2025 के Amazon Canada Upfront में शॉपिंग करने योग्य नए ऐड दिखाए गए हैं और बड़े स्पोर्ट्स पार्टनरशिप का ऐलान किया गया है

29 मई 2025

महिला

आज दोपहर, टोरंटो में Amazon Upfront प्रेजेंटेशन में, Amazon Ads और Prime Video के बड़े अधिकारी, दुनिया भर के सितारों और खेल हस्तियों के साथ मंच पर आए. उन्होंने बताया कि कैसे Amazon अपने कस्टमर के लिए एडवरटाइज़िंग के तरीक़े को बदल रहा है.

एक से बढ़कर एक खेल और मनोरंजन के बड़े सितारों के साथ, Amazon ने एडवरटाइज़र के लिए अपने बड़े मनोरंजन प्लेटफ़ॉर्म पर मौजूद मौकों के बारे में बताया. साथ ही, उन्होंने ब्रैंड के लिए ऑडियंस से जुड़ने के कई नए तरीक़े भी दिखाए, जैसे मल्टी-स्पॉन्सरशिप, पहला इम्प्रेशन टेकओवर और ऐसे ही कई नए तरीक़े. Amazon Canada Upfront में कई मशहूर हस्तियाँ शामिल हुई थीं, जैसे नाथन मिशेल ("The Boys"), टेलर किट्सच और टॉम हॉपर ("Terminal List: Dark Wolf"), और NBA और PWHL के सुपरस्टार, जिनमें Toronto Raptors के आर.जे. बैरेट भी शामिल थे.

हम कनाडा भर में लाखों दर्शकों के लिए नए शो, फ़िल्मों और लाइव स्पोर्ट्स का यह बड़ा पोर्टफ़ोलियो पेश करते हुए बहुत उत्साहित हैं," Amazon Ads के उपाध्यक्ष तामिर बार-हैम ने कहा. ये सिर्फ़ मनोरंजन के साधन नहीं हैं, बल्कि ये ब्रैंड के लिए दर्शकों के साथ उनके सबसे व्यस्त पलों में गहरे रिश्ते बनाने के मौके हैं. इसमें हमारी आधुनिक ऐड टेक और अरबों सिग्नल का इस्तेमाल करके, कस्टमर की ख़रीदारी के सफ़र के दौरान बेहतर नतीजे मिलते हैं.”

Amazon ने नए इंटरैक्टिव ऐड फ़ॉर्मेट पेश किए हैं, जो मनोरंजन और ख़रीदारी के बीच की दूरी को कम करेंगे

एडवरटाइज़र को हाई-क्वालिटी वाले कॉन्टेंट और कॉमर्स से जुड़ी ऐक्टिविटी की दूरी ख़त्म करने में मदद के लिए, Amazon Ads नए ऐड फ़ॉर्मेट का सुइट लेकर आया. यह डिजिटल इंटरऐक्टिविटी का फ़ायदा उठाता है, ताकि स्ट्रीमिंग का अनुभव बेहतर किया जा सके और ब्रैंड को असरदार फ़ुल-फ़नेल कैम्पेन बनाने में मदद की जा सके.

इन नए सोल्यूशन में इंटरैक्टिव वीडियो ऐड शामिल हैं. इससे, व्यूअर अपने रिमोट के आसान क्लिक के साथ एडवरटाइज़ किए गए आइटम को सीधे अपने Amazon कार्ट में जोड़कर किसी ब्रैंड के साथ आसानी से जुड़ सकते हैं. साथ ही, इंटरैक्टिव पॉज़ ऐड व्यूअर को शो या फ़िल्म को रोककर ब्रैंड को खोजने और उनसे एंगेज होने में मदद करता है.

U.S. में Amazon के द्वारा किए गए रिसर्च के मुताबिक़,1 अपनी Amazon प्रोडक्ट लिस्टिंग के लिए इंटरैक्टिव और ग़ैर-इंटरैक्टिव दोनों तरह के वीडियो ऐड चलाने वाले एडवरटाइज़र ने इंटरैक्टिव ऐड को कस्टमर के ख़रीदारी के सफ़र के दौरान एंगेजमेंट रेट बढ़ाने में ज़्यादा असरदार पाया. पारंपरिक ऐड के मुकाबले इंटरैक्टिव ऐड से 10 गुना ज़्यादा प्रोडक्ट पेज व्यू और कन्वर्जन मिले.

