ख़बर
Amazon Ads और Spotify Amazon DSP के ज़रिए ग्लोबल प्रोग्रामेटिक पार्टनरशिप की घोषणा करते हैं

1 अक्टूबर, 2025
Amazon Ads और Spotify ने ग्लोबल रणनीतिक इंटीग्रेशन की घोषणा की है जो Amazon DSP का इस्तेमाल करने वाले एडवरटाइज़र को Spotify की हाई-क्वालिटी वाली स्ट्रीमिंग ऑडियो और वीडियो इन्वेंट्री तक प्रोग्रामेटिक ऐक्सेस देती है. यह पार्टनरशिप Amazon के खरबों शॉपिंग, स्ट्रीमिंग और ब्राउज़िंग सिग्नल को Spotify की दुनिया भर में 696 मिलियन मासिक ऑडियंस को साथ लाती है. इससे एडवरटाइज़र फ़ुल-फ़नेल मेजरमेंट और एट्रिब्यूशन को ऐक्सेस करते हुए ज़रूरत के हिसाब से एंगेज हुई ऑडियंस तक पहुँच सकते हैं. आज से, यह ऑफ़र संयुक्त राज्य अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम, कनाडा, जर्मनी, फ़्रांस, इटली, स्पेन, ब्राजील और मेक्सिको में उपलब्ध होगी. 2026 में इस सुविधा को और देशों तक बढ़ाया जाएगा.
Amazon Ads में Amazon DSP की डायरेक्टर मेरेडिथ गोल्डमैन ने कहा, "Amazon की अलग-अलग ऑडियंस और फ़र्स्ट-पार्टी सिग्नल को Spotify के हाई-क्वालिटी वाले कॉन्टेंट और एंगेज हुए प्रशंसक बेस के साथ जोड़कर, हम एडवरटाइज़र के लिए अपनी ओमनीचैनल एडवरटाइज़िंग रणनीतियों को आगे बढ़ाने के लिए नए और सार्थक तरीक़े बना रहे हैं." "Amazon DSP के पास अब Amazon पर अभूतपूर्व स्केल है और ओपन इंटरनेट ऑडियो सप्लाई है, जिससे हम चौतरफ़ा कैम्पेन प्लानिंग और ऐक्टिवेशन के लिए नए स्टैंडर्ड स्थापित कर सकते हैं.”
Spotify के एडवरटाइज़िंग सेल्स और पार्टनरशिप के ग्लोबल हेड ब्रायन बर्नर ने कहा, “मैं पहली बार यह बताते हुए रोमांचित हूँ कि एडवरटाइज़र अब Amazon DSP के ज़रिए Spotify की हाई-क्वालिटी वाली इन्वेंट्री का फ़ायदा उठा सकते हैं.” “हम एडवरटाइज़र के लिए Spotify पर ख़रीदना, बनाना और मापना आसान बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं और Amazon DSP के साथ यह नई पार्टनरशिप एडवरटाइज़र को हमारी दुनिया भर की बहुत ज़्यादा एंगेज हुई ऑडियंस तक असरदार ढँग पहुँचने के लिए ज़्यादा कंट्रोल और फ़्लेक्सिबिलिटी देगी.”
Amazon DSP का इस्तेमाल करने वाले एडवरटाइज़र के पास Spotify की स्ट्रीमिंग ऑडियो और वीडियो ऐड इन्वेंट्री का ऐक्सेस होगा, जिससे ज़रूरत के हिसाब से ओमनीचैनल ऐक्टिवेशन हो पाएगा. यह पार्टनरशिप एडवरटाइज़र को Amazon की विविध कनेक्टेड टीवी इन्वेंट्री के साथ Spotify के हाई-क्वालिटी वाले कॉन्टेंट को शामिल करने की सुविधा देती है, जो एक ही सोल्यूशन में फ़ुल-फ़नेल प्लानिंग, ऐक्टिवेशन और मेजरमेंट को सपोर्ट करती है.
Amazon DSP, Amazon Ads कस्टमर के लिए उपलब्ध एक तकनीकी सोल्यूशन है, जो ब्रैंड और कंज़्यूमर के बीच सार्थक पलों को बढ़ाने के लिए विकल्प और फ़्लेक्सिबिलिटी देता है. Amazon DSP यूनीक फ़र्स्ट-पार्टी इनसाइट को बेहतर क्लीन रूम तकनीक के साथ मिलाकर इस्तेमाल करती है ताकि एडवरटाइज़र और पब्लिशर को साथ ला कर कार्यकुशलता बढ़ाई जा सके और परफ़ॉर्मेंस सुधारा जा सके. यह ऑटोमेशन के ज़रिए सम्बन्धित ऑडियंस को असरदार ऐड डिलीवर करने के लिए एडवांस AI इस्तेमाल करता है, जो कैम्पेन प्लानिंग, ख़रीद और मेजरमेंट को व्यवस्थित करता है.