Amazon Ads: एक संयुक्त ब्रैंड की घोषणा

5 सितंबर 2018

Amazon में, हम लोगों को एक नई राह दिखाने और उसे बनाने की संस्कृति फॉलो करते हैं. हम एडवरटाइज़िंग से जुड़े प्रोडक्ट और टूल के व्यापक पोर्टफ़ोलियो को विकसित करने पर तेजी से काम कर रहे हैं. इससे हमारे एडवरटाइज़र अपनी ज़रूरतों को पूरा कर सकते हैं. साथ ही, ये कस्टमर को नए ब्रैंड और प्रोडक्ट डिस्कवर करने में मदद करते हैं.

हमने बिजनेस बढ़ाने में मदद करने वाले प्रोडक्ट को खास एडवरटाइज़र सेट के लिए बनाया था. जैसे: Amazon सेलर के लिए प्रति-क्लिक-लागत ऐड और Amazon वेंडर के लिए वे डिस्प्ले ऐड जिनमें ई-कॉमर्स क्रिएटिव ऐक्टिवेट किए गए हों. हमने अपने प्रोडक्ट और टूल सेट को विकसित करने का काम जारी रखा और आज कई ऐसे एडवरटाइज़र के साथ काम करते हैं जो हमारे सुइट के कई प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं. इससे, उन्हें ई-कॉमर्स मार्केटिंग रणनीति के तहत अपने बिजनेस को बढ़ाने में मदद मिलती है. हमारे एडवरटाइज़र और एजेंसी के लिए अपने प्रोडक्ट और सर्विस को और भी बेहतर बनाने के लिए हमने बहुत काम किया है. हमें इस बात का एहसास है कि इस प्रोसेस में हमने अपने एडवरटाइज़िंग ब्रैंड और प्रोडक्ट पोर्टफ़ोलियो को जटिल बना दिया है. इसलिए, हम हमारे एडवरटाइज़िंग कस्टमर को बेहतर अनुभव देने के लिए इन प्रोडक्ट और टूल का इस्तेमाल और आसान बनाने का सोच रहे हैं.

हम अपने ब्रैंड को एक नए रूप में ला रहे हैं

हमें यह घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है कि अब से हम Amazon Ads के नाम से जाने जाएंगे. अब हम Amazon Media Group (AMG), Amazon Marketing Services (AMS) और Amazon Advertising Platform (AAP) जैसे नामों से नहीं जाने जाएंगे. आपको यह परिवर्तन हमारी वेबसाइट और प्रोडक्ट के नामों में भी दिखेगा. यह ब्रैंड और हमारे बिजनेस की एकीकृत राह को दर्शाएगा.

quoteUpहमने अपनी प्रोडक्ट ऑफरिंग को एक संयुक्त नाम दिया है 'Amazon Ads.' अपना बिजनेस बढ़ाने के लिए हमारे प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने वाले हज़ारों और सैकड़ों एडवरटाइज़र को आसानी से इस्तेमाल किए जा सकने वाले एडवरटाइज़िंग सोल्यूशन मुहैया कराने की दिशा में यह हमारा एक और कदम है.quoteDown
पॉल कोटस, एसवीपी, Amazon Ads

परिवर्तन एक दम से नहीं होते; आपको हमारे पुराने ब्रैंड नाम—AMG, AMS, और AAP—आने वाले कुछ महीनों तक दिखते रहेंगे.

आसान प्रोडक्ट पोर्टफ़ोलियो

हमने हमारे पोर्टफ़ोलियो में हर जगह नए ब्रैंड नाम को शामिल किया है, ताकि यह प्रोडक्ट के साथ सही दिखे.

कुछ हफ़्तों पहले, हमने हेडलाइन सर्च ऐड को एक्सपैंड करने की घोषणा की थी. इससे कस्टमर को शॉपिंग नतीजे में ब्रैंड और प्रोडक्ट डिस्कवर करने में मदद मिलेगी. इस सुविधा सेट को बेहतर ढंग से दर्शाने के लिए, हमने हेडलाइन सर्च ऐड का नाम बदलकर Sponsored Brands कर दिया है.

हमने Amazon एडवरटाइज़िंग प्लेटफ़ॉर्म का नाम बदलकर Amazon DSP कर दिया है, जिससे यह सटीक तरीके से दर्शाया जा सके कि यह प्रोग्रामेटिक रूप से ऐड खरीदने का एक टूल है.

हमने सिर्फ़ कुछ प्रोडक्ट के नाम बदले हैं. आप हमारे प्रोडक्ट और टूल का जिस तरह इस्तेमाल करते आए है और Amazon Ads के काम करने के तरीके में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है.

