किताब की एडवरटाइज़िंग गाइडलाइन और स्वीकृति से जुड़ी पॉलिसी

कॉन्टेंट टेबल

1. ओवरव्यू
2. ऐड फ़ॉर्मेट और फ़ंक्शनैलिटी
5. टार्गेटिंग गाइडलाइन

1.0 ओवरव्यू

ये पॉलिसी Kindle ई-रीडर और Fire टैबलेट के लिए, Sponsored Products, Sponsored Brands, Sponsored Display और Lockscreen Ads में किताबों के ऐड कैम्पेन पर अप्लाई होती हैं. सभी एडवरटाइज़िंग कॉन्टेंट सामान्य ऑडियंस के लिए सही होने चाहिए. एडवरटाइज़र के तौर पर, यह आपकी ज़िम्मेदारी है कि आप ऐड पर और जिन जगहों पर वे दिखाए जाते हैं, वहां अप्लाई होने वाले हर कानून और नियम का पालन करें. इसमें उन किताबों की बिक्री, वितरण या ऐड के लिए स्थानीय नियामक अथॉरिटी से ज़रूरी अनुमति या मंज़ूरी हासिल करना शामिल है, जिन्हें आप Amazon के साथ एडवरटाइज़ करना चाहते हैं या अपने ऐड में शामिल करना चाहते हैं.

एडवरटाइज़र के रूप में, आपको Amazon के साथ चलाए जाने वाले ऐड कैम्पेन के लिए, हमारी ऐड पॉलिसी का पालन करना होगा. अगर आपके ऐड हमारी ऐड पॉलिसी के मुताबिक नहीं हैं, तो आपके कैम्पेन को तब तक अस्वीकृत किया जा सकता है, जब तक कि आप उन उल्लंघन को ठीक नहीं करते. Amazon, ऐड पॉलिसी के गंभीर या बार-बार किए जाने वाले उल्लंघन के लिए आपके ऐड अकाउंट को निलंबित या बंद कर सकता है.

किताब से जुड़ी ये ऐड पॉलिसी सभी जगहों पर अप्लाई होती हैं, जब तक कि हमारी तरफ़ से कोई और निर्देश जारी नहीं किया जाता और ये हमारी Amazon Ads गाइडलाइन और स्वीकृति पॉलिसी के साथ जुड़ी हैं. किताब की ऐड पॉलिसी के अलावा वाला ऐड पॉलिसी स्पॉन्सर्ड ऐड, Posts, और Stores पर अप्लाई होती हैं. टेक्निकल शर्तों के लिए, कृपया ऐड स्पेसिफ़िकेशन रिव्यू करें.

हम समय-समय पर अपनी पॉलिसी अपडेट करते हैं. आपको पॉलिसी से जुड़ी नई शर्तों की पूरी जानकारी हो, इसके लिए समय-समय पर यह पेज देखते रहें.

2.0 ऐड फ़ॉर्मेट और फ़ंक्शनैलिटी

पक्का करें कि आपका ऐड फ़ॉर्मेट हमारी स्पॉन्सर्ड ऐड गाइडलाइन के मुताबिक है.

3.0 कॉन्टेंट से जुड़ी शर्तें

कॉन्टेंट से जुड़ी ये शर्तें आपके ऐड के सभी एलिमेंट पर अप्लाई होती हैं.

3.1 सामान्य शर्तें

आपके ऐड ऐसे होने चाहिए:

  • लैंडिंग पेज के कॉन्टेंट को सटीक रूप से दिखाएं.
  • सामान्य ऑडियंस के हिसाब से सही होने चाहिए.
  • Amazon साइट की प्राइमरी भाषा में होने चाहिए, जिस पर ऐड दिखाए जाते हैं.
  • साफ़ और सटीक होने चाहिए, ताकि कस्टमर को किसी भी ऐड से एंगेज होने या किताब खरीदने का फ़ैसले लेने से पहले सही जानकारी मिल सके.
  • सिर्फ़ उन किताबों को प्रमोट करें जो आपकी अपनी हैं या जिन्हें आप फिर से बेचने या वितरित करने के लिए अधिकृत हैं.

3.2 ऐड की योग्यता

Sponsored Brands के लिए यह ज़रूरी है कि लेखक और पब्लिशर को कम से कम तीन यूनीक टाइटल को एडवरटाइज़ करना होगा. अगर आपके पास तीन यूनीक टाइटल नहीं हैं और आपको एक ही टाइटल के कई फ़ॉर्मेट को एडवरटाइज़ करना है, तो आपको Sponsored Products या Sponsored Display ऐड बनाने के बारे में सोचना चाहिए.

3.3 प्रतिबंधित कॉन्टेंट

किताबों का कॉन्टेंट

हम दुनिया भर में इन चीज़ों को प्रतिबंधित करते हैं:

