Amazon Live के ख़रीदारी करने योग्य बैक-टू-स्कूल कैम्पेन के लाइवस्ट्रीम
जानें कि Amazon Live और Amazon Ads ने ग्रोसरी ब्रैंड के लिए बिक्री की व्यस्त अवधि के दौरान, ब्रैंडेड कॉन्टेंट के ज़रिए जागरूकता और ख़रीदने पर विचार बढ़ाने में कैसे मदद की.
Amazon Live ब्रैंड को एंगेजिंग कहानियों, सोशल इंटरैक्शन और रियल टाइम में ख़रीदारी करने के ज़रिए कस्टमर के साथ इमर्सिव तरीक़े से जुड़ने का मौक़ा देता है.
Amazon Live ब्रैंड को कस्टमर से एंगेज होने के लिए रियल टाइम टूल देता है, मान्य क्रिएटर का इस्तेमाल करता है और ख़रीदारी करने योग्य कैम्पेन के ज़रिए प्रोडक्ट ख़रीदने पर विचार और खोज बढ़ाने में मदद करता है. कैम्पेन का उद्देश्य चाहे जो भी हो, Amazon Live ब्रैंड को जानकारी और प्रेरणा देने वाले लाइव स्ट्रीम अनुभव बनाने में मदद करता है. साथ ही, यह फ़ुल-फ़नेल कैम्पेन चलाने के लिए क्रिएटिव एसेट का सुइट भी देता है.
शो-एंड-टेल फ़ॉर्मेट कस्टमर को रियल लाइफ़ में प्रोडक्ट विज़ुअलाइज़ करने में मदद करता है. इससे ब्रैंड प्रोडक्ट के फ़ायदे, यूज़ केस और वैल्यू प्रपोज़िशन शोकेस कर सकते हैं. कस्टमर लाइव सवाल पूछ सकते हैं और ब्रैंड ख़ास डील और रिवॉर्ड ऑफ़र कर सकते हैं.
Amazon Live होस्ट, मीडिया हस्तियाँ और सेलिब्रिटी इन्फ़्लुएंसर का इस्तेमाल करें और उनकी यूनीक वॉइस का फ़ायदा उठाकर ब्रैंड की असली कहानियाँ बताएँ और अपने सोशल मीडिया की पहुँच बढ़ाएँ.
चाहे कस्टम कैम्पेन बनाना हो या मौजूदा Amazon Live प्रोग्रामिंग में शामिल होना हो, हम लाइव और ख़रीदारी करने योग्य वीडियो कॉन्टेंट बनाने में विशेषज्ञ हैं. हम किसी भी एडवरटाइज़िंग ज़रूरतों के लिए शुरू से अंत तक क्रिएटिव एसेट बनाते हैं.
सर्वे में शामिल 92% Amazon Live ख़रीदारों ने Amazon Live स्ट्रीम देखते हुए नया प्रोडक्ट खोजा.4
Amazon Live को अपनी व्यापक मार्केटिंग रणनीति का हिस्सा बनाएँ और कस्टमर जहाँ भी समय बिताते हैं वहाँ पहुँचने के लिए, लाइव स्ट्रीम और ब्रैंड से जुड़ी एंगेजिंग कहानियों के ज़रिए कई टच पॉइंट पर ख़रीदारी करने योग्य कैम्पेन चलाएँ. इसमें Brand Store, Prime Video, Freevee, FireTV, Amazon.com/live मोबाइल और वेब अनुभव और टार्गेटेड मीडिया जैसे टच पॉइंट शामिल हैं.
ब्रैंड दो तरीक़ों से Amazon Live के साथ काम कर सकते हैं.
ब्रैंड की ओर से बनाए गए कॉन्टेंट के साथ मैनेज्ड-सर्विस स्पॉन्सरशिप के ज़रिए Amazon Live के साथ काम करें या टैलेंट बुक करने, प्रमोशनल मीडिया रणनीति, प्लेसमेंट की गारंटी और फ़ुल-फ़नेल पोस्ट-कैम्पेन रिपोर्टिंग के साथ हमारे शुरू से अंत तक प्रोडक्शन सपोर्ट का इस्तेमाल करें. अपनी Amazon Ads अकाउंट टीम से संपर्क करें या हमारा संपर्क फ़ॉर्म भरें.
कोई भी ब्रैंड रजिस्टर्ड सेलिंग पार्टनर Amazon Live Creator ऐप का इस्तेमाल करके स्ट्रीम कर सकता है. ये लाइव स्ट्रीम ब्रैंड के Amazon Store पर 30 दिनों के लिए दिखेंगी और Amazon.com/live पर लाइव और ऑन-डिमांड, दोनों तरह से देखी जा सकती हैं.
कस्टमर सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हैं और उन क्रिएटर और हस्तियों से जुड़ाव महसूस करते हैं जो उन्हें समझ आते हैं और जो उस विषय में पूरी जानकारी रखते हैं जिसके बारे में वे बात कर रहे हैं.
