LEGO कैम्पेन ने Amazon लॉकर्स को बिलबोर्ड में बदला
जब क़रीब एक सदी पुरानी कंपनी LEGO अपने ब्रैंड के बारे में जागरूकता फैलाना चाहती थी, तो उन्होंने Amazon Ads के साथ मिलकर अपने हॉलिडे कैम्पेन को देश भर के सुविधा स्टोर में ले जाने का काम किया.
हमारे पैकेज, हमारे स्टोर और सभी कॉलेज कैंपस, रिटेल स्पेस वग़ैरह में हमारे लॉकर पिकअप वाली जगहों पर यादगार आउट-ऑफ़-होम (OOH) ऐड अवसरों की मदद से अपने ब्रैंड के लिए जागरूकता, एंगेजमेंट और प्रोडक्ट/सेवाएँ ख़रीदने पर विचार बढ़ाएँ.

हमारे
टार्गेटेड इन-स्टोर ब्रैंड मैसेजिंग के साथ, ख़रीदारों तक ठीक उसी समय पहुँचें जब ख़रीदारी के फ़ैसले सीधे शेल्फ़ पर होते हैं. ये डायनेमिक, ज़्यादा असर वाले प्लेसमेंट ब्रैंड के बारे में जागरूकता फैलाते हैं और प्रीमियम रिटेल एनवॉयरनमेंट में ख़रीदने पर विचार बढ़ाते हैं.
Amazon का इन-स्टोर डिजिटल साइनेज नेटवर्क 600 से ज़्यादा US-आधारित ग्रॉसरी स्टोर लोकेशन तक फैला है और इसमें एंट्रेस, एंडकैप और आइल जैसे ज़्यादा-ट्रैफ़िक वाले क्षेत्रों में 10,000 से ज़्यादा ऐक्टिव स्क्रीन शामिल हैं. यह नेटवर्क एडवरटाइज़र को ख़रीदारों से जुड़ने और रियल टाइम में फ़ैसले को प्रभावित करने का शानदार तरीक़ा देता है.
Amazon डिमांड-साइड प्लेटफ़ॉर्म (ADSP) के ज़रिए कैम्पेन को बिना किसी बाधा के ख़रीदें, ऐक्टिवेट करें और मापें, जिससे शुरू से आख़िर तक सटीक टार्गेटिंग और परफ़ॉर्मेंस ट्रैकिंग पक्की हो सके.
Amazon के इन-स्टोर डिजिटल साइनेज नेटवर्क से जुड़ी जगहें देश भर में ग्रॉसरी लोकेशन को कवर करती हैं, जो पूरे स्टोर के सफ़र के दौरान ख़रीदारों तक पहुँच ऑफ़र करती हैं.
हमारी इन-स्टोर स्क्रीन आपको फ़ैसले लेने की जगह पर असर डालने में मदद करती है, क्योंकि कस्टमर ऐक्टिव रूप से तय कर रहे होते हैं कि क्या ख़रीदना है.
Whole Foods Market और Amazon Fresh जैसे भरोसेमंद रिटेल स्पेस में ख़रीदारों तक पहुँचें.

पूरे US में लाखों ऐक्टिव यूज़र के साथ, हमारे पिकअप पॉइंट Amazon पैकेज लेने या वापस करने के लिए सुरक्षित, फ़्लेक्सिबल और सुविधाजनक जगह उपलब्ध कराते हैं. लॉकर रैप्स आँखों के लेवल वाले बिलबोर्ड होते हैं, जो उन्हें आपके ब्रैंड और मैसेज को उन कस्टमर तक पहुँचाने का शानदार अवसर बनाते हैं, जो पैकेज ले रहे हैं या कॉलेज कैंपस, रिटेल स्पेस और Amazon की लोकेशन से गुज़र रहे हैं.
लोग अपना 70% समय घर से बाहर बिताते हैं जहाँ ये लॉकर स्थित हैं. अपने डिजिटल कैम्पेन को ज़्यादा लोगों तक पहुँचाने के लिए लॉकर रैप कैम्पेन की ताक़त का इस्तेमाल करें.
यह सार्वजनिक, भरोसेमंद, बड़े पैमाने पर लोगों तक पहुँचने वाला मीडिया है और आपके ऑनलाइन कैम्पेन के साथ-साथ काम करता है.
मौजूदा मीडिया बजट के छोटे-से हिस्से को लॉकर सहित आउट ऑफ़ होम के लिए फिर से एलोकेट करने से बढ़ता हुआ ऐड पर ख़र्च से हुआ फ़ायदा (ROAS) और मुख्य ब्रैंड मेट्रिक को काफ़ी बढ़ावा मिल सकता है.
Amazon के ऑन-पैकेज ऐड, एडवरटाइज़र को कस्टमर के घरों में पहुँचने वाले लाखों Amazon बॉक्स के साथ-साथ Fresh और Whole Foods की ग्रॉसरी बैग में अपना ब्रैंड दिखाकर जागरूकता फैलाने में मदद करते हैं. ऑन-पैकेज ऐड की मदद से, कस्टमर पक्के तौर पर आपके ब्रैंड के साथ फ़िज़िकल तरीक़े से एंगेज हो पाते हैं.

ऐसे बिज़नेस जो अपने प्रोडक्ट या ब्रैंड को प्रमोट करना चाहते हैं, वे आउट-ऑफ़-होम ऐड ख़रीद सकते हैं, भले ही वे Amazon पर अपने प्रोडक्ट न बेचते हों.
आउट-ऑफ़-होम ऐड के बारे में और जानकारी के लिए अपने Amazon Ads अकाउंट एक्ज़ीक्यूटिव से संपर्क करें या हमारी सेल्स टीम से संपर्क करें.
Amazon DSP आपको प्रोग्रामेटिक रूप से डिजिटल साइनेज ऐड ख़रीदने की सुविधा देता है. शुरू करने के लिए, Amazon DSP के लिए रजिस्टर करें.
अगर आपके पास पहले से Amazon DSP अकाउंट है, तो साइन इन करें.
Amazon DSP में महारत रखने वाले पार्टनर से सहायता पाएँ.