  • Amazon ट्रेडमार्क या Amazon प्रोडक्ट या सर्विस के लिए रेफ़रेंस.
  • कॉन्टेंट जो उस जगह की संस्कृति के मुताबिक अनुचित माना जाता है, जहां ऐड दिखाया जाना है.
  • ऐसा कॉन्टेंट जो गैरकानूनी ड्रग के इस्तेमाल, कानूनी तौर पर मान्य ड्रग के गलत इस्तेमाल, ड्रग पैराफ़र्नेलिया या ड्रग टेस्ट में गलत नतीजे दिखाने वाले प्रोडक्ट की तारीफ़ करता है या उन्हें प्रमोट करता है.
  • प्रतियोगिताएं या स्वीपस्टेक.
  • ऐसा कॉन्टेंट जो लिंग की पहचान या सेक्शुअल ओरिएंटेशन का पता लगाने और उसे ठीक करने का दावा करता है या उस पर सवाल खड़े करता है.
  • ऐसा कॉन्टेंट जो गुंडागर्दी, असामाजिक व्यवहार या सार्वजनिक या निजी प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचाने को प्रमोट करता है.
  • धूम्रपान को बढ़ावा देने वाला या अच्छा दिखाने वाला कॉन्टेंट.
  • ऐसा कॉन्टेंट जो किसी बीमारी या लत का निदान करने, उसे ठीक करने, कम करने, उसका इलाज करने या रोकथाम करने का दावा करता है.
  • ऐसा कॉन्टेंट जो ऐसे तरीके प्रमोट करता है, जिसके नतीजे मानसिक या शारीरिक रूप से नुकसान पहुंचा सकते हैं.
  • कॉन्टेंट जो बौद्धिक सम्पदा या निजी अधिकारों का उल्लंघन कर सकते हैं या इसे बढ़ावा दे सकते हैं.
  • गैर-कानूनी या खतरनाक तरीकों को प्रमोट करने वाला कॉन्टेंट या ऐसा कॉन्टेंट जो कानून का पालन न करने का बढ़ावा देता हो.
  • ऐसा कॉन्टेंट जो आत्महत्या या खुद को नुकसान पहुंचाने को प्रमोट करता है, उसको अच्छा दिखाता है या उसे बढ़ावा देता है, और युवा वयस्क उपन्यास जहां आत्महत्या या खुद को नुकसान पहुंचाना एक सेंट्रल थीम है.
  • ऐसा कॉन्टेंट जो धमकाता है, अपमानजनक है या परेशान करने वाला है या जो नस्ल, जाती, संस्कृति, राष्ट्रीय मूल, धर्म, असमर्थता, सेक्शुअल ओरिएंटेशन, लिंग, लिंग की पहचान या एक्सप्रेशन, उम्र के आधार पर या किसी संरक्षित वर्ग के किसी भी सदस्य के साथ भेदभाव करता है या नफ़रत को दिखाता है.
  • कॉन्टेंट जो बहुत ज़्यादा विवादास्पद सामाजिक मुद्दों पर आधारित हो.
  • ऐसा कॉन्टेंट जो बच्चों को वयस्क या खतरनाक परिस्थितियों में दिखाता है. उदाहरण के लिए, बंदूकों या अन्य हथियारों के पास या उन्हें पकड़े हुए बच्चे या फिर ऐसी स्थितियां जिनमें बच्चों की सुरक्षा से जुड़े बेहतरीन तरीकों का उल्लंघन हो रहा हो (जैसे कि गाड़ी में बिना सीटबेल्ट लगाए या बिना हेलमेट के साइकल चलाते बच्चे) या फिर बिना बड़ों की देखरेख में ऐसी जगह या स्थितियों में बच्चे जहां वे सुरक्षित तरीके से खुद की देखभाल नहीं कर सकते (जैसे कि स्विमिंग पूल, व्यस्त सड़कें पार करते हुए या फिर खतरनाक उपकरण के पास).
  • लोगों या जानवरों के प्रति क्रूरता.
  • धोखाधड़ी वाला, झूठा या भ्रम पैदा करने वाला कॉन्टेंट.
  • अश्लील साहित्य, पोर्नोग्राफ़ी या अश्लील व्यवहार या प्राथमिकताएं.
  • बहुत ज़्यादा हिंसा या जमा हुआ खून, जिसमें ये चीज़ें शामिल हैं, लेकिन यह इन्हीं तक सीमित नहीं हैं:
    • क्रूरता, खून-खराबे के ग्राफ़िक, खुले या सिले हुए घाव, यातना देने, अंग-भंग करने या शरीरों को काटने (शवों सहित) के सीन.
    • बलात्कार और यौन उत्पीड़न दिखाने वाले या उसका चित्रण करने वाले रेफ़रेंस या इमेज.
  • प्राकृतिक आपदाओं, इंसानी गतिविधियों की वजह से होने वाली आपदाओं, सामूहिक आघात और/या हादसे या किसी जाने-माने व्यक्ति की मौत जैसी संवेदनशील इवेंट का गलत इस्तेमाल.
  • फ़ेक फ़ंक्शनैलिटी जैसे कि CTA बटन.
  • बेईमानी, अश्लील या अभद्र भाषा या ऐसी भाषा जिसमें गाली है, गुमराह करने वाला टेक्स्ट है या अनुचित दोहरे अर्थ शामिल हैं.
  • जल्द अमीर बनाने का दावा करने वाली स्कीम.
  • ऐसी भाषा जो ऐक्शन लेने के लिए कस्टमर पर दबाव डालती है या जल्दी करने के लिए उकसाती है, जैसे कि “आखिरी मौका”, “जल्दी करें नहीं तो देर हो जाएगी”, “यह मौका छूट न जाए”, “जल्दी करें, इससे पहले कि सप्लाई खत्म हो जाए” या भावनात्मक रूप से असर डालने वाली भाषा का इस्तेमाल.
  • गलत वर्तनी, ज़रूरत से ज़्यादा विराम चिह्न या गलत व्याकरण या गलत विराम चिह्न.
  • अभद्र, अपमानजनक, दूसरों की निंदा करने वाला, गैर कानूनी, किसी दूसरे की निजी बातों में दखल.
  • शिपिंग या डिलीवरी के दावे.
  • स्पेशल कैरेक्टर (जब तक कि यह किताब के टाइटल का हिस्सा नहीं है).

Lockscreen Ads और Sponsored Display

ऊपर बताई गई चीज़ों के अलावा, हम दुनिया भर में Lockscreen Ads और Sponsored Display (ऑडियंस) पर इन चीज़ों पर भी प्रतिबंध लगाते हैं. Lockscreen Ads और Sponsored Display पर और प्रतिबंधों के लिए सेक्शन 4 (बुक की स्वीकार्यता) को भी रिव्यू करें.

  • निजी या संवेदनशील विषयों से जुड़ा कॉन्टेंट.
जगह के हिसाब से शर्तें
  • मिस्र: नीचे दिए गए कॉन्टेंट पर प्रतिबंध है:
    • रियल एस्टेट और रियल एस्टेट में निवेश से जुड़ा कॉन्टेंट.
    • शैक्षिक सेवाओं से जुड़ा कॉन्टेंट.
    • कुंडली, भाग्य बताने, काला जादू और इसी तरह के रहस्यमयी विषयों से जुड़ा कॉन्टेंट.
    • ऐसा कॉन्टेंट जिसमें शराब की इमेज या शराब के सेवन का चित्रण शामिल है.
  • जापान: सॉफ़्ट एडल्ट कॉमिक कवर पर प्रतिबंध है.
  • संयुक्त अरब अमीरात: नीचे दिए गए कॉन्टेंट पर प्रतिबंध है:
    • रियल एस्टेट और रियल एस्टेट में निवेश से जुड़ा कॉन्टेंट.
    • शैक्षिक सेवाओं से जुड़ा कॉन्टेंट.
    • कुंडली, भाग्य बताने, काला जादू और इसी तरह के रहस्यमयी विषयों से जुड़ा कॉन्टेंट.
किताब का टाइटल, हेडलाइन, कस्टम टेक्स्ट (जहां उपलब्ध है) और इमेज

किताब का टाइटल, हेडलाइन, कस्टम टेक्स्ट या इमेज आपस में संबंधित होने चाहिए और ये एडवरटाइज़ की जा रही किताब को सही तरीके से दिखाते हों, ऐड में ये चीज़ें शामिल नहीं होनी चाहिए:

