unBoxed 2025 | लॉन्च की घोषणा

कैम्पेन मैनेजर को नए तरीक़े से डिज़ाइन किया गया: अपने Amazon Ads अनुभव को आसान बनाएँ

unBoxed

10 नवंबर, 2025

unBoxed 2025

हमारी सालाना कॉन्फ़्रेंस Amazon Ads Unboxed में हम ऐसे ऐड सोल्यूशन को दिखाते हैं, जिससे सभी तरह के बिज़नेस को उनके सफ़र के हर स्टेज में कस्टमर से जुड़ने में मदद मिलती है. इस अपडेट में इस साल के इवेंट में घोषित कॉन्टेंट शामिल है.

क्या लॉन्च किया गया है?

कैम्पेन मैनेजर अब नए सेंट्रलाइज्ड हब के रूप में तैयार किया गया है, जहाँ स्पॉन्सर्ड ऐड, मल्टीमीडिया सोल्यूशन और Amazon DSP एक ही ऐड प्लेटफ़ॉर्म पर जुड़ जाते हैं. इससे एडवरटाइज़र के लिए काम करना आसान, फ़ैसले और समझदारी से लेना और पूरे सिस्टम को एक जगह से मैनेज करना बहुत आसान हो जाता है.

AI से चलने वाला कैम्पेन मैनेजर अब फ़्रैगमेंटेड वर्कफ़्लो की जगह ऐसे सेंट्रलाइज्ड कमांड सेंटर के रूप में काम करता है, जिससे सेटअप, मैनेजमेंट और ऑप्टिमाइज़ेशन की पूरी प्रक्रिया आसान हो जाती है, ताकि समय बचे, कार्यक्षमता में सुधार और परफ़ॉर्मेंस और बेहतर हो. स्मार्ट सर्च, गाइडेंस कार्ड, मल्टी-अकाउंट मैनेजमेंट, यूनिवर्सल “+” कैम्पेन बटन, और क्रॉस-प्रोडक्ट कैम्पेन व्यू और डेटा टेबल जैसे फ़ीचर की मदद से, एडवरटाइज़र अहम जानकारी देख सकते हैं, सुझावों को लागू कर सकते हैं और रियल टाइम में एक्शन ले सकते हैं. स्टैंडर्ड रिपोर्टिंग और कंसोलिडेटेड KPI बार के ज़रिए, एडवरटाइज़र अपने सभी कैम्पेन और चैनल को एक ही जगह से साफ़ तौर पर देख सकते हैं, जिससे वे एक ही जगह पर ज़्यादा समझदारी से, डेटा के आधार पर फैसले ले सकते हैं और परफ़ॉर्मेंस को ज़्यादा भरोसे के साथ मैनेज कर सकते हैं.

शुरुआती टेस्टिंग में देखा गया कि कैम्पेन मैनेजर में स्मार्ट सर्च का इस्तेमाल करने वाले एडवरटाइज़र ने बोली को ऑप्टिमाइज़ करने वाले वर्कफ़्लो का समय 26% तक कम कर दिया, जिससे उनकी टीम अब टाइम लेने वाले कामों की बजाय स्ट्रैटेजी पर ज़्यादा फ़ोकस कर पा रही है.

कैम्पेन मैनेजर एक्सप्लोर करें

कस्टमर की कहानियाँ

एरिन (छोटे बिज़नेस एडवरटाइज़र) से मिलें

एरिन लाइफ़स्टाइल ब्रैंड की मार्केटिंग देखती हैं, जिसके अंदर कई सब-ब्रैंड आते हैं. जब एरिन कैम्पेन मैनेजर में लॉगिन करती हैं, तो ‘All View’ वाले सेक्शन में Sponsored Products और Sponsored Brands दोनों का परफ़ॉर्मेंस एक ही जगह पर दिखता है. KPI बार की मदद से, इम्प्रेशन, क्लिक, ब्रैंड सर्च और ख़रीदारी की रिव्यू करती हैं, ताकि समझ सके कि किससे बेहतर नतीजे मिल रहे हैं.

स्मार्ट सर्च की मदद से, एरिन “SP, इम्प्रेशन > 1000, ख़रीदारी > 0 से ज़्यादा” टाइप करती हैं और चौतरफ़ा कैम्पेन डेटा तालिका तुरंत फ़िल्टर करती हैं, ताकि रिव्यू के लिए कैम्पेन को हाइलाइट कर सकें. “बिक्री बढ़ाएँ” गाइडेंस कार्ड में एरिन को ऐसे प्रोडक्ट दिखाता है, जिनका अभी एडवरटाइज़ नहीं किया जा रहा है और जिनका वह लाभ उठा सकती हैं. एरिन एक क्लिक में फ़िक्स को लागू करती हैं और डिस्प्ले रिटारगेटिंग कैम्पेन (स्मार्ट मोड में) शुरू करने के लिए यूनिवर्सल “+” बटन का इस्तेमाल करती हैं. यह पूरी प्रक्रिया उसी वर्कस्पेस के भीतर होती है.

निखिल (ब्रैंड मार्केटिंग मैनेजर) से मिलें

निखिल सीनियर ट्रेडर हैं और ये रिटेल और एंटरटेनमेंट के 15 से ज़्यादा क्लाइंट अकाउंट मैनेज करते हैं. जब वह कैम्पेन मैनेजर में लॉगिन करता है, तो उसे ‘All View’ वाले सेक्शन में स्पॉन्सर्ड ऐड और Amazon DSP की मल्टीमीडिया सोल्यूशन से जुड़े क्रॉस-चैनल इनसाइट दिखते हैं.

