unBoxed 2025 | लॉन्च की घोषणा

क्रिएटिव एजेंट के ज़रिए कैम्पेन और एसेट बनाने का तरीका बदलें

 क्रिएटिव एजेंट

11 नवंबर, 2025

unBoxed 2025

हमारी सालाना कॉन्फ़्रेंस Amazon Ads Unboxed में हम ऐसे ऐड सोल्यूशन को दिखाते हैं, जिससे सभी तरह के बिज़नेस को उनके सफ़र के हर स्टेज में कस्टमर से जुड़ने में मदद मिलती है. इस अपडेट में इस साल के इवेंट में घोषित कॉन्टेंट शामिल है.

क्या लॉन्च किया गया है?

क्रिएटिव एजेंट एजेंटिक AI क्रिएटिव सोल्यूशन है, जिससे जटिल क्रिएटिव बनाने का तरीका बदल जाता है और एडवरटाइज़र को क्रिएटिव पार्टनर और रणनीतिकार तुरंत उपलब्ध कराता है. क्रिएटिव स्टूडियो में एजेंटिक AI टूल के रूप में सितंबर में घोषित किया गया, जिससे एडवरटाइज़र को उनकी क्रिएटिविटी और ऐड से जुड़ी संभावनाओं में बहुत आगे बढ़ने की सुविधा मिलती है. क्रिएटिव एजेंट अब यूनिफ़ाइड Amazon Ads कंसोल में उपलब्ध है और अब Streaming TV ऐड बना सकता है.

यह एंड-टू-एंड ऑटोमेशन टूल Amazon के सिग्नल को बातचीत वाले गाइडेंस के साथ जोड़ता है, ताकि हाई-क्वालिटी वाले एडवरटाइज़िंग कॉन्टेंट को जल्दी और बिना किसी लागत के तैयार किया जा सके. एडवरटाइज़र अपनी ब्रैंड पहचान और मैसेजिंग को दिखाने वाले Display, वीडियो और ऑडियो क्रिएटिव एसेट के कई वेरिएशन बना सकते हैं.

बातचीत वाले गाइडेंस के साथ ऐड बनाने का तरीका बदलें

यह अहम क्यों है?

क्रिएटिव एजेंट एडवरटाइज़र को ख़ास महारत के बिना प्रोफ़ेशनल-क्वालिटी वाले एसेट बनाने में मदद करके कैम्पेन के विकास में बहुत बड़ा बदलाव लाता है. यह सोल्यूशन Amazon की रिटेल इंटेलिजेंस और ब्रैंड सिग्नल का फ़ायदा उठाता है, ताकि प्रोडक्शन की समयसीमा और लागत को कम करते हुए Amazon Ads में ब्रैंड सुरक्षा और अनुपालन पक्का किया जा सके. इससे एडवरटाइज़र को सभी ऐड फ़ॉर्मेट में बेहतर पहुँच और एंगेजमेंट के साथ अपनी एडवरटाइज़िंग की मौजूदगी बढ़ाने में मदद मिलती है.

यह फ़ीचर किन देशों में उपलब्ध है?

  • उत्तरी अमेरिका: संयुक्त राज्य अमेरिका

इसका इस्तेमाल कौन कर सकता है?

  • वेंडर
  • रजिस्टर्ड सेलर
  • मैनेज्ड-सर्विस एडवरटाइज़र
  • सेल्फ़-सर्विस वाले एडवरटाइज़र

इसे कहाँ से ऐक्सेस किया जा सकता है?