Sponsored TV

कस्टमर के पसंदीदा कॉन्टेंट के ज़रिए उन तक पहुँचें

Sponsored TV सेल्फ़-सर्विस एडवरटाइज़िंग सोल्यूशन है, जिसे सभी साइज़ के ब्रैंड के लिए डिज़ाइन किया गया है, ताकि वे घर की सबसे बड़ी स्क्रीन पर ऑडियंस तक पहुँच सकें और उन्हें प्रेरित कर सकें. फ़र्स्ट-पार्टी के अरबों ख़रीदारी और स्ट्रीमिंग सिग्नल से चलने वाले ये Streaming TV ऐड आपके ब्रैंड को Prime Video और Twitch जैसी स्ट्रीमिंग सर्विस पर सही समय पर सही व्यूअर से जुड़ने में मदद कर सकते हैं.

Sponsored TV का इस्तेमाल कौन कर सकता है?

चेक बॉक्स ग्राफ़िक

Amazon स्टोर पर बेचने वाले कस्टमर के लिए

अगर आप Amazon स्टोर पर बेचते हैं, तो Sponsored TV Amazon Brand Registry में एनरोल सेलर, वेंडर (किताबों के वेंडर और पब्लिशर सहित) के साथ-साथ क्लाइंट और टेक्नोलॉजी प्रोवाइडर वाली एजेंसी के लिए उपलब्ध है. शुरू करने का तरीक़ा जानने के लिए, गाइड पढ़ें.

चेक बॉक्स ग्राफ़िक

Amazon स्टोर (बीटा) पर नहीं बेचने वाले बिज़नेस के लिए

चाहे आप पिज़्ज़ा, कार या थिएटर टिकट बेचते हैं या आप ठहरने की जगह या फ़िटनेस क्लास देते हों, सभी बिज़नेस1 आज ही Sponsored TV का इस्तेमाल करना शुरू कर सकते हैं. शुरू करने का तरीक़ा जानने के लिए गाइड पढ़ें या आज ही Amazon Ads एक्सपर्ट से बात करने के लिए साइन अप करें.

ipad का इस्तेमाल करती हुई लड़की

Sponsored TV पर लॉन्च करने के लिए ऐड क्रेडिट के तौर पर $500 USD* पाएँ.

घर की सबसे बड़ी स्क्रीन पर ज़्यादा कस्टमर को प्रेरित करें और उनसे एंगेज हों.

कुछ खास मार्केटप्लेस में उपलब्ध है. यह ऑफ़र उन चुनिंदा बिज़नेस के लिए ख़ास है जिन्होंने स्पॉन्सर्ड ऐड के लिए रजिस्टर किया है. 30/6/25 को ख़त्म होगा. नियम और शर्तें लागू.
*मार्केटप्लेस के आधार पर क्रेडिट ऑफ़र का मूल्य अलग-अलग हो सकता है

Sponsored TV किस तरह काम करता है?

Sponsored TV एडवरटाइज़र को व्यूअर के साथ उस समय उनसे जुड़ने की सुविधा देता है, जब वे अपने पसंदीदा कॉन्टेंट को देख रहे होते हैं, जिसमें Amazon की ख़ास स्ट्रीमिंग सर्विस और साथ ही Amazon Publisher Direct के ज़रिए Bloomberg या Crackle जैसी थर्ड-पार्टी सर्विस शामिल हैं. रिटेल अवेयर, इंटरैक्टिव ऐड फ़ॉर्मेट के साथ प्री-पैक, Sponsored TV मार्केटर को Amazon Ads की फ़्लेक्सिबिलिटी का इस्तेमाल करके अपने कैम्पेन को आसानी से सेट अप करने और मैनेज करने की सुविधा देता है. इसका मतलब है कि कोई न्यूनतम ख़र्च, फ़ीस या पहले से किए जाने वाले कमिटमेंट नहीं हैं.

Sponsored TV के फ़ायदे

टीवी स्क्रीन का आइकन

अपने ख़ास बिज़नेस के लिए फ़्लेक्सिबिलिटी हासिल करना

चूँकि न्यूनतम ख़र्च की कोई ज़रूरत नहीं है, इसलिए आप अपनी ज़रूरतों के हिसाब से बजट चुन सकते हैं.

कई लोगों का आइकन

प्रीमियम कॉन्टेंट के ज़रिए लाखों व्यूअर तक पहुँचें

अमेरिका में अनुमानित 155 मिलियन व्यूअर के साथ, Sponsored TV आपके ऐड को व्यापक बेस के सामने लाने में मदद कर सकता है.

डेटा विज़ुअलाइज़ेशन का आइकन

Amazon की शानदार इनसाइट का फ़ायदा उठाएँ

Amazon के अरबों ख़रीदारी, ब्राउज़िंग और स्ट्रीमिंग सिग्नल आपको अपनी आइडियल ऑडियंस तक पहुँचने में मदद करते हैं.

