गाइड
अगर आपका बिज़नेस Amazon स्टोर पर आइटम नहीं बेचता है, तो अपना पहला Sponsored Display कैम्पेन लॉन्च करने का तरीक़ा
आपका बिज़नेस ख़रीदार की नज़र में आना चाहिए. अब, Amazon स्टोर पर प्रोडक्ट नहीं बेचने वाले बिज़नेस ऑडियंस को खोजने, उन तक पहुँचने और उनसे एंगेज करने के लिए Sponsored Display का इस्तेमाल कर सकते हैं.
Sponsored Display का परिचय
भले ही आप Amazon स्टोर पर प्रोडक्ट नहीं बेचते हैं, फिर भी आप बिज़नेस को आगे बढ़ाने में मदद करने के लिए Sponsored Display का इस्तेमाल कर सकते हैं. Sponsored Display सेल्फ़-सर्विस डिस्प्ले एडवरटाइज़िंग सॉल्यूशन है जो आपको वहाँ पहुँचने में मदद करता है, जहाँ कस्टमर अपना समय बिताते हैं.
Sponsored Display सरल और इस्तेमाल में आसान विकल्प है जिसमें न्यूनतम बजट की ज़रूरत नहीं है. शुरू करने के लिए आपको बस इमेज, हेडलाइन और अपना लोगो चाहिए. हम कई तरह के प्लेसमेंट, साइज़ और डिवाइस के लिए ऑप्टिमाइज़ किए गए ऐड बनाकर बाक़ी चीज़ों को हैंडल करेंगे. आपके ऐड, Amazon स्टोर में और उससे बाहर Amazon.com, Twitch, IMDb और हज़ारों थर्ड-पार्टी पब्लिशर वेबसाइटों और ऐप जैसी Amazon के मालिकाना हक़ वाली और संचालित साइटों पर दिखाई दे सकते हैं. इससे, आपको अपने बिज़नेस में विज़िबिलिटी लाने के ज़्यादा अवसर मिलते हैं.
चाहे आपका लक्ष्य कस्टमर लीड इकट्ठा करना, अपनी वेबसाइट पर ट्रैफ़िक बढ़ाना या सही कस्टमर के साथ विज़िबिलिटी बढ़ाना हो, Sponsored Display ऐसे नतीजे लाने में मदद कर सकते हैं, जो आपके बिज़नेस के लिए सबसे ज़रूरी हैं, भले ही आप Amazon स्टोर पर प्रोडक्ट या सर्विस बेचते हों या नहीं. इसमें इस तरह की इंडस्ट्री शामिल हैं:
- घर और बिल्डिंग से जुड़ी सर्विस
- ऑटोमोटिव
- घर और बिल्डिंग से जुड़ी सर्विस
- हेल्थ सर्विस
- रियल एस्टेट
- क़ानूनी सर्विस
- इंश्योरेंस
- सफ़र और हॉस्पिटैलिटी
- मीडिया और मनोरंजन
- कंज़्यूमर सर्विस
- एजुकेशन
Sponsored Display प्राइसिंग
Sponsored Display में ख़र्च करने की कोई न्यूनतम सीमा नहीं है, इसलिए आप ऐसा बजट तय कर सकते हैं जो आपके लिए कारगर हो. आप अपने बिज़नेस की ज़रूरतों के आधार पर यह चुन सकते हैं कि आपके ऐड के लिए आपसे शुल्क कैसे लिया जाए और आप अपनी ज़रूरतें या बजट के बदलने पर इसे अपडेट कर सकते हैं. अपने कैम्पेन परफ़ॉर्मेंस को ऑप्टिमाइज़ करने में मदद करने के लिए क़ीमत के दो अलग-अलग विकल्प उपलब्ध हैं:
1. प्रति क्लिक पर लागत (CPC), इसका मतलब है कि हर बार जब कोई आपके ऐड पर क्लिक करता है, तो आपसे शुल्क लिया जाता है.
