गाइड

Twitch ऐड के बारे में तुरंत जानना चाहते हैं? यहाँ दी गई सभी चीज़ों के बारे में आपको जानना चाहिए.

क्या आप ऐसा ब्रैंड हैं जो अपने गेम को Twitch स्ट्रीम पर ऐड के साथ बढ़ाना चाहते हैं? हमने इस एडवरटाइज़िंग गाइड को इसलिए तैयार किया है, ताकि उनके काम करने और शुरू करने के तरीक़े के बारे में जाना जा सके.

कैम्पेन बनाने और Twitch व्यूअर से जुड़ने के लिए Amazon Ads का इस्तेमाल करना शुरू करें.

उद्देश्य

आप Twitch समुदाय तक किस तरह पहुँच सकते हैं, यह जानने के लिए किसी अकाउंट एक्ज़ीक्यूटिव से जुड़ें.

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

समुदाय मुख्य ग्लोबल लाइव स्ट्रीमिंग सर्विस Twitch पर एक साथ देखते हैं और बनाते हैं. हर दिन, औसतन 35 मिलियन यूज़र जिनमें से लगभग 70% 18 से 34 साल की आयु के हैं, जो Gen Z वयस्क और युवा मिलेनियल की अगली पीढ़ी की ऑडियंस हैं, दुनिया भर से हज़ारों स्ट्रीमर के साथ जुड़ते हैं, क्योंकि वे गेमिंग और खेल से लेकर टॉक शो, संगीत और इन सबके बीच की हर चीज़ में अपने जुनून का पता लगाते हैं.1

Twitch पर ऐड की वैल्यू क्या है?

Twitch पर स्ट्रीमर कॉन्टेंट बनाते हैं, अपनी ऑडियंस के साथ बेहतर सम्बंध बनाते हैं. साथ ही, बहुत ज़्यादा जुड़ा हुआ समुदाय बनाते हैं, जो लाइव एंगेजमेंट और स्थायी रिलेशन को महत्व देते हैं. Amazon के फ़र्स्ट-पार्टी सिग्नल की मदद से, ब्रैंड इन क्रिएटर और उनके मुश्किल से पहुँच वाले युवा-वयस्क साथियों के साथ असल सम्बंध बनाने के लिए ज़्यादा असर वाले वीडियो और डिस्प्ले ऐड का एक साथ इस्तेमाल कर सकते हैं.

Twitch पर ऐड किस तरह काम करते हैं?

Twitch, ब्रैंड के साथ मिलकर काम करने के लिए कम्युनिटी-फ़र्स्ट अप्रोच अपनाता है. जैसा कि एडवरटाइज़िंग और संस्कृति के बीच रिलेशन की जाँच करने वाली Amazon Ads की ग्लोबल स्टडी ऐड से ज़ाइटगाइस्ट तक में पाया गया है कि Twitch पर सबसे सफल एडवरटाइज़र ब्रैंड के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए इन ऑडियंस के साथ जुड़ने से पहले इनके सामुदायिक मूल्यों और व्यवहारों को समझते हैं.

Twitch के ज़रिए एडवरटाइज़िंग करके ब्रैंड एंगेज हुए व्यूअर के साथ जुड़ सकते हैं. Twitch ऐसा हब है जो क्रिएटर और उनके फ़ॉलोअर को ऐसे पलों के दौरान एक साथ लाता है, जो मज़बूत ऑडियंस इनसाइट से प्रेरित एंगेजिंग ऐड फ़ॉर्मेट के ज़रिए अहम हैं. इनमें से 52% का कहना है कि वे Twitch पर दिन में तीन घंटे से ज़्यादा समय बिताते हैं और 59% कहते हैं कि वे रोज़ाना Twitch पर कॉन्टेंट देखते हैं.2

Twitch पर सहयोगी या पार्टनर क्या हैं?

