बनाएँ. कनेक्ट करें. कन्वर्ट करें.
Sponsored Products और Sponsored Display का एक साथ इस्तेमाल करके ज़्यादा ख़रीदार तक पहुँचें
Sponsored Products और Sponsored Display के बारे में एक पावर कपल की तरह सोचें: ये कस्टमरों के लिए अहम कनेक्शन बनाने में आपकी मदद करने के लिए मिलकर काम कर सकते हैं.
Sponsored Display पर उपलब्ध कई तरह की टार्गेटिंग रणनीतियों, प्लेसमेंट और क्रिएटिव फ़ॉर्मेट के ज़रिए आप वहाँ नए या पुराने ख़रीदारों तक पहुँच सकते हैं जहाँ वे समय बिताते हैं और उनके साथ जुड़ सकते हैं.
Sponsored Products और Sponsored Display का एक साथ इस्तेमाल करने से आपका ब्रैंड और प्रोडक्ट का बड़ा सेलेक्शन शोकेस होता है. साथ ही, अलग-अलग प्रोडक्ट लिस्टिंग का प्रमोशन भी जारी रहता है. असल में, ये दोनों एक पावर कपल हैं.
यहाँ अपने Sponsored Display कैम्पेन को सेट अप करने का तरीका बताया गया है:
बनाएँ
अपने अकाउंट में लॉग इन करें, “कैम्पेन बनाएँ” पर क्लिक करें, Sponsored Display चुनें और अपने कैम्पेन को कोई नाम दें.
कैम्पेन के शुरू और ख़त्म होने की तारीख़ें चुनें और अपना रोज़ का बजट चुनें.
टिप:
ख़त्म होने की तारीख़ नहीं के साथ अपने कैम्पेन चलाएँ.
टिप:
किसी भी समय अपना बजट बदलें.
FYI: अपने कैम्पेन में शामिल अपने प्रोडक्ट की परफ़ॉर्मेंस को मैनेज करने और उसे मॉनिटर करने के लिए एक ऐड ग्रुप बनाएँ. Sponsored Display हर कैम्पेन में एक ऐड ग्रुप को सपोर्ट करता है. ऐड ग्रुप में एक साथ रखे गए प्रोडक्ट, एक जैसी बोलियाँ और टार्गेट शेयर करते हैं.
जुड़ें
अपनी टार्गेटिंग रणनीति चुनें: संदर्भ के अनुसार या ऑडियंस.
अपने कैम्पेन में सबसे अच्छा परफ़ॉर्म करने वाले कम से कम 10 प्रोडक्ट जोड़ें. यह आपके कैम्पेन को किसी दिए गए इम्प्रेशन के लिए संबंधित ऐड को दिखाने के लिए पर्याप्त विकल्प देगा और आपको एक ही जानकारी पेज पर आपके ब्रैंड के कई ऐड को दिखाने का मौक़ा देगा.
टिप:
सबसे अच्छा परफ़ॉर्म करने वालों को अपने Sponsored Products कैम्पेन से जोड़ें.
टिप:
ऐसे प्रोडक्ट चुनें जो एक ही कैटेगरी में आते हैं, एक-दूसरे से मिलते-जुलते हैं और/या जिनका प्राइस पॉइंट एक जैसा है.
क्या आप जानते हैं? अगर आपके प्रोडक्ट अब आगे ख़रीदारी के लिए उपलब्ध नहीं है या वे अब फ़ीचर्ड ऑफ़र नहीं हैं, तो Sponsored Display ऐड अपने आप ही दिखना बंद हो जाएँगे.
अपनी बोली ऑप्टिमाइज़ करने की रणनीति चुनें.
कन्वर्ट करें
अपना कैम्पेन लॉन्च करें और अच्छी तरह से किए गए काम के लिए ख़ुद को बधाई दें.