Amazon Ads AI-पावर्ड वीडियो जनरेशन और लाइव इमेज क्षमताओं को पेश करता है, ताकि ब्रैंड को कस्टमर के लिए आकर्षक क्रिएटिव डिलीवर करने में मदद मिल सके

19 सितंबर, 2024 | इनके द्वारा: मैट मिलर, सीनियर कॉपीराइटर

लैपटॉप का इस्तेमाल करते हुए लोग

आकर्षक वीडियो के ज़रिए सभी साइज़ के ब्रैंड को कस्टमर से आसानी से जुड़ने में मदद के लिए, Amazon Ads ने नया AI-पावर्ड वीडियो जनरेटर पेश किया है. यह क्रिएटिव टूल आज Accelerate में पेश किया गया था और यह ब्रैंड को बिना किसी अतिरिक्त ख़र्च के कुछ ही मिनटों में सिंगल प्रोडक्ट इमेज से एंगेजिंग वीडियो कॉन्टेंट बनाने में मदद करता है.

ऐसे समय में जब ब्रैंड वीडियो कॉन्टेंट के लिए कंज़्यूमर की इच्छा को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, वीडियो जनरेटर तुरंत कस्टम, AI से जनरेट किए गए वीडियो बनाता है जो किसी प्रोडक्ट के फ़ीचर को शोकेस करते हैं. फ़िलहाल यह सुविधा Sponsored Brands कैम्पेन में इस्तेमाल के लिए उपलब्ध है. ये वीडियो कस्टमर के लिए सम्बंधित तरीक़े से प्रोडक्ट की स्टोरी को जीवंत बनाने के लिए Amazon की यूनीक रिटेल इनसाइट का फ़ायदा उठाते हैं.

“वीडियो जनरेटर एक और बेहतर इनोवेशन है जो क्रिएटिविटी को प्रेरित करने और एडवरटाइज़र और ख़रीदारों दोनों को ज़्यादा वैल्यू डिलीवर करने के लिए जनरेटिव AI का फ़ायदा उठाता है. Amazon Ads के प्रोडक्ट और टेक्नोलॉजी के वाइस प्रेसिडेंट जे रिचमैन कहते हैं, “हम जनरेटिव AI ऐप्लिकेशन डिलीवर करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, जो एडवरटाइज़र को दिखने में आकर्षक, ज़्यादा-परफ़ॉर्म करने वाले ऐड तैयार करने के लिए मज़बूत बनाते हैं, पहले हमारे इमेज जनरेटर लॉन्च के साथ और अब वीडियो के लिए.” “हमारा लक्ष्य एडवरटाइज़र को बेजोड़ क्रिएटिविटी और कुशलता के साथ एसेट बनाने की सुविधा देना है, जबकि ख़रीदारों को ज़्यादा एंगेजिंग और जानकारी वाला ऐड एक्सपीरिएंस उपलब्ध कराना है.”

चूँकि, डिजिटल वीडियो वाले व्यूअर की संख्या हर साल बढ़ती जा रही है, इसलिए ब्रैंड कस्टमर को बेहतर वीडियो कॉन्टेंट डिलीवर करने के लिए बेताब हैं. लेकिन, वीडियो कॉन्टेंट का प्रोडक्शन महँगा और समय लेने वाला हो सकता है. हाल ही में Wyzowl की स्टडी के अनुसार, 89% कंज़्यूमर ने कहा कि वे ब्रैंड की तरफ़ से ज़्यादा वीडियो देखना चाहते हैं. इस बीच, बिज़नेस ने बताया कि लागत और समय, वीडियो मार्केटिंग के लिए उनकी सबसे बड़ी बाधाएँ हैं. AI टेक्नोलॉजी समय और ख़र्च को ऑप्टिमाइज़ करते हुए, पारंपरिक क्रिएटिव की तुलना में ब्रैंड को क्रिएटिव बनाने की फिर से कल्पना करने और ज़्यादा असरदार कैम्पेन बनाने में मदद कर रही है.

फ़्रांसिसी स्किन केयर कंपनी Gellé Frères के एक्ज़ीक्यूटिव और बीटा के शुरुआती यूज़र कहते हैं, “स्किन केयर और कॉस्मेटिक ब्रैंड के रूप में, ख़ास तौर पर ब्लैक फ़्राइडे के लिए Amazon पर प्रमोशन चलाना प्राथमिकता है.” “वीडियो जनरेटर के साथ, मैं न सिर्फ़ इन कैम्पेन के लिए तुरंत वीडियो बना पाया, बल्कि इससे संभावनाओं के द्वार भी खुल गए, जिससे मुझे उन प्रोडक्ट के लिए वीडियो ऐड चलाने की क्षमता मिली, जो मेरे पास पहले नहीं थे. वीडियो जनरेटर ने वीडियो ऐड बनाने के लिए ज़रूरी समय को काफ़ी कम कर दिया, जो हमारे बिज़नेस के लिए बड़ी जीत है.”