  • ASCII आर्ट.
  • Amazon लोगो, Kindle Unlimited (KU) का रेफ़रेंस या संबंधित दावे जैसे “Kindle पर फ़्री” या "अभी उधार लें".
  • सारे टेक्स्ट में कैपिटल अक्षरों का इस्तेमाल या CaMel CaSe जैसी केसिंग.
    • आप अपने ऐड के लिए हाई-क्वालिटी क्रिएटिव बार बनाए रखें, इसके लिए Amazon सुझाव देता है कि हेडलाइन और कस्टम टेक्स्ट, दोनों सेंटेंस केस में हो.
    • Amazon कैपिटल अक्षरों के इस्तेमाल या केसिंग की अनुमति सिर्फ़ तब देता है जब जानकारी पेज पर किताब का कवर, टाइटल, लेखक या पब्लिशर का नाम भी उसी तरीके से फ़ॉर्मेट किया गया हो या वह शब्द एक जाना-पहचाना एब्रीविएशन हो जैसे कि DIY (डू इट योरसेल्फ़) या YA (यंग एडल्ट).
  • भावनात्मक रूप से निराश करने वाला या शोषण करने वाला कॉन्टेंट (उदाहरण के लिए, बच्चों की परवरिश से जुड़ी एक किताब पर इमेज में एक दुखी बच्चे को दिखाना).
  • इलिप्सिस का ज़रूरत से ज़्यादा इस्तेमाल.
    • अपनी हेडलाइन या कस्टम टेक्स्ट में ज़्यादा से ज़्यादा तीन इलिप्सिस का इस्तेमाल किया जा सकता है: एक शुरुआत में, एक बीच में और एक आखिर में. इलिप्सिस को लगातार 3 बिंदुओं के रूप में फ़ॉर्मेट किया जाना चाहिए और इलिप्सिस से पहले और उनके बाद खाली जगह नहीं होनी चाहिए.
  • पूरे या आधे ईमेल या वेब पते, फ़ोन नंबर, हैशटैग, सोशल मीडिया के पते या QR कोड.
  • पूरी तरह से विज़िबल शरीर के अंतरंग हिस्से: गुप्त अंग, महिलाओं के स्तन और नितंब. शरीर के सभी अंतरंग हिस्से कपड़ों से ढके होने चाहिए. सेक्शुअल इमेज के लिए गाइडलाइन भी देखें.
  • अधूरे वाक्य.
  • गलत वर्तनी या गलत व्याकरण और विराम चिह्न.
  • दबाव डालने वाली भाषा, जो कस्टमर को जल्दी करने के लिए उकसाती है (उदाहरण “मौका जाने न दें!”, “जल्दी करें - अभी खरीदें”).
  • ऐड के किसी भी हिस्से में कीमत या प्राइसिंग से जुड़े अन्य मैसेज (उदाहरण के लिए “अब सिर्फ़ $12.99 में” या “आधी कीमत पर अभी खरीदें”).
  • गाली-गलौज, जिसमें अस्पष्ट या सेंसर की गई गाली-गलौज वाली भाषा शामिल है.
  • अनुचित सेक्शुअल अंडरटोन या अपमानजनक दोहरे अर्थ वाले वाक्यांश.
  • ऐसे रेफ़रेंस जो किसी खून के रिश्ते के बीच प्रेम संबंध या नाबालिगों से प्रेम संबंध की तरफ़ इशारा करते हैं.
  • सेक्शुअल व्यवहारों का रेफ़रेंस या इनसे संबंधित शॉर्ट फ़ॉर्म (जैसे अल्फ़ा, BDSM, डॉम, सब या MMF).
  • हेडलाइन और कस्टम टेक्स्ट में Amazon प्रोडक्ट और सर्विस का रेफ़रेंस अगर वे ब्रैंड के इस्तेमाल से जुड़ी गाइडलाइन का पालन नहीं करते हैं और उन्हें इस तरह से पेश नहीं किया जाना चाहिए कि वह ऐड Amazon का कोई दूसरा ऐड लगने लगे.
  • बौद्धिक सम्पदा से जुड़े सिम्बल (उदाहरण के लिए, ©) के साथ-साथ स्पेशल कैरेक्टर या सिम्बल, जब तक कि वे बुक के टाइटल का हिस्सा नहीं हैं.
  • आर्टिकल शब्दों के साथ खत्म होने वाले वाक्य (उदाहरण के लिए “सैम्पल बुक, द”).
  • कई या ज़रूरत से ज़्यादा विराम चिह्नों वाले वाक्य (उदाहरण के लिए, “!!!” या “द-सैम्पल-बुक”).
  • शिपिंग के दावे.

3.4 लेखक की प्रोफ़ाइल फ़ोटो और पब्लिशर लोगो

कुछ किताब के ऐड फ़ॉर्मेट के लिए लेखक की प्रोफ़ाइल फ़ोटो या पब्लिशर लोगो की ज़रूरत होती है, ताकि कस्टमर आपको एडवरटाइज़र के रूप में पहचान सकें.

आपकी लेखक प्रोफ़ाइल फ़ोटो या पब्लिशर लोगो ठीक से पढ़ने लायक होना चाहिए और इसमें ये चीज़ें शामिल नहीं होनी चाहिए:

  • आपके लेखक या पब्लिशर के नाम या नाम के शुरुआती अक्षर या सीरीज़ के टाइटल के अलावा अतिरिक्त टेक्स्ट.
  • किताब का पूरा या आधा कवर.
  • लेटर या पिलर बॉक्स फ़ॉर्मेट.
  • खराब क्रॉपिंग.

लेखक की प्रोफ़ाइल फ़ोटो में लेखक की इमेज होनी चाहिए या उससे मिलती-जुलती कोई इमेज होनी चाहिए, आपके लेखक का नाम या नाम के शुरुआती अक्षर, सीरीज़ का टाइटल या एडवरटाइज़ की जा रही किताबों से ली गई कोई संबंधित इमेज होनी चाहिए.

लेखक की योग्य प्रोफ़ाइल फ़ोटो और पब्लिशर लोगो के उदाहरण:

लेखक की फ़ोटो जो पूरे फ़्रेम को भर देती है

लेखक की फोटो

लेखक का सेल्फ़-पोर्ट्रेट जो पूरे फ़्रेम को भर देता है

लेखक का सेल्फ़-पोर्ट्रेट

लेखक, पब्लिशर या सीरीज़ का नाम

लेखक का नाम

लेखक, पब्लिशर या सीरीज़ के शुरुआती अक्षर

लेखक के नाम के शुरुआती अक्षर

किताब का कैरेक्टर जो ब्रैंड का प्रतिनिधित्व करता है

किताब का कैरेक्टर

किताब का सिम्बल जो ब्रैंड का प्रतिनिधित्व करता है

किताब का सिम्बल

लेखक की अमान्य प्रोफ़ाइल फ़ोटो और पब्लिशर लोगो के उदाहरण:

आपके लेखक या पब्लिशर के नाम या नाम के शुरुआती अक्षर या सीरीज़ के टाइटल के अलावा अतिरिक्त टेक्स्ट.

आपके लेखक के नाम के अलावा अतिरिक्त टेक्स्ट

कट-ऑफ़ टेक्स्ट

कट-ऑफ़ टेक्स्ट

टेक्स्ट जिसका साइज़ बहुत छोटा है

टेक्स्ट जिसका साइज़ बहुत छोटा है

पढ़ने में बेहद मुश्किल टेक्स्ट

पढ़ने में बेहद मुश्किल टेक्स्ट

पूरी किताब का कवर

पूरी किताब का कवर

आधी किताब का कवर

आधी किताब का कवर

ऐसी इमेज जो पूरे फ़्रेम को नहीं भरती हैं

ऐसी इमेज जो पूरे फ़्रेम को नहीं भरती हैं

खराब ढंग से क्रॉप की गई इमेज

खराब ढंग से क्रॉप की गई इमेज

3.5 दावे और प्रमाणीकरण

अगर आप अपने ऐड की कॉपी में कोई दावा करते हैं, तो प्रोडक्ट जानकारी पेज पर उस दावे की बातें गलत साबित नहीं होनी चाहिए.

