गाइड

ब्रैंड पर लोगों का भरोसा

परिभाषा, अहमियत और इसे बनाने का तरीक़ा

ब्रैंड पर भरोसे का मतलब उस संबंध से है जो ख़रीदारों का किसी ब्रैंड के साथ होता है. ब्रैंड पर लोगों का भरोसा बढ़ाना अहम है, क्योंकि यह किसी प्रतियोगी की तुलना में आपके ब्रैंड को चुनने वाले ख़रीदारों के लिए एक अहम फ़ैक्टर हो सकता है.

अपने प्रोडक्ट दिखाने और कैम्पेन बनाने के लिए, Amazon Ads का इस्तेमाल करना शुरू करें.

अगर आपके पास कम अनुभव है, तो Amazon Ads की ओर से मैनेज की जाने वाली सर्विस का अनुरोध करने के लिए हमसे संपर्क करें. कम से कम बजट अप्लाई होता है.

कस्टमर को Amazon पर अपने प्रोडक्ट खोजने में मदद करने के लिए, प्रति-क्लिक-लागत वाले ऐड बनाएँ.

ख़रीदारों को अपने ब्रैंड और प्रोडक्ट के बारे में बताने के लिए Sponsored Brands की मदद से शुरू करें.

ब्रैंड के लिए भरोसा क्या है?

ब्रैंड पर भरोसा एक भावनात्मक संबंध है जो किसी ब्रैंड के साथ ख़रीदार का होता है. ट्रस्ट बनाने के लिए, आपको सबसे पहले उचित क़ीमत पर क्वालिटी प्रोडक्ट ऑफ़र करना होगा. अगर कोई ख़रीदार आपके प्रोडक्ट ख़रीदता है, तो बिक्री के बाद भी आपके ब्रैंड के साथ भावनात्मक संबंध जारी रह सकता है.

उदाहरण के लिए, कपड़े धोने का डिटर्जेंट कई ख़रीदार के लिए ज़रूरी चीज है, इसलिए यह जानना ज़रूरी है कि किस ब्रैंड पर भरोसा करने से पैसे और समय की बचत हो सकती है. ख़रीदार व्यस्त होते हैं, जिन्हें ख़रीदारी के कई फ़ैसले लेने होते हैं, इसलिए ब्रैंड पर भरोसा बनाए रखने के लिए, पॉज़िटिव एक्सपीरिएंस देना ज़रूरी है जो किसी ख़रीदार की ज़िंदगी में वैल्यू जोड़ता है.

ब्रैंड पर लोगों का भरोसा इतना ज़रूरी क्यों है?

किसी ख़रीदार के लिए, प्रतिस्पर्धी की तुलना में आपके ब्रैंड को चुनने में ब्रैंड पर भरोसा अहम फ़ैक्टर हो सकता है. अपने पहले इंटरैक्शन से ख़रीदार के साथ ब्रैंड ट्रस्ट बनाना अहम है और शॉपिंग के पूरे सफ़र के दौरान उस अनुभव को बनाए रखना जारी रखें. लंबे समय तक चलने वाला ब्रैंड ट्रस्ट बनाने से मार्केटिंग फ़नल के सभी स्टेज पर सकारात्मक असर पड़ सकता है, जिसमें ब्रैंड विश्वसनीयता भी शामिल है.

Amazon Ads द्वारा शुरू किए गए एक Environics Research सर्वे के मुताबिक1, जब ब्रैंड, प्रोडक्ट और सर्विस की बात आती है, तो कंज़्यूमर उन चीज़ों पर वापस लौटते हैं जिन्हें वे जानते हैं और जिस पर भरोसा करते हैं. स्टडी से पता चला कि अमेरिका और यूरोप के कंज़्यूमर ऐसे ब्रैंड की तलाश कर रहे हैं, जो प्रोडक्ट और कस्टमर अनुभव दोनों डिलीवर करते हों. वे उन ब्रैंड पर लौटेंगे जो क्वालिटी वाले प्रोडक्ट दे रहे हैं, (अमेरिका में 54%, यूरोप में 48%), पैसे की सही क़ीमत पर अच्छा प्रोडक्ट दे रहे हैं (अमेरिका में 46%, यूरोप में 46%), सही दाम पर सामान दे रहे हैं (अमेरिका में 41%, यूरोप में 35%) और अच्छी कस्टमर सर्विस ऑफ़र कर रहे हैं (अमेरिका में 34%, यूरोप में 32%).

कस्टमर किसी ब्रैंड पर किन वजहों से भरोसा करते हैं?

वे फ़ैक्टर जो ख़रीदारों को किसी ब्रैंड पर भरोसा करने में मदद कर सकते हैं, वे हैं पॉज़िटिव कस्टमर सर्विस एक्सपीरिएंस, विश्वसनीय प्रोडक्ट और निजी और ब्रैंड वैल्यू का अलाइन होना. ख़रीदार के लिए यह अहम है कि वे आपके ब्रैंड के वैल्यू से अलाइन महसूस करें, क्योंकि ट्रस्ट के अलावा, साझा मूल्य से उनके ख़रीदारी के फ़सैले तय हो सकते हैं.

