प्रोडक्ट
Sponsored Display ऐड – डिस्प्ले एडवरटाइज़िंग कैम्पेन बनाना
16 अक्टूबर, 2024 | लेखक: शौनकराज देशपांडे, मार्केटिंग मैनेजर
एक मिलियन से ज़्यादा कस्टमर के साथ सफल बिज़नेस बनाने का रास्ता रणनीतिक विज़न, इनसाइट की मदद से लिए गए फ़ैसले और कस्टमर की ज़रूरतों पर लगातार ध्यान देने से तैयार होता है. हाल ही में डिजिटल-फ़र्स्ट लाइफ़स्टाइल ब्रैंड Haus & Kinder के फ़ाउंडर साकेत धनखड़ ने फ़ायरसाइड बातचीत में अपने ब्रैंड के सफ़र, रणनीतियों और बड़ी उपलब्धियों को शेयर किया और मुख्य सीखों पर विचार किया.
यहाँ इस चर्चा से सामने आए पाँच अहम नतीजे दिए गए हैं:
शुरुआत से लेकर मिलियन-कस्टमर ब्रैंड बनने तक का Haus & Kinder का सफ़र डिजिटल-फ़र्स्ट ब्रैंड के लिए मुख्य इनसाइट ऑफ़र करती है. मुख्य बातों में पूरे मार्केट का गहराई से रिसर्च, ब्रैंड की स्पष्ट पोज़िशन बनाना, ऐड और कॉन्टेंट का रणनीतिक इस्तेमाल और सावधानीपूर्वक परफ़ॉर्मेंस को ट्रैक करने की अहमियत शामिल है. अपने विज़न पर खरा उतरकर और कस्टमर की राय और इंडस्ट्री के ट्रेंड के आधार पर लगातार बदलकर, Haus & Kinder डिजिटल रिटेल स्पेस में लगातार आगे बढ़ रहा है.
Amazon Ads लीडर कुणाल सिंह और Haus & Kinder के फ़ाउंडर साकेत धनखड़ के बीच फ़ायरसाइड बाचीत