ख़बर

हेड्डा मुश्किल कहानी को किस तरह दुनिया भर की ऑडियंस तक पहुँचाती है

हेड्डा

सभी महान कला अपनी ऑडियंस से ख़ुद के बारे में छिपी सच्चाइयों का सामना करने के लिए कहती हैं और Amazon MGM Studios और Orion Pictures की साहसिक नई फ़िल्म हेड्डा में वह मनोवैज्ञानिक जटिलता भरी हुई है. यह फ़िल्म हेनरिक इब्सन के 1890 के क्लासिक नाटक हेड्डा गैबलर की नई दिलचस्प कल्पना है, जिसमें रहस्यमयी नवविवाहिता हेड्डा (टेसा थॉम्पसन) को ताक़त, इच्छा और एक औरत के बंधन में रहने से इनकार करने की भावना को नई खोज में बदला गया है. इसे निया डाकोस्टा ने लिखा और डायरेक्ट किया है. यह हिम्मत वाली कहानी अपने किरदारों को एक ही शोर-शराबे वाली पार्टी में हेरफेर, हवस, जलन और धोखे के ख़तरनाक स्थिति से पार पाते हुए दिखाती है.

लेकिन, विज़ुअल स्टाइल और आकर्षक अदाकारी से परे, इसमें फ़िल्माई गई अंदरुनी ख़ींचतान से ऑडियंस असल में जुड़ती हैं.

थॉम्पसन कहती हैं, “हेड्डा ऐसे व्यक्ति का उदाहरण है जो इस तह के सभी असाधारण, कभी-कभी बुरे और दुर्भावनापूर्ण काम करता है.” “लेकिन, मुझे लगता है कि वह हमें अपनी ख़ुद की छाया की तरफ़ देखने के लिए कहती है जिसमें हम सभी शामिल हैं.”

हेड्डा के स्टार और क्रिएटर क्लासिक नाटक को नए ज़माने की ऑडियंस के हिसाब से तैयार पर चर्चा करते हैं

डाकोस्टा के लिए, जो चीज़ उन्हें हेड्डा गैबलर की ओर आकर्षित करती थी, वह उसका कभी ना ख़त्म होने वाला रहस्य था. डाकोस्टा बताती हैं, "यह पहेली के डिब्बे की तरह है जिसे किसी ने हल नहीं किया और जिसे असल में किसी को हल करना भी नहीं था, लेकिन हल करते समय आप ऐसे सवाल पूछना शुरू कर देते हैं जो मुझे लगता है कि हमारे जिंदा रहने के अनुभव के लिए अहम हैं."

जॉर्ज टेसमैन की भूमिका निभा रहे टॉम बेटमैन तुरंत इस बात से प्रभावित हुए कि किस तरह डायरेक्टर कुछ नया बनाती हुई इब्सन को सम्मानित करने में कामयाब रही.

बेटमैन कहते हैं, “ओरिजिनल टेक्स्ट के लिए उनके मन में बहुत प्यार और सम्मान और आकर्षण है, लेकिन असल में उन्होंने इसमें अपना यूनीक विज़न जोड़ा है.”

मुश्किल स्टोरीटेलिंग को लाखों ऑडियंस तक पहुँचाना

इस प्रोजेक्ट के विज़न को ध्यान में रखते हुए, डाकोस्टा ने कहानी में जान डालने के लिए Amazon MGM Studios के साथ काम करना शुरू किया. वह कहती हैं, "जब मैं सहयोगी, प्रोड्यूसर, स्टूडियो चुनती हूँ, तो सबसे बड़ी बात यह होती है कि क्या मुझे अपने विज़न को साकार करने के लिए मदद दी जाएगी?" "मुझे इस फ़िल्म में जान डालने के लिए स्टूडियो से बहुत मदद मिली. स्टूडियो के अंदर लोग हमारे लिए लड़ रहे थे."

