गाइड

एडवरटाइज़र हैश्ड ऑडियंस के साथ कैम्पेन की प्रासंगिकता बढ़ाएँ

अपने प्रोडक्ट दिखाने और कैम्पेन बनाने के लिए, Amazon Ads का इस्तेमाल करना शुरू करें.

अगर आपके पास ज़्यादा अनुभव नहीं है, तो Amazon Ads द्वारा मैनेज की जाने वाली सर्विस का अनुरोध करने के लिए हमसे संपर्क करें. कम से कम बजट अप्लाई होता है.

हमारे ऐड सोल्यूशन किसी भी साइज़ और बजट के बिज़नेस के लिए, एंगेजिंग कैम्पेन के साथ ज़रूरी पलों में ख़रीदारों तक पहुँचने में आपकी मदद कर सकते हैं.

एडवरटाइज़र ऑडियंस के ज़रिए क्रॉस-चैनल कैम्पेन परफ़ॉर्मेंस को सुरक्षित रूप से बेहतर बनाएँ

एडवरटाइज़र ऑडियंस से एडवरटाइज़र को प्रासंगिकता बढ़ाने के लिए अपनी मौजूदा ऑडियंस को अपने Amazon ऐड कैम्पेन में शामिल करने का तरीक़ा मिलता है. एडवरटाइज़र अपनी मीडिया रणनीतियों में इस्तेमाल किए जाने वाले कई सोर्स से ऑडियंस की जानकारी ट्रांसफ़र कर सकते हैं, जिसमें एडवरटाइज़र हैश्ड ऑडियंस भी शामिल हैं.

एडवरटाइज़र हैश्ड ऑडियंस का लाभ सभी एडवरटाइज़र ले सकते हैं, जिनमें वे लोग भी शामिल हैं जिनके प्रोडक्ट या सर्विस Amazon.com पर नहीं बेचे जाते हैं. हैश्ड ऑडियंस को बिना किसी अतिरिक्त लागत के किसी भी Amazon Ads कैम्पेन पर अप्लाई किया जा सकता है.

यह सेल्फ़-सर्विस सोल्यूशन फ़ुल-फ़नेल मार्केटिंग कैम्पेन के सभी स्टेज में सटीकता और पहुँच देता है. एडवरटाइज़र हैश्ड ऑडियंस एडवरटाइज़र की मदद कर सकती हैं:

वेन डायग्राम में कस्टमर तक पहुंच
  • किसी एडवरटाइज़र का कैम्पेन का लक्ष्य जो भी हो, सम्बंधित, सटीक क्रिएटिव मैसेज देने के लिए मौजूदा कस्टमर तक पहुँचें.
  • उन कस्टमर तक पहुँचें जो अपने हैश्ड ऑडियंस से मिलती-जुलती ऑडियंस बनाकर एक जैसा व्यवहार दिखाते हैं.
  • किसी एडवरटाइज़र के मीडिया प्लान से मौजूदा ऑडियंस को बाहर करके, नई ऑडियंस तक वहाँ पहुँचें जहाँ वह अपना समय बिताती है. नए कस्टमर पर फ़ोकस करने से प्रासंगिकता बढ़ती है और बर्बादी को रोका जा सकता है.

इसके काम करने का तरीक़ा

एडवरटाइज़र हैश्ड ऑडियंस बनाने के लिए, एडवरटाइज़र (या उसके क्लाइंट की ओर से एजेंसी) को दिए गए ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करके अपनी ऑडियंस को तैयार करना होगा, इस ऐप को डाउनलोड करके ऑफ़लाइन इस्तेमाल कर सकते हैं या उनकी ऑडियंस को तैयार करने और हैश करने के लिए दिए गए डाक्यूमेंट के अनुसार मैन्युअल रूप से एडवरटाइज़र हैश्ड ऑडियंस बना सकते हैं. एडवरटाइज़र या एजेंसी तब एक्टिवेट होने के लिए हैश्ड ऑडियंस को चुनते हैं.