Amazon Ads को IDC Marketscape में लीडर घोषित किया गया: वर्ल्डवाइड CTV ऐड प्लेटफ़ॉर्म 2025 वेंडर असेसमेंट
24 अप्रैल, 2025

Amazon Ads को हाल ही में IDC Marketscape में लीडर घोषित किया गया था: वर्ल्डवाइड Connected TV (CTV) एडवरटाइज़िंग प्लेटफ़ॉर्म 2025 वेंडर असेसमेंट (doc #US52039725, April 2025).1 Amazon Ads उन 16 कंपनियों में शामिल थी, जिनका रिपोर्ट के लिए IDC द्वारा मूल्यांकन किया गया था.
IDC MarketScape रिपोर्ट कहती है, “स्ट्रीमिंग, शॉपिंग और ब्राउज़िंग व्यवहार से व्यापक ऑडियंस इनसाइट के साथ, Amazon Ads ऐड-सपोर्टेड फ़र्स्ट और थर्ड-पार्टी कॉन्टेंट की व्यापक रेंज में स्केल करने योग्य, सम्बंधित CTV एडवरटाइज़िंग को सपोर्ट करता है. Amazon DSP CTV रणनीतियों को ऑप्टिमाइज़ करने के लिए एडवांस मेजरमेंट टूल ऑफ़र करता है, जो ऐड परफ़ॉर्मेंस को मार्केटिंग फ़नल के नतीजों से जोड़ता है.”
Amazon Ads के लिए IDC Marketscape ने इन ख़ूबियों की पहचान की:
- कस्टमर को अपनी ऑडियंस को लाने और/या Amazon सिग्नल का इस्तेमाल करने में मदद करता है; बेहतर टार्गेटिंग के लिए अरबों Amazon स्ट्रीमिंग, शॉपिंग और ब्राउज़िंग सिग्नल के साथ फ़र्स्ट-पार्टी और पब्लिशर डेटा को भी एक साथ लाता है.
- प्रीमियम ऐड-सपोर्टेड कॉन्टेंट की बड़ी सप्लाई का ऐक्सेस देता है, जिसमें Amazon की अपनी प्रोपर्टी और थर्ड-पार्टी पब्लिशर के ऐप शामिल हैं; फिर Prime Video, Twitch और Fire TV (इस सीधे कंट्रोल से एडवरटाइज़र को फ़ायदा हो सकता है) को शामिल करने के लिए यूनीक Amazon सप्लाई उपलब्ध कराता है.
- पूरे फ़र्स्ट-पार्टी और थर्ड-पार्टी सप्लाई की व्यापक रेंज में चौतरफ़ा पहुँच और फ़्रीक्वेंसी मैनेजमेंट ऑफ़र करता है और कैम्पेन के असर को ऑप्टिमाइज़ करने के लिए Amazon Marketing Cloud के ज़रिए रियल-एनालिसिस भी ऑफ़र करता है.
- फ़र्स्ट-पार्टी प्रोग्रामेटिक गारंटीड (PG) डील पर 0% और थर्ड-पार्टी PG डील पर 1% फ़ीस के साथ वैल्यू के हिसाब से मॉडल ऑफ़र करता है.
- यह तुरंत फ़ैसला लेने के लिए कॉल टू ऐक्शन के साथ इंटरैक्टिव वीडियो ऐड, Amazon शॉपिंग लिंक और ईमेल जैसे एसिंक्रोनस फ़ॉलो-अप विकल्प और व्यापक ब्रैंड एंगेजमेंट के लिए ऐप पुश नोटिफ़िकेशन उपलब्ध कराता है.
IDC में रिसर्च डायरेक्टर रोजर बेहरी लाल कहते हैं, "CTV के लिए IDC Marketscape की लीडर कैटेगरी में Amazon की पोज़िशन अभूतपूर्व पैमाने पर स्ट्रीमिंग, शॉपिंग और ब्राउज़िंग सिग्नल के साथ फ़र्स्ट-पार्टी डेटा को साथ लाने की कंपनी की क्षमता को दिखाती है." "Amazon को प्रीमियम कॉन्टेंट पहुँच, एडवांस मेजरमेंट क्षमताओं और प्रोग्रामेटिक गारंटीड डील पर कम से कम फ़ीस के साथ लागत-कुशल प्राइसिंग मॉडल के यनीक कॉम्बिनेशन के लिए मान्यता दी गई थी. मार्केटिंग फ़नल में एडवरटाइज़िंग परफ़ॉर्मेंस को बिज़नेस के असल नतीजों से जोड़ने की उनकी क्षमता, ख़ुद की और थर्ड-पार्टी दोनों प्रोपर्टी तक उनकी व्यापक पहुँच के साथ, Amazon Ads की न्यूट्रल बने रहने की प्रतिबद्धता को दिखाती है और उन्हें एडवरटाइज़र के लिए आकर्षक विकल्प बनाती है जो CTV स्पेस में परफ़ॉर्मेंस और ब्रैंड-बनाने दोनों अवसरों की तलाश कर रहे हैं.”
Amazon DSP, कम्प्लीट टीवी और Streaming TV ऐड के बारे में ज़्यादा जानें.
1 IDC MarketScape: वर्ल्डवाइड Connected TV एडवरटाइज़िंग प्लेटफ़ॉर्म 2025 वेंडर असेसमेंट, #US52039725, 8 अप्रैल, 2025.