ऐड मैनेजमेंट टूल का आइकन

अपने कैम्पेन को ऑप्टिमाइज़ करने का तरीक़ा समझें

Amazon Ads के मालिकाना ब्रैंड और कैम्पेन मेट्रिक को ऐक्सेस करें, ताकि यह समझने में मदद मिल सके कि आपके Streaming TV ऐड किस तरह ब्रैंड के विकास को बढ़ावा देते हैं.

ऐड के साथ इंटरैक्ट करने वाले हाथ का आइकन

देखने वालों को आपके ऐड से इंटरैक्ट करने के लिए इनवाइट करें

व्यूअर को CTA जैसे कि QR कोड या ओवरले ऐक्शन के ज़रिए एंगेज करें (जैसे: कार्ट में जोड़ें).

क्या आपके पास कोई वीडियो नहीं है? कोई बात नहीं.

चाहे आपके पास पहले से मौजूदा कोई वीडियो एसेट हों या आप शुरुआत से शुरू कर रहे हों, Amazon की क्रिएटिव प्रोडक्शन और एडिटिंग सर्विस आपको Sponsored TV के लिए प्रेरित करने वाले वीडियो बनाने में मदद कर सकती हैं. योग्य कैम्पेन के साथ या किफ़ायती फ़ीस-आधारित सर्विस के तौर पर अपने वीडियो को अतिरिक्त वैल्यू के तौर पर पाएँ.

Sponsored TV कैम्पेन बनाने का तरीक़ा क्या है?

2

अपने अकाउंट में साइन इन करें, “कैम्पेन बनाएँ” पर क्लिक करें और Sponsored TV चुनें.

3

अपने कैम्पेन को नाम दें, कैम्पेन की तारीख़ डालें और रोज़ का बजट जोड़ें.

4

अपने ऐड का लैंडिंग पेज, टार्गेटिंग और बोलियाँ तय करें.

5

अपना वीडियो अपलोड करें.

6

रिव्यू के लिए अपना ऐड सबमिट करें. 72 घंटे के अंदर इसका रिव्यू किया जाएगा.

Sponsored TV से जुड़ी केस स्टडी

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

Sponsored TV का इस्तेमाल कौन कर सकता है?

Sponsored TV Amazon Brand Registry में एनरोल सेलर, वेंडर (किताबों के वेंडर और पब्लिशर सहित), एजेंसी और टेक्नोलॉजी प्रोवाइडर और अमेरिका में ब्रैंड के लिए उपलब्ध है, चाहे वे Amazon स्टोर पर बेचते हों या नहीं.

इस समय, हेल्थ और पर्सनल केयर, वयस्क, इस्तेमाल किए गए, रिफ़रबिश किए गए और पाबंदी वाली कैटेगरी के प्रोडक्ट एडवरटाइज़िंग के लिए योग्य नहीं हैं. अनुमति वाली और पाबंदी वाली कैटेगरी की पूरी लिस्ट देखने के लिए, हमारी गाइडलाइन और स्वीकरण पॉलिसी देखें.

उत्तरी अमेरिका
  • CA
  • MX
  • US
दक्षिणी अमेरिका
  • BR
यूरोप
  • BE
  • DE
  • ES
  • FR
  • IT
  • NL
  • PL
  • SE
  • TR
  • UK
मिडल ईस्ट
  • EG
  • KSA
  • UAE
एशिया पैसिफ़िक
  • AU
  • CN
  • IN
  • JP
  • SG
अफ़्रीका
  • ZA
Sponsored TV ऐड के स्पेसिफ़िकेशन से जुड़ी ज़रूरतें क्या हैं?
Sponsored TV और Streaming TV ऐड में क्या अंतर है?

Amazon, Streaming TV ऐड को ऐक्सेस करने के दो तरीक़े उपलब्ध कराता है: Sponsored TV और Amazon DSP. दोनों ही आपके मार्केटिंग के लक्ष्यों को हासिल करने में आपकी मदद के लिए, Amazon के ख़ास सिग्नल, प्रीमियम इन्वेंट्री और मेजरमेंट क्षमताओं का इस्तेमाल करते हैं. हालाँकि, Amazon DSP अतिरिक्त ऑडियंस, इन्वेंट्री और कंट्रोल का ऐक्सेस ऑफ़र करता है, जो फ़िलहाल Sponsored TV के ज़रिए उपलब्ध नहीं हैं. इसके अलावा, Sponsored TV के लिए न्यूनतम ख़र्च की ज़रूरत नहीं होती है, जबकि Amazon DSP को हर कैम्पेन के लिए $50,000 के न्यूनतम ख़र्च की ज़रूरत होती है.

Sponsored TV ऐड की लागत कितनी है?

सभी Sponsored TV कैम्पेन का बिल CPM (लागत प्रति हज़ार इम्प्रेशन) के आधार पर किया जाता है, जिसमें न्यूनतम बजट की कोई ज़रूरत नहीं होती है.

Sponsored TV ऐड कहाँ दिखाई देते हैं?