जब क्रिएटर कुछ ख़ास बेंचमार्क तक पहुँच जाते हैं, उसके बाद कोई भी Twitch पर स्ट्रीम कर सकता है. वे नए फ़ीचर को अनलॉक कर सकते हैं, ताकि अपने चैनल से कमाई कर सकें.

जब कॉन्टेंट क्रिएटर Twitch पर एफ़िलिएट लेवल या पार्टनर लेवल पर पहुँच जाते हैं, तो वे अपने चैनल पर चल रहे ऐड से कमाई कर सकते हैं. ये ऐड स्ट्रीम से पहले प्री-रोल या स्ट्रीम के दौरान मिड-रोल ऐड ब्रेक के तौर पर दिखते हैं. मिड-रोल ऐड चलाना पूरी तरह से स्ट्रीमर पर निर्भर करता है. स्ट्रीम के दौरान नियमित तौर पर ऐड ब्रेक चलाने से प्री-रोल बंद हो सकते हैं, जिसका मतलब है कि नए व्यूअर को आमतौर पर किसी चैनल में पहली बार शामिल होने पर ऐड नहीं दिखेगा. इन ऐड ब्रेक की लंबाई 30 सेकंड से तीन मिनट के बीच हो सकती है.

Twitch ऐड कहाँ दिखाई देते हैं?

Twitch मीडिया प्रोडक्ट, स्थानीय साइट इंटीग्रेशन, ब्रैंड पार्टनरशिप और स्पॉन्सरशिप ऑफ़र करता है, ताकि स्ट्रीम करने वाली लाखों ऑडियंस से जुड़ा जा सके. जैसे ही व्यूअर कॉन्टेंट को स्क्रॉल करते हैं, ब्रैंड होमपेज कैरोसेल, होमपेज हेडलाइनर और मीडियम रेक्टैंगल और सुपर लीडरबोर्ड प्लेसमेंट पर पूरे Twitch साइट पर डिस्प्ले ऐड का इस्तेमाल कर सकते हैं. Twitch प्रीमियम वीडियो ऐड, ब्रैंड को डेस्कटॉप, मोबाइल, टैबलेट और कनेक्टेड टीवी (CTV) डिवाइसों पर लाइव ब्रॉडकास्ट के दौरान ऐड दिखाने की सुविधा देते हैं.

Twitch पर वीडियो ऐड स्किप नहीं करने योग्य और हमेशा फ़ोल्ड के ऊपर होते हैं. Twitch का मालिकाना SureStream डिलीवरी का तरीक़ा वीडियो क्रिएटिव को सीधे ब्रॉडकास्ट कॉन्टेंट में जोड़ता है और डेस्कटॉप वेब पर CTV, कंसोल और ऐड ब्लॉक करने वाले यूज़र तक पहुँचती है.

ब्रैंड, Twitch पर किस तरह एडवरटाइज़ कर सकते हैं?

कम से कम ख़र्च के साथ जो ब्रैंड इस समय कस्टमर से मिलना चाहते हैं, वे ज़्यादा असर वाला वीडियो डिस्प्ले मीडिया कैम्पेन शुरू कर सकते हैं. इनमें Twitch होमपेज, डिस्कवरी पेज और चैनल पेज पर ऐड शामिल हैं. ऐड क्रिएटिव को एडवरटाइज़र के लोगो या ब्रैंड के नाम को शामिल करना चाहिए. साथ ही, एडवरटाइज़ किए जाने वाले प्रोडक्ट और/या सर्विस से मैच करना चाहिए और उससे सम्बंधित होना चाहिए. क्रिएटिव में मौजूद सभी जानकारी सटीक और पुष्टि की हुई होनी चाहिए. कॉन्टेंट को Twitch की कम्यूनिटी गाइडलाइन का पालन करना चाहिए.