दावों, पुरस्कारों या प्रशंसा को सोर्स और पद की तारीख के साथ प्रोडक्ट जानकारी पेज पर या ऐड में प्रमाणित किया जाना चाहिए. उदाहरण के लिए हेडलाइन में “US में बेस्ट सेलर” जैसे दावे के लिए प्रोडक्ट जानकारी पेज पर या ऐड में “US में बेस्ट सेलर, NY टाइम्स, मार्च 2020” लिखना ज़रूरी होगा और यह 18 महीनों से ज़्यादा पुराना नहीं होना चाहिए.

  • जिन दावों, पुरस्कारों या तारीफ़ों के लिए प्रमाणीकरण की ज़रूरत होती है उनमें सबसे ज़्यादा बिकने वाली किताबें, सबसे ज़्यादा बिकने वाली सीरीज़, सबसे ज्यादा बिकने वाले लेखक, पुरस्कार-विजेता किताब और पुरस्कार-विजेता लेखक शामिल हैं.
  • दावों, पुरस्कारों या तारीफ़ों को गुमराह करने वाले तरीके से नहीं दिखाना चाहिए. उदाहरण के लिए, अगर पुरस्कार पिछले साल दिया गया था, तो ऐड को “इस साल की सबसे अच्छी किताब” का दावा नहीं करना चाहिए.
  • Amazon को उन दावों के लिए अतिरिक्त पुष्टि की ज़रूरत नहीं होती है जो बुक कवर पर मौजूद हैं या व्यक्तिगत तौर पर किए गए दावे जो किसी राय से संबंधित हैं या जिन्हें निष्पक्ष रूप से प्रमाणित नहीं किया जा सकता है. उदाहरण के लिए “आपको XXX से प्यार हो जाएगा” या “इस किताब को पढ़ने के बाद आप फुर्तीला महसूस करेंगे.”

अगर आपका ऐड किसी अन्य टाइटल को रेफ़र करता है, तो उसमें यह नहीं बताया जा सकता कि आपकी किताब, किसी दूसरी किताब, लेखक या उसके मुख्य कैरेक्टर से बेहतर है (उदाहरण के लिए, हम “[दूसरी किताब का टाइटल] से ज़्यादा रोमांचक है” को अनुमति नहीं देंगे).

3.6 कस्टम इमेज

कस्टम इमेज से आप ऐसी आकर्षक इमेज शामिल कर सकते हैं, जो आपकी किताब या ब्रैंड को आपके ऐड में किसी संदर्भ या लाइफ़स्टाइल सेटिंग में दिखाती हैं. इमेज और लैंडिंग पेज में फ़र्क नहीं होना चाहिए और ये हाई रिज़ॉल्यूशन और बेहतर क्वालिटी की होनी चाहिए. साथ ही, देखने में अच्छी लगनी चाहिए. इमेज में नीचे बताई गई चीज़ें नहीं होनी चाहिए:

  • गहरे या ट्रांसपेरेंट बैकग्राउंड पर एक या कई किताबों के कवर.
  • लेखक की प्रोफ़ाइल फ़ोटो या पब्लिशर लोगो या लोगो का कॉम्बिनेशन होना.
  • आपकी चुनी हुई किताब की इमेज में से एक इमेज.
  • डुप्लीकेट इमेज शामिल होना.
  • एक साथ, बहुत ज़्यादा, बेकार तरीके़ से क्रॉप किए हुए या साफ़ न दिखने वाले एलिमेंट शामिल होना.
  • इमेज में स्वाभाविक रूप से मौजूद टेक्स्ट के अलावा अतिरिक्त टेक्स्ट शामिल होना.
  • लेटरबॉक्स या पिलर बॉक्स फ़ॉर्मेट शामिल होना.

3.7 कस्टमर रिव्यू

  • कस्टमर रिव्यू सभी ऑडियंस के लिए सही होने चाहिए.
  • कई कस्टमर रिव्यू को एक ही रिव्यू में नहीं जोड़ा जा सकता.
Amazon कस्टमर रिव्यू और लेखकों द्वारा किया गया रिव्यू

हम Amazon कस्टमर रिव्यू और लेखकों द्वारा किए गए रिव्यू के इस्तेमाल की अनुमति देते हैं. रिव्यू में ये चीज़ें होनी चाहिए:

  • प्रोडक्ट जानकारी पेज पर किताब के विवरण या एडिटोरियल रिव्यू सेक्शन में पुष्टि के लायक होना चाहिए.
  • इनमें कस्टमर का ज़िक्र उसके नाम से नहीं किया जाना चाहिए.
  • इनके मूल रूप में बदलाव नहीं किया जाना चाहिए (इलिप्सिस से छोटा करने की अनुमति है).
  • उनमें रेटिंग स्कोर या स्टार रेटिंग शामिल नहीं होनी चाहिए.
थर्ड-पार्टी रिव्यू
  • एडिटोरियल रिव्यू की अनुमति है और ऐड में ओरिजनल सोर्स का हवाला दिया जाना चाहिए, जैसे कि “व्हाट ए ग्रेट रीड, NY टाइम्स एडिटोरियल रिव्यू.”
  • कस्टमर रिव्यू की अनुमति नहीं है.

3.8 भाषा

ऐड की भाषा मुख्य Amazon साइट की भाषा से मैच होनी चाहिए जहां ऐड डिस्प्ले किया जाएगा.

अगर किताब का टाइटल या कॉन्टेंट किसी विदेशी भाषा में है, तो ये शर्तें लागू होंगी:

  • ऐड और प्रोडक्ट जानकारी पेज में किताब के टाइटल में भाषा का डिस्क्लेमर शामिल होना चाहिए, जैसे “The Book I Wrote (फ़्रेंच एडिशन)” या “Un Deux Trois (फ़्रेंच एडिशन)”.
  • कस्टमाइज़ करने लायक हेडलाइन या कस्टम टेक्स्ट, जहां लागू हो, मुख्य Amazon साइट की भाषा में होना चाहिए जहां ऐड डिस्प्ले किया जाएगा.
  • जहां हो सके, किताब के टाइटल, हेडलाइन या कस्टम टेक्स्ट में किताब के टाइटल का स्थानीय भाषा में अनुवाद किया जाना चाहिए.
Lockscreen Ads

Lockscreen Ads को किताबों के कवर पर या कस्टम टेक्स्ट में किताब की भाषा को डिस्प्ले करना होगा.

3.9 सीज़नल इवेंट

अगर आपकी हेडलाइन या कस्टम टेक्स्ट में किसी खास छुट्टी के दिन होने वाले इवेंट के लिए प्रमोशन है, जैसे कि हेलोवीन या वैलेंटाइन्स डे (जैसे कि “आपके वैलेंटाइन के लिए एक शानदार किताब?”), तो उन कैम्पेन की तारीखों को उस इवेंट से ठीक 8 हफ़्ते पहले शुरू हो जाना चाहिए और उन्हें इवेंट की तारीख के 24 घंटों के अंदर या इवेंट के आधार पर उसके बाद किसी उचित समय पर खत्म हो जाना चाहिए.

