गाइड

Amazon Store में ख़रीदारी के सफ़र के दौरान ख़रीदने पर विचार को बढ़ाना

Amazon पर अपनी कैटेगरी में ऐक्टिव रूप से ब्राउज़ करने वाले नए कस्टमर तक पहुँचने का तरीक़ा जानें.

अपने प्रोडक्ट दिखाने और कैम्पेन बनाने के लिए, Amazon Ads का इस्तेमाल करना शुरू करें.

अगर आपके पास सीमित अनुभव है, तो Amazon Ads की ओर से मैनेज की जाने वाली सर्विस का अनुरोध करने के लिए हमसे संपर्क करें. कम से कम बजट अप्लाई होता है.

ख़रीदने पर विचार बढ़ाने का क्या मतलब है?

ख़रीदारी के सफ़र में “ख़रीदने पर विचार” ऐसा पल होता है जब कस्टमर की कोई ज़रूरत या चाहत होती है और वे इस अंतर को भरने के लिए कई तरह के प्रोडक्ट पर ऐक्टिव रूप से विचार कर रहे होते हैं. वे अपने ख़रीदारी के फ़ैसले को बेहतर बनाने में मदद के लिए कई प्रोडक्ट के बारे में ब्रैंड, कीमत, फ़ीचर, रिव्यू और शिपिंग विकल्पों जैसी जानकारी इकट्ठा कर रहे हैं.

लेकिन वे प्रोडक्ट जानकारी और प्राइस पॉइंट से परे भी देख रहे हैं. वे नए ब्रैंड खोजने के लिए तैयार हैं, जिनके साथ वे कनेक्ट हो सकते हैं, निवेश कर सकते हैं और अगली बार नई ख़रीदारी के लिए ब्राउज़ करने पर वापस लौट सकते हैं.

जब आप अपने ब्रैंड को बढ़ाना चाहते हैं, तो नए कस्टमर के साथ इस टच पॉइंट पर उस जानकारी के साथ एंगेज करना ज़रूरी है जो वे चाहते हैं, ताकि वे ख़रीदारी के फ़ैसले में आपके ब्रैंड पर विचार कर सकें.

इस समय अपने प्रोडक्ट के बारे में कॉन्टेंट शेयर करके, आप ऐसे कनेक्शन बनाना शुरू कर सकते हैं जो नए ख़रीदार को अपने विकल्पों को ब्राउज़ करने वाले ऐसे कस्टमर में बदल देते हैं जो आपके बिज़नेस से ख़रीदारी करने के लिए तैयार हों.

quoteUpस्पॉन्सर्ड ऐड का इस्तेमाल करके, हम नए कस्टमर तक पहुँच पाए हैं और ख़रीदने पर विचार का दूसरा मौक़ा बना पाए हैं. कुछ ही समय में, यह असरदार मार्केटिंग सोल्यूशन साबित हो गया है और इससे हमें Amazon पर अपनी बिक्री बढ़ाने में मदद मिली है.
- सैंड्रा पुलिडो, मार्केटिंग मैनेजर, The Sola Company

Amazon स्टोर पर ऐक्टिव तौर पर ब्राउज़ कर रहे नए ख़रीदारों तक पहुँचना

जब ख़रीदार ऐक्टिव रूप से कई प्रोडक्ट की तुलना कर रहे हों और ख़रीदारी करने की ओर बढ़ रहे हों, तो आपके ब्रैंड को इसे खोजने और इसे ध्यान में रखने में मदद करने के लिए आगे और सेंटर में होना चाहिए. उन ख़रीदार के लिए जो आपके ब्रैंड से परिचित नहीं हैं या जिन्होंने पहले आपके साथ ख़रीदारी नहीं की है, यह अहम हो सकता है कि आप उस पल में विज़िबल हों.

सेल्फ़-सर्विस एडवरटाइज़िंग सोल्यूशन के हमारे सुइट के साथ, आप अपने प्रोडक्ट नए ख़रीदार को वहाँ पेश करने में मदद कर सकते हैं जहाँ वे पहले से ब्राउज़ कर रहे हैं और अपने ब्रैंड से ख़रीदारी करने में आत्मविश्वास महसूस करने के लिए वे जो जानकारी चाहते हैं उसे शेयर कर सकते हैं.

Amazon स्टोर में अपने प्रोडक्ट के लिए ख़रीदने पर विचार बढ़ाने के अवसरों को बढ़ाकर, आप नए ख़रीदारों के साथ सम्बंधित रिलेशन बनाना शुरू कर सकते हैं और इसकी मदद से आप अपना कस्टमर बेस और बिज़नेस बना सकते हैं.

अपने बिज़नेस के लिए ख़रीदने पर विचार बढ़ाने के अलग-अलग तरीक़ों का पता लगाएँ

Amazon स्टोर में ख़रीदने पर विचार बढ़ाने में मदद के लिए यहाँ आपकी चेकलिस्ट दी गई है.

इस रणनीति को अपनाकर, आप अपने ब्रैंड के नए कस्टमर तक पहुँचने में मदद पा सकते हैं जो पहले से ही आपकी कैटेगरी में ब्राउज़ कर रहे हैं या जहाँ भी वे समय बिताते हैं, वहाँ हर जगह सम्बंधित प्रोडक्ट रिव्यू कर रहे हैं. ये रणनीतियाँ ख़रीदारी करने के लिए ज़रूरी जानकारी शेयर करते हुए, आपके कैटलॉग में दिलचस्पी रखने वाले उन ख़रीदारों की व्यापक ऑडियंस को एंगेज करने में आपकी मदद कर सकती हैं. यह नए ख़रीदारों को आपके ब्रैंड के भरोसेमंद कस्टमर बनने में मदद का शुरुआती पॉइंट हो सकता है.

अगर आपका लक्ष्य नए कस्टमर तक पहुँचना है, तो बेहतर नतीजों के लिए इन रणनीतियों का इस्तेमाल करने की कोशिश करें:

  • डिस्प्ले ऐड ऑडियंस कैम्पेन बनाएँ
  • डिस्प्ले ऐड संदर्भ के मुताबिक़ टार्गेटिंग कैम्पेन बनाएँ

अपनी कैटेगरी में टॉप ऑफ़ माइंड रहने के लिए तैयार हैं?

Amazon स्टोर में ख़रीदने पर विचार बढ़ाने में मदद के लिए यहाँ आपकी चेकलिस्ट दी गई है.

