Amazon मार्केटिंग क्लाउड (बीटा) के साथ Amazon Ad Server के इंटीग्रेशन का इस्तेमाल करके अपनी क्रॉस-मीडिया परफ़ॉर्मेंस को अच्छे से समझें
26 अक्टूबर, 2022
क्या लॉन्च किया गया है?
Amazon Marketing Cloud (AMC) के साथ Amazon Ad Server (इससे पहले Sizmek Ad Suite) का इंटीग्रेशन होने से एडवरटाइज़र उनके व्यापक मीडिया और क्रिएटिव रणनीति के बारे में जानकारी के साथ अपने Amazon Ads मार्केटिंग कैम्पेन के बारे में जानकारी को कंबाइन कर सकते हैं. एडवरटाइज़र प्राइवेसी के हिसाब से माहौल में एडवांस सवाल बना सकते हैं जो उनके क्रिएटिव,ऑडियंस और उनके मीडिया निवेश की प्रभावकारिता के बारे में ज़रूरी सवालों के जवाब देने में मदद करते हैं. मीडिया ख़रीदारी की चौतरफ़ा जानकारी, एडवरटाइज़र को ज़्यादा इनसाइट पाने में मदद करती है. इसका इस्तेमाल, एडवरटाइज़िंग के नतीजों को बेहतर बनाने के लिए किया जाता है.
यह क्यों ज़रूरी है?
यह इंटीग्रेशन, कई तरह के इस्तेमाल किए जा सकने वाले इनसाइट देता है. इससे, कस्टमर की समझ को बेहतर बनाने और कैम्पेन ऑप्टिमाइज़ेशन को सूचित करने में मदद मिल सकती है. उदाहरण के लिए, एडवरटाइज़र Amazon कन्वर्शन पर गैर-Amazon मीडिया के असर को माप सकते हैं और Amazon DSP के ज़रिए ख़रीदे गए ऐड से परे देखकर, ज़्यादा व्यापक क्रॉस-चैनल एट्रिब्यूशन पा सकते हैं. मीडिया ख़रीदारी के ऑडियंस इनसाइट, कस्टमर जहाँ भी समय बिताते हैं वहाँ मेजरमेंट करने में मदद करते हैं. जिससे, ज़्यादा ख़रीदारी करने वाली ऑडियंस का पता चलता है. यह एडवरटाइज़र को मार्केटिंग फ़नल के हर चरण में अपनी प्लानिंग रणनीति को फ़ाइन-ट्यून करने और उसके अनुसार क्रिएटिव मैसेज तैयार करने में मदद करता है.
यहाँ AMC क्वेरी एडिटर का उदाहरण है
Amazon Ad Server फ़ील्ड के साथ AMC क्वेरी एडिटर
यह फ़ीचर कहाँ उपलब्ध है?
- CA
- MX
- US
- DE
- ES
- FR
- IT
- UK
- UAE
- AU
- IN
- JP
इसे कहाँ से ऐक्सेस किया जा सकता है?
- AMC UI या API
इसका इस्तेमाल कौन कर सकता है?
- रजिस्टर किए हुए AMC यूज़र जो Amazon Ad Server का इस्तेमाल करते हैं
- मैनेज्ड सर्विस
- सेल्फ़-सर्विस
यह फ़ीचर बीटा वर्शन में उपलब्ध है. साथ ही, यह ब्रैंड और एजेंसी के AMC कस्टमर के लिए उपलब्ध है. इसके अलावा, जो सेल्फ़-सर्विस या मैनेज्ड सर्विस क्षमता में Amazon Ad Server का इस्तेमाल करते हैं उनके लिए भी उपलब्ध है. UI या API के ज़रिए Amazon मार्केटिंग क्लाउड में Amazon Ad Server सिग्नल पूछे जा सकते हैं.