Amazon Ads ने AI-पावर्ड वीडियो जनरेटर लॉन्च किया है, जिसमें उन्होंने अपने क्रिएटिव टूल के लिए AI विजन तैयार किया है

10 जून 2025

एक महिला

आज Amazon Ads वीडियो जनरेटर में सुधारों की घोषणा कर रहा है और यह सभी अमेरिकी विज्ञापनदाताओं के लिए उपलब्ध होगा. यह Amazon Ads के जनरेटिव AI-पावर्ड ऐड टूल का अगला पड़ाव है. Amazon Ads ने अपना वीडियो जनरेटर टूल लॉन्च करने के नौ महीने बाद उसे और भी बेहतर बना दिया है. अब एडवरटाइज़र अपने प्रोडक्ट के इस्तेमाल होते हुए वास्तविक और हाई-मोशन वाले शॉट्स बना सकते हैं. इसके अलावा, वे एक क्लिक में स्थिर इमेज को चलती-फिरती वीडियो में बदल सकते हैं, और सभी आकार के ब्रैंड के लिए ज़्यादा क्रिएटिव विकल्प भी उपलब्ध हैं.

साल 2024 में जब हमने वीडियो जनरेटर को पहली बार बीटा में पेश किया, तो यह AI तकनीक का एक बेहतरीन उदाहरण था. Amazon में प्रोडक्ट और टेक्नोलॉजी के वीपी जे रिचमैन के मुताबिक, “यह एडवरटाइज़र को कुछ ही मिनटों में एक सिंगल प्रोडक्ट इमेज से आठ-सेकंड के, कम-मोशन वाले वीडियो ऐड बनाने की सुविधा देता था.” “AI टेक्नोलॉजी और वीडियो जनरेटर, दोनों ही बहुत तेज़ी से बदल गए हैं. पहले जो टेक्नोलॉजी एकदम नई थी, वो अब काफ़ी आगे बढ़ चुकी है. पिछले नौ महीनों में, हमने अपनी क्षमताओं को और बेहतर बनाया है. इसका नतीजा यह है कि अब हमारे वीडियो जनरेटर का एक और भी बेहतर वर्ज़न आ गया है. यह ऐसे हाई-मोशन वीडियो ऐड बनाता है, जिनमें प्रोडक्ट बहुत ही ख़ूबसूरती से एक्शन या सीन का हिस्सा बन जाता है.”

Amazon Ads ने अपने GenAI-पावर्ड ऐड टूल के अगले चरण के रूप में, वीडियो जनरेटर को पूरे अमेरिका में सार्वजनिक रूप से उपलब्ध कराने और इसमें अतिरिक्त फ़ीचर जोड़ने की घोषणा की है.

वीडियो जनरेटर में नया क्या है?

