मेजरमेंट और एनालिटिक्स
सफ़लता पाने के लिए मापें, रिफ़ाइन और ऑप्टिमाइज़ करें
ख़रीदारी, स्ट्रीमिंग और ब्राउज़िंग इनसाइट की हमारी बहुत बड़ी रेंज की मदद से हर इम्प्रेशन को मापें और ऑप्टिमाइज़ करें.
अपनी परफ़ॉर्मेंस को बेहतर करें
अपनी एडवरटाइज़िंग के असर को समझने और उसे ऑप्टिमाइज़ करने में आपकी मदद के लिए इम्प्रेशन, क्लिक, नए कस्टमर जैसे मेजरमेंट से जुड़े कई अन्य मेट्रिक को ऐक्सेस करें.
अपनी एडवरटाइज़िंग का असर दिखाएँ
यह दिखाता है कि बिक्री पर एडवरटाइज़िंग लागत, ऐड पर ख़र्च से हुआ फ़ायदा, ऑडियंस एंगेजमेंट और बहुत कुछ पर स्पष्ट मेट्रिक के साथ आपके कैम्पेन किस तरह परफ़ॉर्म कर रहे हैं.
अपनी ऑडियंस को समझें
अपने कस्टमर को बेहतर ढँग से समझने में आपकी मदद करने के लिए डिवाइस, साइट और सर्विस से जुड़ी हमारी अरबों इनसाइट ऑडियंस के बारे में चौतरफ़ा, सिंगुलर व्यू देती हैं.
अपने कैम्पेन को ऑप्टिमाइज़ करें
फ़र्स्ट और थर्ड-पार्टी रिपोर्टिंग को एक साथ मिलाकर, जहाँ कस्टमर अपने समय बिताते हैं वहाँ के अपने नतीजे को अच्छी तरह से देखें और अपनी सबसे असरदार रणनीति और चैनल के साथ बेहतर एडवरटाइज़िंग रणनीति बनाएँ.
फ़ीचर्ड सोल्यूशन
कैम्पेन रिपोर्टिंग मेट्रिक
हमारी रिपोर्टिंग Amazon पर आपके कैम्पेन से पहले, उनके दौरान और उनके बाद की गतिविधि की तुलना करने के लिए ऐड वाले प्रोडक्ट के परफ़ॉर्मेंस से लेकर एडवांस रिटेल और एट्रिब्यूशन वाली बिक्री से जुड़ी इनसाइट तक सब कुछ समझने में आपकी मदद कर सकती है.
Amazon Attribution
इस बारे में इनसाइट पाएँ कि Amazon पर आपके गैर-Amazon मार्केटिंग चैनल किस तरह परफ़ॉर्म करते हैं. Amazon Attribution मेजरमेंट की मदद से, आप यह विज़िबिलिटी पा सकते हैं कि गैर-Amazon टच पॉइंट (जैसे सर्च ऐड, सोशल ऐड, डिस्प्ले ऐड, वीडियो ऐड और ईमेल मार्केटिंग) Amazon पर कस्टमर को आपके प्रोडक्ट खोजने और उन पर विचार करने में किस तरह मदद करते हैं.
Amazon ख़रीदार पैनल
एडवरटाइज़र अलग-अलग किए गए फ़र्स्ट-पार्टी पैनल से जहाँ कस्टमर समय बिताते हैं वहाँ के ख़रीदारी के पैटर्न के इनसाइट को ऐक्सेस कर सकते हैं. Amazon ख़रीदार पैनल ऑप्ट-इन, सिर्फ़-इन्विटेशन वाला प्रोग्राम है, जिसके ज़रिए हिस्सा लेने वाले छोटा सा सर्वे पूरा करके, किसी भी जगह की रसीदें शेयर करके और Amazon Ads के ज़रिए एडवरटाइज़ किए जाने वाले Amazon या थर्ड-पार्टी बिज़नेस के जिन ऐड को वे देखते हैं, उनके लिए ऐड वेरिफ़िकेशन ऐक्टिवेट करके हर महीने रिवॉर्ड पा सकते हैं.
Amazon Marketing Cloud
Amazon Marketing Cloud (AMC) सुरक्षित, प्राइवेसी के लिहाज़ से सेफ़ और क्लाउड-आधारित डेटा क्लीन रूम सोल्यूशन है, जिसके साथ एडवरटाइज़र बनावटी नाम वाले Amazon Ads इवेंट-लेवल डेटा सेट के साथ-साथ अपने ख़ुद के डेटा सेट का इस्तेमाल करके आसानी से कस्टम एनालिटिक्स कर सकते हैं. एडवरटाइज़र सिर्फ़ AMC से एग्रीगेट किए गए बिना पहचान वाले आउटपुट को ऐक्सेस कर सकते हैं.
