गाइड
सम्बंधित एडवरटाइज़िंग
कंज़्यूमर तक पहुँचने के लिए अपनी मार्केटिंग मैसेजिंग को कैसे बेहतर बनाएँ
सम्बंधित एडवरटाइज़िंग कस्टमर की प्राथमिकताओं और ज़रूरतों के हिसाब से मार्केटिंग मैसेज बनाने के लिए ख़रीदारी की इनसाइट का इस्तेमाल करती है. यह रणनीति सही समय पर मैसेज डिलीवर करके मार्केटिंग को बेहतर बनाती है, जिससे ब्रैंड अपनी ऑडियंस के साथ जुड़ने के तरीक़े को बदल देते हैं.
अपने प्रोडक्ट को दिखाने और कैम्पेन बनाने के लिए रजिस्टर करें.
मैनेज्ड सर्विस के लिए अनुरोध करें. कम से कम बजट अप्लाई होता है.
अपने ब्रैंड की बिक्री बढ़ाने के लिए इनसाइट का इस्तेमाल करें.
Amazon पर अपने प्रोडक्ट को प्रोमोट करें और थर्ड-पार्टी साइट चुनें.
सम्बंधित एडवरटाइज़िंग क्या है?
सम्बंधित एडवरटाइज़िंग कस्टमर सिग्नल जैसे कि ब्राउज़िंग, शॉपिंग और स्ट्रीमिंग का इस्तेमाल करके उनके हिसाब के ऐड अनुभव बनाने की प्रैक्टिस है. ये कैम्पेन कस्टमर की प्राथमिकताओं और ख़रीदारी के सफ़र से मेल खाने के लिए कॉन्टेंट, समय और प्लेसमेंट को उनके हिसाब का बनाते हैं. इसका नतीजा यह होता है कि एडवरटाइज़िंग कंज़्यूमर के लिए सम्बंधित और एंगेजिंग लगती है, साथ ही इससे ब्रैंड की परफ़ॉर्मेंस भी बेहतर होती है.
संदर्भ के मुताबिक़ सम्बंधित ऐड क्या हैं?
सम्बंधित ऐड तब बनते हैं, जब मार्केटिंग अपने आस-पास के माहौल और यूज़र के संदर्भ से मेल खाती है. यह तरीक़ा अक्सर AI और रीयल-टाइम एनालिसिस का इस्तेमाल करता है, ताकि यह पक्का किया जा सके कि ऐड स्वाभाविक और समय के हिसाब के लगें, जिससे बेहतर एंगेजमेंट रेट और यूज़र अनुभव मिले. वेबपेज कॉन्टेंट, दिन का समय, लोकेशन और मौजूदा इवेंट जैसे फ़ैक्टर पर विचार करके, कॉन्टेक्स्ट के हिसाब से सम्बंधित ऐड सही समय पर सही मैसेज डिलीवर करते हैं.
सम्बंधित एडवरटाइज़िंग क्यों ज़रूरी है?
सम्बंधित ऐड मॉडर्न मार्केटिंग के लिए ज़रूरी हैं, क्योंकि वे बेहतर कस्टमर अनुभव बनाते हुए कैम्पेन के असर में काफ़ी ज़्यादा सुधार कर सकते हैं. यह तरीक़ा कस्टमर के साथ तालमेल बिठाने वाले कॉन्टेंट डिलीवर करके ब्रैंड को सामान्य मैसेजिंग के शोर से बचने में मदद करता है. यह पारंपरिक सामूहिक एडवरटाइज़िंग तरीक़ों की तुलना में ज़्यादा एंगेजमेंट रेट, कन्वर्शन में इज़ाफ़ा और मज़बूत ब्रैंड लॉयल्टी को हासिल कर सकता है.
सम्बंधित ऐड के क्या फ़ायदे हैं?