कस्टमर को लाइव चैट के ज़रिए टैलेंस के साथ बातचीत करने, छूट का कोड पाने या नए प्रोडक्ट को सबसे पहले देखने का मौक़ा दें.
ख़रीदारी करने योग्य वीडियो के विशेषज्ञ के रूप में, हमने अलग-अलग अवधि के ब्रॉडकास्ट को अच्छा काम करते देखा है. फ़ॉर्मेट और क्रिएटिव के आधार पर, ये 10 से 30 मिनट लंबे हो सकते हैं. लंबी अवधि वाले ब्रॉडकास्ट में आमतौर पर ऐसे सेगमेंट होते हैं जिसमें क्रिएटर या विशेषज्ञ लाइव चैट के ज़रिए कस्टमर से एंगेज होते हैं.
सोशल कॉन्टेंट के माहौल में, कई कस्टमर बिना आवाज़ के कॉन्टेंट देखते हैं और ख़रीदारी करते हैं, इसलिए ऑन-स्क्रीन ग्राफ़िक्स और CTA हर स्ट्रीम का हिस्सा होते हैं. हम आपके ऐक्टिवेशन के उद्देश्य के आधार पर ऑन-स्क्रीन ग्राफ़िक्स के साइज़, समय और डिज़ाइन को कस्टमाइज़ करते हैं.
ब्रैंड रजिस्टर्ड सेलर Amazon Live Creator ऐप के साथ बिना किसी लागत के स्ट्रीम कर सकते हैं. मैनेज्ड-सर्विस कैम्पेन $125K USD से शुरू होते हैं.
Amazon Live अलग-अलग कैटेगरी के ब्रैंड और क्रिएटर के साथ पार्टरशिप में लाइव और ऑन-डिमांड वीडियो बनाता है: घर, ब्यूटी, इलेक्ट्रॉनिक्स, हॉस्पिटैलिटी, ऑटोमोटिव, फ़ाइनेंशियल सर्विस, सीज़नल थीम (न्यू ईयर न्यू यू, बैक-टू-स्कूल और छुट्टियों के लिए गिफ़्ट), ख़रीदारी इवेंट (Prime Day, ब्लैक फ़्राइडे और साइबर मंडे) और मीडिया पब्लिशर से सांस्कृतिक रूप से सम्बंधित कॉन्टेंट.
ब्रैंड रजिस्टर्ड सेलर किसी भी समय, कहीं भी स्ट्रीम कर सकते हैं. मैनेज्ड सर्विस के ज़रिए, ब्रैंड मौजूदा प्रोग्रामिंग में स्पॉन्सरशिप और इंटिग्रेशन या कस्टम तरीक़े से कहानी शेयर करके स्ट्रीम में प्लेसमेंट की गारंटी दे सकते हैं.
Amazon Live के पास कुछ बेहतरीन टैलेंट का ऐक्सेस है, जिसमें Amazon इन्फ़्लुएंसर प्रोग्राम में शामिल कॉन्टेंट क्रिएटर से लेकर मीडिया हस्तियाँ, सेलिब्रिटी और यहाँ तक कि ब्रैंड की ओर से उपलब्ध कराया गया टैलेंट (जैसे कि ब्रैंड का प्रतिनिधित्व करने वाले सेलिब्रिटी, फ़ाउंडर) शामिल हैं.
कस्टमर जहाँ कॉन्टेंट देख रहे हैं उसके आधार पर आसानी से कॉन्टेंट देखते हुए, Amazon Live कॉन्टेंट से ख़रीदारी कर सकते हैं:
ब्रैंड की ओर से बनाई गई लाइव स्ट्रीम के लिए, मेट्रिक में कुल बिक्री, फ़ॉलोअर, फ़ॉलोअर में बढ़त, म्यूट नहीं किए गए व्यू, वीडियो व्यू, कुल देखने के घंटे, देखने की औसत अवधि, प्रोडक्ट क्लिक, स्ट्रीम किए गए मिनट और पब्लिश किए गए कुल लाइव स्ट्रीम शामिल हैं.
मैनेज्ड सर्विस स्पॉन्सरशिप को फ़ुल-फ़नेल पोस्ट-कैम्पेन रिपोर्टिंग मिलती है. इसमें जागरूकता मेट्रिक (वीडियो इम्प्रेशन, वीडियो व्यू और पहुँच), ASIN-लेवल मेट्रिक (क्लिक-थ्रू रेट (CTR), जानकारी पेज को देखने का रेट (DPVR) और ब्रैंड में नई बिक्री का प्रतिशत और अतिरिक्त मीडिया मेट्रिक (जैसे, इम्प्रेशन, पहुँच, व्यू, CTR, बिक्री में बढ़त, पेज को देखे जाने की संख्या) शामिल होते हैं.
सोर्स:
1,2,4 Kantar, US, जनवरी 2023
3 Amazon Live आंतरिक डेटा, US, 2022