क्रिसमस जैसे कई दिनों तक चलने वाले सीज़नल इवेंट के लिए, पक्का करें कि इवेंट के बाद कैम्पेन सही समयसीमा के अंदर खत्म हो जाए, जैसे कि 7 दिन.

अगर सीज़नल इवेंट खत्म होने के बाद कैम्पेन को आगे बढ़ाया जाता है, तो आपको अपने हेडलाइन या कस्टम टेक्स्ट में सुधार करने के लिए उसमें से वह मैसेजिंग हटा देनी होगी जो अब लागू नहीं होती.

4.0 किताब स्वीकार करने की योग्यता

एडवरटाइज़ की गई सभी किताबें सामान्य ऑडियंस के लिए सही होनी चाहिए, Amazon Ads की गाइडलाइन और स्वीकृति से जुड़ी पॉलिसी के हिसाब से होनी चाहिए और उन्हें एडवरटाइज़र, एडवरटाइज़िंग कॉन्टेंट और जिन जगहों में ऐड दिखाई दे सकते हैं उन पर अप्लाई होने वाले सभी कानूनों, नियमों और विनियमों का पालन करना चाहिए.

Amazon ज़्यादातर कैटेगरी में किताबों के लिए ऐड की अनुमति देता है, बशर्ते कि वे इस पॉलिसी में बताए गए कॉन्टेंट प्रतिबंधों के मुताबिक हों. सभी कस्टमर को अच्छा अनुभव देने में मदद करने के लिए हम इस सेक्शन में दी गई कैटेगरी पर अतिरिक्त प्रतिबंध लगाते हैं.

4.1 नशीली दवाओं पर किताबें

इस सेक्शन में दी गई पॉलिसी में वे किताबें शामिल की गई हैं जिनका कॉन्टेंट गैर-कानूनी नशीली दवाओं, नशीली दवाओं का गलत इस्तेमाल और नशीली दवाओं से जुड़ी गतिविधियों से संबंधित है.

ऐड में नीचे दी गई चीज़ें शामिल नहीं होनी चाहिए:

  • इसमें गैर-कानूनी या रिक्रिएशनल ड्रग की इमेज या नशीली दवाओं का इस्तेमाल करते हुए इमेज शामिल हैं.
  • उनमें नशीली दवाओं की लत के इलाज करने के दावे नहीं किए जाने चाहिए.
  • उनमें गैर-कानूनी या रिक्रिएशनल ड्रग और उनसे संबंधित पैराफ़र्नेलिया के सेवन या इस्तेमाल को प्रमोट या उनको अच्छा नहीं दिखाना चाहिए.
  • उन्हें कानूनी या डॉक्टर के पर्चे से मिलने वाली दवाओं के दुरुपयोग को प्रमोट या उनको अच्छा नहीं दिखाना चाहिए.
  • उन्हें नशीली दवाओं के व्यापार को प्रमोट नहीं करना चाहिए.
  • उनमें गैर-कानूनी या रिक्रिएशनल ड्रग और उनसे संबंधित पैराफ़र्नेलिया को बनाने के तरीके और/या सेवन के बारे में गाइडेंस नहीं होना चाहिए.
जगह के हिसाब से शर्तें
  • कनाडा: कनाडा में कैनबिस को इस्तेमाल करने पर पाबंदी नहीं है, इसलिए किताबों में इसके इस्तेमाल के बारे में बताने की अनुमति है. इन किताबों में ये चीज़ें शामिल नहीं होनी चाहिए:
    • सिगरेट और प्रोडक्ट को इस्तेमाल करते हुए नहीं दिखाना चाहिए
    • कैनबिस और संबंधित प्रोडक्ट को इस्तेमाल करने का बढ़ावा नहीं देना चाहिए, उन्हें अच्छा नहीं दिखाना चाहिए या प्रमोट नहीं करना चाहिए. ख़ास तौर पर, कैनबिस और संबंधित प्रोडक्ट को नाबालिगों को इस्तेमाल करते हुए नहीं दिखाना चाहिए.
  • मिस्र और संयुक्त अरब अमीरात: गैर-कानूनी नशीली दवाओं से संबंधित किताब कॉन्टेंट और इमेज पर प्रतिबंध है.

4.2 जुआ खेलने पर किताबें

इस सेक्शन में दी गई पॉलिसी में जुआ खेलने पर आधारित नॉन-फ़िक्शन किताबें शामिल की गई हैं, जैसे कि जुआ खेलने पर ट्युटोरियल या जुआ खेलने के तरीके के बारे में टिप्स और ट्रिक.

Sponsored Brands और Sponsored Products

जुआ खेलने की किताबों के ऐड Sponsored Brands और Sponsored Products में चल सकते हैं, बशर्ते कि उनमें ये चीज़ें शामिल न हों:

  • जुआ खेलने की समस्या से जुड़े व्यवहार को दिखाना और उसका रेफ़रेंस देना.
  • इस बात से मना करना कि जुआ खेलने में कोई जोखिम नहीं है या इससे लत लग सकती है.
  • जुआ खेलने को बढ़ावा देना या उसको अच्छा दिखाना.
  • यह संकेत देना कि इस खेल को खेलना और जीतना बहुत आसान है.
  • जुआ खेलने को सामाजिक, आर्थिक या सेक्शुअल सक्सेस से जोड़ना.
  • आर्थिक समस्याओं को हल करने के लिए जुए को प्रमोट करना या उसे बढ़ावा देना.
Lockscreen Ads और Sponsored Display

इस तरह की किताबें Lockscreen Ads और Sponsored Display (ऑडियंस) पर प्रतिबंधित हैं:

  • जुआ खेलने पर नॉन-फ़िक्शन किताबें.
जगह के हिसाब से शर्तें
  • मिस्र और संयुक्त अरब अमीरात: जुआ खेलने से संबंधित किताबें प्रतिबंधित हैं.

4.3 राजनीतिक किताबें

इस सेक्शन की पॉलिसी उन किताबों पर लागू होती हैं जो चुनावों और राजनेताओं से संबंधित हैं या जिनकी सेंट्रल थीम राजनीति है.

स्वीकृत किताबें
  • राजनीतिक थीम वाली फ़िक्शनल किताबें.
  • आमतौर पर, राजनीति या राजनीति विज्ञान के बारे में नॉन-फ़िक्शन किताबें (उदाहरण के लिए, पहले रह चुके US राष्ट्रपति के बारे में कोई ऐतिहासिक किताब या पिछले 100 वर्षों में किसी राजनीतिक पार्टी के विकास से जुड़ी कोई किताब).
प्रतिबंधित किताबें
  • ऐसी किताबें जिनमें किसी खास राजनीतिक उम्मीदवार या चुनाव में चुने गए अधिकारी पर व्यक्तिगत हमला किया गया हो.
  • किसी इलेक्शन साइकल के दौरान: किसी खास राजनीतिक पार्टी, मुद्दे या उम्मीदवार से जुड़ी किताबें.
Lockscreen Ads और Sponsored Display

इस तरह की किताबें Lockscreen Ads और Sponsored Display (ऑडियंस) पर प्रतिबंधित हैं:

  • किसी खास राजनीतिक पार्टी, मुद्दे या उम्मीदवार से जुड़ी किताबें (आत्मकथाओं और संस्मरण सहित).
जगह के हिसाब से शर्तें

मिस्र और संयुक्त अरब अमीरात: नीचे दिए गए कॉन्टेंट पर प्रतिबंध है:

  • किसी खास राजनीतिक पार्टी, मुद्दे या उम्मीदवार से जुड़ी किताबें.
  • ऐसा कॉन्टेंट जिससे पारंपरिक अरब संस्कृति, इसकी राजनीति या यहां के नेता कमज़ोर दिखें या इनकी आलोचना हो.
  • ऐसा कॉन्टेंट जिससे राजनैतिक अशांति पैदा होने की या कानून व्यवस्था बिगड़ने की आशंका हो.
  • राजनैतिक विवादों या हथियारबंद संघर्ष से जुड़ा कॉन्टेंट.