Pet Valu में मार्केटिंग के VP एडन ड्रेमन ने कहा, “मार्केटिंग नर्ड के रूप में, हम हमेशा नए ऐड यूनिट और अवसरों के बारे में उत्साहित रहते हैं.” “जब मैं शॉपिंग करने योग्य कैरोसेल ऐड या इंटरैक्टिव पॉज़ ऐड जैसे इनोवेशन पर विचार करता हूँ, तो मुझे कस्टमर को एंगेज करने के यूनीक तरीक़े दिखाई देते हैं. हमारी टीम टेस्टिंग करने की प्रक्रिया को अपनाती है और हमारी जैसी कंपनी मार्केट में पहली बार आई और इसपर हमें गर्व है. साथ ही, हम इस कैटेगरी में अपने प्रतिस्पर्धियों के सामने लगातार अलग दिखने के अवसरों की पहचान करते हैं.”

Prime Video ने ऑडियंस को अपने मनोरंजक शो और फ़िल्मों के बारे में बताया

प्रेज़ेंटेशन के दौरान, Prime Video के लीडर ने आने वाली टीवी सीरीज़ और फ़िल्मों के रोमांचक लाइनअप के बारे में बताया, जिसमें कई मशहूर हस्तियों ख़ासतौर पर शामिल हुईं.

कनाडा में Prime Video के हेड मार्क शोपिरो ने कहा, “हम कनाडाई सीरीज़ और फ़िल्मों की इस रोमांचक स्लेट को पेश करते हुए ख़ुशी हो रही है, जो असल में देश की क्रिएटिव की अलग-अलग भावना को दिखाती है.” “ये Prime Video प्रोडक्शन कनाडा के अनुभवों की समृद्ध टेपेस्ट्री को दिखाते हैं. इसमें, NHL के हॉकी रिंक से लेकर मॉन्ट्रियल के पंक रॉक सीन से लेकर ग्रामीण अल्बर्टा के ट्रेलर पार्क शामिल है. साथ ही, ये यूनीक कहानियाँ दिखाते हैं जो कनाडा के लोगों को पसंद आएँगी. हमारी स्पोर्ट्स ऑफ़रिंग के साथ, Prime Video कनाडा के व्यूअर को मनोरंजन का शानदार अनुभव दे रहा है.”

Amazon MGM Studios के लिए कनाडा में ओरिजिनल के हेड ब्रेंट हेस ने Prime Video पर आने वाली नई प्रोग्रामिंग की स्लेट पर पहली झलक दिखाई, जबकि Prime Video के कॉन्टेंट स्ट्रैटेजी के हेड शॉन अल्परिन ने ग्लोबल टाइटल को दिखाया, जिसमें रेयान रेनॉल्ड्स और कॉलिन हैंक्स की आने वाली जॉन कैंडी डॉक्यूमेंट्री शामिल है. शॉन ने इस बात पर ज़ोर दिया कि कनाडा में ऐड के साथ Prime Video देखने वाले 72% लोग हर महीने Amazon Originals कॉन्टेंट देखते हैं.2

Prime Video के लाइनअप में हॉकी स्टार, डेटिंग स्कैमर्स, पंक रॉकर्स और बीयर पीने वाले RV साल्वेजर्स शामिल हैं. NHL लॉकर रूम से लेकर कराओके शोडाउन तक, ये सात नए Amazon Originals सेलिब्रिटी प्रतियोगिताओं से लेकर डॉक्यूमेंट्री थ्रिलर तक सब कुछ ऑफ़र करते हैं. कस्टमर उम्मीद कर सकते हैं कि 2026 तक उन्हें जबरदस्त कॉन्टेंट देखने मिलेगा. आज की घोषणाओं की मुख्य बातों में शामिल हैं:

फ़ेसऑफ़: इनसाइड द NHL सीज़न 2: सिडनी क्रॉस्बी, विलियम नाइलैंडर, मार्क-एंड्रे फ्लेरी और तकाचुक ब्रदर्स जैसे NHL सुपरस्टार के जीवन पर आधारित बिना फ़िल्टर वाली डोक्यूसीरीज़, गेम के दौरान होने वाली चीज़ें और उनकी व्यक्तिगत जीवन को दिखाती हैं. ये सीरीज़ इस फ़ॉल में आने वाली हैं.

