लिए अनुरोध:

स्वीकार करने योग्य नहीं Post इमेज का उदाहरण

लाइक, कमेंट या शेयर करने के लिए अनुरोध:

स्वीकार करने योग्य नहीं Post इमेज का उदाहरण

बहुत ज़्यादा टेक्स्ट:

स्वीकार करने योग्य नहीं Post इमेज का उदाहरण

5. प्रोडक्ट स्वीकार किए जाने की योग्यता

इस सेक्शन में, हम उन प्रोडक्ट के बारे में बताते हैं जो Posts के लिए अयोग्य हैं. साथ ही, हम फ़ॉर्मेट पर अप्लाई होने वाली पाबंदियों या उन प्रोडक्ट के प्रमोशन का तरीका बताते हैं जो Posts के लिए योग्य होते हैं.

5.1 सामान्य शर्तें

ब्रैंड के मालिक के तौर पर, आप सिर्फ़ उन्हीं प्रोडक्ट को शामिल कर सकते हैं जिनका या तो मालिकाना हक आपके पास है या फिर आपको उन्हें रीसेल या डिस्ट्रीब्यूट करने के लिए आधिकारिक तौर पर अनुमति मिली हुई है. आपके Posts सच्चे और सटीक होने चाहिए. अपने Posts बनाते समय, कृपया यह पक्का कर लें कि आप प्रमोट किए जा रहे प्रोडक्ट की बिल्कुल सटीक जानकारी दे रहे हैं.

5.2 प्रतिबंधित प्रोडक्ट

इन प्रोडक्ट पर पाबंदी है:

कृपया ध्यान दें: UK में कानून में बदलाव के बाद, 1 अक्टूबर से ज़्यादा फ़ैट, नमक, या चीनी (HFSS) वाले फ़ूड आइटम के लिए रिटेल सर्च प्लेसमेंट पर रोक लग जाएगी. यह प्रतिबंध उन सभी ऑनसाइट ऐड प्लेसमेंट पर भी लागू होता है, जो Amazon.co.uk पर, पहचाने जाने योग्य HFSS प्रोडक्ट को फ़ीचर करता है या उसका लिंक देता है.