सम्बंधित ऐड के फ़ायदे ब्रैंड के लिए अपने कस्टमर के साथ संबंध बनाने की क्षमता में होते हैं. यह रणनीति कैम्पेन परफ़ॉर्मेंस में मापने योग्य सुधार डिलीवर करती है, साथ ही ब्रैंड और उनकी ऑडियंस के बीच ज़्यादा सार्थक संबंध भी बनाती है. नीचे उन मुख्य फ़ायदों को जानें जो मॉडर्न मार्केटर के लिए सम्बंधित ऐड को ज़रूरी बनाते हैं.
कस्टमर के लिए बेहतर अनुभव
सम्बंधित ऐड कस्टमर को ज़्यादा आकर्षक और बेहतर अनुभव देते हैं. सामान्य मैसेज देखने के बजाय, कंज़्यूमर को ऐसा कॉन्टेंट मिलता है जो उनकी दिलचस्पियों, ज़रूरतों और ख़रीदारी के व्यवहार के हिसाब का होता है. यह ताल-मेल ऐड के नापसंद किए जाने को कम करता है और इस संभावना को बढ़ाता है कि कस्टमर आपके ब्रैंड के साथ सकारात्मक तौर से एंगेज करेंगे.
कैम्पेन परफ़ॉर्मेंस में सुधार
डेटा दिखाता है1 कि सम्बंधित कैम्पेन मुख्य मेट्रिक में सामान्य एडवरटाइज़िंग से लगातार बेहतर परफ़ॉर्म करते हैं. SSRN पर 2024 की पब्लिश हुई एक स्टडी के अनुसार, सामान्य कैम्पेन की तुलना में सम्बंधित ऐड क्लिक-थ्रू रेट को 2 गुना तक और कन्वर्शन को 5 गुना तक बढ़ा सकते हैं. ज़्यादा क्लिक-थ्रू रेट और बढ़े हुए कन्वर्शन रेट के अलावा, सम्बंधित रणनीतियों का इस्तेमाल करने पर ब्रैंड ऐड पर ख़र्च से हुए फ़ायदे को बेहतर होते हुए भी देख सकते हैं. परफ़ॉर्मेंस में ऐसा इज़ाफ़ा इसलिए होता है क्योंकि सम्बंधित मैसेज, इरादा रखी गई ऑडियंस के साथ ज़्यादा बेहतर ढंग से मेल खाते हैं.
बेहतर कस्टमर रिटेंशन
सम्बंधित एडवरटाइज़िंग मौजूदा कस्टमर को उचित प्रोडक्ट और ऑफ़र दिखाकर उनके साथ गहरे संबंध बनाने में मदद करती है. यह तरीक़ा बार-बार की जाने वाली ख़रीदारी और कस्टमर के लाइफ़टाइम वैल्यू को बढ़ाता है, जिससे नए कस्टमर को लगातार पाने की तुलना में ख़र्च के हिसाब से यह ज़्यादा असरदार हो जाता है.
ज़्यादा ROI
ऐड पर ख़र्च को उन ऑडियंस पर फ़ोकस करके जिनके कन्वर्ट होने की सबसे ज़्यादा संभावना होती है, सम्बंधित एडवरटाइज़िंग बेहतर इनवेस्टमेंट पर फ़ायदा (ROI) डिलीवर करती है. ब्रैंड ज़्यादा कुशलता से बजट को बाँट सकते हैं, असम्बंधित इम्प्रेशन पर होने वाली बर्बादी को कम कर सकते हैं, साथ ही ज़्यादा वैल्यू वाले लोग जो कस्टमर बन सकते हैं उन पर होने वाले असर को बढ़ा सकते हैं.
सम्बंधित ऐड के प्रकार
सम्बंधित एडवरटाइज़िंग कई तरह की हो सकती हैं, जिनमें से हर एक को अपने सफ़र के अलग-अलग पड़ाव में कस्टमर से जुड़ने के लिए डिज़ाइन किया गया है. इन अलग-अलग तरीक़ों को समझने से ब्रैंड को अपने मार्केटिंग लक्ष्य को पाने के लिए रणनीतियों का सही मिक्स तय करने में मदद मिल सकती है.