2. vCPM, इसका मतलब है कि आपके ऐड के हर 1,000 देखने योग्य इम्प्रेशन के लिए आपसे शुल्क लिया जाता है. vCPM बिलिंग “देख सकने वाले इम्प्रेशन के लिए ऑप्टिमाइज़ करें” बिडिंग विकल्प का इस्तेमाल करते समय जागरूकता फैलाने की कोशिश में लगने वाली लागत को समझने में आपकी मदद करती है. जबकि अन्य सभी बोली ऑप्टिमाइज़ेशन, CPC बिलिंग का इस्तेमाल करते हैं. इस विकल्प की क़ीमत vCPM (लागत प्रति हज़ार देखने योग्य इम्प्रेशन) के आधार पर लगाई जाती है. इसका मतलब आपसे सिर्फ़ तभी अनुमान का चार्ज लिया जाता है जब ख़रीदार आपका ऐड देखते हैं.
अपना कैम्पेन लॉन्च करने से पहले, यह जानना ज़रूरी है कि आपको एडवरटाइज़िंग के ज़रिए कौन-से बिज़नेस लक्ष्य पूरे करने हैं. अपने लक्ष्य पहले से तय कर लेने से आपको बाद में अपनी कैम्पेन परफ़ॉर्मेंस को बेहतर ढँग से मापने और विश्लेषण करने में मदद मिलेगी. सोचें कि क्या ये करने की कोशिश कर रहे हैं:
जागरूकता फैलाना: पहुँच के लिए अपने कैम्पेन को ऑप्टिमाइज़ करना.
ख़रीदने पर विचार को बढ़ाना: पेज विज़िट के लिए अपने कैम्पेन को ऑप्टिमाइज़ करना.
कस्टमर लीड इकट्ठा करना: लीड जनरेशन के लिए अपने कैम्पेन को ऑप्टिमाइज़ करना.
अपना पहला Sponsored Display कैम्पेन लॉन्च करने का तरीक़ा
शुरू करना आसान है. अपना पहला Sponsored Display कैम्पेन शुरू करने के लिए, इन स्टेप और बेहतरीन तरीक़ों को फ़ॉलो करें.
1. एडवरटाइज़ करने के लिए रजिस्टर करें. 'स्पॉन्सर्ड ऐड' के तहत, देश के रूप में ‘संयुक्त राज्य अमेरिका’ चुनें. फिर, अकाउंट रजिस्ट्रेशन के साथ आगे बढ़ने के लिए ‘Amazon पर नहीं बेचे जाने वाले प्रोडक्ट और सर्विस’ चुनें. अगर आपके पास एडवरटाइज़िंग अकाउंट पहले से है, तो साइन इन करें और अपने कैम्पेन प्रकार के रूप में Sponsored Display को चुनें, फिर जल्दी और कुशल कैम्पेन सेटअप के लिए इन स्टेप को फ़ॉलो करें.
2. अपनी कैम्पेन सेटिंग चुनें.
अपने कैम्पेन को नाम देना: अपने कैम्पेन को एक आसान नाम दें जिससे आप इसे बाद में आसानी से पहचान सकें. उदाहरण के लिए, अगर आप किसी म्यूज़िक फ़ेस्टिवल के टिकटों को एडवरटाइज़ करने के लिए Amazon ऑडियंस टार्गेटिंग का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो आप अपने कैम्पेन को “Sponsored Display | Amazon ऑडियंस | म्यूज़िक फ़ैन | [इवेंट का नाम]” नाम दे सकते हैं.
शुरू और ख़त्म होने की तारीख़ चुनें: जब तक आप सीमित समय के ऑफ़र को प्रमोट करने के लिए Sponsored Display का इस्तेमाल न कर रहे हों, तब तक हम आपके कैम्पेन को ख़त्म होने की तारीख़ के बिना चलाने की सलाह देते हैं. इससे कस्टमर को साल भर आपके बिज़नेस को खोजने में मदद मिलेगी. आप किसी भी समय कैम्पेन रोक सकते हैं या फिर से शुरू कर सकते हैं.