4.4 धार्मिक किताबें

इस सेक्शन की पॉलिसी उन किताबों पर लागू होती हैं जिनमें धार्मिक कॉन्टेंट होता है.

स्वीकृत किताबें
  • आमतौर पर, धर्म से जुड़ी नॉन-फ़िक्शन किताबें.
  • धार्मिक थीम वाली फ़िक्शनल किताबें.
  • नॉन-फ़िक्शन किताबें जिनकी सेंट्रल थीम किसी खास धर्म पर आधारित हो.
    • कीवर्ड खास उस धर्म के लिए होने चाहिए.
    • प्रोडक्ट टार्गेटिंग सीधे उस धर्म से जुड़ी हुई होनी चाहिए.
Sponsored Brands, Sponsored Products और Sponsored Display

प्रोडक्ट टार्गेटिंग, प्रमोट किए जा रहे प्रोडक्ट से सीधे जुड़ी होनी चाहिए.

Lockscreen Ads और Sponsored Display

इस तरह की किताबें Lockscreen Ads और Sponsored Display (ऑडियंस) पर प्रतिबंधित हैं:

  • किसी खास धर्म पर आधारित कॉन्टेंट वाली नॉन-फ़िक्शन किताबें (जैसे कि सेक्रेड टेक्स्ट या सेक्रेड टेक्स्ट पर टिप्पणियां).
जगह के हिसाब से शर्तें
  • मिस्र: धर्मों से एसोसिएट सिम्बल दिखाने वाली किताबों समेत धार्मिक किताब वाले प्रोडक्ट पर प्रतिबंध है.
  • फ़्रांस, जर्मनी, नीदरलैंड, पोलैंड, सिंगापुर और स्वीडन: साइंटोलॉजी से संबंधित कॉन्टेंट पर प्रतिबंध है.
  • सिंगापुर: सिंगापुर के कानून के मुताबिक धार्मिक कॉन्टेंट पर प्रतिबंध अप्लाई होते हैं.
  • संयुक्त अरब अमीरात: नास्तिकता, मूर्ति पूजा और बहुत सारे ईश्वर में आस्था को बढ़ावा देने वाले धार्मिक टेक्स्ट और कॉन्टेंट पर प्रतिबंध है.

4.5 रोमांस पर किताबें

रोमांस से जुड़ी किताबों के ऐड में यौन उत्तेजना भड़काने वाला कम से कम कॉन्टेंट हो सकता है. ऐड में नग्नता, ज़रूरत से ज़्यादा सेक्शुअलिटी, साफ़ तौर पर सेक्शुअल कॉन्टेंट या संवेदनशील शब्द और टाइटल शामिल नहीं होने चाहिए.

  • इमेज गाइडलाइन के लिए नीचे दिए गए 6.5 अश्लील कॉन्टेंट सेक्शन देखें.
Lockscreen Ads और Sponsored Display

इस तरह की चीज़ें Lockscreen और Sponsored Display (ऑडियंस) पर प्रतिबंधित हैं:

  • कुछ हद तक या आंशिक नग्नता (जैसे कि बिना कपड़ों के छाती दिखाता पुरुष मॉडल) जो ऐड के ज़्यादातर हिस्से को घेरती है.
  • कुछ हद तक या आंशिक नग्नता जिसमें सामान्य ऊंचाई से नीचे, कमर (वेस्टलाइन) साफ़ तौर से विज़िबल हो.
जगह के हिसाब से शर्तें
  • मिस्र: कुछ हद तक या आंशिक नग्नता, अंतरंग संबंध का चित्रण और यौन उत्तेजना भड़काने वाली इमेज पर प्रतिबंध है.
  • जापान और संयुक्त अरब अमीरात: कुछ हद तक या आंशिक नग्नता और यौन उत्तेजना भड़काने वाले कॉन्टेंट पर प्रतिबंध है.

4.6 सेल्फ़-हेल्प पर किताबें

इस सेक्शन की पॉलिसी उन किताबों पर लागू होती हैं जिनका कॉन्टेंट संवेदनशील या व्यक्तिगत है. Lockscreen Ads और Sponsored Display (ऑडियंस) पर नीचे दी गई किताबों की कैटेगरी पर प्रतिबंध है.

डाइट और वज़न घटाना

ऐसी किताबें जो वज़न मैनेजमेंट, वज़न घटाने या वज़न से जुड़ी अन्य समस्याओं का रेफ़रेंस देती हैं या इन्हें ध्यान में रखकर इनकी मार्केटिंग की जाती है.

फ़ाइनेंशियल आपदा

फ़ाइनेंशियल असफलता (या सफलता, अगर इस आधार पर उनकी मार्केटिंग की जाती है कि वे फ़ाइनेंशियल समस्याओं को हल कर देंगी), दिवालियापन और करियर में बदलाव पर आधारित किताबें.

स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएं

व्यक्तिगत स्वास्थ्य समस्याओं, जैसे कि सेक्शुअल डिस्फ़ंक्शन, पुरानी बीमारी, मानसिक या शारीरिक बीमारियों, लत और उनसे ठीक होने या असंयम और चिंता जैसी दूसरी संवेदनशील समस्याओं पर आधारित किताबें.

निजी जीवन के महत्त्वपूर्ण इवेंट

रिश्तों और परवरिश की समस्याओं, गर्भावस्था, डेटिंग में सफलता या असफलता, शादी, तलाक और जीवन के अन्य महत्त्वपूर्ण निजी या दुखी करने वाले इवेंट, जैसे मातम और दुख पर आधारित किताबें.

Sponsored Brands, Sponsored Products और Sponsored Display

प्रोडक्ट टार्गेटिंग, प्रमोट किए जा रहे प्रोडक्ट से सीधे जुड़ी होनी चाहिए.