  • शराब वाली ड्रिंक (बीयर, वाइन और स्पिरिट), बिना शराब वाली बीयर, वाइन और स्पिरिट, और मर्चेंडाइज़.
  • अडल्ट प्रोडक्ट, जैसे कि पोर्नोग्राफ़ी, सेक्स के दौरान इस्तेमाल होने वाले प्रोडक्ट, खिलौने, और मनोरंजन वाली चीज़ें, सेक्स के दौरान ज़्यादा आनंद पाने का दावा करने वाले प्रोडक्ट और इसी तरह के अन्य प्रोडक्ट और सर्विस. इनमें ऐसे प्रोडक्ट शामिल हैं जिन्हें अडल्ट या सेक्शुअल कामों में इस्तेमाल के लिए प्रमोट किया जाता है.
  • ब्यूटी और पर्सनल केयर: ऐसे प्रोडक्ट प्रतिबंधित हैं जो आपके शरीर के किसी हिस्से को हमेशा के लिए बदल देने का दावा करते हैं.
  • प्रतियोगिताएँ और स्वीपस्टेक.
  • ड्रग टेस्टिंग किट.
  • रोगों का पता लगाने वाली किट.
  • डिजिटल और कंप्यूटर हैकिंग सर्विस और प्रोडक्ट.
  • एचिंग क्रीम और अन्य कॉस्टिक क्रीम, जेल, लिक्विड या सोल्यूशन.
  • फ़र्ज़ी डॉक्यूमेंट बनाने वाली सर्विस.
  • फ़ैट बर्नर या इसी तरह के प्रोडक्ट जो मेटाबोलिज़्म बढ़ाने, लिबिडो बढ़ाने, भूख को कम करने या शरीर के अन्य वास्तविक फ़ंक्शन में तेज़ी लाने का दावा करते हैं.
  • खाने की चीज़ें और सप्लीमेंट, जिनमें एफ़ेड्रिन ऐल्कलॉइड, सैल्विया डिविनोरम या सैल्विनोरिन A होते हैं.
  • ज़्यादा फ़ैट, नमक, या चीनी वाले फ़ूड आइटम (HFSS) (सिर्फ़ UK में).
  • जल्द अमीर बनाने का क्लेम करने वाले प्रोडक्ट.
  • लिंग की पहचान करने वाली किट और इसी तरह के टेस्ट करने वाले दूसरे प्रोडक्ट.
  • ग्रैफ़िटी से संबंधित पेंट, मार्कर, क्रीम, नोज़ल, रिफ़िल और "कैसे करें" बताने वाले वीडियो और अन्य कॉन्टेंट.
  • हैंगओवर के इलाज और उपचार.
  • गैर-कानूनी और रिक्रिएशनल ड्रग और ड्रग संबंधित पैराफ़नेलिया.
  • ऐसे चाकू जिनका मुख्य उद्देश्य या की जिनकी मार्केटिंग में दावा किया गया है कि वे कॉम्बैट या सैन्य इस्तेमाल, आत्मरक्षा या हिंसक व्यवहार को बढ़ावा देने के लिए हैं.
  • व्यावसायिक इस्तेमाल के लिए बनाए या मार्केट किए गए मेडिकल डिवाइस.
  • नाइट्रस ऑक्साइड कैनिस्टर और चार्जर.
  • ऑयल, सप्लीमेंट, कॉस्मेटिक ब्यूटी प्रोडक्ट या ऐसे न पचने वाले प्रोडक्ट जिनमें कैनबिडिओल (सीबीडी), टीएचसी हो या वे भांग से संबंधित होते हैं.
  • प्रिस्क्रिप्शन वाली दवाएँ और डिवाइस.
  • ऐसे प्रोडक्ट जो Amazon की कैटेगरी, प्रोडक्ट, और लिस्टिंग से जुड़ी पाबंदियों का पालन नहीं करते.
  • ऐसे प्रोडक्ट जो किसी भी बीमारी या लत का पता लगाने, उन्हें ठीक करने, कम करने या रोकने का दावा करते हैं.
  • ऐसे प्रोडक्ट जो “FDA से मान्यता प्राप्त” या “FDA द्वारा स्वीकृत” होने का गलत दावा करते हैं या प्रोडक्ट जो संबंधित इमेज में FDA के लोगो को शामिल करते हैं (और जानकारी के लिए यहाँ देखें).
  • ऐसे प्रोडक्ट जिनका इस्तेमाल प्राइवेसी वाली चीज़ों को दिखाने के लिए किया जाता है, जैसे कि स्पाई कैमरे या कानून की नज़रों से बचने के लिए बनाए गए प्रोडक्ट, जैसे कि पुलिस रेडियो स्कैनर.
  • ऐसे प्रोडक्ट जिनका इस्तेमाल उन गैर-कानूनी प्रोडक्ट को छिपाने के लिए किया जाता है जो कानून, नियम या हमारी पॉलिसी द्वारा वर्जित हैं. उदाहरण के लिए, गैर-कानूनी दवाओं को चोरी-छिपे ट्रांसपोर्ट करने के लिए इस्तेमाल होने वाले प्रोडक्ट.
  • जिन प्रोडक्ट का इस्तेमाल संभावित तौर पर गोलीबारी जैसी खतरनाक गतिविधियों के लिए किया जा सकता है.
  • जुए से संबंधित सर्विस से जुड़े प्रोडक्ट.
  • प्रोडक्ट जो बौद्धिक सम्पदा या निजी अधिकारों का उल्लंघन कर सकते हैं या इसे बढ़ावा दे सकते हैं.
  • टैटू और बॉडी ब्रैंडिंग प्रोडक्ट.
  • तंबाकू, ई-सिगरेट, वेप और संबंधित एक्सेसरी, जैसे कि टोबैको ग्राइंडर, सिगरेट पेपर और केस, ई-लिक्विड, हुक्का एक्सेसरी और ऐशट्रे
  • UV टैनिंग सर्विस और इक्विपमेंट.
  • हथियार:
    • गोला-बारूद या फिर से लोड किया गया गोला-बारूद.
    • असॉल्ट वेपन के पार्ट या एक्सेसरी या ऐसे प्रोडक्ट जिन्हें असॉल्ट वेपन के पार्ट या एक्सेसरी के तौर पर मार्केट में प्रमोट किया गया है, इनमें असॉल्ट वेपन के अलग-अलग मॉडल के रेफ़रेंस भी शामिल हैं.
    • विनाशकारी और विस्फोटक डिवाइस जैसे कि पटाख़े.
    • हैंडगन सेफ़्टी सर्टिफ़िकेट.
    • पिस्तौल, रिवॉल्वर या किसी भी तरह की बंदूक.
    • ऐसे प्रोडक्ट जो असली लगने वाले या असली हथियारों, हथियार के पार्ट या गोला-बारूद जैसे दिखते हैं या उन्हें शामिल करते हैं.
    • हथियार या ऐसे अन्य आइटम जिनका इस्तेमाल सिर्फ़ कानूनी एजेंसियाँ या सेना कर सकती है.