अपना बजट सेट करें: रोज़ का ऐसा बजट सेट करें जो आपके ऐड को पूरे दिन दिखाने के लिए पर्याप्त रहे. आपको कितना निवेश करना चाहिए, यह वास्तव में आपके एडवरटाइज़िंग करने के बजट और बेंचमार्क पर निर्भर करता है. अगर आप अभी तक नहीं जानते हैं कि कैम्पेन के लिए कितना अमाउंट तय करना है, तो टेस्ट के तौर पर एक ऐसा अमाउंट सेट करें, जिससे आप सहज हों. फिर आपको अपने लक्ष्य हासिल करने के लिए कितना ख़र्च करना है, इसके बारे में ज़्यादा जानने के लिए कैम्पेन मॉनिटर करें. आप कभी भी अपने बजट में बदलाव कर सकते हैं.
ऐड ग्रुप बनाना: ऐड ग्रुप, कैम्पेन में ऐड को व्यवस्थित और मैनेज करने का तरीक़ा है. आप अपने ऐड को थीम या ऑडियंस की रणनीति के मुताबिक़ इकट्ठा करने के लिए ऐड ग्रुप का इस्तेमाल कर सकते हैं. हर कैम्पेन में एक या उससे ज़्यादा ऐड ग्रुप होते हैं. पहला ऐड ग्रुप तब बनता है, जब आप कोई कैम्पेन बनाते हैं. आप इसे सेव करने के बाद कैम्पेन में और भी ऐड ग्रुप जोड़ सकते हैं.
3. अपनी बोली ऑप्टिमाइज़ करने की रणनीति चुनें. आपको ज़्यादा फ़्लेक्सिबिलिटी और कंट्रोल देने के लिए, आपके पास Sponsored Display पहुँच, पेज विज़िट और लीड में बोली को ऑप्टिमाइज़ करने की तीन रणनीतियाँ हैं. जिस ऑप्टिमाइज़ेशन रणनीति को चुना जाता है, वह ख़ास कैम्पेन मेट्रिक के लिए बोलियाँ ऑप्टिमाइज़ करने में आपकी मदद करती है और यह भी तय करती है कि आपके ऐड के लिए आपसे शुल्क कैसे लिया जाता है.
4. अपनी लोकेशन चुनें. लोकेशन फ़ीचर की मदद से, आप अपने Sponsored Display ऐड ऑप्टिमाइज़ करने के साथ ही ख़ास जगहों के हिसाब से संबंधित कस्टमर के लिए अपने प्रोडक्ट और सर्विस भी प्रमोट कर सकते हैं. आप किसी ख़ास जगह की संस्कृति और लोगों की पसंद के मुताबिक़ अपने कैम्पेन तैयार करते हुए उन्हें अपने कस्टमर के लिए ज़्यादा सम्बंधित बना सकते हैं. आप हर ऐड ग्रुप में ज़्यादा से ज़्यादा 1,000 लोकेशन तक जोड़ सकते हैं. लोकेशन में पोस्टल कोड, शहर, तय किया गया मार्केट एरिया (DMA) और राज्य शामिल हैं. आप अपने कैम्पेन के लाइव हो जाने के बाद लोकेशन में बदलाव नहीं कर पाएँगे. लोकेशन में बदलाव करने के लिए, आपको ऐड ग्रुप को आर्काइव या डिसेबल करना पड़ेगा और नया ऐड ग्रुप बनाना होगा.
5. अपनी ऑडियंस चुनें. आप अपने बिज़नेस के लिए सही ऑडियंस को परिभाषित करने, उन तक पहुँचने और उनसे जुड़ने में मदद करने के लिए हमारी एक्सक्लूसिव कस्टमर इनसाइट और ख़रीदारी सिग्नल का इस्तेमाल कर सकते हैं.
व्यू: Amazon Store में ऑडियंस के ज़रिए ब्राउज़ की गई चीज़ों के आधार पर उनको परिभाषित करें और उन तक पहुँचें, जैसे कि वे लोग जिन्होंने आपके बिज़नेस से मिलते-जुलते या सम्बंधित प्रोडक्ट देखे हैं. उदाहरण के लिए, कोई होटल चेन उन कस्टमर तक पहुँच सकती है, जिन्होंने पहले Amazon पर ट्रैवेल गाइड, लगेज या ट्रैवेलिंग से सम्बंधित दूसरे आइटम देखे हैं.