सर्वेक्षण के अनुसार, पूरे अमेरिका और यूरोप में, कंज़्यूमर उन ब्रैंड से प्रोडक्ट या सर्विस ख़रीदने की इच्छा रखते हैं, जिनके वैल्यू उनके ख़ुद के (81% अमेरिका, 85% यूरोप) के साथ अलाइन होते हैं. और लगभग दो-तिहाई कंज़्यूमर पहले से ही ऐसा कर रहे हैं: अमेरिका के 62% और यूरोप के 67% कंज़्यूमर ने इस तरफ़ इशारा किया कि वे उन ब्रैंड से ख़रीदारी रहे हैं जिनके वैल्यू को वे सपोर्ट करते हैं.2

लगातार ट्रस्ट बनाए रखने से, ख़रीदार आपके ब्रैंड से खरीदने और दूसरों के साथ इसे शेयर करने के ज़्यादा इच्छुक हो सकते हैं. वर्ड ऑफ़ माउथ इस बात का उदाहरण है कि किस तरह ख़रीदार के बीच ट्रस्ट बनाया जा सकता है और यह ब्रैंड के बारे में जागरूकता को प्रमोट कर सकता है. अगर कोई दोस्त या influencer किसी प्रोडक्ट के बारे में सकारात्मक रिव्यू शेयर करता है, तो यह सुझाव संभावित ख़रीदार के साथ ब्रैंड ट्रस्ट बना सकता है. प्रोडक्ट रिव्यू के ज़रिए वर्ड ऑफ़ माउथ भी मिल सकता है, जिसमें ख़रीदार अपनी चुनौतियों, ज़रूरतों और अनुभवों को शेयर कर सकते हैं. अगर ख़रीदार यह समझना चाहते हैं कि आपके ब्रैंड से क्या उम्मीद की जाए, तो वे यह जानने के लिए प्रोडक्ट रिव्यू पढ़ सकते हैं कि अन्य ख़रीदार आपके ब्रैंड के बारे में कैसा महसूस करते हैं.

आप ब्रैंड पर लोगों का भरोसा किस तरह बढ़ाते हैं?

ब्रैंड पर लोगों का भरोसा आपके बिज़नेस से जुड़ी कई चीज़ों से बनाया जा सकता है. ख़रीदार के साथ ब्रैंड पर भरोसा बढ़ाते समय विचार करने के लिए यहाँ पाँच सुझाव दिए गए हैं.3

  1. ब्रैंड वैल्यू के साथ आगे रहें
  2. ऐसे प्रोडक्ट, सर्विस और एक्सपीरिएंस दें जो कंज़्यूमर की ज़िंदगी को बेहतर बना सकें
  3. उन मसलों पर प्रतिबद्ध रहें जो मायने रखते हैं और जिन वैल्यू का वे प्रतिनिधित्व करते हैं
  4. सभी चैनलों पर लगातार मैसेज शेयर करना ज़रूरी है
  5. आगे की सोच के साथ इनोवेटिव रहें

Amazon पर ब्रैंड के लिए भरोसा बढ़ाने के दो उदाहरण

1. Bestbomg, Sponsored Products और Sponsored Brands के कॉम्बिनेशन से कम चीज़ों से ज़्यादा फ़ायदा उठाता है

Sponsored Products और Sponsored Brands कैम्पेन ने Bestbomg को अपने ख़रीदार के साथ ब्रैंड पर भरोसा बढ़ाने में मदद की. जब Bestbomg ने Amazon Ads पर लॉन्च किया, तो ब्यूटी टूल ब्रैंड ने मुख्य रूप से प्रोडक्ट इम्प्रेशन और क्लिक को बेहतर बनाने के लिए Sponsored Products का इस्तेमाल किया. डिजिटल सर्विस प्रोवाइडर Rayu (瑞钰) के साथ पार्टनरशिप में, ब्रैंड ने मार्केटिंग रणनीति बनाई जिसने कैटेगरी में उनकी पहचान और असर को मजबूत किया. रणनीति ने Bestbomg की ब्रैंड के बारे में जागरूकता को बढ़ाया, उनके मुख्य प्रोडक्ट प्रमोट किया और साल-दर-साल बिक्री में सुधार करने में मदद की. इन सभी ने कस्टमर के साथ ब्रैंड पर भरोसा हासिल करने और उनके बिज़नेस के लक्ष्य पाने में मदद की.

2. सऊदी अरब में कस्टमर के साथ जुड़ने में मदद के लिए Amazon Ads का इस्तेमाल करने से जुड़ी Lumive की रणनीति के बारे में जानकारी

Lumive, एक स्मार्ट-होम टेक्नोलॉजी ब्रैंड है, जिसने ब्रैंड के बारे में जागरूकता बढ़ाने और अपने प्रोडक्ट को सभी के लिए उपलब्ध बनाने में मदद के लिए, Stores के साथ Sponsored Products और Sponsored Brands ऐड कैम्पेन को जोड़ा. ब्रैंड अपनी विज़िबिलिटी बढ़ाना चाहता था और अपने प्रोडक्ट की हाई क्वालिटी और वैल्यू को शोकेस करना चाहता था. Lumive इन बिज़नेस नतीजों को पाने और डिजिटल सोल्यूशन के ज़रिए अपने शुरुआती लक्ष्यों को पूरा करने में कामयाब रहा. चूंकि Lumive अपनी मौजूदगी और ब्रैंड ट्रस्ट बनाना जारी रखता है, इसलिए वे Amazon Ads सेल्फ़-सर्विस ऐड प्रोडक्ट का इस्तेमाल आगे भी करने का प्लान बना रहे हैं, क्योंकि वे नए मार्केटप्लेस और देशों में लॉन्च होते हैं.

चूँकि, ब्रैंड पर लोगों का भरोसा बढ़ाना लगातार चलने वाली प्रक्रिया है, इसलिए यह विश्लेषण करने के लिए कि आपका ब्रैंड कस्टमर के साथ इस संबंध को किस तरह बनाए रख रहा है, सालाना या तीन महीने में इन सुझावों का रिव्यू करना मददगार होता है.

Sponsored Products और Sponsored Brands के साथ आज ही शुरू करें.

1-3 Environics Research, “सोशल वैल्यूज़ ग्लोबल कंज़्यूमर थीम्स,” US, UK, ES, FR, DE, IT, 2021