5.3 रोके गए प्रोडक्ट

ये प्रोडक्ट नीचे दी गईं रोक के साथ Posts के लिए योग्य हैं.

5.3.1 आर्ट और इंडस्ट्रियल सप्लाई

हम ऐसी आर्ट और इंडस्ट्रियल सप्लाई के Posts की अनुमति देते हैं, जिन्हें सिर्फ़ घरेलू, इंडस्ट्रियल, ऑटोमोबाइल या आर्ट संबंधित इस्तेमाल के लिए बनाया और मार्केट किया जाता है. ऊपर दी गई हमारी प्रतिबंधित कॉन्टेंट पॉलिसी के मुताबिक, Posts को सार्वजनिक या निजी संपत्ति को नष्ट करने, गुंडागर्दी या असामाजिक व्यवहारों को बढ़ावा या उन्हें प्रमोट नहीं करना चाहिए.

प्रतिबंधित प्रोडक्ट

हम इन चीज़ों के लिए Posts को प्रतिबंधित करते हैं:

  • ग्रैफ़िटी से संबंधित पेंट, मार्कर, क्रीम, नोज़ल, रिफ़िल, और "कैसे करें" वाले वीडियो और इसी तरह के दूसरे कॉन्टेंट.
  • एचिंग क्रीम.
  • कॉस्टिक क्रीम, जेल, लिक्विड या इसी तरह के दूसरे सोल्यूशन.

5.3.2 ब्यूटी प्रोडक्ट

ब्यूटी प्रोडक्ट के Posts में ये चीज़ें नहीं होनी चाहिए:

  • किसी बीमारी या लत का पता लगाने, उसे ठीक करने, कम करने या उसकी रोकथाम करने का दावा करना.
  • उनमें पहले और बाद में वाली इमेज शामिल नहीं होनी चाहिए.
  • उनमें सीधे तौर पर निजी, अंतरंग या संवेदनशील शारीरिक स्थितियाँ दिखाना.
  • कस्टमर से सवाल पूछना या उनसे सीधे तौर पर बात करना, जैसे कि “आप/आपके” का इस्तेमाल करना (उदाहरण के लिए, “अपने लुक को लेकर शर्मिंदा हैं? तो यह आज़माएं”).

