ख़बर
Amazon Ads न्यूयॉर्क सिटी के बीकन थिएटर में 11 मई को Upfront प्रेज़ेंटेशन की घोषणा करता है

CES में, Amazon Ads ने घोषणा की कि वह सोमवार, 11 मई, 2026 को शाम 6:30 बजे अपने सालाना Upfront प्रेज़ेंटेशन को न्यूयॉर्क सिटी के द बीकन थिएटर में होस्ट करेगा. Amazon Upfront Amazon के प्रीमियम मनोरंजन और लाइव स्पोर्ट्स पोर्टफ़ोलियो के साथ-साथ Amazon Ads की नई ऐड टेक क्षमताओं को हाइलाइट करेगा, जिसमें Prime Video, Prime Sports, Amazon MGM Studios, Twitch, Wondery और Amazon Music में टैलेंट की लाइनअप शामिल होगी. Amazon के एक्ज़ीक्यटिव शेयर करेंगे कि किस तरह Amazon की सर्टिफ़ाइड पहुँच, फ़र्स्ट-पार्टी सिग्नल और AI-पावर्ड एडवरटाइज़िंग इनोवेशन फ़ुल-फ़नेल एडवरटाइज़िंग को आसान बना रहे हैं और ब्रैंड को ज़रूरत के हिसाब से ऑडियंस से जुड़ने में मदद कर रहे हैं. Amazon Ads एडवरटाइज़र को Amazon के स्वामित्व और संचालन वाली प्रोपर्टी और प्रीमियम थर्ड-पार्टी सप्लाई के ज़रिए अमेरिका में 300 मिलियन से ज़्यादा कंज़्यूमर के औसत मासिक ऐड-सपोर्टेड ऑडियंस तक पहुँचने में मदद करता है.
Amazon Ads के ग्लोबल ऐड सेल्स के वाइस प्रेसिडेंट एलन मॉस ने कहा, “ब्रैंड ऐसे प्रीमियम कॉन्टेंट की तलाश कर रहे हैं, जिन्हें एडवरटाइज़िंग सोल्यूशन का सपोर्ट मिले, जो आसान, तेज़ और परफ़ॉर्मेंस-आधारित हो.” “Amazon के शानदार कॉन्टेंट पोर्टफ़ोलियो को सर्टिफ़ाइड ऑडियंस सिग्नल और डायनेमिक क्रिएटिव क्षमताओं के साथ पेयरिंग करके, हम एडवरटाइज़र को फ़ुल-फ़नेल में कंज़्यूमर को ज़्यादा सम्बंधित मैसेज डिलीवर करने में मदद कर रहे हैं. साथ ही, बेहतर परफ़ॉर्मेंस और बिज़नेस के असर को आगे बढ़ा रहे हैं.”
Amazon ने Prime Video को सबसे पहला एंटरटेनमेंट डेस्टिनेशन बनाया है, जो हमारे कस्टमर को उनकी पसंदीदा प्रोग्रामिंग से जोड़ता है. Prime Video लाइव स्पोर्ट्स और Amazon MGM Studios से ओरिजिनल सीरीज़ और फ़िल्मों की व्यापक स्लेट ऑफ़र करता है, जिसमें रीचर, फ़ॉलआउट, द समर आई टर्नड प्रिटी, हेड्स ऑफ़ स्टेट और ओह शामिल हैं. व्हाट. फ़न., साथ ही, लाइसेंस वाल फ़िल्में और सीरीज़, ऐड-ऑन सब्सक्रिप्शन, मुफ़्त ऐड-सपोर्टेड Streaming TV (FAST) लाइव लीनियर चैनल और किराए पर लेने या ख़रीदने के लिए ब्लॉकबस्टर फ़िल्में और सीरीज़ के रूप में अन्य सर्विस से उपलब्ध कराए जाने वाले कॉन्टेंट.
Amazon Ads को इसके असली ग्राफ़ से ताक़त मिलती है, जो एडवरटाइज़र को सभी Amazon प्रोपर्टी और खुले इंटरनेट पर 90% अमेरिकी परिवारों तक भरोसे के साथ पहुँचने में मदद करता है. ऑडियंस की सटीकता और पहुँच क्षमताओं का विस्तार करने के लिए प्रमुख प्रीमियम पब्लिशर पार्टनर के साथ अपने स्थापित रणनीतिक सम्बंधों के साथ, Amazon Ads अकेली ऐसी सर्विस है जहाँ अमेरिकी एडवरटाइज़र के पास एक ही जगह पर सभी प्रीमियम Streaming TV और ऑडियो का ऐक्सेस है. Amazon DSP, Amazon Marketing Cloud और एजेंटिक कैम्पेन और क्रिएटिव टूल के साथ, एडवरटाइज़र आसानी से Amazon प्रोपर्टी और प्रीमियम पब्लिशर में ब्रैंड के उद्देश्यों को सीधे मापने योग्य नतीजे से जोड़ सकते हैं.
बीकन थिएटर में मौजूद लोगों के लिए Amazon Upfront के लाइव प्रेज़ेंटेशन के अलावा, Amazon Ads इसे वर्चुअल तरीक़े से देखने का विकल्प भी देगा. आने वाले महीनों में अतिरिक्त जानकारी शेयर की जाएगी.