सीज़न के लिए अपनी एडवरटाइज़िंग रणनीति बनाएँ
याद रखने वाला ऐड कैम्पेन शुरू करके, ख़रीदारी के इस सीज़न में अपने ब्रैंड की क्षमता को अनलॉक करें.
जानें कि आपका ब्रैंड दुनिया भर में छुट्टियों के दौरान किस तरह कारगर भूमिका निभा सकता है.
जानें कि Asian Paints, जो पेंट और सजावट वाली कंपनी है, वह कस्टमर को आश्चर्यचकित और ख़ुश करने के लिए Amazon Ads के ऑन-बॉक्स एडवरटाइज़िंग का इस्तेमाल कैसे करती है.
अपने साल को उतनी ही मज़बूती से ख़त्म करने का तरीक़ा जानें जैसे आपने शुरुआत की थी.
देखें कि हम आपके ब्रैंड को नई ऊँचाई तक पहुँचाने में किस तरह मदद कर सकते हैं.
Amazon Ads में आपका स्वागत है. शुरू करने में आपकी मदद के लिए, हमने नए लोगों की ओर से अक्सर पूछे जाने वाले कुछ सवालों के जवाब दिए हैं.
Amazon Ads, रजिस्टर्ड सेलर, वेंडर, बुक वेंडर, Kindle Direct Publishing लेखकों, ऐप डेवलपर और/या एजेंसी को अपने एडवरटाइज़िंग लक्ष्य पाने में मदद करने के लिए कई प्रोडक्ट और जानकारी ऑफ़र करता है. (योग्यता से जुड़ी ज़रूरतों के लिए सभी प्रोडक्ट पेज देखें.) इनसाइट, पहुँच और म्यूज़िक से लेकर स्ट्रीमिंग तक हमारी प्रीमियम एंटरटेनमेंट प्रॉपर्टी के ज़रिए, Amazon पर और जहाँ भी वे समय बिताते हैं, वहाँ सही ऑडियंस के साथ जुड़ा जा सकता है.
Sponsored Products, Sponsored Brands, Sponsored Display और Stores जैसे सेल्फ़-सर्विस एडवरटाइज़िंग प्रोडक्ट का इस्तेमाल शुरू करने के लिए, रजिस्टर करें पेज पर जाएँ और एनरोल करने के लिए इनमें से कोई एक विकल्प चुनें.
डिस्प्ले ऐड, वीडियो ऐड और Amazon DSP से चलाए जाने वाले ऐड को ख़ुद से ही या Amazon Ads अकाउंट एक्ज़ीक्यूटिव के साथ मैनेज किया जा सकता है.
हमारे रिपोर्टिंग और मेजरमेंट सोल्यूशन, स्टार्ट-अप से लेकर टॉप एडवरटाइज़िंग एजेंसी और जाने-माने ब्रैंड तक सभी एडवरटाइज़र की मदद करते हैं. ये सटीकता से एडवरटाइज़िंग के असर को मापते हैं और मार्केटिंग रणनीतियों को प्लान करना, उन्हें ऑप्टिमाइज़ करना और मापना आसान बनाते हैं.
Amazon Ads से आपको अपने कैम्पेन ऑप्टिमाइज़ करने और एडवरटाइज़िंग से जुड़ी कामयाबी हासिल करने में मदद मिल सकती है. हमारे ऐड प्रोडक्ट के बारे में ज़्यादा जानें, हमारा ब्लॉग पढ़ें, लर्निंग कंसोल कोर्स पूरा करें और हमारी इनसाइट लाइब्रेरी में मामलों की तह तक जाएँ.
दुनिया भर में लाखों ऐक्टिव कस्टमर अकाउंट के साथ Amazon, पढ़ने वाले कस्टमर के लिए किताबें खोजने, ख़रीदने और पढ़ने की जगह है. Amazon Ads बुक मार्केटिंग सोल्यूशन ऑफ़र करता है, यह ब्रैंड के बारे में जागरूकता से लेकर बिक्री तक, आपको अलग-अलग तरह की किताब ख़रीदने वालों तक पहुँचने में मदद करता है, साथ ही वे जहाँ भी ख़रीदारी कर रहें होंगे वहाँ पर भी पहुँचाते हैं. किताबों की एडवरटाइज़िंग के बारे में ज़्यादा जानें.