ब्रैंड के लिए प्रवेश का शुरुआती पॉइंट कम्यूनिटी के लिए बनाए गए वीडियो ऐड हैं. अगला क़दम स्ट्रीमर के साथ इंटीग्रेट करना है जहाँ Twitch ब्रैंड के साथ सेगमेंट को स्पॉन्सर करने या प्रोडक्ट को दिखाने के लिए काम करता है या ऑडियंस के साथ इस तरह से एंगेज होता है जो चैनल के लिए स्थानीय लगे. Twitch का ब्रैंड पार्टनरशिप स्टूडियो, ब्रैंड को कस्टम कमर्शिय से Twitch पर बनाने, पहले कभी नहीं देखी गई गतिविधियों, अलग-अलग स्ट्रीम और इवेंट स्पॉन्सरशिप के लिए ख़ास तौर पर नहीं छोड़े जा सकने वाले सांस्कृतिक क्षणों के लिए तैयार करता है.

अपने ब्रैंड को उन अनुभवों के साथ जोड़ें जो Twitch यूज़र उन प्रोग्राम के ज़रिए चाहते हैं, जिससे मनोरंजन को अगले लेवल तक ले जाने में मदद मिले. इसमें लाइव के लिए डेस्टिनेशन Twitch Rivals, Twitch और /twitchgaming पर प्रतिस्पर्धी मनोरंजन शामिल है. यह Twitch पर डेडिकेटेड चैनल है जहाँ क्रिएटर कम्यूनिटी और उनके व्यूअर इस बात पर रिसर्च करते हैं कि गेमिंग में नया क्या है, अभी क्या है और क्या आने वाला है. अन्य Amazon Ads सोल्यूशन में Streaming TV कैम्पेन के ज़रिए एडवरटाइज़िंग करना शामिल हैं, जो अमेरिका में 52% बढ़ती हुई पहुँच को दिखाते हैं 3 या ऑनलाइन वीडियो कैम्पेन, जो अमेरिका में 44% बढ़ती हुई पहुँच को दिखाते हैं 4

Twitch ऐड के क्या फ़ायदे हैं?

दुनिया भर के 230 से ज़्यादा देशों से यूज़र ट्यून करने के साथ Twitch बड़े, बहुत ज़्यादा एंगेज हुए दुनिया भर की ऑडियंस तक पहुँचता है, जो प्रासंगिक और व्यवहारिक सिग्नल से बेहतर बनाए गए एंगेजिंग ऐड सोल्यूशन के साथ लाइव, क्रिएटर से चलने वाले कॉन्टेंट को जोड़ता है. Twitch कम्युनिटी में मुख्य रूप से Gen Z वयस्क और मिलेनियल शामिल हैं.

यह सिर्फ़ गेमिंग ही नहीं, उससे भी आगे जाता है. कला, सौंदर्य, खान-पान, संगीत और जस्ट चैटिंग कॉन्टेंट में व्यूअर की दिलचस्पी बढ़ती जा रही है. यूज़र लाइव, इंटरैक्टिव मनोरंजन और बेहतरीन कहानी कहने के लिए Twitch पर आते हैं, जिसे ब्रैंड इनोवेटिव ऐड सोल्यूशन के साथ जोड़ सकते हैं. हाल ही के एक सर्वेक्षण में, 64% व्यूअर ने कहा कि वीडियो ऐड या स्पॉन्सरशिप देखना फ़ायदेमंद हो सकता है, क्योंकि यह उन मुफ़्त कॉन्टेंट के क्रिएटर को सपोर्ट करता है जिनका वे आनंद लेते हैं. 8

इसके अलावा, 71% व्यूअर इस बात से सहमत हैं कि Twitch के इंटरऐक्टिविटी टूल, जैसे कि चैटिंग या वोटिंग, एडवरटाइज़िंग को और ज़्यादा दिलचस्प बनाते हैं. औसतन, “जनरेशन Twitch” के 79% ब्रैंड के साथ लंबी अवधि वाला रिलेशन रखना चाहते हैं और 59% उन ब्रैंड के लिए ज़्यादा पेमेंट करना चाहते हैं जिन्हें वे जानते हैं और पसंद करते हैं.9

Twitch ऐड के लिए पहुँच के विकल्प क्या हैं?

