Fire TV

Fire TV, एडवरटाइज़र को नए मनोरंजन को ब्राउज़ करते और ढूँढते समय कस्टमर तक पहुँचने का अवसर देते हैं.

यह पक्का करने के लिए कि कस्टमर को Fire TV पर सबसे अच्छा अनुभव मिले, हम हमारे क्लाइंट के साथ मिलकर ऐसे ऐड चलाते हैं जो सभी ऑडियंस के लिए सही हों. Fire TV के सभी ऐड कॉन्टेंट Amazon के क्रिएटिव स्वीकृति गाइडलाइन के मुताबिक होने चाहिए. Amazon के लिए यह ज़रूरी है कि एडवरटाइज़र अपने कॉन्टेंट को सबमिट करने से पहले उन्हें इन गाइडलाइन को ध्यान में रख कर रिव्यू ज़रूर करें.

Fire TV ऐड

Fire TV ऐड “स्पॉन्सर्ड” लाइन में स्पॉन्सर्ड टाइल के तौर पर Fire TV पर दिखाई देते हैं, जिससे आप TV पर कॉन्टेंट देखते और ब्राउज़ करते समय कस्टमर को एंगेज करने में मदद पा सकते हैं.

ऐड के फ़ॉर्मेट

इनलाइन बैनर

Fire TV के हर मुख्य ब्राउज़िंग सेक्शन में इनलाइन ऐड, चुनने योग्य लाइन के रूप में दिखते हैं.

फ़ीचर रोटेटर

फ़ीचर रोटेटर, स्क्रीन के फ़ोल्ड के ऊपर दिखाई देने वाला कैरोसेल जैसा ऐड प्लेसमेंट है, यह इसे Fire TV UI का सबसे ज़्यादा विज़िबल हिस्सा बनाता है.

स्पॉन्सर्ड स्क्रीनसेवर

स्पॉन्सर्ड स्क्रीनसेवर, Fire TV पर ऑरिज़िनल लैंडस्केप इमेज स्क्रीनसेवर एक्सपीरिएंस के साथ इंटीग्रेटेड फ़ुल-स्क्रीन ऐड प्लेसमेंट है.

स्पॉन्सर्ड टाइल

स्पॉन्सर्ड टाइल की इमेज

स्पॉन्सर्ड टाइल ऐसे ऐड प्लेसमेंट होते हैं जिन्हें एक लाइन में रखा जाता है. ऐड टाइल को हाइलाइट किए जाने पर ऐड का छोटा-सा जानकारी पेज दिखाई देता है.

डेस्टिनेशन के प्रकार

Fire TV पर ऐड के लिए डेस्टिनेशन के कई प्रकार उपलब्ध हैं.

प्रोडक्ट जानकारी पेज

कस्टमर को फ़िज़िकल प्रोडक्ट या डिजिटल प्रोडक्ट (वीडियो और ऐप) के लिए प्रोडक्ट जानकारी पेज पर भेजा जा सकता है. प्रोडक्ट जानकारी पेज पर कस्टमर यह कर सकते हैं:

  • Amazon.com पर उपलब्ध फ़िज़िकल या डिजिटल प्रोडक्ट को सीधे Fire TV से ख़रीदें या प्री-ऑर्डर करें
  • प्रोडक्ट SKU (जैसे रंग, साइज़ वग़ैरह) के विकल्पों को चुनें
  • विश लिस्ट में प्रोडक्ट जोड़ें
  • प्रोडक्ट के फ़ीचर को पढ़ें
  • ज़्यादा प्रोडक्ट इमेज देखें
  • कस्टमर रिव्यू पढ़ें

Fire TV पर इस तरह के प्रोडक्ट जानकारी पेज को नहीं दिखाया जाता है:

  • ऐडऑन-आइटम
  • Pantry
  • Prime Now
  • Fresh

Alexa Skill ऐप: फ़ीचर रोटेटर को किसी भी Alexa Skill ऐप से लिंक करने से बचें. इसके बजाय, कस्टमर को Alexa Skill के साथ इंटरैक्ट करने का तरीक़ा दिखाने के लिए लैंडिंग पेज का इस्तेमाल करें. फ़िजिकल प्रोडक्ट के लिए प्रोडक्ट जानकारी पेज सिर्फ़ US, UK और जर्मनी में काम करते हैं.

प्रोडक्ट जानकारी पेज में Amazon.com वेबसाइट पर दिखने वाली सभी जानकारी नहीं होती है. खास तौर पर, प्रोडक्ट जानकारी पेज पर प्रमोशन और छूट के बारे में नहीं बताया जाता है. इसके अलावा, प्रोडक्ट में Fire TV पर सपोर्ट करने के लिए एक-क्लिक में ऑर्डर करने की सुविधा ऐक्टिवेट होनी चाहिए.

वीडियो लैंडिंग पेज

थिएट्रिकल ट्रेलर या वीडियो क्लिप देखने के लिए कस्टमर को वीडियो लैंडिंग पेज पर डायरेक्ट किया जा सकता है. वीडियो पेज के आख़िर में ज़्यादा से ज़्यादा दो CTA और वीडियो या प्रोडक्ट के बारे में अतिरिक्त जानकारी के साथ वीडियो प्लेबैक के पूरा होने की पुष्टि की जाती है.

Fire TV लैंडिंग पेज

कस्टमर को Fire TV के लैंडिंग पेज पर डायरेक्ट किया जा सकता है, जिसमें अतिरिक्त जानकारी, वीडियो और इमेजरी के साथ सम्बंधित प्रोडक्ट के ग्रुप को शोकेस किया जाता है. टेम्प्लेट किए गए लैंडिंग पेज और पूरी तरह से कस्टमाइज़ किए गए लैंडिंग पेज, दोनों उपलब्ध हैं.

Prime Video चैनल के पेज

कस्टमर को उस Prime Video चैनल पेज पर डायरेक्ट किया जा सकता है, जहाँ उन्हें एडवरटाइज़र के कॉन्टेंट का कलेक्शन दिखाया जाता है. यह विकल्प Prime Video चैनल के सिर्फ़ ऐसे पार्टनर के लिए उपलब्ध है, जिनके कैम्पेन में कॉन्टेंट के कई हिस्सों को प्रमोट किया जा रहा है.

इंटीग्रेटेड लैंडिंग पेज

कस्टमर को इंटीग्रेटेड लैंडिंग पेज पर डायरेक्ट किया जा सकता है, जहाँ वे Amazon चैनल का सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं या ऐप डाउनलोड करने के लिए किसी पेज पर जा सकते हैं. यह विकल्प सिर्फ़ Direct To Consumer ऐप को प्रमोट करने वाले Prime Video चैनल पार्टनर के लिए उपलब्ध है.

डेस्टिनेशन के प्रकार के हिसाब से काम करने वाले ऐड फ़ॉर्मेट:

डेस्टिनेशन के प्रकारफ़ीचर रोटेटरस्पॉन्सर्ड स्क्रीनसेवरइनलाइन बैनरस्पॉन्सर्ड टाइल
प्रोडक्ट जानकारी पेज (फ़िजिकल प्रोडक्ट; सिर्फ़ US, UK, DE के लिए उपलब्ध)xxx
प्रोडक्ट जानकारी पेज (वीडियो और ऐप)xxxx
वीडियो लैंडिंग पेजxxx
Fire TV लैंडिंग पेजxxx
Prime Video चैनल के पेजxxx
इंटीग्रेटेड लैंडिंग पेजx
डीप लिंक
(FR, IT, ES के लिए उपलब्ध नहीं है)
xxx