सम्बंधित एडवरटाइज़िंग ऐड कॉन्टेंट को आसपास के माहौल या कॉन्टेंट थीम से मैच करके उचित अनुभव डिलीवर करती है. यह तरीक़ा मैसेज की योग्यता को ऑप्टिमाइज़ करने के लिए वेबसाइट के विषय, दिन का समय, लोकेशन और डिवाइस टाइप जैसे फ़ैक्टर पर विचार करता है. सिर्फ़ यूज़र हिस्ट्री पर निर्भर होने के बजाय, संदर्भ के मुताबिक़ टार्गेटिंग मौजूदा स्थिति और माहौल पर फ़ोकस करती है, जिससे यह नई ऑडियंस तक पहुँचने के लिए मूल्यवान बन जाती है.
रीमार्केटिंग
रीमार्केटिंग डिजिटल एडवरटाइज़िंग रणनीति है, जो नई ऑडियंस को एंगेज करती है, जिन्होंने पहले किसी ब्रैंड, वेबसाइट या ऐप के साथ इंटरैक्ट किया हो.
सम्बंधित ऐड कैसे बनाएँ
आकर्षक सम्बंधित ऐड बनाने के लिए इंटीग्रेटेड तरीक़े की ज़रुरत होती है जो तकनीकी क्षमताओं के साथ रणनीतिक प्लानिंग को जोड़ता हो.
1. अपनी आदर्श ऑडियंस के बारे में बताएँ
अलग-अलग ऑडियंस ग्रुप की पहचान करके शुरू करें. अपनी सम्बंधित ऐड रणनीति को गाइड करने वाला जानकारी से भरपूर ऑडियंस व्यक्तित्व बनाने के लिए मौजूदा सिग्नल, एनालिटिक्स टूल और मार्केट रिसर्च का इस्तेमाल करें. उम्र, लिंग, लोकेशन, दिलचस्पियाँ, ख़रीदारी की हिस्ट्री और एंगेजमेंट पैटर्न जैसे फ़ैक्टर पर विचार करें. आपका ऑडियंस सेगमेंटेशन जितना ज़्यादा स्पष्ट होगा, आपकी सम्बंधित मैसेजिंग उतनी ही असरदार होगी.
2. सम्बंधित डेटा इकट्ठा करें और उसे समझें
वेबसाइट एनालिटिक्स, कस्टमर रिलेशनशिप मैनेजमेंट सिस्टम और थर्ड-पार्टी प्लेटफ़ॉर्म सहित कई सोर्स से कॉम्प्रिहेंसिव डेटा इकट्ठा करें. मज़बूत डेटा कलेक्शन प्रोसेस बनाते वक़्त GDPR जैसे गोपनीयता नियमों का अनुपालन पक्का करें.
सीधे कस्टमर इंटरैक्शन और मार्केटिंग सिग्नल से फ़र्स्ट-पार्टी डेटा, दोनों पर ध्यान दें, जो ख़रीदारी के इरादे या कॉन्टेंट की पसंद को दर्शाते हों. यह जानकारी सभी सम्बंधित ऐड कोशिशों का आधार बनती है.
3. मार्केटिंग तकनीक को लागू करें
सम्बंधित ऐड कैम्पेन को सपोर्ट करने के लिए ज़रूरी टेक्नोलॉजी स्टैक को काम पर लगाएँ. इसमें कस्टमर डेटा प्लेटफ़ॉर्म, मार्केटिंग ऑटोमेशन टूल और एनालिटिक्स सिस्टम शामिल हैं जो रियल-टाइम में बड़ी मात्रा में जानकारी प्रोसेस कर सकते हैं. ऐसे सोल्यूशन चुनें जो आपके मौजूदा सिस्टम के साथ अच्छी तरह से इंटीग्रेट हों और आपके सम्बंधित ऐड की कोशिशों के बढ़ने के साथ-साथ बड़े पैमाने पर फ़्लेक्सिबिलिटी दें.