ओमनीचैनल मेट्रिक
ओमनीचैनल मेट्रिक (OCM) एडवरटाइज़र को रिटेल आउटलेट पर ख़रीदारी से जुड़ी गतिविधियों पर उनकी ऐड रणनीति के असर को मापने में मदद करता है, जबकि कैम्पेन अभी भी मिड-फ़्लाइट में हैं. इस मेजरमेंट में जहाँ कस्टमर समय बिताते हैं वहाँ के ऑनलाइन और ऑफ़लाइन ऐड-एट्रिब्यूटेड परफ़ॉर्मेंस शामिल है. ये इनसाइट एडवरटाइज़र को बजट आवंटन को एडजस्ट करने, कैम्पेन रणनीति को ऑप्टिमाइज़ करने और मीडिया इनवेस्टमेंट ROI को ज़्यादा से ज़्यादा करने में मदद कर सकती हैं.
Amazon Brand Lift
आपका ब्रैंड कस्टमर की जागरूकता, उनके नज़रिए, प्राथमिकता, पसंद, इरादे और Sponsored Brands से अपनी पहुँच बढ़ाने की उनकी क्षमता को मापने के लिए Amazon Brand Lift का इस्तेमाल कर सकता है. बहुत बड़े, प्रतिनिधित्व और एंगेज हुए Amazon ख़रीदार पैनल समुदाय की भागीदारी के साथ, Amazon Brand Lift उद्देश्य वाले और मज़बूत मेजरमेंट नतीजे देने में मदद करता है.
Amazon Marketing Stream
Amazon Marketing Stream (बीटा) एक पुश आधारित मैसेजिंग सिस्टम है, जो Amazon Ads API के ज़रिए हर घंटे Amazon Ads कैम्पेन मेट्रिक और कैम्पेन में बदलावों की जानकारी लगभग रियल टाइम में डिलीवर करता है.
रैपिड रिटेल एनालिटिक्स
रैपिड रिटेल एनालिटिक्स लगभग रियल-टाइम एनालिटिक्स उपलब्ध कराते हैं जो बिक्री, ट्रैफ़िक और इन्वेंट्री के लिए मिनटों में “आख़िरी घंटे की इनसाइट” देते हैं. इन रिटेल मेट्रिक के लिए प्रोग्रामेटिक ऐक्सेस उपलब्ध है, जिसमें हर घंटे के ख़त्म होने के कुछ मिनट बाद जानकारी उपलब्ध होती है.
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
मार्केटिंग और डिजिटल एनालिटिक्स ऐड कैम्पेन, सोशल मीडिया और वेबसाइटों के साथ-साथ ऑनलाइन कॉन्टेंट की परफ़ॉर्मेंस की मात्रा के आधार पर तय होने वाला मेजरमेंट है. ये एनालिटिक्स डिजिटल सोर्स से इस बारे में जानकारी उपलब्ध कराते हैं कि कस्टमर आपके कॉन्टेंट और मार्केटिंग कैम्पेन पर किस तरह रिस्पॉन्स देते हैं या उनसे इंटरैक्ट करते हैं.
मार्केटिंग एनालिटिक्स एडवरटाइज़र को अपनी ऑडियंस को बेहतर तरीक़े से समझने, एडवरटाइज़िंग के असर का मूल्यांकन करने और अपने कैम्पेन के नतीजे को बेहतर बनाने में मदद करते हैं. यह कस्टमर के लिए ज़्यादा सम्बंधित एडवरटाइज़िंग एक्सपीरिएंस बना कर आपके कस्टमर से जुड़ी इनसाइट को बेहतर बनाने और आपकी एडवरटाइज़िंग कोशिशों को ऑप्टिमाइज़ करने में मदद करता है.
अपने कैम्पेन के असर को मापने के लिए आप मात्रा में तय करने योग्य मार्केटिंग मेट्रिक का फ़ायदा उठा सकते हैं, जैसे कि क्लिक-थ्रू रेट (CTR), ईमेल ओपन रेट, बाउंस रेट, इम्प्रेशन, सर्च ट्रैफ़िक और बहुत कुछ. एडवरटाइज़िंग मेट्रिक आपके कैम्पेन के परफ़ॉर्मेंस को मात्रा में तय करते हैं. जैसे, पहुँच, कन्वर्शन और वापस आने वाले कस्टमर का रेट.