दुनिया भर से औसतन 35 मिलियन यूज़र स्ट्रीमिंग सर्विस को रोज़ाना ट्यून करते हैं. इनमें से लगभग 70% 18 से 34 साल के बीच के हैं. ऐड से ज़ाइटगाइस्ट तक के अनुसार, जवाब देने वाले 10 में से 7 लोग ज़्यादा असल कहानियाँ देखना चाहते हैं जो अलग-अलग संस्कृतियों को दिखाती हैं और लाइवस्ट्रीम देखने वालों में से 69% का मानना है कि ब्रैंड साझा अनुभव बनाते हैं.5

एक पीढ़ीगत लेंस के ज़रिए, यह Gen Z वयस्कों और मिलेनियल के लिए ख़ास तौर पर बेहतर है, जिनमें से 58% बूमर की तुलना में 70% संस्कृति के जरिए अपनेपन की भावना चाहते हैं. इन ऑडियंस के साथ Twitch जैसी सर्विस से जुड़ने का पर्याप्त अवसर है, जो पहले से ही समुदाय की तलाश करने की मानसिकता में हैं.

आप Twitch ऐड को किस तरह ऑप्टिमाइज़ और क्रॉस-सेल करते हैं?

Twitch पर वीडियो ऐड के ज़रिए ब्रैंड अपनी एडवरटाइज़िंग रणनीतियों और फ़ुल-फ़नेल कैम्पेन को ऑप्टिमाइज़ कर सकते हैं. हर रोज़ दुनिया भर के लाखों यूज़र सर्विस के लिए ट्यून करते हैं. Twitch ऐसी जगह है जहाँ ब्रैंड उन कस्टमर से मिलकर नई ऑडियंस की खोज कर सकते हैं जहाँ वे समय बिताना पसंद करते हैं. ब्रैंड के पास एसेट हैं या नहीं या वे अभी शुरू ही कर रहे हैं, Amazon Ads क्रिएटिव रणनीति, ऑप्टिमाइज़ेशन और प्रोडक्शन में मदद कर सकता है.

Twitch ऐड के लिए रिपोर्टिंग की क्षमताएँ क्या हैं?

Twitch ऐड के फ़ायदों में अरबों ख़ास सिग्नल के आधार पर ज़रूरत के हिसाब से ऑडियंस तक पहुँचना, वीडियो ऐड के ज़रिए ब्रैंड को नए कस्टमर खोजने में मदद करना शामिल है जो मैनेज्ड सर्विस या सेल्फ़-सर्विस पैकेज के ज़रिए प्रीमियम कॉन्टेंट पर दिखाई दे सकते हैं. फ़र्स्ट-पार्टी के रिपोर्टिंग मेट्रिक के साथ, ब्रैंड अपनी वीडियो ख़रीद के असर को देखने के लिए वीडियो में इनवेस्टमेंट को प्लान करने, ऐक्टिवेट करने और मापने के लिए इस्तेमाल में आसान टूल के ज़रिए अपने इम्प्रेशन, यूनीक पहुँच, पूरा वीडियो देखने का रेट, जानकारी पेज व्यू, ब्रैंडेड सर्च और ब्रैंड में नए जैसे इनसाइट को मॉनिटर कर सकते हैं.

