नया क्या है
नए AMC सिग्नल के साथ Amazon Live की परफ़ॉर्मेंस को मापें
कस्टम ऑडियंस बनाएँ और AMC में Amazon Live एंगेजमेंट सिग्नल को ऐक्सेस करके क्रॉस-चैनल परफ़ॉर्मेंस का विश्लेषण करें.
Amazon Live के साथ, ब्रैंड Amazon पर रियल-टाइम वीडियो के ज़रिए ख़रीदारी के अनुभव होस्ट करते हैं. इसमें दिलचस्प कहानियाँ, सोशल इंटरैक्शन और आसानी से ख़रीदारी करने की क्षमता शामिल है.
Amazon Live कस्टमर को एंगेज करने, पहचानने योग्य क्रिएटर का फ़ायदा उठाने और प्रोडक्ट की खोज और ख़रीदने के विचार को बढ़ाने के लिए ब्रैंड को एक इंटरैक्टिव टूल देकर Amazon पर सोशल कॉमर्स को सक्षम बनाता है. कैम्पेन का उद्देश्य चाहे जो भी हो, Amazon Live ब्रैंड को जानकारी और प्रेरणा देने वाले कॉन्टेंट अनुभव बनाने में मदद करता है. साथ ही, यह फ़ुल-फ़नेल कैम्पेन चलाने के लिए क्रिएटिव एसेट का सुइट भी देता है.
ऑडियंस जो Amazon Live कैम्पेन और कम से कम किसी एक अन्य ऐड प्रोडक्ट को देखती है, उनमें Amazon Live कैम्पेन न देखने वालों की तुलना में ख़रीदारी रेट 17 गुना ज़्यादा देखा गया.1
जिन ऑडियंस ने Amazon Live कैम्पेन के क्रिएटिव एसेट (जैसे डिस्प्ले ऐड या ऑनलाइन वीडियो ऐड) देखे, साथ ही कम से कम एक अन्य ऐड प्रोडक्ट भी देखा, उन्होंने Amazon Live कैम्पेन न देखने वालों की तुलना में 55% ज़्यादा ब्रैंडेड सर्च रेट दिखाया.2
Amazon Live के ख़रीदार कहते हैं कि ख़रीदारी इवेंट मज़ेदार होते हैं और उन्हें व्यस्त रखते हैं.3
Amazon Live के ख़रीदार लाइव ख़रीदारी करते समय अपनी ख़रीदारी को लेकर आश्वस्त महसूस करते हैं.4
Amazon Live को अपनी व्यापक मार्केटिंग रणनीति के हिस्से के तौर पर शामिल करें, लाइव शॉपिंग कॉन्टेंट और गहन ब्रैंड स्टोरीटेलिंग का फ़ायदा उठाकर, कई माध्यमों से ख़रीदारी योग्य कैम्पेन को रणनीतिक तौर से बढ़ावा दें. Amazon Live के कॉन्टेंट को आपके Brand Store, Amazon.com/live के मोबाइल और वेब अनुभवों, Prime Video और Fire TV पर मौजूद Amazon Live के मुफ़्त, ऐड-सपोर्ट टीवी (FAST) चैनल और टार्गेटेड मीडिया और सोशल मीडिया कॉन्टेंट में जोड़ा जा सकता है, जिससे आप कस्टमर तक वहाँ पहुँच सकते हैं जहाँ वे अपना समय बिताते हैं.
*ध्यान दें: Amazon.com/live के मोबाइल और वेब अनुभव सिर्फ़ भारत और अमेरिका में उपलब्ध हैं. Amazon Live FAST चैनल सिर्फ़ अमेरिका में Fire TV और Prime Video पर उपलब्ध है.
शो-ऐंड-टेल फ़ॉर्मेट कस्टमर को रियल लाइफ़ में प्रोडक्ट विजुअलाइज़ कर पाने में मदद करता है. इससे ब्रैंड प्रोडक्ट के फ़ायदे, यूज़ केस और वैल्यू प्रपोज़िशन शोकेस कर सकते हैं. कस्टमर, लाइव सवाल पूछ सकते हैं और ब्रैंड ख़ास डील और रिवॉर्ड पेश कर सकते हैं.
Amazon Live होस्ट, मीडिया हस्तियों और सेलिब्रिटी इन्फ़्लुएंसर का इस्तेमाल करें. उनकी ख़ास पहचान का फ़ायदा उठाकर ब्रैंड स्टोरीटेलिंग डिलीवर करें और अपनी सामाजिक पहुँच बढ़ाएँ.
चाहे कस्टम कैम्पेन बनाना हो या मौजूदा Amazon Live प्रोग्रामिंग में शामिल होना हो, हम लाइव और ख़रीदारी करने योग्य वीडियो कॉन्टेंट बनाने में विशेषज्ञ हैं. हम किसी भी एडवरटाइज़िंग ज़रूरत के लिए शुरू से अंत तक क्रिएटिव एसेट ऑफ़र करते हैं.