5.3.3 होम-टेस्ट किट

हम उन होम-टेस्ट किट प्रोडक्ट के Posts की अनुमति देते हैं जो वंश से संबंधित और हाई-लेवल स्वास्थ्य संबंधित जानकारी देते हैं, लेकिन किसी बीमारी, समस्या या तकलीफ़ का पता लगाने, उनका इलाज करने या जोखिम का आकलन करने का दावा नहीं करते. आप सिर्फ़ उन प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते हैं जो उन सभी जगहों पर लागू स्थानीय नियमों का पालन करते हैं जहाँ आपके Posts दिखेंगे. आपको स्थानीय नियामक प्राधिकरणों से उन सभी प्रोडक्ट की बिक्री, डिस्ट्रीब्यूशन या ऐड के लिए ज़रूरी अनुमति या मंज़ूरी लेनी होंगी, जिन्हें आप Amazon के साथ अपने Posts में शामिल करना चाहते हैं.

स्वीकृत प्रोडक्ट में डायबिटीज़ और ब्लड शुगर मॉनिटरिंग किट, ब्लड प्रेशर मॉनिटर, एंसेस्ट्रल, DNA, पर्सनल जेनेटिक प्रोफ़ाइलिंग किट, यूरिनैलिसिस किट, लैंसिंग डिवाइस (सिर्फ़ मेडिकल) और प्रेगनेंसी टेस्ट शामिल हैं. हालांकि, इनके अलावा और भी प्रोडक्ट हो सकते हैं.

5.3.4 शिशु और बेबी प्रोडक्ट

शिशुओं और फ़ॉलो-ऑन फ़ॉर्मूला के Posts में ऐसे मैसेज नहीं होने चाहिए जो ब्रेस्टफ़ीडिंग का समर्थन न करते हों या यह दावा करते हों कि यह प्रोडक्ट ब्रेस्टफ़ीडिंग का विकल्प हो सकता है.

शिशु फ़ॉर्मूला 0 - 6 महीने के शिशुओं के लिए है. फ़ॉलो-ऑन फ़ॉर्मूला 6 -12 महीने के शिशुओं के लिए है.

5.3.5 चाकू

हम ऐसे चाकुओं को प्रतिबंधित करते हैं जिन्हें इस उद्देश्य से बनाया गया है या उनकी मार्केटिंग में यह दावा किया गया है कि वे कॉम्बैट, सैन्य इस्तेमाल, आत्मरक्षा या हिंसक व्यवहार को बढ़ावा देने के लिए हैं. उदाहरण के लिए, ज़ॉम्बी चाकू, बॉवी चाकू, कॉम्बैट चाकू, असॉल्ट चाकू, फेंकने वाले चाकू, खंजर, बूट चाकू, स्प्रिंग वाले चाकू, हैंड टू हैंड या फ़ाइटिंग चाकू, ग्रैविटी चाकू, बेयोनेट, तलवारें, आत्मरक्षा के लिए चाकू, छिपे हुए चाकू या निंजा स्टार.

स्वीकृत चाकू
  • चाकू जो कि मुख्य तौर पर कैम्पिंग जैसी आउटडोर ऐक्टिविटी में इस्तेमाल होते हैं.
  • घर में इस्तेमाल होने वाले चाकू, किचन वाले चाकू, कटलरी वाले या चांदी के बने चाकू.
  • सभी कामों में इस्तेमाल होने वाले टूल, जैसे कि पॉकेट और रोज़मर्रा के कामों में इस्तेमाल होने वाले चाकू.

5.3.6 फ़ार्मास्यूटिकल्स और हेल्थकेयर - ओवर-द-काउंटर (OTC) यानी काउंटर पर मिलने वाले दवाइयाँ, सप्लीमेंट, और मेडिकल डिवाइस

हेल्थ और वेलनेस प्रोडक्ट, जैसे कि प्रिस्क्रिप्शन, काउंटर पर मिलने वाली दवाइयों (OTC) और सप्लीमेंट, और मेडिकल प्रोडक्ट और डिवाइस के Posts में ये चीज़ें नहीं होनी चाहिए:

  • किसी बीमारी या लत का पता लगाने, उसे ठीक करने, कम करने या उसकी रोकथाम करने का दावा करना.
  • उनमें पहले और बाद में वाली इमेज शामिल नहीं होनी चाहिए.
  • प्रोडक्ट के असर के बारे में गलत या भटकाने वाले दावे करना.
  • कस्टमर को क्वालिफ़ाइड मेडिकल प्रोफ़ेशनल के पास जाने के लिए बढ़ावा देने से रोकना.