थॉम्पसन के लिए, लाखों ऑडियंस को दिखाने के लिए मुश्किल कॉन्टेंट पेश करने में मददगार स्टूडियो के साथ काम करना ख़ास तौर पर अहम था. वह कहती हैं, "आपको असल में ऐसे लोगों के साथ रहने की ज़रूरत है जो समझते हैं कि यह क्या है और इसे ऑडियंस के सामने किस तरह पेश किया जाए." "इसमें बहुत कुछ इस बात पर निर्भर करता है कि आप किसी चीज़ की मार्केटिंग किस तरह करते हैं, आप इसे ऑडियंस के सामने किस तरह पेश करते हैं और आप इसे कहाँ ले जाते हैं."

बेटमैन देखते हैं कि यह सपोर्ट किस तरह अच्छी आर्ट बनाने में मदद करता है. वह कहते हैं, "जब Amazon जैसे स्टूडियो, जिनके पास ताक़ और रिसोर्स हैं, सच में चट्टान की तरह किसी के पीछे खड़े हो जाते हैं और उसके विज़न को सपोर्ट करते हैं, तो इससे और भी कई दिलचस्प फ़िल्में बनती हैं."

थॉम्पसन फ़िल्मों को मार्केट में लाने के लिए Amazon के सहयोगी तरीक़े की भी तारीफ़ करती हैं. वह बताती हैं, "हमें मौक़ा मिला कि Amazon MGM इस फ़िल्म को बाहर ले जाए और इसे लेकर अलग-अलग जगहों पर जाए और ऑडियंस को रियल टाइम में जवाब दे." "ऐसी टीम के साथ काम करना अविश्वसनीय रहा है जो असल में जानती है कि इसे किस तरह पूरा करना है."

थॉम्पसन के लिए, इब्सन को नई पीढ़ी से परिचित कराने का यह रोमांचक अवसर भी है: “कई युवा लोग हैं, ख़ासकर जिन्हें इब्सन को देखने का मौक़ा नहीं मिला है, मैंने स्कूल में इब्सन को नहीं पढ़ा था. इसलिए, यह वास्तव में रोमांचक लगता है कि हम लोगों और महिलाओं, ख़ासकर युवा महिलाओं को इससे परिचित कराने का जरिया बन सकते हैं."

Prime Video पर हेड्डा का प्रीमियर प्रीमियम ओरिजिनल कॉन्टेंट के लिए शानदार साल के दौरान हुआ है. रीचर और द समर आई टर्न्ड प्रिटी जैसी सीरीज़ ने ऑडियंस को मोहित कर दिया और 2025 में सांस्कृतिक बातचीत को आगे बढ़ाया. Prime Video के आने वाले नए ओरिजिनल शो और फ़िल्मों की रोमांचक लाइनअप के साथ, ब्रैंड के लिए Prime Video कॉन्टेंट में Streaming TV ऐड के ज़रिए करोड़ों व्यूअर तक पहुँचने के बेहिसाब मौक़े हैं. Amazon Ads के ज़बरदस्त ऐड टेक सोल्यूशन के साथ, ब्रैंड की प्रीमियम ओरिजिनल कॉन्टेंट के ज़रिए ऑडियंस से जुड़ने में मदद करना पहले से कहीं आसान हो गया है.

यह उन ब्रैंड के लिए ख़ास तौर पर अहम है जो प्रीमियम कॉन्टेंट के ज़रिए कंज़्यूमर तक पहुँचना चाहते हैं. Amazon Ads की 2025 ख़रीदारी से आगे रिपोर्ट के अनुसार, 50% कंज़्यूमर मनोरंजन को अपनी ख़रीदारी के सफ़र के हिस्से के रूप में देखते हैं.

ऐसे युग में जहाँ ऑडियंस इमर्सिव एंटरटेनमेंट के लिए तरस रहे हैं, हेड्डा ठीक उसी तरह की कहानी है, जो ब्रैंड को कंज़्यूमर के साथ अच्छी तरह जुड़ने का अवसर देती है.