अपने मौजूदा कस्टमर और संभावित नए ख़रीदारों के बीच अपनी कैटेगरी में टॉप ऑफ़ माइंड बने रहने में मदद के लिए, यहाँ ख़ास आपके लिए रणनीति दी गई है. इन रणनीतियों का पालन करने से ख़रीदारों के समय बिताने की जगह पर आपके बिज़नेस के साथ उनके लिए एंगेजिंग एक्सपीरिएंस बनाने में मदद मिलेगी, जो आपके ब्रैंड को सबसे अलग दिखाते हैं. आपको अपनी कैटेगरी में ब्राउज़ कर रहे ख़रीदारों के साथ एंगेज होने के लिए टिप्स भी मिलेंगे, जिससे आपको उनके ख़रीदारी के सफ़र में सही समय पर सही ऑडियंस एंगेज करने में मदद मिलेगी.

अगर आपका लक्ष्य अपनी कैटेगरी में टॉप ऑफ़ माइंड बने रहना है, तो ज़्यादा नतीजों के लिए इन रणनीतियों का इस्तेमाल करने की कोशिश करें:

  • अपने ब्रैंड के लिए Brand Store बनाएँ
  • अपने Brand Store में सबपेज जोड़ें
  • अपने Store पर ट्रैफ़िक लाने के लिए ग़ैर-Amazon मार्केटिंग कोशिशों का इस्तेमाल करें
  • अपने Store से लिंक करते हुए Sponsored Brands कैम्पेन बनाएँ
  • Sponsored Brands वीडियो फ़ॉर्मेट ऐड कैम्पेन बनाएँ
  • डिस्प्ले ऐड ऑडियंस कैम्पेन बनाएँ
  • डिस्प्ले ऐड संदर्भ के मुताबिक़ टार्गेटिंग कैम्पेन बनाएँ
  • अपने डिस्प्ले ऐड कैम्पेन में “कन्वर्शन के लिए ऑप्टिमाइज़ करें” का इस्तेमाल करें

हमारे सेल्फ़-सर्विस सोल्यूशन के बारे में जानें

हमारे सेल्फ़-सर्विस ऐड प्रोडक्ट1 का अलग से इस्तेमाल किया जा सकता है, लेकिन हम कस्टमर के ख़रीदारी के सफ़र के दौरान उनको एंगेज करने के लिए सोल्यूशन के कॉम्बिनेशन के साथ चौतरफ़ा रणनीति बनाने की भी सुझाव देते हैं, जिसमें ख़रीदने पर विचार का स्टेज भी शामिल है.

कई ऐड सोल्यूशन का इस्तेमाल करने से आपको बहुत से क्रिएटिव फ़ॉर्मेट और कैम्पेन रणनीतियाँ आज़माने की सुविधा मिलती है. उनमें से हर एक ऑडियंस को ख़ास तरीक़े से एंगेज करती हैं. ये विकल्प आपके ऐड को ज़्यादा कस्टमर को, मायने रखने वाले और पलों में दिखाने का अवसर देते हैं जैसे जब वे प्रोडक्ट ब्राउज़ कर रहे हों और उन्हें ख़रीदने का विचार कर रहे हों.

quoteUpAmazon Ads की मदद से हम अपने क्लाइंट के कस्टमर को उनकी ख़रीदारी के सफ़र में अलग-अलग पॉइंट पर एंगेज कर सकते हैं. जब कस्टमर कुछ ख़रीदने के बारे में विचार कर रहे होते हैं, उस समय उन तक पहुँचना किसी भी ब्रैंड या एजेंसी के लिए बहुत बड़ा अवसर होता है.
- मार्क पेटिट, CEO, Skye High Media
Sponsored Products

अलग-अलग प्रोडक्ट की विज़िबिलिटी बढ़ाने में मदद के लिए कीवर्ड या प्रोडक्ट के हिसाब से टार्गेट करें. शॉपिंग नतीजे और प्रोडक्ट जानकारी पेज पर दिखाई देने वाले ऐड से आपको जागरूकता, ख़रीदने पर विचार और बिक्री बढ़ाने में मदद मिलती है.

Sponsored Brands

कस्टमाइज़ करने योग्य, प्रति-क्लिक-लागत ऐड सोल्यूशन जो कस्टमर को Amazon स्टोर में ब्राउज़ और रिसर्च करते समय, आपके ब्रैंड को ढूँढने और उनसे एंगेज होने में मदद करता है. ऐड फ़ीचर में कई रिच क्रिएटिव फ़ॉर्मेट होते हैं, जो ख़रीदारी करने और नए प्रोडक्ट और ब्रैंड को सर्च करने के दौरान, कस्टमर को जानकारी देने में मदद करते हैं.

Sponsored Display

ऑटोमेटिक रूप से जनरेट किए गए डिस्प्ले ऐड के साथ जागरूकता, ख़रीदने पर विचार और कन्वर्शन बढ़ाने में मदद पाएँ जो आपके प्रोडक्ट को शोकेस करते हैं और वहाँ दिखाई देते हैं, जहाँ कस्टमर समय बिताते हैं. डिस्प्ले ऐड, लक्ष्यों तक पहुँचने में आपकी मदद करने के लिए संदर्भ के अनुसार और ऑडियंस आधारित टार्गेटिंग सहित कुछ अलग तरह की टार्गेटिंग की सुविधा देता है.

Store

Amazon पर आपके ब्रैंड के लिए मुफ़्त, हमेशा चालू रहने वाले डेस्टिनेशन हैं, जहाँ कस्टमर आपके बिज़नेस की तरफ़ से ऑफ़र की जा रही हर चीज सर्च कर सकते हैं. जब ख़रीदार ख़रीदने के लिए नए प्रोडक्ट को ब्राउज़ करते हैं, उस समय आप इमर्सिव वीडियो और इमेज़ का इस्तेमाल करके अपना पूरा कैटलॉग ख़रीदार को शोकेस कर सकते हैं.

Posts

इमेज-आधारित ब्रैंड कॉन्टेंट ख़रीदारों को तब दिखाए जाते हैं जब वे अमेरिका में आपके ब्रैंड की कैटेगरी में ऐक्टिव रूप से ब्राउज़ करते हैं Amazon Mobile ख़रीदारी का अनुभव. कस्टमर आपके ब्रैंड की फ़ीड देखने, सीधे आपकी फ़ीड से प्रोडक्ट पेज ढूँढने और आपके Brand Store पर जाने के लिए, Posts पर क्लिक कर सकते हैं.

Brand Follow

कस्टमर Amazon स्टोर में अपनी ख़रीदारी के अनुभव को अपनी ज़रूरत के हिसाब से बनाने में मदद के लिए, उन ब्रैंड को फ़ॉलो करना चुन सकते हैं, जिन्हें वे पसंद करते हैं. आपके फ़ॉलोअर, Amazon पर आपका ज़्यादा कॉन्टेंट देखते हैं, जिससे आपको उनकी एंगेजमेंट बढ़ाने में मदद मिलती है.