4.7 वज़न घटाने पर किताबें

ऐड में सीधे कस्टमर से कुछ न कहा गया हो, जैसे कि “क्या आप मोटे हैं?” और न ही कोई गलत या बढ़ा-चढ़ाकर दावे किए गए हों, जिनमें नीचे दिए गए दावे शामिल हैं, लेकिन इनके अलावा और भी दावे शामिल हो सकते हैं:

  • यह दावा कि बिना किसी कैलोरी-कंट्रोल्ड डाइट या एक्सरसाइज़ प्रोग्राम के, बस किताब पढ़ने भर से कस्टमर वज़न कम कर सकता है.
  • यह दावा कि हर किसी को नतीजे नज़र आएंगे या यह नतीजे हमेशा के लिए बने रहेंगे.
  • एक तय अवधि में किसी खास मात्रा में वज़न घटना.
  • ठीक-ठाक मात्रा में वज़न का कम होना, फिर चाहे कस्टमर कुछ भी और कितना ही क्यों न खाए.
Sponsored Brands, Sponsored Products और Sponsored Display

प्रोडक्ट टार्गेटिंग, प्रमोट किए जा रहे प्रोडक्ट से सीधे जुड़ी होनी चाहिए.

Lockscreen Ads और Sponsored Display

जिन किताबों का सबसे पहला उद्देश्य वज़न घटाने को प्रमोट करना है, वे Lockscreen Ads और Sponsored Display (ऑडियंस) पर प्रतिबंधित हैं.

5.0 टार्गेटिंग गाइडलाइन

ऐड को मैसेज, इमेज या अन्य टार्गेटिंग के ज़रिए बच्चों को टार्गेट या उनसे अपील नहीं करनी चाहिए.

जिस प्रोडक्ट को प्रमोट करना है, आपके ऐड में टार्गेट किए गए कीवर्ड या प्रोडक्ट उससे संबंधित होना चाहिए. ऐड को उन कीवर्ड या प्रोडक्ट को टार्गेट नहीं करना चाहिए, जिनकी वजह से खरीदार को खराब, असंवेदनशील या अनचाहा अनुभव हो सकता है

उदाहरण के लिए:

  • जिन किताबों का कॉन्टेंट संवेदनशील या व्यक्तिगत प्रकृति का होता है, जैसे कि वज़न घटाना, मेडिकल, धर्म और सेल्फ़-हेल्प, वे सिर्फ़ उन्हीं कीवर्ड या प्रोडक्ट टार्गेटिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं जो प्रमोट की जा रही किताब से सीधा संबंध रखते हैं.

6.0 इमेज और वीडियो से जुड़ी गाइडलाइन

ऊपर बताई गई शर्तों के अलावा, आपके ऐड में मौजूद इमेज और वीडियो पर ये कॉन्टेंट गाइडलाइन भी अप्लाई होती हैं.

6.1 इमेज की क्वालिटी

  • अगर इमेज में कोई बॉर्डर है, तो वह एक जैसा होना चाहिए.
  • इमेज अच्छी क्वालिटी, प्रोफ़ेशनल और देखने में आकर्षक होनी चाहिए.
  • लॉकस्क्रीन इमेज की चौड़ाई:ऊंचाई का अनुपात 0.6 और 1 के बीच होना चाहिए.
  • इमेज प्रमोट की जा रही किताब का 2-डाइमेंशनल (2D) रिप्रेज़ेंटेशन होना चाहिए.
  • इमेज में कम से कम टेक्स्ट होना चाहिए.

6.2 वीडियो से जुड़ी गाइडलाइन

वीडियो एसेट की शर्तें
पक्का करें कि आपका वीडियो नीचे दी गई गाइडलाइन के मुताबिक है:

  • लेटरबॉक्स या पिलरबॉक्स फ़ॉर्मेट: वीडियो के कॉन्टेंट में किसी भी तरफ़ बार नहीं होने चाहिए.
  • हम वीडियो की शुरुआत या आखिर में खाली या ब्लैक फ़्रेम की अनुमति नहीं देते हैं.

कॉन्टेंट गाइडलाइन
वीडियो सामान्य ऑडियंस के लिए सही होने चाहिए और इसमें आपके लेखक का नाम या इमेज, पब्लिशर का लोगो या ऐसी किताब शामिल होनी चाहिए जो साफ़ तौर से लेखक, पब्लिशर या प्रमोट की जा रही किताब का प्रतिनिधित्व करे. वीडियो को हमारी पॉलिसी का पालन करना चाहिए.

Sponsored Brands वीडियो ऐड, ऑटोप्ले और शुरू होते समय म्यूट पर होते हैं. कस्टमर चाहे, तो क्लिक करके ऑडियो चालू कर सकते है. इसलिए, हम यह सुझाव देते हैं कि वीडियो ऐसे होने चाहिए जो आसानी से समझ में आ जाएं और बिना आवाज़ के भी एंगेजिंग हों.

बिना ऑडियो ट्रैक वाले वीडियो भी स्वीकार किए जाते हैं, हालांकि:

  • कस्टमर को साफ़ तौर पर यह पता होना चाहिए कि वीडियो में कोई ऑडियो नहीं है (उदाहरण के लिए, ऐड में ऐसा डिस्क्लेमर है जो ये जानकारी दे कि ऐड में “कोई ऑडियो नहीं है” या बोलता हुआ कोई कैरेक्टर नहीं है).
  • कस्टमर को ऑडियो के बिना भी वीडियो समझ आना चाहिए.

कैप्शन या सबटाइटल का सुझाव दिया जाता है.

ऑडियो और वीडियो के अंदर का टेक्स्ट उस जगह की मुख्य भाषा में होना चाहिए जहां वे डिस्प्ले किए जाते हैं.

वीडियो फ़ॉर्मेट और क्वालिटी
कस्टमर को एक बेहतर अनुभव देने के लिए आपके ऐड के वीडियो में ये एलिमेंट नहीं होने चाहिए:

  • धुंधले, अस्पष्ट या पहचाने नहीं जाने वाले विज़ुअल.
  • क्रिएटिव एलिमेंट, जिनकी वजह से ऐड टेम्प्लेट साफ़ नहीं दिखते हैं, जैसे कि स्पॉन्सर्ड टैग या म्यूट बटन. और जानकारी के लिए हमारे वीडियो सेफ़ ज़ोन टेम्प्लेट को रिव्यू करें.
  • कस्टमर रिव्यू (स्टार रेटिंग सहित), भले ही ये रिव्यू Amazon पर हों.
  • डील, डिस्काउंट या सेविंग वाले अन्य प्रमोशन.
  • ध्यान भटकाने वाली इमेज (उदाहरण के लिए, फ़्लैशिंग, स्पिनिंग, ब्लिंकिंग, पल्सेटिंग ऑब्जेक्ट या टेक्स्ट या हाई-कंट्रास्ट वाले ट्रांज़िशन).
  • ध्यान भटकाने वाली, तीखी, अनचाही या हिंसक और कर्कश आवाज़ें. इसमें वॉल्यूम में अचानक बदलाव, असामान्य रूप से हाई-पिच वाली आवाज़ें या अचानक से सुनाई देने वाली या बिना संदर्भ के बेमतलब की आवाज़ें.
  • साफ़ न दिखने वाले टेक्स्ट.
  • खराब ऑडियो क्वालिटी, जैसे कि स्टैटिक, क्रैकिंग, कम आवाज़ वाले मैसेज या हल्की टोन वाली आवाज़ें, तेज़, सुनाई न दे सकने वाली, अस्पष्ट या पहचान में न आने वाली आवाज़ें.
  • वीडियो की ख़राब क्वालिटी और कम रिज़ॉल्यूशन.
  • कस्टमर से क्लिक करवाने या बिक्री पाने के लिए दबाव डालने, आदेश देने जैसी या जल्दी ऐक्शन लेने को बढ़ावा देने वाली भाषा.