इसके अलावा:

  • पालतू जानवरों के लिए बनाई गई दवाओं और सप्लीमेंट की साफ़ तौर पर पहचान की जानी चाहिए.
  • OTC दवाओं और सप्लीमेंट (विटामिन वाले ऐड सहित) के Posts में यह दावा नहीं किया जाना चाहिए कि बिना प्रिस्क्रिप्शन वाली दवाएं, प्रिस्क्रिप्शन वाली दवाएं जितनी ही असरदार हैं.
  • रेस्पिरेटर या PPE फ़ेस मास्क के नाम से पहचाने जाने वाले एयर-प्यूरिफ़ाइंंग या पार्टिक्युलेट-फ़िल्टरिंग रेस्पिरेटर के Posts में, इस बात को पक्का किया जाना चाहिए कि वे इंडस्ट्री-स्वीकृत डेज़िग्नेशन के हिसाब से बने हैं, जो कि प्रमोटेड प्रोडक्ट से सटीक तौर पर मैच करते हैं, उदाहरण के लिए:
    • ऑस्ट्रेलिया: PFF2 या PFF3.
    • ब्राज़ील: PFF2 या PFF3.
    • चीन: KN/KP95 या KN/KP100.
    • यूरोप: FFP1, FFP2 और FFP3.
    • जापान: DS/DL2 या DS/DL3.
    • कोरिया: स्पेशल फ़र्स्ट.
    • मेक्सिको और अमेरिका: N95, N99, N100, R95, R99, R100, P95, P99 या P100.
  • नॉन-रेस्पिरेटर फ़ेस मास्क, सर्जिकल मास्क, और क्लॉथ मास्क के Posts की अनुमति है, सिवाय तब, जब उनमें गुमराह करने वाले या झूठे दावे शामिल होते हैं (जैसे कि स्वीकृत स्टैंडर्ड के बाहर अल्फ़ान्यूमेरिकल निर्देश).
वज़न घटाने और वज़न मैनेज करने वाले प्रोडक्ट

Posts में सीधे तौर पर कस्टमर से कुछ न कहा गया हो, जैसे कि “अपने मोटापे से थक चुके हैं?” और न ही कोई सच्चाई से दूर या बढ़ा-चढ़ाकर दावे किए गए हों. इनमें नीचे दिए गए दावे शामिल हैं, लेकिन इनके अलावा और भी दावे शामिल हो सकते हैं:

  • यह दावा कि बिना किसी कैलोरी-कंट्रोल्ड डाइट या एक्सरसाइज़ प्रोग्राम के, बस प्रोडक्ट के इस्तेमाल भर से कस्टमर वज़न घटा सकता है.
  • यह दावा कि नतीजे हर किसी के लिए हैं या फिर वे हमेशा के लिए हैं.
  • एक तय अवधि में किसी खास मात्रा में वज़न घटना.
  • ठीक-ठाक मात्रा में वज़न का कम होना, फिर चाहे कस्टमर कुछ भी और कितना ही क्यों न खाए.
  • यह दावा कि प्रोडक्ट को पहनने या स्किन पर रगड़ने से कस्टमर का वज़न घट जाएगा.
  • यह दावा कि प्रोडक्ट चर्बी को कम कर सकता है, मेटाबोलिज़्म बढ़ा सकता है, भूख को दबा सकता है या शरीर के दूसरे प्राकृतिक फ़ंक्शन में तेज़ी ला सकता है.
  • स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाने वाला खाना खाने या नेगेटिव बॉडी इमेज/सेल्फ़ पर्सेप्शन को बढ़ावा देना.
गांजे वाले प्रोडक्ट

Posts में गांजे से बने प्रोडक्ट अवैध दवाओं के साथ एसोसिएट नहीं होने चाहिए और न ही इनके साथ लेने के लिए बढ़ावा देना चाहिए. इसमें चरस या भांग की इमेज के ज़रिए उकसाने पर भी पाबंदी है.