Amazon Attribution

मापें कि आपकी ग़ैर-Amazon मार्केटिंग रणनीतियाँ आपके ब्रैंड की ख़रीदारी गतिविधि और Amazon स्टोर में बिक्री पर किस तरह असर डालती हैं. इन इनसाइट का इस्तेमाल कैम्पेन को ऑप्टिमाइज़ करने और रणनीतियों की प्लानिंग के लिए करें, जो Amazon पर आपके ब्रैंड की वैल्यू बढ़ाते हैं.

Amazon Creative Services

पॉलिसी के हिसाब से और असरदार क्रिएटिव एसेट के लिए भरोसेमंद सर्विस देने वालों को खोजें, तुलना करें और सीधे बुक करें. सर्विस को अपनी ज़रूरतों के आधार पर सर्च और फ़िल्टर करें, रिव्यू और काम के सैंपल देखें और पूरी क्रिएटिव डिलीवरी मैनेज करने के लिए एडवरटाइज़िंग कंसोल में अपनी पसंदीदा सर्विस देने वाली कंपनी के साथ सीधे कनेक्ट करें.

डिस्प्ले ऐड ऑडियंस कैम्पेन बनाएँ

डिस्प्ले ऐड ऑडियंस कैम्पेन आपको उस ऑडियंस को एंगेज या दोबारा एंगेज करने की सुविधा देते हैं जिन्होंने आपके प्रोडक्ट, आपके प्रोडक्ट से मिलते-जुलते प्रोडक्ट, सम्बंधित कैटेगरी और यहाँ तक कि आपके प्रोडक्ट के पूरक या सम्बंधित कैटेगरी को देखा हो.

आपके डिस्प्ले क्रिएटिव, Amazon के अलावा अन्य वेबसाइट और ऐप ब्राउज़ करते समय ऑडियंस को दिख सकते हैं, साथ ही Amazon होमपेज पर प्लेसमेंट, प्रोडक्ट जानकारी पेज और शॉपिंग नतीजे पेज पर भी दिखाई दे सकते हैं, जिसका मतलब है ज़्यादा अवसर और ज़्यादा टच पॉइंट, जहाँ आप नए कस्टमर के साथ ख़रीदने पर विचार बढ़ा सकते हैं.

ख़रीदने पर विचार से जुड़े टिप: आप Amazon ऑडियंस का इस्तेमाल करके अपनी ब्रैंड मार्केटिंग रणनीति को अपनी डिजिटल एडवरटाइज़िंग रणनीति से कनेक्ट कर सकते हैं, जिससे आपको नई ऑडियंस तक पहुँचने और Amazon स्टोर में अपने ब्रैंड के बारे में इनसाइट पाने से ख़रीदने पर विचार बढ़ाने में मदद मिल सकती है.

कैम्पेन की इन रणनीतियों को आज़माना

अपने कैम्पेन में Amazon ऑडियंस का इस्तेमाल करके, आप अपने ख़रीदने पर विचार के कैम्पेन के ज़रिए नए संभावित ख़रीदार तक पहुँचने में मदद के लिए पहले से बने हज़ारों ऑडियंस सेगमेंट का फ़ायदा उठा सकते हैं. Amazon ऑडियंस में चार प्रमुख कैटेगरी शामिल हैं, जिन्हें Amazon Ads ने कई तरह की फ़र्स्ट-पार्टी ख़रीदारी, स्ट्रीमिंग और मनोरंजन इनसाइट का इस्तेमाल करके बनाया और क्यूरेट किया गया है:

  • इन-मार्केट सेगमेंट, उन ऑडियंस को एंगेज करने में मदद करते हैं जो “इन-द-आइल” हैं और हाल ही में किसी कैटेगरी के प्रोडक्ट की ख़रीदारी कर रहे थे. शेयर-ऑफ़-माइंड कैप्चर करने के लिए, आप ख़रीदने पर विचार को बढ़ावा देने के लिए अपने ऐड वाले प्रोडक्ट जैसी कैटेगरी में ऑडियंस तक संभावित पहुँच बना सकते हैं. साथ ही पूरी तरह से नए सेगमेंट को आज़मा सकते हैं.
  • पहले से बनी लाइफ़स्टाइल ऑडियंस कई तरह की ख़रीदारी और देखने के व्यवहार को दिखाती हैं, जिसमें Amazon स्टोर में ख़रीदारी, IMDb पर ब्राउज़ करना और Prime Video या Twitch पर स्ट्रीमिंग शामिल है. हर एक व्यवहार ख़ास लाइफ़स्टाइल जैसे कि “foodies,” “sports enthusiasts,” “tech enthusiasts,” वगैरह से मैप करता है.
  • दिलचस्पी पर आधारित ऑडियंस आपको उन ख़रीदार के समूहों को एंगेज करने में मदद करती हैं, जो Amazon ब्राउज़ और ख़रीदारी संकेतों के आधार पर एक जैसी दिलचस्पी शेयर करते हैं.
  • लाइफ़ इवेंट ऑडियंस ख़रीदने पर विचार बढ़ाने के लिए, जीवन के पलों के आधार पर, ख़रीदारों के लिए सम्बंधित प्रोडक्ट और सर्विस पेश करने में मदद कर सकते हैं.

डिस्प्ले ऐड संदर्भ के मुताबिक़ टार्गेटिंग कैम्पेन बनाएँ

डिस्प्ले ऐड संदर्भ के मुताबिक़ टार्गेटिंग8 कैम्पेन बनाने से, आप अपनी ऑडियंस तक जहाँ भी वे समय बिताती हैं और कस्टमर आपकी टार्गेटिंग रणनीतियों से सम्बंधित कॉन्टेंट देखते हैं, उनके ख़रीदारी के सफ़र में वहाँ सबसे ज़्यादा सम्बंधित जगह पर नई ऑडियंस तक पहुँच सकते हैं. Amazon पर, आपके ऐड प्रोडक्ट जानकारी पेज पर, कस्टमर रिव्यू के साथ, ख़रीदारी नतीजों के पेज पर या फ़ीचर्ड ऑफ़र में दिखाई दे सकते हैं. डिस्प्ले ऐड Amazon से परे थर्ड-पार्टी की वेबसाइटों और मोबाइल ऐप तक आपकी पहुँच का विस्तार करने के अवसरों को भी बढ़ाएँगे, जिससे आपको ख़रीदने पर बढ़ाने और संभावित नए कस्टमर तक पहुँचने में मदद मिलेगी.

जैसे कि, एक्सरसाइज़ के समय पहने जाने वाले कपड़े बेचने वाला ब्रैंड, एक्सरसाइज़ और फ़िटनेस कैटेगरी में Amazon प्रोडक्ट जानकारी पेज पर ऐड दिखाने के लिए, संदर्भ के मुताबिक़ टार्गेटिंग का इस्तेमाल कर सकता है, जिससे सम्बंधित आइटम ब्राउज़ करने वाले ख़रीदारों तक पहुँचने में मदद मिलती है.