ख़रीदारी: Amazon Store में पिछली ख़रीदारियों के आधार पर ऑडियंस तक पहुँचें, जैसे कि उन लोगों तक जिन्होंने आपसे मिलते-जुलते या सम्बंधित प्रोडक्ट ख़रीदे हैं. आप उन कस्टमर तक भी पहुँच सकते हैं, जिन्होंने ख़ास लुकबैक विंडो के अंदर Amazon स्टोर में मौजूद ख़ास कैटेगरी में प्रोडक्ट देखे हैं या ख़रीदे हैं. उदाहरण के लिए, लोकल योगा स्टूडियो उन ऑडियंस को परिभाषित कर सकता है और उन तक पहुँच सकता है, जिन्होंने पिछले 60 दिनों में Amazon स्टोर में योगा मैट ख़रीदे हैं.
Amazon ऑडियंस: आप संभावित कस्टमर तक पहुँचने में मदद करने के लिए, हज़ारों प्री-बिल्ट ऑडियंस सेगमेंट का फ़ायदा उठा सकते हैं. ये ऑडियंस सेगमेंट, Amazon की मालिकाना ख़रीदारी, स्ट्रीमिंग और मनोरंजन सिग्नल का इस्तेमाल करके बनाए गए हैं, जिनमें Amazon.com, Twitch और IMDb के सिग्नल शामिल हैं.
चुनने के लिए चार अहम ऑडियंस कैटेगरी हैं: इन-मार्केट, लाइफ़स्टाइल, रुचियाँ और जीवन के महत्त्वपूर्ण इवेंट. आप ऑडियंस को उसी तरह से चुन पाएँगे जैसे आप अपने ब्रैंड के अहम कस्टमर के बारे में बताते हैं, उदाहरण के लिए, “योग के लिए उत्साही” या “खाने के शौक़ीन.”
इन-मार्केट: Amazon कस्टमर अभी क्या ख़रीदारी और ब्राउज़ कर रहे हैं?
लाइफ़स्टाइल: वे जो कॉन्टेंट देखते हैं और रिटेल व्यवहार हमें उनके बारे में क्या बताते हैं?
दिलचस्पी: उन्होंने पहले क्या ख़रीदा है?
जीवन के महत्त्वपूर्ण इवेंट: उनके जीवन में कौन-से अहम इवेंट चल रहे हैं?
6. अपना ऐड क्रिएटिव बनाएँ. आकर्षक क्रिएटिव की मदद से, अपने ऐड और अपने बिज़नेस को सबसे अलग दिखने में मदद करें. आपके Sponsored Display ऐड Amazon के स्वामित्व वाली और संचालित साइटों जैसे Amazon.com (प्रोडक्ट की जानकारी और शॉपिंग के नतीजे वाले पेज), Twitch, IMDb और हज़ारों थर्ड-पार्टी पब्लिशर वेबसाइट और ऐप पर दिखाई दे सकते हैं. आप अपने ऐड क्रिएटिव के रूप में अपनी ख़ुद की कस्टम लाइफ़स्टाइल इमेज जोड़ सकते हैं या Shutterstock के 390 मिलियन से ज़्यादा हाई क्वालिटी वाली इमेज की लाइब्रेरी को मुफ़्त में देख सकते हैं, जो सीधे Amazon Ads कंसोल में उपलब्ध है.
कस्टम हेडलाइन और लोगो: आप Sponsored Display ऐड क्रिएटिव में अपने ख़ुद के बिज़नेस लोगो, हेडलाइन और लाइफ़स्टाइल इमेज में बदलाव कर सकते हैं या उन्हें जोड़ सकते हैं. अपने प्रोडक्ट या सर्विस को प्रमोट करने के लिए अपनी क्रिएटिव हेडलाइन का इस्तेमाल करें, जिसमें ख़ास ऑफ़र और छूट शामिल हैं (उदाहरण के लिए, “X सेव करें” या “Y पाने के लिए X करें”). इससे आपको बिज़नेस की कहानी पेश करने के तरीक़े को अपनी ऑडियंस की रणनीति के साथ जोड़ने में मदद मिलती है.