Sponsored TV ऐड, Prime Video और Twitch जैसे एक्सक्लूसिव फ़र्स्ट-पार्टी कॉन्टेंट के साथ-साथ Amazon Publisher Direct पर प्रीमियम थर्ड-पार्टी कॉन्टेंट पर भी दिखाए जा सकते हैं. Sponsored TV ऐड फ़िलहाल थर्सडे नाइट फ़ुटबॉल इन्वेंट्री पर दिखाई नहीं देते हैं. (ध्यान दें कि मार्केट में उपलब्धता के अनुसार इन्वेंट्री अलग-अलग हो सकती है और एडवरटाइज़र को अपने ऐड को इन पब्लिशर पर दिखाने के योग्य होने के लिए कोई कार्रवाई करने की ज़रूरत नहीं है.)

मेरे Sponsored TV ऐड कहाँ दिखाए जाएँ, क्या इसे कंट्रोल किया जा सकता है?

Sponsored TV फ़िलहाल सप्लाई कंट्रोल या रिपोर्टिंग को सपोर्ट नहीं करता है और Sponsored TV सिर्फ़ उन संदर्भों में ऐड दिखाता है जिन्हें Amazon अपने ख़ुद के ऐड दिखा पाएगा. इसका मतलब है कि हम राजनीति, जुआ या हिंसा जैसे संदर्भों में टैग किए गए Twitch चैनलों पर ऐड नहीं दिखाते हैं.

मेरे Sponsored TV ऐड कौन देखेगा?

एडवरटाइज़र कॉन्टेंट में दिलचस्पियाँ या इन-मार्केट कैटेगरी का इस्तेमाल करके ऑडियंस तक पहुँचने में मदद पा सकते हैं. “कॉन्टेंट में दिलचस्पी” एडवरटाइज़र को “डॉक्यूमेंट्री” या “म्यूज़िक वीडियो” जैसे ख़ास तरह के कॉन्टेंट में दिलचस्पी रखने वाले व्यूअर तक पहुँचने में मदद करती हैं. इन-मार्केट कैटेगरी एडवरटाइज़र को Amazon पर बेची जाने वाली कैटेगरी के प्रोडक्ट में दिलचस्पी रखने वाले व्यूअर तक पहुँचने में मदद करती हैं, जैसे कि बिल्ट-इन डिशवॉशर या महिलाओं के खेल परिधान. “कॉन्टेंट में दिलचस्पी” और “इन-मार्केट” कैटेगरी के लिए लुकबैक विंडो 30 दिनों तक की होती हैं.

Sponsored TV को आज़माकर मुझे ख़ुशी होगी, लेकिन मेरे पास टीवी की क्वालिटी वाले क्रिएटिव नहीं है. क्या Amazon इसमें मेरी मदद कर सकता है?

हाँ. अगर आप Sponsored TV में दिलचस्पी रखते हैं, लेकिन आपके पास शुरू करने के लिए क्रिएटिव नहीं है, तो Amazon मदद करने के लिए क्रिएटिव सर्विस ऑफ़र कर रहा है. अपने अकाउंट एक्ज़ीक्यूटिव से संपर्क करें या हमारा संपर्क फ़ॉर्म सबमिट करें.

Sponsored TV कैम्पेन के नतीजे को मापने का तरीक़ा क्या है?

रियल टाइम में आपकी कैम्पेन परफ़ॉर्मेंस को मापने में आपकी मदद करने के लिए, एडवरटाइज़र के पास Amazon एडवरटाइज़िंग कंसोल के साथ-साथ Amazon एडवरटाइज़िंग API में ब्रैंडेड सर्च और जानकारी पेज व्यू जैसे सेल्फ़-सर्विस मेजरमेंट तक पहुंच होती है. इसके अलावा, सभी Sponsored TV कैम्पेन रिटेल अवेयर होते हैं, इसलिए जब आपके ऐड वाले प्रोडक्ट स्टॉक से बाहर होते हैं, तो आप टीवी पर ख़र्च नहीं करते हैं, जिससे आपको अपने मार्केटिंग ख़र्च को बढ़ाने में मदद मिल सके.

Sponsored TV सिग्नल, Amazon Marketing Cloud (AMC) पर भी उपलब्ध हैं. AMC में सिग्नल एडवरटाइज़र को उनके Sponsored TV इवेंट-लेवल सिग्नल को बेहतर ढंग से समझने, क्रॉस-मीडिया एट्रिब्यूशन का विश्लेषण करने, उनके स्पॉन्सर्ड ऐड कैम्पेन की चौतरफ़ा परफ़ॉर्मेंस को मापने और 12.5 महीनों में उनके कस्टमर की ख़रीदारी के सफ़र की गहरी समझ रखने में मदद करते हैं. AMC इंस्टेंस वाले सभी एडवरटाइज़र या पार्टनर के पास Sponsored TV इनसाइट का ऐक्सेस होगा.

सोर्स:

1 Amazon Ads की कुछ पॉलिसी, शर्तों और यहाँ उपलब्ध प्रतिबंधों के अधीन है.
2-4
Amazon आंतरिक, US, जनवरी 2020 - नवंबर 2022. इनसाइट प्रति क्रिएटिव न्यूनतम 68K इम्प्रेशन के साथ US Streaming TV के 75K क्रिएटिव के औसत पर आधारित हैं और आने वाले समय के परफ़ॉर्मेंस की गारंटी नहीं देते है.