ख़बर
Amazon Ads को ब्राज़ील में 2025 प्रोपमार्क अवार्ड्स में बेस्ट एडवरटाइज़िंग प्लेटफ़ॉर्म के तौर पर मान्यता दी गई
23 दिसंबर, 2025
Amazon Ads को प्रतिष्ठित 2025 प्रॉपमार्क अवार्ड्स में बेस्ट एडवरटाइज़िंग प्लेटफ़ॉर्म के तौर पर मान्यता मिली है, जो ब्राज़ीलियाई एडवरटाइज़िंग इंडस्ट्री में कंपनी के सफ़र में अहम मील का पत्थर है. यह अवार्ड Amazon Ads की इनोवेशन के लिए चल रही प्रतिबद्धता और ब्राज़ील के ब्रैंड को शानदार नतीजे देने की पुष्टि करता है,जिसके लिए मार्केट के एक्सपर्ट, पत्रकारों और प्रॉपमार्क सदस्यों द्वारा पूरे साल के परफ़ॉर्मेंस के आधार पर सेलेक्शन किया गया.
ब्राज़ील का सबसे बेहतर मीडिया प्लेग्राउंड
Amazon Ads Brazil की कंट्री मैनेजर कैरो पाइबर कहती हैं, "हमारी सफलता इस बात में है कि हम ब्रैंड को सोल्यूशन का सही प्लेटफ़ॉर्म उपलब्ध कराते हैं, जो ब्राज़ील के कंज़्यूमर के जीवन को गहराई से समझता है और इस समझ को एंगेजमेंट और कन्वर्शन के असल अवसरों में बदल देता है." यह मान्यता Amazon Ads के पारंपरिक ऑनलाइन रिटेल एडवरटाइज़िंग सोल्यूशन से देश के सबसे व्यापक और इंटीग्रेटेड मीडिया एनवायरनमेंट में बदलाव को दिखाती है.
Amazon Ads का इंटीग्रेटेड तरीक़ा एडवरटाइज़र को ख़रीदारी के पलों से लेकर मनोरंजन के अनुभवों तक, कई टच पॉइंट पर प्रामाणिक कंज़्यूमर इंटरैक्शन का फ़ायदा उठाने की सुविधा देता है. प्रीमियम कॉन्टेंट एनवारयनमेंट और ख़ास व्यवहारिक इनसाइट के साथ, Amazon Ads एक ही एनवायरनमेंट में कंज़्यूमर के सफ़र का पूरा व्यू देता है, जिससे ब्रैंड अपने सबसे ज़्यादा एंगेजमेंट के पलों में ऑडियंस तक पहुँच सकते हैं.
डेटा-आधारित इनोवेशन
ब्राज़ील में Amazon Ads को जो चीज़ सबसे अलग बनाती है, वह है प्रीमियम मीडिया संदर्भों के साथ मालिकाना असल ख़रीदारी व्यवहार डेटा को कंबाइन करने की इसकी यूनीक क्षमता. यह ताक़तवर कॉम्बिनेशन ब्रैंड को सटीकता और रेलेवेन्स के साथ ब्राज़ील के कंज़्यूमर के पूरे सफ़र को असरदार ढंग से प्रभावित करने में मदद करता है. Amazon Ads ख़ुद को एकमात्र कंसोल के रूप में स्थापित करता है जहाँ डेटा, क्रिएटिविटी, तकनीक और नतीजे बिना किसी बाधा के आपस में मिलते हैं.
“इस बदलाव ने हमें ई-कॉमर्स एडवरटाइज़िंग प्लेटफ़ॉर्म से देश के सबसे बेहतर मीडिया प्लेग्राउंड में बदल दिया है, जो कंज़्यूमर के रोज़ के जीवन के अलग-अलग पलों में मौजूद है,” पिबर कहती हैं. Amazon Ads की मौजूदगी स्ट्रीमिंग मनोरंजन, वॉइस-एक्टिवेट की गई ख़रीदारी, गेमिंग अनुभव और प्रोग्रामैटिक एडवरटाइज़िंग तक फैली हुई है, जिससे ब्रैंड के लिए ब्राज़ील के कंज़्यूमर के साथ एंगेज होने के अभूतपूर्व अवसर पैदा होते हैं.