Amazon Ads में हमारा पूरा प्रोडक्ट पोर्टफ़ोलियो शामिल है:

  • Sponsored Products और Sponsored Brands की मदद से एडवरटाइज़र अपने प्रोडक्ट और ब्रैंड को प्रोमोट कर सकते हैं ताकि कस्टमर और भी आसानी से Amazon पर उन्हें डिस्कवर और खरीद सकें.
  • डिस्प्ले ऐड कस्टमाइज़ किए जा सकने वाले ब्रैंड या ई-कॉमर्स क्रिएटिव और काम में आने वाले इनसाइट का इस्तेमाल करके Amazon के साथ-साथ थर्ड-पार्टी साइट और ऐप पर संबंधित ऑडियंस तक पहुंच बनाने में मदद करते हैं. इससे एडवरटाइज़र को ऐड ऑप्टिमाइज़ करके अपने उद्देश्यों को पूरा करने में मदद मिलती है. Amazon पर अपने प्रोडक्ट बेचने वाले एडवरटाइज़र प्रोडक्ट डिस्प्ले ऐड* का इस्तेमाल करके अपने प्रोडक्ट जानकारी पेज पर ट्रैफ़िक को बढ़ा सकते हैं.
  • वीडियो ऐड का इस्तेमाल एडवरटाइज़र अपनी ब्रैंड स्टोरी बताने और कस्टमर से एंगेज होने के लिए कर सकते है. वे ऐसा Fire TV या Fire टैबलेट जैसी Amazon डिवाइस और सभी थर्ड-पार्टी साइट और ऐप पर Amazon और IMDb जैसे भरोसेमंद चैनल के सुरक्षित माहौल में कर सकते हैं.
  • Stores की मदद से वेंडर और सेलर Amazon पर खुद के ब्रैंडेड URL के साथ अपनी वेबसाइट बना सकते हैं. वेंडर और सेलर एक क्यूरेट की गई कस्टमर डेस्टिनेशन में ब्रैंड स्टोरी और प्रोडक्ट पोर्टफ़ोलियो शोकेस करने के लिए Store का इस्तेमाल कर सकते हैं.
  • हमारेमेजरमेंट सोल्यूशन जिनमें कैम्पेन रिपोर्टिंग, रिटेल इनसाइट और थर्ड-पार्टी रिपोर्टिंग शामिल हैं कि मदद से ब्रैंड अपनी एडवरटाइज़िंग से खरीदार के व्यवहार पर हुए असर को समझ सकते हैं—चाहे वे Amazon पर या थर्ड पार्टी ऐप और साइट पर ऐड चला रहे हों—इससे वे मार्केटिंग रणनीति ऑप्टिमाइज़ करके बेहतर नतीजे पा सकते हैं.
  • Amazon DSP एक डिमांड-साइड प्लेटफ़ॉर्म है जो एडवरटाइज़र को Amazon साइट और ऐप (डायरेक्ट पब्लिशर रिलेशनशिप के जरिए) के साथ-साथ हमारे थर्ड-पार्टी एक्सचेंज पर अपने ऑडियंस तक प्रोग्रामेटिक रूप से पहुंच बनाने में मदद करता है. एडवरटाइज़र Amazon DSP कंसोल की मदद से प्रोग्रामेटिक रूप से बनाए गए अपने डिस्प्ले और वीडियो कैम्पेन को मैनेज, ऑप्टिमाइज़ और रिपोर्ट कर सकते हैं.

नतीजे डिलीवर करने के लिए साथ मिलकर काम करना

हम जितनी भी तरक्की कर लें, लेकिन यह अभी भी हमारे लिए शुरुआती दिन ही हैं. कस्टमर और एडवरटाइज़र को और बेहतर सुविधाएं देने के लिए हम लगातार टेक्नोलॉजी, प्रोडक्ट और मेजरमेंट सोल्यूशन को विकसित करने के लिए काम करते रहेंगे. इससे बेहतरीन कस्टमर एक्सपीरिएंस देने और ब्रैंड के लिए सही नतीजे डिलीवर करने में हम उनकी मदद कर पाएंगे.

अगर आपके पास Amazon Ads से जुड़ा कोई सवाल हैं, तो ज़्यादा जानने के लिए अपने अकाउंट एक्ज़ीक्यूटिव से संपर्क करें.

*प्रोडक्ट डिस्प्ले ऐड ऑडियंस और प्रोडक्ट टार्गेटिंग की सुविधाओं को अब Sponsored Display के अंदर ऐक्सेस किया जा सकता है.