Amazon पर, Prime Day के पहले दिन अब तक की सबसे ज़्यादा बिक्री हुई, जिससे यह अब तक का सबसे बड़ा Prime Day इवेंट साबित हुआ

13 जुलाई, 2023

Prime Day का लोगो

Amazon पर, Prime Day 2023 के पहले दिन अब तक की सबसे ज़्यादा बिक्री हुई, जिससे यह अब तक का सबसे बड़ा Prime Day इवेंट साबित हुआ (Prime Day 2022 द्वारा बनाए गए पिछले रिकॉर्ड को तोड़ते हुए). दुनिया भर के 25 देशों में 200 मिलियन से ज़्यादा Prime मेम्बर हैं. दो दिन के इस शॉपिंग इवेंट के दौरान, Prime मेम्बर ने दुनिया भर में 375 मिलियन से ज़्यादा आइटम ख़रीदे और Amazon Store पर लाखों डील में $2.5 बिलियन से ज़्यादा की बचत की, जिससे यह अब तक का सबसे बड़ा Prime Day इवेंट साबित हुआ.

Amazon Stores के CEO डग हेरिंगटन ने कहा, “Prime Day का पहला दिन, Amazon के इतिहास में सबसे बड़ा बिक्री दिवस था और Prime मेम्बर ने इस साल किसी भी अन्य Prime Day इवेंट की तुलना में ज़्यादा बचत की. Prime के कई फ़ायदे हैं और हमें Prime Day जैसे एक्सक्लूसिव डील वाले इवेंट के ज़रिए मेम्बर को अतिरिक्त फ़ायदे देने पर गर्व है. हमारे स्टोर में ख़रीदारी जारी रखने के लिए Prime मेम्बर के साथ, दुनिया भर के हमारे उन सभी कर्मचारियों और स्वतंत्र सेलर को धन्यवाद जिन्होंने इस Prime Day पर कस्टमर को अपनी सेवा दी.”

साल के सबसे बड़े शॉपिंग इवेंट में से एक, Prime Day Amazon पर Prime मेम्बर को डील और ख़रीदारी के अवसर देता है और इसमें शॉपिंग इंडस्ट्री, जैसे कि इलेक्ट्रॉनिक्स से लेकर घरेलू सामान उपलब्ध हैं. भले ही, यह इवेंट ख़त्म हो गया हो, फिर भी छोटे और बड़े बिज़नेस के पास समान रूप से, साल के बाकी दिनों में मार्केटिंग से जुड़ी अपनी रणनीतियों को जारी रखने के अवसर हैं.

Prime Day पर छोटे बिज़नेस

Amazon पर अलग-अलग प्रोडक्ट उपलब्ध होने की सबसे बड़ी वजह स्वतंत्र सेलर ही हैं और इनमें से ज़्यादातर छोटे और मीडियम साइज़ के बिज़नेस हैं. साथ ही, अगर इस Prime Day की बात की जाए, तो यह Amazon स्टोर में स्वतंत्र सेलर के लिए अब तक का सबसे बड़ा दिन था. Amazon ने छोटे बिज़नेस के प्रोडक्ट पर पहले से कहीं अधिक Prime Day डील की पेशकश की और इस साल Caraway, True Classic और TUSHY जैसे छोटे बिज़नेस ने Prime Day शुरू होने से पहले तक की तुलना में, 2023 के Prime Day इवेंट के पहले दिन Amazon स्टोर में अपनी औसत दैनिक बिक्री में 18 गुना से ज़्यादा की बढ़ोतरी की.

अपने छोटे बिज़नेस के लिए एडवरटाइज़िंग रणनीति के साथ शुरुआत करने के लिए, Amazon Marketing Cloud, Amazon Ad Server और Amazon Marketing Stream (बीटा) के साथ-साथ Amazon Ads प्रोडक्ट देखें.