यह समझना आसान है कि आपके द्वारा मॉडरेशन के लिए अपने ऐड को सबमिट करने के बाद क्या कोई समस्या है. अस्वीकृत किए गए ऐड के लिए, स्टेटस “स्वीकृत नहीं” में बदल जाएगा और अस्वीकृति वाले स्टेटस की वजह दी जाएगी. अपने क्रिएटिव एसेट से जुड़ी समस्याओं के लिए, अस्वीकृति की वजह को अपने कैम्पेन के “क्रिएटिव” टैब में जाकर देखा जा सकता है और बताई गई समस्याओं को ठीक करने के बाद इसे मॉडरेशन के लिए फिर से सबमिट किया जा सकता है.
7. अपना कैम्पेन लॉन्च करें. जब आपका कैम्पेन बन जाता है, तो “कैम्पेन लॉन्च करें” बटन ग्रे कलर से बदल जाएगा और फिर आप अपना कैम्पेन लॉन्च कर सकते हैं.
अपने Sponsored Display कैम्पेन के असर को मापने का तरीक़ा
अपने Sponsored Display कैम्पेन की परफ़ॉर्मेंस को लगातार मॉनिटर करने से आप ऑप्टिमाइज़ेशन से जुड़े अवसरों को पहचान सकते हैं. ज़रूरत के मुताबिक़ आप अपने Sponsored Display ऐड के लिए ख़ास कैम्पेन मेट्रिक ऐक्सेस कर सकते हैं. कैम्पेन चलने के बाद, कैम्पेन रिपोर्टिंग से आपको यह मापने में मदद मिलेगी कि ऑडियंस आपके Sponsored Display ऐड के साथ कैसे एंगेज हुए और क्या ऐड से आपके बिज़नेस के लक्ष्यों को पूरा करने में मदद मिल रही है.
आपके कैम्पेन के फ़ुल फ़नल परफ़ॉर्मेंस को समझने में मदद करने के लिए, कई मुख्य मेट्रिक उपलब्ध हैं, जिनमें शामिल हैं: देखने योग्य इम्प्रेशन, क्लिक, क्लिक थ्रू रेट (CTR), प्रति क्लिक पर लागत (CPC), लीड, प्रति लीड पर लागत और लीड कन्वर्शन रेट.
इस मेट्रिक से आपको यह तय करने में मदद मिल सकती है कि क्या आपके Sponsored Display ऐड आपके बिज़नेस के बारे में जागरूकता, ख़रीदने पर विचार या कन्वर्शन बढ़ाने में मदद कर रहे हैं और क्या ऑडियंस आपके ऐड से एंगेज हो रही है.
अपने ऐड के देखने योग्य इम्प्रेशन को बढ़ाने के लिए "पहुँच बनाने के लिए ऑप्टिमाइज़ करना" चुनें और अपने बिज़नेस के बारे में जागरूकता बढ़ाएँ. “पहुँच बनाने के लिए ऑप्टिमाइज़ करना” बोली ऑप्टिमाइज़ेशन चुनने पर, आपसे vCPM के आधार पर शुल्क लिया जाएगा.
अपने ऐड के क्लिक-थ्रू रेट (CTR) को बढ़ाने में मदद करने के लिए “पहुँच” चुनें और क्लिक करने की ज़्यादा संभावना रखने वाली ऑडियंस को अपने ऐड दिखाकर अपने प्रोडक्ट या सर्विस ख़रीदने पर विचार करने के लिए प्रेरित करें. “पेज विज़िट” ऑप्टिमाइज़ेशन रणनीति चुनकर, आपसे CPC के आधार पर चार्ज लिया जाएगा.