4. डायनेमिक कॉन्टेंट बनाएँ
ऐसे क्रिएटिव एसेट बनाएँ जिन्हें अलग-अलग ऑडियंस सेगमेंट के लिए आसानी से कस्टमाइज़ किया जा सके. इसमें हेडलाइन, इमेज और कॉल-टू-एक्शन के कई वर्जन बनाना शामिल है जिन्हें यूज़र विशेषताओं के आधार पर अपने-आप चुना जा सकता है. पक्का करें कि आपका कॉन्टेंट ब्रैंड की स्थिरता बनाए रखता है, साथ ही हर ऑडियंस सेगमेंट के लिए असल में सही महसूस करने के लिए काफ़ी बदलाव करने देता है.
5. परफ़ॉर्मेंस को टेस्ट और ऑप्टिमाइज़ करें
सबसे असरदार सम्बंधित ऐड रणनीतियों की पहचान करने के लिए कैम्पेन परफ़ॉर्मेंस को लगातार मॉनिटर करें और A/B टेस्ट करें. यह समझने के लिए एनालिटिक्स का इस्तेमाल करें कि कौन-से ऑडियंस सेगमेंट अलग-अलग मैसेजिंग तरीक़ों के लिए सबसे अच्छा जवाब देते हैं. नियमित ऑप्टिमाइज़ेशन आपकी टार्गेटिंग सटीकता को बेहतर बनाने और वक़्त के साथ पूरे कैम्पेन के असर में सुधार करने में मदद करता है.
सम्बंधित ऐड के लिए मुख्य चीज़ें
सम्बंधित ऐड बनाना सिर्फ़ सही व्यक्ति को सही प्रोडक्ट दिखाने से कहीं ज़्यादा मायने रखता है. सही योग्यता तब होती है जब कई फ़ैक्टर ऐसे अनुभव बनाने के लिए उस हिसाब के होते हों जो आपकी ऑडियंस के लिए स्वाभाविक और मूल्यवान लगते हों - जिसके नतीजे से सार्थक कनेक्शन बने जो असल बिज़नेस के नतीजों को आगे बढ़ाए.
आदर्श ऑडियंस
अपनी ऑडियंस को समझना सम्बंधित एडवरटाइज़िंग का आधार बनता है. इसमें बुनियादी जनसांख्यिकी से आगे बढ़कर ख़रीदारी के व्यवहार, दिलचस्पियों और ख़रीदारी के इरादे के सिग्नल को शामिल किया जाता है. स्मार्ट कनेक्शन लोगों तक पहुँचने के लिए कई डेटा पॉइंट का इस्तेमाल करते हैं, जब उनके एंगेज होने की सबसे ज़्यादा संभावना होती है. उदाहरण के लिए, हाल ही में इलेक्ट्रॉनिक्स ब्राउज़ करने वाले कंज़्यूमर तक हेडफ़ोन पर ऑफ़र से जुड़ी जानकारी को सही समय पर पहुँचाने से तुरंत सम्बंधितता का अवसर बन सकता है. मुख्य बात उन इनसाइट का इस्तेमाल करना है जो अब मार्केटप्लेस में ऑडियंस की मौजूदगी के बारे में बताती हैं.
ऐड प्लैटफ़ॉर्म
अलग प्लेटफ़ॉर्म कस्टमर की ख़रीदारी के सफ़र में अलग-अलग मक़सद को पूरा करते हैं. आप अपने ऐड कहाँ देते हैं, यह उतना ही मायने रखता है जितना कि वे क्या बताते हैं. स्ट्रीमिंग प्लेटफ़ॉर्म वीडियो कॉन्टेंट के साथ जागरूकता बनाने के लिए अच्छी तरह से काम करते हैं, जबकि ख़रीदारी करने के लिए तैयार कस्टमर के लिए शॉपिंग-केंद्रित प्लेसमेंट आकर्षक हो सकते हैं. सबसे असरदार तरीक़ा यह है कि अलग-अलग प्लेटफ़ॉर्म पर कई टच पॉइंट का इस्तेमाल किया जाए, ताकि कस्टमर जहाँ भी अपना समय बिताते हों, उनसे मुलाक़ात की जा सके. यह एक ऐसा जुड़ाव का अनुभव बनाता है जो दख़ल देने के बजाय स्वाभाविक लगता है.
