लॉन्च की घोषणा

Amazon Ad Server की मदद से अपनी Amazon Ads रणनीति को एक जैसा बनाएँ

3 अप्रैल, 2023

क्या लॉन्च किया गया है?

Sizmek Ad Suite को अपनी नई पहचान Amazon Ad Server के बारे में बताते हुए ख़ुशी हो रही है. इससे ब्रैंड और एजेंसी को दुनिया भर में नए विज़ुअल एक्सपीरिएंस और Amazon की कई तरह की ऑडियंस के साथ कनेक्शन तथा ऐड टेक सोल्यूशन मिल रहे हैं.

एनालिटिक्स पेज

विज़ुअल एनालिटिक्स के साथ परफ़ॉर्मेंस मेट्रिक को समझें.

कंसोल पेज

कई तरह के फ़ॉर्मेट के लिए आसानी से डायनेमिक क्रिएटिव को कस्टमाइज़ करें.

एग्रीगेट की गई रिपोर्ट

कैम्पेन इनसाइट के लिए रिपोर्ट की डिलीवरी को कॉन्फ़िगर करें. ऊपर इमेज में शामिल की गई जानकारी काल्पनिक है जो सिर्फ़ उदाहरण के लिए दिखाई गई है. असल नतीजे अलग हो सकते हैं.

यह क्यों ज़रूरी है?

Amazon ऐड टेक स्टैक में अहम लिंक, Amazon Ad Server से Amazon ऑडियंस का इस्तेमाल करके डायनेमिक क्रिएटिव ऑप्टिमाइज़ेशन को बेहतर बनाने में मदद मिल सकती है, जो Amazon Marketing Cloud (AMC) के ज़रिए कैम्पेन परफ़ॉर्मेंस तथा ऐड डिलीवरी इनसाइट को भी बेहतर करता है. Amazon Ad Server के कई तरह के क्रॉस-मीडिया एनालिटिक्स को AMC में लाकर, यूज़र अपनीAmazon DSP कैम्पेन रणनीति को ऑप्टिमाइज़ करने में मदद करने के लिए अपनी ऑडियंस और बिक्री के बारे में एडवांस इनसाइट पा सकते हैं.

इनसाइट के हिसाब से कैम्पेन कॉन्फ़िगर करने और दुनियाभर की ऑडियंस के लिए डायनामिक क्रिएटिव बनाने के अतिरिक्त, Amazon Ad Server मशीन लर्निंग मॉडल द्वारा एकत्रित फ़्रीक्वेंसी और पहुँच से जुड़े मेट्रिक को सपोर्ट करता है. यूज़र के पास दुनिया भर में काम कर रही एक्सपर्ट कस्टमर सर्विस टीम का ऐक्सेस भी होता है.

यह फ़ीचर किन देशों में उपलब्ध है?

  • उत्तरी अमेरिका: संयुक्त राज्य अमेरिका, कनाडा, मेक्सिको
  • दक्षिण अमेरिका: ब्राज़ील
  • यूरोप: जर्मनी, स्पेन, फ़्रांस, इटली, नीदरलैंड, यूनाइटेड किंगडम, स्वीडन, पोलैंड, बेल्जियम, तुर्की
  • मिडल ईस्ट: सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, मिस्र
  • एशिया पैसिफ़िक: ऑस्ट्रेलिया, भारत, जापान, सिंगापुर

इसका इस्तेमाल कौन कर सकता है?

  • Amazon Ad Server वेंडर और सेलर सहित दुनियाभर के एडवरटाइज़र के लिए उपलब्ध है और इंडस्ट्री में जानी-पहचानी मैनेज्ड-सर्विस और सेल्फ़-सर्विस ऑफ़र करता है. Amazon Ad Server को Amazon Ads वेबसाइट से ऐक्सेस किया जा सकता है.

इसे कहाँ से ऐक्सेस किया जा सकता है?

ऑटोमेशन

आपने कहा, हमने सुना

यह लॉन्च या फ़ीचर अपडेट एडवरटाइज़र की ओर से दिए गए फ़ीडबैक का नतीजा है