ब्रैंड को ज़्यादा एंगेजिंग ऐड बनाने में मदद करने के लिए जनरेटिव AI, क्रिएटिव बनाने का आधार बन गया है. Amazon Ads के इमेज जनरेटर, जनरेटिव AI टूल जैसे अन्य इनोवेशन के साथ ज़्यादा सम्बंधित कस्टमर एक्सपीरिएंस ऑफ़र करते हुए, ऐड कैम्पेन की लागत और कुशलता को ऑप्टिमाइज़ करने में मदद की है.

रिचमैन कहते हैं, “हमने सेलर से ज़ोर से और स्पष्ट रूप से सुना है कि वीडियो कॉन्टेंट तैयार करना मुश्किल है और इसमें बहुत ज़्यादा रिसोर्स लगते हैं, लेकिन असल में यह कस्टमर से जुड़ने में भी फ़ायदेमंद है, इसलिए हमने देखा कि किस तरह हम ज़्यादा क्रिएटिविटी को बढ़ावा देने और लगभग जादुई अनुभव डिलीवर करने के लिए प्रक्रिया को आसान बना सकते हैं.”

Accelerate में भी, Amazon Ads ने इमेज जनरेटर के हिस्से के रूप में नई “लाइव इमेज क्षमता” पेश की, जो ब्रैंड को छोटे, एनिमेटेड कैम्पेन इमेज बनाने की सुविधा देती है. जैसे, कोई ब्रैंड जिसने पहले सफ़ेद बैकग्राउंड पर मग को एडवरटाइज़ किया था, वह अब उस मग को आरामदायक कैफ़े में शोकेस करने के लिए लाइव इमेज का इस्तेमाल कर सकता है, जिसमें गर्म चाय के कप से भाप उठती है.

इमेज जनरेटर में नई क्षमता ‘लाइव इमेज’, ब्रैंड को छोटे, एनिमेटेड कैम्पेन इमेज बनाने की सुविधा देता है

इमेज जनरेटर और AI किस तरह ब्रैंड को बिज़नेस नतीजे लाने में मदद कर रहे हैं

अक्टूबर में टूल के लॉन्च होने के बाद से, एडवरटाइज़र और एजेंसी ने बिज़नेस के लक्ष्य पाने, क्रिएटिव प्रोडक्शन को ऑप्टिमाइज़ करने और ज़्यादा सम्बंधित कस्टमर एक्सपीरिएंस डिलीवर करने के लिए इमेज जनरेटर का इस्तेमाल किया है.

इस साल की शुरुआत में, Amazon Ads ने इमेज जनरेटर में आसपेक्ट रेश्यो की क्षमता जोड़ी थी, ताकि ब्रैंड अलग-अलग ऐड फ़ॉर्मेट के लिए कई डाइमेंशन में क्रिएटिव को टेस्ट और अलग-अलग चीज़ों में इस्तेमाल कर सकें. साथ ही, अलग-अलग चैनलों पर ऐड के असर को ऑप्टिमाइज़ कर सकें.

रिचमैन कहते हैं, “यह स्पष्ट है कि जनरेटिव AI क्रिएटिव बनाने की प्रक्रिया के हर हिस्से के लिए बहुत ज़रूरी होगा और हम सभी साइज़ के ब्रैंड को ज़्यादा एंगेजिंग और उपयोगी ऐड बनाने में मदद के लिए इस शानदार टेक्नोलॉजी का फ़ायदा उठाने की योजना बना रहे हैं.” “उम्मीद से कम समय में, हमने कई अलग-अलग प्रकार के एडवरटाइज़र के लिए असंभव को बहुत संभव बनाने में मदद की है, उन्हें नई क्रिएटिव अवधारणाओं का इस तरह से टेस्ट करने की ताक़त दी है जो सिर्फ़ एक साल पहले संभव नहीं था. और इसका सबसे मज़ेदार हिस्सा यह है कि हम अभी शुरुआत कर रहे हैं, देखते रहिए.”

2024 की चौथी तिमाही में U.S. के चुनिंदा एडवरटाइज़र के लिए वीडियो जनरेटर और लाइव इमेज दोनों बीटा में उपलब्ध हैं.