  • बेहतर मोशन और असल ज़िंदगी जैसा. वीडियो जनरेटर अब एडवांस AI का इस्तेमाल करता है, जिससे प्रोडक्ट के इस्तेमाल होते हुए असली जैसे वीडियो बनाए जा सकते हैं. यह बदलाव वीडियो जनरेटर को किसी प्रोडक्ट को सिर्फ़ एक लाइफ़स्टाइल सीन में दिखाने से आगे बढ़कर, उसे एक्शन में भी दिखाने की सुविधा देता है. यह वैसा ही अंतर है जैसा एक घड़ी को मेज पर रखा हुआ देखने में और किसी की कलाई पर उसे समय देखते हुए देखने में होता है. यह ख़ास सुविधा उन चीज़ों के लिए बेहतरीन है जो पहनकर दिखाने में सबसे अच्छी लगती हैं, जैसे कपड़े. साथ ही, खिलौने और औज़ार जैसे प्रोडक्ट जो इस्तेमाल करते हुए दिखाने पर ज़्यादा असरदार लगते हैं, उनके लिए भी यह बहुत अच्छी है.
  • एंगेजिंग, कई दृश्यों वाले वीडियो ऐड. वीडियो जनरेटर से आप कई सीन वाले वीडियो बना सकते हैं, जिनमें टेक्स्ट एनिमेशन और बैकग्राउंड म्यूज़िक भी होगा. इससे ब्रैंड अपने प्रोडक्ट को अलग-अलग तरीक़ों और सेटिंग में दिखा सकेंगे. हाल ही में हुए AI अपडेट की वजह से, अब फ़्रेम पहले से ज़्यादा आसानी से बदलते हैं और इनमें पालतू जानवरों और इंसानों को भी शामिल किया जा सकता है.
  • ज़्यादा विकल्प, ज़्यादा वेरायटी. एडवरटाइज़र को अब चुनने के लिए छह अलग-अलग वीडियो मिलते हैं, जिससे उन्हें अपने ऐड कैम्पेन के लिए ज़्यादा क्रिएटिव वेरायटी मिलती है.
  • वीडियो का सारांश. एडवरटाइज़र अब अपने मौजूदा वीडियो - चाहे वे सोशल मीडिया कॉन्टेंट, डेमो या ट्यूटोरियल वीडियो हों - अपलोड कर सकते हैं. वीडियो जनरेटर समझदारी से मुख्य क्लिप को पहचानेगा, उन्हें निकालेगा और ऐड के लिए ऑप्टिमाइज़ किया गया कॉन्टेंट में समराइज़ करेगा. इससे एक नया वीडियो बनेगा जो ऐड कैम्पेन में इस्तेमाल के लिए सही फ़ॉर्मेट और लंबाई का होगा.
  • ब्रैंड की असली आवाज़. ब्रैंड अब अपने लोगो वीडियो में अपलोड कर सकते हैं और जल्द ही हम एडवरटाइज़र को ब्रैंड गाइडलाइन और मुख्य सेलिंग पॉइंट जोड़ने की भी सुविधा देंगे, ताकि वे अपने कॉन्टेंट को और अच्छे से कस्टमाइज़ कर सकें. इसके अलावा, पूरे एडिटिंग टूल से एडवरटाइज़र अपनी हेडलाइन बदल सकते हैं और लोगो की प्लेसमेंट भी तय कर सकते हैं, जिससे उन्हें अपने वीडियो ऐड पर ज़्यादा कंट्रोल मिलता है.
  • एक-क्लिक ट्रांसफ़ॉर्मेशन. एक क्लिक में, एडवरटाइज़र किसी भी इमेज को एक छोटे, सिंगल-सीन वाले वीडियो में बदल सकते हैं. ये GIF-स्टाइल वाले वीडियो ऐड प्रोडक्ट को इस्तेमाल करते हुए दिखाते हैं, जिससे ख़रीदारों को प्रोडक्ट के फ़ायदे बेहतर ढंग से समझने और ख़रीदारी के बारे में ज़्यादा सही फ़ैसले लेने में मदद मिलती है.

“हमारे क्लाइंट के लिए वीडियो जनरेटर एक गेम-चेंजर साबित हुआ है,” BTR Media की CEO डेस्टनी विशॉन ने कहा. “बड़ी कंपनियाँ आमतौर पर अपने पूरे प्रोडक्ट कैटेगरी के लिए सिर्फ़ एक या दो ब्रैंड वीडियो बनाती हैं, जिससे कम क्लिक मिलते हैं और कन्वर्शन रेट भी कम होता है. हर प्रोडक्ट के लिए अलग-अलग वीडियो बनाना ही सही तरीक़ा है, लेकिन ऐसा करना आमतौर पर बहुत महंगा और मुश्किल होता है. वीडियो जनरेटर से, हम आसानी से ख़ास प्रोडक्ट सर्च के लिए पसंद के मुताबिक़ वीडियो बना सकते हैं. जैसे, चॉकलेट सर्च के लिए चॉकलेट प्रोटीन वीडियो ऐड और वनीला सर्च के लिए वनीला प्रोटीन वीडियो ऐड. यह तरीका नए प्रोडक्ट लॉन्च और बिक्री बढ़ाने वाले कैम्पेन के लिए परफ़ॉर्मेंस को बहुत बेहतर बनाता है.”