मल्टी-अकाउंट मैनेजमेंट की मदद से, वे वर्कस्पेस से बाहर निकले बिना क्लाइंट अकाउंट के बीच स्विच कर सकते हैं. KPI बार प्रमुख मेट्रिक—इम्प्रेशन, क्लिक और जानकारी वाले पेज व्यूज़ को हाइलाइट करता है, जिससे समस्याओं की तुरंत पहचान करने में मदद मिलती है. गाइडेंस कार्ड की मदद से, वे कन्वर्शन पाथ की रिव्यू करते हैं, जिसमें दिखाया गया है कि कस्टमर Amazon DSP ऐड से ख़रीदारी करने के लिए कैसे आगे बढ़ते हैं. इसके बाद, पैकिंग समस्याओं की पहचान करने के लिए स्मार्ट सर्च (“जोखिम पर बजट> 10%, डिलीवरी रेट < 70%”) का इस्तेमाल करते हैं. ऐड एजेंट की मदद से, वे एक साथ बोली एडजस्टमेंट की सुविधा लागू करते हैं और नए क्रॉस-प्रोडक्ट रिटारगेटिंग कैम्पेन लॉन्च करने के लिए यूनिवर्सल “+” बटन पर क्लिक करते हैं—यह सब एक ही कमांड सेंटर से किया जाता है.

यह अहम क्यों है?

आज के एडवरटाइज़िंग इंडस्ट्री में, कैम्पेन मैनेज करना अक्सर अलग-अलग टूल्स और अलग रिपोर्टिंग सिस्टम के बीच नेविगेट करने जैसा होता है, जिससे फ़ैसले लेने की प्रक्रिया धीमी हो जाती है और अनावश्यक जटिलता बढ़ जाती है. हमने एडवरटाइज़र से सीधे सुना है कि बोलियों को एडजस्ट करने या बजट को फिर से आवंटित करने जैसे आसान काम में अपेक्षित क्लिक की तुलना में दोगुना समय लग सकता है.

AI से चलने वाले कैम्पेन मैनेजर की मदद से आप अपने सभी कैम्पेन—स्पॉन्सर्ड ऐड से लेकर वीडियो, डिस्प्ले और ऑडियो ऐड को एक ही जगह से मैनज कर सकते हैं, जिससे एडवरटाइज़र के लिए योजना बनाना, ऐक्टिवेट करना और परफ़ॉर्मेंस को मापना आसान हो जाता है. क्लिकों को कम करके और वर्कफ़्लो को आसान बनाकर, एडवरटाइज़र तेज़ी से आगे बढ़ सकते हैं, वास्तविक समय में ऑप्टिमाइज़ कर सकते हैं, और सेटअप में समय गंवाए बिना रणनीति पर ज्यादा ध्यान दे सकते हैं, जिससे हर कैम्पेन में स्मार्ट और डेटा पर आधारित फ़ैसले लिए जा सकें.

यह फ़ीचर किन देशों में उपलब्ध है?

  • उत्तरी अमेरिका: संयुक्त राज्य अमेरिका, कनाडा, मेक्सिको
  • दक्षिणी अमेरिका: ब्राज़ील
  • यूरोप: जर्मनी, स्पेन, फ़्रांस, इटली, यूनाइटेड किंगडम, बेल्जियम, स्विट्ज़रलैंड, पोलैंड, तुर्की, ऑस्ट्रिया, नीदरलैंड्स, स्वीडन, फ़िनलैंड, नॉर्वे, आयरलैंड, डेनमार्क, लक्ज़मबर्ग
  • मिडल ईस्ट: सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, इज़राइल, मिस्र, मोरक्को, बहरीन, कुवैत
  • एशिया पैसिफ़िक: ऑस्ट्रेलिया, भारत, जापान, चीन, न्यूज़ीलैंड, सिंगापुर

इसका इस्तेमाल कौन कर सकता है?

बीटा वर्ज़न फ़िलहाल चुनिंदा एडवरटाइज़र और पार्टनर के लिए उपलब्ध है. इस साल के अंत तक इसे और ज़्यादा लोगों के लिए लॉन्च करने की योजना बनाई गई है, जब कैम्पेन मैनेजर Amazon DSP (पहले Amazon DSP) के स्पॉन्सर्ड ऐड और/या मल्टीमीडिया सोल्यूशन का इस्तेमाल करने वाले सभी एडवरटाइज़र और पार्टनर के लिए उपलब्ध हो जाएगा. मौजूदा कैम्पेन डेटा, अनुमतियाँ और रिपोर्टिंग अपने-आप इंटीग्रेट हो जाती हैं, जिससे एडवरटाइज़र इंटीग्रेटेड KPI, परफ़ॉर्मेंस मेट्रिक देख सकते हैं और सीधे नए वर्कस्पेस से कैम्पेन मैनेज कर सकते हैं.

इसे कहाँ से ऐक्सेस किया जा सकता है?

एक्सेस पाने के लिए, कृपया योग्यता और ऑनबोर्डिंग सहायता के लिए अपने Amazon Ads एक्ज़ीक्यूटिव से संपर्क करें.

सोर्स

1 आंतरिक Amazon Ads रिपोर्ट: स्मार्ट सर्च एडॉप्शन इम्पैक्ट, जून/अगस्त 2025. अमेरिकी एडवरटाइज़र ने स्मार्ट सर्च इस्तेमाल करने से पहले और बाद में परफ़ॉर्मेंस की तुलना की. अलग-अलग एडवरटाइज़र और मार्केट की स्थिति के हिसाब से नतीजे अलग-अलग हो सकते हैं.