Prime Day पर सबसे ज़्यादा बिकने वाले आइटम

इस साल, Amazon ने पिछले सभी Prime Day इवेंट की तुलना में ज़्यादा डील पेश कीं. Prime मेम्बर ने लाखों Alexa एनेबल्ड डिवाइस भी ख़रीदे, जिनमें Alexa Voice रिमोट के साथ Fire TV Stick (3rd Gen) भी शामिल है और यह दुनिया भर में Amazon पर सबसे ज़्यादा बिकने वाला प्रोडक्ट था.

इस साल के सबसे ज़्यादा बिकने वाले आइटम में शामिल हैं:

  • Fire TV Stick
  • LANEIGE Lip Glowy Balm
  • Apple AirPods
  • Bissell Little Green Portable Deep Cleaner
एक बॉक्स पकड़े हुए हाथ

Prime मेम्बर ज़्यादा बचत करते हैं

Prime मेम्बर ने इस साल, लाखों डील पर $2.5 बिलियन से ज़्यादा की बचत की और यह पहले के सभी Prime Day इवेंट की तुलना में सबसे ज़्यादा है. साथ ही, Amazon पर इस दौरान Prime मेम्बर को नीचे दिए गए अलग-अलग ब्रैंड के चुनिंदा प्रोडक्ट को सबसे कम क़ीमतों पर ख़रीदने का Early Access मिला.

  • Bose
  • Hey Dude
  • Theragun

अपने प्रोडक्ट से जुड़ी इंडस्ट्री में मार्केटिंग के बारे में ज़्यादा जानें

नीचे हमने टॉप डील वाली कैटेगरी के बारे में जानकारी दी है और कुछ ऐसे टिप्‍स दिए हैं जिनसे आपको पता चलेगा कि अपने ब्रैंड की पहुँच बढ़ाने में मदद करने के लिए, संबंधित Amazon Ads प्रोडक्ट का इस्तेमाल कैसे किया जा सकता है. यहाँ, इस साल की तीन टॉप डील वाली कैटेगरी और संबंधित Amazon Ads प्रोडक्ट दिए गए हैं, जिनका इस्तेमाल करके आपको अपनी पहुँच बढ़ाने में मदद मिल सकती है.

बॉक्स पकड़े हुए हाथ
बॉक्स पकड़े हुए हाथ

रसोई के उपकरण, गद्दे, फ़र्श की देखभाल करने के सामान के साथ-साथ और भी चीज़ें शामिल हैं. उदाहरण के लिए, इनोवेटिव डिजिटल अनुभवों की मदद से, अपने अपार्टमेंट या घर को सजाने के सामान खोज रहे ख़रीदारों तक पहुँचें.

फ़ैशन इंडस्ट्री ओम्निचैनल मार्केटिंग रणनीति बनाने के लिए एक आदर्श जगह है, चाहे आप स्पोर्ट्सवियर या लक्ज़री ब्रैंड की एडवरटाइज़िंग कर रहे/रही हों.

इस इंडस्ट्री में कॉस्मेटिक्स, स्किन केयर, परफ़्यूम वग़ैरह शामिल हैं. अपने ब्रैंड को सबसे अलग दिखाने में मदद के लिए, Streaming TV ऐड आज़माएँ. इससे आपको अपनी ऑडियंस तक पहुँचने में मदद मिलेगी.

ब्रैंड, Prime Day की कामयाबी कैसे जारी रख सकते हैं

हमारे Prime Day मार्केटिंग टिप्स के बारे में ज़्यादा जानें. इसमें बताया गया है कि अपने चुनिंदा प्रोडक्ट की रीमार्केटिंग कैसे की जा सकती है, अपने मौजूदा कस्टमर के साथ कैसे एंगेज हुआ जा सकता है और भविष्य में होने वाले इवेंट की तैयारी के लिए, सबसे ज़्यादा बिकने वाले अपने प्रोडक्ट का आकलन कैसे किया जा सकता है. Sponsored Products, Sponsored Brands, Sponsored Display और Amazon DSP के साथ-साथ सेल्फ़-सर्विस वाले Amazon Ads प्रोडक्ट, आपको Prime Day के बाद भी कस्टमर तक पहुँचने में मदद कर सकते हैं.