लेकिन दिन में अन्य पॉइंट से भी फ़िटनेस उत्साही लोगों तक पहुँचने के कई अवसर हैं, क्योंकि वे अन्य वेब पेज ब्राउज़ करते हैं या अपने पसंदीदा मोबाइल ऐप का इस्तेमाल करते हैं. इस उदाहरण में, एक्सरसाइज़ के कपड़ों के लिए अन्य वेबसाइट ब्राउज़ करने वाले ख़रीदार अपने शॉपिंग के सफ़र की शुरुआत में हो सकते हैं और इन आइटम को बेचने वाले ब्रैंड से अनजान हो सकते हैं. कस्टमर जहाँ भी समय बिताते हैं, वहाँ संदर्भ के अनुसार टार्गेटिंग ऐड डिस्प्ले करके, ब्रैंड नई ऑडियंस तक पहुँच सकता है, भले ही उन ऑडियंस ने पहले Amazon पर उनके ऐड वाले प्रोडक्ट से स्मबंधित प्रोडक्ट ब्राउज़ नहीं किए हों. इससे उन्हें उन नए ख़रीदारों को जो सही समय पर उनके ब्रैंड से परिचित नहीं भी हो सकते हैं, एंगेज करने में मदद मिलती है और वे ख़रीदारों को अपने Amazon प्रोडक्ट जानकारी पेज से लिंक कर सकते हैं, जहाँ वे अपने ब्रैंड की स्टोरी शेयर करना जारी रख सकते हैं.

टार्गेटिंग का तरीक़ा चुनें

अपने संदर्भ के मुताबिक़ टार्गेटिंग कैम्पेन के अंदर, आप एक जैसे प्रोडक्ट और कैटेगरी टार्गेटिंग में से किसी को चुन सकते हैं:

  • एक जैसी प्रोडक्ट टार्गेटिंग: अगर आप ख़रीदने पर विचार को बढ़ाना चाहते हैं, तो प्रोडक्ट टार्गेटिंग आपको उन ख़रीदारों के बीच अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करने में मदद कर सकती है, जो अपने समय बिताने वाली जगह पर आपके ऐड से सम्बंधित प्रोडक्ट ब्राउज़ कर रहे हैं. आप ऐसे ख़ास प्रोडक्ट को टार्गेट कर सकते हैं, जो आपके ऐड वाले प्रोडक्ट जैसे हैं या उन्हें बेहतर बनाते हैं, ताकि ख़रीदारी का मक़सद ज़्यादा रखने वाले ऑडियंस को आपके प्रोडक्ट के बारे में पता चल सके. आप अपने ऐड के अपने प्रोडक्ट जानकारी पेज पर दिखाने के अवसर के लिए, किसी अन्य ब्रैंड के ऐड के बजाय अपने ख़ुद के प्रोडक्ट को टार्गेट करने पर भी विचार कर सकते हैं.
  • कैटेगरी टार्गेटिंग: आप उन ऑडियंस तक भी पहुँच सकते हैं, जो “आइल में” या उन्हीं कैटेगरी में ब्राउज़ कर रहे हैं, जिन्हें आप अपने कैम्पेन में चुनते हैं. इस टार्गेटिंग विकल्प का इस्तेमाल करके, आप अपनी कैटेगरी या सम्बंधित कैटेगरी में अन्य प्रोडक्ट या कॉन्टेंट को ऐक्टिव रूप से देखने वाले संभावित कस्टमर के बड़े ग्रुप के बीच ब्रैंड के लिए ख़रीदने पर विचार बढ़ा सकते हैं.

अपने डिस्प्ले ऐड कैम्पेन में “कन्वर्शन के लिए ऑप्टिमाइज़ करें” का इस्तेमाल करें

डिस्प्ले ऐड कस्टम बोली ऑप्टिमाइज़ेशन के ज़रिए बारीक लेकिन फ़्लेक्सिबल बिडिंग कंट्रोल देता है, जो Amazon के ज़रिए अपने बिज़नेस को बढ़ाने के साथ-साथ ऑडियंस से एंगेज होने और फिर से एंगेज होने में आपकी मदद कर सकता है.

संदर्भ के मुताबिक़ टार्गेटिंग या ऑडियंस कैम्पेन बनाते समय, आप अपनी ख़ास ज़रूरतों के लिए बिडिंग को ऑप्टिमाइज़ कर सकते हैं, जिसमें कन्वर्शन बढ़ाना भी शामिल है. इससे आपको अपने कैम्पेन की ज़रूरतों के बारे में संकेत मिल सकते हैं, उन ज़रूरतों को डिलीवर कर सकते हैं और बिक्री जैसे मेट्रिक के लिए कैम्पेन को और ऑप्टिमाइज़ कर सकते हैं.

बोली ऑप्टिमाइज़ेशन रणनीतियों में “कन्वर्शन के लिए ऑप्टिमाइज़ करें” चुनकर आप अपने प्रोडक्ट को ख़रीदने की सबसे ज़्यादा संभावना रखने वाले ख़रीदारों को अपने ऐड दिखाकर, प्रोडक्ट की बिक्री बढ़ाने और कस्टमर विश्वसनीयता बनाने में मदद पा सकते हैं.

Brand Store बनाएँ

आपका Brand Store Amazon पर आपके ब्रैंड को चमकाने और आपके पूरे प्रोडक्ट कैटलॉग को शोकेस करने में मदद करने के लिए आपका डेस्टिनेशन है. ख़रीदने पर विचार के लिए टूल के रूप में अपने Brand Store का इस्तेमाल करने के लिए, अपने पेज को अपनी सभी मुख्य कैटेगरी या सब-कैटेगरी में अपने टॉप प्रोडक्ट को हाइलाइट करने के लिए डिज़ाइन करें.