ऐड फ़ॉर्मेट
आपके ज़रिए चुना गया फ़ॉर्मेट आपके मैसेज और उस प्लेटफ़ॉर्म पर आपकी ऑडियंस की मानसिकता दोनों से मेल खाना चाहिए. वीडियो ऐड कहानी कहने और प्रोडक्ट को काम करते हुए दिखाने में बेहतरीन होते हैं. ख़ास ऑफ़र के साथ रीमार्केटिंग के लिए डिस्प्ले ऐड अच्छी तरह से काम करते हैं. स्ट्रीमिंग अनुभवों के दौरान ऑडियो ऐड गहरे कनेक्शन बनाते हैं. इस बात पर विचार करें कि लोग हर प्लेटफ़ॉर्म पर कॉन्टेंट का इस्तेमाल किस तरह करते हैं. प्रोडक्ट ब्राउज़ करने वाले कंज़्यूमर स्पष्ट इमेजरी और प्राइसिंग की जानकारी चाहते हैं. म्यूज़िक स्ट्रीमिंग करने वाले ऑडियो पर बेहतर जवाब दे सकते हैं क्योंकि इससे अनुभव में रुकावट नहीं होती है. अपने फ़ॉर्मेट को इस समय से मिलाएँ.
ऐड की कॉपी
सम्बंधित कॉपी कस्टमर को उनकी समझी जाने वाली भाषा का इस्तेमाल करके सीधे उन्हें समझ में आती है. शब्दजाल को छोड़ें और उन स्पष्ट फ़ायदों पर फ़ोकस करें जो आपकी ऑडियंस के लिए ज़रूरी हैं. असरदार ऐड कॉपी समस्याओं या इच्छाओं को हल करती है. आपका मैसेज जितना ज़्यादा कस्टमर-केंद्रित होता है, वह उतना ही उचित होता जाता है.
लैंडिंग पेज
आपका ऐड सिर्फ़ उतना ही सम्बंधित है जितना कि वह वैसे अनुभव की ओर ले जाता हो. लैंडिंग पेज को लगातार मैसेज भेजने और अगले स्टेप को स्पष्ट करने के साथ, आपके ऐड द्वारा शुरू की गई बातचीत को बिना रुकावट जारी रखना चाहिए. फ़ॉर्म फ़ील्ड को कम करके और फ़ास्ट लोड टाइम पक्का करके रुकावट को दूर करें. इसका लक्ष्य इरादा रखने वाले कस्टमर के लिए अगला कदम उठाना आसान बनाना है.
A/B टेस्टिंग
सम्बंधितता एक बार की उपलब्धि नहीं होती है - इसके लिए असल परफ़ॉर्मेंस डेटा के आधार पर लगातार ऑप्टिमाइज़ेशन की ज़रुरत होती है. A/B टेस्टिंग से पता चलता है कि आपकी ऑडियंस के साथ क्या जुड़ाव बनाता है बजाय उसके जो आपको लगता है कि काम करेगा. अलग-अलग एलिमेंट को व्यवस्थित तौर से टेस्ट करें: हेडलाइन, इमेज, कॉल-टू-एक्शन और रीच पैरामीटर. छोटे-छोटे बदलाव अक्सर चौंकाने वाले नतीजे देते हैं. जो सबसे ज़्यादा मायने रखता है वह है सही मेट्रिक को मापना, सिर्फ़ इम्प्रेशन के बजाय एंगेजमेंट और कन्वर्शन रेट पर फ़ोकस करना.