Twitch ऐड के उदाहरण

केस-स्टडी

Reebok ने नया कलेक्शन लॉन्च करने के लिए यूके और जर्मनी में फ़िटनेस के प्रति उत्साही वयस्क Gen Z और मिलेनियल के बीच जागरूकता और ख़रीदने पर विचार बढ़ाने के मक़सद से Amazon Ads के साथ सहयोग किया. वीडियो-फ़ॉरवर्ड रणनीति लागू करके, ब्रैंड ने यह देखने के लिए इनसाइट का इस्तेमाल किया कि ये ऑडियंस कब और किस तरह वीडियो कॉन्टेंट के साथ सबसे ज़्यादा इंटरैक्ट करती हैं. Fire TV और Twitch वीडियो ऐड की मदद से, Reebok बहुत ज़्यादा एंगेज हुए कस्टमर से जुड़ पाया, जिनके पास उनके प्रोडक्ट को ऑनलाइन ख़रीदने पर विचार करने की ज़्यादा संभावना थी.

ख़ुश महिला

केस-स्टडी

जब लीगेसी ब्रैंड वयस्क Gen Z और मिलेनियल ख़रीदारों तक पहुँचना चाहता था, तो KITKAT ने नीदरलैंड में इस मुश्किल से पहुँच वाले समूह से जुड़ने के लिए Amazon Ads से संपर्क किया. टीम ने दुनिया भर में अपनी मशहूर टैगलाइन “हैव अ ब्रेक” का इस्तेमाल किया. अपने परफ़ॉर्मेंस में गिरावट आने पर “टिल्ट मोड” पर जाने वाले गेमर्स के इर्द-गिर्द “हैव अ KITKAT” कैम्पेन बनाया. आगे आने वाले वीडियो ऐड में स्ट्रीमर को दिखाया गया था, जो गेमिंग सेशन के दौरान लापरवाह ग़लतियाँ कर रहा था, जिसकी टैगलाइन थी: “यहाँ तक कि सबसे बड़े चैंपियन को भी ब्रेक की जरूरत होती है,” जिसके चलते ब्रैंड के बारे में जागरूकता बढ़ी.

Kit Kat चॉकलेट

ब्रैंड, Twitch पर एडवरटाइज़िंग किस तरह शुरू कर सकते हैं?

एक बार जब आपका ब्रैंड Twitch पर एडवरटाइज़िंग शुरू करने के लिए तैयार हो जाए, तो Amazon Ads के साथ अपनी चौतरफ़ा एडवरटाइज़िंग रणनीति में सर्विस को शामिल करने और ऑडियंस से जुड़ने में मदद का सही तरीक़ा खोजने के लिए Twitch अकाउंट एक्ज़ीक्यूटिव से संपर्क करें.

1Twitch आंतरिक डेटा, दुनिया भर, 2022
2Twitch आंतरिक डेटा, US, 2023
3Amazon Marketing Cloud. US में 21 एडवरटाइज़र और UK में 8 एडवरटाइज़र जिनके पास STV कैम्पेन और Twitch कैम्पेन दोनों थे. फ़रवरी 2022 - जनवरी 2023.
4Amazon Marketing Cloud, US, UK, BR, MX, CA, DE, ES, FR, IT, फ़रवरी 2022 - जनवरी 2023
5Twitch रिसर्च पावर ग्रुप और इनसाइट हब. Twitch एडवरटाइज़िंग एटिट्यूड्स सर्वे. Twitch के व्यूअर (18 - 34) n=1,047, जेन पॉप n=443. US, CA. 24 अक्टूबर - 7 नवंबर, 2023.
6 कंज़्यूमर लाइफ़टाइम वैल्यू Twitch रिसर्च पावर ग्रुप (RPG) n=40, हफ़्ते भर में Twitch के व्यूअर (18 - 45) n=4,500, जेन पॉप n=4,500. US, MX, BR, DE, UK, FR, AU JP, KO. अक्टूबर - नवंबर 2022.
7 Crowd DNA के साथ Amazon Ads कस्टम रिसर्च. ऐड से लेकर ज़ाइटगाइस्ट तक. दिसंबर 2023 - फ़रवरी 2024. BR, CA, DE, ES, FR, IT, JP, KSA, MX, UAE, UK, US. लोगों की कुल संख्या=21,600. हर देश के लोगों की संख्या=1,800.