स्पॉन्सर्ड ऐड में अपनी कीवर्ड टार्गेटिंग सेट करना
Amazon Ads के साथ शुरू करने से जुड़े इस परिचय में, हम यह जानकारी देंगे कि स्पॉन्सर्ड ऐड किस तरह से Amazon के कस्टमर को आपके प्रोडक्ट खोजने और उन्हें ख़रीदने में मदद कर सकते हैं.
इन तीन छोटे वीडियो के साथ एडवरटाइज़िंग की तैयारी, कीवर्ड टार्गेटिंग और रिसर्च करने का तरीक़ा सीखें जो आपके परफ़ॉर्मेंस को बेहतर बनाने में मदद करते हैं.
सच्चाई तो यही है: आपको अपने ऐड में किए जाने वाले निवेश का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा मिलने की शुरुआत आपके प्रोडक्ट से होती है. यहां, आप इस बात को जानेंगे कि अपने ऐड के लिए ऐसे प्रोडक्ट किस तरह से चुनें जिनमें कस्टमर को एंगेज करने की सबसे ज़्यादा संभावना हो. आपके प्रोडक्ट के लिए सही रणनीति सेट करने में आपकी मदद करने के लिए, हम आपको कीवर्ड के फ़ायदे और नुकसानों के बारे में बताएंगे – यह Sponsored Products और Sponsored Brands कैम्पेन में उपलब्ध टार्गेटिंग के तरीकों में से एक तरीका है. हम आपको दिखाएंगे कि ये क्या हैं और आप अपनी रणनीति को बेहतर बनाने में मदद पाने के लिए उन्हें कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं. हम आपके स्पॉन्सर्ड ऐड कैम्पेन के लिए उपलब्ध अलग-अलग कीवर्ड मैच के प्रकारों पर एक नज़र डालेंगे और बताएंगे कि आप अपनी रणनीति को बेहतर बनाने में मदद पाने के लिए नेगेटिव कीवर्ड टार्गेटिंग का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं.
प्रोडक्ट को एडवरटाइज़ करने के लिए ध्यान में रखी जाने वाली 4 ज़रूरी बातें
- अच्छी तरह देख लें कि आपके प्रोडक्ट आपको कामयाबी दिलाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं
- अच्छी तरह देख लें कि हर प्रोडक्ट को लेकर आप स्पष्ट लक्ष्य रखते हैं
- प्राइसिंग पर ज़रूर गौर करें
- हर ऐड सोल्यूशन के लिए अपनी प्रोडक्ट रणनीति इस्तेमाल करने पर भी ध्यान दें
कीवर्ड कैसे ढूंढे जाते हैं
- Sponsored Products के ऑटोमेटिक कैम्पेन का फ़ायदा उठाएं
- सबसे अलग नज़र आएं
- अपने ब्रैंड को सुरक्षित रखें
- ऑर्गेनिक बनें
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
कीवर्ड टार्गेटिंग का मतलब शॉपिंग रिज़ल्ट में सबसे ऊपर दिखने के लिए वेबसाइट या ऐड कॉपी में किसी प्रोडक्ट या सर्विस से संबंधित कीवर्ड का इस्तेमाल करना है. कीवर्ड टार्गेटिंग से आप अपनी टार्गेटिंग और ख़र्च पर ज़्यादा नियंत्रण रख सकते हैं, उन कीवर्ड की पहचान कर सकते हैं जिनके लिए आप अपने ऐड दिखाना चाहते हैं और हर कीवर्ड के लिए बोलियों को ऑप्टिमाइज़ कर सकते हैं. Amazon Ads के लिए, टार्गेटिंग ऐड ग्रुप लेवल पर असाइन की जाती है और ऐड ग्रुप के सभी प्रोडक्ट बनाए गए कीवर्ड टार्गेटिंग को शेयर करते हैं.
कीवर्ड टार्गेटिंग ज़रूरी है क्योंकि इससे आप अपने टार्गेटिंग और एडवरटाइज़िंग बजट पर ज़्यादा नियंत्रण रख सकते हैं, उन कीवर्ड की पहचान कर सकते हैं जिनके लिए आप अपने ऐड दिखाना चाहते हैं और सभी के लिए बोलियों को ऑप्टिमाइज़ कर सकते हैं.
आपके स्पॉन्सर्ड ऐड कैम्पेन से जुड़ी कीवर्ड रणनीति में टार्गेट करने के लिए सही कीवर्ड का पता लगाने, उन्हें आपके लक्ष्य से मैच करने वाले अलग-अलग कैम्पेन में जोड़ने के साथ ही आपके ख़र्च को मैनेज करने और आपके मनचाहे नतीजे पाने में मदद करने के लिए ऑप्टिमाइज़ करना शामिल हैं. इन 3 स्टेप के साथ Amazon Ads पर अपनी कीवर्ड रणनीति शुरू करने या उसे बेहतर बनाने में मदद के बारे में ज़्यादा जानें.
कीवर्ड रिसर्च से मतलब उन शॉपिंग टर्म को खोजने की प्रक्रिया से है जिन्हें कस्टमर सर्च इंजन में डालते हैं. कीवर्ड रिसर्च सर्च इंजन मार्केटिंग (SEM) और सर्च इंजन ऑप्टिमाइज़ेशन (SEO) का एक ज़रूरी हिस्सा है.
"अपनी कीवर्ड रणनीति को ऑप्टिमाइज़ करने के लिए टिप्स वेबिनार,में, हम आपको अपने टॉप-परफ़ॉर्म करने वाले कीवर्ड की पहचान करने, उनके लिए प्रतियोगी बोलियाँ सेट करें और कैम्पेन मैनेजर में संबंधित एडजस्टमेंट करने का तरीक़ा बताएँगे. हम यह भी रिव्यू करेंगे कि आपकी शॉपिंग टर्म की रिपोर्ट, आपके नए कीवर्ड खोजने में किस तरह मदद कर सकती है—और यह समझ सकते हैं कि ऐड पर ख़र्च से हुए फ़ायदे को और बेहतर बनाने में मदद करने के लिए कौन से नेगेटिव कीवर्ड के रूप में अप्लाई करने हैं.
कीवर्ड रिसर्च ज़रूरी है क्योंकि यह आपको टार्गेट करने के लिए सबसे अच्छे कीवर्ड खोजने में मदद करता है और आपकी टार्गेट ऑडियंस द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले असल शॉपिंग क्वेरी के लिए अहम इनसाइट देता है. हर क्लिक पर पेमेंट (PPC) ऐड कैम्पेन में ब्रैंड या प्रोडक्ट के लिए सही कीवर्ड चुनना सफलता पाने के लिए ज़रूरी है. आप अपने लक्ष्य के हिसाब से ऐसे कीवर्ड चुनना चाहेंगे जिनमें अलग-अलग लेवल वाले सर्च वॉल्यूम मौजूद हों.
नेगेटिव कीवर्ड का मतलब ऐसे शब्द से है जिस पर आप अपना ऐड नहीं दिखाना चाहते हैं. नेगेटिव कीवर्ड से शॉपिंग नतीजे वाले पेज पर ऐसे ऐड दिखाए जाने से रोकने में मदद मिलती है जो आपके कैम्पेन के उद्देश्यों को पूरा नहीं करते हैं. नेगेटिव कीवर्ड टार्गेटिंग का इस्तेमाल कैम्पेन लेवल या ऐड ग्रुप लेवल पर किया जा सकता है.