रोमकॉन: हु द फ़**क इज़ जेसन पोर्टर? चौंकाने देने वाली दो भाग में बनी डॉक्यूमेंट्री, जिसमें एक महिला का रोमांस एक मास्टर मैनिपुलेटर की आपराधिक जांच में बदल जाता है.

सिंपल प्लान: द किड्स इन द क्राउड: Prime Video पर पंक रॉक की पुरानी यादों को ताज़ा किया जाता है, क्योंकि इसपर मॉन्ट्रियल के सिंपल प्लान की 90 के दशक में बैंड बनने से लेकर दुनियाभर में उनकी लोकप्रियता की कहानी को दिखाया जाता है.

कराओके क्लब: सेलिब्रिटी कराओके में दमदार चुनौतियों का सामना करते हैं, जहाँ कुछ पुराने खिलाड़ी आगे जाते हैं और नए लोग आकर प्रतिस्पर्धा को ताज़ा बनाए रखते हैं.

LOL: Qui Rira Le Dernier? सीज़न 4: पैट्रिक ह्यूर्ड द्वारा आयोजित इस हंसी दमन प्रतियोगिता में दस कनाडाई कॉमेडी स्टार सीधे चेहरे रखने के लिए लड़ते हैं।

विटरेरी जोयल: मार्टिन मैट 90 के दशक के इस कॉमेडी-ड्रामा में अभिनय करते हैं, जो उनके पिता की ग्लास कंपनी से प्रेरित है. इसे मौजूदा समय में मॉन्ट्रियल में शूट किया जा रहा है.

ट्रेलर ट्रैश: अल्बर्टा के वायरल RV-साल्वेजिंग ब्रदर्स, इस बिना कहानी वाली कॉमेडी सीरीज़ में बीयर-ड्रिंकिंग और “डार्ट”-स्मोकिंग को बिज़नेस गोल्ड में बदल देते हैं.

Prime Video NHL और एनबीए NBA के साथ लाइव स्पोर्ट्स का विस्तार करता है

Prime मंडे नाइट हॉकी ने NHL के मैदान पर होने वाले बेहतरीन ऐक्शन से नए फ़ैंस बनाए और नए तरीक़े फ़ैंस को उनकी पसंदीदा टीम के और करीब ला रहे हैं. हॉकी के फ़ैंस का फिर से तैयार होने का समय आ गया है, क्योंकि Prime मंडे नाइट हॉकी और NHL कोस्ट टू कोस्ट 2025-26 NHL सीज़न के लिए Prime Video पर वापस आएँगे.

Amazon Ads कनाडा के मैनेजिंग डायरेक्टर, उरी गोरोडज़िंस्की ने कहा, “हम जो देख रहे हैं वह लोगों के स्पोर्ट्स कॉन्टेंट के साथ जुड़ने के तरीक़े में ज़रूरी बदलाव है.” “मैं इसे अपने घर में देखता हूँ. मैं और मेरा बेटा Prime मंडे नाइट हॉकी को रोज़ साथ बैठकर देखते हैं. यह सिर्फ़ स्पोर्ट्स देखने से कहीं ज़्यादा है. यह जनरेशन का एक दम नए तरीक़े से हॉकी के साथ जुड़ने के बारे में है. साथ ही, डेटा इस बात को सपोर्ट करता है: हमारे Prime मंडे नाइट हॉकी के व्यूअर पिछले NHL ब्रॉडकास्ट की तुलना में औसतन 11 साल से कम उम्र के हैं.3 हम कनाडा की परिवार के सदस्यों की एक साथ हॉकी देखने की हमेशा से चली आ रही परंपरा को बनाए रखते हुए नई जनरेशन के फ़ैंस बना रहे हैं.”