Amazon Ads जनरेटिव AI का इस्तेमाल करके एडवरटाइज़र और ख़रीदारों को कैसे फ़ायदा पहुँचा रहा है?

Amazon में, हम ऐसे AI प्रोडक्ट बनाते हैं जो कस्टमर की असली समस्याओं को हल करते हैं. एडवरटाइज़र, खासकर छोटे और मध्यम आकार के बिज़नेस के लिए, अच्छे वीडियो ऐड बनाना हमेशा से मुश्किल रहा है क्योंकि इसमें समय, जानकारी और पैसा बहुत लगता है. वीडियो एडवरटाइज़िंग अभी भी ब्रैंड के लिए सबसे ताक़तवर तरीक़ों में से एक है.

“एडवरटाइज़िंग के लिए जनरेटिव AI के साथ हमारी यात्रा इमेज जनरेटर से शुरू हुई, जिसने स्थिर इमेज बनाना आसान बना दिया,” रिचमैन ने कहा. हमारे बाद का कदम था वीडियो जनरेटर, जिसने एडवरटाइज़र के मोशन कॉन्टेंट बनाने के तरीक़े को पूरी तरह बदल दिया. अब, वीडियो जनरेटर का यह एडवांस वर्ज़न सभी U.S. यूज़र के लिए उपलब्ध है Amazon Ads के हमारे कस्टमर, हम क्रिएटिव क्षमताओं में एक और बड़ी छलांग लगा रहे हैं और यह सब कुछ उस सरलता को बनाए रखते हुए, जो इन टूल को सभी आकार के एडवरटाइज़र के लिए सुलभ बनाती है.”

ये टूल दिखाते हैं कि Amazon Ads सभी कंपनियों के लिए, ख़ासकर वीडियो एडवरटाइज़िंग को, जनरेटिव AI की मदद से कितना आसान बनाना चाहता है. Amazon Ads AI की ख़ासियत यह है कि यह इस्तेमाल करने में आसान है और इसमें बेहतरीन क्षमताएँ भी हैं. Amazon Ads के क्रिएटिव टूल, जैसे कि वीडियो जनरेटर, ब्रैंड की पहचान और प्रोडक्ट की ख़ासियत के हिसाब से आकर्षक ऐड क्रिएटिव बनाने के लिए, पुराने एडवरटाइज़र एसेट और कस्टमर इनसाइट का इस्तेमाल करते हैं. प्रोडक्ट जानकरी पेज, Amazon की ख़रीदार इनसाइट और एडवरटाइज़रद्वारा अपलोड की गई इमेज, वीडियो और जानकारी का इस्तेमाल करके, Amazon Ads के जनरेटिव AI टूल ब्रैंड की निरंतरता सुनिश्चित करते हैं और डायनेमिक क्रिएटिव आउटपुट देते हैं. इससे एडवरटाइज़र का बहुमूल्य समय और संसाधन बचते हैं.

स्टेटिक तस्वीरों से लेकर डायनेमिक वीडियो तक, जनरेटिव AI पूरी क्रिएटिव प्रोसेस को आसान बना रहा है. वीडियो एडवरटाइज़िंग से जुड़ी पुरानी मुश्किलों को हटाकर, हम ज़्यादा से ज़्यादा ब्रैंड को अपनी कहानियाँ बेहतर ढंग से बताने में मदद कर रहे हैं. इससे ख़रीदार बेहतर ख़रीदारी के फैसले ले पा रहे हैं और सभी के लिए ख़रीदारी का अनुभव ज़्यादा मज़ेदार बन रहा है. जैसे-जैसे AI आगे बढ़ेगा, वैसे-वैसे Amazon Ads के क्रिएटिव सोल्यूशन भी बेहतर होते जाएँगे. Amazon Ads एडवरटाइज़रको हर कदम पर फ़ायदा पहुँचाने के लिए नए-नए आइडिया लाने के लिए प्रतिबद्ध है.