फिर, इन विजेट का इस्तेमाल करें, ताकि कस्टमर के लिए डेस्कटॉप और मोबाइल, दोनों पर सीधे अपने Brand Store से अपने शॉपिंग कार्ट में प्रोडक्ट को ब्राउज़ करना और जोड़ना आसान हो सके:

  • प्रोडक्ट कलेक्शन: अपने Brand Store में एक ही पेज पर प्रोडक्ट के कई ग्रुप ऑर्गनाइज़ करने के लिए, इस विजेट का इस्तेमाल करें और ख़रीदारों को अपने कार्ट में जल्दी और आसानी से आइटम जोड़ने में मदद करें.
  • फ़ीचर्ड डील: अगर आपके पास बेस्ट डील, आज की डील और लाइटनिंग डील के साथ-साथ ऐक्टिव डील हैं, तो अपने प्रमोशन को ऑटोमेटिक रूप से दिखाने के लिए इस फ़ीचर का इस्तेमाल करें.
  • प्रोडक्ट की खरीदारी के मुताबिक इमेज: एक इमेज में ज़्यादा से ज़्यादा छह प्रोडक्ट हाइलाइट करें. जब ख़रीदार किसी फ़ीचर्ड प्रोडक्ट पर क्लिक करते हैं, तो वे मुख्य जानकारी देख सकते हैं, प्रोडक्ट को अपने कार्ट में जोड़ सकते हैं या प्रोडक्ट जानकारी पेज पर जा सकते हैं.
quoteUpStore की मदद से, कस्टमर को हमारे सभी प्रोडक्ट का व्यापक ओवरव्यू मिलता है और इससे यह संभावना बढ़ती है कि वे अपनी पसंद के किसी सिंगल प्रोडक्ट की बजाय हमारे और भी प्रोडक्ट ख़रीदेंगे.
- अल्बर्ट वू, मैनेजिंग डायरेक्टर और फ़ाउंडर, AZDelivery

अपने Brand Store में सबपेज जोड़ें

अपनी कैटेगरी में अपने ब्रैंड के लिए एजुकेशनल डेस्टिनेशन पेज के रूप में अपने Brand Store के बारे में सोचें. कैटेगरी या सब-कैटेगरी लेवल पर कई सबपेज पर प्रोडक्ट को एक साथ ग्रुप में शामिल करें, उन कैटेगरी पर फ़ोकस करें जो आपके बिज़नेस के लिए सबसे अहम हैं. हालाँकि, ख़रीदार किसी ख़ास प्रोडक्ट या कैटेगरी को ध्यान में रखते हुए आपके Brand Store पर जा सकते हैं, यह लेआउट उन्हें आपके ब्रैंड द्वारा ऑफ़र किए जाने वाले अतिरिक्त प्रोडक्ट या कैटेगरी पर विचार करने के लिए प्रेरित कर सकता है.

अपने सबपेज पर, अपने मुख्य प्रोडक्ट पेश करने और उन्हें काम करते हुए दिखाने के लिए वीडियो एसेट का इस्तेमाल करने पर विचार करें. अच्छी क्वालिटी वाले वीडियो आपको कस्टमर के साथ ज़्यादा सार्थक संबंध बनाने में मदद कर सकते हैं, जिससे ज़रूरी जानकारी तुरंत दी जा सकती है. ख़रीदार को ऐसी जानकारी दें, जो इमेज या टेक्स्ट से नहीं दी जा सकती, जैसे प्रोडक्ट को चुनौतियों से भरी स्थितियों में काम करते हुए दिखाएँ या किसी व्यक्ति को आपके ब्रैंड के साथ इंटरैक्ट करते हुए दिखाएँ. यह नए और वापस आने वाले कस्टमर के बीच विश्वसनीयता बढ़ाने में मदद कर सकता है.

या अपने सबपेज पर प्रोडक्ट की ख़रीदारी के मुताबिक इमेज को शामिल करें, ताकि कस्टमर को ऐसी रिच लाइफ़स्टाइल इमेज का इस्तेमाल करके प्रेरित किया जा सके जो आपके पोर्टफ़ोलियो में, कॉम्प्लिमेंटरी प्रोडक्ट के साथ अलग सेटिंग और कलेक्शन में आपके प्रोडक्ट दिखाती हैं. आप इमेज में किसी भी प्रोडक्ट को ख़रीदारी के मुताबिक बना सकते हैं, जिससे कस्टमर फ़ीचर्ड प्रोडक्ट के नाम, कीमत, कस्टमर रेटिंग और Prime की उपलब्धता जैसी बुनियादी जानकारी देखने के लिए उन पर क्लिक कर सकते हैं. वे प्रोडक्ट को कार्ट में भी जोड़ सकते हैं या प्रोडक्ट जानकारी पेज पर जा सकते हैं.

अपने Brand Store पर ट्रैफ़िक लाने के लिए ग़ैर-Amazon मार्केटिंग कोशिशों का इस्तेमाल करें

ऑडियंस के समय बिताने की जगह पर पहुँचे और अपने सोशल मीडिया पोस्ट, ईमेल मार्केटिंग कैम्पेन और अपने ब्रैंड की वेबसाइट में अपने Brand Store का लिंक शेयर करके, उन्हें अपने Brand Store पर आने के लिए प्रोत्साहित करने में मदद पाएँ.

इसके बाद, Amazon Attribution का इस्तेमाल करके आप यह समझने के लिए ज़रूरी इनसाइट पा सकते हैं कि आपकी ग़ैर-Amazon मार्केटिंग कोशिश, जिनमें सर्च, सोशल, डिजिटल, वीडियो और ईमेल चैनल शामिल हैं, Amazon स्टोर में आपके ब्रैंड के लिए अहम भूमिका निभा रहे हैं.

शुरू करने के लिए, आप अपने सेल्फ़-सर्विस ऐड कैम्पेन के साथ-साथ एडवरटाइज़िंग कंसोल के ज़रिए Amazon Attribution का इस्तेमाल कर सकते हैं.

  • एडवरटाइज़िंग कंसोल में साइन इन करें.
  • अपना पहला कैम्पेन बनाकर मेजरमेंट सेट अप करें.
    • अपने Amazon Attribution टैग बनाने के लिए सहायता केंद्र में चरण-दर-चरण निर्देशों को ऐक्सेस करें.
    • बनाने का तरीक़ा चुनते समय, आप मैन्युअल रूप से कैम्पेन स्ट्रक्चर बना सकते हैं या अपने Google सर्च, Facebook और Instagram ऐड कैम्पेन के लिए बल्क ऑपरेशन के साथ मेजरमेंट सेट अप कर सकते हैं.
  • पब्लिशर इंटरफ़ेस के भीतर एसोसिएट पेमेंट किया गया या ऑर्गेनिक कैम्पेन के फ़ाइनल डेस्टिनेशन URL में Amazon Attribution टैग अप्लाई करें. यह टैग सीधे आपके Brand Store पर ले जाएगा.

आपके टैग अप्लाई करने और कैम्पेन लॉन्च करने के बाद, एडवरटाइज़िंग कंसोल रिपोर्टिंग दिखाएगा. शुरुआत में शायद सिर्फ़ क्लिक दिखाए. अपनी रिपोर्टिंग के रिव्यू और वैलिडेशन के लिए एक से दो दिन तक इंतज़ार करें. एक बार जब आप पुष्टि कर लेते हैं कि आपके टैग सही तरीक़े से रिपोर्ट कर रहे हैं, तो आप अपनी रिपोर्ट तक पहुँचने के लिए Amazon Attribution कैम्पेन मैनेजर का इस्तेमाल कर सकते हैं. आप क्लिक, जानकारी पेज व्यू, कार्ट में जोड़ें और ख़रीदारी जैसे मुख्य मेट्रिक रिव्यू कर सकेंगे, ताकि आप अपने कैम्पेन में इन-फ़्लाइट ऑप्टिमाइज़ेशन कर सकें.