सर्वे में शामिल 90% Amazon Live ख़रीदारों ने Amazon Live स्ट्रीम देखते हुए नया प्रोडक्ट खोजा.5
ब्रैंड Amazon Live Creator App डाउनलोड कर सकते हैं और आज ही शुरुआत करने के लिए सुझाव, तरकीबें और ट्यूटोरियल को रिव्यू कर सकते हैं या मैनेज्ड सर्विस के ज़रिए Amazon Live के साथ काम कर सकते हैं. इसमें या तो ब्रैंड द्वारा बनाया गया कॉन्टेंट शामिल होता है या टैलेंट बुकिंग, प्रमोशनल मीडिया रणनीति, पक्की प्लेसमेंट और कैम्पेन के बाद की फ़ुल-फ़नेल रिपोर्टिंग के साथ हमारा शुरू से अंत तक का प्रोडक्शन सपोर्ट शामिल होता है. अपनी Amazon Ads अकाउंट टीम से संपर्क करें या ज़्यादा सहायता पाने के लिए हमसे संपर्क करें.
जानें कि Amazon Live और Amazon Ads ने एक ग्रोसरी ब्रैंड के लिए बिक्री की व्यस्त अवधि के दौरान, ब्रैंडेड कॉन्टेंट के ज़रिए जागरूकता और ख़रीदने पर विचार बढ़ाने में किस तरह मदद की.
मुख्य बातें
मिले-जुले कैम्पेन CPG बेंचमार्क की तुलना में पूरे कैम्पेन के लिए 74% से ज़्यादा CTR 6
CPG बेंचमार्क की तुलना में पूरे कैम्पेन के लिए 14% से ज़्यादा ROAS 7
देखें कि Tree Hut ने नए लाइफ़स्टाइल प्रोडक्ट लॉन्च करने के लिए जागरूकता और बिक्री की गति बढ़ाने के मक़सद से ब्रैंडेड Amazon Live स्ट्रीमिंग इवेंट सहित नए प्रोडक्ट कैम्पेन का इस्तेमाल किस तरह किया.
मुख्य बातें
Tree Hut का हैंड वॉश लॉन्च नए प्रोडक्ट कैम्पेन के साथ 41% तेज़ी से बिक्री के लक्ष्य तक पहुँच गया8
ज़्यादा CTR बनाम Amazon Live बेंचमार्क9
पता करें कि Samsung ने Amazon Live को यूके में कैसे लाया और अपनी नई Galaxy S25 सीरीज़ के लिए एक इनोवेटिव फ़ुल-फ़नेल कैम्पेन शुरू किया.
मुख्य बातें
Amazon पर Samsung के सभी कैम्पेन की बिक्री का 32% Amazon Live मीडिया से प्रभावित था10
रिसोर्स

ब्रैंड यह कस्टमाइज़ करना चुन सकते हैं कि Amazon Live शॉपिंग विजेट उनके Brand Store पर कितनी देर तक दिखाई देगा, स्ट्रीम समाप्त होने के बाद 60 दिनों तक कॉन्टेंट डिस्प्ले होता है, जो कॉन्टेंट में उनकी भागीदारी के हिस्से के तौर पर सुरक्षित टैलेंट एग्रीमेंट पर निर्भर करता है. विजेट को Brand Store के सबसे ज़्यादा देखे जाने वाले पेज पर रखा जा सकता है और ख़ास कॉन्टेंट को हाइलाइट करने के लिए ब्रैंड एक स्ट्रीम (फ़ुल प्लेलिस्ट के बजाय) पिन कर सकते हैं. अपने Brand Store में विजेट जोड़ने के बारे में ज़्यादा जानें.
हाँ. अमेरिका में Amazon Live उन बिज़नेस के लिए उपलब्ध है जो Amazon पर नहीं बेचते हैं. कई ब्रैंड ने अलग-अलग इंडस्ट्री में Amazon Live का सही से इस्तेमाल किया है, जिनमें शामिल हैं: मनोरंजन (Wicked), ट्रैवल (Visit Florida, Virgin Voyages) और ऑटो (Hyundai).
कस्टमर जहाँ कॉन्टेंट देख रहे हैं उसके आधार पर आसानी से इंटीग्रेटेड तरीके से Amazon Live कॉन्टेंट से ख़रीदारी कर सकते हैं:
ब्रैंड की ओर से बनाई गई लाइवस्ट्रीम के लिए, मेट्रिक में कुल बिक्री, फ़ॉलोअर, फ़ॉलोअर में बढ़त, म्यूट नहीं किए गए व्यू, वीडियो व्यू, देखने के कुल घंटे, देखने की औसत अवधि, प्रोडक्ट क्लिक, स्ट्रीम किए गए मिनट और पब्लिश की गई कुल लाइवस्ट्रीम शामिल हैं.
मैनेज्ड सर्विस स्पॉन्सरशिप को फ़ुल-फ़नेल पोस्ट-कैम्पेन रिपोर्टिंग मिलती है. इसमें जागरूकता मेट्रिक (वीडियो इम्प्रेशन, वीडियो व्यू और पहुँच), ASIN-लेवल मेट्रिक (क्लिक-थ्रू रेट (CTR), जानकारी पेज को देखने का रेट (DPVR) और ब्रैंड में नई बिक्री का प्रतिशत और सपोर्टिंग मीडिया मेट्रिक (इम्प्रेशन, पहुँच, व्यू, CTR, बिक्री में बढ़त, पेज को देखे जाने की संख्या) शामिल होते हैं. Amazon Marketing Cloud (AMC) में अब Amazon Live सिग्नल शामिल हैं, जिससे एडवरटाइज़र Amazon Live का ज़्यादा फ़्लेक्सिबिलिटी के साथ मूल्यांकन कर सकते हैं और कस्टम ऑडियंस बना सकते हैं.
सोर्स