लक्ष्य

ब्रैंड के बारे में जागरूकता

ब्रैंड से जुड़े यादगार पल बनाएँ

हमारी बेमिसाल इनसाइट और इनोवेटिव ऐड फ़ॉर्मेट का इस्तेमाल करके कॉन्टेंट और कॉमर्स पर ध्यान आकर्षित करें.

एक व्यक्ति की कार्टून प्रोफ़ाइल जिसके काले बालों से नारंगी लाइट-बल्ब निकल रहा है और उसने पीले और नीले रंग के कपड़े पहने हैं.

किसी भी साइज़ के बिज़नेस के लिए इस्तेमाल में आने वाले आसान सोल्यूशन के साथ अपने लक्ष्यों को पाएँ.

Sponsored Products का आइकन

वीडियो के साथ डिस्प्ले ऐड

कस्टमर के ख़रीदारी करते समय या अपनी पसंद का कॉन्टेंट देखते समय, अपने प्रोडक्ट और ब्रैंड की कहानी को ज़्यादा यादगार बनाने के लिए, वीडियो के साथ डिस्प्ले ऐड का इस्तेमाल करें. ऑडियंस को अपने प्रोडक्ट के बारे में बेहतर तरीक़े से बताने में मदद के लिए, ट्युटोरियल और अनबॉक्सिंग वीडियो जैसे एंगेजिंग कॉन्टेंट का इस्तेमाल करें और संबंधित ऑडियंस तक पहुँचने के लिए फ़र्स्ट-पार्टी इनसाइट का फ़ायदा उठाएँ.

Amazon Store के होम पेज पर Sponsored Display ऐड का उदाहरण

86%

ऐसे एडवरटाइज़र जिन्होंने डिस्प्ले ऐड के लिए वीडियो क्रिएटिव का इस्तेमाल किया और "कन्वर्शन के लिए ऑप्टिमाइज़ करें" बोली ऑप्टिमाइज़ेशन चुना, उन्होंने इमेज क्रिएटिव का इस्तेमाल करने वाले 78% की तुलना में ब्रैंड में नए ख़रीदारों की ओर से औसतन 86% बिक्री देखी.1

सितारों का आइकन

Sponsored Brands

कस्टम हेडलाइन, वीडियो और इमेज वाले क्रिएटिव ऐड के साथ नज़र में आएँ, जो आपके ब्रैंड या प्रोडक्ट को मिलते-जुलते शॉपिंग नतीजों में शोकेस करते हैं. नए ब्रैंड के लिए पहचान को बढ़ावा देने और मौजूदा ब्रैंड के लिए पहुँच बनाने में मदद के लिए, Sponsored Brands वीडियो का इस्तेमाल करें.

Amazon शॉपिंग रिज़ल्ट पेज पर Sponsored Brands ऐड प्लेसमेंट का उदाहरण

79%

Sponsored Brands ऐड के सभी फ़ॉर्मेट का इस्तेमाल करने वाले एडवरटाइज़र को उनकी औसतन 79% बिक्री ब्रैंड में नए कस्टमर से मिली.2

Sponsored TV का आइकन

Streaming TV ऐड

ऐसे कॉन्टेंट में दिखाएँ, जो व्यूअर को उनकी ख़रीदारी के सफ़र के दौरान टॉप ऑफ़ माइंड रहने के लिए प्रेरित करती है.

टेलीविजन स्क्रीन पर पूरे-चौड़ाई वाला Sponsored TV ऐड का उदाहरण.

58%

जिन कस्टमर की ख़रीदारी के सफ़र में अन्य स्पॉन्सर्ड ऐड प्रोडक्ट के साथ Streaming TV ऐड दिखाया गया था, उनसे उन ख़रीदारी के सफ़र की तुलना में, एडवरटाइज़र को 58% बेहतर ब्रैंड में नया कन्वर्शन रेट मिला जिनमें बिना Streaming TV के स्पॉन्सर्ड ऐड दिखाए गए थे.3

इन एडवांस सोल्यूशन के साथ छोटे बिज़नेस में अपने हर तरह के लक्ष्यों को पाएँ.

वीडियो प्लेयर का आइकन

वीडियो ऐड

Streaming TV और ऑनलाइन वीडियो ऐड आपको अपने ब्रैंड की कहानी बताने और Amazon.com, Prime Video पर थर्सडे नाइट फ़ुटबॉल, Twitch और प्रीमियम थर्ड-पार्टी सप्लाई जैसी ख़ास प्रॉपर्टी की यूनीक और संबंधित ऑडियंस के साथ एंगेजमेंट को ऑप्टिमाइज़ करने में मदद कर सकते हैं.

