आपकी मार्केटिंग उतनी ही अच्छी होती है जितना अच्छा आपका मेजरमेंट होता है

सभी चैनलों पर ब्रैंड के असर को समझें

जैसे-जैसे चैनल बढ़ते हैं, कंज़्यूमर के व्यवहार बदलते जाते हैं. ऐसे में, असरदार मार्केटिंग का मतलब है अपने कस्टमर तक वहां पहुंचें, जहां वे हैं. Amazon Ads को सभी चैनलों पर काम करने के लिए बनाया गया है. यह आपको Amazon पर और इसके अलावा आपके अन्य मार्केटिंग टच पॉइंट पर रिटर्न मापने और अधिकतम करने में मदद करता है.

अब सभी चैनलों पर

20+

ऑनलाइन और ऑफ़लाइन चैनलों की संख्या, जिन पर कंज़्यूमर अब ब्रैंड के साथ इंटरैक्ट करते हैं 1

22

प्रति अमेरिकी परिवार में कनेक्टेड डिवाइसों की औसत संख्या 2

60%

अलग-अलग चैनलों पर अनियमित मेजरमेंट को एडवरटाइज़िंग की बढ़ती जटिलता की वजह बताने वाले मार्केटर्स का प्रतिशत 3

1Upland BlueVenn, 2021 2Deloitte, 2022 3Insider Intelligence, 2022

ऐड परफ़ॉर्मेंस की बेहतर और पूरी तस्वीर

Amazon Ads के सभी चैनलों के मेजरमेंट में शामिल हैं:

इलस्ट्रेटिव आइकन का इस्तेमाल कर रही महिला
स्क्रीन

Amazon सिग्नल

Amazon प्रॉपर्टी में सिग्नल का इस्तेमाल करके, पता करें कि आपके ऐड Amazon Stores, प्रोडक्ट और सेवाओं के लिए खरीदारी गतिविधि को कैसे बढ़ा सकते हैं.

थर्ड पार्टी इनसाइट

थर्ड-पार्टी इनसाइट

इंडस्ट्री के भरोसेमंद सोर्स से मिलने वाली इनसाइट की मदद से, समझें कि ऐसी किसी भी जगह आपके प्रोडक्ट के बारे में जागरूकता, ख़रीदने पर विचार और बिक्री पर आपके ऐड का क्या असर पड़ता है जहाँ कस्टमर अपना समय बिताते हैं.

आपके सभी सिग्नल
एक जगह पर

Amazon, थर्ड-पार्टी सेवाओं और अपने चैनलों के सिग्नलों को एक जगह पर लाकर, आप अपनी मार्केटिंग से जुड़ी पहलों के लिए बेहतर इनसाइट और नज़रिए का इस्तेमाल कर सकते हैं.

*सभी जानकारियों को Amazon की प्राइवेसी पॉलिसी के अनुसार सख्ती से गोपनीय रखा जाता है

टैबलेट डिवाइस का इस्तेमाल करती महिला
लैपटॉप पकड़े हुए और दूसरी तरफ़ देख रहा आदमी

उतने मुस्तैद रहें
जितनी आपकी ऑडियंस है

कैम्पेन के एलिमेंट को मिड-फ़्लाइट में एडजस्ट करने की सुविधा के ज़रिए, हमारे मेजरमेंट टूल आपको मार्केटिंग और कंज़्यूमर बदलावों के हिसाब से कदम उठाने में मदद करते हैं. मार्केटिंग की तरह ही, हमारे सोल्यूशन भी कभी एक तरह के नहीं रहते हैं; हम इंडस्ट्री में होने वाले बदलाों से आगे रहने में आपकी मदद करने के लिए अपने टूल्स में लगातार सुधार करते हैं.

फ़नल के हर चरण में मेजरमेंट

खरीदारी को बढ़ाने के साथ ही, Amazon Ads जागरूकता और खरीदने पर विचार बढ़ाने में भी मदद कर सकते हैं. Amazon के इनसाइट और थर्ड-पार्टी रिपोर्टिंग की मदद से, आप समझ सकते हैं कि ब्रैंड कैम्पेन कैसे ऊपरी और मध्य-फ़नल KPI को बढ़ाते हैं. इनमें शामिल हैं:

टीवी देख रहे लोग

ब्रैंड की पहुंच: इम्प्रेशन और ऑडियंस कॉम्पोज़िशन

हेडफ़ोन पहनकर संगीत का आनंद ले रहा आदमी

ब्रैंड को आगे बढ़ाना: जागरूकता और कस्टमर की धारणाएं

किराने का सामान का बैग पकड़े हुई महिला

खरीदने पर विचार: ब्रैंडेड सर्च, जानकारी पेज व्यू, वेबसाइट विज़िट, और फ़िज़िकल स्टोर विज़िट

ऐसे इनसाइट पाएं जो आपके बिज़नेस के लिए अहम हैं