सम्बंधित एडवरटाइज़िंग के उदाहरण
असल दुनिया की केस स्टडी अलग-अलग इंडस्ट्री में सम्बंधित एडवरटाइज़िंग रणनीतियों के व्यावहारिक ऐप्लिकेशन और नतीजों को दिखाती हैं.
केस स्टडी
ब्यूटी ब्रैंड bareMinerals ने Amazon Marketing Cloud की इनसाइट का इस्तेमाल करके ज़्यादा टार्गेटेड ऑडियंस सेगमेंट बनाने के लिए Amazon Ads के साथ काम किया. कैम्पेन में ख़ास ख़रीदारी व्यवहारों पर आधारित सेगमेंट शामिल थे, जैसे कि वे कस्टमर जो बिना ख़रीदे कई बार प्रोडक्ट देखते थे या जिन्होंने शॉपिंग कार्ट को छोड़ दिया था. नतीजे शानदार थे: bareMinerals ने अपनी तिमाही के रेवेन्यू लक्ष्य से 50% ज़्यादा कमाई की और अपने कस्टमर के दोबारा ख़रीदारी करने के रेट को 12% से बढ़ाकर 28% कर दिया - डेटा-संचालित ऑडियंस सेगमेंटेशन के पावर को दिखाते हुए, ऐड पर ख़र्च से हुआ फ़ायदा में 400% का सुधार हुआ.

केस स्टडी
एयर प्यूरीफ़ायर ब्रैंड Blueair ने अपने Blue Pure 211i Max मॉडल के लिए सम्बंधित इंटरैक्टिव ऑडियो ऐड बनाने के लिए Amazon Ads ऑडियो जनरेटर का इस्तेमाल किया. AI-पावर्ड टूल ने कस्टमाइज़्ड ऐड स्क्रिप्ट तैयार की, जो सीधे स्मार्ट होम ऑडियंस से बात करती थीं और इसमें वॉयस-एक्टिवेटेड शॉपिंग फ़ीचर शामिल थे. कैम्पेन ने शानदार नतीजे हासिल किए: 45.3% जानकारी पेज व्यू नए कस्टमर से आए, जिसमें ऐड-टू-कार्ट रेट Blueair के औसत से 94% ज़्यादा था. वॉइस इंटरैक्शन रेट इंडस्ट्री बेंचमार्क से तीन गुना ज़्यादा था, जो सम्बंधित ऑडियो अनुभवों के असरदार होने को साबित करता है.

केस स्टडी
First Abu Dhabi Bank ने Amazon Ads के हीरो टेकओवर प्लेसमेंट का इस्तेमाल करके एक सम्बंधित रमज़ान कैम्पेन बनाया. कस्टमर के ख़र्च करने के पैटर्न को समझ करके, कैम्पेन से पता चला कि रमज़ान ने Amazon पर कार्ड ख़र्च में 2.2 गुना का इज़ाफ़ा किया. इस इनसाइट का इस्तेमाल करते हुए, उन्होंने सांस्कृतिक तौर पर सम्बंधित मैसेजिंग तैयार की, जो इस ज़रूरी अवधि के दौरान कस्टमर को पसंद आई. कैम्पेन ने 3.53% क्लिक-थ्रू रेट के साथ 2.5 मिलियन इम्प्रेशन जेनरेट किए, जो बेंचमार्क से 3 गुना बेहतर परफ़ॉर्मेंस था. कैम्पेन के बाद, बैंक ने ऐप की बिक्री में 41% का इज़ाफ़ा देखा, यह दर्शाता है कि कैसे सांस्कृतिक सम्बंधित ऐड अहम बिज़नेस नतीजे ला सकते हैं.