155M+

Amazon का ऐड-सपोर्टेड Streaming TV हर महीने औसतन 155M से ज़्यादा ऑडियंस तक पहुँचता है. इसमें Amazon Publisher Direct, Fire TV Channels, थर्सडे नाइट फ़ुटबॉल और Twitch शामिल हैं.4

हेडफ़ोन का आइकन

डियो ऐड

Amazon Music के ऐड-सपोर्टेड टियर, Alexa News, Twitch और Amazon Publisher Direct जैसे ख़ास फ़र्स्ट-पार्टी और प्रीमियम थर्ड-पार्टी ऑडियो कॉन्टेंट की मदद से अपने ब्रैंड मैसेज को सुनने लायक बनाएँ.

Amazon डिवाइस पर ऑडियो ऐड का उदाहरण

66%

Amazon के 66% ऑडियो स्ट्रीमर इस बात से सहमत हैं कि ऑडियो ऐड स्ट्रीम करने से उन्हें नए ब्रैंड, प्रोडक्ट खोजने में मदद मिलती है, जो कि ईमेल, न्यूज़पेपर, बिलबोर्ड या रेडियो मैसेजिंग जैसे अन्य मीडिया चैनलों के लिए बताए गए आँकड़ों की तुलना में 2 गुना ज़्यादा है.5

डिवाइस ऐड आइकन

डिवाइस ऐड

ज़्यादा असर दिखाने वाले डिस्प्ले ऐड की मदद से Fire TV, Fire टैबलेट, Echo Show और Prime Video ऐप जैसी सभी Amazon प्रोपर्टी और डिवाइस पर ऐक्शन बढ़ाएँ और प्रीमियम Amazon और थर्ड-पार्टी कॉन्टेंट के साथ अलाइन करें.

Amazon Fire TV मेन्यू पर ऐड के उदाहरण के साथ डिस्प्ले ऐड का उदाहरण

61%

Amazon डिवाइस ऐड कैम्पेन ने कम से कम एक ब्रैंड को आगे बढ़ाने के मेट्रिक में हिसाब से अहम लिफ़्ट जनरेट की.5

कस्टम और आउट-ऑफ़-होम ऐड

ब्रैंड स्पॉन्सरशिप फ़ायदेमंद ब्रैंड एसोसिएशन बनाने में मदद करती है और कस्टमर के पसंद के पॉइंट पर पहुँच कर याद करने की क्षमता बढ़ाने में मदद करती है. पसंदीदा फ़िल्में और टीवी शो, ऑन-पैकेज एडवरटाइज़िंग, Amazon Music कॉन्सर्ट स्पॉन्सरशिप में आसान और स्किप नहीं करने योग्य जैसे वर्चुअल प्रोडक्ट प्लेसमेंट ऐड चलाएँ या अपने ब्रैंड के लिए यूनीक सोल्यूशन को कस्टमाइज़ करने के लिए हमारी इन-हाउस टीम के साथ मिलकर काम करें.

कस्टम ब्रैंडेड पैकेजिंग एडवरटाइज़िंग का प्रतिनिधित्व करने वाले Space Jam आर्टवर्क की ख़ासियत वाला Amazon डिलीवरी बॉक्स

कुछ चुनें

क्या आप Amazon Ads पर नए/नई हैं? यहाँ से शुरू करें

बस एक मिनट में, Amazon Ads के साथ एडवरटाइज़िंग में सफलता पाने का तरीक़ा खोजें.

हमारा क्विक असेसमेंट आपके लक्ष्यों के हिसाब से क्यूरेट की गई केस स्टडी, गाइड और प्रोडक्ट की जानकारी देता है.

शॉपिंग कार्ट, थम्स अप और एनालिटिक्स चिह्नों सहित डिजिटल मार्केटिंग वाले आइकन के घुमावदार रिबन के साथ इंटरैक्ट करते हुए व्यक्ति की इमेज

अक्सर पूछे जाने वाले
सवालों के जवाब दिए गए

ब्रैंड के बारे में जागरूकता क्या है?