5.3.7 सेक्शुअल वेलनेस

सेक्शुअल वेलनेस प्रोडक्ट के लिए Posts में ये चीज़ें नहीं होनी चाहिए:

  • सेक्शुअल परफ़ॉर्मेंस या लिबिडो बूस्टिंग का दावा.
  • निजी, इंटिमेट या संवेदनशील फ़िज़िकल/मेडिकल कंडीशन या संवेदनशील बॉडी फ़ंक्शन या कंडीशन के बारे में नहीं बताया जाना चाहिए.

5.3.8 खेल और आउटडोर से जुड़े प्रोडक्ट

खेल और आउटडोर प्रोडक्ट के Posts में ये बातें नहीं होनी चाहिए:

  • कस्टमर को उनके स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए कम सतर्क या ज़िम्मेदार होने के लिए बढ़ावा देना.
  • हिंसक या असामाजिक व्यवहार को सपोर्ट करना या बढ़ावा देना.
  • कस्टमर को गुमराह करना, जिसमें ऐसे प्रोडक्ट को सुरक्षित प्रोडक्ट के तौर पर पेश करना शामिल है, जिन्हें आम तौर पर बिना सही देखभाल और सावधानी के असुरक्षित माना जाता है.
इमेज गाइडलाइन

अगर खेल और आउटडोर प्रोडक्ट के Post में हथियारों की इमेज मौजूद हैं, तो Post में हथियार या एक्सेसरी का इस्तेमाल नहीं दिखाया जाना चाहिए और इसमें ऐसे प्रोडक्ट शामिल नहीं होने चाहिए जो प्रमोट किए गए प्रोडक्ट से संबंधित न हों या उस लिहाज़ से बेकार हों. उदाहरण के लिए, गन होल्स्टर के Post में कॉम्बैट चाकू नहीं दिखाया जाना चाहिए.

हथियार एक्सेसरी के लिए Post में इन बातों का ध्यान रखना चाहिए:

  • हथियार के बजाय उसकी एक्सेसरी पर फ़ोकस करें.
  • हथियार को इस्तेमाल होते हुए या उसके होने वाले इस्तेमाल को नहीं दिखाना चाहिए (उदाहरण के लिए, गन होल्स्टर के Post में गन निकले हुए या उसे निकालते हुए नहीं दिखाया जा सकता).
प्रोडक्ट स्वीकार किए जाने की योग्यता

हम Posts में इन प्रोडक्ट की अनुमति देते हैं:

  • एयरसॉफ़्ट एक्सेसरी, जैसे कि मास्क और दस्ताने.
  • गोला-बारूद के लिए स्टोरेज, जैसे डिब्बे और सेफ़.
  • ऐरो रेस्ट, फ़्लाइट, बोस्ट्रिंग.
  • बाइनोक्यूलर, मोनोक्यूलर और नाइट विज़न मोनोक्यूलर.
  • डेकॉय.
  • EDC/मल्टी-फ़ंक्शनल/टैक्टिकल पेन.
  • फ़्लैशलाइट.
  • गेम और ट्रेल कैमरे.
  • गन क्लीनिंग किट.
  • गन होल्स्टर.
  • गन सेफ़.
  • हैंडहेल्ड स्पॉटिंग स्कोप.
  • पेंटबॉल मास्क, हेडवियर और प्रोटेक्टिव आईवियर.
  • रेंजफ़ाइंडर.
  • टैक्टिकल केस, बैग और पैराकॉर्ड.
  • टार्गेट.

एडवरटाइज़िंग से जुड़ी पॉलिसी