डिजिटल साइनेज ऐड कैम्पेन की क़ीमत CPM (लागत-प्रति-हज़ार) के आधार पर तय की जाती है और इसे Amazon DSP का इस्तेमाल करके डिलीवर किया जाता है.
डिजिटल साइनेज कैम्पेन रिपोर्टिंग में अनुमानित इम्प्रेशन, ऐड प्लेबैक, प्लेबैक वाले स्टोर की संख्या और CPM शामिल हैं.
लॉकर एडवरटाइज़िंग पर किया गया ख़र्च, मार्केट और कैम्पेन के हिसाब से अलग-अलग हो सकता है. ज़्यादा जानकारी के लिए, कृपया अपने Amazon Ads अकाउंट एक्ज़ीक्यूटिव से संपर्क करें या ज़्यादा जानने के लिए हमसे संपर्क करें.
लॉकर कैम्पेन का मेजरमेंट, मार्केट और कैम्पेन के हिसाब से अलग-अलग होता है. इसमें अनुमानित इम्प्रेशन के साथ-साथ अनुमानित फ़ुट ट्रैफ़िक भी शामिल हो सकता है. ज़्यादा कीमत पर, हम ब्रैंड को आगे बढ़ाने से जुड़ी स्टडी भी ऑफ़र करते हैं.
हमारे लॉकर शॉपिंग मॉल, सुविधा स्टोर, गैस स्टेशन या सुपरमार्केट सहित सभी अलग-अलग रिटेलर पर उपलब्ध हैं. हमारे लॉकर चुनिंदा कॉलेज कैंपस में भी उपलब्ध हैं.
लॉकर एडवरटाइज़िंग में लॉकर रैप्स, सैंपलिंग प्रोग्राम, डिजिटल साइनेज और एक्सपेरीएन्शल इवेंट शामिल हैं. लॉकर ऐड कैम्पेन को कस्टमाइज़ करने के कई तरीक़े हैं. इसमें जियोटार्गेटिंग, ऑडियंस सेगमेंटेशन, QR कोड और बहुत कुछ शामिल हो सकता है.
अपने कैम्पेन को कस्टमाइज़ करने से जुड़ी ज़्यादा जानकारी पाने के लिए, कृपया अपने Amazon Ads अकाउंट एक्ज़ीक्यूटिव से संपर्क करें या ज़्यादा जानने के लिए हमसे संपर्क करें.
मार्केट के हिसाब से कम से कम मात्रा अलग-अलग होती है. जैसे, अमेरिका में चार हफ़्ते की फ़्लाइट के लिए हम कम से कम 100 और यूरोप में कम से कम 50 लॉकर का सुझाव देते हैं. ज़्यादा जानकारी के लिए, कृपया अपने Amazon Ads अकाउंट एक्ज़ीक्यूटिव से संपर्क करें या ज़्यादा जानने के लिए हमसे संपर्क करें.
लॉकर रैप्स की फ़िज़िकल स्थिति के चलते, हमारा स्टैंडर्ड लीड टाइम आठ हफ़्ते का है. हालाँकि, आपके कैम्पेन के साइज़ और दायरे के आधार पर लीड टाइम अलग-अलग हो सकता है.
ऑन-पैकेज सोल्यूशन पर ख़र्च मार्केट और कैम्पेन के आधार पर अलग-अलग हो सकते हैं. ज़्यादा जानकारी के लिए कृपया अपने Amazon Ads अकाउंट एक्ज़ीक्यूटिव से संपर्क करें या ज़्यादा जानने के लिए हमसे संपर्क करें.
ऑन-पैकेज रिपोर्टिंग में अनुमानित इम्प्रेशन, लैंडिंग पेज व्यू, पैकेज और बैग डिस्ट्रीब्यूशन नंबर और ब्रैंड को आगे बढ़ाने (अगर लागू हो) से जुड़े मेट्रिक शामिल हैं.
ब्रैंडेड बॉक्स किसी देश/क्षेत्र की ख़ास जगहों पर टार्गेट नहीं किए जा सकते हैं. इन्हें राष्ट्रीय स्तर पर डिस्ट्रीब्यूट किया जाता है. ग्रॉसरी बैग ऐड को डेज़िगनेटेड मार्केट एरिया (DMA) की मदद से टार्गेट किया जा सकता है.
नहीं, ऑन-पैकेज ऐड के लिए कस्टमर टार्गेटिंग उपलब्ध नहीं है.
प्रिंटिंग पैकेज और बैग की फ़िज़िकल स्थिति के चलते, हमारा स्टैंडर्ड लीड टाइम 10 हफ़्ते है. हालाँकि, आपके कैम्पेन के साइज़ और दायरे के आधार पर लीड टाइम अलग-अलग हो सकता है.
ऑन-पैकेज ऐड प्रोडक्ट को अपर-फ़नल में, ब्रैंड के बारे में जागरूकता बढ़ाने वाली एडवरटाइज़िंग रणनीति के रूप में पोज़िशन किया जाता है. ये प्रोडक्ट उन ब्रैंड के लिए सबसे सही हैं जो व्यापक ऑडियंस के बीच जागरूकता बढ़ाना चाहते हैं और Amazon कस्टमर के साथ एंगेज होना चाहते हैं.
कुछ चुनें