ब्रैंड के बारे में जागरूकता, किसी ब्रैंड के बारे में कस्टमर की जानकारी, सोच और उसे जानना है. किसी ब्रैंड के बारे में कस्टमर की सोच, समय के साथ-साथ मिलने वाले कई तरह के इनपुट पर आधारित होती है. कंपनियाँ सभी टच पॉइंट पर लगातार मैसेज डिलीवर करके बेहतर अनुभव देते हुए ब्रैंड बनाती हैं. मैसेज का रिपीट होना और अनुभव के साथ वह कंसिस्टेंसी आपके ब्रैंड को यादगार बनाने का आधार है और यही ब्रैंड के बारे में जागरूकता बढ़ाने का तरीक़ा है.

ब्रैंड के बारे में जागरूकता क्यों ज़रूरी है?

ब्रैंड के बारे में जागरूकता इसलिए अहम है, क्योंकि इसी से आपके ब्रैंड को संभावित कस्टमर के टॉप ऑफ़ माइंड रहने में तब मदद मिलती है, जब वे ख़रीदारी करने के फ़ैसले पर विचार करना शुरू करते हैं. हालाँकि, ख़रीदारी का सफ़र आसान नहीं है, पारंपरिक मार्केटिंग फ़नल अब भी इसे विजुलाइज़ करने और जागरूकता की अहमियत दिखाने के लिए उपयोगी तरीक़ा देता है. ब्रैंड के बारे में जागरूकता, अक्सर उस ख़रीदारी के सफ़र की शुरुआत होती है.

आप ब्रैंड के बारे में जागरूकता किस तरह बढ़ाते हैं?

कंपनियाँ अपने ब्रैंड के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए कई टेक्निक का इस्तेमाल करती हैं, जैसे कि प्रमोशन, सोशल मीडिया कैम्पेन, इन्फ़्लुएंसर प्रोग्राम और ख़ास तौर पर ब्रैंड की एडवरटाइज़िंग. ऊपर बताए गए कई ऐड सोल्यूशन ब्रैंड के बारे में जागरूकता बढ़ाने में मदद कर सकते हैं.

आप ब्रैंड के बारे में जागरूकता को किस तरह मापते हैं?

ऐसे कई प्रमुख परफ़ॉर्मेंस इंडिकेटर हैं जो ब्रैंड के बारे में जागरूकता को मापने में मदद करते हैं, जिसमें ऐड याद करना और फ़्रीक्वेंसी शामिल हैं. Amazon Ads ब्रैंड के बारे में जागरूकता को मापने के कई तरीक़े देता है, जैसे कि ब्रैंड-में-नया मेट्रिक. यह जानते हुए कि कई गैर-Amazon चैनल कस्टमर की ख़रीदारी के सफ़र में भूमिका निभाते हैं, आप इस बात की विज़िबिलिटी पा सकते हैं कि ऑडियंस Amazon Attribution की मदद से आपके प्रोडक्ट को किस तरह खोजते हैं. Amazon Ads एडवांस मेजरमेंट सोल्यूशन की सुविधा भी देता है, जिसमें ब्रैंड को आगे बढ़ाने से जुड़ी स्टडी, कैम्पेन मेट्रिक और क्रिएटिव टेस्टिंग शामिल हैं.

Amazon Brand Registry क्या है?

Amazon Brand Registry, मुफ़्त में आपकी बौद्धिक सम्पदा (IP) की सुरक्षा करने, अपनी लिस्टिंग मैनेज करने और आपके बिज़नेस को बढ़ाने में मदद करती है, भले ही आप Amazon Store में बेचते हों या नहीं. आप अपने ब्रैंड और IP को सबसे अच्छे से जानते हैं. बस Brand Registry में रजिस्टर करें और अपने ब्रैंड के बारे में जानकारी शेयर करें. ख़राब लिस्टिंग और बुरे तत्वों को रोकने में मदद करने वाली ऐक्टिव सुरक्षा को चालू करके हम आपको बिना परेशानी के काम करने में मदद करेंगे. शुरू करने के लिए यहाँ क्लिक करें.

सोर्स

  • 1 Amazon आंतरिक, 2023.
  • 2 Amazon आंतरिक, 2022, दुनिया भर.
  • 3 Amazon आंतरिक, जनवरी-फ़रवरी 2024, US.
  • 4 Kantar, 2022, US.
  • 5 ख़रीदारी की तरफ़ ऑडियो की स्टडी, A18-64, 2022, US.
  • 6 Kantar, 2022, US.