इंडस्ट्री के लीडर द्वारा मान्यता
प्रॉपमार्क बेस्ट अवार्ड्स अब अपने सातवें एडिशन में है. इन्हें ब्राज़ीलियाई एडवरटाइज़िंग इंडस्ट्री में सबसे सम्मानित मान्यताओं में से एक माना जाता है. 2025 के सेलेक्शन प्रोसेस में 20 कैटेगरी में कुल 16,273 वोट मिले जिसमें एडवरटाइज़िंग एजेंसी, एजेंसी लीडरशिप और हाईलाइट ऑफ़ द ईयर शामिल हैं. सिर्फ़ दो साल पहले 10 कैटेगरी से यह विस्तार मार्केट के बदलते ट्रेंड के साथ तालमेल बनाए रखने के लिए अवार्ड्स की प्रतिबद्धता को दिखाता है.
2025 में शुरू की गई नई कैटेगरी में स्ट्रीमिंग प्लेटफ़ॉर्म, एडवरटाइज़िंग प्लेटफ़ॉर्म, मार्केट एंटिटी, व्हीकल प्रोफ़ेशनल और पे टीवी शामिल हैं जो सभी कैटेगरी में कुल 60 नोमिनेशन मिले. सेलेक्शन के सख्त मानदंडों में कान्स लायंस जैसे प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय अवार्ड में क्रिएटिव परफ़ॉर्मेंस, बिज़नेस परफ़ॉर्मेंस मेट्रिक और क्रिएटिव और स्पष्ट तौर पर असरदार रणनीति बनाने में प्रोफ़ेशनल के योगदान पर विचार किया गया.
कारो पाइबर, कंट्री मैनेजर, Amazon Ads BrazilAmazon Ads ब्रैंड को प्रीमियम कॉन्टेंट और एंगेजमेंट के चरम पलों के लिए व्यवहारिक इनसाइट के साथ इंटीग्रेट किए गए सोल्यूशन ऑफ़र करता है.
एडवरटाइज़िंग के भविष्य को आकार देना
यह मान्यता ब्राज़ील में Amazon Ads के लिए अहम पल पर आई है, क्योंकि कंपनी ऐसे इनोवेटिव एडवरटाइज़िंग सोल्यूशन की अगुवाई करना जारी रखता है जो कॉमर्स और एंटरटेनमेंट के बीच की खाई को पाटते हैं. ब्रैंड को अरबों मालिकाना सिग्नल और इंटीग्रेट किए गए क्रॉस-प्लेटफ़ॉर्म क्षमताओं का ऐक्सेस ऑफ़र करके, Amazon Ads एडवरटाइज़र को ज़रूरत के हिसाब से कंज़्यूमर के साथ बेहतर सम्बंध बनाने में मदद करता है.
यह अवार्ड ब्राज़ीलियाई एडवरटाइज़िंग लैंडस्केप में लीडर के रूप में Amazon Ads की पोज़िशन के बारे में बताता है, जो क्रिएटिव एक्सीलेंस को बनाए रखते हुए मापने योग्य नतीजे डिलीवर करने की अपनी क्षमता को दिखाता है. जैसे-जैसे डिजिटल एडवरटाइज़िंग का एनवायरनमेंट बदलता जा रहा है, Amazon Ads ब्रैंड को जटिल मार्केटप्लेस में तेज़ी से सफल होने के लिए टूल, इनसाइट और प्रीमियम एनवायरनमेंट देने के लिए प्रतिबद्ध है.
ब्राज़ील में अपने असर को ज़्यादा से ज़्यादा करने के इच्छुक एडवरटाइज़र के लिए, यह मान्यता मॉर्डन एडवरटाइज़िंग के लिए Amazon Ads के व्यापक तरीक़े की पुष्टि करने के रूप में काम करती है. ऐसा तरीक़ा जो बिज़नेस के असल नतीजों को बढ़ाने के लिए नई तकनीक, गहराई से कंज़्यूमर की समझ और प्रीमियम कॉन्टेंट अनुभवों को जोड़ती है.