मेक्सिको में सेलर के लिए क्रेडिट कार्ड से पेमेंट
12 जनवरी 2021
क्या लॉन्च किया गया है?
12 जनवरी, 2021 से, Amazon.com.mx पर सेलर Amazon.com.mx पर ऐड देने के लिए Sponsored Products और/या Sponsored Brands का इस्तेमाल करने से जनरेट हुए अपनी एडवरटाइज़िंग फ़ीस का पेमेंट करने के लिए क्रेडिट कार्ड (Visa, MasterCard, Amex) का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह Amazon.com.mx पर सेलर को अन्य देशों में उपलब्ध एक जैसे पेमेंट के तरीकों का ऐक्सेस देता है.
यह क्यों ज़रूरी है?
क्रेडिट कार्ड को स्पॉन्सर्ड ऐड पेमेंट के तरीके के रूप में ऐक्टिवेट करने से पहले, Amazon.com.mx पर सेलर ने अपने सेलर अकाउंट बैलेंस से अपनी एडवरटाइज़िंग फ़ीस का पेमेंट किया करते थे. इसके लिए सेलर के पास ऐडवरटाइज़िंग फ़ीस को कवर करने के लिए पर्याप्त फ़ंड होना चाहिए था. इस फ़ीचर की मदद से अब सेलर बिक्री करने से पहले अपने प्रोडक्ट को एडवरटाइज़ कर सकते हैं. इससे वे खरीदार तक पहुंच कर अपने ब्रैंड की विज़िबिलिटी और बिक्री को बढ़ा सकते हैं.
अंग्रेज़ी संस्करण:
स्पेनिश संस्करण:
ज़्यादा जानने के लिए हमारे सहायता केंद्र पर जाएं.
यह सुविधा इन देशों में उपलब्ध है
देश
- CA
- MX
- US
- BR
- DE
- ES
- FR
- IT
- NL
- UK
- KSA
- UAE
- AU
- IN
- JP