Amazon पर अपने फ़ॉलोअर को ईमेल करना

Amazon कस्टमर एंगेजमेंट टूल की मदद से, आपके पास Amazon पर आपके ब्रैंड को फ़ॉलो करने वाले कस्टमर से जुड़ने का तरीक़ा है.9 यह टूल ब्रैंड को अपने फ़ॉलोअर को सीधे ईमेल करने और नए प्रोडक्ट लॉन्च के बारे में जानकारी शेयर करने में मदद करता है, जो उनके लिए सम्बंधित हो सकते हैं. इससे, आपको कस्टमर रिलेशन बेहतर करने और अपने प्रोडक्ट की विज़िबिलिटी और ख़रीदने पर विचार बढ़ाने में मदद मिल सकती है.
अपने फ़ॉलोअर को बढ़ाने में मदद के लिए जिनसे आप ईमेल के ज़रिए जुड़ सकते हैं:

  • एंगेजिंग Brand Store अनुभव बनाएँ और अपने यूनीक Brand Store URL को शेयर करें
  • अपने ब्रैंड को टॉप-ऑफ़-माइंड रखने के लिए अक्सर पोस्ट करें
  • Amazon पर अपने ब्रैंड को फ़ॉलो करने के लिए अपने सोशल मीडिया फ़ॉलोअर को प्रोत्साहित करें

Posts के साथ ब्रैंड कॉन्टेंट शेयर करें

ख़रीदारों तक पहुँचें और Posts के असली लाइफ़स्टाइल कॉन्टेंट के साथ ख़रीदने पर विचार बढ़ाएँ, जो आपकी ब्रैंड स्टोरी को जितनी बार आप चाहें बिना किसी लागत के सम्बंधित ख़रीदारों तक डिलीवर कर सकता है.

हर पोस्ट एक प्रोडक्ट जानकारी पेज से लिंक होती है और इसमें कैटेगरी टैग शामिल होते हैं, ताकि ख़रीदार संबंधित कैटेगरी में पोस्ट की खोज जारी रख सकें. Posts, Amazon मोबाइल शॉपिंग ऐप (iOS और Android) और अमेरिका में मोबाइल वेब पर प्रोडक्ट जानकारी पेज पर दिखाई देते हैं. आपके Posts आपके Brand Store पर भी दिखेंगे, जिससे ख़रीदारों को ब्राउज़ करते समय प्रेरणा और ख़रीदारी के बीच आगे बढ़ने में मदद मिलती है.

इन टिप्स के साथ पोस्ट करना शुरू करें:

  • लाइफ़स्टाइल से जुड़ी फ़ोटोग्राफ़ी और आपके ब्रैंड के प्लेफ़ुल से लेकर प्रोफ़ेशनल व्यक्तित्व से मेल खाने वाले डिस्क्रिप्टिव कैप्शन के साथ असली संदर्भ देकर, अपने प्रोडक्ट की कल्पना करने में कस्टमर की मदद करें. हर पोस्ट में कई प्रोडक्ट टैग करके प्रोडक्ट कलेक्शन शोकेस करें.
  • अपनी कैटेगरी और ऑडियंस के लिए संबंधित कॉन्टेंट बनाएँ. हम प्रासंगिकता और शॉपिंग एंगेजमेंट के आधार पर आपके पोस्ट को आपके Store में और प्रोडक्ट जानकारी पेज पर ऑटोमेटिक रूप से शोकेस करते हैं.
  • आप कितनी बार भी पोस्ट कर सकते हैं, इसकी कोई सीमा नहीं है, इसलिए पक्का करें कि आप समय-समय पर हाई क्वालिटी कॉन्टेंट पोस्ट करें, ताकि आपकी पोस्ट के दिखने की संभावना और आपकी फ़ॉलोइंग बढ़ने में मदद हो सके.

अपने Brand Store से लिंक करते हुए Sponsored Brands कैम्पेन बनाएँ

Brand Store स्पॉटलाइट और प्रोडक्ट कलेक्शन क्रिएटिव फ़ॉर्मेट के साथ Sponsored Brands कैम्पेन आपको शॉपिंग नतीजे में सीधे अपने Brand Store और प्रोडक्ट की कैटेगरी को प्रमोट करने में मदद कर सकते हैं. अपने कैम्पेन को अपने Brand Store से लिंक करके, आप ख़रीदारों को अपने सभी प्रोडक्ट सेलेक्शन को खोजने और आपके ब्रैंड के बारे में ज़्यादा जानने में मदद कर सकते हैं, ताकि यह उनकी आने वाली ख़रीदारी के समय उनके टॉप-ऑफ़-माइंड रहे.

Brand Store स्पॉटलाइट के साथ Sponsored Brands

आप अपने ऐड में तीन Brand Store सबपेज तक फ़ीचर कर सकते हैं और सबपेज इमेज और लेबल के साथ हेडलाइन को कस्टमाइज़ कर सकते हैं. यह आपको अपने Brand Store से कई कैटेगरी या कई कॉम्प्लिमेंट्री सब-कैटेगरी को हाइलाइट करने का अवसर देता है. आपके ऐड पर क्लिक करने पर कस्टमर को उन सबपेज पर ले जाया जाएगा, ताकि उनके पास आपके Brand Store में रिच कॉन्टेंट के साथ एंगेज होने का अवसर हो.

अपने ऐड क्रिएटिव में अपने हर सबपेज के लिए इमेज जोड़ते समय, कस्टमाइज़ लाइफ़स्टाइल इमेज चुनें जो आपकी ब्रैंड की पहचान को पेश करेंगी, शॉपिंग नतीजे में अलग दिखाई देंगी और कस्टमर को आपके Brand Store पर क्लिक करने ये कैटेगरी एक्सप्लोर करने के लिए प्रोत्साहित करेंगे.

योग्यता पाने के लिए आपके Brand Store में कम से कम तीन सबपेज और हर सबपेज पर कम से कम एक प्रोडक्ट होना चाहिए. आपके Brand Store पेज के पहले तीन सबपेज Sponsored Brands क्रिएटिव के लिए पहले से चुने जाएँगे, लेकिन आपके पास यह विकल्प है कि आप किस सबपेज को फ़ीचर करना चाहते हैं. आप कस्टम हेडलाइन डाल सकेंगे, ब्रैंड लोगो चुन सकेंगे और अपने कैम्पेन के सबपेज को दिखाने वाले लेबल और इमेज को बदल सकेंगे.

