Prime Video स्पॉन्सर्ड चैनल
स्पॉन्सर्ड चैनल, Prime Video चैनल के एडवरटाइज़र को Prime Video होम पेज पर अपने चैनल को प्रमोट करने की सुविधा देते हैं, जिससे जागरूकता और सब्सक्रिप्शन बढ़ाने में मदद मिलती है. ऐड प्लेसमेंट 'My Subscriptions' रो में दिखाई देते हैं, जहां Prime Video कस्टमर आसानी से नए चैनल खोज सकते हैं. ऐड पर क्लिक करने के बाद, कस्टमर को एडवरटाइज़र के चैनल कलेक्शन पेज पर भेजा जाता है. एडवरटाइज़र को क्रिएटिव देने की ज़रूरत नहीं होती है, सिर्फ़ चैनल ID की ज़रूरत होती है.
एक्सपीरिएंस का ओवरव्यू
जैसे ही कस्टमर होमपेज को नीचे स्क्रॉल करते हैं, स्पॉन्सर्ड चैनल ऐड 'मेरे सब्सक्रिप्शन' रो के सुझाव सेक्शन में दिखाई देते हैं, उन चैनल के ठीक बगल में, जिनको उन्होंने पहले ही सब्सक्राइब कर लिया है. जब कस्टमर ऐड पर क्लिक करते हैं, तो उन्हें एडवरटाइज़र के चैनल कलेक्शन पेज पर ले जाया जाता है, जहाँ कस्टमर अपनी सब्सक्रिप्शन लिस्ट में चैनल जोड़ सकते हैं.
कोई भी स्पॉन्सर्ड चैनल सेलेक्ट नहीं किया गया है
एक स्पॉन्सर्ड चैनल सेलेक्ट किया गया है
गाइडलाइन ओवरव्यू
यह सेक्शन पॉलिसी और गाइडलाइन का एक संक्षिप्त ओवरव्यू देता है, ताकि स्पॉन्सर्ड चैनल में इस्तेमाल किए जाने वाले क्रिएटिव के लिए इसे फ़ॉलो कर सकें.
एसेट से जुड़ी शर्तें
Prime Video के साथ पब्लिशिंग प्रोसेस के दौरान स्पॉन्सर्ड चैनल के लिए एसेट जमा किए जाते हैं. स्पॉन्सर्ड चैनल के लिए एसेट अपलोड करने के लिए एडवरटाइज़र को किसी Prime Video पार्टनर के साथ काम करना चाहिए.
1. टाइटल इमेज
इमेज के कॉम्पोनेंट | ज़रूरी शर्तें |
टाइल की इमेज | साइज़: 1920 x 1080px (कम से कम), 3840 x 2160px (इसका सुझाव दिया जाता है) फ़ॉर्मेट: JPG या PNG |
टेक्स्ट वाले एसेट (जैसे, टाइटल का नाम) के लिए ज़रूरी है कि टेक्स्ट को एक्सेसिबिलिटी से जुड़ी हमारी इन शर्तों के मुताबिक़ होना चाहिए:
- सभी टेक्स्ट कम से कम 24 pt (Arial regular या इसी साइज़) का होना चाहिए.
- टेक्स्ट (टेक्स्ट की इमेज सहित) और उसके पीछे के बैकग्रांउड के बीच कम-से-कम 3:1 का कंट्रास्ट रेशियो मौजूद होना चाहिए.
कॉन्टेंट स्वीकार करने के लिए ज़रूरी शर्तें
सारा कॉन्टेंट इन कॉन्टेंट पॉलिसी और गाइडलाइन के मुताबिक होना चाहिए:
- Prime Video Direct के लिए कॉन्टेंट पॉलिसी गाइडलाइन
- Amazon Ads गाइडलाइन और स्वीकरण से जुड़ी पॉलिसी
डिस्क्लेमर: स्पॉन्सर्ड चैनल टाइटल नाम “Mydish”, “Exciting”, “Channel Fun+” और “Cookful” सिर्फ़ ऐड स्पेसिफ़िकेशन के लिए उदाहरण वाले नाम हैं और ये Prime Video पर उपलब्ध नहीं हैं.
लोकेल
- CA
- MX
- US
- BR
- DE
- ES
- FR
- IT
- NL
- PL
- SE
- UK
- EG
- KSA
- UAE
- AU
- IN
- JP
- SG