गाइड
अपने ऐड कैम्पेन को ग्लोबल और रीजनल इवेंट, छुट्टियों और प्रमुख शॉपिंग पलों के अनुसार ऑप्टिमाइज़ करें
साल भर के प्रमुख ख़रीदारी इवेंट के लिए एडवरटाइज़िंग रणनीति बनाने का तरीक़ा जानें. ऐसे टूल और इनसाइट्स जानें जो आपको सही ऑडियंस तक पहुँचने, ब्रैंड की विज़िबिलिटी बढ़ाने और हाई-ट्रैफ़िक वाली ख़रीदारी अवधि के दौरान अपना बिज़नेस बढ़ाने में मदद कर सकते हैं.
प्रमुख ख़रीदारी इवेंट की अहमियत
Prime Day और ब्लैक फ़्राइडे जैसे वर्ल्डवाइड इवेंट से लेकर El Buen Fin और Singles' Day जैसी रीजनल सेलिब्रेशन तक, ये शॉपिंग के पल ब्रैंड को कस्टमर से जुड़ने का मौका देते हैं, चाहे ग्लोबल लेवल पर हो या उन ख़ास जगहों पर जहाँ ये इवेंट सबसे ज़्यादा मायने रखते हैं. इन बड़े ख़रीदारी इवेंट के दौरान, आप अपने प्रोडक्ट की विज़िबिलिटी बढ़ाने पर विचार कर सकते हैं ताकि उन कस्टमर से जुड़ सकें जो आपके कैटेगरी के प्रोडक्ट देख रहे हों. चाहे आप एडवरटाइज़िंग में नए हों या अनुभवी सेलर, Amazon Ads ऐसे एडवरटाइज़िंग सोल्यूशन ऑफ़र करता है जो हाई-ट्रैफ़िक वाली अवधि में आपको ऑडियंस से जोड़ने में मदद कर सकते हैं, चाहे आपका बजट या अनुभव लेवल कुछ भी हो.
रिटेल हॉलिडे कैलेंडर को समझना
यह पक्का करने के लिए कि आपके ऐड बड़े ख़रीदारी इवेंट के दौरान कस्टमर तक सही तरह से पहुँचें, अलग-अलग क्षेत्रों की यूनिक छुट्टियों और सेलिब्रेशन को समझना ज़रूरी है. Amazon का रिटेल हॉलिडे कैलेंडर सालभर के बड़े इवेंट ईस्टर से लेकर रमज़ान तक का पूरा ओवरव्यू देता है. कैलेंडर देखें ताकि आप उन देशों में ऑडियंस से एंगेज करने के अवसर पहचान सकें जहाँ आप एडवरटाइज़ करते हैं और इन सांस्कृतिक बारीकियों को अपनी समग्र एडवरटाइज़िंग रणनीति में शामिल कर सकें.
अपनी एडवरटाइज़िंग रणनीति बनाना
जैसे-जैसे बड़े ख़रीदारी इवेंट नज़दीक आते हैं, आपके लिए यह मददगार होगी कि आप ऐसी एडवरटाइज़िंग रणनीति बनाएँ जो आपके बिज़नेस उद्देश्यों और कस्टमर एंगेजमेंट लक्ष्यों से मेल खाती हो. इन अवधियों के दौरान सीज़नल ख़रीदारी ट्रेंड और कस्टमर की दिलचस्पियों के अनुसार अपने कैम्पेन एडजस्ट करने पर विचार करें.
सेलर के लिए रणनीतियाँ
ग्लोबल Amazon सेलर बड़े ख़रीदारी इवेंट के दौरान अपनी रणनीतियाँ शेयर करते हैं
तैयारी और प्लानिंग
हाई-क्वालिटी विज़ुअल और जानकारी देने वाले विवरण के साथ अपने प्रोडक्ट जानकारी पेज ऑप्टिमाइज़ करके शुरुआत करें. साथ ही अपने बजट और इन्वेंट्री लेवल रिव्यू करें, ताकि आपको इन अहम मौकों पर अपने प्रोडक्ट विज़िबिलिटी का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा उठाने के लिए पूरी तरह तैयार रहने में मदद मिल सके. पीक अवधि में ऑडियंस की ख़रीदारी से जुड़ी आदतों को समझना आपकी रणनीति बनाने और कैम्पेन से जुड़े फ़ैसले लेने में मदद कर सकता है. इसके अलावा, लागू एडवरटाइज़िंग गाइडलाइन रिव्यू करने से इन इवेंट के दौरान कैम्पेन को सहज तरीक़े से लॉन्च करने में मदद मिल सकती है.
रणनीतिक तरीक़े से लागू करना
इवेंट के दौरान, अपने रोज़ के बजट को मूल्यांकन करें ताकि वह आपके विज़िबिलिटी लक्ष्यों से मेल खाए. उन प्रोडक्ट पर फ़ोकस करें, जिनपर पिछले कैम्पेन में ऑडियंस ने दिलचस्पी दिखाई है. अपने असर को बढ़ाने और ऑडियंस तक उनके ख़रीदारी के सफ़र के अलग-अलग स्टेज पर पहुँचने में मदद के लिए, अलग-अलग ऐड प्रकार आज़माने के बारे में सोचें. पूरे इवेंट के दौरान परफ़ॉर्मेंस मेट्रिक पर क़रीबी नज़र रखें और रियल-टाइम नतीजों के आधार पर बोली और बजट से जुड़ी रणनीति एडजस्ट करें.
रफ़्तार बनाए रखना
ख़रीदारी इवेंट के दौरान मिली इनसाइट आपकी पूरे साल की बढ़ोतरी से जुड़ी रणनीति बनाने में मदद कर सकती हैं. इस जानकारी का इस्तेमाल करके हमेशा चालू रहने वाला इंटरनेशनल कैम्पेन बनाएँ, जो लगातार ग्लोबल बिक्री के अवसरों का फ़ायदा उठाने में मदद कर सकते हैं. हर इवेंट से मिली सीख को अप्लाई करें ताकि आने वाले कैम्पेन बेहतर हों और साथ ही टेस्ट करके सीखने का तरीक़ा अपनाए रखें.
आपकी पहुँच का विस्तार
अगर आप अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विस्तार करने के बारे में सोच रहे हैं, तो ख़रीदारी इवेंट आपके लिए पहला क्रॉस-बॉर्डर कैम्पेन टेस्ट करने या अपने ग्लोबल बिज़नेस को आगे बढ़ाने का अच्छा मौक़ा हो सकते हैं. शुरुआत करना आपकी सोच से कहीं आसान है. Amazon Ads टूल के साथ ही नए देशों में एडवरटाइज़िंग को आसान बनाने में मदद के लिए एडवरटाइज़िंग कंसोल फ़ीचर भी उपलब्ध कराता है. इंटरनेशनल सेलर सेल्फ़-सर्विस कई देशों में एडवरटाइज़िंग के फ़ीचर का इस्तेमाल करके दुनिया भर के कस्टमर तक पहुँच सकते हैं. मुख्य फ़ीचर में स्थानीय कस्टमर के लिए ऑटोमैटिक ट्रांसलेशन, ज़रूरत के मुताबिक़ बनाई गई रणनीतियों के लिए आसानी से उपलब्ध मार्केट इनसाइट और एक ही अकाउंट से कई देशों में कैम्पेन मैनेज करने की क्षमता शामिल हैं.
यह रणनीतिक तरीक़ा आपके ब्रैंड की विज़िबिलिटी और एंगेजमेंट को बड़ी ख़रीदारी अवधि और उसके बाद भी बढ़ाने में मदद कर सकता है.