Sponsored Products, प्रीसेट कैम्पेन सेटिंग के साथ कैम्पेन लॉन्च करते हैं

28 जुलाई, 2023

क्या लॉन्च किया गया है?

Sponsored Products, एडवरटाइज़िंग कंसोल के ज़रिए प्रीसेट के साथ कैम्पेन लॉन्च करता है. एडवरटाइज़र अब प्रीसेट कैम्पेन सेटिंग जैसे कि रोज़ का बजट, बोली लगाने की रणनीति, टार्गेटिंग रणनीति और सम्बंधित बोलियों के साथ नए Sponsored Products कैम्पेन शुरू कर सकते हैं. इस फ़ीचर के साथ, एडवरटाइज़र को योग्य प्रोडक्ट की एक सूची प्राप्त होती है जो उनकी बिक्री क्षमता के आधार पर एडवरटाइज़िंग के लिए अच्छे होते हैं, और उन प्रोडक्ट के लिए सभी कैम्पेन सेटिंग प्राप्त करते हैं. ये प्री-पॉप्युलेट वाली कैम्पेन सेटिंग मिलते-जुलते प्रोडक्ट वाले पिछले परफ़ॉर्मेंस कैम्पेन पर आधारित होती हैं और एडवरटाइज़ किए जा रहे प्रोडक्ट के हिसाब से बनाई गई हैं. एडवरटाइज़र को हर कैम्पेन के लिए अनुमानित परफ़ॉर्मेंस डेटा जैसे इम्प्रेशन, क्लिक और कन्वर्शन भी मिलते हैं.

प्रीसेट कैम्पेन व्यू

प्रीसेट कैम्पेन व्यू

यह क्यों ज़रूरी है?

यह फ़ीचर एडवरटाइज़र को प्रोडक्ट की बिक्री क्षमता के आधार पर एडवरटाइज़िंग के लिए अच्छे प्रोडक्ट की पहचान करने में मदद करता है. साथ ही, एडवरटाइज़ किए जा रहे प्रोडक्ट के हिसाब से सभी कैम्पेन सेटिंग उपलब्ध कराता है. यह एडवरटाइज़र को टार्गेटेड कैम्पेन को जल्दी से सेट अप करने में मदद करता है. एडवरटाइज़र अपने कैम्पेन को प्रीसेट के साथ लॉन्च कर सकते हैं या ज़रूरत पड़ने पर बदलाव कर सकते हैं. अपने प्रोडक्ट के हिसाब से प्रीसेट के साथ कैम्पेन लॉन्च करके, एडवरटाइज़र यह भी जान सकते हैं कि अपने ख़ुद के कैम्पेन को ऑप्टिमल सेटिंग के ज़रिे किस तरह बनाएँ.

इसे कहाँ से ऐक्सेस किया जा सकता है?

  • एडवरटाइज़िंग कंसोल

इसका इस्तेमाल कौन कर सकता है?

  • सेल्फ़-सर्विस
  • सेलर

यह फ़ीचर कहाँ उपलब्ध है?

उत्तरी अमेरिका
  • CA
  • US
एशिया पैसिफ़िक
  • IN
  • JP

आज ही किसी अकाउंट एक्ज़ीक्यूटिव से संपर्क करें

कस्टमर को ख़ुश करने और बेहतर नतीजे पाने के लिए आज ही हमारे साथ अपना सफ़र शुरू करें.

आपने कहा, हमने सुना

यह लॉन्च या फ़ीचर अपडेट एडवरटाइज़र की ओर से दिए गए फ़ीडबैक का नतीजा है