डिस्प्ले ऐड के लिए दुनिया भर में अपनाई जाने वाली ऐड पॉलिसी क्विक रेफ़रेंस गाइड

Amazon Ads में, हमारा मानना है कि हमारे द्वारा दिखाए जाने वाले ऐड के लिए शानदार कस्टमर एक्सपीरिएंस बनाए रखने से हमें आपके यानी हमारे एडवरटाइज़र के लिए बेहतर नतीजे देने में मदद मिलती है. इसी के मुताबिक हमने उनके अनुभवों को बनाए रखने और बढ़ाने में मदद के लिए कस्टमर को ध्यान में रखते हुए ऐड पॉलिसी बनाई हैं. सभी एडवरटाइज़िंग कॉन्टेंट सामान्य ऑडियंस के लिए और उस प्रकार के प्लेसमेंट के लिए सही होने चाहिए जिसमें इसे दिखाया जाएगा.

आपको भी उन प्रोडक्ट या सर्विस के बारे में ईमानदार होना चाहिए जिन्हें आप प्रमोट करते हैं और ऐसे कॉन्टेंट से बचना चाहिए जो हमारे कस्टमर को गुमराह कर सकते हैं या उन्हें ठेस पहुंचा सकते हैं. ज़्यादा जानने के लिए Amazon Ads गाइडलाइन और स्वीकार करने से जुड़ी पॉलिसी पर जाएं.

सामान्य प्रतिबंधित या रोक लगाई कई कैटेगरी

क्या आपके ऐड में ये शामिल है?अगर हां:
शराब (प्रोडक्ट के तौर पर)US, भारत, UAE और चीन में प्रतिबंधित,CAP 7.1 के गाइडलाइन के भीतर दूसरे सभी जगहों को अनुमति दी गई है
दान/डोनेशन के लिए अनुरोधकॉपी और प्लेसमेंट प्रतिबंधों के साथ अनुमति दी गई है,CAP 7.2 पर जाएं
फ़िल्म का ट्रेलररेटिंग के आधार पर प्लेसमेंट प्रतिबंधों के साथ अनुमति दी गई है,CAP 7.4 पर जाएं
फ़ार्मास्यूटिकल्स, स्वास्थ्य और ब्यूटी प्रोडक्टपूरी गाइडलाइन के लिए CAP 7.11 पर जाएं
डर पैदा करने वाला कॉन्टेंटकुछ मामलों में अनुमति दी गई है, बहुत ज़्यादा या खून-खराबा दिखाने वाला नहीं हो सकता है और प्लेसमेंट प्रतिबंधों का सामना करना पड़ सकता है
हिंसा या हथियार (कॉन्टेंट के तौर पर)संदर्भ के अनुसार सिर्फ़ कुछ मामलों और प्लेसमेंट में अनुमति दी गई,CAP 7.13 पर जाएं
विवादास्पद सामाजिक या राजनीतिक कॉन्टेंटएडवरटाइज़िंग में प्रतिबंधित कॉन्टेंट
गलत, अशिष्ट या अश्लील भाषाएडवरटाइज़िंग में प्रतिबंधित कॉन्टेंट
हैंगओवर से जुड़े इलाजएडवरटाइज़िंग में प्रतिबंधित प्रोडक्ट
हथियार (प्रोडक्ट के तौर पर)एडवरटाइज़िंग में प्रतिबंधित प्रोडक्ट
दूसरे सभी प्रतिबंधित आइटमCAP 6.0 पर जाएं
रोक लगाए गए दूसरे सभी आइटमCAP 7.0 पर जाएं

किसी ऐड को अंतिम रूप देने से पहले ध्यान देने वाली चेकलिस्ट

पक्का करें कि:

  • ऐड में सेंटेंस केस (ऑनसाइट के लिए) स्पष्ट, एक्शन-ओरिएंटेड CTA हो
  • ऐड में और/या लैंडिंग पेज में ज़रूरी डिस्क्लोज़र शामिल हों
  • ऐड में क्रिएटिव बार को पूरा करने वाले सटीक, स्पष्ट इमेज हों, ज़रूरत से ज़्यादा इमेज न हो. इन्हें देखना आकर्षक हो
  • ऐड में एडवरटाइज़ किए जा रहे ब्रैंड और प्रोडक्ट स्पष्ट रूप से नज़र आते हों
  • ऐड में प्राइसिंग और सेविंग के दावे हों जो
    ऐड और लैंडिंग पेज पर समान हो

पक्का करें कि ऐड में ये शामिल न हो:

  • टेक्स्ट जो बहुत छोटे या अस्पष्ट हो
  • बहुत ज़्यादा चमकीले या विचलित करने वाले रंग
  • बैकग्राउंड में ऐड का मिल जाना - ऐड का बैकग्राउंड या तो सफ़ेद बैकग्राउंड से अलग होना चाहिए या इसमें 1-पिक्सेल गैर-सफ़ेद बॉर्डर होना चाहिए
  • 15 सेकंड से ज़्यादा लंबा एनिमेशन (ऑनसाइट के लिए)
  • बहुत ज़्यादा शब्दों की संख्या

प्लेसमेंट-विशिष्ट CTA से जुड़ी ज़रूरतें

ऐड का प्रकारबिलबोर्ड (970 x 250)मोबाइल (सभी ऐड)
पॉलिसीCTA बटन के आकार का नहीं हो सकताCTA के इस्तेमाल पर ज़ोर पर दिया जाना चाहिए लेकिन इसका इस्तेमाल ज़रूरी नहीं होना चाहिए
ऑनसाइट या ऑफ़साइट?यह नियम सिर्फ़ ऑनसाइट बिलबोर्ड प्लेसमेंट पर लागू होता हैऑनसाइट और ऑफ़साइट

**ध्यान दें: इस गाइड का उद्देश्य सभी ऐड पॉलिसी का एक साथ ओवरव्यू करना नहीं है. इसमें ऐसी कुछ अहम ऐड पॉलिसी को हाइलाइट किया गया है जिनका बार-बार उल्लेख होता है.