उस अधिकतम क़ीमत के आधार पर अपनी बोली चुनें, जिसे आप उस समय चुकाने के लिए तैयार होंगे जब ख़रीदार आपके ऐप पर क्लिक करेंगे या उसे देखेंगे. “लीड” चुनें, ताकि उन कस्टमर को आपके ऐड दिखाकर कस्टमर लीड जनरेशन को आगे बढ़ाने में मदद मिले, जो लीड फ़ॉर्म सबमिट करने की ज़्यादा संभावना रखते हैं. लीड जनरेशन ऐड बनाकर, आप लीड को माप सकते हैं और ऑप्टिमाइज़ कर सकते हैं और अपने बिज़नेस के लिए पसंदीदा नतीजे पाने में मदद के लिए फ़ॉलो-थ्रू के लिए अपनी लीड तक पहुँच सकते हैं. जब आप लीड के लिए ऑप्टिमाइज़ करते हैं, तो आपसे प्रति-क्लिक-लागत (CPC) मॉडल पर शुल्क लिया जाएगा.
याद रखें, अपने बिज़नेस के लक्ष्यों को पूरा करने में मदद के लिए, रोज़ाना अपने कैम्पेन की मॉनिटर और उसमें सुधार करने के लिए इनसाइट का इस्तेमाल करें.
अपने Sponsored Display कैम्पेन को ऑप्टिमाइज़ करने का तरीक़ा
अपने Sponsored Display कैम्पेन की परफ़ॉर्मेंस को लगातार मॉनिटर करने से आप ऑप्टिमाइज़ेशन से जुड़े अवसरों को पहचान सकते हैं. कैम्पेन लॉन्च होने के दो हफ़्ते बाद, अपने कैम्पेन को ऑप्टिमाइज़ करने और अपने पसंदीदा नतीजों को आगे बढ़ाने में मदद करने के लिए इन स्टेप को फ़ॉलो करें.
Amazon Ads के साथ मल्टी-प्रोडक्ट कैम्पेन लॉन्च करें
किसी भी साइज़ के ब्रैंड, जो ज़्यादा कस्टमर तक पहुँचना और बिक्री बढ़ाना चाहते हैं, Amazon Ads आपको Sponsored TV और Sponsored Display के ज़रिए, स्ट्रीमिंग टीवी और डिस्प्ले कैम्पेन को बिना किसी बाधा के चलाने की सुविधा देता है. इससे आपको सम्बंधित कस्टमर को उनके ख़रीदारी के सफ़र में अपने ब्रैंड के बारे में बताने में मदद मिलती है. जब आप उन्हें एक साथ इस्तेमाल करते हैं और एक जैसे ऑडियंस कंट्रोल चुनते हैं, तो आप कस्टमर की ख़रीदारी की तरफ़ उनकी सोच को गहराई से समझ सकते हैं, ख़ासकर Amazon Marketing Cloud के इस्तेमाल के ज़रिए.
अगर आपका लक्ष्य, ज़्यादा कस्टमर तक पहुँचना है, तो आप स्ट्रीमिंग टीवी और डिस्प्ले ऐड के ज़रिए भौगोलिक जगहों पर ऑडियंस को एंगेज कर सकते हैं और सही समय पर सही संदर्भ में अपने बिज़नेस के लिए बेहतर ऐड दिखा सकते हैं.
अगर आपका लक्ष्य, इमर्जिंग ऐड के साथ ब्रैंड की विज़िबिलिटी और अपनी वेबसाइट पर विज़िट बढ़ाना है, तो Sponsored Display कैम्पेन को आपकी वेबसाइट पर ट्रैफ़िक बढ़ाने के लिए ऑप्टिमाइज़ किया जा सकता है और Sponsored TV में इंटरैक्टिविटी होती है जो स्ट्रीमिंग टीवी ऑडियंस को रिमोट से एक क्लिक के ज़रिए “ज़्यादा जानने” के अनुभव से जोड़ती है.
अगर आपका लक्ष्य बिक्री बढ़ाना है, तो आप देख सकते हैं कि स्ट्रीमिंग टीवी और डिस्प्ले पर आप जिन ऑडियंस तक पहुँचे हैं, वे आपके ब्रैंड को याद रखने और उस पर विचार करने और आख़िरकार आपके प्रोडक्ट या सर्विस को ख़रीदने की ज़्यादा संभावना रखते हैं.