केस स्टडी
Honda ने अपने इलेक्ट्रिक SUV लॉन्च के कैम्पेन के लिए एक नया सम्बंधित अनुभव बनाने के लिए Amazon Ads के साथ मिलकर काम किया. Amazon Ads Dream Generator टूल का इस्तेमाल करते हुए, इस AI-पावर्ड प्लेटफ़ॉर्म ने कस्टमर को Honda Prologue की विशेषता वाले कस्टमाइज़्ड एनिमेटेड वीडियो बनाने दिया, जिसमें यूज़र की पसंद के आधार पर 190 से ज़्यादा कहानी के वेरिएशन थे. कैम्पेन ने ब्रैंड के बारे में जागरूकता और ख़रीदारी पर विचार करने में अहम भूमिका निभाई और Prologue को परिवार के हिसाब का और पर्यावरण के प्रति जागरूक दोनों के तौर पर पेश किया. कैम्पेन ने दिखाया कि कैसे इंटरैक्टिव सम्बंधित ऐड यादगार ब्रैंड एक्सपीरिएंस बना सकते हैं जो पारंपरिक एडवरटाइज़िंग से परे होते हैं.
Amazon Ads के साथ सम्बंधित एडवरटाइज़िंग
Amazon Ads व्यापक कंज़्यूमर इनसाइट के साथ एडवांस तकनीक को मिलाकर, ज़रूरत के हिसाब से सम्बंधित एडवरटाइज़िंग रणनीतियों को लागू करने के लिए कॉम्प्रिहेंसिव सोल्यूशन देता है.
Amazon Ads AI क्रिएटिव सोल्यूशन कई फ़ॉर्मेट में सम्बंधित ऐड कॉन्टेंट बनाने के लिए ऑटोमेटेड टूल देते हैं. AI क्रिएटिव स्टूडियो एक सेंट्रलाइज़्ड हब के तौर पर काम करता है, जहाँ एडवरटाइज़र इमेज जेनरेशन, वीडियो क्रिएशन और ऑडियो प्रोडक्शन क्षमताओं को ऐक्सेस कर सकते हैं. ये टूल प्रोडक्ट जानकारी और ऑडियंस की विशेषताओं के आधार पर कस्टमाइज़्ड क्रिएटिव एसेट बनाने के लिए मशीन लर्निंग का फ़ायदा उठाते हैं, जिससे ब्रैंड व्यापक डिज़ाइन रिसोर्स के बिना सम्बंधित कॉन्टेंट प्रोडक्शन को बढ़ा पाते हैं.
Amazon Marketing Cloud एडवरटाइज़र को Amazon की ख़रीदारी और स्ट्रीमिंग सिग्नल से गोपनीयता-सुरक्षित, इकट्ठा की गई इनसाइट का इस्तेमाल करके कस्टम ऑडियंस सेगमेंट बनाने देता है. यह पावरफ़ुल एनालिटिक्स प्लेटफ़ॉर्म ब्रैंड को कस्टमर की ख़रीदारी के सफ़र को समझने और उनकी सम्बंधित एडवरटाइज़िंग रणनीतियों को ऑप्टिमाइज़ करने में मदद करता है.
Amazon Marketing Stream कैम्पेन परफ़ॉर्मेंस डेटा तक रीयल-टाइम ऐक्सेस देता है, जिससे सम्बंधित एडवरटाइज़िंग कोशिशों का डायनेमिक ऑप्टिमाइज़ेशन किया जा सकता है. यह सोल्यूशन रिस्पॉन्सिव रिलेटिव ऐड रणनीतियों के लिए ज़रूरी डेटा फ़ाउंडेशन देता है.
Amazon Ads क्रिएटिव सर्विस टीम सम्बंधित एडवरटाइज़िंग रणनीतियों को बनाने के लिए एक्सपर्ट सलाह देती है जो ज़्यादा से ज़्यादा असर को बढ़ाएँ. इन सर्विस में क्रिएटिव ऑप्टिमाइज़ेशन, ऑडियंस रिसर्च और परफ़ॉर्मेंस एनालिसिस शामिल हैं.
अगर आपके पास कम अनुभव है, तो Amazon Ads की ओर से मैनेज की जाने वाली सर्विस का अनुरोध करने के लिए हमसे संपर्क करें. कम से कम बजट अप्लाई होता है.
अतिरिक्त रिसोर्स
सोर्स
1 SSRN, UK, अप्रैल 2024.