प्रोडक्ट कलेक्शन के साथ Sponsored Brands

सबसे ज़्यादा रेटिंग वाले बेस्टसेलिंग प्रोडक्ट पर फ़ोकस करके, अपने Brand Store से कई प्रोडक्ट प्रमोट करें. यह ब्राउज़िंग करते समय ख़रीदार का ध्यान आकर्षित करने में मदद कर सकता है और उन्हें डीप एंगेजमेंट के लिए आपके Brand Store पर जाने के लिए प्रोत्साहित कर सकता है.

अपने ब्रैंड पोर्टफ़ोलियो का प्रतिनिधित्व करने वाली रिच कस्टम इमेज जोड़ें, ताकि ख़रीदारी करते समय खऱीदार को अपनी ब्रैंड स्टोरी बताने में मदद मिल सके. या प्रोडक्ट ख़रीदने के विचार को बढ़ाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले खास प्रोडक्ट की इमेज का इस्तेमाल करें.

ध्यान दें: अगर आप Brand Stores को अपने लैंडिंग पेज के तौर पर चुनते हैं, तो आपके पास कम से कम एक ऐसा प्रोडक्ट होना चाहिए, जो आपके कैम्पेन को ऐक्टिव रखने के लिए फ़ीचर्ड ऑफ़र दिखाता है. आप जिन प्रोडक्ट को एडवरटाइज़ करना चाहते हैं, वे Brand Store में पहले से ही उपलब्ध होने चाहिए.

Sponsored Brands वीडियो फ़ॉर्मेट ऐड कैम्पेन बनाएँ

वीडियो क्रिएटिव वाले Sponsored Brands ऐड आपके ब्रैंड के लिए स्टोरी बताने का एक यूनीक अवसर देते हैं. इन ऐड में सीधे शॉपिंग नतीजों के भीतर छोटे, ऑटो-प्लेइंग वीडियो फ़ीचर किए जाते हैं, जो आपकी कैटेगरी में ब्राउज़ करते समय ख़रीदार को प्रेरित, शिक्षित करने के साथ उनका मनोरंजन कर सकते हैं. जब ख़रीदार वीडियो पर क्लिक करते हैं, तो उन्हें आपके प्रोडक्ट जानकारी पेज पर ले जाया जाता है, जहाँ वे प्रोडक्ट के बारे में ज़्यादा जानकारी पा सकते हैं.

आप अपना वीडियो कैम्पेन अपने बाकी के Sponsored Brands कैम्पेन की तरह ही बना सकते हैं, लेकिन इस क्रिएटिव फ़ॉर्मेट वाले ऐड का अलग ऐड प्लेसमेंट और नीलामी होती है. इसका मतलब यह है कि Sponsored Brands वीडियो फ़ॉर्मेट कैम्पेन चलाने से यह आपके Sponsored Brands ऐड या आपके द्वारा चलाए जा रहे किसी भी अन्य सेल्फ़-सर्विस ऐड कैम्पेन से प्रतिस्पर्धा नहीं करेगा.

अपने चुनिंदा प्रोडक्ट पर ख़रीदने पर विचार बढ़ाने के लिए अपना वीडियो बनाएँ

खरीदने पर विचार से जुड़ी टिप: शॉपिंग नतीजे में दिखने से, आपके वीडियो कस्टमर को तब दिखाने का मौका मिलता है, जब वे पहले से ब्राउज़ कर रहे होते हैं और प्रेरणा की तलाश में होते हैं.

पक्का करें कि आपका वीडियो इसे दिखाता है कि आपके प्रोडक्ट ख़रीदार की ज़रूरतों को किस तरह पूरा कर सकते हैं और उन्हें आपके ब्रैंड को आज़माने पर विचार करने के लिए प्रेरित करने में मदद करते हैं:

  • अपने वीडियो को प्रेरणा से भरे और मनोरंजक विज़ुअल के साथ कस्टमर और अपने प्रोडक्ट के बीच भावनात्मक संबंध बनाने पर फ़ोकस करें. ऐसे वीडियो जो कस्टमर के साथ भावनात्मक रूप से जुड़ते हैं या उनकी भावनाएँ दिखाते हैं, ब्रैंड और प्रोडक्ट को अलग दिखाने में मदद करते हैं.
  • अपने वीडियो में प्रोडक्ट के फ़ीचर और इस्तेमाल को तुरंत शोकेस करें जो कस्टमर को रियल लाइफ़ सेटिंग में प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने की कल्पना करने में मदद करेंगे.
  • लगभग 80% वीडियो में अपने प्रोडक्ट को हाइलाइट करें, और बाकी के 20% में अपने ब्रैंड और अन्य संबंधित प्रोडक्ट ऑफ़र को दिखा कर संतुलन बनाएँ. उदाहरण के लिए, अगर आपके ऐड में लॉन की घास काटने की मशीन का एक वीडियो है, तो ख़रीदार लॉन और बगीचे की कैटेगरी में आपके ब्रैंड की ओर से बेचे जाने वाले अन्य प्रोडक्ट को भी देख सकते हैं.
  • वीडियो के पहले दो सेकंड के अंदर अपने प्रोडक्ट के आकर्षक इमेज या वीडियो दिखाकर कस्टमर का ध्यान आकर्षित करें और पहले पाँच सेकंड के अंदर प्रोडक्ट फ़ंक्शन को शामिल करें.
  • अपना लोगो अपने वीडियो की शुरुआत या आखिर में दिखाएँ, ताकि कस्टमर को यह याद दिलाने में मदद मिल सके कि आप कौन हैं.
  • मोबाइल व्यूअर को ध्यान में रख कर यह पक्का करें कि पूरे वीडियो में प्रोडक्ट बहुत छोटा ना हो.

ख़रीदने पर विचार से जुड़े अपने कैम्पेन मापना

अपने कैम्पेन की सफलता का आकलन करने के लिए ब्रैंड मेट्रिक का इस्तेमाल करना सीखें.

ब्रैंड मेट्रिक एक्सप्लोर करें

ब्रैंड मेट्रिक (बीटा) 10 ऐसे मेजरमेंट सोल्यूशन देते हैं, जो Amazon स्टोर में कस्टमर की ख़रीदारी के सफ़र के हर स्टेज में, आपके ब्रैंड के लिए उपलब्ध अवसरों की संख्या बताता है. साथ ही, ब्रैंड को अलग-अलग शॉपिंग एंगेजमेंट की वैल्यू समझने में मदद करता है, जिनका उस सफ़र के स्टेज पर असर पड़ता है. अब आप जागरूकता और ख़रीदने पर विचार इंडेक्स को ऐक्सेस कर सकते हैं, जो ख़रीदने पर विचार और बिक्री के पूर्वानुमान मॉडल का इस्तेमाल करके, आपके जैसे दूसरे लोगों के साथ आपके परफ़ॉर्मेंस की तुलना करते हैं.