NHL इकलौता ऐसा स्पोर्ट्स लीग नहीं है जहाँ Prime Video गेम को बदल रहा है. Prime Video दुनिया भर के टियर-वन स्पोर्ट्स को देखने के लिए एक्सक्लूसिव जगह है. इसपर मंगलवार रात को प्रोफ़ेशनल वूमेंस हॉकी लीग (PWHL) गेम दिखाया जाता है. साथ ही, 2026-27 सीज़न के लिए Amazon कनाडा में ब्रॉडकास्ट लाइनअप के साथ NBA को दिखाना शुरू करेगा.

अक्टूबर से जून तक, Prime Video पर गुरुवार रात को प्रीमियम लाइव स्पोर्ट्स दिखाए जाएँगे, जैसे हॉकी सीज़न के दौरान Prime मंडे नाइट हॉकी और NHL कोस्ट टू कोस्ट. इसके बाद, NBA का 2026-27 सीज़न शुरू हो जाएगा.

Amazon Ads में इंटरनेशनल वीडियो स्पेशलिस्ट के हेड, चेंटल रॉसी बडिया ने कहा, “हमारा मानना है कि स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट को अपने सभी फ़ैंस का पसंदीदा गेम दिखाना चाहिए.” “कनाडा में महिलाओं के स्पोर्ट्स के मुख्य ब्रॉडकास्टर के रूप में, Prime Video को बहुत गर्व है, क्योंकि वह महिलाओं के स्पोर्ट्स को सही स्पॉटलाइट पर ला पाए.

WNBA और PWHL के साथ पार्टनरशिप के ज़रिए Amazon अलग-अलग स्पोर्ट्स कॉन्टेंट को देखने की डिमांड को पूरा करते हुए, ख़ास महिलाओं के एथलेटिक्स को दिखाने वाले प्रीमियम देखने का अनुभव दे रहा है.

रॉसी बडिया ने कहा, “यह डेटा शानदार कहानी बताता है. पिछले साल, Prime Video पर महिलाओं के स्पोर्ट्स को देखने की संख्या में 219%4 तक बढ़त हुई है. “WNBA और PWHL के साथ हमारी पार्टनरशिप की मदद से, हम देखने के प्रीमियम अनुभव बना रहे हैं जो प्रतिस्पर्धा के ख़ास लेवल से मैच करता है. हम महिलाओं की स्पोर्ट्स लीग की पूरी सीट बिकने और शानदार फ़ैंडम को देख रहे हैं और Amazon को Prime Video के ज़रिए सबसे आगे की सीट पर बैठकर मिलने वाले अनुभव को आपके पास लाने पर गर्व है.

अपनी प्रेज़ेंटेशन के दौरान, रॉसी बडिया ने उदाहरण देकर बताया कि कैसे ब्रैंड स्पोर्ट्स के लिए उत्साहित फ़ैंस के साथ मीनिंगफ़ुल कनेक्शन बना रहे हैं. जब Hyundai ने पूरे कनाडा में NHL फ़ैंस से जुड़ने की कोशिश की, तो उन्होंने Prime Video पर डॉक्यूसीरीज़ फ़ेसऑफ़: इनसाइड द NHL को स्पॉन्सर करने के लिए Prime Video ऐड के साथ काम करने का फ़ैसला लिया. डॉक्यूसीरीज़ से परे इस प्रामाणिक कनेक्शन का विस्तार करने के लिए, Hyundai ने रणनीतिक Fire TV टेकओवर के ज़रिए अपनी उपस्थिति बढ़ाई, हॉकी फ़ैंस तक पहुँचें, जहाँ वे अपना पसंदीदा कॉन्टेंट देख सकते हैं. नतीजे प्रभावशाली थे: 2.66 मिलियन इम्प्रेशन, 14 मिलियन यूनीक व्यूअर तक पहुँच और पूरा वीडियो देखने का रेट 94% रहा. इससे, रणनीतिक स्पोर्ट्स स्पॉन्सरशिप की ताक़त का पता चलता है.