Sponsored Display से जुड़े बेहतरीन तरीक़े
अपने Sponsored Display कैम्पेन को लॉन्च और ऑप्टिमाइज़ करते समय ध्यान में रखने के लिए, यहाँ पाँच फ़ास्ट टिप दिए गए हैं.
1. अपनी ऑडियंस चुनें. हालाँकि, ऑडियंस को समान नामों से लेबल किया जा सकता है, लेकिन आपके ऐड ग्रुप में ज़्यादा ऑडियंस जोड़ने से हमारे एल्गोरिदम को आपके ब्रैंड के लिए सबसे ज़्यादा सम्बंधित कस्टमर खोजने के ज़्यादा अवसर मिलेंगे. हमने हर कैम्पेन में 15-20 ऑडियंस जोड़ने का सुझाव दिया है.
2. अपनी लोकेशन बताएँ. आपके बिज़नेस और सर्विस एरिया के हिसाब से काम आने वाली व्यापक लोकेशन चुनें. अगर आप क्षेत्र के हिसाब से कैम्पेन चला रहे हैं, तो अपने ऐड ग्रुप में DMA और राज्य जोड़ने पर विचार करें (सिर्फ़ पोस्टल कोड जोड़ने के बजाय). फिर हम अपने बिज़नेस के लिए सम्बंधित ऑडियंस खोजने के लिए,
Amazon की ख़ास ऑडियंस इनसाइट का फ़ायदा उठाएँगे.
3. अपनी लुकबैक विंडो का बढ़ाएँ. Amazon Retail कैटेगरी को चुनकर ख़रीदारी और व्यू रीमार्केटिंग के साथ एक्सपेरिमेंट करें, जो आपके प्रोडक्ट या सर्विस से संबंधित हो सकती हैं. ज़्यादा से ज़्यादा पहुँच के लिए, सबसे लंबी लुकबैक विंडो के साथ ख़रीदारी और व्यू रीमार्केटिंग का इस्तेमाल करें.
4. एक्सपेरिमेंट. अपनी पहुँच बढ़ाने और ज़्यादा कंज़्यूमर को एंगेज करने के लिए, ज़्यादा अमाउंट की बोली लगाकर एक्सपेरिमेंट करें. उदाहरण के लिए, अगर आप देखते हैं कि आपका ऐड उन ख़ास ऑडियंस से सम्बंधित है, जिन तक आप ज़्यादा CTR के साथ पहुँचने की कोशिश कर रहे हैं, तो आप नीलामी में ऐड को और ज़्यादा प्रतिस्पर्धी बनाने के लिए बोली बढ़ा सकते हैं. इससे, आपके ज़्यादा इम्प्रेशन, क्लिक और कन्वर्शन जीतने की संभावना बढ़ सकती है.
5. ऑप्टिमाइज़ करें. अपना कैम्पेन बनाने के बाद, आप हर ऑडियंस सेगमेंट के लिए अपने परफ़ॉर्मेंस मेट्रिक को बाँट/रिव्यू कर सकते हैं. अपने कैम्पेन परफ़ॉर्मेंस को मॉनिटर करें: ऐसी ऑडियंस जो अच्छा परफ़ॉर्म नहीं करती है, उन्हें रोकें और जो ऐसा करते हैं उन पर डबल-डाउन करें.
क्या आप शुरू करने के लिए तैयार हैं?
क्या आप शुरू करने के लिए तैयार हैं? अगर आप Amazon Ads पर नए हैं और Amazon स्टोर पर नहीं बेचते हैं, तो यहाँ रजिस्टर करें. 'स्पॉन्सर्ड ऐड' के तहत, देश के रूप में ‘संयुक्त राज्य अमेरिका’ चुनें. फिर, अकाउंट रजिस्ट्रेशन के साथ आगे बढ़ने के लिए ‘Amazon पर नहीं बेचे जाने वाले प्रोडक्ट और सर्विस’ चुनें.
क्या आप पहले से रजिस्टर्ड एडवरटाइज़र हैं? साइन इन करें.