ख़बर

Amazon Ads और iHeartMedia Amazon DSP के ज़रिए नए प्रोग्रामेटिक ऑडियो ऑफ़रिंग के साथ पार्टनरशिप का विस्तार करते हैं

iHeartMedia

06 नवंबर, 2025

Amazon Ads और iHeartMedia ने नई प्रोग्रामेटिक ऑडियो ऑफ़रिंग के साथ अपनी पार्टनरशिप के विस्तार की घोषणा की है, जो Amazon DSP का इस्तेमाल करने वाले एडवरटाइज़र को iHeart के बहुत बड़े स्ट्रीमिंग ऑडियो पोर्टफ़ोलियो का ऐक्सेस देता है. यह बढ़ी हुई पार्टनरशिप Amazon के खरबों शॉपिंग, स्ट्रीमिंग और ब्राउज़िंग सिग्नल को iHeart के लाखों सुनने वालों के साथ ज़रूरत के हिसाब से सार्थक पहुँच के लिए स्ट्रीमिंग ऑडियो पर लाती है. Amazon DSP का इस्तेमाल करने वाले एडवरटाइज़र अब स्मार्टफ़ोन, स्मार्ट स्पीकर, टैबलेट, गेमिंग कंसोल वग़ैरह जैसे डिवाइसों पर सुनने वालो से जुड़ने के लिए iHeart के स्ट्रीमिंग ऑडियो के विविध पोर्टफ़ोलियो में अपने ओमनीचैनल कैम्पेन का विस्तार कर सकते हैं. iHeartMedia के स्ट्रीमिंग म्यूज़िक और लाइव स्ट्रीमिंग रेडियो का नया इंटीग्रेशन अब Amazon DSP पर उपलब्ध है. iHeartPodcasts का ऐक्सेस और इसके ब्रॉडकास्टिंग रेडियो स्टेशनों के बेजोड़ स्केल और पहुँच 2026 में उपलब्ध होगी.

Amazon Ads में Amazon DSP के डायरेक्टर मेरेडिथ गोल्डमैन ने कहा, “iHeart के साथ हमारी पार्टनरशिप Amazon DSP कस्टमर को आसानी से कैम्पेन मैनेजर और यूनीक मेजरमेंट क्षमताओं के साथ सम्बंधित ऑडियो ऑडियंस तक पहुँचने की सुविधा देती है." “इस तरह के इंटीग्रेशन एडवरटाइज़र को ज़्यादा व्यापक ओमनीचैनल रणनीतियाँ बनाने में मदद करते हैं, जो मीडिया में अपने सफ़र के दौरान ब्रैंड को कंज़्यूमर से जोड़ते हैं.”

यह बढ़ी हुई पार्टनरशिप iHeartMedia और Amazon Ads के बीच इनोवेशन और सहयोग के लंबे इतिहास पर आधारित है. पिछले एक दशक में, दोनों कंपनियों ने स्मार्ट डिवाइस, मोबाइल ऐप और वॉइस टेक्नोलॉजी में फैले एडवरटाइज़िंग इनोवेशन विकसित किए हैं. इस घोषणा के साथ, यह सम्बंध प्रोग्रामेटिक ऑडियो तक पहुँच जाता है, जिससे iHeart की एड्रेसेबल और व्यापक ऑडियंस मार्केटर और ऐड के ख़रीदारों तक पहुँच जाती है.

iHeartMedia की चीफ़ बिज़नेस ऑफ़िसर लिसा कॉफ़ी ने कहा, “Amazon DSP के ज़रिए iHeart की प्रीमियम ऑडियो इन्वेंट्री उपलब्ध कराना, सुनने वालों की गहराई से एंगेजमेंट और साबित किए गए परफ़ॉर्मेंस के साथ स्केल को अनलॉक करता है.” “और जल्द ही ब्रॉडकास्ट रेडियो इन्वेंट्री को ऐक्सेस करने के साथ, यह पार्टनरशिप ब्रॉडकास्ट रेडियो को डिजिटल मीडिया की तरह व्यवहार करने की तरफ़ एक और क़दम है; एड्रेसेबल, मापने योग्य और प्रोग्रामेटिक रूप से उपलब्ध है, ताकि सभी साइज़ के मार्केटर ज़्यादा आसानी से और लगातार ख़रीदारी कर सकें.”

Amazon DSP ओमनीचैनल मीडिया सोल्यूशन है जो ब्रैंड और कंज़्यूमर के बीच सार्थक पलों को बढ़ाने के लिए ऐड ख़रीदने के अनुभव को आसान बनाता है. अरबों फ़र्स्ट-पार्टी इनसाइट और एडवांस क्लीन-रूम तकनीक द्वारा संचालित, यह सभी डिवाइसों पर सटीक एड्रेसेबिलिटी ऑफ़र करता है और खुले इंटरनेट पर सभी Streaming TV ख़रीदने के लिए सबसे अच्छी जगह है. ऑडियंस टार्गेटिंग से लेकर क्रिएटिव ऑप्टिमाइज़ेशन तक AI के एम्बेड होने के साथ, यह कैम्पेन प्लानिंग, ख़रीदारी और मेजरमेंट को व्यवस्थित करते हुए सम्बंधित, ज़्यादा असर वाले ऐड डिलीवर करता है.