प्रीमियम स्पॉन्सरशिप: Amazon के मनोरंजन पोर्टफ़ोलियो में मापने योग्य नतीजे डिलीवर करना

अपफ़्रंट प्रेज़ेंटेशन के दौरान, लीडर ने एडवरटाइज़र के लिए प्रीमियम मनोरंजन की पूरी ऑडियंस के साथ जुड़ने के नए तरीक़े दिखाए. मल्टी-स्पॉन्सरशिप के साथ, ब्रैंड शैली या मुख्य इवेंट के हिसाब से ग्रुप किए गए कॉन्टेंट के कलेक्शन के हिसाब से ऑडियंस तक पहुँच सकते हैं. Prime Video स्पॉन्सरशिप पहले से ही ब्रैंड के लिए शानदार नतीजे दे रहा है. Cuisinart और रेड वन की हाल ही में हुई स्पॉन्सरशिप को ही ले लीजिए, उन्होंने न सिर्फ़ Prime Video के सबसे सफल Amazon MGM Studio मूवी प्रीमियर के साथ काम किया, बल्कि वे सिर्फ़ चार दिनों में पूरी दुनिया में 50 मिलियन से ज़्यादा व्यूअर तक पहुँचें. साथ ही, उन्होंने Prime Video स्पॉन्सरशिप को अपने अन्य Amazon Ads कैम्पेन के साथ जोड़ते समय जागरूकता में 22% की बढ़त और 70% ज़्यादा ख़रीदारी रेट भी देखा.5

यहाँ Amazon Ads के एक अधिकारी रॉसी बैडिया ने कहा कि, “यह दिखाता है कि Amazon Ads के फ़ुल-फ़नेल वाले सोल्यूशन की अनोखी ताक़त कैसे एक साथ काम करती है. यहाँ ब्रैंड स्ट्रीमिंग, ख़रीदारी और मनोरंजन के अनुभवों को आसानी से जोड़ सकते हैं. इससे कस्टमर की ख़रीदारी के सफ़र के कई टच पॉइंट पर बेहतर नतीजे मिलते हैं.”

मई में, Amazon Ads ने ‘पहला इम्प्रेशन टेकओवर' की शुरुआत की है. इसका मतलब है कि जब कोई कस्टमर Amazon पर कुछ देखने आता है, तो सबसे पहले उसे आपके ब्रैंड का ऐड दिखाई देगा. इससे उनके मन में आपके ब्रैंड का शुरुआती इम्प्रेशन लम्बे समय तक रहेगा और ब्रैंड के प्रति जागरूकता बढ़ेगी

आसान इंटीग्रेशन: जहाँ कॉन्टेंट, कॉमर्स और टेक्नोलॉजी जुड़ती है

Amazon ने ऐसी दुनिया बनाई है जहाँ कॉन्टेंट और कॉमर्स एक साथ आते हैं: Prime Video के ज़रिए जागरूकता फैलाने, Twitch स्ट्रीमर्स और इंटरैक्टिव अनुभवों की मदद से ख़रीदने पर विचार बढ़ाने करने से लेकर, शॉपिंग करने योग्य ऐड और डिस्प्ले एडवरटाइज़िंग के ज़रिए ऐक्शन करने और Amazon Marketing Cloud इनसाइट की मदद से दोबारा एंगेज होने तक.

बार-हैम ने कहा, “हम प्रीमियम पब्लिशर के साथ डायरेक्ट इंटीग्रेशन, प्रोग्रामैटिक क्षमताओं के विस्तारित सुइट और Amazon DSP में Amazon के लाखों शॉपिंग, स्ट्रीमिंग और ब्राउज़िंग के मदद से कस्टम फ़र्स्ट-पार्टी ऑडियंस को लेयर करने की क्षमता के ज़रिए इन सभी टच पॉइंट पर ब्रैंड को ऐक्टिवेट करना आसान बना रहे हैं. “Amazon Ads में, हम एक बड़ी चुनौती का सामना कर रहे हैं - लोगों के पास जो थोड़ा समय है, उसमें उनके साथ गहरे रिश्ते कैसे बनाए जाएँ. और यह सब हमारी बेहतरीन तकनीक की मदद से होता है, जिससे असल में अच्छे नतीजे मिलते हैं.”

