लॉन्च की घोषणा

AI इमेज जनरेशन अब एडिटिंग प्रोडक्ट स्केल और पोजीशन को सपोर्ट करता है

27 जून, 2024

क्या लॉन्च किया गया है?

हमने एडवरटाइज़िंग कंसोल में इमेज जनरेटर प्रोडक्ट और Sponsored Brands, Sponsored Display, Posts और Stores कैम्पेन बिल्डर के लिए जनरेशन विजेट पर एडिटिंग की नई क्षमताएँ पेश की हैं. यह नया फ़ीचर संयुक्त राज्य अमेरिका, कनाडा, मेक्सिको, यूनाइटेड किंगडम, जर्मनी, फ़्रांस, इटली और स्पेन में उपलब्ध है. एडिटिंग की इस क्षमता के साथ, एडवरटाइज़र अब ओरिजिनल इमेज बैकग्राउंड में कम से कम बदलाव करके, AI से जनरेट की गई इमेज पर किसी प्रोडक्ट की पोजीशन और साइज़ को एडजस्ट कर सकते हैं.

ओरिजिनल प्रोडक्ट साइज़ और पोजीशन के हिसाब से जेनरेट की गई इमेज

ओरिजिनल प्रोडक्ट साइज़ और पोजीशन के हिसाब से जेनरेट की गई इमेज, जो एडिट पैनल में शोकेस होती है:

नए प्रोडक्ट साइज़ और पोजीशन के हिसाब से जेनरेट की गई इमेज

नए प्रोडक्ट साइज़ और पोजीशन के हिसाब से जेनरेट की गई इमेज, जो एडिट पैनल में शोकेस होती है:

बदलाव किए गए प्रोडक्ट साइज़ और पोजीशन के साथ जनरेट की गई इमेज के नए विकल्प

बदलाव किए गए प्रोडक्ट साइज़ और पोजीशन के साथ जनरेट की गई इमेज के नए विकल्प, जो एडिट पैनल में शोकेस होते हैं:

यह क्यों ज़रूरी है?

यह प्रोडक्ट स्केल और पोजीशन एडिटिंग की नई क्षमता, एडवरटाइज़र को बेहतर क्रिएटिव कंट्रोल देती है. पहले, एडवरटाइज़र AI से इमेज जनरेट कर सकते थे, लेकिन इमेज में प्रोडक्ट के साइज़ या पोजीशन में बदलाव नहीं कर सकते थे. नए फ़ीचर के साथ, एडवरटाइज़र अब बैकग्राउंड इमेज में कम से कम बदलाव करके, AI से जनरेट की गई इमेज पर किसी प्रोडक्ट की पोजीशन और साइज़ में बदलाव कर सकते हैं. एडवरटाइज़िंग की ज़रूरी शर्तों को पूरा करने के लिए, साइज़ और पोजीशन के साथ बेहतर तरीक़े से प्रोडक्ट को दिखा सकते हैं.

यह फ़ीचर किन देशों में उपलब्ध है?

  • उत्तरी अमेरिका: संयुक्त राज्य अमेरिका, कनाडा, मेक्सिको
  • यूरोप: जर्मनी, स्पेन, फ़्रांस, इटली, यूनाइटेड किंगडम

इसका इस्तेमाल कौन कर सकता है?

  • वेंडर
  • रजिस्टर किए हुए सेलर
  • मैनेज्ड-सर्विस
  • सेल्फ़-सर्विस

इसे कहां से एक्सेस किया जा सकता है?

API के हिसाब से

  • [मौजूदा समय में क्लोज़्ड बीटा में] थर्ड-पार्टी API यूज़र के लिए, हमने नया API SubmitImageGeneratorEditProductTasks पेश किया है. इसमें, नए प्रोडक्ट इमेज पोजीशन मेटाडेटा के साथ पोस्ट जनरेशन अनुरोध भेजने की उम्मीद है - एडजस्ट की गई इमेज की टॉप , बाईं , चौड़ाई और ऊँचाई की पोजीशन.