Prime Video
Prime Video ऐड से एडवरटाइज़र को कस्टमर के लिविंग रूम डिवाइस पर Prime Video ऐप में नए कॉन्टेंट पर ब्राउज़ करने और उसके बारे में ज़्यादा जानने के दौरान उन तक पहुँच सकने का मौका मिलता है. ऑफ़र किए गए ऐड प्लेसमेंट ऐसे एडवरटाइज़र के लिए उपलब्ध हैं, जो ट्रांज़ैक्शनल वीडियो ऑन डिमांड (TVOD) और Prime Video चैनल (PVC) का इस्तेमाल करते हैं.
Prime Video पर कस्टमर को सबसे अच्छा एक्सपीरिएंस मिल सके, इस बात को पक्का करने के लिए हम अपने क्लाइंट के साथ मिलकर ऐसे ऐड चलाते हैं जो सभी ऑडियंस के हिसाब से सही हों. Prime Video ऐड का पूरा कॉन्टेंट Amazon की क्रिएटिव स्वीकरण गाइडलाइन के मुताबिक होना चाहिए. Amazon के लिए यह ज़रूरी है कि एडवरटाइज़र अपने कॉन्टेंट को सबमिट करने से पहले उन्हें इन गाइडलाइन को ध्यान में रख कर रिव्यू ज़रूर करें.
ऐड के फ़ॉर्मेट
फ़ीचर रोटेटर
फ़ीचर रोटेटर, स्क्रीन के फ़ोल्ड के ऊपर दिखाई देने वाला कैरोसेल जैसा ऐड प्लेसमेंट है, यह इसे Prime Video ऐप UI का सबसे ज़्यादा विज़िबल हिस्सा बनाता है.
स्पॉन्सर्ड टाइल
स्पॉन्सर्ड टाइल ऐसे ऐड प्लेसमेंट होते हैं जिन्हें एक लाइन में रखा जाता है. ऐड टाइल को हाइलाइट किए जाने पर ऐड का छोटा सा जानकारी पेज दिखाई देता है.
स्पॉन्सर्ड चैनल
स्पॉन्सर्ड चैनल ऐसे ऐड प्लेसमेंट होते हैं जो “मेरे सब्सक्रिप्शन” वाली लाइन में दिखाई देते हैं, इनके ज़रिए Prime Video के होम पेज पर कस्टमर तक पहुँचा जा सकता है और चैनल का सब्सक्रिप्शन बढ़ाने में मदद हासिल की जा सकती है.
डेस्टिनेशन के प्रकार
Prime Video पर ऐड के लिए कई तरह के डेस्टिनेशन उपलब्ध हैं.
कस्टमर को कॉन्टेंट वाले जानकारी पेज पर भेजा जा सकता है. कॉन्टेंट वाले जानकारी पेज पर जाकर कस्टमर ये काम कर सकते हैं:
- कॉन्टेंट टाइल देखना, रेंट पर लेना या ख़रीदना, इसके अलावा Prime Video पर उपलब्ध किसी चैनल को सब्सक्राइब करना
- कॉन्टेंट को वॉचलिस्ट में जोड़ना
- कॉन्टेंट टाइटल के बारे में कस्टमर रेटिंग, कलाकार और सिनॉप्सिस जैसी ज़्यादा जानकारी देखना
- सीज़न और/या एपिसोड चुनना (अगर लागू हो)
कस्टमर को Prime Video चैनल के ऐसे पेज पर भेजा जा सकता है, जहां उन्हें एडवरटाइज़र के कॉन्टेंट का कलेक्शन दिखाया जाता है. यह विकल्प Prime Video चैनल के सिर्फ़ ऐसे पार्टनर के लिए उपलब्ध है, जिनके कैम्पेन में कॉन्टेंट के कई हिस्सों को प्रमोट किया जा रहा है.
डेस्टिनेशन के प्रकार के हिसाब से काम करने वाले ऐड फ़ॉर्मेट:
डेस्टिनेशन के प्रकार | फ़ीचर रोटेटर | स्पॉन्सर्ड टाइल | स्पॉन्सर्ड चैनल |
कॉन्टेंट वाले जानकारी पेज | x | x | |
Prime Video चैनल के पेज | x | x |
डिस्क्लेमर: “Mountain Biking” टाइटल नाम वाले फ़ीचर रोटेटर के साथ ही “Mountain Biking”, “Outdoor Weekends”, “Hiking Fans” और “Outdoor Fun” टाइटल नाम वाला स्पॉन्सर्ड टाइल सिर्फ़ ऐड स्पेसिफ़िकेशन के नज़रिए से उदाहरण के नाम हैं और ये Prime Video पर उपलब्ध नहीं हैं.