Streaming TV एडवरटाइज़िंग के भविष्य को देखते हुए, Amazon Ads इंडस्ट्री से जुड़ी चुनौतियों को हल करने में मदद करता है. चुनौतियाँ जैसे कि फ़्रेगमेंटशन, ऐड आइडेंटिफ़ायर को बेहतर करना और मापने योग्य नतीजे की ज़रूरत. कस्टमर की इन ज़रूरतों को पूरा करने में मदद करने के लिए, Amazon Ads ने नया Amazon DSP अनुभव ऑफ़र किया है. यह पूरे फ़नेल में परफ़ॉर्मेंस को बेहतर करने के लिए विशेष सप्लाई, प्रीमियम पब्लिशर इंटीग्रेशन और एडवांस्ड सिग्नल को एक साथ लाता है. Amazon Publisher Cloud, शानदार क्लीन रूम सोल्यूशन है. यह पब्लिशर को उनके फ़र्स्ट-पार्टी डेटा को Amazon के सिग्नल के साथ सुरक्षित रूप से जोड़ने में मदद करता है. ज़्यादा सटीक और असरदार ऐड कैम्पेन बनाने के लिए, यह Amazon Marketing Cloud के साथ मिलकर काम करता है. इंडस्ट्री में पब्लिशर और एडवरटाइज़र क्लीन रूम के बीच यह साथ में काम करने की क्षमता यूनीक है. यह गोपनीयता और सुरक्षा बनाए रखते हुए ऑडियंस टार्गेटिंग को बेहतर करने में मदद करती है.

हाल ही के महीनों में, Amazon Ads ने दो AI आधारित सोल्यूशन ऑफ़र किए हैं: ब्रैंड+ और परफ़ॉर्मेंस+, उनके ऐड रेलेवेन्स के आधार पर बना है. मुश्किल समय में, एडवरटाइज़र को पारदर्शी, मापने योग्य सोल्यूशन की ज़रूरत होती है. ये उन्हें न काम आने वाली चीज़ों को हटाने और परफ़ॉर्मेंस को बेहतर करने में मदद करते हैं. Amazon Ads फ़र्स्ट-पार्टी सिग्नल, विस्तृत सप्लाई और AI आधारित ऐड टेक का फ़ायदा उठाता है, ताकि एडवरटाइज़र को कनेक्ट करने, मापने और जागरूकता से लेकर कन्वर्शन तक के ख़र्च को ऑप्टिमाइज़ करने में मदद मिल सके.

यह सारी इनोवेटिव टेक्नोलॉजी Amazon के पूरे कैनवस का आधार है. और जैसा कि बार-हेम ने अपनी बात ख़त्म करते हुए कहा था: “हम आपको एक ऐसा ज़रिया देते हैं जिससे आप अपनी कहानियों को बड़े पैमाने पर लोगों तक पहुँचा सकते हैं. ऐसी कहानियाँ जो अलग-अलग टच पॉइंट पर आसानी से पहुँचें, जहाँ हर इम्प्रेशन मापा जा सके और हर इंटरैक्शन अहम हो. यह ज़रूरत के हिसाब से चीजों को आसान बनाने के बारे में है. एक जुड़ा हुआ यूनिवर्स. एक सोल्यूशन. वह यूनिवर्स Amazon है.”

1 Amazon आंतरिक, अमेरिका, सितम्बर 2023.
2 Amazon आंतरिक, कनाडा, Prime Video ऐड-सपोर्टेड दर्शक, चौथी तिमाही 2024 - दूसरी तिमाही 2025.
3 Numeris, 2024.
4 Amazon आंतरिक, कनाडा, Prime Video ऐड-सपोर्टेड दर्शक, 2024-2025.
5 Amazon आंतरिक, CA, 2025.