6.3 शराब, तंबाकू और नशीली दवाएं

किताबों के कवर पर, इमेज और वीडियो में शराब, तंबाकू, नशीली दवाओं या ड्रग पैराफ़र्नेलिया के इस्तेमाल को दिखाया नहीं जा सकता.

ऐड को शराब, तंबाकू, और नशीली दवाओं के इस्तेमाल को बढ़ावा नहीं देना चाहिए या उसे अच्छा नहीं दिखाना चाहिए.

जगह के हिसाब से शर्तें
  • मिस्र और संयुक्त अरब अमीरात:
    • शराब की इमेज पर प्रतिबंध है.
    • नशीली दवाएं और संबंधित प्रोडक्ट की इमेज पर प्रतिबंध है.

6.4 हथियार

हथियारों में बंदूके, तलवारें, धनुष और अन्य स्वाभाविक हिंसक चीज़ें शामिल हैं.

ऐड में सेना के उपकरणों और वाहनों (टैंक, वॉरप्लेन, हेलीकॉप्टर वगैरह) की इमेज हो सकती हैं.

हथियार (असली लगने वाली और नकली बंदूकें, तलवारें, धनुष और तीर वगैरह) नहीं दिखाए जाने चाहिए:

  • कस्टमर की तरफ़ निर्देशित किए गए हों.
  • किसी नाबालिग द्वारा पकड़ा हुआ दिखाया गया हो या उससे जुड़ा बताया गया हो.
  • क्रूर तरीके से दिखाए गए हों (उदाहरण के लिए, खून से सने हुए).
  • हिंसक या दूसरे को डराने-धमकाने के तौर पर दिखाए गए हों, जैसे कि किसी दूसरे को घायल करते दिखाते हुए.
  • उन्हें किसी कैरेक्टर की तरफ़ पॉइंट करते हुए दिखाया गया हो.
किताब की इमेज
जगह के हिसाब से शर्तें
  • मिस्र, यूनाइटेड किंगडम और संयुक्त अरब अमीरात:
    Lockscreen Ads: ऊपर दिए प्रतिबंधों के अलावा, हम चाकू और तलवारों समेत तेज़ धार वाले हथियारों की इमेज पर रोक लगाते हैं.

6.5 अश्लील कॉन्टेंट

इस सेक्शन में दी गई पॉलिसी इंसानों और कार्टून इमेज, दोनों पर अप्लाई होती हैं.

सभी ऐड में ये चीज़ें प्रतिबंधित हैं:

  • शरीर के अंगों पर अनुचित तौर पर ध्यान आकर्षित करने वाले ऐड, जैसे कि स्तनों या कूल्हों पर सेक्शुअल तरीके से ध्यान-आकर्षित करना.
  • नाबालिग को सेक्शुअल तरीके से दिखाना.
  • गुप्त अंगों, महिला स्तनों और नितंबों जैसे शरीर के अंतरंग हिस्सों का साफ़ तौर पर विज़िबल होना.
    • अगर ड्रेस में बहुत ज़्यादा अंग प्रदर्शन नहीं हो रहा है और ऐसा करना प्रमोट किए जा रहे प्रोडक्ट या सर्विस के हिसाब से सही है, तो इनसे संबंधित ऐड में थोड़ा बहुत अंग प्रदर्शन करने वाले कपड़े दिखाए जा सकते हैं (मॉडल अपने शरीर के छिपाए जाने वाले हिस्सों या शरीर के गुप्त अंगों की आकृति या इस तरह की कोई और बनावट दिखाए बिना अपना शरीर दिखा सकते हैं). उदाहरण के लिए, बिकिनी में एक महिला की इमेज का इस्तेमाल बिकिनी को प्रमोट करने के लिए किया जा सकता है, लेकिन इसी इमेज का इस्तेमाल किसी कार को प्रमोट करने के लिए नहीं किया जा सकता, क्योंकि बिकिनी पहनी हुई महिला का गाड़ी से कोई संबंध नहीं है.
  • सेक्शुअल तरीके से कपड़े उतारने की इमेज, जैसे ब्रा के स्ट्रैप या अंडरवियर को नीचे खींचना.
  • मॉडल को सेक्सी लॉन्जरी में दिखाना, जैसे कि स्टॉकिंग, सस्पेंडर या व्हिप और चेन जैसे यौन सामान.
  • उत्तेजित करने वाले अंदाज़ में गले लगाना या उत्तेजक तरीके से शावर या बिस्तर में गले लगाना.
  • कपड़ों के साथ या बिना कपड़ों के किसी सेक्शुअल पोज़िशन की नकल करते हुए या सेक्शुअल ऐक्टिविटी की तरफ़ इशारा करते हुए अश्लील पोज़. इसमें पैरों को फैलाने या कूल्हे पर ध्यान आकर्षित कराने वाले पोज़ और चेहरे पर कामुक या यौन उत्तेजना वाले भाव शामिल हैं.
  • टेक्स्ट, इमेज या वीडियो में किसी सेक्शुअल चीज़ की तरफ़ इशारा करना.
जगह के हिसाब से शर्तें
  • मिस्र: इमेज में ज़्यादा अंग प्रदर्शन नहीं होना चाहिए और उसमें यौन उत्तेजना भड़काने वाला कॉन्टेंट या आंशिक नग्नता नहीं होनी चाहिए.
  • संयुक्त अरब अमीरात:
    • बिना कपड़ों की इमेज: इमेज में ज़्यादा अंग प्रदर्शन नहीं होना चाहिए और उसमें यौन उत्तेजना भड़काने वाला कॉन्टेंट नहीं होना चाहिए.

स्वीकार और अस्वीकार करने लायक किताब कवर के उदाहरण

स्वीकार और अस्वीकार करने लायक किताब कवर के उदाहरण
Lockscreen Ads और Sponsored Display

Kindle ई-रीडर या Fire टैबलेट के शेयर करने की सुविधा की वजह से इनका इस्तेमाल नाबालिगों सहित घर के किसी भी सदस्य द्वारा किया जा सकता है, इसलिए इन डिवाइस पर ऐड कॉन्टेंट के लिए Amazon की तरफ़ से और भी ज़्यादा पॉलिसी अप्लाई होती हैं.

इसके अलावा, Lockscreen या Sponsored Display (ऑडियंस) ऐड को इन चीज़ों को नहीं दिखाना चाहिए:

  • कुछ हद तक या आंशिक नग्नता (जैसे कि बिना कपड़ों के छाती दिखाता पुरुष मॉडल) जो ऐड के ज़्यादातर हिस्से को घेरती है.
  • कुछ हद तक या आंशिक नग्नता जिसमें सामान्य ऊंचाई से नीचे, कमर (वेस्टलाइन) साफ़ तौर से विज़िबल हो.
  • विज़ुअल तौर पर इम्पोज़िंग इमेज या टेक्स्ट (सिर्फ़ Lockscreen Ads पर).

एडवरटाइज़िंग से जुड़ी पॉलिसी