ख़बर
Amazon Ads भारत MMA SMARTIES APAC अवार्ड्स 2025 में एक और प्रतिष्ठित इंडस्ट्री अवार्ड जीतता है
17 दिसंबर, 2025 | शौनकराज देशपांडे, मार्केटिंग मैनेजर
Amazon Ads भारत को MMA Global ने SMARTIES APAC अवार्ड्स 2025 में “इनेबलिंग टेक्नोलॉजी कंपनी ऑफ़ द ईयर” का अवार्ड दिया है. यह 2025 MMA SMARTIES India अवार्ड्स में Amazon Ads द्वारा लगातार चौथी बार “पब्लिशर ऑफ़ द ईयर” जीतने के बाद हुआ है. MMA SMARTIES APAC अवार्ड्स MMA ग्लोबल का क्षेत्रीय प्रोग्राम है जो एशिया-पैसिफ़िक क्षेत्र में मार्केटिंग में शानदार काम का जश्न मनाता है और इनोवेशन, क्रिएटिविटी और बिज़नेस के असर को मान्यता देने पर फ़ोकस करता है.
इंडस्ट्री अवार्ड के अलावा, Amazon Ads ने तीन कैटेगरी में दो गोल्ड और एक सिल्वर ट्रॉफी सहित तीन ट्रॉफ़ी हासिल की:
- APAC - कस्टमर (CX) / यूज़र एक्सपीरिएंस (UX) और डिज़ाइन
- APAC - O2O/नए रिटेल / इनोवेटिव और टेक सेल्स चैनल
- APAC - इंटीग्रेटेड ई-कॉमर्स इनोवेशन और लाइव स्ट्रीमिंग
लगातार मिल रही यह पहचान इस बात को साबित करती है कि Amazon Ads किस तरह ब्रैंड को उनके पसंदीदा टच पॉइंट पर कस्टमर से कारगर तरीक़े से जुड़ने में मदद करता है. Amazon Ads हर साइज़ के बिज़नेस को सर्विस देता है और उनके मुताबिक़ एडवरटाइज़िंग सोल्यूशन देता है जो पूरे मार्केटिंग फ़नल को सपोर्ट करते हैं, ब्रैंड के बारे में जागरूकता बढ़ाने से लेकर ख़रीदने पर विचार और ख़रीदारी तक. साथ ही, यह मापने योग्य नतीजे भी डिलीवर करता है.
गिरीश प्रभु, वाइस प्रेसीडेंट और हेड, Amazon Ads भारत ने इस मान्यता पर विचार किया:
“यह अवार्ड एडवरटाइज़िंग सोल्यूशन के साथ सभी साइज़ के बिज़नेस को मदद करने की हमारी प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है, जो कस्टमर की ख़रीदारी के पूरे सफ़र में असर डालते हैं. Amazon Ads में, हम फ़ुल-फ़नेल सोल्यूशन बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जो ब्रैंड को कस्टमर तक ज़्यादा बेहतर तरीक़े से पहुँचने और मापने योग्य बिज़नेस नतीजे पाने में मदद करते हैं.”