ऑनलाइन वीडियो बनाने और वीडियो बेहतर करने के लिए वीडियो क्रिएटिव बिल्डर

15 फ़रवरी, 2021

क्या लॉन्च किया गया है?

अब आप वीडियो क्रिएटिव बिल्डर का इस्तेमाल करके ‘इस्तेमाल के लिए तैयार’ कस्टमाइज़ किए गए टेम्प्लेट के सेलेक्शन से जल्दी और आसानी से नए वीडियो क्रिएटिव बनाएं. आप सोशल मीडिया या टीवी पर इस्तेमाल किए जाने वाले मौजूदा वीडियो को प्रोडक्ट और ब्रैंड इमेज की मदद से बेहतर भी कर सकते हैं. इससे परफ़ॉर्मेंस वाले कैम्पेन चलाने में मदद मिल सकती है.

यह क्यों ज़रूरी है?

अगर आप Amazon पर प्रोडक्ट बेचते हैं, तो आप अपने जानकारी पेज से प्रोडक्ट इमेज लेकर वीडियो बना सकते हैं या उसे बेहतर कर सकते हैं और Amazon को-ब्रैंडिंग और स्टार रेटिंग या Prime योग्यता बैज जैसे एट्रिब्यूट का इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर आप Amazon सेलर नहीं हैं, तो आप अपने खुद के प्रोडक्ट और ब्रैंड इमेज अपलोड कर सकते हैं. आप स्टैंडर्ड बैकग्राउंड का इस्तेमाल कर सकते हैं या Amazon के Photoshop टेम्प्लेट के साथ बने कस्टम बैकग्राउंड अपलोड कर सकते हैं. आप अलग-अलग ऑडियंस के लिए अलग-अलग मैसेजिंग के साथ एक्सपेरिमेंट करते हुए, वीडियो के कई वर्शन को टेस्ट कर सकते हैं. वीडियो क्रिएटिव बिल्डर को Amazon DSP में क्रिएटिव मेन्यू में नए क्रिएटिव को चुनकर ऐक्सेस किया जा सकता है.

हमारे ब्लॉग पर ज़्यादा जानकारी पाएं.

यह सुविधा इन देशों में उपलब्ध है

देश

उत्तरी अमेरिका
  • CA
  • MX
  • US
दक्षिणी अमेरिका
  • BR
यूरोप
  • DE
  • ES
  • FR
  • IT
  • NL
  • UK
मिडल ईस्ट
  • KSA
  • UAE
एशिया पैसिफ़िक
  • AU
  • IN
  • JP

एडवरटाइज़र

  • मैनेज्ड सर्विस
  • सेल्फ़-सर्विस
  • चैनल

  • Amazon DSP