ब्रैंड मेट्रिक, जागरूकता और ख़रीदने पर विचार मार्केटिंग फ़नल स्टेज में, कस्टमर की संख्या बताते हैं और इसे Amazon Store में आपके ब्रैंड से जुड़े न सिर्फ़ ऐड-एट्रिब्यूटेड एंगेजमेंट बल्कि सभी शॉपिंग एंगेजमेंट को मापने के लिए ज़रूरत के हिसाब से बनाया गया है. इसके अलावा, ब्रैंड मेट्रिक, शॉपिंग के सफ़र के हर स्टेज में, एंगेजमेंट पर हुए फ़ायदे के साथ मुख्य शॉपिंग एंगेजमेंट को अलग-अलग करके बताते हैं, ताकि आप ख़रीदने पर विचार के इवेंट या ख़रीदारी के बाद हुई पिछली बिक्री को माप सकें.

ब्रैंड मेट्रिक के फ़ायदे

ब्रैंड मेट्रिक आपकी मदद करता है:

  • Amazon पर ख़रीदार की वास्तविक एंगेजमेंट की संख्या को माप कर अपने ब्रैंड की परफ़ॉर्मेंस को समझें.
  • अपने अपर और मिड फ़नल रणनीति के असर को मापें और देखें कि वे ख़रीदारी के सफ़र से आगे बढ़ने वाले ख़रीदार की मदद किस तरह करते हैं.
  • अपने ब्रैंडेड इंटेंट की वैल्यू को समझने के लिए एंगेजमेंट मेट्रिक का मूल्यांकन करें और बताएँ कि ब्रैंड ख़रीदार, ख़रीदारी के बाद 12 महीनों में अतिरिक्त बिक्री किस तरह जनरेट करते हैं.
  • ख़रीदारी के सफ़र के हर चरण के दौरान और समय के साथ, साथी कैटेगरी के मुकाबले अपनी कैटेगरी के परफ़ॉर्मेंस को मॉनिटर करें.
  • ज़्यादा ख़रीदार को एंगेज करने और अपना ब्रैंड बनाने के लिए, Amazon Store में अपने मार्केटिंग और एडवरटाइज़िंग की कोशिशों को ऑप्टिमाइज़ करें.
quoteUpAmazon Ads हमारे जैसे ब्रैंड के लिए बहुत अहमियत रखता है. हमारे पास ऐसे सभी टूल हैं जो संबंधित ऑडियंस तक पहुंचने और बाकी से अलग से दिखने में मदद कर सके. ब्रैंड के तौर पर हमारे विकास में Amazon ने अहम किरदार निभाया है.
- राल्फ़ न्यूहाउस, CEO, Chefman

ख़रीदने पर विचार के लिए रिव्यू करने के मक़सद से मुख्य मेट्रिक

मेट्रिकपरिभाषा
ख़रीदने पर विचार का प्रतिशतयह बताता है कि आपका ब्रैंड आपके साथियों की तुलना में ख़रीदने पर विचार के मामले में किस तरह परफ़ॉर्म कर रहा है. अगर आपका ब्रैंड उच्च प्रतिशत पर है, तो इसका मतलब है कि आप अपनी कैटेगरी के सेलर के x% से बेहतर परफ़ॉर्म कर रहे हैं.
सिर्फ़ जानकारी पेज व्यूआपके प्रोडक्ट जानकारी पेज को देखने वाले कस्टमर की संख्या.
ब्रैंड सर्च और जानकारी पेज व्यूआपके ब्रैंड को सर्च करने वाले और आपके प्रोडक्ट जानकारी पेज को देखने वाले कस्टमर की संख्या.
एंगेज हुए ख़रीदार रेटइसका कैलकुलेशन करने के लिए, चुनी गई कैटेगरी में उन ख़रीदारों के प्रतिशत रेंज को, जिनसे आपके ब्रैंड को एंगेजमेंट मिला या जिन्होंने एक तय समय-सीमा में ख़रीदारी की है, चुनी गई कैटेगरी में 1 से ज़्यादा जानकारी पेज व्यू करने वाले कुल ख़रीदार से भाग दिया जाता है. किसी एंगेजमेंट में आपके प्रोडक्ट जानकारी पेज को देखने, आपके ब्रैंड के बारे में रिसर्च करने और जानकारी पेज देखने, कार्ट में जोड़ने या ख़रीदारी करने वाले ख़रीदार शामिल हैं.
ख़रीदारचुनी गई समय सीमा में चुनी गई कैटेगरी में कुल ख़रीदार. इन ख़रीदार को हर सेगमेंट में उनकी सबसे हाल के एंगेजमेंट के अनुसार ऑर्गेनाइज़ किया जाता है. किसी एंगेजमेंट में आपके प्रोडक्ट जानकारी पेज को देखने, आपके ब्रैंड के बारे में रिसर्च करने और जानकारी पेज देखने, कार्ट में जोड़ने या ख़रीदारी करने वाले ख़रीदार शामिल हैं.

सोर्स

1 हो सकता है प्रोडक्ट और फ़ीचर सभी मार्केटप्लेस में उपलब्ध न हों.

2 Amazon Brand Registry में एनरोल वेंडर और सेलर के लिए उपलब्ध है.

3 ऐसे वेंडर और सेलर जो पहले से ही उस देश में Amazon पर सामान बेच रहे हैं जहाँ वे एडवरटाइज़ करना चाहते हैं, वे बिना किसी अतिरिक्त लागत के Brand Store बना सकते हैं. नहीं तो, सेलिंग फ़ीस अप्लाई होती है.

4 Amazon Brand Registry में एनरोल US वेंडर और US सेलर के लिए उपलब्ध है.

5 आपका US Store होना ज़रूरी है.

6 हिस्सा लेने के लिए सेलर के पास ब्रैंड प्रतिनिधि का स्टेटस होना चाहिए. ब्रैंड प्रतिनिधि बनने के बारे में किसी भी सवाल के लिए सेलर सपोर्ट पर जाएँ.

7 US वेंडर, सेलर और लेखकों के लिए उपलब्ध है.

8 पहले प्रोडक्ट टार्गेटिंग के रूप में जाना जाता था.

9 यह फ़ीचर फ़िलहाल ओपन बीटा वर्शन में है. क्वालिफ़ाई करने के लिए आपके पास कम से कम एक फ़ोलोअर होना चाहिए.

10 ब्रैंड मेट्रिक संयुक्त राज्य अमेरिका, कनाडा, यूनाइटेड किंगडम, जर्मनी, स्पेन, इटली, फ़्रांस और जापान में एडवरटाइज़िंग करने वाले योग्य सेलर ब्रैंड मालिकों और वेंडर के लिए उपलब्ध है, जिनकी बिक्री कम से कम एक महीने की है और हर माह कम से कम ऑर्डर पूरा करते हैं.