लॉन्च की घोषणा

Amazon Marketing Cloud अब ऑफ़लाइन बिक्री के इनसाइट को सपोर्ट करता है

07 मई, 2024

क्या लॉन्च किया गया है?

एडवरटाइज़र अब NCS CPG इनसाइट स्ट्रीम को सब्सक्राइब कर सकते हैं. Amazon Marketing Cloud (AMC) में नया पेमेंट करके इस्तेमाल किया जाने वाला फ़ीचर (बीटा) है. NCS CPG इनसाइट स्ट्रीम, सभी US के परिवारों के लिए मॉडल किए गए ऑफ़लाइन ट्रांज़ैक्शन सिग्नल उपलब्ध कराता है.

फ़ीचर किए गए NCS CPG इनसाइट स्ट्रीम सिग्नल के साथ AMC UI पेज का स्क्रीनशॉट

फ़ीचर किए गए NCS CPG इनसाइट स्ट्रीम सिग्नल के साथ AMC UI पेज का स्क्रीनशॉट

यह क्यों ज़रूरी है?

अभी तक, एडवरटाइज़र ऑडियंस के ऑनलाइन एंगेजमेंट जैसे व्यू और क्लिक पर ऐड के असर का आकलन करने के लिए AMC का इस्तेमाल कर सकते थे. NCS CPG इनसाइट स्ट्रीम सब्सक्रिप्शन, AMC कस्टमर को ऑफ़लाइन बिक्री पर अपने एडवरटाइज़िंग के असर को मापने, क्रॉस-चैनल ख़रीदारी की यात्रा को समझने और ऑनलाइन और ऑफ़लाइन के अलग-अलग ख़रीदारी पैटर्न के साथ ऑडियंस को समझने में मदद करता है.

CPG और ग्रॉसरी एडवरटाइज़र अपनी दिलचस्पी के हिसाब से प्रोडक्ट कैटेगरी चुन सकते हैं. साथ ही, कुछ क्लिक में AMC UI में NCS इनसाइट स्ट्रीम के पेमेंट करके इस्तेमाल किए जाने वाले फ़ीचर (बीटा) को आसानी से सब्सक्राइब कर सकते हैं. सब्सक्राइब करने के बाद, बिना पहचान वाली, रेडी-टू-क्वेरी ट्रांज़ैक्शन सिग्नल अपने-आप एडवरटाइज़र के डेडिकेटेड AMC इंस्टेंस में जुड़ जाएँगे. इसके लिए कोई इनपुट की तैयारी या इंजीनियरिंग से जुड़ी कोशिशें करने की ज़रूरत नहीं होगी. एडवरटाइज़र इन ट्रांज़ैक्शन सिग्नल को AMC पर मुफ़्त टिअर एडवरटाइज़िंग सिग्नल या AMC में कस्टमर के अपलोड किए गए फ़र्स्ट-पार्टी सिग्नल के साथ जोड़ सकते हैं, ताकि कस्टमाइज़ किए गए एग्रीगेट और अनाम इनसाइट जनरेट कर सके.

मौजूदा समय में, यह फ़ीचर हर प्रोडक्ट कैटेगरी के मासिक सब्सक्रिप्शन के रूप में पेश किया गया है. साथ ही, यह एडवरटाइज़र को उनकी ख़ास बिज़नेस की ज़रूरतों के आधार पर उनके इस्तेमाल के मामलों को तैयार करने के लिए फ़्लेक्सिबिलिटी देता है. एडवरटाइज़र के लिए इस नए फ़ीचर को इस्तेमाल करने के कुछ तरीक़े यहाँ दिए गए हैं:

ऑफ़लाइन बिक्री पर एडवरटाइज़िंग का असर:

एडवरटाइज़र ऐड से एट्रिब्यूटेड ऑफ़लाइन बिक्री को माप सकते हैं और यह आकलन कर सकते हैं कि किस मीडिया मिक्स की वजह से ज़्यादा ट्रांज़ैक्शन आता है. साथ ही, उसी के हिसाब से मीडिया रणनीति ऑप्टिमाइज़ कर सकते हैं.

सैंपल इनसाइट विज़ुअलाइज़ेशन:
ऑफ़लाइन बिक्री पर ऑनलाइन ऐड कैम्पेन (4-6 हफ़्ते से ऐक्टिव) के असर का विश्लेषण करें. ऐसा करने के लिए, यूज़र/घरेलू लेवल पर ऑफ़लाइन बिक्री को ऑनलाइन ऐड एक्सपोज़र से जोड़ें

ऑफ़लाइन बिक्री पर असर

ऑफ़लाइन बिक्री पर असर

ऑफ़लाइन बिक्री का इस्तेमाल करके ब्रैंड की घरेलू पहुँच:

एडवरटाइज़र अपने ब्रैंड की घरेलू पहुँच समझ सकते हैं और उन इनसाइट का फ़ायदा उठाकर, मीडिया के लक्ष्यों और बजट को आगे बढ़ने के क्षेत्रों में एडजस्ट कर सकते हैं.

सैंपल इनसाइट विज़ुअलाइज़ेशन:
ब्रैंड A की घरेलू पहुँच सबसे ज़्यादा है. ज़्यादातर ब्रैंड की 30% से कम घरेलू पहुँच है. कुछ चुने हुए ब्रैंड के लिए मीडिया इन्वेस्टमेंट को एडजस्ट करने के लिए इन इनसाइट का इस्तेमाल करें.

ब्रैंड की घरेलू पहुँच (प्रोडक्ट कैटेगरी में)

ब्रैंड की घरेलू पहुँच (प्रोडक्ट कैटेगरी में)

ब्रैंड का शेयर ऑफ़ वॉलेट (SoW):

NCS प्रोडक्ट कैटेगरी लेवल सिग्नल के आधार पर, ब्रैंड सब्सक्राइब की गई प्रोडक्ट कैटेगरी में ख़रीद के हिस्से या ख़रीदारी के अमाउंट का आकलन कर सकते हैं, इसकी तुलना अन्य ब्रैंड से कर सकते हैं और माप सकते हैं कि ऑनलाइन कैम्पेन उस शेयर ऑफ़ वॉलेट पर कैसे असर डालते हैं.

सैंपल इनसाइट विज़ुअलाइज़ेशन:
समय के साथ SoW पर एडवरटाइज़िंग के असर को समझें. ब्रैंड A के इम्प्रेशन ऑफ़लाइन बिक्री से सम्बंधित हैं, WoW बढ़ता है, तो शेयर ऑफ़ वॉलेट बढ़ता है.

शेयर ऑफ़ वॉलेट

शेयर ऑफ़ वॉलेट

कम्पैनियन इंस्ट्रक्शनल क्वेरी (IQ), क्वेरी बनाने के निर्देश उपलब्ध कराती हैं और एडवरटाइज़र को फ़ीचर इस्तेमाल करने में भी मदद करती हैं.

यह फ़ीचर किन देशों में उपलब्ध है?

  • उत्तरी अमेरिका: संयुक्त राज्य अमेरिका

इसका इस्तेमाल कौन कर सकता है?

  • रजिस्टर किए गए AMC कस्टमर, जो CPG इंडस्ट्री में मौजूद प्रोडक्ट के लिए ख़ास इस्तेमाल के मामलों के साथ, NCS CPG इनसाइट स्ट्रीम को सब्सक्राइब करते हैं

इसे कहाँ से ऐक्सेस किया जा सकता है?

  • AMC वेब UI या AMC API के ज़रिए